Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मध्यप्रदेश कोरोना: संक्रमित इलाके और एक्टिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं / MP CORONA UPDATE NEWS
- MPPEB द्वारा स्थगित प्रवेश परीक्षाएं कब से आयोजित की जाएंगी, यहां पढ़िए / MP NEWS
- भोपाल के सीरियल किलर उदयन दास को उम्र कैद, माता-पिता और GF तीनों की हत्या की थी / BHOPAL NEWS
- इंदौर में बिजली कंपनी का AE ₹40000 रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस / INDORE NEWS
- इंदौर: प्रत्येक 100 में से 11 पॉजिटिव, 4 इलाकों में खतरा / INDORE NEWS
- टीकमगढ़ में नृशंस हत्या: पत्नी को चाकुओं से गोदा फिर गोली मार दी / MP NEWS
- राजगढ़ में शहीद के दर्शन को आई भीड़ हादसे का शिकार, मकान की छत, गिरी कई घायल / MP NEWS
- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिलेगा / MP POLICE BHARTI 2020
- GF की शादी तुड़वाने BF ने फर्जी फेसबुक ID बना अश्लील फोटो पोस्ट किये / JABALPUR NEWS
- शिवराज सिंह ने कालाबाजारी में सस्पेंड हुए कर्मचारियों की कुंडली मंगवाई / MP NEWS
- इंदौर में कोरोना पेशेंट से PPE किट 3000 रुपये प्रतिदिन ले रहा है हॉस्पिटल / INDORE NEWS
- लॉकडाउन में बैंक लोन पर ब्याज लगेगा या नहीं, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई / NATIONAL NEWS
- भोपाल में लुटेरी दुल्हन के बाद लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार / BHOPAL NEWS
- पत्नी की हत्या के बाद क्राइम पेट्रोल की तरह पुलिस को कंफ्यूज करना चाहता था, पकड़ा गया / MP NEWS
- सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है / GK IN HINDI
- भोपाल में PPE KIT घोटाला: वायरस अंदर घुस गया, 56 डॉक्टर संक्रमित / MP NEWS
- भोपाल-ब्यावरा फोरलेन कब से शुरू होगा, नितिन गडकरी ने बताया / MP NEWS
- कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान / MP NEWS
- इंदौर में हाईप्रोफाइल पार्टी वाले प्यारे मियां का बंगला सील / INDORE NEWS
- मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI
- पढ़िए कब पुलिस/ छापामार सरकारी टीम पर आम आदमी द्वारा बल प्रयोग अपराध नहीं माना जाता / ASK IPC
- ग्वालियर में सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई के आदेश / GWALIOR NEWS
- बिल्डर ने घोषित सुविधाएं नहीं दी तो खरीददार मुआवजे के हकदार: सुप्रीम कोर्ट / NATIONAL NEWS
- BPSC CIVIL JUDGE GOVERNMENT JOB NOTIFICATION 2020. APPLICATION DATE CHANGE
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया / SCINDIA @ ATITHI SHIKSHAK
| मध्यप्रदेश कोरोना: संक्रमित इलाके और एक्टिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 26 Aug 2020 08:15 AM PDT भोपाल। अगस्त के महीने में एक भी दिन ऐसा नहीं जबकि डिस्चार्ज मरीजों की संख्या पॉजिटिव नागरिकों से ज्यादा हो। हर रोज एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है और इसी के साथ संक्रमित इलाकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आज की तारीख में मध्यप्रदेश में 4677 कॉलोनी/ मोहल्ले/ बस्तियां कोरोनावायरस की चपेट में है और 12336 नागरिक अस्पतालों में भर्ती है। हालात यह है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में जगह नहीं बची। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 26 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 26 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 21462 सैंपल की जांच की गई। 119 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 20398 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1064 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 17 मरीजों की मौत हो गई। 936 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 56864 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1282 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 43240 26 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 12300 26 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 4677 कोरोना के मामले में सरकार ने जनता को अस्पतालों के हवाले छोड़ामध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले में शिवराज सिंह सरकार ने आम जनता को अस्पतालों के हवाले छोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले तक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज समीक्षा बैठक करते थे। यहां तक कि जब खुद पॉजिटिव थे तब भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते थे परंतु अब मंत्रालय में कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए कोई बैठक नहीं होती। आज मुख्यमंत्री ने भोपाल में एक जलशोधन संयंत्र का लोकार्पण किया, फिर कृषि उपज मंडी अधिनियम संशोधन विधेयक पर चर्चा की और कालाबाजारी को रोकने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब चुनावी बोर्ड मोड में है और प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों के साथ लूटपाट शुरू कर दी है। इंदौर में तो एक प्राइवेट अस्पताल मरीजों को हर रोज नई PPE किट बनाता है और उसके बदले 3000 रुपए वसूलता है। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिलेगा सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए ग्वालियर में सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई के आदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया |
| MPPEB द्वारा स्थगित प्रवेश परीक्षाएं कब से आयोजित की जाएंगी, यहां पढ़िए / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 07:37 AM PDT भोपाल। PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD, BHOPAL (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल) द्वारा जुलाई में आयोजित प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। उम्मीद थी कि अगस्त में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा परंतु पूरा महीना बीतने के बाद तारीखें तय नहीं हो पाई है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर के महीने में होगा। कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षाएं अटकी हैंDiploma in Animal Husbandry Entrance Test (DAHET) Pre-Polytechnic Test (PPT) Pre-Agriculture Test (PAT) Pre-Veterinary & Fisheries Entrance Test (PV&FT) बताया जाता है कि इन परीक्षाओं के लिए गरीब 1000000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। एंट्रेंस एग्जाम देने से होने के कारण शैक्षणिक सत्र भी देरी से शुरू होगा। प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) 20-21 जून, प्री वेटरनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट (पीवीएफटी) 4 जुलाई, डिप्लोमा इन एनिमल हस्बेंड्री एंट्रेंस टेस्ट (डाहेट) 4 जुलाई और प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 11-12 जुलाई को होनी थी। पहले पीईबी ने यह परीक्षाएं स्थगित कर अगस्त में कराने की घोषणा की। हालांकि, परीक्षा की तिथि तय नहीं हो सकी थी। अब पीईबी ने तय किया है कि यह प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर में कराई जाएंगी। पांच महीने देरी से शुरू होगा शिक्षा सत्रयदि पीईबी कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए अक्टूबर में परीक्षाएं आयोजित करा लेता है तो भी नवंबर में उन सभी संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी जिसके लिए प्रवेश परीक्षा ली गई है। ऐसे में इस साल पॉलिटेक्निक, कृषि विद्यालय जैसी संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पांच महीने की देरी यानी दिसंबर से होगी। ऐसे में विद्यार्थियों के सामने करीब 10 महीने का कोर्स सिर्फ पांच महीने में पूरा करने की चुनौती रहेगी। इनका कहना है कोरोना का संक्रमण कम नहीं होने से परीक्षाओं की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। -जेपी गुप्ता, प्रवक्ता, पीईबी 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिलेगा सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए ग्वालियर में सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई के आदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया |
| भोपाल के सीरियल किलर उदयन दास को उम्र कैद, माता-पिता और GF तीनों की हत्या की थी / BHOPAL NEWS Posted: 26 Aug 2020 07:20 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रेमिका और रायपुर में अपने माता-पिता तीनों की हत्या कर लाश को घर में ही दफन करने वाले साइको किलर उदयन दास को बुधवार को बंगाल के बांकुड़ा के एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि उदयन दास अपने माता-पिता की इकलौती संतान है, जो रायपुर में उनके साथ रहता था। उसके पिता सरकारी प्रतिष्ठान भेल में नौकरी करते थे, जबकि उसकी मां भोपाल में सरकारी विभाग में डेटा विश्लेषक के रूप में काम करती थीं। उनके पास रायपुर, दिल्ली और भोपाल में तीन घर थे। उदयन दास 2007 में, एक सामाजिक नेटवॄकग पोर्टल के माध्यम से आकांक्षा शर्मा के संपर्क में आया और उसने शर्मा को बताया कि वह अमेरिका में कार्यरत है। आकांक्षा शर्मा, बंगाल के बांकुड़ा जिले की मूल निवासी थी, जिसने जून 2016 में अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया था और दिल्ली में उदयन से मिली थी। इसके बाद दोनों भोपाल पहुंचे और लिव इन रिलेशन में रहने लगे । बाद में उदयन की असलियत उजागर होने पर उनके रिश्ते में खटास आ गई। 27 दिसंबर, 2016 को उदयन ने आकांक्षा की हत्या कर दी। पुलिस ने उदयन को दो फरवरी, 2017 को भोपाल के साकेत नगर इलाके में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। हत्या का पता तब चला जब दिसंबर में शिकायत दर्ज होने के बाद बंगाल पुलिस की एक टीम आकांक्षा शर्मा की तलाश में भोपाल गई थी। इसके बाद उदयन पकड़ा गया। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| इंदौर में बिजली कंपनी का AE ₹40000 रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस / INDORE NEWS Posted: 26 Aug 2020 07:22 AM PDT इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान बिजली कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर मोहन सिकरवार को ₹40000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फरियादी राजेंद्र पिता कैलाश राठौर निवासी कृष्णा पैराडाइज ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि गणेश बाग कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मी पति ओम प्रकाश सोनी के घर के सामने MPEB का ट्रांसफार्मर जो बंद पड़ा हुआ है, उसको शिफ्ट कराने के लिए पोलो ग्राउंड ऑफिस में सहायक यंत्री (उच्च दाब संधारण) मोहन सिकरवार ₹50000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ था। इसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। लोकायुक्त ने शिकायत को वेरीफाई किया। इसके बाद छापामार कार्रवाई की प्लानिंग की गई। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार फरियादी राजेंद्र राठौड़ ₹40000 लेकर असिस्टेंट इंजीनियर मोहन सिकरवार को देने के लिए पोलो ग्राउंड स्थित उनके ऑफिस में पहुंचा। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि रिश्वत की रकम का लेनदेन होते ही उन्होंने छापामार कार्रवाई कर दी। असिस्टेंट इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। असिस्टेंट इंजीनियर मोहन सिकरवार के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिलेगा सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए ग्वालियर में सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई के आदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया |
| इंदौर: प्रत्येक 100 में से 11 पॉजिटिव, 4 इलाकों में खतरा / INDORE NEWS Posted: 26 Aug 2020 06:58 AM PDT इंदौर। कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में इंदौर के हालात अच्छे नहीं है। आज की रिपोर्ट में 1628 में से 187 लोग संक्रमित पाए गए। यानी प्रत्येक 100 में से 11 नागरिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के चार इलाके सुखलिया, पार्श्वनाथ कॉलोनी श्रीजी पैलेस और रूपनगर फिलहाल खतरनाक है क्योंकि यहां सर्वाधिक संक्रमण पाया गया है। सलाह दी जाती है कि इन इलाकों में जाने से बचें। इंदौर में 187 पॉजिटिव, तीन लोगों की मौतमंगलवार देर रात 1628 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 187 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1417 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 11 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए, जबकि 13 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हुई। अब तक जिले में 2 लाख 493 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं। इनमें 11860 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 8290 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 371 मरीजों की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 3199 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। इंदौर शहर के इन इलाकों में संक्रमण, आने-जाने से बचेंमंगलवार रात 85 क्षेत्र में 187 संक्रमित मिले। इसमें छह ऐसे क्षेत्र रहे, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। सबसे ज्यादा संक्रमण सुखलिया, पार्श्वनाथ कॉलोनी श्रीजी पैलेस और रूपनगर में मिला है। पार्श्वनाथ कॉलोनी में जहां 17 लोग कोराेना की चपेट में आए हैं। वहीं, सुखलिया क्षेत्र के गौरी नगर और प्राइम पैलेस में 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा श्रीजी पैलेस और रूप नगर में 8-8 संक्रमित मिल हैं। स्कीम नंबर - 71 में सात लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, सुदामा नगर में 6 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। मरीमाता चौक, श्रीराम नगर और महालक्ष्मी नगर में पांच-पांच तो जूना रिसाला, सदर बाजार, अंजनी नगर और बिजासन नगर में चार-चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| टीकमगढ़ में नृशंस हत्या: पत्नी को चाकुओं से गोदा फिर गोली मार दी / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 06:34 AM PDT टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पति ने पत्नी की संदेह पर हत्या कर दी। वह पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था। उसने बुधवार को सुबह पत्नी को चाकुओं से गोद डाला इसके बाद सीने में कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के परिजनों ने पति पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी पति द्वारा कई बार पत्नी की बेरहमी से पिटाई की गई थी। मामला जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के सतवारा गांव का है। यहां पर पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर गांव के सुरेंद्र पटेल ने बुधवार को सुबह करीब 6 बजे अपनी 30 वर्षीय पत्नी रेखा पटेल को घर में बिस्तर पर ही पहले चाकुओं से पेट करीब 20 से 25 करने के बाद कट्टे से सीने में बायीं ओर गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर भाग रहे आरोपी पति सुरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया। चाकुओं से कई वार करने के कारण पति का शव खून से लथपथ था। मृतिका रेखा पटेल के परिजनों ने कहा कि इससे पहले भी मेरी बच्ची की कई बार बेरहमी से मारपीट की गई और अब हत्या कर दी गई, हम इसकी निष्पक्ष जांच चाहते हैं, जिससे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले सके। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| राजगढ़ में शहीद के दर्शन को आई भीड़ हादसे का शिकार, मकान की छत, गिरी कई घायल / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 06:29 AM PDT राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में वीर शहीद मनीष विश्वकर्मा के पार्थिव शरीर के दर्शन करने आई भीड़ हादसे का शिकार हो गई। सैकड़ों लोग एक पुराने मकान की छत पर खड़े थे, लोगों के वजन से छत भरभरा कर गिर गई। कई लोग घायल हुए हैं। कश्मीर में आतंकवादियों का एनकाउंटर करते हुए घायल हुआ था मनीष विश्वकर्माराजगढ़ के खुजनेर शहर का वीर सपूत मनीष विश्वकर्मा पिछले दिनों कश्मीर में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर के दौरान घायल हो गया था। इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया परंतु तब तक देर हो गई थी। डॉक्टरों द्वारा उसे बचाया नहीं जा सका। मनीष का पार्थिव शरीर आज भोपाल आया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य नागरिकों ने वीर शहीद के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपाल के बाद मनीष विश्वकर्मा का पार्थिव शरीर उसके गांव खुजनेर लाया गया। यहां आसपास के तमाम ग्रामीण, हजारों की भीड़ ने सेना के काफिले को चारों तरफ घेर लिया। सभी लोग मनीष के पार्थिव शरीर के दर्शन करना चाहते थे। इसी दौरान कुछ लोग नजदीक बने एक पुराने मकान की छत पर चढ़ गए। अधिक होने के कारण भरभरा कर गिर गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को आरक्षण नहीं मिलेगा / MP POLICE BHARTI 2020 Posted: 26 Aug 2020 08:04 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने फैसला किया है कि आने वाली मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में संविदा कर्मचारियों के लिए निर्धारित किया गया 20% आरक्षण नहीं दिया जाएगा। याद दिला दें कि शिवराज सिंह सरकार ने तय किया था कि संविदा कर्मचारियों को मध्यप्रदेश शासन की सेवा में लेने के लिए जितनी भी भर्ती निकाली जाएंगे, 20% आरक्षण दिया जाएगा। एमपी पुलिस भर्ती में संविदा कर्मियों के लिए आरक्षण नियम लागू नहीं होगा: गृहमंत्रीमंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की अहम बैठ में कई महत्वपूर्म फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट ने तय किया गया कि, गृह विभाग में पुलिस की नियमित भर्ती में संविदा कर्मियों को 20% आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों के संबंध में बताते हुए कहा कि, गृह विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि, पुलिस भर्ती में संविदा कर्मियों के लिए 20% आरक्षण का नियम लागू नहीं होगा। कैबिनेट ने गृह विभाग को इस नियम से छूट की मंजूरी भी दी है। पूर्व सैनिक और अनुकंपा के लिए 25% आरक्षण पहले ही तय है: गृहमंत्रीगृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पुलिस भर्ती में पहले से ही पूर्व सैनिकों और अनुकंपा नियुक्ति के लिए 25% आरक्षण तय है। ऐसे में अगर 20% आरक्षण और दिया गया तो, इसे अव्यवहारिक माना जाएगा, यही वजह है कि कैबिनेट ने संविदा कर्मियों को आरक्षण में 20 फीसदी कटोती करने का फैसला लिया है। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| GF की शादी तुड़वाने BF ने फर्जी फेसबुक ID बना अश्लील फोटो पोस्ट किये / JABALPUR NEWS Posted: 26 Aug 2020 05:00 AM PDT जबलपुर। एक युवक की प्रेमिका की दूसरे से सगाई हो गई। जिससे आहत प्रेमी युवक ने युवती से बदला लेने के लिए फेसबुक का सहारा लिया और उसके मंगेतर के नाम से एकाउंट बनाकर उसके साथ पूर्व में खींची गईं फोटो को एडिट कर गंदी तस्वीरों में बदल फर्जी फेसबुक एकाउंट में पोस्ट कर चैटिंग करने लगा। युवती की शिकायत पर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती से बदला लेने के लिए युवक ने उसके मंगेतर की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। उसके बाद युवती से चैटिंग करने लगा। वह युवती और उसके मंगेतर को दो साल से जानता था। उसने युवती के साथ पूर्व में खींचे गए अपने फोटो को मार्फ कर फर्जी फेसबुक आइडी पर पोस्ट करने लगा। युवती के मंगेतर को अपने नाम की फर्जी फेसबुक आइडी बनाए जाने की जानकारी हुई, तो उसने स्टेट साइबर सेल में धारा 469, 201 भादंवि 66-सी आइटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कराया। एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि धमापुर निवासी नीलेश रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच निरीक्षक विपिन ताम्रकार और एसआई रितु उपाध्याय की टीम को सौंपी गई। टीम ने पहले आरोपी की फेक आईडी बंद कराई। इसके बाद तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपी कटनी मुड़वारा निवासी अभिलाष निषाद को गिरफ्तार किया। वह मुडवारा में किराने की दुकान चलता है। आरोपी ने बताया कि वह युवती को दो साल से जानता है। इसी बीच युवती की शादी नीलेश रैकवार से तय हो गई। इससे उसे धक्का लगा। उसने शादी तुड़वाने के लिए अपने पुराने फोटो मार्फ कर फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर पोस्ट करने लगा 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| शिवराज सिंह ने कालाबाजारी में सस्पेंड हुए कर्मचारियों की कुंडली मंगवाई / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 04:51 AM PDT भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अचानक मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों एवं EOW के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। सीएम शिवराज सिंह ने कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए साथ ही कमलनाथ सरकार के समय मिलावटखोरी एवं कालाबाजारी मुहिम के दौरान सस्पेंड हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कुंडली मंगवाई। राशन और खाद की कालाबाज़ारी सहन नहीं करूंगा: सीएम शिवराज सिंहमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों और ईओडबल्यू के अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश में यूरिया और राशन की कालाबाज़ारी रोकने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। शिवराज सिंह ने कहा कि इस मामले में मैं कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। राशन और खाद की कालाबाज़ारी शून्य हो, अधिकारी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। जो कालाबाज़ारी कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गुड गवर्नेंस यही है कि आम लोगों को कोई दिक्कत न आए। मुख्यमंत्री ने कालाबाज़ारी में हुई FIR का आउटकम मांगाकालाबाज़ारी में पूर्व में हुई एफ़आईआर का आउटकम मुझे अधिकारी दें। कब, कितने अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड हुए, कब बहाल हुए, यह सारी जानकारी मुझे उपलब्ध कराई जाए। जो डीलर कालाबाज़ारी कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ सख्त से सख्त एक्शन हो। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है |
| इंदौर में कोरोना पेशेंट से PPE किट 3000 रुपये प्रतिदिन ले रहा है हॉस्पिटल / INDORE NEWS Posted: 26 Aug 2020 03:09 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के एप्पल हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के नाम पर हर मरीज से पीपीई किट के लिए प्रतिदिन 3-3 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। यही नहीं, एक बार पॉजिटिव आए मरीज के उपचार के दौरान पांच दिन में ही उसका दोबारा कोविड टेस्ट कराया जा रहा है, जबकि आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार दोबारा कोविड टेस्ट 10 दिन बाद कराना है। हर टेस्ट के लिए मरीज से 4500 रुपये वसूले जा रहे हैं। इस तरह मरीजों पर बेवजह हजारों-लाखों रुपये का बिल थोपा जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दल मंगलवार को अस्पताल में जांच के लिए पहुंचा तो मरीजों से लूट की हकीकत सामने आई। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एपल अस्पताल की पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। अस्पताल प्रबंधन को पहले भी समझाया था, फिर भी मनमानी जारी रही। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जो निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के नाम पर लूट मचा रहे हैं, उन पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। शिकायतें मिलने पर मंगलवार को जांच दल एपल अस्पताल पहुंचा। इसमें शामिल एसडीएम एनएन पांडे, तहसीलदार सुदीप मीणा, डॉ. अमित मालाकार आदि शामिल थे। जांच अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती कोविड के 37 मरीजों के बिल की कॉपी को जांच में लिया है। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर एमके शर्मा और अधीक्षक कर्नल डॉ. अनुपम ने सफाई दी कि हर दिन 100 पीपीई किट लगती है। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया जा रहा है। अस्पताल अपनी गलती स्वीकार कर मरीजों से ली गई अतिरिक्त राशि वापस नहीं करेगा तो अस्पताल बंद करा दिया जाएगा और पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान पता चला कि कोरोना का एक मरीज 21 दिन से भर्ती है। इतने दिन में उससे पीपीई किट के 63 हजार रुपये का बिल बना दिया। जांच अधिकारियों ने अस्पताल के डॉक्टरों से कहा कि अच्छी से अच्छी पीपीई किट 250 से लेकर 400 रुपये में मिलती है। यदि एक दिन में 100 किट लग रही है तो उसका पैसा सभी मरीजों में बांट दिया जाए, पर आप तो एक ही मरीज से तीन-तीन हजार रुपये वसूल रहे हो। अस्पताल प्रबंधन के पास इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। एप्पल हॉस्पिटल के डायरेक्टर का जवाबकोविड के दौरान हमें डॉक्टरों सहित स्टाफ को अधिक वेतन देना पड़ रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन भी ज्यादा देनी पड़ती है, क्योंकि कोविड मरीज बिना ऑक्सीजन के दिक्कत में आ सकते हैं। इसलिए प्रति मरीज ऑक्सीजन की खपत भी 10 गुना तक बढ़ जाती है। कोविड वार्ड में ड्यूटी के दौरान सफाईकर्मी से लेकर खाना देने वाले तक को पीपीई किट पहनना जरूरी है। यहां तक कि जो ऑक्सीजन का गैस सिलेंडर लेकर आते हैं, उन्हें भी सुरक्षा देना जरूरी है। हमें अनुमति तो मिली है, लेकिन अन्य अस्पतालों की तरह शासन से सुविधा नहीं है। -डॉ. एमके शर्मा, डायरेक्टर 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| लॉकडाउन में बैंक लोन पर ब्याज लगेगा या नहीं, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई / NATIONAL NEWS Posted: 26 Aug 2020 01:25 AM PDT नई दिल्ली। सरकार ने लॉकडाउन किया था, जिसके कारण काम धंधे बंद हो गए, लोग बेरोजगार हो गए। सरकार की तरफ से राहत दी गई थी कि लॉकडाउन के दिनों में लोन की किस्त नहीं चुकानी पड़ेगी परंतु लोन की किस्त और ब्याज बाजार खुलने के बाद चुकाना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है कि कोरोना काल में लोन पर ब्याज माफ किया जाए। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई और अगली तारीख 1 सितंबर निर्धारित हुई। अर्थव्यवस्था में समस्या सरकार के लॉकडाउन की वजह से आई है: सुप्रीम कोर्टलोन मोरेटोरियम यानी कर्ज की किश्तें चुकाने के लिए मिली मोहलत के दौरान ब्याज माफी के अनुरोध वाली एक याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में चल रहनी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अर्थव्यवस्था में समस्या सरकार के लॉकडाउन की वजह से आई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी पक्ष से कहा, 'आपने कहा है कि रिजर्व बैंक ने इस बारे में निर्णय लिया है। हमने इस बारे में रिजर्व बैंक का जवाब देखा है। केंद्र सरकार आरबीआई के पीछे छुप रही है। सरकार सिर्फ व्यापार में दिलचस्पी नहीं ले सकती: सुप्रीम कोर्टसुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप सिर्फ व्यापार में दिलचस्पी नहीं ले सकते। लोगों की परेशानियों को भी देखना होगा। याचिकाकर्ता के वकील राजीव दत्त ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की तरफ से सुनवाई को बार-बार टालने की मांग और कोशिश की जा रही है। अभी तक कोई भी हलफनामा नही दाखिल किया गया है। लॉकडाउन में ब्याज पर सरकार को हलफनामा दाखिल कर अपना स्टैंड बताना होगा: सुप्रीम कोर्टकोर्ट के बार-बार कहने के बावजूद न तो केन्द्र ने, न ही RBI ने हलफनामा दाखिल किया है।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ऐसा कोई हल नहीं हो सकता जो एक तरफ से सब पर लागू हो जाए। जस्टिस अशोक भूषण ने कहा, 'सरकार को आपदा प्रबंधन अधिनियम पर अपना रुख हमें बताना होगा। ये स्पष्ट करना होगा कि क्या ब्याज पर ब्याज के हिसाब से वसूली की जाएगी?' जस्टिस भूषण ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि सरकार आरबीआई के पीछे नही छुप सकती। आपको हलफनामा दाखिल कर अपना स्टैंड बताना होगा। मोरेटोरियम 31 अगस्त को खत्म हो रहा है, आगे जारी रखना चाहिएयाचिकाकर्ता की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, 'मोरेटोरियम की अवधि 31 अगस्त को खत्म हो रही है। 1 सितंबर के बाद इस तरह के कर्ज न चुकाने पर डिफॉल्ट मान लिया जाएगा। ये लोन एनपीए में बदल जाएंगे। यह एक बड़ा मसला है।' सिब्बल ने कहा कि जब तक इन मसलों पर निर्णय नहीं हो जाता, मोरेटोरियम जारी रखना चाहिए। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा है कि अगली तिमाही में भी हालत इसी तरह से खराब रहने वाली है। मार्च में लागू हुआ था मोरेटोरियमदरअसल, कोरोना संकट की वजह से मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया। लॉकडाउन की वजह से काम-धंधे बंद थे, बहुत से लोग लोन की EMI नहीं चुकाने की स्थिति में थे। जिसे देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आदेश पर बैंकों से EMI नहीं चुकाने के लिए 6 महीने की मोहलत मिल गई लेकिन अब केंद्रीय बैंक से अपील की जा रही है कि मोरेटोरियम को आगे नहीं बढ़ाया जाए। कुछ लोग इसे आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे तुरंत खत्म करने के पक्ष में हैं। खासकर बैंक अब मोरेटोरियम को अगस्त से आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। फिलहाल 31 अगस्त तक लोगों को मोरेटोरियम का लाभ मिल रहा है। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही है महात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| भोपाल में लुटेरी दुल्हन के बाद लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार / BHOPAL NEWS Posted: 26 Aug 2020 01:00 AM PDT भोपाल। राजधानी भोपाल में अवधपुरी थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल फैलाया। पुलिस ने महिला के लगातार परेशान होने के बाद लुटेरे दुल्हे को पकड़ने के लिए नौकरी का झांसा दिया। इसमें पुलिस वाले कंपनी के मालिक बने और आरोपी को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बुलाया। जब वह भोपाल आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरे दूल्हे राजेश मन्ना के खिलाफ 2019 में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी। उसके बाद जनवरी 2020 में दोबारा एफआईआर दर्ज की। मामले में जिला विधिक प्राधिकरण भी महिला को कानूनी मदद करने लिए आगे आया है। टीआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि शादी के 6 महीने बाद पुणे निवासी राजेश मन्ना महिला के 6 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया था। महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस कई बार उसके पुणे वाले ठिकाने पर गई, लेकिन न तो आरोपी मिला न उसकी बहन। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल को एक कंपनी का ऑनर बनाकर आरोपी को नौकरी का झांसा दिया। उसे भोपाल कंपनी में इंटरव्यू देने बुलाया। आरोपी झांसे में आ गया। जैसे ही वह भोपाल आया उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को काेर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। महिला की शादी नवंबर 2018 में मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से आरोपी राजेश हुई थी। इसके 6 महीने बाद आरोपी महिला के जेवर लेकर भाग गया था। महिला की मदद कर रहा जिला विधिक प्राधिकरणप्राधिकरण ने सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि महिला ने 2019 में प्राधिकरण में आवेदन दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की जमानत पर आपत्ति लगाने के लिए महिला की कानूनी मदद की जा रही है। उसे प्राधिकरण से वकील उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस को भी प्राधिकरण प्रतिवेदन भेज रहा है, ताकि महिला की मदद हो सके। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| पत्नी की हत्या के बाद क्राइम पेट्रोल की तरह पुलिस को कंफ्यूज करना चाहता था, पकड़ा गया / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 12:47 AM PDT ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने 22 अगस्त को पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी लापता है और उसे शक है कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के बाद दावा किया है कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की तरह एक स्टोरी बनाई और पुलिस को कंफ्यूज करने की कोशिश की। कहानी मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम तिगरू की है। युवक धर्मेंद्र सिंह परिहार ने अपने पिता नरेंद्र और मां सत्तू बाई के साथ रहता है। इसी घर में उसकी 24 वर्षीय पत्नी वर्षा भी रहती थी। 22 अगस्त 2020 को धर्मेंद्र लांच पुलिस थाना पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी लापता है। ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी और डेढ़ साल की बेटी घर में है। उसने शक जताया कि उसकी पत्नी वर्षा का पड़ोस में रहने वाले मोनू सेन के साथ अफेयर चल रहा था। वर्षा को मोनू ही भगा कर ले गया होगा। स्टोरी परफेक्ट थी परंतु धर्मेंद्र भूल गया था कि यह रील लाइफ नहीं रियल लाइफ है। क्राइम पेट्रोल की पुलिस सिर्फ सवाल करती है, मध्य प्रदेश पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का तरीका थोड़ा अलग है। क्रॉस क्वेश्चनिंग में धर्मेंद्र और उसके माता-पिता उलझ गए। इसके बाद जब थाने की दीवार से टिकाकर रखे गए पुलिस वाले ने पूछताछ की तो तीनों ने पूरी कहानी सच-सच बता दी। लांच थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह परिहार ने 21-22 अगस्त की मध्यरात्रि वर्षा को बेरहमी से पीटा। उसके पिता नरेंद्र और मां सत्तू भाई ने भी उसका साथ दिया। मारपीट के दौरान वर्षा की मौत हो गई है। खुद को बचाने और पड़ोसी को फसाने के लिए उन्होंने एक कहानी बनाई है। इसके बाद तीनों ने आधी रात में वर्षा के शव को लांच थाना क्षेत्र की सीमा से निकालकर गोराघाट थाने की सीमा में उचाड़ राेड स्थित पुलिया में छिपा दिया। 22 अगस्त को नरेंद्र अपने माता पिता के साथ लांच थाने पहुंचा और वर्षा के गुमशुदगी दर्ज कराने आवेदन दिया। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती है / GK IN HINDI Posted: 26 Aug 2020 04:24 AM PDT सऊदी अरब दुनिया का वह क्षेत्र जहां पैसे की बारिश होती है क्योंकि यहां तेल के कुएं हैं। दुनिया भर के देशों को पेट्रोलियम उत्पाद बनाने के लिए कच्चे तेल की जरूरत होती है और इसके लिए उन्हें सऊदी अरब आना पड़ता है। यही कारण है कि सऊदी अरब की सरकार और आम जनता भौगोलिक तुलनात्मक रूप से काफी धनवान है लेकिन इनका सबसे बड़ा कष्ट यह है कि इनके यहां सिर्फ नोटों की बारिश होती है, मानसून नहीं आता है यानी पानी नहीं बरसता। सऊदी में कितनी बारिश होती है?तलमीज़ अहमद सऊदी अरब में भारत के चार साल राजदूत रहे हैं। वो कहते हैं कि सऊदी में हर साल दिसंबर-जनवरी में तूफ़ान के साथ बारिश आती है लेकिन ये एक या दो दिन ही होती है। मतलब साल में एक या दो दिन बारिश होती है। हालांकि ये विंटर स्टॉर्म की शक्ल में आती है और इससे ग्राउंड वाटर पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। तलमीज़ कहते हैं कि ये बारिश कोई ख़ुशहाली नहीं बल्कि बर्बादी लेकर आती है। सऊदी अरब के लोगों को पेयजल आपूर्ति कहां से होती हैतलमीज़ अहमद कहते हैं कि जॉर्डन और सीरिया में बारिश होती है तो सऊदी के लोग काफ़ी खु़श होते हैं क्योंकि वहां की बारिश के पानी से सऊदी के ग्राउंड वाटर पर फ़र्क़ पड़ता है। सऊदी अरब में बारिश क्यों नहीं होती
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| भोपाल में PPE KIT घोटाला: वायरस अंदर घुस गया, 56 डॉक्टर संक्रमित / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 11:47 PM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वॉरियर्स को दी गई PPE KIT में गड़बड़ी है। सरकार की PPE KIT कोरोनावायरस को अंदर जाने से नहीं रोक पा रही है। गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्घ हमीदिया अस्पताल और सुल्तानिया अस्पताल के 56 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कितने लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ और अन्य के स्वास्थ्य कर्मी PPE KIT पहनने के बाद भी संक्रमित हो गए इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। हफ्ते भर में जीएमसी के पांच डॉक्टर संक्रमित पाए जा चुके हैं। अप्रैल से लेकर अब तक लगातार डॉक्टर संक्रमित आ रहे हैं। सबसे पहले गायनी विभाग और सामुदायिक चिकित्सा विभाग की दो जूनियर डॉक्टर संक्रमित मिली थीं। इसके बाद गायनी विभाग की ही एक फैकल्टी कोरोना संक्रमित मिली थीं। तब से लगातार कोई न कोई डॉक्टर संक्रमित मिल रहा है। अभी हफ्ते भर के भीतर पांच जूनियर डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। गड़बड़ी PPE KIT में नहीं बल्कि पहनने वाले डॉक्टरों में हैं: सरकारी जवाबसरकारी स्तर पर इस मामले पर जवाब तैयार है। स्वास्थ विभाग के सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों तक इस बात की जानकारी पहुंच चुकी है कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। जवाब पहले से तैयार है। कहा जा रहा है कि डॉक्टरों के संक्रमित होने की बड़ी वजह किट को तय गाइडलाइन के अनुसार नहीं उतारना है। किट के बाहरी हिस्से में चिपके कोरोना के वायरस शरीर में कहीं भी लग जाते हैं, जिससे संक्रमण हो जाता है। यह उल्लेख करना जरूरी है कि शुरुआत में कुछ जूनियर डॉक्टर्स ने PPE KIT की क्वालिटी पर सवाल उठाया था लेकिन अटेंडर के थप्पड़ मारने पर हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टर, इस मामले में चुप हैं। पीपीई किट उतारने में सावधानी नहीं बरती जाती तो संक्रमित होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। कई जगह अध्ययन में भी यह सामने आ चुका है। इसी तरह से मास्क का उपयोग भी तय निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। प्रो. (डॉ.) सरमन सिंह, निर्देशक एम्स, भोपाल 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारBF ने शादी से मना किया, रेप केस दर्ज / लड़का बोला ब्लैकमेल कर रही हैमहात्मा गांधी की हत्यारी पिस्तौल का नाम, मॉडल और कीमत क्या थी 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया स्टेनलेस स्टील में ऐसा क्या होता है जो जंग नहीं लगती, जबकि स्टील में जंग लगती है स्कूल फीस मामले में CBSE ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जवाब पेश किया इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन ग्वालियर हाईकोर्ट ने कलेक्टर/एसपी को भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए RGPV EXAM: टेक्निकल यूनिवर्सिटी का सर्वर ठप हो गया, पेपर भी सिलेबस से बाहर था भोपाल में पुलिस आते ही लड़कियां दीवार फांदकर भाग गईं ग्वालियर में शासकीय शिक्षक पाठक के यहां लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज जप्त मध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह BF से शादी करने युवती ने थाने में मचाया हंगामा, पत्थर फेंके, आरक्षक से भिड़ी हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला शिक्षा विभाग ने फिर से तीन संतान वाले शिक्षकों के नाम मंगवाए |
| भोपाल-ब्यावरा फोरलेन कब से शुरू होगा, नितिन गडकरी ने बताया / MP NEWS Posted: 25 Aug 2020 11:08 PM PDT भोपाल। भोपाल-ब्यावरा रोड खराब होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल से गुना-ग्वालियर की तरफ जाने वाले लोग नेशनल हाईवे से होकर गुजरते थे परंतु भोपाल-ब्यावरा रोड खराब होने के कारण उन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ता है। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया: ब्यावरा-भोपाल फोरलेन पर ट्रैफिक कब से शुरू होगाब्यावरा से भोपाल फोरलेन रोड नवंबर 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। जल्द ही यह निर्माण कार्य पूरा होने चलते हजारों लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़कों के लोकार्पण के दौरान कही। 734 करोड़ की लागत से बन रहा है भोपाल-ब्यावरा फोरलेनश्री गडकरी प्रदेश की विभिन्न सड़कों का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्यावरा से भोपाल तक यह 105 किलो मीटर का हाईवे 734 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जिसका कार्य नवंबर 2020 में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि यह सड़क सरकारी खजाने से नहीं बन रही बल्कि यहां से गुजरने वाली जनता को टोल टैक्स देकर इस सड़क की कीमत अदा करनी पड़ेगी। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार |
| कर्ज में डूबे मप्र के सरकारी खजाने से शिवराज सिंह के लिए 60 करोड़ का विमान / MP NEWS Posted: 26 Aug 2020 01:27 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की माली हालत किसी से छुपी नहीं है। सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है। सभी प्रकार के भत्ते यहां तक कि पेंशन प्रकरण भी रोक दिए गए हैं। आम जनता पर बेतहाशा टैक्स लगाया जा चुका है। मध्यप्रदेश के आम नागरिकों को 1 लीटर पेट्रोल पर सभी प्रकार के टैक्स के अलावा ₹5 प्रति लीटर अतिरिक्त देना पड़ रहा है। लोगों को मनमाने बिल भेज दिए हैं ताकि सरकारी खजाने में कुछ एक्स्ट्रा आ जाए। किसी सरकारी खजाने से ₹600000000 निकालकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए नया विमान खरीद लिया गया है। मध्यप्रदेश पर कितना कर्ज है और इससे आम जनता को क्यायह तो सभी को याद होगा कि मध्यप्रदेश पर 200000 करोड रुपए का कर्जा है। यानी इसकी भरपाई के लिए वर्तमान में लागू टैक्स के अलावा प्रति व्यक्ति (प्रति परिवार नहीं) करीब ₹35000 अतिरिक्त (किसी भी प्रकार के नए टैक्स या फिर मनमाने बिजली बिल) चुकाना होंगे। क्योंकि सरकार ने जनता के लिए विकास के नाम पर लोन लिया है अत: चुकाना भी जनता को ही पड़ेगा। 575 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहानराजधानी में नया सरकारी विमान मंगलवार को आ गया है। बीच क्राफ्ट कंपनी का यह विमान प्रदेश सरकार को कस्टम ड्यूटी मिलाकर करीब 60 करोड़ का पड़ा है। अत्याधुनिक सुविधाओं से वाले इस विमान किंग एयर बी-250 है, जबकि इसके पूर्व जिस विमान को प्रदेश सरकार ने बेचा है वह बी-200 था। नए विमान की अधिकतम गति 575 किमी प्रतिघंटा है। नए 7 सीटर विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-250 जीटी में उड़ान भरेंगे। 35 हजार फीट की ऊंचाई तक जाएगा मुख्यमंत्री का विमानविशेषज्ञों के मुताबिक इस विमान की खासियत यह है कि इसमें ग्लास कॉकापिट है। आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है। यह पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसी के साथ इसमें आटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इसकी लंबाई 43 फीट दस इंच है। वजन करीब 5 हजार 700 किलो है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने की क्षमता रखता है। सिर और कंधे तक को आराम की व्यवस्था विमान में हैनए विमान में बैठक व्यवस्था भी बेहद आरामदायक है। विशेषज्ञों ने बताया कि इसमें आठ से नौ लोग सफर कर सकते हैं। लेकिन, आमतौर पर सात सवारियों के लिए यह ज्यादा सुविधाजनक है। इसकी कुर्सी इस तरह से डिजाइन की गई हैं कि कंधे और सिर को आराम मिले। सोफेनुमा कुर्सियोंं में बेहद आरामदायक बनाया गया है। यह लेदर चेयर है। इसमें चार कुर्सियां आमने-सामने हैं। इसमे चार लोग मीटिंग कर सकते हैं। बीच में इतना स्पेस है कि वर्क टेबल खाेलकर भोजन किया जा सके। इसमें चाहें तो सेटेलाइट फोन का उपयोग किया जा सकता है। अमेरिकी कंपनी को भुगतान भी कर दिया, एक पैसा नहीं रोकाडीजीसीए की पूरी प्रक्रिया होने के बाद मुख्यमंत्री नए विमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। विमान को भारत में रजिस्टर्ड कराने से लेकर अन्य प्रक्रिया पूरी करने में करीब 10 दिन का समय लगेगा। अमेरिकी कंपनी को भुगतान भी कर दिया गया था। कितनी अजीब बात है, जिस प्रदेश में पैसा नहीं होने के कारण शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही, उस प्रदेश के सरकारी खजाने से विमान सप्लाई करने वाली कंपनी को विमान डिलीवर करते ही फुल एंड फाइनल पेमेंट कर दिया गया। शिवराज सिंह चौहान 100 करोड़ वाला विमान खरीदना चाहते थेशिवराज सिंह ने अपने तीसरे कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का निर्णय लिया था। इसके बाद कमलनाथ सरकार आने पर इस निर्णय को बदल दिया गया था। तत्कालीन सीएम कमलनाथ का कहना था कि जेट बहुत महंगा है और इसका उपयोग केवल भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हो सकता है। ऐसे में इसकी जगह एयर किंग 250 प्लेन खरीदने का निर्णय लिया गया, जिसकी कीमत जेट से आधी तो है ही साथ में ये विमान छिंदवाड़ा, बिरवा, दतिया, गुना, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सीधी, सिवनी, शिवपुरी, उमरिया, झाबुआ और उज्जैन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने में सक्षम होगा। सरकार ने पुराना विमान कितने में बेचायह अपने आप में काफी मजेदार और अनुसंधान के योग्य आंकड़ा है। नया विमान 60 करोड़ में खरीदा और पुराना अभिमान 8 करोड़ में बेच दिया। खरीदने वाली कंपनी गुजरात की है। इसके पहले सरकार एक हेलीकाप्टर भी बेच चुकी है।प्रदेश सरकार के पास 2013 में खरीदा हुआ एक हेलीकॉप्टर बचा है। ऐसे में नया विमान आने के बाद सरकारी हवाई बेड़े में एक विमान और एक हेलीकाप्टर हो जाएंगे। पढ़िए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए आए नए विमान की खूबियांयह दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस क्लास विमान माना जाता है। किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है। यह मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है। किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है। इसके अंदर की बनावट ऐसी है जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है। किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है जो इस क्लास के एयर क्राफट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है। इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है। किंग एयर 250 बीचक्राफ्ट जैसा दिखता है जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है। यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है। यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है। डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम। ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है। ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम। डुअल नेविगेशन एंड कम्युनिकेशन रेडियो। इंजन इंडिकेटिंग एंड क्रू अलर्ट सिस्टम। इंटिग्रेटेट टेरेन अवेयरनेस एंड वॉर्निंग सिस्टम। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार |
| इंदौर में हाईप्रोफाइल पार्टी वाले प्यारे मियां का बंगला सील / INDORE NEWS Posted: 25 Aug 2020 10:34 PM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां का शिकार बनी पांच नाबालिग लड़कियों को पुलिस टीम अपने साथ लेकर इंदौर पहुंची। पांचों नाबालिगों ने अपने कथन में इंदौर स्थित अड्डों की सूचना दी थी। इनमें पलासिया इलाके के लालाराम नगर स्थित मकान और सेवा सरदार नगर स्थित तीन मंजिला भवन में ग्लास पार्टी, न्यूड डांस और अश्लील कृत्य करवाए जाने की बातें पुलिस को बताई हैं। पीड़िताओं ने बताया कि प्यारे मियां उन्हें लालाराम नगर स्थित बंगले पर लाता था, यहां इंदौर के बड़े गुंडे-बदमाश, व्यापारी, प्राॅपर्टी कारोबारी, एडवोकेट मित्र शराबखोरी करते थे। फिर उनके सामने न्यूड डांस कराया जाता था। कुछ लोग नशा करने के बाद उनका शोषण भी करते थे। तीन युवतियों के बयान के आधार पर पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां पर यौन शोषण व अन्य धाराओं में तीन केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। नाबालिग लड़कियों को कांच के ग्लास हाउस में रखते थेसूत्रों के मुताबिक प्यारे मियां का 9-डी सेवा सरदार नगर में 'मोहिनी' नाम से भी एक ठिकाना पुलिस को पता चला है। तीसरी मंजिल पर प्यारे मियां ने नाबालिग लड़कियों को लाकर न्यूड व ग्लास पार्टियां की थी। पार्टियों में मिल क्षेत्र के गुंडे उनके प्रबंधक, व्यापारी व अन्य प्रॉपर्टी कारोबारी शामिल होते थे। प्यारे मियां की पार्टियों के लिए इंदौर में प्रियंका नामक एक युवती अरेजमेंट करवाती थी। इसमें नाबालिग लड़कियों को कांच के एक ऐसे ग्लास हाउस में रखा जाता था जहां वे बाहर बैठने वालों को नहीं देख सकती थीं, लेकिन बाहर बैठने वाले उन्हें देख सकते थे। युवतियों की डांस पार्टियां करवाने वाले एक युवक की भी तलाश है, जिसने प्यारे के इन बंगलों में पार्टियों के लिए युवतियां उपलब्ध कराई हैं। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार |
| मोबाइल फोन में नंबर डायल करने का सुपर फास्ट तरीका कौन सा है, यहां पढ़िए / GK IN HINDI Posted: 26 Aug 2020 01:27 AM PDT स्मार्टफोन यानी मोबाइल फोन का उपयोग तो सभी करते हैं। भले ही इसमें कितना भी अच्छा कैमरा क्यों ना आ गया परंतु इसका मूल उपयोग आज भी अपने परिजनों के संपर्क में रहना ही है। आप दुनिया में कहीं भी हो, आपके परिवार के लोग आपसे संपर्क कर सकते हैं और आप उनसे। स्मार्टफोन में इन दिनों कुछ असिस्टेंट एप्लीकेशन आ गई है जिनके माध्यम से आप फोन बुक में SAVE व्यक्ति का नाम बोलकर CALL लगा सकते हैं परंतु यदि आप बिना INTERNET के नंबर डायल करना चाहते हैं तो उसका सबसे सुपर फास्ट तरीका क्या होगा, आइए पढ़ते हैं:- ज्यादातर लोग जब किसी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं तो दो में से एक विकल्प का उपयोग करते हैं। पहला: फोन बुक में उस व्यक्ति का नाम सर्च करते हैं और डायल कर देते हैं या फिर सीधे उसका नंबर डायल करते हैं। इन दोनों ही प्रक्रियाओं में ज्यादा से ज्यादा 10 और कम से कम 5 अंक डायल करने पड़ते हैं। इससे ज्यादा प्रॉब्लम इस बात में होती है कि स्क्रीन पर ध्यान से देखकर कंफर्म करना पड़ता है, हम जिसे सर्च कर रहे हैं वही मिला या कोई और। किसी को भी कॉल करने के लिए सिर्फ 3 नंबर डायल करेंहम यहां आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसका यूज़ आप आज से ही शुरु कर देंगे क्योंकि इसके बारे में आपको जानकारी तो है परंतु आप इसका उपयोग नहीं करते। आपको सिर्फ इतना करना है कि जिन लोगों से आप ज्यादा बात करते हैं उनके नाम वही सेव करें जो ज्यादातर फोन बुक में होते हैं (SHORT NAME)। जैसे पिताजी के लिए DAD या फिर PAPA, भाई के लिए BRO, माताजी के लिए MAA या फिर MOM. इसके बाद जब भी आपको इन्हें कॉल करना होगा तो आपको सिर्फ 3 अंक टैप करने पड़ेंगे। जैसे पिताजी के लिए 323, मां के लिए 622, भाई के लिए 276. आपके मोबाइल में हर नंबर के साथ अंग्रेजी के तीन अक्षर लिखे हुए हैं। स्मार्टफोन है, इन अक्षरों का स्मार्ट यूज कीजिए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| पढ़िए कब पुलिस/ छापामार सरकारी टीम पर आम आदमी द्वारा बल प्रयोग अपराध नहीं माना जाता / ASK IPC Posted: 25 Aug 2020 01:59 PM PDT सरकारी कर्मचारी अक्सर एक वाक्य दोहरा कर आम नागरिकों में दहशत उत्पन्न करते हैं कि यदि उन्हें रोका गया तो शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। इसी प्रकार कई बार कुछ पुलिस कर्मचारी बिना पर्याप्त कानूनी अधिकार के अपनी वर्दी या पद का दुरुपयोग करते हुए आम नागरिक के घर में घुस आते हैं या फिर उस पर हमला कर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी स्थिति में यदि आप हमले को विफल करने के लिए अपनी जान या फिर संपत्ति की रक्षा के लिए बल प्रयोग करते हैं तो भारतीय दंड संहिता की कौन सी धारा के तहत इसे अपराध नहीं माना जाएगा। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 99 की परिभाषा:-अगर कोई लोकसेवक या पुलिस थाना अधिकारी किसी व्यक्ति के यहाँ वैध तरीके से या वैध वारंट लेकर जाता है और अचानक उसको बलपूर्वक गिरफ्तार करे, तब व्यक्ति को वहाँ पर निजी सुरक्षा का अधिकार प्राप्त नहीं होता है लेकिन लोकसेवक किसी अवैध तरीके से या अपनी हैसियत से ज्यादा पद का प्रयोग अवैध तरीक़े से करता है तब व्यक्ति को निजी सुरक्षा का अधिकार प्राप्त हो सकता है। उधरणानुसार:- यदि कोई पुलिस अधिकारी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेता है, तो इसके विरुद्ध गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को निजी सुरक्षा का अधिकार प्राप्त नहीं होगा, भले ही उस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तारी का अधिकार न हो।लेकिन यदि पुलिस अधिकारी पूर्णतया अपनी अधिकारिता के बाहर कार्य करता है, तो उसके इस कार्य के विरुद्ध व्यक्ति को निजी सुरक्षा का अधिकार प्राप्त होगा। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| ग्वालियर में सरकारी स्कूलों की रंगाई-पुताई के आदेश / GWALIOR NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:48 PM PDT ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 5 माह से स्कूलों में ताले लटके हैं और बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए शिक्षक घर-घर जा रहे हैं। स्कूल खुलने से पहले उनकी साफ-सफाई कराई जाए और दीवारों पर ज्ञानवर्धक पेटिंग बनाई जाए इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां करने में जुटा है। शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित किया गया है कि सितम्बर से पहले स्कूलों में साफ-सफाई के साथ-साथ उनकी रंगाई-पुताई भी करा ली जाए। विभाग के अफसरों ने उन स्कूलों की सूची बना ली है जिनमें रंगाई-पुताई का काम किया जाना है और ऐसे पांच सैकड़ा से ज्यादा शासकीय स्कूल हैं लेकिन विभाग के अफसरों की परेशानी यह है कि बारिश के इस मौसम में रंगाई-पुताई कराई तो सब पानी में बहजाएगा। एक सितम्बर से स्कूलों के खुलने की सुगबुगाहट शुरु हो गई है और सरकार भी अब स्कूलों को खोलने की तैयारी करने में जुट गई है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी और स्कूलों के ताले खुलते ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचेगे। एक सितम्बर को स्कूल खुलें उसके पहले सभी स्कूलों में रंगाई-पुताई कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग का आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भी स्थानीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक प्रायमरी और हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल की रंगाई- पुताई की जाए और दीवारों पर स्लोगन युक्त वॉल पेटिंग बनाई जाए। विभाग के अफसर रंगाई-पुताई के लिए तैयारी पूरी करके बैठे हैं। अफसरों का कहना है कि बारिश थमने के बाद स्कूलों को संवारने का काम किया जाएगा। अब ऐसे में एक सितम्बर तक बारिश नहीं थमती है तो बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दीवार, छतों की होगी मरम्मत शासकीय स्कूलों की हालत दुरुस्त करने के लिए भी अफसरों ने तैयारियां कर ली हैं और उन स्कूलों की छत व दीवारों की मरम्मत करने के लिए सभी प्राचार्यों को आदेशित किया है। बारिश के समय पर कई शासकीय स्कूल ऐसे हैं जहां कक्षाओं में पानी आता है तो दीवारें भी रंगाई-पुताई नहीं होने के कारण खराब हो गई हैं। ऐसे स्कूलों की छतों की मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम जिला पंचायत के सहयोग से किया जाएगा। शौचालय भी होंगे तैयार अधिकांश शासकीय स्कूलों में शौचालय बने हुए हैं शहर के स्कूलों में तो शौचालय बने हैं और इनका उपयोग भी छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ द्वारा उपयोग किया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शौचालय नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया जाए और छात्र-छात्राओं के अलग-अलग शौचालय बनें और जिन स्कूलों में शौचालय हैं उनकी साफ-सफाई रखने के लिए भी आदेशित किया गया है। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार |
| बिल्डर ने घोषित सुविधाएं नहीं दी तो खरीददार मुआवजे के हकदार: सुप्रीम कोर्ट / NATIONAL NEWS Posted: 25 Aug 2020 01:30 PM PDT Buyer is entitled to compensation if builder has not declared facilities: Supreme Courtनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कब्जा मिलने में देरी के अलावा फ्लैट/ डुप्लेक्स/ मकान खरीददार सुविधाओं के संबंध में डेवलेपर/ बिल्डर द्वारा अपना वादा निभाने में विफल रहने के लिए भी मुआवजे के हकदार हैं। इसके अलावा वे डेवलेपर्स के साथ किए गए समझौते में तय धनराशि से अधिक का मुआवजा पाने के भी अधिकारी हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के उस आदेश को रद कर दिया जिसमें उसने दो जुलाई, 2019 को 339 फ्लैट खरीददारों की शिकायत को खारिज कर दिया था। NCDRC ने फ्लैट खरीददारों की शिकायत खरिज करते हुए कहा था कि वे देरी से कब्जे या वादे के अनुरूप सुविधाएं नहीं मिलने की स्थिति में फ्लैट खरीद समझौतों में निर्धारित की गई राशि से अधिक मुआवजे के हकदार नहीं हैं। खरीददारों ने बेंगलुरु में DLF सदर्न होम्स प्राइवेट लिमिटेड (अब बेगुर ओएमआर होम्स प्राइवेट लिमिटेड) में आवासीय फ्लैट बुक कराए थे। इस परियोजना को 27.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा था और इसमें 19 फ्लोर की 19 टावरों में 1980 इकाइयों का निर्माण किया जाना था। खरीददारों ने कब्जा देने में देरी, क्लब हाउस समेत तय सुविधाओं के अभाव जैसे कई मसलों को लेकर एनसीडीआरसी में शिकायत दाखिल की थी। फ्लैट खरीददारों ने कब्जा देने में देरी के लिए मुआवजा, समझौते के तहत कर और ब्याज की राशि की वापसी, बिजली के लिए बिल्डर द्वारा वसूली गई राशि, क्लब हाउस नहीं बनाने पर राशि वापस दिलाने का अनुरोध किया था। एनसीडीआरसी ने यह तो माना था कि फ्लैट पर कब्जा देने में देरी हुई लेकिन कहा था कि खरीददार समझौते में जिस राशि पर सहमत हुए उससे अधिक के मुआवजे के लिए अतिरिक्त राशि के लिए अधिकृत नहीं हैं। इस मामले में 53 पन्नों का फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति केएम जोसफ की पीठ ने कहा कि हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि एनसीडीआरसी द्वारा शिकायत को खारिज करना गलत है। फ्लैट खरीददार कब्जा मिलने में देरी और बिल्डर द्वारा सुविधाएं देने के वादे को पूरा करने में विफल होने पर मुआवजे के हकदार हैं। अदालत ने कहा कि इस मामले में अपील को अनुमति दी जाती है। हम एनसीडीआरसी के दो जुलाई 2019 के उपभोक्ता की शिकायत को रद करने के फैसले को निरस्त करते हैं। फ्लैट मालिक समझौते से अधिक राशि बतौर मुआवजा लेने के लिए अधिकृत हैं। |
| BPSC CIVIL JUDGE GOVERNMENT JOB NOTIFICATION 2020. APPLICATION DATE CHANGE Posted: 25 Aug 2020 01:16 PM PDT Bihar Public Service Commission (हिंदी; लोक सेवा आयोग, बिहार) द्वारा असैनिक न्यायधीश (जूनियर/कनीय कोटी) के रिक्त पद हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जॉब नोटिफिकेशन BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। बिहार राज्य में राजपत्रित अधिकारी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन करना होगा। BIHAR GOVERNMENT JOB DESCRIPTIONपद का नाम: असैनिक न्यायधीश (कनीय कोटी) पदों की संख्या: कुल 221 पद शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विधि स्नातक (LLB) होना आवश्यक है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित कि गई है। BIHAR CIVIL JUDGE के लिए IMPORTANT DATESऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 12 मार्च, 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020 आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि : 05 सितंबर, 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12 सितंबर, 2020 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। HOW TO APPLY BPSC CIVIL JUDGEइच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 31 अगस्त, 2020 तक पूरा कर सकते हैं। ध्यान रहें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं। BPSC CIVIL JUDGE IMPORTANT DIRECT LINKS1- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें। 2- ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। तारीख बढ़ाए जाने की सूचना/विज्ञापन पढ़ने यहां क्लिक करें |
| ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों के वायरल सवाल का जवाब दिया / SCINDIA @ ATITHI SHIKSHAK Posted: 25 Aug 2020 11:24 PM PDT ग्वालियर। जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, एक सवाल लगातार उनसे पूछा जा रहा है। सोशल मीडिया पर बार-बार उन्हें टैग करके पूछा जाता है कि अतिथि शिक्षकों/ विद्वानों की लड़ाई के लिए वह सड़क पर कब उतरने वाले हैं। ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय सदस्यता सम्मेलन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर वायरल सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया। ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों ने क्या पूछा और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहाअतिथि शिक्षकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पूछा कि आपने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो सड़कों पर उतर आएंगे। आप कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन हमारी मांगे अभी तक नहीं मानी गई हैं। हम अभी भी सड़कों पर ही हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिस सरकार ने आप से वादाखिलाफी की थी मैं उसके खिलाफ कदम उठा चुका हूं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों से क्या वादा किया थामध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दिनांक 13 फरवरी 2020 को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा में अतिथि शिक्षकों की मांग का जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कांग्रेस का मेनिफेस्टो हमारे लिए हमारा ग्रंथ है। यदि सरकार ने वचन पत्र में लिखा हुआ एक-एक अंक पूरा नहीं किया तो सरकार के खिलाफ लड़ाई में आप अकेले नहीं होंगे आपके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होगा। (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें) ज्योतिरादित्य सिंधिया के ताजा बयान का आशय क्या हैज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में दिए गए ताजा बयान का आशय बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने क्लियर कर दिया है कि खरगापुर में अतिथि शिक्षकों को जो वादा उन्होंने किया था, उसे पूरा कर चुके हैं। अतिथि शिक्षकों के कारण कमलनाथ के साथ उनका तनाव चरम पर पहुंचा और कांग्रेस छोड़कर उन्हें भाजपा में आना पड़ा। शिवराज सिंह सरकार कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र का पालन नहीं करेगी, वह अपने घोषणापत्र का पालन करेगी। अतः अब भाजपा के घोषणापत्र पर बात की जानी चाहिए। 26 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारमध्य प्रदेश: कोरोना ने आज कई रिकॉर्ड तोड़े, सरकार लापरवाह- जनता बेपरवाह मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन सरकारी कॉलेज में प्राइमरी के शिक्षक ने छात्रा का दुपट्टा छीना, दौड़ लगाकर पकड़ा विश्व का सबसे लंबा एक्सप्रेस हाईवे मध्यप्रदेश से निकलेगा इंदौर में एकता कपूर के नाम पर लड़कियों के बोल्ड वीडियो बनाए जाते थे 1 सितंबर से स्कूल/कॉलेज खुलेंगे या नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया भोपाल: मंत्रालय में कार्यरत महिला कर्मचारी रेप केस दर्ज कराने के बाद लापता भोपाल में एमपी नगर में लड़की और लड़के का शव मिला हाईकोर्ट में स्कूलों की ऑनलाइन क्लास के खिलाफ याचिका स्वीकार |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |



























