जनवादी पत्रकार संघ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 26, 2020

जनवादी पत्रकार संघ

जनवादी पत्रकार संघ


ग्वालियर के युवा कलाकार देवराजन भारतीय ने फिल्म यारा में निभाया किरदार

Posted: 26 Aug 2020 06:26 AM PDT


 जूनियर आर्टिस्ट के कामों पर कोरोना संकट में कई ज्यादा स्ट्रगल एवं मुश्किलें बढ़ी ।
ग्वालियर /फिल्म कलाकार देवराजन भारतीय ने कहा कि बाॅलीवुड फिल्म निर्देशक तिगमांशु लुधिया के निर्देशन मे बनी फिल्म यारा जो कि पिछले माह 30 जुलाई 2020 को ओ टी टी के द्वारा zee5 पर रिलीज हो चुकी है । इस फिल्म मे जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर छोटे से किरदार का अभिनय निभाया कलाकार देवराजन भारतीय ने इस फिल्म यारा मे अपना व्यक्तिगत अनुभव विस्तार रूप से बताया । कि फिल्म के अन्दर क्राउड सीन के छोटे छोटे किरदारो मे शूटिंग स्थानीय शहर के ही कलाकारों को जुनियर आर्टिस्ट के तौर पर ज्यादा महत्व दिया जाता है । फिल्म यारा के कई सीन द्रश्य शहडयूल की शूटिंग भोपाल शहर में 2014 को की गई एवं भोपाल के कई कलाकारों एवं गरीब मजदूर लोगों ने भी काम किया है । इस फिल्म में मुझे काम करने के लिए ग्वालियर से भोपाल जाने के लिये माता पिता से कम रूपय लेकर भोपाल गया । वहाँ फिल्म यारा कि शूटिंग मे मुझे क्राउड सीन में छोटे छोटे किरदारो के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा । कास्टिंग डायरेक्टर हेमंत दंडोतिया को क्राउड सीन के छोटे कैरक्टर , पासिंग की जरूरत होने पर कास्टिंग डायरेक्टर के सामने बार बार आया करता और छोटे कैरेक्टर के लिये निवेदन करता । कैरेक्टर में फिट न होने से कई बार सिलेक्ट नहीं हुआ । लेकिन मुझे कुछ किरदार के लिये सिलेक्ट किया । जेल मे कैदी का किरदार मे कई सीन किये दुसरे किरदार गाँव के लड़के के किरदार में कई छोटे सीन किये । लेकिन शूटिंग के समय में मन में एक ही बात याद रकता  कि अपना रोल अच्छा करना  और  कैमरे के सामने  दिखाई देना । इसलिए में अपने किरदार को अच्छा करने के लिये असिस्टेंट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर, निर्देशक तिगमांशु  धुलिया  जी से अपने सीन  द्रश्य के बारे में पूरे कम्फयूजन  के साथ  बार  बार पूरी  बातों को पूछता और  ध्यानपूर्वक  उनकी  बातों को  फोलो  करता और  अपना  रोल बेस्ट  करता । क्योंकि  फिल्मों  मे ऐसे भी कई कलाकार काम करते है  जिनको  एक्टिंग से कोई  मतलब  नही है  और  जो कलाकार  एक्टिंग में  अपनी इच्छा  रकते है  लेकिन  क्राउड सीन  मे कैरेक्टर की बारिकियाॅ  की नाॅलेज नही है  । फिल्मों  मे निर्देशक , कास्टिंग डायरेक्टर,  असिस्टेंट  डायरेक्टरो  को वही जुनियर  आर्टिस्ट सही लगते है कि उनके द्वारा बताए गये सीन को एवं  निर्देश को समझ सके ।  शूटिंग मे ऐसे भी कई कलाकार थे  जिनको  सीन में छोटा किरदार  जेल मे  कैदी को मैदान में  झाडू लगाने  सफाई करने  के सीन को करना था । लेकिन कई  कलाकारों को इस सीन को करने में  घ्रणा होती थी ।