सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


डीएम की अध्यक्षता में कोविड-19 के बचाव हेतु बैठक हुई आयोजित

Posted: 27 Aug 2020 11:03 AM PDT

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता मेंं  कलेक्ट्रेट सभागार में रात्रि 8 बजे से जनपद में कोविड-19  संक्रमण को रोकने एवं बचाव हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें डीएम ने को-मॉर्बिड (सुगर, उक्त रक्तचाप, कैंसर, गर्भवती महिलाएं) विशेष ध्यान जाने का  निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये ।उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अनवरत रूप से चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को होमकोरेन्टीन न रख एल-1, एल-2 हॉस्पिटल में रखकर उनका समुचित उपचार किये जाएं । डीएम ने कांट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम बढ़ाए जाने के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय,अपरजिलाधिकारी(वित्त एवं राज0)उमाकांत त्रिपाठी,मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी सहित  अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कृषको को यूरिया निर्धारित मूल्य पर दी जाये-डीएम

Posted: 27 Aug 2020 07:17 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में जनपद के किसानों के लिये यूरिया खाद की उपलब्धता/वितरण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही द्वारा यूरिया खाद की उपलब्धता/वितरण सम्बन्धित रिपोर्ट के आधार पर गहन समीक्षा की गयी।  जिलाधिकारी को समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि इफको से 3000 एम0टी0 यूरिया आने पर 120 समितियों में वितरण किया गया। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 1500 एम0टी0 यूरिया प्राइवेट दुकानों को वितरित किया गया। उन्हांने निर्देशित किया कि ई-पास मशीन एवं आधार कार्ड के अनुसार एक एकड़ भूमि वाले कृषको को एक बोरी यूरिया निर्धारित मूल्य पर दी जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि अपरान्ह में जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक द्वारा 10-15 प्राइवेट दुकानों का आकस्मिक चेकिंग कर यह देखा जाये कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर किसानों को यूरिया खाद बेची तो नही जा रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को भी निर्देश दिया गया कि अपनी समितियों का निरीक्षण करा लें। इसकी रिपोर्ट उन्हें सम्बन्धित अधिकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ए0पी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी

Posted: 27 Aug 2020 06:49 AM PDT


लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। इस कार्य में मेडिकल टेस्टिंग के साथ-साथ सर्विलांस, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत इन कार्यों को भी पूरी तेजी से संचालित किया जाए।श्री अवस्थी ने बताया कि कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। ऑक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि कोविड मरीजों में एच0एफ0एन0सी0 (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पाॅन्स देखने में आया है। इसके दृष्टिगत इस उपचार विधि को भी क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगीं। प्रदेश में कल एक दिन में 1,38,378 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 50,80,205 सैम्पल की जांच की गयी है, जो अब तक का सर्वाधिक कोरोना टेस्टिंग का कीर्तिमान है। अब 50 लाख टेस्ट करने वाला उ0प्र0 देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटो मे कोरोना के 5,463 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 52,309 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 26,504 मरीज होम आइसोलेशन, 2348 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 245 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। प्रदेश में अब तक 1,52,493 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1,829 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। अब तक 45,296 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। उन्होने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,86,433 सर्विलांस टीम द्वारा 1,95,34,268 घरों के 9,82,09,365 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है और कोविड के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1 जून से 26 अगस्त तक 40,685 से अधिक मेजर सर्जरी की गयी है। इसी अवधि में इस वर्ष 01 जून से 25 अगस्त तक 50,701 मेजर सर्जरी की गयी थी। इसी अवधिम में इस वर्ष 63,906 माइनर सर्जरी हुयी है। जबकि पिछले वर्ष 83,315 माईनर सर्जरी हुई थी। इससे प्रतीत होता हैं कि कोरोना काल में भी नान कोविड चिकित्सा पर भी कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक संपन्न

Posted: 27 Aug 2020 05:42 AM PDT


अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शासी निकाय की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास के अंतर्गत योजना का विस्तृत विवरण, प्रगति एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का सर्वेक्षण में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पीओ (डूडा) ने बताया कि जनपद की चारों नगर निकायों में 5998 आवास स्वीकृत हैं जिसमें से 1129 अपात्र हैं तथा 4869 पात्र लाभार्थी हैं, जिसमें से 4841 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की गई है, 3046 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त जारी की गई है, 1587 लाभार्थियों को तृतीय किस्त जारी की गई है तथा 1846 लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो गए हैं, अपूर्ण आवासों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने पीओ (डूडा) को शीघ्र द्वितीय व तृतीय किश्त जारी करते हुए आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही जो अपात्र लाभार्थी हैं उनके संबंध में जिन व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में जांच की गई है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में पीओ (डूडा) ने बताया कि अब तक चारों नगर निकायों से 5127 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 700 लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीड हो गया है जनपद का 2035 लक्ष्य है शेष आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने शीघ्र फीड करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, पीओ (डूडा) सहित अन्य संबंधित मौजूद रह है।

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यां में प्रगति लायी जाये-डीएम

Posted: 27 Aug 2020 05:37 AM PDT

सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (सड़क को छोड़कर) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कुल 42 परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 100 बेड का हास्पिटल बिरसिंहपुर, दीवानी कोर्ट बाउंड्री, आई० टी० आई० लंभुआ के निर्माण कार्यां में तेजी लाई जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियन्ता का स्पष्टीकरण लिये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य किसी कारणवश रूका हुआ है उसे सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण कराकर यथाशीघ्र प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने 02 विद्यालयों की जमीन गोण्डा एवं गोविन्दपुर में भूमि का मामला अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) के पास लंबित है, जिसे 02 दिन में निस्तारण कराने का निर्देश दिये गये।   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(प्रशा०) हर्ष देव पांडेय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वाहन स्वामियों को आबंटित पंजीयन चिन्ह को कराना होगा नवीनीकरण

Posted: 27 Aug 2020 05:34 AM PDT

सुलतानपुर/ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला बजपेयी ने  सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिन वाहन स्वामियों को आबंटित पंजीयन नम्बर यूपी44, यूपी44ए, यूपी44बी, यूपी44सी, यूपी44डी, यूपी44ई, यूपी44एफ, यूपी44एच, यूपी44जे, यूएसवाई, यूआरई, यूजीके, यूवीएफ सिरीज में आबंटित है, के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपने वाहन के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया गया है। इस प्रकार कुल 32385 वाहन है।    उन्होंने संदर्भित वाहनों पर पंजीयन अधिकारी, मोटर वाहन विभाग, सुलतानपुर द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका पंजीयन चिन्ह निलम्बित कर दिया गया है। यदि उक्त निलम्बन अवधि के भीतर प्रश्नगत वाहनों का पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया जाता है तो उन वाहनों का पंजीयन चिन्ह निरस्त कर उनका डेटा डिलीट कर दिया जायेगा। जिसके लिए संबंधित वाहन स्वामी ही जिम्मेदार होगें।

डीएम की अध्यक्षता में सोसायटी फार प्रीवेन्शन आफ क्रूएलिटी टू एनीमल की बैठक हुई आयोजित

Posted: 27 Aug 2020 05:31 AM PDT


सुलतानपुर/जिलाधिकारी सी० इंदुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सोसायटी फार प्रीवेन्शन आफ क्रूएलिटी टू एनीमल (एस0पी0सी0ए0) बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार करते हुए कार्यवाही कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० रमाशंकर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में मा0 सांसद सुल्तानपुर द्वारा सोसायटी फार प्रीवेन्शन आफ क्रूएलिटी टू एनीमल (एस0पी0सी0ए0) हेतु10 गैर सरकारी सदस्यों को अवैतनिक नामित करने का सुझाव दिया गया था, जिनको नामित किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोरोना महामारी (कोविड-19) में कुछ पशु प्रेमियों/ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर निराश्रित/बेसहारा गोवंश के खान-पान एवं देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी है उन्हें चिन्हित करते हुए उक्त समिति में वालन्टीयर के रूप में नामित कराने की कार्यवाही करायी जाये       अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज  द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2020 में पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत दो मामलो में 15 अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हुयी तथा गोवध निवारण अधिनियम के 32 मामलो में 123 अभियुक्त को जेल भेजा गया, 57 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट अधिनियम, 27 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। पशु क्रूरता के विरूद्व इस कार्यवाही पर प्रशंसा की गयी   पशुओं के अवैध परिवहन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि राजमार्ग (सुलतानपुर – वाराणसी) पर विशेष टीम का गठन कर चेकिंग अभियान चलाकर विशेष निगरानी की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया  कि बिना सक्षम अधिकारी के परिवहन पास के पशुओं के यातायात पर रोक लगायी जाए। ऑक्सीटोशिन इंजेक्शन के अवैध बिक्री एवं पशुओं पर अनुचित प्रयोग के रोकथाम हेतु समय-समय पर छापा मारते हुए दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देश दिया गया कि जनपद में कुछ मांस विक्रेता है जो अन्य जनपदों से मांस लाकर बेचना चाहते है, उनका निरीक्षण के बाद लाइसेंस जारी करते हुए शासनादेश के गाइड लाइन के अनुसार बिक्री करने हेतु अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सदस्यों को शासनादेशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी अतुलकान्त शुक्ला, प्रभारी अधिशाषी अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिव शंकर यादव, पशुधन विकास विकास अधिकारी सहित पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक ने किया उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

Posted: 27 Aug 2020 05:27 AM PDT


सुल्तानपुर।कानून ब्ययवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने 4 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फिर बदल किया है।थाना करौंदीकला के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रहे दयाशंकर मिश्रा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक लम्भुआ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक लम्भुआ रहे दिलीप कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक करौंदीकला,विकास गुप्ता उपनिरीक्षक बल्दीराय को पुलिस चौकी प्रभारी शंभुगंज थाना लम्भुआ तथा यादवेंद्र सोनकर प्रभारी पुलिस चौकी शंभूगंज को लाइन हाजिर कर दिया है।

Post Bottom Ad

Pages