बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News |
- CIRCULAR, SCIENCE : उच्च प्राथमिक की 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती का शासनादेश दिनांक-11/07/2013
- CIRCULAR, SHIKSHAMITRA : वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों की संख्या उपलब्ध कराने के सम्बंध में।
- CIRCULAR, ANUDESHAK, SHIKSHAMITRA : अंशकालिक अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों की पत्रावलियों के व्यवहरण के संबंध में
- CIRCULAR, TRAINING, NISHATHA : NISHTHA Training Programme हेतु सूचना DCF में फीड कराने के संबंध में
- CIRCULAR, SCHOOL : वित्तीय वर्ष 2019-20 में कक्षा 1 से 8 तक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क जूता-मोजा एवं स्वेटर का भुगतान न करने के सम्बंध में।
- CIRCULAR, DC : जिला समन्वयकों के दायित्वों के संबंध में
- CIRCULAR, NISHATHA, ICT : निष्ठा के अंतर्गत संदर्भदाता समूह के सदस्यों को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से टॉपिक ICT Pedagogy Integration in Teaching Learning and Assesment का सर्टिफाइड ऑनलाइन कोर्स कराये जाने के संबंध में
- CIRCULAR, KGBV : कस्तूरबा गांधी आवास बालिका विद्यालयों में मानदेय एवं बालिकाओं के भोजन हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवर्तक मद की धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में।
- EDUCATION POLICY : नई शिक्षा नीति को लेकर आम लोगों तक जाएगी सरकार, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से मांगे गए सवाल
- BASIC SHIKSHA NEWS, SCHOOL : परिषदीय स्कूलों में हर महीने करानी होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां, निर्देश जारी
- EDUCATION POLICY : यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बेहतर ढंग से लागू करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन
- CLERK, FAKE : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं की भी होगी जांच, फर्जी बाबुओं पर गिरेगी गाज
- VERIFICATION, TEACHERS : 30 जनपदों से अभी नहीं मिली सत्यापन रिपोर्ट, बेसिक शिक्षकों के दस्तावेजों की सत्यापन रिपोर्ट कल तक पेश करने के निर्देश
- CIRCULAR, 7TH PAY COMMISSION, SHIKSHAMITRA : शिक्षक पद पर पूर्व में समायोजित शिक्षा मित्रों के 7वें वेतन आयोग के एरियर की प्रथम किस्त के भुगतान के सम्बंध में।
- CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER, SHARDA : शैक्षिक सत्र 2020-21 में 'शारदा' (SHARDA) स्कूल हर दिन आयें) कार्यक्रम के अन्तर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन के सम्बन्ध में।
- CIRCULAR, CHILDREN : वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बंध में।
- CIRCULAR : वित्तीय वर्ष 2020-21 अनुदान संख्या-71 के अधीन लेखाशीर्षक 22020110403 क्षेत्रीय निरीक्षण कर्मचारी वर्ग (पु०) योजनान्तर्गत मानक मद-49 चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु मांग-पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में
CIRCULAR, SCIENCE : उच्च प्राथमिक की 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती का शासनादेश दिनांक-11/07/2013 Posted: 20 Aug 2020 08:05 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 07:58 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 07:57 AM PDT |
CIRCULAR, TRAINING, NISHATHA : NISHTHA Training Programme हेतु सूचना DCF में फीड कराने के संबंध में Posted: 20 Aug 2020 07:54 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 07:52 AM PDT |
CIRCULAR, DC : जिला समन्वयकों के दायित्वों के संबंध में Posted: 20 Aug 2020 07:50 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 07:48 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 07:45 AM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 06:16 PM PDT EDUCATION POLICY : नई शिक्षा नीति को लेकर आम लोगों तक जाएगी सरकार, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से मांगे गए सवालनई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के अमल को लेकर सरकार जहां एक तरफ विश्वविद्यालयों और राज्यों के साथ चर्चा में जुटी है, वहीं अब आम जनता तक भी पहुंचा जाएगा। शिक्षा मंत्रलय ने इसे लेकर एक व्यापक योजना बनाई है। जिसके तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से नीति को लेकर हर तरह के सवाल मांगे गए हैं। जिसका जवाब खुद शिक्षा मंत्री या मंत्रलय का कोई वरिष्ठ अधिकारी देगा। मंत्रलय ने इसे लेकर एनईपी ट्रांसफार्मिग इंडिया नाम से एक हैशटैग भी जारी किया है। इसके जरिये किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर नई शिक्षा नीति से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। अधिकारियों की मानें तो वे इसके जरिये नीति की खूबियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। नीति को लेकर मंत्रलय इसलिए भी उत्साहित है क्योंकि पिछले दिनों खुद प्रधानमंत्री ने नीति के साथ पूरी ताकत से खड़े होने का भरोसा दिया है। इसके बाद ही मंत्रलय ने सभी राज्यों से नीति के अमल को लेकर चर्चा तेज की है। इसके अलावा मंत्रलय सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षाविदों के साथ इसे लेकर अलग-अलग स्तरों पर चर्चा में जुटा है। |
