Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे / MP NEWS
- भोपाल में स्टेशन पर वेज और नॉनवेज के रेस्टोरेंट अलग-अलग होंगे / BHOPAL NEWS
- MP COLLEGE ADMISSION: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाई / MP NEWS
- भोपाल वन विहार घूमने घर बैठे मिलेंगे टिकट / BHOPAL NEWS
- मध्यप्रदेश के 57 लाख विद्यार्थियों के खातों में 137 करोड़ रूपये ट्रांसफर / MP NEWS
- 12वीं बोर्ड में 60% वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी / NATIONAL NEWS
- मध्य प्रदेश के 3913 इलाके कोरोना से संक्रमित हो गए, बढ़ते ही जा रहे हैं / MP CORONA UPDATE NEWS
- राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, जिनके यहां सबसे चर्चित आयकर का छापा पड़ा, यहां पढ़िए / WHO IS RAGHVENDRA SINGH TOMAR
- बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी / MP NEWS
- नई शिक्षा नीति और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा विभाग के सेटअप में परिवर्तन / MP EDUCATION DEPARTMENT NEWS
- आयकर का छापा बिल्डर के यहां नहीं मंत्री- ब्यूरोक्रेट्स के सिंडिकेट पर पड़ा है
- शहडोल से SBI ब्रांच मैनेजर का अपहरण, सतना के रहने वाले हैं तिवारी / MP NEWS
- जबलपुर के टैटू आर्टिस्ट की वाइफ का BF ही हत्यारोपी निकला, गाजियाबाद से आया था / JABALPUR NEWS
- मंत्री भदौरिया का करीबी है आयकर छापे वाला तोमर, मंत्रियों की काली कमाई लगी है: कांग्रेस / MP NEWS
- ग्वालियर में व्यापारी की सिर पर गोली मार कर हत्या / GWALIOR NEWS
- ग्वालियर में कोचिंग का बोर्ड टांग रहे 2 छात्र बुरी तरह झुलसे, मौत / GWALIOR NEWS
- जबलपुर में ग्वालियर से लौटे कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित / JABALPUR NEWS
- इंदौर में घर के बाहर से पांच बच्चे लापता, अपहरण का मामला दर्ज / INDORE NEWS
- देश में 4242 शहरों को पछाड़ इंदौर चौथी बार नंबर-1 बना / INDORE NEWS
- छत्तरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से बेटे के बदले 1 करोड़ मांगने वाले अपहरणकर्ता गिरफ्तार / MP NEWS
- Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया / Google statement on Gmail issue
- भोपाल में फेथ बिल्डर के ऑफिस में INCOME TAX रेड, 150 अधिकारी कार्रवाई में शामिल / BHOPAL NEWS
- साहब ! शादी को 18 महीने हुए, पति कभी झगड़ता नहीं, चिल्लाता नहीं, मुझे तलाक चाहिए / NATIONAL NEWS
- विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां / GK IN HINDI
- विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है / ASK IPC
दोस्त के पर्स में वाइफ का फोटो दिखा, तुरंत हत्या कर दी, लाश पुल के नीचे / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:45 AM PDT विदिशा। नटेरन थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे पड़ी मिली लाश की गुत्थी सुलझ गई है। युवक की हत्या की गई थी। पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या उसी के दोस्त ने की है। हत्या इसलिए की क्योंकि हत्यारोपी युवक की पत्नी का फोटो मृत युवक के वॉलेट में था। एसडीओपी भारतभूषण शर्मा और नटेरन थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया कि ग्राम फूफेर निवासी रामबाबू का शव ग्राम बमूरिया के पास पुलिया के नीचे मिला था। इस मामले में मृतक के दोस्त रामेश्वर बैरागी उर्फ गुड्डा पिता गंगादास (35) से शक के आधार पर पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। रामबाबू दोस्त के साथ बटाईदार भी था: आरोपी रामेश्वर ने बतायाआरोपित रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि रामबाबू उसका मित्र था और और उसकी जमीन का बंटाईदार भी। उससे मुझे 80 हजार रुपये लेना था, जिसमें से वह 50 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन बाकी 30 हजार रुपये लेना था। आरोपित ने बताया कि पहले उसने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया था। इसके बाद रामबाबू को घर पर बुलाया। घर बुलाकर हत्या की, पुलिया के नीचे लाश फेंक दीपैसे को लेकर उससे बहस हुई। इस दौरान उसके पर्स में पत्नी का फोटो देख लिया तो वह क्रोधित हो उठा और पत्थर से उसकी हत्या कर शव पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित रामेश्वर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
भोपाल में स्टेशन पर वेज और नॉनवेज के रेस्टोरेंट अलग-अलग होंगे / BHOPAL NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:32 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को शाकाहारी व मांसाहारी भोजन अलग-अलग परोसा जाएगा। रेलवे ने स्टेशन पर एक साथ संचालित दोनों रेस्टोरेंट को अलग-अलग कर दिया है। शाकाहारी भोजन करने वाले यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। पहले रेस्टोरेंट एक था और उसी में शाकाहारी व मांसाहारी भोजन तैयार होता था और कुछ यात्री एक ही जगह भोजन भी करते थे। भोजन बनाने की व्यवस्था भी एक ही जगह थी। इस बात से शाकाहारी भोजन करने वाले यात्री नाराज थे। वे कई बार अपनी आपत्ति भी दर्ज करा चुके थे। इसे देखते हुए रेलवे ने रेस्टोरेंट में अलग-अलग व्यवस्था करने का दावा किया है। अभी रेस्टोरेंट में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ भी बनाने के निर्देश नहीं हैं, केवल पूर्व से तैयार खानपान सामग्री ही बेची जा रही है। भोजन तैयार नहीं किया जा रहा है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म-1 पर रेलवे रेस्टोरेंट है, जो कोरोना संक्रमण के पहले करीब छह माह से बंद था। टेंडर खत्म होने के कारण उसे बंद करना पड़ा था। तब यात्रियों को परेशानी भी हुई थी। उसी रेस्टोरेंट में दोनों तरह का भोजन एक जगह तैयार होता था। अब रेस्टोरेंट नई व्यवस्था के साथ दोबारा चालू कर दिया है। रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी ने बताया कि जब भोजन बनाने की अनुमति मिल जाएगी, तब दोनों तरह का भोजन अलग-अलग ही तैयार होगा और परोसा भी जाएगा। बता दें कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था है, लेकिन वहां शाकाहारी और मांसाहारी रेस्टोरेंट अलग-अलग संचालित होता है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
MP COLLEGE ADMISSION: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लास्ट डेट बढ़ाई / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:19 AM PDT Last date changed for document verification for Madhya Pradesh UG admissionभोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग की व्यवस्थाएं कमजोर साबित हुई। गुरुवार दिनांक 20 अगस्त 2020 की शाम तक 3.60 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया परंतु हेल्प सेंटर और ऑनलाइन मिलाकर 2.61 लाख स्टूडेंट्स का ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो पाया। करीब 1 लाख स्टूडेंट का वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाई गई है। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम तक कुल 360152 छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा चुके थे। इनमें से हेल्प सेंटर में 126457, ऑनलाइन 135227 समेत कुल 261684 छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका था। अब इसे देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 24 अगस्त कर दी है। पहले यह 20 अगस्त तक थी। इसके साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन भी 21 की जगह अब 27 तक करा सकते हैं। कॉलेजों में 5 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार छात्रों को दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन कराना होगा, जो छात्र दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन नहीं करवा पाएंगे उनके लिए सभी सरकारी कॉलेजों में हेल्प सेंटर बनाए गए हैं। हेल्प सेंटर में एक बार में अधिकतम 50 छात्र जा सकते हैं। छात्र एमपी ऑनलाइन के कियोस्क या अपने मोबाइल से ऑनलाइन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए जैसे यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले चरण में अब 24 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सत्यापन 27 अगस्त तक करा सकते हैं। पीजी में 38 हजार छात्र करा चुके पंजीयनअब तक पीजी प्रथम सेमेस्टर में कुल 38106 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। इसमें से सिर्फ 12837 छात्र पंजीयन करा चुके हैं। प्रथम चरण में 28 तक पंजीयन और 29 तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
भोपाल वन विहार घूमने घर बैठे मिलेंगे टिकट / BHOPAL NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:16 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क के गेट से अब एमपी ऑनलाइन के कियोस्क हट गए हैं। यहां पर अब पुरानी व्यवस्था लौट आई है। वन विहार के गेट नंबर 1 और 2 पर वनकर्मी फिर से बैठकर टिकट देने लेगे हैं। वहीं प्रबंधन ने पर्यटकों को च्वाइस दी है कि वे चाहे तो MP ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या फिर गेट से भी टिकट ले सकते हैं। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर एके जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण व पर्यटकों के रुझान को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ दोनों गेट पर कियोस्क लगाए गए थे। पर्यटकों को टिकट के अलावा कुछ अतिरिक्त रुपयों का भुगतान करना पड़ता था। इसे देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया कि कियोस्क की जगह पुरानी व्यवस्था के तहत काम किया जाए। एमपी ऑनलाइन के कियोस्क में अक्सर समस्या आ रही थी। कभी सर्वर डाउन रहता था तो कभी नेटवर्क नहीं मिलता था। इससे पर्यटकों को घंटों खड़ा रहना पड़ता था। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्यप्रदेश के 57 लाख विद्यार्थियों के खातों में 137 करोड़ रूपये ट्रांसफर / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:03 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल बंद हैं तथा आगे कब खुलेंगे यह अभी बताया नहीं जा सकता। सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई की ऑनलाइन तथा रेडियो कार्यक्रमों आदि के माध्यम से व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए उनके घर पर ही खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है तथा खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि भी उनके खातों में भिजवाई जा रही है। बच्चे खूब पढ़े, आगे बढ़े, खुश रहें। कक्षा 01 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 137 करोड़मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रदेश के 1 से 8 कक्षा के विद्यार्थियों एवं मध्यान्ह भोजन के रसोईयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कक्षा 01 से 8वीं तक के 56 लाख 80 हजार बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ते की 137 करोड़ 66 लाख की राशि तथा मध्यान्ह भोजन के 2 लाख 10 हजार रसोईयों को 42 करोड़ रूपये की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव, राज्य समन्वयक श्री दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे। 90 लाख छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं वर्क बुक का वितरणसीएम शिवराज सिंह ने बताया कि शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर शासकीय शालाओं में अध्यनरत लगभग 90 लाख छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं वर्क बुक का वितरण किया जा रहा है। अब-तक 90-95 प्रतिशत छात्रों को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा चुका है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
12वीं बोर्ड में 60% वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी / NATIONAL NEWS Posted: 20 Aug 2020 07:53 AM PDT असम। असम सरकार ने लड़कियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए नई तरकीब निकाली है। राज्य सरकार ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को इनाम में स्कूटी देने का फैसला किया है। असम सरकार को उम्मीद है कि इनाम के तौर पर स्कूटी देने से छात्राएं कॉलेज जाने के लिए प्रोत्साहित होंगी। कई बार सार्वजनिक परिवहन के खतरों को आगे की शिक्षा के लिए बाधा के रूप में देखा जाता है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने रॉयटर्स से कहा, "इससे कई छात्राओं को अपने कॉलेज जाने में परेशानी से मुक्ति मिलेगी।" मुफ्त स्कूटी उन छात्राओं को मिलेगी, जिन्होंने 12वीं के बोर्ड की परीक्षा में 60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। छात्राओं को इनाम के तौर पर स्कूटी अक्टूबर के मध्य तक दी जाएगी। सरमा के मुताबिक, "हम इसे लड़कियों को सशक्त करने के तौर पर भी देखते हैं और उन्हें स्वतंत्र बनाना चाहते हैं।" असम में स्कूटी योजना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं। नलबाड़ी जिले की गीताश्री इस योजना से खुश हैं और कहती हैं कि उसकी घंटे भर की बस और ऑटो की यात्रा खत्म होगी। स्कूटी से मैं 20 मिनट में सफर पूरा कर लूंगी।" फिर भी, अन्य लोगों के लिए खराब बुनियादी ढांचे का संकट बना हुआ है। स्वीटी बसक ने ट्विटर पर लिखा, "मैं गुजारिश करूंगी कि आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन दें... तकनीकी रूप से मजबूत होना यह इस वक्त की जरूरत है।" चाइल्ड राइट्स एंड यू (सीआरवाई) के मुताबिक लंबी दूरी और सुरक्षित परिवहन की कमी के कारण ही लड़कियों की क्लास छूटती है और वे कॉलेज जाना छोड़ देती हैं। सीआरवाई के मुताबिक उसके 2019 के सर्वे से पता चला है कि तीन में से एक लड़की 10 साल की उम्र में स्कूल छोड़ देती है, स्कूली शिक्षा पूरी होने के छह या आठ साल पहले ही उनका स्कूल से नाता टूट जाता है। गैर लाभकारी संगठन प्रथम के मुताबिक स्कूल नहीं जाने वाली लड़कियां जिनकी उम्र 11 से 14 साल के बीच है, वे 2018 में 5 फीसदी रह गई, एक दशक पहले यह आंकड़ा 10 फीसदी थी। कई बार यौन उत्पीड़न के मामले भी पढ़ाई छुड़वाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मध्य प्रदेश के 3913 इलाके कोरोना से संक्रमित हो गए, बढ़ते ही जा रहे हैं / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:50 AM PDT भोपाल। कोरोनावायरस के मामले में मध्यप्रदेश में सब कुछ बढ़ता जा रहा है। पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक चल रहा है, मृत्यु दर 2% से अधिक हो गई है, एक्टिव केस की संख्या 10,000 से अधिक बनी हुई है और सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3913 हो गई है। 1 महीने पहले तक यह संख्या 2500 से कम थी। संक्रमित इलाकों की संख्या बढ़ने का मतलब है ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को खतरा। दरअसल, टोटल लॉकडाउन और 100% अनलॉक के बीच एक और रास्ता होता है। सार्वजनिक स्थलों का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन, हैंड वॉश के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस मास्क के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति। केवल गाइडलाइन जारी करने से काम बनता तो प्रधानमंत्री को टोटल लॉकडाउन नहीं करना पड़ता है। लोगों को अनुशासित करने के लिए सरकार को प्रयास करने होते हैं जो मध्यप्रदेश में दिखाई नहीं दे रहे हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 20 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 20 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 21209 सैंपल की जांच की गई। 152 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 20067 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1142 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 12 मरीजों की मौत हो गई। 1065 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 49000 493 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1171 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 37540 20 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 10782 20 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3913 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातें1 दिन में 130 पॉजिटिव के साथ ग्वालियर फिर से मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे संक्रमित जिला बन गया। इंदौर-भोपाल लगातार 150 से अधिक चल रहे हैं। एक्टिव केस के मामले में इंदौर 3070 भोपाल 1436 के दोगुने से अधिक है। जबलपुर में एक्टिव केस लगातार सात सौ से अधिक बने हुए हैं। उज्जैन में एक्टिव की एस 200 से अधिक हो गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आज राजधानी में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए होने वाली डेली मीटिंग नहीं हुई। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 20 Aug 2020 07:14 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में FAITH BUILDER AND DEVELOPER BHOPAL के ऑफिस एवं उससे संबंधित ठिकानों पर आयकर विभाग में छापामार कार्रवाई की। कोरोना काल में जबकि इस तरह की छापामार कार्रवाई लगभग बंद है, FAITH BUILDER AND DEVELOPER पर पड़ा छापा अचानक सुर्खियों में आ गया और इसी के साथ सुर्खियों में आ गए फेथ बिल्डर्स के मालिक RAGHVENDRA SINGH TOMAR. आइए जानते हैं राघवेंद्र सिंह तोमर कौन है, कहां के रहने वाले हैं और इनकी लाइफ की स्टोरी क्या है:- राघवेंद्र सिंह तोमर कहां के रहने वाले हैं, पिता क्या करते थेराघवेंद्र सिंह तोमर मूल रूप से मुरैना जिले के पोरसा तहसील के छेरिया गांव के और रहने वाले हैं। राघवेंद्र सिंह के पिता श्री परमाल सिंह तोमर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे और आईजी के पद से रिटायर हुए थे। यानी राघवेंद्र सिंह का बचपन ब्यूरोक्रेट्स के बीच में ही गुजरा है। स्कूल एजुकेशन ग्वालियर से करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए राघवेंद्र तोमर को इंदौर भेजा गया था। राघवेंद्र सिंह ने DAVV से ग्रेजुएशन किया है। राघवेंद्र सिंह तोमर के करियर की कहानीराघवेंद्र सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सरकारी ठेकेदार के रूप में की। क्योंकि उनके पिता एक रिटायर्ड आईपीएस थे इसलिए आईएएस-आईपीएस लॉबी उनके लिए पहले से ही काफी कंफर्टेबल थी और राघवेंद्र सिंह ने इसका पूरा फायदा उठाया। मंत्रालय में डायरेक्ट कनेक्शन के चलते उनका कारोबार तेजी से बढ़ता गया। सत्ता में भारतीय जनता पार्टी थी इसलिए भाजपा नेताओं से संबंध बनाना जरूरी था और फिर अरविंद भदौरिया तो खुद चंबल से आते हैं। राघवेंद्र सिंह तोमर के पास कितनी संपत्ति हैराघवेंद्र सिंह तोमर के इंदौर और भोपाल में कई घर हैं। वह भोपाल में क्रिकेट स्टेडियम और अकादमी का संचालन करते हैं। इसी साल टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया था, जिसमें जहीर खान उद्घाटन करने आए थे और मुंबई टीम से सचिन तेंदुलकर का बेटा खेलने आया था। राघवेंद्र सिंह तोमर के मंत्री अरविंद सिंह तोमर से कैसे संबंध हैआयकर के छापे के बाद राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से राघवेंद्र सिंह तोमर के कनेक्शन को लेकर हो रही है। राघवेंद्र सिंह तोमर का फेसबुक पेज पर उनकी और अरविंद भदौरिया की तस्वीरों से भरा हुआ है। दोनों के बीच कितने व्यक्तिगत संबंध है इसका पता इस बात से लग जाता है कि कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के बाद 1 सप्ताह का क्वॉरेंटाइन पीरियड मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने अपने पूरे परिवार के साथ राघवेंद्र सिंह तोमर के यहां बिताया था। राघवेंद्र सिंह तोमर के शौक पढ़िएआई जी के पद से रिटायर हुए आईपीएस के बेटे के शौक छोटे-मोटे तो हो नहीं सकते और फिर जब बेटा खुद अरबों का मालिक बन गया हो तो बात ही क्या। कहते हैं राघवेंद्र सिंह को महंगी लग्जरी गाड़ियों का शौक है। बताते हैं कि छापे के वक्त उनके घर और ऑफिस में करीब दो दर्जन महंगी लग्जरी गाड़ियां खड़ी थी। जिनका उपयोग केवल राघवेंद्र सिंह तोमर करते हैं। उनकी पार्टियों में रसूखदार चेहरों की कभी कमी नहीं रहती। क्योंकि राघवेंद्र सिंह एक ठाकुर हैं इसलिए अपने कपड़ों और लुक का भी खास ख्याल रखते हैं। |
बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 08:50 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शक्ति का नया केंद्र बने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शपथ ग्रहण से लेकर आज तक मध्य प्रदेश के कई पावरफुल पॉलीटिकल लीडर्स को अपने घर बुलाकर बढ़ती ताकत का एहसास कराया परंतु आज मध्य प्रदेश की राजनीति में दूसरी बड़ी घटना हुई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर जाकर उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी। आज भी वायरल होता है 'खेल इन्होंने शुरू किया है खत्म हम करेंगे' बयानराजनीति में अक्सर कहा जाता था कि जनता की मेमोरी काफी कम होती है परंतु सोशल मीडिया के आ जाने के बाद याददाश्त की कोई समस्या नहीं रह गई है। डॉ नरोत्तम मिश्रा का भाव बयान आज भी सोशल मीडिया पर कभी-कभी वायरल हो जाता है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'खेल इन्होंने शुरू किया है खत्म हम करेंगे।' डॉ मिश्रा ने यह बयान उस समय दिया था जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे और EOW ने डॉ मिश्रा के चारों तरफ चक्रव्यूह रच दिया था। हालांकि बाद में अचानक सारी बातें बदल गई थी। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Posted: 20 Aug 2020 08:03 AM PDT भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की। मंत्री श्री परमार ने कहा कि शिक्षा विभाग का हर निर्णय और कार्ययोजना विद्यार्थी के हित में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशिक्षित और सभ्य नागरिक ही किसी देश के विकास की कुंजी होते है। मंत्री श्री परमार ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा और नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा विभाग के सेट-अप में परिवर्तन की समीक्षा की। नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों की भर्तीस्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने सीएम के तहत 10 हजार सर्वसुविधा सम्पन्न स्कूलों, नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों की पदपूर्ति और संसाधनों की आपूर्ति, स्कूलों की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को ध्यान में रखकर सिलेबसआत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन लाने के लिये बुनियादी शिक्षा में सुधार के लिये भाषा और गणित की मूलभूत दक्षताओं में सुधार होना अत्यावश्यक है। इसके लिये प्रोजेक्ट अंकुर प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिये छात्र कार्यपुस्तिका एवं शिक्षक कार्यपुस्तिका को नया स्वरूप दिया जाएगा। जीवंत और प्रिंट समृद्ध परिवेश वाली कक्षाएं जाएंगी। अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। आईटी आधारित बाह्य मूल्यांकन किया जाएगा। गवर्नमेंट टीचर्स को प्रोफेशनल ट्रेनिंगआत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना में स्कूल शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिये शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके लिये शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ किया जाएगा एवं संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षकों की नियमित भर्ती की जायेगी। कक्षा 6 के बाद से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्रामनई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिये कक्षा 6वीं से CBSE की तर्ज पर कौशल आधारित पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। गहन सोच जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजाइन थिंकिंग, कोडिंग आदि से संबंधित सह-शैक्षणिक पाठ्यक्रम शामिल किये जाएंगे। प्रखर योजना के तहत JEE-NEET आदि के लिये 300 विद्यार्थियों को विशेष कोचिंगनई शिक्षा नीति के तहत प्रतिभाशाली बच्चों के लिये विशेष योजना 'प्रखर' चलाई जाएगी। जिसमें ऐसे बच्चों को JEE, NEET, CLAT आदि के लिये 300 विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्राइवेट स्कूल में टीचर्स की भर्ती MPTET के माध्यम से होगीराज्य के कुल 157 लाख विद्यार्थियों में से 42% नामांकन निजी स्कूलों में होते हैं अत: निजी स्कूलों कुछ नीतिगत मुद्दों में सरकार का हस्तक्षेप रहेगा। निजी स्कूलों में भी शिक्षकों की मेरिट आधारित भर्ती होगी। प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। निजी स्कूलों में भी व्यवसायिक शिक्षा देना अनिवार्य होगा। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
आयकर का छापा बिल्डर के यहां नहीं मंत्री- ब्यूरोक्रेट्स के सिंडिकेट पर पड़ा है Posted: 20 Aug 2020 05:49 AM PDT आयकर की छापामार कार्रवाई की चर्चा चारों ओर है। आधिकारिक रूप से आयकर विभाग की टीम बिल्डर के ऑफिस में कार्रवाई करती नजर आ रही है परंतु पॉलिटिकल चश्मे से देखें तो यह छापा किसी बिल्डर क्या नहीं बल्कि एक कैबिनेट मंत्री के यहां डाला गया है जो मध्यप्रदेश में अपना नया सिंडिकेट बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यह सिंडिकेट काफी धनवान हो गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के अलावा भारतीय पुलिस सेवा के कुछ अधिकारियों का काला धन भी इसी सिंडिकेट में निवेश किया गया है। अकूत बेनामी संपत्ति और बेहिसाब काला धन की दम पर यह सिंडिकेट पॉलिटिक्स में पावरफुल होता जा रहा है। बताने की जरूरत नहीं कि 15 साल पहले मध्यप्रदेश में काला धन का जो खेल शुरू हुआ था वह अब चरम पर आ गया है। चुनाव चिन्ह कुछ भी हो, टिकट उसी को मिलता है जिसे सिंडिकेट चाहता है। छोटे से पहाड़ पर बने सबसे ताकतवर घर में वही रहता है जिसे सिंडिकेट द्वारा चुना जाता है। प्रदेश में गुटों की संख्या नहीं बढ़ रही है, सिंडिकेट की संख्या बढ़ने लगी है। देखना यह है कि ताजा कार्रवाई पर कतरने के लिए है, किसी डील के लिए है या फिर एक सिंडिकेट को खत्म कर देने के लिए है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
शहडोल से SBI ब्रांच मैनेजर का अपहरण, सतना के रहने वाले हैं तिवारी / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 05:27 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की ब्यौहारी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच के मैनेजर श्री कमलेश कुमार तिवारी बुधवार से लापता है। उनका मोबाइल फोन ब्यौहारी-रीवा रोड पर लावारिस पड़ा हुआ मिला है। परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है। श्री कमलेश कुमार तिवारी सतना के रहने वाले हैं। श्री कमलेश कुमार तिवारी के भतीजे मानस का एक बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि श्री तिवारी बुधवार को बैंक से निकले थे उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। उनके मोबाइल फोन पर कोई जवाब नहीं मिला। तलाश करवाने पर ब्यौहारी- रीवा रोड पर ब्रांच से करीब 2.5 किलोमीटर दूर मोबाइल फोन रास्ते पर लावारिस पड़ा हुआ मिला। भारतीय स्टेट बैंक की ब्यौहारी ब्रांच के कर्मचारियों का कहना है कि 3 दिन पहले एक व्यक्ति बिना मास्क लगाए ब्रांच में आ गया था। उसके साथ श्री कमलेश कुमार तिवारी की काफी कहासुनी हुई थी। इसके अलावा किसी भी विवाद के बारे में साथ ही कर्मचारियों को पता नहीं है। समाचार लिखे जाने तक अपहरणकर्ताओं के नाम या फिरौती की मांग सामने नहीं आई थी। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
जबलपुर के टैटू आर्टिस्ट की वाइफ का BF ही हत्यारोपी निकला, गाजियाबाद से आया था / JABALPUR NEWS Posted: 20 Aug 2020 05:25 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 12 अगस्त को टैटू की दुकान चलाने वाले युवक अंकित चंडोक की हत्या करने के आरोप में 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक युवक उत्कर्ष मिश्रा के मृतक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध थे। प्रेम संबंधों के चलते पति को रास्ते से अलग करने के लिए आशिक ने उसकी हत्या का प्लान बनाया और प्लान को अंजाम देकर गाजियाबाद फरार हो गया। जबलपुर के एक मॉल में टैटू की दुकान चलाने वाले 34 वर्षीय अंकित चंडोक की गढ़ा थाना क्षेत्र में 12 अगस्त की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबलपुर पुलिस ने इस मामले की जांच की तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आए। आरोपी जिस कार से फरार हुए थे, उसका रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का था। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश की थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि अंकित चंडोक के रिश्तेदार जग्गी का एक दोस्त गाजियाबाद में रहता है, जिसका जबलपुर आना जाना लगा रहता है और अंकित चंडोक की पत्नी अक्सर उससे मिलने जाती है। इस बात पर पुलिस ने गाजियाबाद से उत्कर्ष मिश्रा, मयंक अग्रवाल और शुभम छारोलिया को हिरासत में लिया और पूछताछ की। तब आरोपी उत्कर्ष मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि वह पिछले दो साल से अंकित चंडोक के रिश्तेदार जग्गी के घर आ रहा है। जग्गी और उत्कर्ष मिश्रा कुत्तों की ब्रीडिंग और बेचने का काम करते हैं। यहां पर उसकी मुलाकात अंकित की पत्नी से हुई। कुछ ही मुलाकातों में दोनों की दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई और उसके बाद उत्कर्ष मिश्रा और अंकित की पत्नी अक्सर मिलने लगे। उत्कर्ष मिश्रा कई बार जबलपुर आता था और अंकित के रिश्तेदार जग्गी के घर में रुकता था और यहीं पर उसकी अंकित की पत्नी से मुलाकातें होती थी। इधर बातों ही बातों में उत्कर्ष मिश्रा को पता चला कि अंकित चंडोक का विवाद उसकी दुकान के पास ही दूसरे दुकान संचालक से चल रहा है। इस बात का पता चलने पर उत्कर्ष मिश्रा के दिमाग में अंकित चंडोक की हत्या करने का प्लान आया। उत्कर्ष मिश्रा ने प्लान बनाया कि यदि वह अंकित चंडोक की हत्या कर देता है तो ऐसे में पुलिस का पूरा शक उस दुकान संचालक के ऊपर जाएगा, जिसका विवाद अंकित चंडोक के साथ चल रहा है और वह बच जाएगा। इस प्लान को अंजाम देने के लिए उसने अपने दो साथी मयंक अग्रवाल और शुभम चारोलिया को साथ में लिया और तीनों एक कार से गाजियाबाद से जबलपुर पहुंचे। यहां पर आकर वे एक होटल में रुके और उन्होंने 5 दिन तक अंकित चंडोक की रेकी की। उन्होंने पता लगाया कि अंकित चंडोक रात में खाना खाने के बाद आवारा पशुओं को भोजन देने के लिए गढ़ा क्षेत्र में जाता है इस दौरान वह पूरी तरह से अकेला होता है और यह क्षेत्र सुनसान है, जिसमें आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। इसके बाद उत्कर्ष मिश्रा ने 12 अगस्त की रात को अंकित चंडोक का पीछा किया और अंकित गढ़ा के सुनसान इलाके में आवारा जानवरों को भोजन करा रहा था। तभी उन्होंने उस पर एक दर्जन गोलियां दाग दी और उसे मौत की घाट उतार दिया। इसके बाद तीनों कार में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा उत्कर्ष मिश्रा ने सोचा था, मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के दौरान सबसे पहले उस दुकान संचालक से पूछताछ की जिससे अंकित का विवाद चल रहा था लेकिन 3 दिन तक पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज देखें तो उसमें एक कार नजर आई, जिसमें 3 लोग बैठे नजर आ रहे थे। इस कार का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का था, बस इस लिंक के आधार पर पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि इस हत्या के तार गाजियाबाद से जुड़े हैं। पुलिस ने जब अंकित के परिवार वालों से गाजियाबाद के संबंध में पूछताछ की तब उत्कर्ष मिश्रा का नाम सामने आया। पुलिस ने गाजियाबाद से उत्कर्ष मिश्रा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अंकित चंडोक की पत्नी को नहीं मालूम था कि उसका प्रेमी उत्कर्ष मिश्रा उसके पति की हत्या का प्लान बना रहा है। इस वजह से इस हत्याकांड में उसे आरोपी नहीं बनाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से वह रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है, जिससे गोलियां चलाई गई थीं। पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
मंत्री भदौरिया का करीबी है आयकर छापे वाला तोमर, मंत्रियों की काली कमाई लगी है: कांग्रेस / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:40 AM PDT भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा ने आज राजधानी भोपाल सहित इंदौर में आयकर छापे की कार्यवाही की जड़ में आये राघवेंद्रसिंह तोमर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व मंत्री श्री अरविंदसिंह भदौरिया का अत्यंत करीबी बताया है। राघवेंद्र सिंह तोमर व्यापमं का घोटालेबाज है, इसने खुद स्वीकार किया थाउन्होंने यह भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि तोमर व्यापमं महाघोटाले का भी एक बड़ा किरदार था, एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी भी की थी, धारा-164 में कोर्ट के समक्ष दिए गए बयान इसने आरोपों को भी स्वीकारा था, किन्तु बाद में मुख्यमंत्री के दबाव में इसे सरकारी गवाह बना दिया गया था, मुख्यमंत्री से इसकी करीबी का प्रमाण देते हुए मैंने मुख्यमंत्री के बैठे होते हुई उनकी कार ड्राइव करने वाली तस्वीर भी बतौर साक्ष्य प्रस्तुत की थी। कई नेताओं-मंत्रियों की काली कमाई फेथ बिल्डर्स में लगी हुई है: कांग्रेसमिश्रा ने मुख्यमंत्री व अरविंद भदौरिया के साथ सोशल मीडिया पर परस्पर वायरल हुए संबंधों को भी सार्वजनिक करते हुये कहा कि उसमें कमलनाथ सरकार गिराने से सम्बंधित संकेत भी स्पष्ट नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ़ हो रहा है कि भाजपा ने मंत्री भदौरिया के माध्यम से तोमर के कालेधन का भी उपयोग विधायकों की खरीद-फरोख्त में किया गया है। इतना ही नहीं भाजपा के कई नेताओं-मंत्रियों की काली कमाई भी तोमर के आधिपत्य वाले फेथ बिल्डर्स में लगी हुई है। मंत्री जी ने तो कोरोना पोजेटिव होने के बाद सपत्नीक तोमर की एकेडमी में कई दिनों तक आराम भी फरमाया। मिश्रा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी आग्रह किया है कि यदि वे वास्तव में राजनैतिक सुचिता के पक्षधर हैं तो माफियाओं के कालेधन से खरीदी गई शिवराज सरकार को तत्काल बर्खास्त करवाएँ क्योंकि आयकर विभाग की इस कार्यवाही में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों व उनके परिवार की संलिप्तता सार्वजनिक हो गई है। भ्रष्ट आचरण के आकंठ में स्पष्टतः डूबी राज्य सरकार को क्या बने रहना न्यायपूर्ण होगा? 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
ग्वालियर में व्यापारी की सिर पर गोली मार कर हत्या / GWALIOR NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:26 AM PDT ग्वालियर। ग्वालियर में एक बाइंडिंग व्यापारी की सिर पर गोली मार कर हत्या करने की खबर सामने आई है। ये घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज के कैंपस के पास की बताई जा रही है। मृतक का शव हॉस्टल के रास्ते पड़ा मिला है। परिजनों का आरोप है कि ये हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है। हत्या करने वाला कोई नजदीकी बताया जा रहा है। ASP सुमन गुर्जर ने बताया कि शफीक अहमद गुब्बारा फाटक का रहने वाला था। हत्यारोपी ने वारदात से पहले कारोबारी के साथ स्पॉट पर पार्टी की है. शफीक के पास उसका स्कूटर स्टैंड पर खड़ा मिला है. वहीं दो दोने में चाऊमीन, दो गिलास और बीयर की बोतल पड़ी हुई मिली है। पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाला शफीक को साजिश के तहत यहां सुनसान इलाके में लाया था। जहां पार्टी के दौरान उसने मौका पाकर गोली मारी है। गोली शफीक के सिर से घुसकर गर्दन को चीरती हुई निकली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शफीक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात करीब 7 बजे शफीक घर से निकला था. देर रात किसी ने घर पर फोन कर बताया कि शफीक की लाश साइंस कॉलेज के पास पड़ी है। किसी ने उसके सिर पर गोली मारी है। बारह घंटे के अदंर ही हत्या का पर्दाफाशझांसी रोड़ थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने पैसे के विवाद के चलते कट्टे से गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में स्थित छात्रावास के पास शफीक पुत्र हबीब अहमद निवासी गुब्बारा फाटक का शव पड़ा मिला था। शफीक की हत्या के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मात्र बारह घंटे के अदंर ही हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रमोद उर्फ बब्बन पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद यादव निवासी गुब्बारा फाटक घाटगे की गोठ को पकड़ लिया। शफीक की हत्या के बारे में प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उसने और शफीक ने मिलकर ऋण लिया था, उसी के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद होने लगा था। मृतक साहूकारी भी करता था। प्रमोद और शफीक अहमद में पैसे के लेनदेन पर तनातनी होने लगी थी। मंगलवार को प्रमोद यादव ने शफीक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। दोनों युवक एक्टिवा से सुनसान स्थान पर पहुंचे और यहां पर प्रमोद व शफीक ने मिलकर शराब भी पी थी। प्रमोद कट्टा लेकर योजना से गया था। मौका मिलते ही प्रमोद ने कट्टा निकाला और शफीक को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी घटना स्थल से गाड़ी लेकर फरार हो गया। झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है तथा हत्या के संबंध में अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
ग्वालियर में कोचिंग का बोर्ड टांग रहे 2 छात्र बुरी तरह झुलसे, मौत / GWALIOR NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:29 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कोचिंग का बोर्ड लगा रहे दो छात्र हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के दाने वाले बाबा मंदिर के पास की है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए छात्र मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के दाने वाले बाबा मंदिर के पास रहने वाला अयान मोहम्मद गौरी (19) पुत्र इनायत मोहम्मद गौरी और आदित्यपुरम निवासी तालिक मोहम्मद गौरी पुत्र सलीम मोहम्मद गौरी के साथ गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कोचिंग का बोर्ड लगा रहा था। बोर्ड लगाते समय उन्होंने जैसे ही ऊपर किया, ऊपर से निकल रही हाईटेंशल लाइन की चपेट में बोर्ड आया और दोनों ही उसकी चपेट में आ गए। कुछ देर में ही वे बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर शवों को पीएम हाउस भेज दिया। कोचिंग का बोर्ड लगा रहे दो छात्रों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मर्ग कायम कर शवों को पीएम हाउस भेज दिया। दीप सिंह सेंगर, टीआई गोला का 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार |
जबलपुर में ग्वालियर से लौटे कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित / JABALPUR NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:30 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना संक्रमित पाए गए l सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त को वे ग्वालियर गए थे, 2 दिन बाद ग्वालियर से जबलपुर लौटे। जबलपुर आने के बाद वह चार व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। साठिया कुआं में दो मंजिला मकान धराशायी हो जाने के कारण वह वहां भी पहुंचे थे। शाम को स्वास्थ खराब लगने पर उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट कराया था। जो नेगेटिव आया उसके बाद उन्होंने आईटीपीसीआर से अपना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान उनसे मिलने वाले सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं। जो व्यक्ति उनके संपर्क में आया है वह होम क्वारंटाइन हो जाए फिलहाल विधायक सक्सेना का स्वास्थ्य ठीक है वह घर पर ही हैं। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार |
इंदौर में घर के बाहर से पांच बच्चे लापता, अपहरण का मामला दर्ज / INDORE NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:30 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बाराभाई इलाके से एक साथ पांच बच्चे लापता हैं। बताया जाता है कि कल दोपहर वे घर के बाहर ही खेल रहे थे। इसके बाद अचानक गायब हो गए। पुलिस और मोहल्ले के लोग इन बच्चों को ढूंढने में लगे हुए हैं। संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार किरण भागवत की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। वहां से रोहन पिता योगेश भागवत उसका भाई गौरव, अक्षय पिता बृजमोहन राठौर, गोलू उर्फ सुमित पिता मानसिंह जाटव, कृष उर्फ चंपू पिता रामेश्वर लापता हैं। सभी बच्चे 12 से 15 साल के हैं। रहवासियों ने बताया कि कल सुबह 11 बजे सभी बच्चे अंतिम बार देखे गए थे। इसके बाद नहीं मिले। दोपहर में माता-पिता काम से लौटे तो बच्चे घर पर नहीं मिले। आसपास खेलने जाने का सोचकर उनका इंतजार करते रहे, लेकिन फिर शाम तक नहीं लौटे तो पुलिस को सूचना दी। उज्जैनी जाने का कह रहे थे टीआई पवन सिंघल ने बताया कि शाम को बच्चों के लापता होने की जानकारी मिली थी। इस पर अपहरण का केस दर्ज किया है। आसपास के दूसरे बच्चों से पूछताछ में उनके उज्जैनी जाने की संभावना की बात पता चला थी। इस पर पुलिस की टीम रवाना की गई। इसके साथ खुड़ैल पुलिस और आसपास के थानों पर भी सूचना दे दी। बच्चे पैदल ही घर से निकले हैं। आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है। फोटो लेकर ढूंढऩे निकले पांच बच्चों के लापता होने से मोहल्ले में हडकंप की स्थिति बन गई है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार |
देश में 4242 शहरों को पछाड़ इंदौर चौथी बार नंबर-1 बना / INDORE NEWS Posted: 20 Aug 2020 04:31 AM PDT इंदौर। पूरे देश में सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिक निगम इंदौर लगातार चार वर्षों से देश के 'स्वच्छतम् शहर' का स्थान प्राप्त कर रहा है। इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में इंदौर ने 4242 शहरों के बीच अपना पहला स्थान पक्का किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के 4242 शहरों ने भागीदारी की थी, जिसमें शहरों को साफ-सफाई से आगे स्वच्छता को संस्थागत स्वरूप देना और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को प्रमुखता से शामिल किया गया था। भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद थे। मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिले। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तार |
छत्तरपुर में प्रॉपर्टी डीलर से बेटे के बदले 1 करोड़ मांगने वाले अपहरणकर्ता गिरफ्तार / MP NEWS Posted: 20 Aug 2020 01:07 AM PDT छत्तरपुर। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की चौबे कॉलोनी से बुधवार को किडनैप किया गया बच्चा गुरुवार सुबह शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने मकान में सोते हुए मिला। किडनैपर ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बताया जा रहा है कि निवारी के जंगल से बच्चा बरामद किया गया है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बच्चे को अपहरण करने बाले दो आरोपियों को सरपंच के बेटे माधव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ पकड़ा। आरोपी भागने फिराक में तालाब में एक नाव में छिपे हुए थे। एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। दो आरोपियों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। चौबे कॉलोनी में नरसिंह मंदिर के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी का 6 साल का बेटा अभिग्न तिवारी बुधवार दोपहर घर से गायब हो गया था। करीब दो घंटे बाद बदमाशों ने बच्चे के पिता भास्कर तिवारी को फोन करके 1 करोड़ की फिरौती की मांगी थी। साथ ही मामले से पुलिस को दूर रखने की धमकी दी। फिरौती के लिए फोन आने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बच्चे के पिता ने घर पर काम करने वाली महिला के बेटे, पड़ोसी समेत एक अन्य पर अपहरण करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की तलाश की। परिवार के सदस्यों की जानकारी के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। यह सभी आरोपी पीड़ित परिवार से परिचित हैं। इनमें एक पड़ोसी भी शामिल है। पुलिस इन्हीं संदिग्धों की मदद से वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। गुरुवार दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। जिस पहाड़ी पर बच्चा मिला है वहां एक दो मकान ही बताए जा रहे हैं। एक मकान में बच्चा सोते हुए मिला है। ऐसा पुलिस का कहना है। बताया जा रहा है कि बुधवार को बस हाइजैक मामले में पूरे जिले की पुलिस अलर्ट पर थी। इसी के चलते अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर जिले की सीमा से बाहर नहीं निकल सके और बच्चे को छोड़कर भाग गए। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारभोपाल में ललितपुर, झांसी के 9 व्यापारी 5 लड़कियों सहित गिरफ्तारउज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी बिना पूछे कैसे पता करें कि किसी के मोबाइल में अपना नंबर सेव है या नहीं 27% OBC आरक्षण पर आज हाई कोर्ट में हुई कार्यवाही का समाचार विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है ताश के पत्तों की संख्या 52 ही क्यों होती है, सूट 4 ही क्यों होते हैं, यहां जानिए मध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति शादीशुदा स्त्री/पुरुष का दूसरा विवाह कब धारा 494 के तहत अपराध बन जाता है, पढ़िए मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी भारत में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक परीक्षा होगी ग्वालियर में महिला व्यापारी की लाश फांसी पर झूलती मिली ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा स्थगित हो सकता है इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया WhatsApp की खास ट्रिक: आपकी मर्जी के बिना कोई आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा |
Gmail में दिक्कत, गूगल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया / Google statement on Gmail issue Posted: 20 Aug 2020 12:55 AM PDT नई दिल्ली। जीमेल यूजर्स को परेशानी आ रही है। जीमेल पर फाइल अटैच करने के बाद उसे भेजने में समस्या हो रही है। यूजर्स का कहना है कि वह अटैचमेंट के साथ मेल नहीं कर पा रहे हैं। फाइल अटैच करने के बाद यदि ईमेल भेजते हैं तो एरर मैसेज मिल रहा है। इस मामले में गूगल की तरफ से ऑफिशल स्टेटमेंट आया है। गूगल का कहना है कि हम समस्या का पता लगा रहे हैं और जल्द ही उसे ठीक कर देंगे। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक़ दुनिया भर के यूज़र्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। गूगल ऐप्स के स्टेटस पेज पर भी अपडेट है और यहां कन्फर्म किया गया है कि जीमेल में दिक़्क़तें आ रही हैं। गूगल ने कहा है कि फिलहाल कंपनी ये जांच कर रही है कि दिक्कत कहां है और जल्द ही कंपनी इसके बारे में अपडेट जारी करेगी। जीमेल की ये समस्या भारत में 11 बजे के करीब शुरू हुई और धीरे धीरे लोगों ने सोशल मीडिया और डाउन डिटेक्टर पर इसे रिपोर्ट करना शुरू किया। ट्विटर पर फिलहाल जीमेल डाउन ट्रेंड कर रहा है। अब तक ये साफ नहीं है कि जीमेल डाउन क्यों है और कुछ समय में कंपनी नया स्टेटमेंट जारी कर सकती है। आम तौर पर ऐसे मामले में कंपनी ये नहीं बताती है कि दिक्कत कहां थी। हालांकि ईमेल ओपन होने या लॉगइन होने में ज्यादातर यूजर्स को कोई समस्या नहीं हो रही है। लॉगइन के बाद ईमेल भेजने में एरर मैसेज मिल रहा है। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत |
भोपाल में फेथ बिल्डर के ऑफिस में INCOME TAX रेड, 150 अधिकारी कार्रवाई में शामिल / BHOPAL NEWS Posted: 20 Aug 2020 06:32 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार सुबह फेथ बिल्डर के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। करीब छह सदस्यीय टीम ने चूना भट्टी स्थित उनके ऑफिस पर यह कार्रवाई शुरू की है। फेथ बिल्डर एसपी होशंगाबाद के रिश्तेदार बताए जाते हैं। उनके कारोबार में कई बड़े अधिकारियों और नेताओं का पैसा लगा होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। शाम करीब 4 बजे अधिकारी इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे। राघवेंद्र तोमर का फेथ नाम से बिल्डर, क्रिकेट क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, डेरी, पैकर्स, एग्रो आदि संस्थाओं का संचालन करना बताया जाता है। इनके पिता आईजी के पद से रिटायर्ड होना बताए जाते हैं। एक IPS के सगे रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। भोपाल के रातीबड़ में इनका क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के दो क्रिकेट मैदान बनाए गए हैं। उनका दावा है कि एक साथ दो क्रिकेट ग्राउंड और कहीं नहीं है। यहां पर क्रिकेट अकादमी संचालित की जाती है। इसमें स्विंग पूल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और ट्रेनिंग की सभी व्यवस्थाएं हैं। गिन्नौरी, चिंतामन चौराहा, कोहेफिजा और कोलार इलाकों में बिल्डर के ठिकानों पर एकसाथ सुबह ही 150 से ज्यादा अधिकारियों ने यह कार्रवाई शुरू की। इनके भोपाल, जबलपुर, इंदौर और होशंगाबाद के अलावा अन्य शहरों के साथ ही विदेशों में भी कारोबार करने की सूचना विभाग के पास पहुंची थीं। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत |
साहब ! शादी को 18 महीने हुए, पति कभी झगड़ता नहीं, चिल्लाता नहीं, मुझे तलाक चाहिए / NATIONAL NEWS Posted: 19 Aug 2020 10:09 PM PDT उत्तर प्रदेश। आमतौर पर पति और पत्नी के बीच झगड़ों के चलते तलाक की नौबत आती है, ऐसे में कोर्ट-कचहरी तक मामला पहुंच जाता है। लेकिन एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसमें शादी के डेढ़ साल बाद ही पति और पत्नी के बीच कोई खटपट नहीं हुई, बावजूद तलाक की नौबत आ गई है। मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। शरई अदालत से मामला खारिज करने पर बीवी ने मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों से पंचायत लगाकर तलाक की मांग की। पूरा वाकया जानने के बाद पंचायत ने भी यह मामला घर पर ही सुलझाने को कहा। इसकी वजह बहुत हैरान करने वाली है। एक बीवी ने अपने शौहर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बीवी का कहना है कि उसका शौहर बहुत अच्छा, शरीफ और नेकदिल है। यही उसका कसूर है। जबसे शादी हुई है, उसने कभी भी ऊंची आवाज़ में बात नहीं की। शादी के 18 महीने हुए हैं। मियां-बीवी के कोई विवाद परिवार के लोगों ने नहीं सुना। इसके बावजूद महिला को न जाने क्या सूझी। न जाने किस बात पर इतनी नाराज हो गई कि शौहर से तलाक की अर्जी शरई अदालत में लगा दी। वजह पूछी तो जवाब दिया कि शौहर कभी झगड़ता नहीं, इसीलिए तलाक चाहिए। सुनने वाले हैरत में पड़ गए। उलमा ने अर्जी को खारिज कर दिया। सामान्य तौर पर महिलाओं की शिकायत रहती है कि शौहर झगड़ा करता है। तीन तलाक के कई ऐसे मामले आए कि गुस्सैल पति ने एक झटके में रिश्ता खत्म कर दिया। महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए तीन तलाक पर कानून भी बन गया। मगर, यह मामला एकदम अलग है। अर्जी डालने के बाद शरई अदालत में महिला बोली कि शौहर के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही। वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और न ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया। न ही झगड़ता हैं। मैं लगातार ऐसे माहौल से घुटन महसूस कर रही हूं। वह कभी-कभी मेरे लिए खाना पकाता है और घर के काम में मेरी मदद भी करता है। 18 महीने की शादी में हमारा एक बार भी झगड़ा नहीं हुआ। अजीब तर्क देते हुए महिला बोली कि मैं एक झगड़े के लिए तरस रही हूं। मैं कोई गलती करूं तो वह हमेशा माफ कर देते हैं। मैं उसके साथ बहस करना चाहती हूं। मुझे ऐसी जिदगी नहीं चाहिए, जिसमें मेरा पति मेरी हर बात माने। उससे बार-बार पूछा गया कि कोई अन्य वजह तो नहीं है, मगर वह इसके अलावा कुछ नहीं बोली। शौहर का कहना है कि वह तो उसे खुश रखना चाहता है। उसकी हर बात मानता है। शरिया अदालत से अपील की कि बीवी का केस वापस कर दिया जाए। शरिया अदालत ने मियां बीवी को आपसी मतभेद सुलझाने के लिए कहते हुए मामला खारिज कर दिया। हालांकि इस बाबत उलमा ने बयान से इन्कार किया। 20 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्यप्रदेश में पहले की तरह बस संचालन की अनुमति मध्य प्रदेश कोरोना: कलेक्टरों ने सैंपलिंग घटाई, मुख्यमंत्री नाराज मध्यप्रदेश में घिर आए हैं बंगाल के बाद, 14 जिलों के लिए चेतावनी जारी NRA-नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का परीक्षा केंद्र कहां होगा भोपाल में दो परिवारों के झगड़े में जमकर चली लाठियां, डेढ़ साल के मासूम की मौत |
विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां / GK IN HINDI Posted: 20 Aug 2020 12:55 AM PDT दिनांक 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। 1897 में ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने एक खोज की थी। उन्होंने बताया था कि मनुष्य में मलेरिया का संचार मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा किया था। इसी खोज के बाद प्रतिवर्ष दुनिया में विश्व मच्छर दिवस मनाया जाने लगा। आइए हम मच्छरों के बारे में आपको कुछ और मजेदार जानकारियां बताते हैं:- मनुष्य का खून मादा मच्छर पीती है, पुरुष मच्छर हिंसा नहीं करतेआप जानकर चौक जायेंगे कि जो मच्छर मनुष्य का खून पीते हैं वह नर नहीं बल्कि मादा मच्छर होते हैं। मादा मच्छर जब गर्भवती होती है तो वह मनुष्यों का खून सबसे ज्यादा पीती है। मनुष्यों के खून से उसे शक्ति मिलती है और वह एक नए मच्छर को जन्म दे पाती है। यानी जब आप खून पीते हुए मच्छर को मारते हैं तो ध्यान रखना आप एक गर्भवती महिला को मार रहे होते हैं। मच्छर का काटना एक्सीडेंट की श्रेणी में आता है, मुआवजा भी मिलता हैजी हां, यह बिल्कुल सही है। कई मामलों में कंजूमर फोरम ने यह स्पष्ट किया है कि मच्छर के काटने से यदि मनुष्य को कोई नुकसान हुआ है तो उसे एक्सीडेंट की श्रेणी में माना जाएगा और पीड़ित मनुष्य बीमा का हकदार होगा। कोलकाता की मौसमी भट्टाचार्जी के मामले में नेशनल कंज्यूमर कमीशन के जस्टिस वीके जैन ने कहा- "यह मानना कठिन है कि मच्छर के काटने से होने वाली मौत एक्सीडेंट नहीं है। लोगों को यह उम्मीद नहीं होेती कि उन्हें मच्छर काटेगा और मलेरिया हो जाएगा। कोरोना पॉजिटिव को काटकर उड़ा मच्छर यदि आम इंसान को काट ले तो क्या वह भी पॉजिटिव हो जाएगामच्छर से कोरोना के संक्रमण पर अमेरिका की कंसासी यूनिवर्सिटी की स्टडी रिपोर्ट अमेरिका के कंसास की यूनिवर्सिटी की शोध पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स (Journal Scientific Reports) में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इसके सह-लेखक Stephen Higgs का कहना है कि हमने अपने अध्ययन में वैज्ञानिक ढंग से प्रमाण जुटाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावे को और पुख्ता किया है। इस अध्ययन में यह बताया गया है कि मच्छरों की तीन प्रजातियां ऐसी हैं, जिनमें शामिल होने के बावजूद कोरोना वायरस की चेन आगे नहीं बढ़ सकती है। मच्छरों की ये तीन प्रजातियां (Aedes aegypti, Aedes albopictus and Culex quinquefasciatus) कॉमन हैं, जो हर जगह पाई जाती हैं। कोरोना वायरस का री-प्रोडक्शन वहां संभव नहीं है। यही कारण है कि मच्छरों के माध्यम से कोरोना का संक्रमण मनुष्य तक नहीं आ सकता। मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर झुंड बनाकर क्यों भिनभिनाते हैंइस प्रश्न में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है ' शाम का समय'। यदि आप उसी स्थान पर दूसरे दिन सुबह जाकर खड़े हो जाएं तो मच्छर आपके सिर पर झुंड बनाकर नहीं आएंगे, लेकिन शाम को ऐसा होगा। यह इसलिए होता है क्योंकि मादा मच्छर को इंसान के पसीने की बदबू बहुत पसंद है। आपके पसीने से निकलने वाली बदबूदार गैस कार्बन डाइऑक्साइड से मिलकर ऊपर की तरफ जाती है। स्वाभाविक है यह आपके सिर के चारों तरफ या फिर दाएं-बाएं से ऊपर की तरफ जा रही हो। यदि आपके बालों में गंदगी है तो फिर इस तरह की गैस और अधिक मात्रा में उत्सर्जित होगी। मादा मच्छर इन्हीं जहरीली गैसों के नशे में झूमते रहते हैं। और आपको लगता है कि यह आपके सर के ऊपर हैं। कुल मिलाकर मादा मच्छर आपके पसीने की बदबू पर मोहित हो जातीं हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है / ASK IPC Posted: 20 Aug 2020 12:55 AM PDT विवाहित महिलाओं से प्रेम संबंध समाज के हर कोने में मिल जाते हैं। कुछ हंसी ठिठोली तक रहते हैं तो कुछ गंभीर अपराध की तरफ मुड़ जाते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति अवयस्क लड़की को उसके पिता या पालक की अनुमति के बिना अपने साथ ले जाए तो अपहरण माना जाता है परंतु यदि कोई व्यक्ति किसी विवाहित महिला को उसके पति या संरक्षणदाता की मर्जी के बिना अपने साथ कहीं ले जाए तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज की जाएगी। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 498 की परिभाषा:-अगर कोई व्यक्ति किसी शादीशुदा स्त्री को उसके पति या अन्य व्यक्ति के संरक्षण से बहला फुसलाकर या प्रलोभन देकर ले जाता है। तब ऐसा करने वाला व्यक्ति धारा 498 के अंतर्गत दोषी होगा। नोट:- 1. इस धारा का अपराध तब नहीं होगा जब स्त्री अपनी मर्जी से गई हो। 2. अपराध तब भी नही मना जाएगा जब पति या संरक्षण के किसी सदस्य ने स्त्री को किसी अन्य व्यक्ति के साथ जाने को बोला हो। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 498 के अंतर्गत दण्ड का प्रावधान:-इस धारा का अपराध समझौता योग्य हैं उस स्त्री के पति और स्त्री से जिस स्त्री को बहाला फुसलाकर या प्रलोभन देकर ले गया हो। इस धारा का अपराध असंज्ञेय एवं जमानतीय अपराध है, इनकी सुनवाई का अधिकार किसी भी मजिस्ट्रेट को होता है। सजा- दो वर्ष की कारावास या जुर्माना या दोनो से दण्डित किया जा सकता है। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |