बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

Link to Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर

TEACHER, FORM : शिक्षक डायरी का प्रारूप जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड Download Teachers Diary official 2020

Posted: 27 Aug 2020 02:54 AM PDT

TEACHER, FORM : शिक्षक डायरी का प्रारूप जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड Download Teachers Diary official 2020










BASIC SHIKSHA NEWS, MANTRI, ONLINE, TEACHING QUALITY, ARP : परिषदीय स्कूलों को डिजिटल लर्निंग के लिए और एआरपी को मोनिटरिंग के लिए जल्द मिलेंगे टैबलेट

Posted: 27 Aug 2020 02:52 AM PDT

BASIC SHIKSHA NEWS, MANTRI, ONLINE, TEACHING QUALITY, ARP : परिषदीय स्कूलों को डिजिटल लर्निंग के लिए और एआरपी को मोनिटरिंग के लिए जल्द मिलेंगे टैबलेट 


कोरोना संक्रमण को देखते हुए डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों को टैबलेट दिए जाएंगे। शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे टैबलेट के जरिए विद्यार्थियों को रोचक तरीके से पढ़ा सकें व लेक्चर रिकॉर्ड कर सकें। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स को भी टैबलेट दिए जाएंगे।



बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीशचंद्र द्विवेदी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि केंद्र सरकार ने 2020-2021 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 8609.62 करोड़ रुपये के यूपी के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण व विस्तार तथा फर्नीचर के लिए 488.61 करोड़, शैक्षिक सामग्री व स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए 574 करोड़ और गुणवत्ता सुधार के लिए 331.99 करोड़ रुपये की सहायता मिली है। विद्यालयों में पीने के साफ पानी की व्यवस्था की जाएगी तथा विद्युतीकरण के साथ ही जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।


छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे : द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए 25.95 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 



GRANT, BUDGET : बेसिक शिक्षा में सुधार को यूपी के लिए केंद्र ने किए 8609 करोड़ रुपये मंजूर, देखें किस मद में कितनी धनराशि मंजूर

Posted: 27 Aug 2020 02:49 AM PDT

GRANT, BUDGET : बेसिक शिक्षा में सुधार को यूपी के लिए केंद्र ने किए 8609 करोड़ रुपये मंजूर, देखें किस मद में कितनी धनराशि मंजूर

 

लखनऊ: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में समग्र शिक्षा के तहत उप्र में बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए 8609.62 करोड़ रुपये की कार्ययोजना को मंजूरी दी है। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में पढ़ाई को डिजिटल लर्निंग की ओर ले जाने पर जोर दिया गया है। स्वीकृत कार्ययोजना में परिषदीय स्कूलों में बायोमीटिक उपस्थिति दर्ज कराने और बच्चों की डिजिटल लर्निंग के लिए सभी विद्यालयों को टैबलेट देने के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है। सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को भी टैबलेट दिए जाएंगे।


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण और विस्तार के अलावा फर्नीचर के लिए 488.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। वित्तीय वर्ष में सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध हो जाएंगे। पेयजल, बिजली की सुविधा के अलावा स्कूलों में 1688 अतिरिक्त क्लासरूम, करीब 1200 जर्जर स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण, छात्रओं की अधिक संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इंसिनरेटर की व्यवस्था होगी। पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए परिषदीय विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र तैयार करने और इसके लिए कार्यकर्ताओं को खेल आधारित शैक्षिक गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के लिए भी प्रस्ताव मंजूर किये गए हैं।


अंकज्ञान को सहज बनाने के लिए धनराशि मंजूर की गई है। कक्षाओं में पोस्टर, संवाद चार्ट, गणित किट, ¨पट्रेड शैक्षिक सामग्री व मॉडल, नई शिक्षक डायरी व रजिस्टर नजर आएंगे तो पुस्तकालय और री¨डग कार्नर समृद्ध दिखेंगे। दीक्षा कंटेंट सेल पाठ्य सामग्री से जुड़े वीडियो व डिजिटल कंटेंट बनाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों के दफ्तरों में एमआइएस कोआर्डिनेटर और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रखने, परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। इस सत्र में सभी बच्चों का आधार डेटा तैयार हो जाएगा।

■ समग्र शिक्षा के तहत केंद्र सरकार ने कार्ययोजना को दी स्वीकृति

■ बायोमीटिक हाजिरी और डिजिटल लर्निग के लिए मिलेंगे टैबलेट



★ किस मद में कितनी धनराशि मंजूर

● उपकरणों, शैक्षिक सामग्री, स्वच्छता के लिए 574 करोड़

● यूनिफॉर्म के लिए 927 करोड़, किताबों के लिए 532.57 करोड़

● स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए 331.99 करोड़

● कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए 145 करोड़ रुपये

● आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दाखिले के लिए 48 करोड़

● दिव्यांग बच्चों के लिए 57 करोड़, पुस्तकालय के लिए 10.24 करोड़

● शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षा में प्रशिक्षण के लिए 19 करोड़

