Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- बड़ी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने नागपुर पहुंचे / JYOTIRADITYA SCINDIA NEWS
- भोपाल में छात्रों को स्कूल बुलाकर ली परीक्षा / BHOPAL NEWS
- मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह / MP CORONA UPDATE NEWS
- मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 25 AUG 2020
- सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा, किसी ने नहीं रोका / BETUL MP NEWS
- अल्पसंख्यक छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए शर्तें निर्धारित / MP NEWS
- विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा / MP NEWS
- सीहोर में पिता के सामने उसकी तीनों बेटियों की डूबकर मौत / MP NEWS
- इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे, मास्टरमाइंड Btech करने आया था / INDORE NEWS
- पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बंगला सील, नोटिस चस्पा / BHOPAL NEWS
- 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया / NATIONAL NEWS
- भोपाल में फिर से 2 दिन तेज आंधी-बारिश की चेतावनी / BHOPAL NEWS
- भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता / BHOPAL NEWS
- भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला / BHOPAL NEWS
- हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार / MP NEWS
- स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया / EDUCATION NEWS
- इंदौर में 1963 के बाद अब बनेगा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज / INDORE NEWS
- शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए / MP EMPLOYEE NEWS
- HDFC बैंक के गनमैन की बंदूक की गोली बेटी के पेट को चीरते हुए निकली, मौत / INDORE NEWS
- इंदौर में एम्पीयर स्टेट में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप / INDORE NEWS
- ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त / GWALIOR NEWS
- ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए / GWALIOR NEWS
- मध्यप्रदेश में अधिकारियों को गिफ्ट के लिए सिविल सेवा (आचरण) नियम में संशोधन / MP NEWS
- बीना में पति ने 4 साल बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया / MP NEWS
- इंदौर में कोरोना का नया रिकॉर्ड 1 दिन में 265 पॉजिटिव मरीज मिले, पॉजिटिविटी रेट 6 प्रतिशत / INDORE NEWS
| Posted: 25 Aug 2020 08:42 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ी खबर है। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होकर राज्यसभा सदस्य बने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नागपुर पहुंच गए हैं। यहां वह संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत से भेंट करेंगे। इस अवसर पर याद दिलाना जरूरी है कि श्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का डीएनए कांग्रेस का है, वह RSS के साथ मैच नहीं कर पाएगा। इस अवसर पर यह अनुमान लगाना भी जरूरी है कि क्या श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आने वाले समय में मध्य प्रदेश के सबसे ताकतवर भाजपा नेता बनेंगे। ताजा समाचार यह है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार तीन दिन तक चले भाजपा के महा सदस्यता अभियान का नेतृत्व करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नागपुर पहुंच गए जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय स्थित है। बताया गया है कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। संघ से राजमाता के रिश्तो को ताजा करेंगे, पावरफुल होकर लौटेंगे!अब यहां से कयासों और अफवाहों का दौर शुरू होता है। सबसे बड़ा सवाल कि 3 दिन के मेगा शो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीधे संघ प्रमुख से मिलने क्यों गए। क्या संघ प्रमुख ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संघ प्रमुख से मिलने के लिए समय मांगा था। दोनों के बीच किस विषय पर बातचीत होने वाली है। क्या जिस तरह राजमाता सिंधिया ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपना एक विशेष स्थान बना लिया था, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपनी दादी मां के रिश्तो का लाभ उठाएंगे और मध्यप्रदेश में भाजपा के नंबर वन नेता बन जाएंगे। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| भोपाल में छात्रों को स्कूल बुलाकर ली परीक्षा / BHOPAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 08:27 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है। कोराना के संक्रमण काल में सोमवार को विक्रम हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को बुलाकर परीक्षा लेने का मामला सामने आया। अभिभावक संघ जब इसके विरोध में उतरे तो स्कूल प्रबंधन ने बातचीत करने से इंकार कर दिया। संघ ने इसकी शिकायत बाल अधिकार संरक्षण आयोग में की। बता दें कि लॉकडाउन लगने से लेकर अब तक पांच माह में जिला शिक्षा अधिकारी के पास निजी स्कूलों के खिलाफ 700 से अधिक शिकायतें पहुंची है। वहीं बाल आयोग के पास भी 600 से अधिक शिकायत पहुंची है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामले में अभिभावकों ने शिकायत की है कि भेल शिक्षा मंडल के स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा की कोई चिंता नही है। जहां शासन ने 31 अगस्त तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन विक्रम स्कूल ने शासन इनका उल्लंघन किया है। इस स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि कुछ कक्षाओं की परीक्षा ली गई है। इस कारण उन्हें बुलाया गया था। वहीं दसवीं के विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने में परेशानी हो रही थी, इसलिए स्कूल में बुलाया गया। अभिभावकों ने भी कहा स्कूल से मैसेज आया कि बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन लेना संभव नहीं है, इसलिए स्कूल बुलाया गया है। पालक महासंघ के नेतृत्व में पैरेंट्स एसोसिएशन मप्र मंगलवार को स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार को फीस सबंधी मुद्दे पर ज्ञापन देंगे। इसमें फीस सहित कई मांगों को लेकर चर्चा भी की जाएगी। कुछ अभिभावकों के पास मोबाइल नहीं होने के कारण उन्हें स्कूल बुलाकर फर्स्ट टर्म की परीक्षा ली गई थी। हालांकि प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा न ली जाए। आशुतोष चटर्जी, सचिव, भेल शिक्षा मंडल विक्रम स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने शिकायत की है कि विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर परीक्षा ली गई । इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। ब्रजेश चौहान, सदस्य, बाल आयोग निजी स्कूलों के खिलाफ 700 से अधिक शिकायतें पहुंची हैं। शासन के आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। विक्रम स्कूल के खिलाफ भी शिकायत पहुंची है। जांच कर कार्रवाई जाएगी। नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 25 Aug 2020 08:09 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले में अजीब सी स्थिति बन गई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह लापरवाह नजर आती है। अजीब बात यह है कि आम जनता भी इस खतरे के प्रति बेपरवाह दिखाई देने लगी है। नतीजा मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की संख्या आज 55000 से ज्यादा हो गई। मात्र 24 घंटे में आज तक के सर्वाधिक 1374 पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट 6% से अधिक हो गया। 1 दिन में 19 लोगों की मौत हुई। और मध्य प्रदेश के संक्रमित इलाकों की संख्या 4500 से अधिक हो गई। यानी सरकारी रिपोर्ट के हर कॉलम में कोरोनावायरस रिकॉर्ड तोड़ता नजर आया। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 25 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 25 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 22485 सैंपल की जांच की गई। 212 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 21475 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1379 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 19 मरीजों की मौत हो गई। 1074 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 55695 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1263 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 42247 25 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 12185 25 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 4505 जनता को सरकार पर भरोसा नहीं, संक्रमण कम घोटाला ज्यादा हैइस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश में अब आम जनता को सरकार पर भरोसा नहीं रहा। लोगों को लगता है कि सरकारी रिपोर्ट में जो आंकड़े दिखाई जाते हैं उसमें असली मरीज कम और घोटाले वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होती है। लोग खुलेआम बाजार में घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ऐसे कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे हैं जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए निर्धारित गाइडलाइन का खुला उल्लंघन हो रहा है। इसके कारण जनता को लगता है कि सरकारी आंकड़े झूठे हैं। यदि सचमुच इतना संक्रमण होता तो क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा की सदस्यता दिलवाने के लिए हजारों लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन | MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 25 AUG 2020 Posted: 25 Aug 2020 08:45 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रि-परिषद की चतुर्थ वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रिपरिषद ने सनगठा (ऐर) सिंचाई परियोजना के कुल सैच्य क्षेत्र 4630 हेक्टेयर के लिये 145 करोड़ 45 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी हैं। परियोजना से सूक्ष्म सिंचाई पद्वति द्वारा पिछोर तहसील के 15 ग्रामों की 4630 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। सीमांकन/मानचित्रण की प्रक्रिया सरल करने के लिए सीओआरएस प्रणाली की मंजूरीसीमांकन/मानचित्रण की प्रक्रिया का सरल एवं शुद्व करने के लिए राज्य में सीओआरएस (कंन्टीन्यूअसली आपरेंटिग रिफरेंस स्टेशन) प्रणाली का उपयोग शुरू करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के साथ एमओयू निष्पादित किया गया हैं। वर्तमान में राजस्व विभाग द्वारा भूमि सीमांकन का कार्य ईटीएस (इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन) मशीन द्वारा किया जा रहा है। मंत्रिपरिषद ने ईटीएस मशीनों से सीमांकन करने में विभाग को अनेक व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करने के दृष्टिगत उपरोक्त की मंजूरी दी है। सीमांकन कार्य को आधुनिक तरीके से कम समय में पूर्ण करने में सीओआरएस प्रणाली अत्यंत प्रभावी साबित होगी। सीओआरएस नेटवर्क का उपयोग करने से उच्चस्तर के एक्यूरेसी के साथ भू-सर्वेक्षण एवं मानचित्रण का काम कर सकेगा। सीओआरएस नेटवर्क के उपयोग से किसी भी मौसम या परिस्थिति में सीमांकन/मानचित्रण गतिविधि की जा सकती है। साथ ही क्षेत्र में खड़ी फसल में भी यह काम कर सकेगा। इस नेटवर्क के उपयोग से आने वाले समय में जीएनएसएस चिप के साथ स्मार्ट फोन/ मोबाईल पर लोड किये गए एप से भी सीमाकंन संभव होगा। मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद के अन्य निर्णयमंत्रि-परिषद ने सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के अनुसार संविदा पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति के लिये 20 प्रतिशत पद आरक्षित किये जाने के प्रावधान से पुलिस भर्ती को मुक्त रखने का निर्णय लिया है। मंत्रि-परिषद ने राज्य के तीसरे विधि आयोग के सुचारू रूप से संचालन के लिये अन्य पदों के साथ आयोग के पूर्णकालिक अध्यक्ष, सदस्य सचिव एवं अन्य अंशकालिक सदस्यों के पदों की सेवा शर्तो एवं पारिश्रमिक को अधिक स्पष्ट और युक्तियुक्त बनाये जाने के लिये संशोधन की मंजूरी दी है। मंत्रि-परिषद ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत सिंचाई योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए नर्मदा बेसिन प्रोजेक्टस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से वित्त पोषित करने के संबंध में विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुसमर्थन किया। मंत्रि-परिषद ने सरदार सरोवर परियोजना से उत्पादित विद्युत से प्राप्त होने वाले पूर्ण राजस्व को नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड को हस्तांरित करने का निर्णय लिया। सरदार सरोवर परियोजना के विद्युत बिल अनुसार पूर्ण राजस्व वित्त विभाग द्वारा उर्जा विभाग /मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड को दी जाने वाली सब्सिडी से हर माह घटाकर नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड को देने की मंजूरी दी। |
| Posted: 25 Aug 2020 07:24 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल में स्थित सरकारी कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक ने छात्रा को कॉलेज में दौड़ाकर पकड़ा, हमला किया, दुपट्टा छीना और आसानी से वापस चला गया। इस दौरान उसे किसी ने नहीं रोका। पुलिस ने भी मात्र धारा 151 के तहत कार्यवाही की है। आरोपित युवक शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है। बैतूल के सबसे बड़े सरकारी कालेज जीएच कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। एमकॉम में पढ़ने वाली छात्रा आज कॉलेज आई थी। इसी दौरान वहां मौजूद सरकारी स्कूल टीचर ने उस पर हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक से बचने के लिए छात्रा कॉलेज के अंदर की तरफ भागी। उसके पीछे-पीछे शिक्षक भी कॉलेज के अंदर आ गया। फिर सीढ़ियों के पास जाकर शिक्षक ने छात्रा को दबोच लिया। उसका दुपट्टा छीन लिया इस दौरान हाथापाई हुई। वीडियो में ठीक से दिखाई नहीं दिया परंतु प्रतीत होता है कि शिक्षक ने छात्रा को चांटे मारे। छात्रा का दुपट्टा लेकर शिक्षक वापस जाने लगा। इस दौरान शिक्षक ने छात्रा के दुपट्टे को जमीन पर पटका और पैरों से कुचला। छात्रा भी कुछ कदम तक शिक्षक के पीछे चली लेकिन जैसे ही शिक्षक वापस मुड़ा छात्रा भी पलट कर एक कक्ष के दरवाजे की आड़ में जाने लगी। उड़दन गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है शिक्षकपुलिस ने बताया कि बैतूल के विनोवा वार्ड निवासी शिक्षक नरेंद्र सराठे उड़दन गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 151 (शांति भंग करना) के तहत कार्रवाई की है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बिना अनुमति कॉलेज में प्रवेश, दहशत फैलाना, सार्वजनिक रूप से छात्रा के अंग वस्त्र को छीनना सहित कई गंभीर अपराध दर्ज किए जाने चाहिए। पुलिस का कहना है कि इन्वेस्टिगेशन के बाद धाराएं निर्धारित की जाएंगी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| अल्पसंख्यक छात्रों की स्कॉलरशिप के लिए शर्तें निर्धारित / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 07:09 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ इस बार ऑनलाइन फॉर्म ही भरे जाएंगे। ऑफ लाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्राओं के लिए प्री मैट्रिक,पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक जमा किए जा सकते हैं। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, भोपाल ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 11वीं एवं 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन कर सकते हैं। छात्र फार्म भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in तथा www.minorityaffairs.gov.in पर भर सकते हैं। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal/ www.scholarships.gov.in से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर देखी जा सकती है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 06:41 AM PDT भोपाल। भारत सरकार के परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतमाला योजना के अंतर्गत चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के लिए शीघ्र ही आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। यह मार्ग 358 कि.मी. का है। इससे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान की प्रगति तेज होगी। दिल्ली-मुम्बई कॉरीडोर कब तक बनकर तैयार हो जाएगायह एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश में 309 कि.मी., उत्तरप्रदेश में 17 किमी और राजस्थान में 32 कि.मी. का होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने दिल्ली-मुम्बई कॉरीडोर का भी जिक्र करते हुए कहा कि एक लाख करोड़ लागत से बनेगा और समय एवं ईंधन की बड़ी बचत में उपयोगी रहेगा। दिल्ली से मुम्बई 12 घंटे में पहुंचना संभव होगा। वर्ष 2023 के पूर्व इसे निर्मित करने का लक्ष्य है। विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे कहां बन रहा हैकेंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली मुंबई कॉरिडोर विश्व का सर्वाधिक लम्बाई का एक्सप्रेस हाईवे होगा। इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण की लगभग 15 हजार करोड़ की राशि की बचत संभव हो रही है। मध्यप्रदेश में यह हाईवे 244 किमी लम्बाई में रहेगा। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| सीहोर में पिता के सामने उसकी तीनों बेटियों की डूबकर मौत / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 06:28 AM PDT सीहोर। सीहोर के मूडलाकलां गांव में पार्वती नदी में डूबने वाली पांच बच्चियों में से 10 साल की सानिया का शव 24 घंटे बाद मिल गया। स्थानीय गोताखोरों के अलावा भाेपाल से आई एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार दोपहर करीब 1.15 बजे शव को नदी से निकाला। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एक दिन पहले सोमवार को गांव मूडलाकलां निवासी मुबीन खां अपनी तीन बेटियां कहकशा बी (15) साल, मनतशा बी (17) और सानिया बी (10) और दो भतीजी मुन्नी उर्फ मुनिया पुत्री मुबारिक खां (16) और अफसान पुत्री अंसार मियां (17) के साथ पार्वती नदी पर नहाने गए थे। बच्चियों को किनारे पर नहाने के लिए बोलकर मुबीन गहरे पानी में चला गया। लेकिन नहाते-नहाते ये पांचों बच्चियां भी तेज धार की चपेट में आ गईं और डूबने लगीं। सीहोर में पार्वती नदी में 5 लड़कियां डूबी, 4 के शव मिले, 1 को बचायामुबीन ने किसी तरह अपनी दो भतीजी को तो निकालकर किनारे पर पहुंचाया और फिर दोबारा पानी में कूदा तो उसकी तीनों बेटियों में एक का भी पता नहीं चला। मुबीन ने मदद के लिए लोगों को पुकारा तो नदी वहां से निकल रहे अन्य लोग वहां पहुंचे। जिसके बाद कोटवार के माध्यम से मंडी पुलिस को सूचना दी गई। बच्चियों के डूबने की खबर के करीब आधे घंटे में ही मंडी पुलिस और होमगार्ड के गोताखोर मय दल-बल के पहुंचे। घटनास्थल पर एसपी एसएस चौहान, एडि. एसपी समीर यादव, आरआई, सीएसपी सहित मंडी थाना प्रभारी डीएसपी अर्चना अहीर भी उपस्थित थीं शाम करीब 4 बजे दो अन्य बच्चियों कहकशा और मनतशा के शव भी मिल गए। लेकिन सानिया का देर रात तक पता नहीं चला था। ऐसे में रात के समय अधेरा अधिक होने से रेस्क्यू रोका गया था। मंगलवार सुबह 5 बजे फिर से रेस्क्यू किया गया। डीएसपी अर्चना अहीर ने बताया कि शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| Posted: 25 Aug 2020 06:18 AM PDT इंदौर। एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश कर रही लड़कियों को एकता कपूर के नाम पर झांसा देकर बोल्ड वीडियो बनाने वाले सिंडिकेट का चेयरमैन दीपक सैनी और उसका साथी केशव सिंह साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। साइबर पुलिस ने बताया कि दीपक सैनी ग्वालियर का रहने वाला है और इंदौर में BTech (Bachelor of Technology) करने आया था। इसके बाद मोटा पैसा कमाने के लिए उसने फिनियों मूवीज की शुरुआत की। चौंकाने वाली बात यह है कि फिनियों मूवीज का डेवलपमेंट और मेंटेनेंस पाकिस्तान में बैठा एक इंजीनियर हुसैन अली करता है। इंदौर के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बोल्ड वेब सीरीज के नाम पर गंदा धंधा शुरू कियासायबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एकता कपूर की कंपनी अल्ट बालाजी में बोल्ड वेब सीरीज बनाने के नाम पर एडल्ट वेब सीरीज बनाई जा रहीं थी। इसके बाद इन्हें पोर्न साइट पर अपलोड किया जा रहा था। फिनियों मूवीज का मालिक 30 साल का दीपक सैनी ग्वालियर का रहने वाला है, जबकि उसका सहयोगी 27 साल का केशव सिंह मुरैना का रहने वाला है। दीपक सैनी ने इंदौर के एक कॉलेज से BTech किया है। पाकिस्तान का इंजीनियर फिनियों मूवीज ओटीटी प्लैटफॉर्म डेवलप और मेंटेन करता था2019 में फ्रीलांसर वेबसाइट के जरिए वह पाकिस्तान के नागरिक हुसैन अली के संपर्क में आया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि फिनियों मूवीज ओटीटी प्लैटफॉर्म तैयार कराने के लिए उसने पाक नागरिग हुसैन को 20 हजार रुपए दिए थे। फिनियों मूवीज का मैंटेनेंस का काम हुसैन ही देख रहा था। इसके लिए सैनी उसे 30 से 40 हजार रुपए महीना (पाकिस्तानी करंसी के हिसाब से 60 से 80 हजार रुपए) दे रहा था। ग्वालियर में फिनियों मूवीज का हेड क्वार्टर बनाया थावह अपना पूरा काम ग्वालियर से संचालित कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि फिल्म बनाने में डायरेक्टर बृजेंद्र गुर्जर, राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डाबर, सुनील जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पांडेय, अजय गोयल, गजेंद्र सिंह, युवराज, प्रमोद सिमरिया, योगेन्द्र जाट भी शामिल हैं। मोटा माल कमाने के लिए नई लड़कियों और डायरेक्टरों को हायर करने लगादीपक ने बताया कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर सबसे पहली फिल्म LSD एक एडल्ट वेब सीरीज अपलोड की गई। इसमें लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद फिनियों मूवीज पर एडल्ट वेब सीरीज कम पैसों में बनाकर और बनवाकर अपलोड किया जाने लगा। इसके बाद वह माॅडल और डायरेक्टर का चयन कर अश्लील फिल्में बनवाने लगा। आरोपी ने अशोक सिंह से भी 'लव इन लाॅकडाउन', 'माया, 'फ्रेंडशिप' और 'शांताबाई' नाम की फिल्में खरीदीं। वह अश्लील फिल्मों के कारोबार को बढ़ाने के लिए फिनियों मूवीज जैसे और भी ओटीटी प्लैटफाॅर्म तैयार कराने की तैयारी में था। ग्वालियर में बैठकर दुनिया के 22 देशों में धंधा कर रहा थाफिनियों मूवीज को देश ही नहीं, विदेशों से भी जुड़े लोगों से मोटी रकम मिलने लगी थी। गिरोह ने धीरे-धीरे फिनियों मूवीज के नेटवर्क का विस्तार कर अमेरिका, कनाडा, टर्की, कुवैत इंडोनेशिया, मलेशिया सहित 22 देशों तक पहुंचा दिया। दीपक ने बताया कि विजयानंद पाण्डेय, अशोक सिंह को 'शांताबाई' और अन्य वेब सीरीज को अपने ओटीटी प्लैटफाॅर्म पर चलाने के लिए 4 से 5 लॉख रुपए दिए। राजेश बजाज उर्फ राज गुर्जर, अशोक सिंह और विजयानंद पाण्डेय के तार ओटीटी प्लैटफाॅर्म उल्लू, फ्लिज मूवीज के साथ भी जुड़े हैं। ये एडल्ट मूवीज बनाने का काम करते हैं। मास्टरमाइंड गुर्जर भी आ चुका है गिरफ्त मेंगिरोह का मास्टरमाइंड बृजेंद्र सिंह गुर्जर भिंड का रहने वाला है। उस राज्य साइबर सेल पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसने बताया था कि फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर लड़कियों से पॉर्न फिल्म में काम कराया जाता था। इंदौर में एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर भी एडल्ट मूवी की शूटिंग की गई थी। इस पूरे नेटवर्क को मुंबई में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पाण्डेय संचालित कर रहे थे। मॉडल को 5 से 10 हजार रुपए देते थेआरोपी बड़ा मुनाफा कमाने के लिए बिना एडिट किए ही इन फिल्म को पोर्न साइट्स पर बेच देते थे। काम के एवज में लड़कियों को 5 से 10 हजार रुपए दिए जाते थे। बृजेंद्र ने इंदौर में कई एडल्ट फिल्म और गाने शूट किए हैं। वह वेब सिरीज और सीरियल बनाने के लिए माॅडल्स की कास्टिंग करता था। बृजेंद्र हॉलीवुड मूवी में काम कर चुका है। उसका बॉलीवुड में बड़ा नेटवर्क है। ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़गिरोह का भांडा तब फूटा, जब एक मॉडल शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। धामनोद की रहने वाली मॉडल ने साइबर सेल पुलिस को बताया था कि वह इंदौर में मॉडलिंग करती है। दिसंबर 2019 में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बड़े बैनर में लॉन्च करने का कहकर बूजेंद्र ने उसे एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस बुलाया था। वह अपने कॉस्टिंग डायरेक्टर दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची थी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बंगला सील, नोटिस चस्पा / BHOPAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 06:50 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संपदा संचालनालय ने 74 बंगले में स्थित पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का बंगला मंगलवार को सील कर दिया। कई बार नोटिस देने के बाद भी पूर्व मंत्री ने बंगला खाली नहीं किया तो आज संपदा विभाग ने सील करने की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान लाखन सिंह बंगले पर ही मौजूद थे। हालांकि, संपदा संचालनालय की टीम के अधिकारियों ने बताया कि बंगले में ताला लगा था, इसलिए हमने बंगला सील कर दिया है औार इसका नोटिस भी चस्पा कर दिया है। उन्होंने पहले पूर्व मंत्री लाखन सिंह को नोटिस देकर बंगला खाली करने को कहा था, लेकिन बंगला खाली नहीं किया। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों के बंगलों को लेकर कार्रवाई जारी है। पिछले हफ्ते ही संपदा विभाग की टीम ने पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ के चार इमली स्थित बंगला खाली कराने के लिए पहुंचा। पूर्व मंत्री साधौ का बंगला किसी और मंत्री के नाम अलॉट हो चुका है। उन्हें संपदा विभाग की ओर से तीन बार बंगला खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन उन्होंने बंगला खाली नहीं किया। उसी को लेकर आज पुलिस की टीम के साथ संपदा और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बंगला खाली करवाने पहुंच गए। इससे पहले पूर्व मंत्री तरुण भनोट के भी बंगला खाली नहीं करने को लेकर सियासत हो चुकी है। भनोट का 4 इमली स्थित बी-16 वीडी शर्मा को अलॉट किया गया था। बंगला खाली न करने पर संपदा विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उनका बंगला सील कर चुके हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज सरकार को अंधी, बहरी, लूली, लंगड़ी, सरकार बताया है। साधौ ने पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने के मुद्दे पर भाजपा की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार चुन-चुनकर एससी और एसटी के विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करवाने का नोटिस दे रही है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है |
| 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया / NATIONAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 07:50 AM PDT नई दिल्ली। भारत में 1 सितंबर से अनलॉक 4 की गाइडलाइन लागू होगी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन तैयार की गई है। खबरें आई थी कि प्राइवेट स्कूल संचालकों के दबाव में आकर सरकार 1 सितंबर से स्टेप बाय स्टेप स्कूल/कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। जबकि पेरेंट्स चाहते हैं कि जब तक संक्रमण का खतरा खत्म ना हो जाए, बच्चों को स्कूल ना बुलाया जाए। लोग जानना चाहते हैं कि इस मामले में सरकार क्या करने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव श्री राजेश भूषण ने इस सवाल का जवाब दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अनलॉक को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेज के खोलने से संबंधित कोई निर्देश नहीं हैं। यानी 1 सितंबर 2020 से शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना नहीं है। वैसे भी अक्टूबर के महीने में उपचुनाव होने हैं। सरकार का कोई भी फैसला, उपचुनाव को प्रभावित करेगा। कैसे पता करें कि भारत में स्कूल-कॉलेज कब खोले जाएंगेराजेश भूषण ने कहा कि देश में जो भी गतिविधियां खोली जा रही हैं उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर / हिंदी में: मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करती है। जब भी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय होगा तो वो एसओपी प्रभाव में आएगा और उसको लागू किया जाना होगा। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| भोपाल में फिर से 2 दिन तेज आंधी-बारिश की चेतावनी / BHOPAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 05:58 AM PDT भोपाल। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से चेतावनी प्राप्त हुई है कि आने वाले दिनों में भोपाल में तेज आंधी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से एक नया सिस्टम बन रहा है। यदि पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ा तो भोपाल पहुंच जाएगा। यहां कम से कम 2 दिन तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। बता दें कि हाल ही में 3 दिन तक मूसलाधार बारिश हो चुकी है। जिसके कारण करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। भोपाल: मानसून के 85 में से मात्र 11 दिन बारिश हुई, जिसमें 3 दिन मूसलाधारमौसम विभाग का कहना है कि भोपाल में सीजन में अब तक 85 दिनों में से सिर्फ 11 बारिश हुई है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इन 11 दिनों में ही 80.21% बारिश हो गई है। बाकी 74 दिन हल्की बारिश दर्ज हुई थी। इस बार भोपाल में जून के पांच दिन, जुलाई के दो दिन और अगस्त के 3 दिन की बारिश ने ही बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। बारिश का कोटा 43.64इंच था। अब तक 38.0 इंच बारिश हो चुकी यानी 11 दिनों में 30.48 इंच यानी 80 फ़ीसदी बारिश रिकॉर्ड हुई है। लेकिन बड़ा प्रश्न यह है कि क्या 3 दिन की मूसलाधार बारिश से किसानों को लाभ हुआ। मध्यप्रदेश में 27-28 अगस्त को फिर से मूसलाधार बारिश की संभावनामौसम विभाग का का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक और कम दवाब का क्षेत्र बन गया है। यदि पश्चिम दिशा में बढ़ा तो भोपाल में 27-28 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। वही प्रदेश भर में भी बारिश हो सकती है। यानी 27 अगस्त से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि बीते सोमवार को रतलाम में 4 मिमी, गुना में 1 मिमी, सतना 3.0 मिमी, पचमढ़ी 4 मिमी, जबलपुर0.2 मिमी, बैतूल 1 मिमी, धार में 4 मिमी बारिश हुुई है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता / BHOPAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 05:36 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन में जॉब करने वाली एक महिला कर्मचारी लापता है। 21 अगस्त को उसने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था, पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान वह गायब हो गई। उसके साथ क्या हुआ, वह जिंदा है या नहीं पुलिस के पास इस तरह के किसी भी सवाल का जवाब नहीं है। ऑफिस ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने महिला कर्मचारी का रेप किया: FIRमामला भोपाल के निशातपुरा थाने का है। इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर उर्मिला यादव ने बताया कि 37 वर्षीय महिला वल्लभ भवन में प्राइवेट जॉब करती है। 21 अगस्त को उसने ज्यादती का मामला दर्ज कराया। महिला ने बताया कि उसने करीब 2 साल पहले ऑफिस जाने के लिए एक ऑटो लगवाया था। ऑटो ड्राइवर रमेश कुशवाहा उसे रोजाना ऑफिस ले जाता था। बातों में फंसाकर वह 6 अगस्त को अपने साथ आशियाना कॉलोनी बैरसिया रोड पर स्थित एक मकान में ले गया। यहां उसके साथ ज्यादती की गई। किसी को बताने पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी। पहले तो चुप रही, लेकिन बाद में उसने हिम्मत करके FIR दर्ज कराने का फैसला किया।पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान रेप पीड़िता ने मोबाइल बंद किया और गायब हो गईइन्वेस्टिगेशन ऑफीसर उर्मिला यादव का कहना है कि मामला दर्ज कराने के बाद इन्वेस्टिगेशन के दौरान महिला सवालों के ठीक प्रकार से जवाब नहीं दे पा रही थी। वह घटनास्थल की डिटेल्स नहीं दे पाई। इसी दौरान उसने बताया कि उसे टाइफाइड हो गया है और वह हॉस्पिटल में एडमिट है लेकिन उसने हॉस्पिटल का नाम नहीं बताया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस के पास अब महिला के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं है। पुलिस को सिर्फ इतना पता है कि वह बजरिया क्षेत्र में रहती थी।भोपाल पुलिस की तरफ उंगली उठाते अनसुलझे सवालबलात्कार जैसे गंभीर मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की पूरी जानकारी दर्ज नहीं की।पुलिस को सिर्फ इतना पता है कि वह वल्लभ भवन में प्राइवेट जॉब करती थी परंतु उसके नियोक्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। किसी भी FIR में पीड़ित महिला का नाम व पूरा पता दर्ज किया जाता है, परंतु इस मामले में पुलिस रिकॉर्ड में पूरा पता, लापता है। मध्य प्रदेश पुलिस की एक कॉमन प्रैक्टिस होती है, सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति का वेरिफिकेशन किया जाता है। यह ऑफिशियल नहीं होता परंतु बातों-बातों में उसका घर परिवार, पास-पड़ोसी, रिश्ते-नाते सब पता कर लिए जाते हैं। लेकिन इस मामले में भोपाल पुलिस की हालत 'क्राइम पेट्रोल' वाली फिल्मी पुलिस जैसी हो गई है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारस्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए BF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब 'खूब पढ़ो अभियान' |
| भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला / BHOPAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 05:55 AM PDT भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में मंगलवार सुबह एक युवती और पड़ोसी युवक के शव एक साथ खाली मकान में फंदे पर लटके मिले। लड़की का भाई कुंडी तोड़कर अंदर पहुंचा और दोनों काे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फांसी कब और क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। सरकारी बिल्डिंग के खाली फ्लैट में युवती और युवक का शव मिलाटीआई एमपी नगर सूर्यकांत अवस्थी के अनुसार, शिवाजी नगर में मकान नंबर-123 की लाइन में उमेश रायकवार (21 साल) रहता था। यह लड़का प्राइवेट जॉब करता था। मंगलवार सुबह उसका शव पड़ोस में ही स्थित सरकारी बिल्डिंग के खाली फ्लैट में एक युवती के साथ मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लड़की नाम चित्रा (20 साल) बताया गया। यहां वह अपने भाई के साथ रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। परिजन के बारे में भी जानकारी की जा रही है। भोपाल में एमपी नगर में लड़की और पड़ोसी युवक के शवघटना के बारे में सबसे पहले लड़की के भाई को पता चलना बताया है। पुलिस अभी बयानों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल वाला फ्लैट पहली मंजिल पर है। इसमें ताला लगा रहता था। इसी के बगल में युवती अपने भाई के साथ रहती थी। भाई के अनुसार, सुबह वह सोकर उठा तो बहन नहीं दिखी। इस पर तलाशने लगा। बगल वाले फ्लैट का ताला टूटा था। आशंका होने पर जब उसने दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से आवाज नहीं आई। किसी तरह दरवाजे की कुंडी तोड़कर पहुंचा तो वहां दोनों फांसी पर लटके मिले। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 06:19 AM PDT जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूल स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। याचिका में ऑनलाइन क्लास को बच्चों के लिए हानिकारक बताया गया है और उसे तत्काल बंद करने की मांगी गई है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई थी जिसे स्वीकार किया गया है। याचिकाकर्ता ने पक्ष रखा था कि IMA- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन समेत तमाम चिकित्सक ऑनलाइन क्लासेस से दूर रहने की बात कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी कक्षाओं से लेकर सेकेंड्री कक्षाओं तक अलग-अलग पाली में ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि सरकार के आदेश को तुरंत स्थगित किया जाए क्योंकि यह मामला अवयस्क मासूम बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से जुड़ा हुआ है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 1 सितंबर 2020 की तारीख सुनिश्चित की है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया / EDUCATION NEWS Posted: 25 Aug 2020 04:17 AM PDT CBSE ANSWERED IN JABALPUR HIGH COURT FOR SCHOOL FEES CASEजबलपुर। कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस से उत्पन्न हुए विवाद के कारण दाखिल 8 याचिकाओं की सुनवाई के दौरान CBSE- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों को मुनाफे के लिए मान्यता नहीं दी: CBSEकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मध्य प्रदेश हाई स्कूल में सबमिट किए अपने जवाब में स्पष्ट किया है कि 'हमने प्राइवेट स्कूलों को मुनाफा कमाने के लिए मान्यता नहीं दी है। बल्कि ना लाभ या हानि की शर्त पर समाज सेवा के लिए मान्यता दी गई है।' सीबीएसई ने हाई कोर्ट से निवेदन किया कि प्राइवेट स्कूलों की तरफ से दाखिल सभी याचिकाओं को निरस्त कर दें। जबलपुर स्टेटस मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सभी याचिकाओं की सुनवाई हुई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने स्पष्ट किया कि प्राइवेट स्कूलों को केवल उतनी ही ट्यूशन फीस मांगना चाहिए जितनी पिछले शिक्षा सत्र में निर्धारित की गई थी। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में 1963 के बाद अब बनेगा गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज / INDORE NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:30 AM PDT इंदौर। एजुकेशन हब के तौर पर पहचान बना चुके इंदौर को 58 साल बाद नया गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज मिलने जा रहा है। यह कॉलेज राऊ के समीप बिजलपुर क्षेत्र में शुरू होगा। शासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावना है कि 2021-22 के सेशन से यह कॉलेज शुरू हो जाएगा। अब से 58 साल पहले 1963 में न्यू जीडीसी (शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) शुरू हुआ था, जबकि उसके पहले 1956 में ओल्ड जीडीसी (शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज) शुरू हुआ था। यह शहर का पहला गर्ल्स कॉलेज था। अब शहर को तीसरे गर्ल्स कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। गर्ल्स कॉलेजों में एडमिशन की मांग इतनी ज्यादा है कि शहर के अग्रणी माने जाने वाले ओल्ड जीडीसी में छात्राओं की संख्या रिकॉर्ड 9600 तक पहुंच गई है। ऐसे में नया कॉलेज खुलने से छात्राओं को बड़ा फायदा यह मिलेगा कि उन्हें पसंदीदा कॉलेज चुनने व घर के पास कॉलेज का विकल्प मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रोफेशनल के साथ परंपरागत कोर्स में एडमिशन के लिए भी लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिहाज से यह अहम निर्णय है। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. सुरेश सिलावट का कहना है इंदौर के बिजलपुर में नया गर्ल्स कॉलेज खुलेगा। शासन की तरफ से विस्तृत जानकारी मांगी गई है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए / MP EMPLOYEE NEWS Posted: 25 Aug 2020 04:18 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए हैं। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सुरक्षित किया गया था कि मध्यप्रदेश में दो से अधिक संतान वाले व्यक्तियों को शासकीय नौकरी नहीं दी जाएगी और यदि कोई शासकीय सेवक तीसरी संतान पैदा करता है तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग इस मामले में दूसरी बार स्कूल स्तर से जानकारी मंगवा रहा है। मध्य प्रदेश शासन के सभी कर्मचारियों की जानकारियां मंगवाई जा रही है परंतु विभागों ने अपने अपने हिसाब से फॉर्मेट तैयार किए हैं। शिक्षा विभाग में जो फॉर्म तैयार किया है उसमें कुल 7 कॉलम बनाए गए हैं, छठवें कॉलम में संतान संबंधी जानकारी मांगी गई है। दिग्विजय सिंह सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार 26 जनवरी 2001 के बाद यदि किसी कर्मचारी को तीसरी संतान होती है तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। शिवराज सिंह ने विरोध किया था, सत्ता में आने के बाद कार्रवाई नहीं कीनियम तो बन गया परंतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2001 में जबकि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह द्वारा बनाए गए इस नियम का विरोध किया था। बाद में जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो उसने किसी भी कर्मचारी के खिलाफ तीसरी संतान के कारण कार्यवाही नहीं की। हालांकि एक बार जानकारी सहित करवाई गई थी। इस बार जानकारी तो सभी विभागीय कर्मचारियों की मंगवाई जा रही है परंतु संतान संबंधी जानकारी के समाचार केवल शिक्षा विभाग से प्राप्त हुए हैं। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| HDFC बैंक के गनमैन की बंदूक की गोली बेटी के पेट को चीरते हुए निकली, मौत / INDORE NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:54 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बैंक के गनमैन ने लोडेड बंदूक घर के कोने में रख दी और सामान लेने बाहर चले गए। इस बीच 12वीं में पढ़ने वाली उनकी 17 साल की बेटी उसे उठाकर सही जगह पर रखने लगी, तभी उससे ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। इसमें गोली पेट को भेदते हुए निकल गई। गोली लगते ही वह पलंग पर गिरी और मौत हो गई। घटना नंदबाग, सतगुरु स्कूल के पास सोमवार शाम 6.30 बजे की है। बाणगंगा पुलिस के अनुसार, मृतका का नाम आरती ओझा था। उसके पिता सूर्यभान सिंह गुर्जर एचडीएफसी बैंक में गनमैन हैं। सूर्यभान ने बताया कि शाम को बारिश शुरू हो गई तो जल्दबाजी में लोडेड बंदूक (12बोर) को बिना अनलोड किए कवर पहना दिया और 5.30 बजे घर आ गए। बंदूक को दरवाजे के पास कोने में रख दिया और बेटी को भुट्टे लाने की बोलकर चले गए। इधर, पिता की बंदूक सही जगह पर रखने के लिए बेटी आरती ओझा ने उठाया तो उससे ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। बंदूक की नाल उसके पेट की तरफ थी, जिससे गोली पेट को भेदते हुए आर-पार हो गई। वह लहूलुहान हालत में पलंग पर गिर गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी व परिवार के लोग दौड़े । पिता एमवायएच लेकर पहुंचे, लेकिन वह दम तोड़ चुकी थी। सूर्यभान के परिवार में तीन बच्चे हैं। बेटी की मौत के बाद बदहवास पिता सिर पकड़कर बैठ गए। लापरवाही के लिए खुद को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उनका कहना था कि हर बार बंदूक अनलोड कर ही रखते थे, लेकिन बारिश के कारण लोडेड बंदूक पर ही कवर पहना दिया था। पता नहीं था, बेटी उठा लेगी और गोली चल जाएगी। घटनास्थल पर सीएसपी निहित उपाध्याय, टीआई राजेंद्र सोनी और एफएसएल टीम भी पहुंची। अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में मा मला हादसा ही लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने रायफल जब्त कर ली है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| इंदौर में एम्पीयर स्टेट में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप / INDORE NEWS Posted: 25 Aug 2020 12:46 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र की एम्पीयर स्टेट कॉलोनी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बंगले में रात में 20 से ज्यादा युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे थे। रहवासियों के विरोध के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। यहां 12-14 लड़के और 6 से ज्यादा लड़कियां मिलीं। इन सभी को पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाने ले आई। यहां लड़कियों को समझाइश देने के बाद घर जाने दिया। वहीं, लड़कों काे थाने पर रात्रि कर्फ्यू के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए बिठा लिया। काॅलोनी के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 के करीब लड़के-लड़कियां थीं। कई गाड़ी यहां पर आई थीं। हमारे गार्ड ने बोला कि यहां से गाड़ी हटा लो तो उन्होंने गाड़ियां नहीं हटाईं। और विवाद करने लगे। इसके बाद पुलिस को कॉल किया। दो पीसीआर वैन आईं और अलग-अलग गाड़ियों में बिठाकर लड़के-लड़कियाें को लेकर चली गई। इनका कहना है कि आए-दिन पार्टियां यहां होती हैं। चार दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बंगले का महेश नाम का मालिक है, जो ऑनलाइन बुकिंग करता है। यहां काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह चार-पांच साल से काम कर रहा है। मकान मालिक मुंबई में रहते हैं। पूरी बुकिंग ऑनलाइन होती है। लोग आते हैं, पार्टी करते हैं। इस सप्ताह में ही दो बार पार्टी हो गई। आज भी पार्टी चल रही थी। करीब 20 लोग थे। इनमें लड़कियां भी थीं थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि बिचाैली मर्दाना स्थित एम्पायर एस्टेट कॉलोनी में पार्टी चल रही है। मौके पर पहुंचे तो बताया गया कि एक युवक का बर्थडे है। इसलिए उसके साथी मौजूद हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मकान मालिक से भी जानकारी ली जा रही है कि किस आधार पर वहां पार्टी हो रही थी। पुलिस ने वहां मिली लड़कियों को समझाइश देकर घर भेज दिया, जबकि लड़कों को थाने लाकर पूछताछ की गई। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त / GWALIOR NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:48 AM PDT ग्वालियर। कुम्हारपुरा, थाटीपुर निवासी शासकीय शिक्षक चंद्र प्रकाश पाठक के यहां लोकायुक्त पुलिस ने सर्वे की कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस ने इनकी संपत्ति के दस्तावेज जप्त किए हैं। थाटीपुर कुम्हारपुरा स्थित शिवनगर निवासी चन्द्रप्रकाश पाठक मूलत: उटीला गांव के रहने वाले हैं एवं शासकीय शिक्षक हैं। भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में पदस्थ है। लोकायुक्त पुलिस ने इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू की है। इसी प्रक्रिया के दौरान लोकायुक्त पुलिस ने इनके घर आकर संपत्ति आदि के दस्तावेज जब्त किए है। लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार 25 अगस्त सुबह 6:00 बजे से कार्रवाई शुरू की थी। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शासकीय शिक्षक श्री चंद्र प्रकाश पाठक के यहां से तीन मकान, दो खेत के दस्तावेज एवं जेवरात मिले हैं। एक बोलेरो कार घर में खड़ी थी। बताया जा रहा है कि श्री पाठक को इससे पहले एसटीएफ द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था। मेरे खिलाफ षड़यंत्र है: पाठककार्रवाई पर शिक्षक चन्द्रप्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसके ही गांव के प्रदीप, अनिल व मुकेश लगातार उससे रंजिश रखते हैं। वह लगातार उसके खिलाफ व्यापमं, लोकायुक्त व अन्य विभागों में शिकायतें करते आ रहे हैं। इसी का नतीजा यह लोकायुक्त का छापा है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएजबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था |
| ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए / GWALIOR NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:48 AM PDT ग्वालियर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने भिंड जिले के कलेक्टर/एसपी को निर्देशित किया है कि भारतीय जनता पार्टी के आयोजन के मामले में सभी संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। हाईकोर्ट में हेमंत राणा की यह जनहित याचिका 22, 23 और 24 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर थी। कोर्ट में सुनवाई सोमवार को हुई। इसी दिन भाजपा का कार्यक्रम भिंड जिले के लोगों के लिए था। इसलिए कोर्ट ने भिंड कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि कलेक्टर/एसपी महामारी को रोकने के लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों पर रोक है पर भाजपा इस तरह के आयोजन कर रही है। इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी ने गाइड लाइन पालन के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने एक दिन का समय मांगा लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया। किस-किसके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता हैक्योंकि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मध्य प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री शामिल थे इसलिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कोशिश करेगी कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जाए जिसने आयोजन की अनुमति मांगी थी परंतु यहां ध्यान देना होगा कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुए कई धार्मिक आयोजनों में पुलिस ने आयोजकों के अलावा आयोजन में शामिल सभी नागरिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएजबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था |
| मध्यप्रदेश में अधिकारियों को गिफ्ट के लिए सिविल सेवा (आचरण) नियम में संशोधन / MP NEWS Posted: 24 Aug 2020 11:04 PM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बनाए गए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम में संशोधन करने जा रही है। यह संशोधन अधिकारियों को मिलने वाले गिफ्ट के संदर्भ में किया जा रहा है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपहार लेने की लिमिट बढ़ाई जा रही है। क्या है मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1976?दरअसल, सिविल आचरण नियम 1976 के तहत राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों को 500 रुपए से अधिक का उपहार लेने पर सरकार को सूचना देनी होती है। वहीं, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 250 और चुतर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 100 रुपए से अधिक का उपहार लेने पर सरकार को सूचित करना होता है। उल्लंघन पर सरकार भेजती है नोटिस नियमों के अनुसार सिविल आचरण अधिनियम 1976 के उल्लंघन करने पर राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों को नोटिस भी भेजी जाती है। साथ ही जवाब न देने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाती है। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएजबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था |
| बीना में पति ने 4 साल बेटे के सामने पत्नी को जिंदा जला दिया / MP NEWS Posted: 24 Aug 2020 10:18 PM PDT बीना। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में जुआ खेलने से रोकने पर पति ने चार साल के मासूम के सामने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग लगने से 95 प्रतिशत जल चुकी महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बीना लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सागर रेफर किया है। पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी से महिला के बयान कराकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सागर जिले के बेरखेड़ी टांढा निवासी ननी बाई बंजारा (30) ने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे उसका पति बलराम बंजारा घर से रुपये लेकर जुआ खेलने जा रहा था, उसने जब इसका विरोध किया और पति को रोकने की कोशिश की तो दोनों में विवाद हो गया, जिससे आक्रोशित पति ने पहले महिला पर केरोसिन डाला और फिर गैस चूल्हा जलाकर आग लगा दी। घटना के समय उनका चार साल का बेटा सुनील मौके पर ही मौजूद था। मां को जलता देख सुनील ने पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी सोना बंजारा को इस घटना की जानकारी दी। सोना जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसकी बहन बुरी तरह से जली हालत में जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बहन को इलाज के लिए निजी वाहन से सिविल अस्पताल बीना लेकर पहुंची। अस्पताल मेमो भेजने के साथ ही महिला को सागर रेफर कर दिया। फिलहाल सागर जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। महिला चिकित्सक ने ही लिए बयान इस तरह के मामले में पीड़ित महिला के बयान तहसीलदार या नायब तहसीलदार लेते हैं, लेकिन महिला की हालत तो देखते हुए पुलिस ने तहरीर भेजकर अधिकारियों को बुलाने के बजाए महिला पुलिस की मौजूदगी में राजपत्रित अधिकारी डॉ. हर्षिता परिहार से बयान कराए। जांच करने पहुंचे बीना थाना के उपनिरीक्षक विजय कैन ने बताया कि महिला के बयान हो चुके हैं। महिला के बच्चे और मायके पक्ष वालों के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएजबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था |
| Posted: 24 Aug 2020 10:24 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है। आज अब तक के सर्वाधिक 265 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस महामारी से चार और लोगों की जान चली गई। इसे मिलाकर अब तक 368 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 247 नए मरीज मिले थे। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 3078 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि 3354 सैंपल की जांच की गई। आज स्वस्थ्य होने पर 214 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 3217 हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पांच माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 265 नए संक्रमित मरीज अब तक की इंदौर सहित प्रदेशभर में सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले इंदौर में 16 अप्रैल को 256 मरीज मिले थे। 25 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएजबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें ग्वालियर के वीर जयभान सिंह पवैया अब महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया की शरण में क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं उज्जैन के होटल नटराज में छात्रा की हत्या, BF के साथ आई थी स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नए बादल आ रहे हैं, मंगल को पहुंचेंगे बुधवार से बरसेंगे अंजली ने तारक मेहता को छोड़ा, रोशन सिंह सोढ़ी भी गोकुलधाम छोड़ कर चले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का तिरंगा दुपट्टा क्या कांग्रेस की कलह में राहुल गांधी को सपोर्ट कर रहा था |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


