Posted: 19 Aug 2020 06:13 PM PDT BASIC SHIKSHA NEWS, SCHOOL : परिषदीय स्कूलों में हर महीने करानी होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां, निर्देश जारीप्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में छात्र छात्रओं को स्तरीय शिक्षा देने के साथ ही उनकी सृजनात्मकता जगाने की भी कवायद चल रही है। इसके लिए अब नियमित रूप से प्रत्येक माह साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। विद्यालय में अनिवार्य रूप से वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कहानी लेखन, अंत्याक्षरी, समूह गान, देशगान, मूक अभिनय, सम सामयिक विषयों पर चर्चा भी करानी होगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की तरफ से खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि बच्चों के लिए स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, चार्ट बनाने की प्रतियोगिता, मॉडल बनाने, रंगोली तैयार करने, ग्रीटिंग कार्ड बनाने, मिट्टी के खिलौने, वाल हैं¨गग, कागज के लिफाफे बनाने आदि का भी अभ्यास कराया जाए। इससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित होगी। उन्हें प्रेरित करें कि स्कूल से बचे समय में वे स्वयं ऐसी गतिविधियों में शामिल होकर कौशल विकास करें। हालांकि इन दिनों कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं इसलिए सृजनात्मक क्षमता बढ़ाने की गतिविधियों को भी ऑनलाइन माध्यम में शामिल करने को कहा गया है। इन सब के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय विकसित करने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि बच्चों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जाए। शिक्षक पुस्तकालय में चार्ट आदि भी लगाएं जिसमें बताया जाए कि वहां रखी किताबों का प्रयोग किस तरह करना है। इसी क्रम में बच्चों द्वारा सृजित साहित्य जैसे कहानी, कविताओं आदि को अनिवार्य रूप से पुस्तकालय में रखने की व्यवस्था की जाए। |
Posted: 19 Aug 2020 06:09 PM PDT EDUCATION POLICY : यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बेहतर ढंग से लागू करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन लखनऊ : यूपी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को बेहतर ढंग से लागू करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी को सह अध्यक्ष बनाया गया है। यह टास्क फोर्स बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा व व्यावसायिक शिक्षा में किस तरह बेहतर ढंग से नई शिक्षा नीति को लागू किया जाए इस पर अपने सुझाव देगी। टास्क फोर्स की पहली बैठक 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी। टास्क फोर्स में सदस्य के रूप में डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, रेणुका कुमार, राधाएस चौहान, मोनिका एस गर्ग, आराधना शुक्ला, अनिल स्वरूप, अशोक गांगुली, प्रो. विनय कुमार पाठक, वाचस्पति मिश्र, वीपी खंडेलवाल व कृष्ण मोहन त्रिपाठी, निशी पांडेय, अर¨वद मोहन, डॉ. अब्बास नैयर व विजय किरण आनंद शामिल हैं। |
CLERK, FAKE : बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं की भी होगी जांच, फर्जी बाबुओं पर गिरेगी गाज Posted: 19 Aug 2020 06:07 PM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 06:05 PM PDT VERIFICATION, TEACHERS : 30 जनपदों से अभी नहीं मिली सत्यापन रिपोर्ट, बेसिक शिक्षकों के दस्तावेजों की सत्यापन रिपोर्ट कल तक पेश करने के निर्देशलखनऊ। प्रदेश में परिषदोय स्कूलों के शिक्षकों की जांच में 30 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज को सत्यापन रिपोर्ट अब तक नहीं भेजी हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 21 अगस्त तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी और उससे संबद्ध संस्कृत विद्यालयों से पूर्व मध्यमा, उत्तर मध्यमा, शास्त्री और शिक्षा शास्त्री की डिग्री प्राप्त कर 2004 से 2014 के बीच चयनित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र का सत्यापन कराकर उसकी रिपोर्ट 10 अगस्त तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, आगरा, मधु , फिरोजाबाद, जौनपुर, ंदौली, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, हाथरस, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, बस्ती, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, संम्भल, रामपुर, आजमगढ़, झांसी, चित्रकूट और महोबा जिलों के बीएसए ने सत्यापन रिपोर्ट नहीं भेजी है। निदेशक ने 21 अगस्त तक सत्यापन रिपोर्ट भेजने, सत्यापन नहीं होने पर उसका कारण स्पष्ट करने, शिक्षकों की नियुक्ति के समय हुए सत्यापन के दौरान तैनात बीएसए और कर्मचारियों का नाम और उनकी वर्तमान तैनाती का स्थान भी बताने के निर्देश दिए हैं। |
Posted: 19 Aug 2020 06:01 PM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 05:59 PM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 05:57 PM PDT |
Posted: 19 Aug 2020 05:51 PM PDT |
You are subscribed to email updates from Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |