Khabarindiatak |
| सांसद कनकमल कटारा ने भाग लिया केंद्रीय कृषि स्थायी समिति दिल्लीकी बैठक Posted: 25 Aug 2020 09:36 AM PDT डुंगरपुर 25 अगस्त ।हरिप्रकाश डामोर की रिपोर्ट । सांसद कनकमल कटारा ने प्रामाणित बीजो का उत्पादन एवं उपलब्धता पर अपनी बात रखते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र बाँसवाड़ा डूंगरपुर के किसानों के लिए समय पर बीज पर्याप्त में नही मिलने, तथा गुणवत्ता की समस्या से अवगत कराया। देश मे 716 कृषि विज्ञान केंद्र में से 2 डूंगरपुर में फलोज एवं बाँसवाड़ा में स्थापित है। इन केंद्रों को आर्थिक सहयोग के लिए भी आग्रह किया।। सांसद कटारा ने मक्का खरीद हेतु घाटोल एवं बागीदौरा में खरीद केंद्र के लिए भी स्वीकृति की मांग करी।। साथ सांसद कनकमल कटारा ने केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा से शिष्टाचार भेंट की एवं बाँसवाड़ा डूंगरपुर के जनजाति बाहुल क्षेत्र के विकास हेतु 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंत्री जी को सौपा।। साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की जिसमे डूंगरपुर के धाणी माथुगामड़ा के लिए चली आ रही मांग रेलवे फाटक को लेकर मुलाकात की। जिसमे जयपुर जनरल मैनेजर से तत्काल बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।। |
| You are subscribed to email updates from खबर इंडिया तक . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |