Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मध्यप्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण विजन डॉक्यूमेंट में क्या खास है: कमिश्नर ने बताया / MP NEWS
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे 15 जिलों में कोरोना से 23 मौतें / MP CORONA UPDATE NEWS
- अतिथि विद्वानों को जल्द ही खुश खबरी मिलेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया / MP NEWS
- जबलपुर बाढ़ से हालात: दो मकान, कई कारें, करोड़ों की संपत्ति बह गई / JABALPUR NEWS
- सतना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी का एक्सीडेंट, एसआई की मौत, साथी गंभीर घायल / MP NEWS
- इंदौर-2 में भाजपा के बैनर से कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला गायब / INDORE NEWS
- पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने संपदा की टीम पहुंची / BHOPAL NEWS
- जबलपुर के आनंद ढाबा पर गोली चली, युवक के पेट में जा धंसी / JABALPUR NEWS
- सावधान! मध्यप्रदेश में 19 अगस्त को कुछ नदी नालों में बाढ़ आएगी / MP WEATHER FORECAST
- इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे नहीं दिखा पाए कांग्रेसी, हिरासत, हंगामा / INDORE NEWS
- इंदौर को चौथी बार सर्वोत्तम स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिलेगा / INDORE NEWS
- CORONA के कारण परीक्षाएं स्थगित होंगी या नहीं, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का फैसला / NATIONAL NEWS
- भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला / BHOPAL NEWS
- मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर हमने कोई आदेश जारी नहीं किया: गृहमंत्री / MP EMPLOYEE NEWS
- इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार, 245 नए पाॅजिटिव मिले / INDORE NEWS
- बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं / GK IN HINDI
- शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए / ASK IPC
- बारिश के मौसम में खाद्य पदार्थों से बदबू क्यों आने लगती है / #सरलSCIENCE
- MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER / बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस कॉल नंबर
- अब आप जहां चाहे वहां ट्रेन रुकवा सकते हैं, जैसे बस रुकवा लेते हैं / NATIONAL NEWS
- ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारियों को दिल्ली के 3 ठगों ने 55 लाख का चूना लगाया / GWALIOR NEWS
- ग्वालियर में वकील, चौकीदारी और बेरोजगार तीन ने फांसी लगाई / GWALIOR NEWS
- दमोह में सूर्यास्त के बाद भी राष्ट्रध्वज लहराता रहा, पंचायत सचिव सस्पेंड / DAMOH MP NEWS
- बुरहानपुर बॉडर पर लापरवाही: 2 अधिकारी व 1 सिपाही सस्पेंड / BURHANPUR MP NEWS
- शिवराज सरकार के खिलाफ हर जिले में मुंडन की तैयारी / MP NEWS
| मध्यप्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण विजन डॉक्यूमेंट में क्या खास है: कमिश्नर ने बताया / MP NEWS Posted: 17 Aug 2020 07:49 AM PDT भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यक्षेत्र एवं उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिये विजन डॉक्यूमेंट वेबिनार का शुभारंभ किया। मंत्री श्री परमार ने कहा कि बदलती हुई परिस्थितियों में यह आवश्यक है कि स्वयं का मूल्यांकन कर कार्य-प्रणाली में सुधार एवं आधुनिकता लाई जाये। कई परेशानियों के बावजूद बेहतर परिणाम देना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव ने विजन डॉक्यूमेंट कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 से 22 अगस्त तक 6 दिवसीय कार्यशाला में 6 विषयों पर विचार-विमर्श होगा। इसमें इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एजुकेशन (आईएएसई), कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग इंस्टीट्यूट (ईएलटीआई), कॉलेज ऑफ एजुकेशनल साइकोलॉजी एण्ड गाइडेंस (पीपीटीआई) और शिक्षा मनोविज्ञान महाविद्यालय भाग लेंगे। सभी संस्थान स्वयं का आंतरिक मूल्यांकन करेंगे। कार्यशाला में संस्थान की भूमिका, दृष्टिकोण और लक्ष्यों को उल्लेखित करते हुए संस्थाओं के बेहतर कार्य, सुधार की आवश्यकता तथा संसाधनों एवं क्षमता के क्षेत्र में बेहतरी के लिये विचार किया जायेगा। इसमें शिक्षक-शिक्षा का उद्देश्य क्या है, शिक्षकों की तैयारी, विश्व में शिक्षक शिक्षा का दृष्टिकोण, सेवाकालीन शिक्षक शिक्षा द्वारा सशक्तीकरण सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ, सामग्रियों के विकास और प्रसार को मजबूत करना, शोध एवं अनुसंधान के द्वारा शैक्षिक प्रक्रियाओं को उन्नत करना एवं संस्थागत संस्कृति का निर्माण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जायेगा। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश: 24 घंटे 15 जिलों में कोरोना से 23 मौतें / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 17 Aug 2020 07:32 AM PDT भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने आज सोशल मीडिया पर बताया कि भाजपा सरकारों के बेहतर प्रबंधन के कारण देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर तेजी से कम हो रही है और आज ही मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 23 लोगों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा और दुखदाई आंकड़ा है। चिंता वाली बात यह भी है कि 23 मौतें 15 जिलों में हुई हैं। इससे पहले तक माना जा रहा था कि इंदौर के लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम खराब है इसलिए वहां मोटे ज्यादा हो रही है और भोपाल की हमीदिया अस्पताल में मृत मरीजों के परिजन प्रबंधन पर खुला आरोप लगाते रहे हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 17 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 17 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 19862 सैंपल की जांच की गई। 117 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 18932 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 930 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 23 मरीजों की मौत हो गई। 987 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 46385 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1128 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 35025 17 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10232 17 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3660 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंमध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का कहर अब हर एंगल से दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश की तुलना में मध्यप्रदेश की मृत्यु दर बढ़ रही है। मध्यप्रदेश की तुलना में मध्यप्रदेश की पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है। मध्यप्रदेश की तुलना में मध्यप्रदेश में एक्टिव किस की संख्या काफी बढ़ गई है। मध्यप्रदेश की तुलना में मध्यप्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3600 से ज्यादा हो गई है। इंदौर में एक्टिव की 3000 से ज्यादा हो गए। भोपाल में एक्टिव केस 1500 के पास पहुंचने वाले हैं। जबलपुर जिसे कोरोना क्लीन सिटी माना गया था आज मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे शंकर में जिला हो गया है। ग्वालियर के हालात गंभीर बने हुए हैं। चिंता वाली बात यह है कि गंभीर स्थिति वाले जिलों की संख्या बढ़ती जा रही है। 100 से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यदि मध्यप्रदेश में कुछ नहीं बढ़ रहा है तो वह है सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| अतिथि विद्वानों को जल्द ही खुश खबरी मिलेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया / MP NEWS Posted: 17 Aug 2020 07:09 AM PDT भोपाल। आज एकदिवसीय उज्जैन दौरे पर आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि विद्वानों के बहुचर्चित नियमितीकरण मुद्दे पर मिले अतिथि विद्वानों के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों का निमितिकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और जल्दी ही आप सबको खुश खबरी मिलेगी। जैसा कि सर्वविदित है कि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में बनी है और सिंधिया जी विपक्ष में रहते तत्कालिक कमलनाथ सरकार को बोला था कि अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण करो नहीं तो हम इनके साथ सड़क पर उतर जाएंगे और कांग्रेस सरकार देरी कर रही थी नियमितीकरण में इसी बीच सिंधिया जी अतिथि विद्वानों के लिए सड़क पर उतरे और पूरी कांग्रेस सरकार धराशाही हो गई। संघ के अध्यक्ष वा मोर्चा के संयोजक ड्रा देवराज सिंह ने बताया कि आज हमारा प्रतिनिधि मंडल ड्रा मनीष प्रजापति,ड्रा सुनीता शोलांकी,ड्रा नीता तोमर वा ड्रा संदीप के नेतृत्व में सैकड़ों अतिथि विद्वान माननीय सिंधिया जी से मिले उसमें सिंधिया जी ने कहा कि आपका नियमितीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।सरकार से अनुरोध है कि अब देर उचित नहीं है क्योंकि नियमितीकरण के इंतजार में कई अतिथि विद्वान काल के गाल में समा गए हैं इसलिए अब देर उचित नहीं। फालेन आउट अतिथि विद्वानों को वापस व्यवस्था में लेने की कर रहें तैयारी-उच्च शिक्षा मंत्रीउज्जैन दौरे पर रहे मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ड्रा मोहन यादव ने कहा कि हम बाहर हुए अतिथि विद्वानों को व्यवस्था में वापस लेने की तैयारी कर रहे हैं और जल्दी ही आप सभी वापस व्यवस्था में आ जाएंगे। जैसा कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक दिवसीय दौरा उज्जैन में था। मोर्चा के मिडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने सरकार से फिर अनुरोध किया है कि वित्त में पृष्ठांकन के लिए रुकी हुई 450 पोस्ट को तत्काल इसी प्रक्रिया में शामिल किया जाए जिससे हमारे अतिथि विद्वान व्यवस्था में आ सके।पिछले 8 महीने से दर दर की ठोकरें खाते हुए लगातार आत्महत्या कर रहे हैं मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षित अतिथि विद्वान।सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि सभी बाहर हुए अतिथि विद्वानों को व्यवस्था में लेते हुए नियमितीकरण की प्रकिया शुरू करें। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| जबलपुर बाढ़ से हालात: दो मकान, कई कारें, करोड़ों की संपत्ति बह गई / JABALPUR NEWS Posted: 17 Aug 2020 04:05 AM PDT जबलपुर। रविवार की रात हुई बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात ला दिए हैं। 90.5 मिली मीटर बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है परंतु समाचार लिखे जाने तक पता चला है कि दो मकान ढह गए, दर्जनों कारें पानी में बह गई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोगों को बचाने के लिए शहर की सड़कों पर नाव चलाईमूसलाधार बारिश में जबलपुर शहर के 5 इलाके प्रभावित हुए हैं। पनागर में सबसे ज्यादा 116 मिमी ( 11.6 इंच) बारिश हुई। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को रातभर बाल्टियों से पानी निकालते हुए रात गुजारना पड़ा। बारिश का आलम ये था कि घरों, सड़कों, गलियों में पानी भरने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इधर, बरगी बांध का लेबल फुल हो चुका है। इसके कभी भी गेट खोले जा सकते हैं। लोगों को बचाने के लिए शहर में प्रशासन को नाव का सहारा लेना पड़ा। लोग गहरी नींद में थे, घरों में पानी घुसने के बाद पता चलाशहर में जलभराव की खबर मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए, लेकिन बारिश राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई। इधर, लोगों की नींद घरों में पानी घुसने के बाद खुली। इससे पूरा सामान पानी में इधर-उधर तैरने लगा। शहर के छोटी ओमती के पास बने पुल का पानी सिद्धार्थ नगर, कंजड़ मोहल्ला सहित हाथीताल कॉलोनी, शिवनगर, रद्दी चौक जैसे इलाकों में घुस गया। ओमती में विकास के नाम पर कवर किया गया नाला बाढ़ का कारण बनालोगों की माने तो छोटी ओमती इलाके में पड़ने वाले पुल के नीचे से एक नाला गुजरता है। जिसको कवर कर छोटा कर दिया गया था। वही नाला आज लोगों के लिए मुसीबत बन गया। इलाके के कई घरों में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया था। बिस्तर, कपड़े एवं बच्चों की कॉपी किताबें गीली हो गईं। कलेक्टर भरत यादव ने कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और बारिश से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए। |
| सतना पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी का एक्सीडेंट, एसआई की मौत, साथी गंभीर घायल / MP NEWS Posted: 17 Aug 2020 03:45 AM PDT सतना। मध्य प्रदेश में सतना में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर बाइक सवार पुलिस सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अंकित के साथ बाइक पर सवार साथी सब इंस्पेक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह और हेमंत शर्मा पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। वो नेशनल हाइवे-30 पर चक्रमण करते हुए एक ढाबे में खाना खा कर निकले थे कि एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। दुर्घटना में मैहर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मैहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 30 में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मैहर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सब इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जिस वक्त हुआ, दोनों सब इंस्पेक्टर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी रिलायंस सीमेंट के पास किसी वाहन ने रात लगभग 1 बजे मैहर थाना के सब इंस्पेक्टरों की बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा को मैहर सिविल अस्पताल से सतना बिरला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर-2 में भाजपा के बैनर से कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला गायब / INDORE NEWS Posted: 17 Aug 2020 04:04 AM PDT इंदौर। महानगर इंदौर की दो नंबर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गण मानी जाती है। श्री रमेश मेंदोला यहां से विधायक हैं। श्री कैलाश विजयवर्गीय इसी सीट से अपने चिरंजीव श्री आकाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़ाना चाहते थे। आज श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में लगाए गए बैनर में श्री कैलाश विजयवर्गीय और श्री रमेश मेंदोला के फोटो गायब थे। इसी कारण यह बैनर काफी चर्चा में रहा। सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए मोहन सिंह सेंगर ने लगवाया है विवादित बैनरबताया जा रहा है कि इस विवादित बैनर को श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए श्री मोहन सिंह सेंगर द्वारा लगाया गया है। श्री सिंह ने अपने बैनर में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं के फोटो प्रकाशित करवाए परंतु राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं स्थानीय विधायक श्री रमेश मेंदोला के नाम तक नहीं लिखवाए। विजयवर्गीय गुट के लोगों का कहना है कि जब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया मेंदोला और विजयवर्गीय से मिलने आ रहे हैं तो फिर इस तरह का बैनर लगाकर विवाद उत्पन्न करने की आवश्यकता क्या थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में मोहन सेंगर और रमेश मेंदोला के बीच कड़ा मुकाबला थाइंदौर-2 से 2018 के विस चुनाव में भाजपा के रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के मोहन सेंगर को 70331 वोटों से हराया। यहां से 2013 में भाजपा के रमेश मेंदोला ने 91017 से जीत दर्ज की थी। इस बार भाजपा ने पहले यहां से दो लाख से अधिक वोटों से जीतने का दावा किया था। हालांकि कांग्रेस ने जब यहां से मोहन सेंगर को मैदान में उतारा तो भाजपा ने सामने तगड़ा उम्मीदवार देख यह कहना शुरू कर दिया कि इस बार एक लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे। हालांकि मोहन सेंगर ने यहां से तगड़ा मुकाबला किया और भाजपा की 91 हजार की जीत को 70 हजार पर ला दिया था। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| पूर्व मंत्री से बंगला खाली कराने संपदा की टीम पहुंची / BHOPAL NEWS Posted: 17 Aug 2020 03:25 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का चार इमली स्थित बंगला खाली करने आज संपदा विभाग की टीम पहुंची है। संपदा विभाग की पुलिस बल के साथ पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का चार इमली स्थित बंगला खाली कराने पहुंची है। संपदा विभाग के अधिकारियों का कहना है बंगले से सामान आदि ले जाने के लिए संपदा विभाग अपने साथ पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का चार इमली स्थित बंगला लोडिग वाहन भी लेकर पहुंचा। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। आप को बता दें कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रही विजयलक्ष्मी साधौ का चार इमली स्थित सरकारी आवास अलॉट गया था। विजयलक्ष्मी साधौ ने सरकारी बंगला खाली करने के लिए शिवराज सरकार की ओर से मिले नोटिस पर जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने हाईकोर्ट से मध्यस्थता करने की गुजारिश की थी। हाईकोर्ट का निर्देश मानते हुए पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की ओर से अपनी याचिका वापस ले ली गई। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| जबलपुर के आनंद ढाबा पर गोली चली, युवक के पेट में जा धंसी / JABALPUR NEWS Posted: 17 Aug 2020 03:11 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बायपास रोड पर स्थित आनंद ढाबा में शनिवार की रात गोली चलने से ढाबे में बैठे लोगों में भगदड़ मच गई। हुआ यह कि एक युवक को उसके दोस्त ने पिस्टल देकर कार में रखने को दी। तभी उसके दूसरे दोस्त ने पिस्टल देखने को मांगी और उससे गोली चल गई। गोली युवक के साथी के पेट में घुस गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआइ सुशील चौहान ने बताया कि तिलहरी तालाब मोहल्ला निवासी सुनील पटेल अपने दोस्त बलवारा निवासी धीरज पटेल, सिविल लाइन निवासी शैंकी मिश्रा, कटियाघाट निवासी संजू शिवहरे के साथ गौर बायपास स्थित आनंद ढाबा में शनिवार की रात खाना खाने गया था। ढाबे में तिलहरी निवासी संजू पटेल अपने दोस्तों के साथ ढाबे में पहले से ही बैठकर खाना खा रहा था। खाना खाते वक्त शैंकी मिश्रा ने साथी सुनील पटेल को पिस्टल कार में रखने को दी। सुनील पटेल उस पिस्टल को लेकर ढाबा संचालक आनंद और अपने दोस्त संजू पटेल को लेकर ढाबे के पीछे वाले कमरे में गया और सुनील दोनों को पिस्टल हाथ में लेकर दिखाने लगा। पिस्टल को देखने के लिए संजू ने मांगा और उसे देखने लगा। तभी संजू के हाथ से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सुनील के पेट में लगी। गोली लगते ही सुनील चीखने लगा। चीख सुनकर शैंकी और उसके अन्य साथी भागकर कमरे में पहुंचे और घायल सुनील को दोस्त संजू ने अपनी कार में बैठाकर अस्पताल ले गए। जहां सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया। जहां सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है। शिकायत पर आरोपित संजू पटेल, शैंकी मिश्रा, आनंद पटेल, ढाबे के कर्मचारी सुरेश दास, रामकिशोर चक्रवर्ती, धीरज पटेल, संजू शिवहरे पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई। मामले में डीएसपी अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में बरेला टीआइ सुशील चौहान, गौर चौकी प्रभारी नितिन पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपितों के ठिकानों में दबिश दी। जहां से आरोपित ढाबा संचालक परसवाड़ा बरेला निवासी आनंद पटेल (24), तिलहरी निवासी संजू पटेल (38), बड़ी पौड़ी कटनी निवासी ढाबा कर्मचारी राम किशोर चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। वहीं फरार शैंकी मिश्रा, सुरेश दास, धीरज पटेल और संजू शिवहरे की तलाश की जा रही है। आरोपित शैंकी के गिरफ्तार होने के बाद पता चलेगा कि वह पिस्टल कहां से लाया था। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सावधान! मध्यप्रदेश में 19 अगस्त को कुछ नदी नालों में बाढ़ आएगी / MP WEATHER FORECAST Posted: 17 Aug 2020 07:09 AM PDT भोपाल। भारत के मौसम विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 19 एवं 20 अगस्त को मध्य प्रदेश के पूर्वी एवं मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। अतः नागरिक सावधान रहें और मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजनाएं बनाएं। मध्य प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावनाइस बीच पूर्वी और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। 17 और 18 अगस्त को भी मध्य प्रदेश के पूर्वी तथा मध्य भागों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। साथ ही कुछ स्थानों पर भारी मॉनसून वर्षा होने की भी संभावना है। इस दौरान जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, सतना, पन्ना, खजुराहो, रीवा, छतरपुर समेत भोपाल तक अगले दो-तीन दिनों के दौरान काफी अच्छी वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में अच्छी बारिश की संभावनालेकिन अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में धार, देवास, मंदसौर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आसपास के भागों में बहुत भारी बारिश नहीं होगी। हालांकि इन भागों में 17-18 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर बाढ़ की संभावना19 अगस्त से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में मॉनसून की हलचल बढ़ जाएगी और अगले कुछ दिनों के लिए अच्छी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वर्तमान मौसमी स्थितियों को देखते हुए अनुमान है कि दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश में 19 और 20 अगस्त को कई स्थानों पर मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा दर्ज की जाएगी। कुछ इलाकों में बारिश 100 या 200 मिलीमीटर से भी ज्यादा हो सकती है, जिसके चलते निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है कुछ स्थानों पर बाढ़ का संकट भी पैदा हो सकता है। 20 अगस्त से मध्य प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू होगा19 अगस्त को पूर्वी और मध्य भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। हालांकि यह कमी अधिक दिनों तक नहीं रहेगी। 20 अगस्त से एक नया पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश के करीब पहुंचेगा जिसके चलते 20-21 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में भी बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। धीरे-धीरे बारिश मध्य भागों से आगे बढ़ते हुए पश्चिमी भागों तक पहुंचेगी। मध्य प्रदेश में अगस्त के तीसरे सप्ताह भर बारिश होती रहेगीकुल मिलकर कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पर अच्छी बारिश का दौर शुरू हो चुका है और अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर अच्छी बारिश राज्य के विभिन्न भागों में देखने को मिलती रहेगी। अब तक पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 9% कम जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 8% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। आगामी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना से उम्मीद है कि यह कमी पूरी हो जाएगी। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे नहीं दिखा पाए कांग्रेसी, हिरासत, हंगामा / INDORE NEWS Posted: 17 Aug 2020 01:29 AM PDT इंदौर। शहर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन काफी कमजोर साबित हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने के नाम पर जमा हुए कांग्रेस नेता सिंधिया के आने से पहले ही हिरासत में ले लिए गए। हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने थोड़ा हंगामा किया। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाने की तैयारी बना ली थी। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को पीट कर भगाया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को काला झंडा दिखाने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर लिया है। चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया पर पुलिस ने उन्हें पीट कर भगाया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में कांग्रेस ने अरविंदो चौराहे पर टेंट लगाया था जहां से उन्हें काला झंडा दिखाने की तैयारी थी। पर इंदौर पुलिस ने कांग्रेस के लगाए उस टेंट को हटा दिया। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने चौक से की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि यह पूरी तरह से गलत है हम विपक्ष में है तो हम विरोध करेंगे। सभी कांग्रेसी एक साथ है अगर विरोध करने पर हमें गिरफ्तार किया जाता है तो हम एक बार नहीं सौ बार विरोध करेंगे। सौ बार हम गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा नेताओं के साथ मिलकर बाबा महाकाल की शाही सवारी की पूजा भी करेंगे। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर को चौथी बार सर्वोत्तम स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिलेगा / INDORE NEWS Posted: 17 Aug 2020 01:09 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग 20 अगस्त को भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अवॉर्ड कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथी बार इंदौर ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अवॉर्ड के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश के नौ निकायों को बुलावा आया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार भी इंदौर का नाम पहले नंबर पर है, जबकि राजधानी भोपाल को दूसरे नंबर पर रखा गया है। इंदौर जिले के लिए खास बात यह है कि देश के केंटोनमेंट बोर्ड एरिया में से अकेला इंदौर का महू कैंट एरिया ही इस लिस्ट में शामिल हुआ है। जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, सीहोर, भोपाल, शाहगंज, कांटाफोड़ को भी ऑनलाइन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 20 अगस्त की सुबह 11 बजे पीएम ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे, 11.20 पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के डैश बोर्ड की लॉन्चिंग होगी, 11.21 से अवॉर्ड की घोषणा होगी, 11.33 पर केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री का भाषण होगा, 11.38 से 12 बजे तक पीएम का संबोधन होगा, दूसरे सत्र में भी अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड की घोषणा होगी। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| CORONA के कारण परीक्षाएं स्थगित होंगी या नहीं, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का फैसला / NATIONAL NEWS Posted: 17 Aug 2020 03:49 AM PDT नई दिल्ली। भारत में अब कोरोनावायरस के नाम पर कोई भी परीक्षा स्थगित नहीं की जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस संदर्भ में बड़ा फैसला सुनाते हुए IIT-JEE और NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने खारिज कर दिया है। याद दिलाने कि यूजीसी द्वारा जारी फाइनल ईयर/ फाइनल सेमेस्टर COLLEGE EXAM को रद्द करके जनरल प्रमोशन देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। क्या देश में सबकुछ रोक दिया जाए: सुप्रीम कोर्ट ने पूछाJEE (MAIN) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? याचिकाकर्ता के वकील ने स्वास्थ्य को खतरे का हवाला दिया लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा, सुनवाई की ज़रूरत नहीं समझते। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परीक्षा करवाना ज़रूरी है। IIT-JEE और NEET परीक्षा स्थगित कराने वाली याचिका में क्या दलील दी गई थी11 छात्रों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET 13 सितंबर को करवाने की घोषणा की गई है लेकिन अभी हालात सामान्य नहीं हैं। कोर्ट देश में कोरोना की स्थिति सुधरने तक परीक्षा का आयोजन न करने का आदेश दे। IIT-JEE और NEET EXAM 2020 में कुल कितने स्टूडेंट्स ने आवेदन किया हैबता दें कि देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा भारत के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश पाने का रास्ता है। वहीं नौ लाख से अधिक छात्रों ने जेईई-मेंस परीक्षा के लिए आवेदन किया है जिसके जरिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी)को छोड़कर देश के अन्य सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश होता है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला / BHOPAL NEWS Posted: 17 Aug 2020 02:15 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब नए थाने अरेरा हिल्स को मिलाकर कुल 44 पुलिस थाने (Police Station) हो गए हैं। 15 अगस्त को थाने का उद्घाटन हुआ और उसके बाद थाने में पहली FIR दर्ज की गई। यहां के प्रथम थाना प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक, आबकारी एक्ट के तहत यहां पहला मामला दर्ज किया गया है। दिग्विजय सिंह नामक युवक के खिलाफ पहली एफआईआर अरेरा हिल्स थाने में दर्ज की गई है। भोपाल जिले के नए पुलिस स्टेशन में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर चर्चा का विषय है। बताया जा रहा है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की। अरेरा हिल्स थाने की सीमा में VIP ज़ोन आएगा, जिसमें राजभवन, अरेरा हिल्स के आसपास का एरिया, विधानसभा के आसपास की निगरानी सहित वीआईपी मूवमेंट की हर गतिविधि थाने के जिम्मे होगी। इसके पहले भोपाल में 43 थाने थे, जिसमें महिला थाना भी शामिल है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 16 Aug 2020 11:03 PM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि राज्य सरकार या गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसमें किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं है। तीज-त्योहारों के अवसर पर बंदोबस्त के लिए डीजीपी स्तर पर सर्कुलर जारी होते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि छुट्टियां रद्द कर दी गई है। कोरोना के कारण ड्यूटी वाले जिले से बाहर जाने पर पाबंदी हैबता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जो सर्कुलर जारी हुआ है उसके अनुसार पुलिस कर्मचारी अपना ड्यूटी वाला जिला छोड़कर बाहर नहीं जा सकते। इसी सर्कुलर को छुट्टियां रद्द करने वाला आदेश माना गया है। पुलिस कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिले से बाहर जाने के लिए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से अवकाश स्वीकृत कराने पड़ रहे हैं और पुलिस विभाग में यह काफी मुश्किल काम है। गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने भी बयान दिया थाजब यह सर्कुलर जारी हुआ था तब भी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया था। तत समय उन्होंने इस सर्कुलर को सही बताते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित है। उनके परिवारों को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए यह आदेश जारी किया गया था। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार, 245 नए पाॅजिटिव मिले / INDORE NEWS Posted: 16 Aug 2020 10:51 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कल 214 थी जो आज बढ़कर 245 हो गयी। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदौर आज शहर में 245 नए पाॅजिटिव मिले। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार 3359 सैंपल की जांच में से 3089 सैंपल निगेटिव मिले हैं। इनमें रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 22 थी। आज कोरोना महामारी से दो और लोगों की जान चली गई। अब मौतों का कुल आंकड़ा 344 हो चुका है। कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्या अब 10049 हो गई है। आज स्वस्थ होने पर 60 लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। पूरे मध्य प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1,094 तक पहुंच गया है।कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। समूचे भारत की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख 89 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 49, 980 तक पहुंच गया है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं / GK IN HINDI Posted: 16 Aug 2020 10:03 PM PDT कभी-कभी ऐसी सिचुएशन बन जाती है, हम यह पता लगाना चाहते हैं कि किसी पर्टिकुलर पर्सन के मोबाइल फोन में अपना नंबर सेव है या नहीं है। इसका सबसे सरल तरीका है कि हम खुद उसका मोबाइल चेक कर लें, लेकिन यदि हम ऐसा नहीं कर सकते तो यह काफी टफ टास्क है। इसमें यदि शर्त यह हो कि हम किसी थर्ड पर्सन की हेल्प नहीं लेंगे तब यह टास्क लगभग इंपॉसिबल लगता है लेकिन यदि दिमाग को 360 डिग्री घुमाया जाए और अपने मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशंस के फीचर्स पर ध्यान दें तो इस इंपासिबल टास्क का सॉल्यूशन आसानी से मिल जाएगा। व्हाट्सएप की मदद से पता लगाइए किसी के मोबाइल में आपका नंबर सेव है या नहींआपको सिर्फ इतना करना है कि सबसे पहला व्हाट्सप्प ओपन करें। उसमे दाँए हाथ की और तीन डॉट पर टेप करें। एक नया ब्रोडकास्ट बनाएं। नए ब्रॉडकास्ट में 2-4 नंबर उन दोस्तों के ऐड करें जिनके मोबाइल में आपका नंबर सेव होता ही है। इसके बाद वह नंबर चुनिए जिस पर आपका डाउट है। अब ब्रॉडकास्ट पर एक मैसेज भेजिए। जिन नंबरों पर आपका मैसेज पहुंच गया है उन मोबाइल्स में आपका नंबर सेव है। जिस नंबर पर मैसेज नहीं पहुंचा, उस मोबाइल में आपका नंबर सेव नहीं है। सबसे टफ प्रॉब्लम का कितना सिंपल सलूशन है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए / ASK IPC Posted: 16 Aug 2020 10:03 PM PDT भारत में किसी भी व्यक्ति को अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है। हिंदू मैरिज एक्ट भी नागरिकों की विवाह के लिए जीवनसाथी चुनने की स्वतंत्रता का सम्मान करता है परंतु भारतीय दंड संहिता इस स्वतंत्रता की सीमाएं निर्धारित करती है। एक स्त्री या पुरुष यदि अपने जीवनसाथी के जीवित रहते हुए, उससे विधिवत संबंध विच्छेद किए बिना दूसरा विवाह करता है तो ऐसे विवाह अपराध माना जाता है। आइए पढ़ते हैं आईपीसी की धारा 494 की परिभाषा एवं सजा:- भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 494 की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति (पति या पत्नी) पहली पत्नी या पति के जीवित रहते हुए, उस व्यक्ति को बताकर जिससे वह शादी कर रहा है/रही है, दूसरी शादी करता है/करती है, तब ऐसी शादी करने वाला व्यक्ति धारा 494 के अंतर्गत दोषी होगा। यह अपराध कब नहीं माना जाएगा:-(1). अगर पति-पत्नी का तलाक (विवाह विच्छेद) हो गया है तब पति या पत्नी शादी कर लेते हैं, तो यह अपराध नहीं होता है। (2). बिना किसी सूचना के सात वर्षों से अलग रह रहे हैं तब लेकिन याद रहे इन सात वर्षों में न पति को पता होना चाहिए पत्नी कहाँ है न पत्नी को पता होना चाहिए पति कहाँ है, तभी वह नियम लागू होगा। (3). किसी अन्य कानूनी प्रक्रिया से न्यायालय द्वारा अलग किया गया हो, या किसी पारम्परिक रीति के अनुसार तलाक हुआ हो। 【नोट:- यह कानून मुस्लिम समाज पर लागू नहीं होता है।】 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 494 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-*यह अपराध उस न्यायालय द्वारा समझौता योग्य होते हैं जिस न्यायालय में यह केस चल रहा होता है, यह समझौता पति या पत्नी द्वारा आपस मे किया जा सकता है। यह अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध होते हैं,इनकी सुनवाई का अधिकार प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- इस अपराध में दोषी पति या पत्नी को 7 वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| बारिश के मौसम में खाद्य पदार्थों से बदबू क्यों आने लगती है / #सरलSCIENCE Posted: 16 Aug 2020 02:44 PM PDT श्रीमती शैली शर्मा। आपने अक्सर महसूस किया होगा, बारिश के मौसम में कुछ खाद्य पदार्थों से बदबू आने लगती है, उनका स्वाद भी खराब हो जाता है जबकि कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जिन पर बरसात का कोई असर नहीं होता। आइए पता लगाते हैं किस तरह के खाद्य पदार्थ बारिश के मौसम में प्रभावित होते हैं, उनका टेस्ट और स्मेल बदल जाती है। वर्षा के मौसम में जिन खाद्य पदार्थों का स्वाद एवं महक बदलती है वह वसायुक्त तथा तेलीय खाद्य पदार्थ होते हैं। वर्षा काल में उन्हें लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता। विज्ञान की भाषा में इस घटना को विकृतगंधिता (Raincidity/foul smell) कहते हैं, जिसका अर्थ है गंध का खराब हो जाना। साधारणतया इसे कैसे रोका जा सकता है?बरसात में इस प्रकार के तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थों को रखने के लिए हवा बंद डिब्बों (airtight containers) का उपयोग किया जाना चाहिए। विज्ञान की भाषा में जानते हैं कि इसे कैसे रोका जा सकता है?चूँकि तेल एवं वसा युक्त खाद्य पदार्थ उपचयित (इसका अर्थ है आक्सीजन की मात्रा बढ़ना ) होकर अपना गन्ध और स्वाद बदल लेते हैं। इस कारण इसमें प्रति ऑक्सीकारक (Anti oxidents) मिलाया जाता है जो ऑक्सीजन को हटा देता है, जिससे यह ऑक्सीजन से क्रिया नहीं कर पाते और और विकृतगंधित नहीं हो पाते। उदाहरण -बाजार में मिलने वाले चिप्स के पैकेट तथा अन्य खाद्य पदार्थों में ऑक्सीजन को हटाकर नाइट्रोजन गैस भरी जाती है जिससे उपचयन की क्रिया ना हो सके। इस कारण बाजार में बिकने वाले चिप्स तथा अन्य खाद्य पदार्थ विकृतगंधित होने से बच जाते हैं। नाइट्रोजन गैस भरने का कारण?नाइट्रोजन गैस, ऑक्सीजन से कम क्रियाशील होती है इस कारण पदार्थों से क्रिया नहीं करती और चिप्स के पैकेट के अंदर निर्वात ((vaccum) निर्मित हो जाता है। 😇😇 कया आप जानते हैं गाड़ी ,साइकिल के टायर आदि में कौन सी हवा भरी जाती है?!! 😇😇 लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां |
| MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER / बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस कॉल नंबर Posted: 17 Aug 2020 02:24 AM PDT लगभग सभी बैंक बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट केवल एक मिस कॉल पर उपलब्ध कराने लगे हैं। इस तरह से वह अपने ग्राहकों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं और ब्रांच में कम से कम भीड़ का प्रबंधन करते हैं। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख बैंक किस नंबर पर क्या सुविधाएं दे रहे हैं:- SBI MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERकस्टमर केयर नंबर 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करनी होगी। उसके बाद भाषा चुनें। फिर रजिस्टर्ड नंबर के लिए '1' चयन करें। बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए "1" दबाएं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। खाताधारक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज में ग्राहक को 'REG AccountNumber' लिखकर भेजना होगा। HDFC BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERबैलेंस जानने के लिए टोल-फ्री नंबर 18002703333, मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगाने के लिए 18002703366 अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए 18002703377 मोबाइल बैंकिंग के लिए 18002703344 ICICI BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERबैलेंस जानने के लिए 9594612612 'IBAL' लिखकर 9215676766 पर मैसेज कर सकते हैं। स्टेटमेंट के लिए 9594613613 मिनी स्टेटमेंट के लिए 'ITRAN' टाइप करके 9215676766 पर भेज दें। PNB MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERBAL (space) 16 डिजिट का अंकाउंट नंबर लिखबर 5607040 पर एसएमएस करें। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। यह सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के लिए है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस सर्विस को खाताधारक नजदीक के ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं। AXIS BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004196969 08048336262 पर कॉल करके मोबाइल रिचार्ज BANK OF INDIA MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER09015135135 पर मिस कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। IDBI BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBER18008431122 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। 18008431133 पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। INDIAN BANK MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 9289592895 नंबर पर कॉल करके खाते का बैलेंस OBC MISS CALL BALANCE ENQUIRY NUMBERरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8067205767 1800-180-1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं। |
| अब आप जहां चाहे वहां ट्रेन रुकवा सकते हैं, जैसे बस रुकवा लेते हैं / NATIONAL NEWS Posted: 16 Aug 2020 01:58 PM PDT नई दिल्ली। हां, यह सही है। जैसे आप वोल्वो बस को जहां चाहे वहां रुकवा सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप ट्रेन को उस स्टेशन पर भी रुकवा सकते हैं जहां उसका हाल्ट नहीं है। भारत की सरकारी पटरियों पर प्राइवेट ट्रेन बहुत सारी सुविधाएं लेकर आ रही है। इनमें नया फीचर है हाल्ट चुनने की आजादी। 150 प्राइवेट ट्रेनों के संचालक जहां चाहेंगे वहां हाल्ट करवा सकते हैंभारतीय रेलवे की ओर से 109 मार्गों पर 150 निजी रेल गाड़ियां चलाने की जिम्मेदारी जिन निजी संचालकों को दी जाएगी, उन्हें उन स्टेशनों का चुनाव करने की आजादी होगी जहां वे अपनी रेलगाड़ियों का ठहराव चाहते हैं। रेलवे द्वारा इस संबंध में जारी दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, निजी रेलगाड़ी संचालकों को पहले ही उन स्टेशनों की सूची रेलवे को मुहैया करानी होगी जहां पर वे रेलगाड़ी के आरंभ और गंतव्य के अलावा ठहराव चाहते हैं। निजी रेल संचालकों को मार्ग के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव की सूची रेलवे के साथ साझा करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि रेलगाड़ी कितने बजे स्टेशन पर आएगी और कब रवाना होगी। समझौते के मसौदे के अनुसार ठहराव की समय सारिणी एक साल के लिए होगी और इसकी सूचना पहले देनी होगी। इसके बाद ही बीच के स्टेशन पर ठहराव की समीक्षा की जा सकती है। आवेदन पूर्व बैठक में शामिल एक संभावित निजी संचालक के सवाल पर रेलवे ने कहा कि कंपनी रियायत समझौते के नियम और शर्तों के मुताबिक स्टेशनों पर ठहराव का फैसला करने में लचीला रुख अपना सकती हैं। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि निजी रेलगाड़ियों को उस रूट पर मौजूदा समय में सबसे तेज गति से चल रही रेलगाड़ी के ठहराव स्टेशनों से अधिक ठहराव रखने की अनुमति नहीं होगी। रेलवे को उन स्टेशनों को भी ठहराव में शामिल करना होगा जिनकी जरूरत बोगियों में पानी भरने, सफाई करने आदि के लिए होगी। ट्रेन संचालक अपनी मर्जी से किराया तय करेंगे, सरकार का दखल नहीं होगाबता दें कि साल 2023 से शुरू हो रही इन निजी रेलगाड़ियों का किराया किसी प्राधिकरण से विनियमित नहीं होगा। निजी रेल संचालकों को बाजार की परिस्थितियों के अनुसार किराया तय करने की आजादी होगी। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारियों को दिल्ली के 3 ठगों ने 55 लाख का चूना लगाया / GWALIOR NEWS Posted: 16 Aug 2020 01:21 PM PDT ग्वालियर। प्रॉपर्टी कारोबारियों से तीन ठगों ने डाटा एंट्री और बिटक्वाइन का काम करने का झांसा देकर करीब 55 लाख रुपए ठग लिए। वारदात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गांधी रोड की है। ठगी का पता चलते ही पीडि़त कारोबारी थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि आकाश कुमार प्रॉपर्टी कारोबारी है और उनके साथ ही रोहित कुमार उनका पार्टनर है। कुछ माह पूर्व उनके कार्यालय पर दीपेन्द्र अवस्थी व विशाल सिंह निवासी दिल्ली आए और उन्हें डाटा एंट्री का काम करने को कहा। साथ ही बताया कि इस काम में प्रति माह उन्हें लाखों रुपए का फायदा होगा, इसके लिए उन्हें पांच लाख रुपए देने होंगे। उनकी बात मानकर उन्होंने काम शुरू किया और पहले माह काम के बदले में 7 लाख 80 हजार रुपए मिले, जिसमें से खर्चा काटकर उन्हें एक लाख बीस हजार रुपए का फायदा हुआ। इसी तरह उन्होंने काम बढ़ाने की कह कर उनसे फिर पांच लाख रुपए लिए और इसके बाद वे पैमेंट करने में बहाने बनाने लगे। बिटक्वाइन के नाम पर ठगाडाटा एंट्री का काम दो माह बगैर पैमेंट करने के बाद दीपेन्द्र व विशाल ने उन्हें दिल्ली पैमेंट लेने के लिए बुलाया। यहां पर विशाल सिंह ने अपने पिता अग्रेश बहादुर व आलोक सिंह से मिलाया और उन्होंने मोटा लाभ दिलाने के नाम पर पैसा क्रिप्टो करेंसी/ बिटक्वाइन में लगाने को कहा और उनकी बातों में आकर आकाश ने 31 लाख 80 हजार रुपए और उसके पार्टनर ने 28 लाख रुपए लगाए। इस तरह उन्होंने कुल 55 लाख रुपए उनसे जमा करा लिए। रुपए जमा होने के बाद वे पैमेंट का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया। कभी वे कहते मां की तबियत खराब है तो कभी किसी अन्य की बीमारी का झांसा देकर टरकाते रहे। इस पर शंका हुई और अपने पैसे वापस मांगे तो वे आजकल की कह कर टरकाते रहे। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| ग्वालियर में वकील, चौकीदारी और बेरोजगार तीन ने फांसी लगाई / GWALIOR NEWS Posted: 16 Aug 2020 01:12 PM PDT ग्वालियर। एक वकील ने ऑफिस में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज स्थित दरगाह के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगा कर जान दी है। जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज निवासी कुमार गौरव शर्मा (35) पुत्र तीर्थ नारायण शर्मा पेशे से वकील है और वह मूलत: दतिया का रहने वाला है। उसने अपने ऑफिस में चादर का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब देर रात तक उनके आफिस की लाइट बंद ना होने पर मकान मालिक हेमंत प्रजापति उसे देखने पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था और कई आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। शंका होने पर हेमंत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि कुमार गौरव ने फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक यहां पर पत्नी छाया व बेटे शौर्य के साथ रहता था। पत्नी बेटे के साथ कुछ दिन पहले ही मायके शिवपुरी गई थी। कॉन्ट्रेक्टर मण्डलेश्वर सिंह के चौकीदार ने फांसी लगाकर दी जानथाटीपुर थाना क्षेत्र के सचिन तेन्दुलकर मार्ग पर कॉन्ट्रेक्टर मण्डलेश्वर सिंह का गोदाम है और यहां पर चौकीदारी के लिए पुरानी छावनी थाना क्षेत्र निवासी नीरज जाटव (22) पुत्र विजय सिंह जाटव रहता है। रोजाना की तरह रविवार को जब मण्डलेश्वर सिंह गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम अंदर से बंद था और काफी खटखटाने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची तो अंदर नीरज जाटव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसे फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजनों को सूचना दी और पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगा कर जान दी है। युवक ने फांसी लगाकर दी जानझांसी रोड थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी बीस वर्षीय धर्मेन्द्र उर्फ लाला वाल्मीक पुत्र महेन्द्र वाल्मीक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाकर जान दी है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| दमोह में सूर्यास्त के बाद भी राष्ट्रध्वज लहराता रहा, पंचायत सचिव सस्पेंड / DAMOH MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 10:03 PM PDT दमोह। जिले की ग्राम पंचायत पिपरोधा छक्का जनपद पंचायत पथरिया में 15 अगस्त को पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया, किन्तु पंचायत सचिव श्री कमल सिंह ठाकुर द्वारा शाम तक झंडा उतारा नहीं गया और ना ही पंचायत भवन में उपस्थित हुए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला दमोह ने पदीय कर्त्तव्यों-दात्यिवों में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जाना परिलक्षित के आरोप में, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा ने मध्यप्रदेश सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सचिव श्री ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबित अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पथरिया होगा। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| बुरहानपुर बॉडर पर लापरवाही: 2 अधिकारी व 1 सिपाही सस्पेंड / BURHANPUR MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 12:56 PM PDT बुरहानपुर। कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बॉर्डर सील कर बिना अनुमति के आने व जाने वालो पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित अवधि में बुरहानपुर जिले की महाराष्ट्र बॉर्डर लोनी, इच्छापुर (भोटा) में लोगों के आवागमन पर रोक लगाने हेतु चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने आज प्रातः 10:30 से 11:30 बजे के मध्य इच्छापुर (भोटा) बॉर्डर से 3 व्यक्तियों का बुरहानपुर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश होने पर, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामकृष्ण गेंदालाल को शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। जिला कलेक्टर के प्रतिवेदन पर उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात श्री किशोर सिंह मोहनिया सहायक उप निरीक्षक तथा आरक्षक श्री जितेंद्र पाल को पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर रक्षित केंद्र बुरहानपुर संबद्ध किया है। 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| शिवराज सरकार के खिलाफ हर जिले में मुंडन की तैयारी / MP NEWS Posted: 16 Aug 2020 10:03 PM PDT भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की कड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया। उन्होंने अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कराया परंतु कोई असर नहीं हुआ। अब निराश उम्मीदवार मध्य प्रदेश के हर जिले में मुंडन की तैयारियां शुरू हो गई है। याचना करते-करते थककर ऐतिहासिक आंदोलन की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की दलीलें 1. सितंबर 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग दोनों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक की कुल 30594 पदों पर पात्रता परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी किया गया, दोनों विभागों में एक ही पात्रता परीक्षा द्वारा भर्ती करवाई जाना तय था। 2. उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए ऑनलाइन पात्रता परीक्षा कार्यक्रम दिसंबर 2018 में प्रस्तावित था, लेकिन विधानसभा चुनाव का बहाना लेकर इनको तीन महीने टालते हुए फरवरी और मार्च में संपन्न करवाया गया, जिसको करवाने के लिए अभ्यर्थियों को हर जिले में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन करना पड़ा था। 3. ऑनलाइन पात्रता परीक्षा आयोजित होने के बाद मई 2019 में लोकसभा चुनाव में लगी आचार संहिता का बहाना लेकर परीक्षा परिणाम बनाने पर काम शुरू नहीं किया गया, जून से परीक्षा परिणाम बनाने पर काम शुरू किया गया, लेकिन विडंबना देखिए कि ऑनलाइन परीक्षा करवाने के बावजूद फरवरी में हुई उच्च माध्यमिक शिक्षक की परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2019 को जारी किया गया, ठीक इसी प्रकार मार्च में संपन्न हुई माध्यमिक शिक्षक की परीक्षा कर परिणाम 26 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया, दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम जारी करवाने लिए मध्यप्रदेश में अभ्यर्थियों को व्यापक स्तर पर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन करना पड़ा, यहाँ तक कि लेट लतीफी के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट पिटीशन भी दायर करनी पड़ी थी। 4. पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीद थी कि तुरंत दोनों विभागों द्वारा भर्ती का विज्ञापन और विषयवार पद जारी किए जाएंगे, लेकिन ढीला ढाला मौज मस्ती वाला रवैय्या अपनाते हुए तीन महीने के हनीमून पीरियड के बाद शिक्षा विभाग उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए विज्ञापन और विषयवार पद की जानकारी जनवरी 2020 में जारी करता है, एक महीने बाद फरवरी 2020 में मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी की जाती है, उसके बाद मार्च 2020 में अभ्यर्थियों दस्तावेज सत्यापन का जिला पूछते हुए दस्तावेज अपलोड करवाये जाते हैं, जिनका सत्यापन अप्रैल 2020 में करवाना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन लॉक डाउन लगने के कारण इसको तीन महीने अप्रैल, मई, जून के लिए रोक दिया गया। 5. जून 2020 में अभ्यर्थियों को फिर से अपने पसंद का जिला दस्तावेज सत्यापन हेतु चुनने का मौका दिया गया ताकि जो जिस जिले में है वहाँ दस्तावेज सत्यापन करवा सके, 1 जुलाई से 3 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन हुआ जिसमें करीब आधे अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पूरा हो गया, जिसमें नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही, लेकिन अचानक 4 जुलाई को परिवहन के बहाने को आगे करते हुए विभाग ने दस्तावेज सत्यापन रोक दिया। 6. अब पूरी जुलाई में विभाग के अधिकारियों और नए शिक्षा मंत्री महोदय से ज्ञापन इत्यादि के साथ संपर्क करने पर बताया गया है कि कुछ नियमों में नई सरकार परिवर्तन करेगी फिर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन फिलहाल कोई भी गतिविधि विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। 7. हमारी माँग है कि अगस्त में दस्तावेज सत्यापन, फाइनल मेरिट, स्कूल अलॉटमेंट और जॉइनिंग का शेड्यूल जारी किया जाए तथा सितंबर समाप्त होने से पहले सारी प्रक्रिया को पूर्ण करवाते हुए जॉइनिंग दी जाए। 8. अगर सरकार द्वारा प्रताड़ित चयनित 30594 अभ्यर्थियों को जुलाई समाप्त होने से पहले जॉइनिंग की तारीख नहीं देती है तो 28 अगस्त को रिजल्ट जारी होने की प्रथम पुण्यतिथि मनाते हुए पूरे प्रदेश में प्रत्येक जिले में मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकार द्वारा दो साल दी गई लगातार प्रताड़ना का प्रदर्शन किया जाएगा, आगामी 5th सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सभी भोपाल में एकत्र होकर आमरण अनशन पर बैठेंगे और शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। -समस्त मेरिट और वेटिंग धारी अभ्यर्थी 17 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थीआजादी के बाद कोलकाता से लंदन तक के लिए बस चलाई गई थी विशेष न्यायाधीश लिखी कार में कपड़े बेचता युवक पकड़ा महिला से अवैध शादी करके शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार माना जाएगा या नहीं MP COLLEGE जनरल प्रमोशन के लिए गाइडलाइन जारी प्लास्टिक पैकेट में से दूध निकालने का सही तरीका क्या है बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में भी रिस्क होता है मध्यप्रदेश के 4.75 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान भी मिलेगा भारत में शादी की उम्र का निर्धारण फिर से होगा: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अभियान चलेगा: CM शिवराज सिंह CAR/BIKE के फर्स्ट गियर में पावर ज्यादा और टॉप गियर में स्पीड ज्यादा क्यों होती है मध्य प्रदेश: कलेक्टर की मदद से फरार हुआ टैक्स चोर करोड़पति कारोबारी ? |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



