● छात्रओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 25.95 करोड़

ALLAHABAD HIGHCOURT SHIKSHAK BHARTI : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में हर जिले का अलग मानक क्यों? हाईकोर्ट ने उठाया सवाल

Posted: 27 Aug 2020 02:47 AM PDT

ALLAHABAD HIGHCOURT SHIKSHAK BHARTI : परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में हर जिले का अलग मानक क्यों?  हाईकोर्ट ने उठाया सवाल


 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग से पूछा है कि सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर हर जिले में अलग-अलग मानक क्यों अपनाएं जा रहे हैं। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा निदेशक उप्र से इस मामले में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।


जम्मू-कश्मीर विश्वविद्यालय से एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स डिप्लोमा धारकों को कुछ जिलों में वैध मानते हुए नियुक्ति की गई है और शामली बीएसए ने डिप्लोमा को अमान्य कर नियुक्ति देने से इंकार कर दिया है। जिसे चुनौती दी गई है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने  शामली की  शालू शर्मा व अन्य की याचिका पर दिया है ।


याची का कहना है कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल याचियों की काउंसिलिंग की गई किंतु नियुक्ति नहीं दी गई । हाईकोर्ट ने बीएसए शामली को निर्णय लेने का निर्देश दिया तो उन्होंने यह कहते हुए नियुक्ति देने से इंकार कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में एनसीटीई के नियम लागू नहीं होते, जिसे चुनौती दी गई है।



याची का कहना है कि अब जम्मू-कश्मीर में भी एनसीटीई के नियम लागू हैं। ऐसे डिप्लोमा धारकों को कुछ जिलों में वैध मानते हुए नियुक्ति की गई है और वे कार्यरत हैं। कोर्ट ने जवाब मांगा तो बीएसए शामली ने हलफनामा दाखिल किया। उन्हें ऐसे डिप्लोमा धारकों की नियुक्ति की जानकारी ही नहीं है।

कोर्ट ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक ही भर्ती में अलग-अलग जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया भिन्न कैसे है। इस पर बेसिक शिक्षा निदेशक से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई तीन सितंबर को होगी। कोर्ट ने कहा है कि यदि हलफनामा दाखिल नहीं हुआ तो कोर्ट निदेशक को तलब करेगी।

CTET : सीटीईटी 2020 की नई तिथि जल्द घोषित होगी, जेईई और नीट की तैयारी के बीच सीटीईटी की राह हुई आसान

Posted: 27 Aug 2020 02:44 AM PDT

CTET : सीटीईटी 2020 की नई तिथि जल्द घोषित होगी, जेईई और नीट की तैयारी के बीच सीटीईटी की राह हुई आसान


प्रयागराज। जेईई और नीट कराए जाने की तैयारी के बीच अब सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की राह आसान हुई है। सीबीएसई की ओर से जल्द सीटीईटी 2020 की नई तिथि की घोषणा हो सकती है। सीबीएसई ने इससे पहले सीटीईटी 2020 के लिए पांच जुलाई को परीक्षा कराने की घोषणा की थी, हालांकि संक्रमण के फैलाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। 


दो लेवल में होती है सीटीईटी: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन दो लेवल पर होता है। पहले प्राइमरी लेवल में पहली से पांचवीं कक्षा तथा दूसरी अपर प्राइमरी लेवल में छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए परीक्षा होती है। सीटीईटी दोनों लेवल की परीक्षाएं 150 अंकों की होती हैं। इसमें पहले लेवल की परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागोजी, भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरे लेवल में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागोजी, भाषा, गणित और साइंस या सोशल स्टडी से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

KGBV : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं होंगे समायोजित, बेसिक शिक्षा मंत्री के दखल के बाद आदेश जारी

Posted: 27 Aug 2020 02:42 AM PDT

KGBV : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं होंगे समायोजित, बेसिक शिक्षा मंत्री के दखल के बाद आदेश जारी



लखनऊ। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में वर्षों से कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब उनके विषय का पद सृजित नहीं होने पर हटाया नहीं जाएगा। उन्हें अन्य केजीबीवी में संबंधित विषय के पद पर समायोजित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के दखल के बाद बुधवार शाम स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने समायोजन का आदेश जारी किया है। समायोजन के लिए हर जिले में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को अधिकृत किया गया है। रिक्त पद उपलब्ध होने पर समिति गाइडलाइन के अनुसार समायोजन कर सकती है। समायोजन से पहले संबंधित शिक्षिका से लिखित में सहमति ली जाएगी। पूर्णकालिक शिक्षिका और छात्रावास संचालिका के पद पर महिलाओं का ही समायोजन किया जाएगा। इन पदों पर पुरुषों का समायोजन नहीं होगा। प्रदेश में संचालित 746 केजीबीवी में कार्यरत शिक्षकों की संविदा के नवीनीकरण की कार्यवाही चल रही है। पूर्व में जारी आदेश के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं का संविदा नवीनीकरण, जिस विषय का पद सृजित हैं, इस विषय के शिक्षक-शिक्षिका होने पर ही किया जाता है। हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी जैसे मुख्य विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका का पद रिक्त होने के बाद भी वहां पहले से कार्यरत क्राफ्ट, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर विषय की पार्टटाइम शिक्षकों को समायोजित नहीं किया जा रहा है। काफ्ट, शारीरिक शिक्षा और कंप्यूटर की पार्ट टाइम शिक्षक-शिक्षिका का पद खाली होने के बाद भी पहले से कार्यरत मुख्य विषयों की शिक्षकों को समायोजित नहीं किया जा रहा है। संविदा का नवीनीकरण नहीं होने पर उन्हें केजीबीवी से हटाए जाने की कवायद शुरू हो गई थी। करीब डेढ़ दशक से केजीबीवी में कार्यरत शिक्षकों को हटाने का प्रदेश भर से विरोध शुरू हो गया था। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बताई थी। मंत्री ने महानिदेशक को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे।

CIRCULAR, BSA : श्री धमेन्द्र कुमार यादव, पूर्व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूँ के कार्यों की जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

Posted: 27 Aug 2020 02:33 AM PDT

CIRCULAR, BSA : श्री धमेन्द्र कुमार यादव, पूर्व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूँ के कार्यों की जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, CM : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।

Posted: 27 Aug 2020 02:31 AM PDT

CIRCULAR, CM : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, ANGANBADI : आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल हेतु राज्य स्तर पर SRG, जनपद स्तर पर DLT और परियोजना स्तर पर BLT के गठन, भूमिका और चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आदेश जारी

Posted: 27 Aug 2020 02:30 AM PDT

CIRCULAR, ANGANBADI : आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा और देखभाल हेतु राज्य स्तर पर SRG, जनपद स्तर पर DLT और परियोजना स्तर पर BLT के गठन, भूमिका और चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आदेश जारी





CIRCULAR, BLO, DUTY : जनपदों में चयनित SRG/ARP के कार्य आवंटन की सूची जारी करते हुए अन्य गैर शैक्षणिक कार्य यथा बीएलओ ड्यूटी में नियोजित न किये जाने का आदेश जारी, देखें

Posted: 27 Aug 2020 02:28 AM PDT

CIRCULAR, BLO, DUTY : जनपदों में चयनित SRG/ARP के कार्य आवंटन की सूची जारी करते हुए अन्य गैर शैक्षणिक कार्य यथा बीएलओ ड्यूटी में नियोजित न किये जाने का आदेश जारी, देखें


CIRCULAR, MANAV SAMAPDA : मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के शिक्षकों तथा कर्मियों द्वारा अपना विवरण जाॅचते हुए Google Form भरने के सम्बन्ध में आदेश जारी, लास्ट डेट 31 अगस्त है निर्धारित

Posted: 27 Aug 2020 02:27 AM PDT

CIRCULAR, MANAV SAMAPDA : मानव सम्पदा पोर्टल पर विभाग के शिक्षकों तथा कर्मियों द्वारा अपना विवरण जाॅचते हुए Google Form भरने के सम्बन्ध में आदेश जारी, लास्ट डेट 31 अगस्त

CIRCULAR, BOOKS : शैक्षिक सत्र 2020-21 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं के वितरण की सूचना उपलब्ध करने के सम्बन्ध में

Posted: 27 Aug 2020 02:25 AM PDT

CIRCULAR, BOOKS : शैक्षिक सत्र 2020-21 में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं के वितरण की सूचना उपलब्ध करने के सम्बन्ध में


CIRCULAR : सम्पर्क फाउंडेशन के बैठक ऐप को डाउनलोड करने के सम्बन्ध में।

Posted: 27 Aug 2020 02:24 AM PDT

CIRCULAR : सम्पर्क फाउंडेशन के बैठक ऐप को डाउनलोड करने के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, RADIO : जनपहल रेडियो कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2020 से 24 फरवरी 2021 तक की अवधि में प्रत्येक सोमवार एवम् बुधवार को आल इंडिया रेडियो कार्यक्रम प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में।

Posted: 27 Aug 2020 02:21 AM PDT

CIRCULAR, RADIO : जनपहल रेडियो कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2020 से 24 फरवरी 2021 तक की अवधि में प्रत्येक सोमवार एवम् बुधवार को आल इंडिया रेडियो कार्यक्रम प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में। 


समस्त BSAs, BEOs, DC (Community Mobilization), SRG, एवं ARG कृपया ध्यान दें :- 

जनपहल रेडियो कार्यक्रम दिनांक 31 अगस्त 2020 से 24 फरवरी 2021 तक की अवधि में प्रत्येक सोमवार एवम् बुधवार को आल इंडिया रेडियो, उत्तर प्रदेश के 12 प्राइमरी चैनल केंद्रों एवं विविध भारती के पाँच चैनलों से 10:45-11:00 बजे तक तथा मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं अंबिकापुर चैनल से दोपहर 12:00 से 12:15 बजे तक एफएम चैनल से 09:45-10:00 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है। 

जनपहल रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के संबंध में सूचना समस्त शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों एवं जन-समुदाय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Post Bottom Ad

Pages