और  कई  कलाकारों  ने इस को करने से मना कर दिया । तब  कास्टिंग  डायरेक्टर  एवं  असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे  जेल  मे कैदी  झाणू लगाने  सफाई करने के सीन को करने के लिये  कहा  कि इस सीन को तुम करोगे क्या । तो मैंने  इस सीन को करने के लिये  तुरंत  हाँ  कह दिया । कास्टिंग  डायरेक्टर ने मुझे सीन समझाया  और  कहा कि कलाकार  के लिये  कैरेक्टर एवं  सीन छोटा नही होता  और न ही शर्म , घ्रणा करनी  चाहिये   हो सकता है  कि यही किरदार मे तुम  फिल्म मे दिखो  और  हिट हो जाओ । कुछ  सीन कई बार  शूट होने पर मुझे  सीन की  कन्टयूनिटी  सही नहीं  दिखी   और मुझे  सीन में गलती दिखी तो तुरंत  मैंने  कास्टिंग  डायरेक्टर से  इस सीन कि गलती होने के बारे में बताया  कि इस सीन की  कन्टयूनिटी  सही नही  है तो  कास्टिंग डायरेक्टर ने तुरंत  मेरी बात को समझा  और  उस सीन कि  कन्टयूनिटी  को सही करवाया   और  तभी  कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे  पूछा की तुम  और क्या  करते हो  तो मैंने कहा कि मैं तो एक छोटा सा कलाकार  हूँ और थोड़ी  बहुत  डायरेक्शन  की  नाॅलेज भी  रकता हूँ  । कास्टिंग  डायरेक्टर  मुझसे  काफी  प्रभावित  हुये । मैं  इस फिल्म में दो बार गाँव के पंचायत सभा में  श्रुति हसन  की स्पीच  को  सुनते है  और उस गाँव मे  चार  हिरो  विधुत जामवाल , अमित साद , विजय वर्मा   एक्टरो  के साथ हाथ  जोड़ते  हुये दिखाई  दिया हूँ । 
          देवराजन भारतीय  ने कहा  कई  जुनियर आर्टिस्ट के कामों  पर  कोरोना से कई  ज्यादा   स्ट्रगल  एवं  मुश्किलें  बढ़ी  क्योंकि  कोरोना की बजह से फिल्मों कि कहानी  मे  भीड़  वाले  सीन नही रखने  से  एवं  सीन  कैरेक्टर , आर्टिस्ट  कास्टयूम  ड्रेस  मे फर्क  पड़ा  , आर्टिस्ट के मेकअप  करने पर भी  फर्क पड़ा , शूटिंग मे सोशल  डिस्टेंसिंग  रखने  से भी फर्क  पड़ा । इसलिए  अब  कई फिल्मों  मे  50 प्रतिशत  किरदार  कम होने की बजह से  जुनियर  आर्टिस्ट के कामों पर कोरोना से काफी  ज्यादा  असर हुआ   जिससे  कई  जुनियर  आर्टिस्ट  को पहले  से कई ज्यादा  स्ट्रगल  करना  पड़ेगा और  मुश्किलें  बढ़ी।

वामपंथी दलों ने जन समस्याओं को लेकर तहसील पर प्रदर्शन कर दिए ज्ञापन

Posted: 26 Aug 2020 06:25 AM PDT


        मुरैना -कैलारस = मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा वामपंथी दलों के देशव्यापी आवाहन पर जनसमस्याओं को लेकर जिसमें केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार 10 किलो प्रति व्यक्ति के मान से सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने। गैर दाताओं को 7500 रुपए प्रतिमाह देने ,मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाकर 200 करने ,किसानों मजदूरों और प्रवासी मजदूरों के संबंध में बनाए गए प्रतिगामी कानून वापस लेने , सहित स्थानीय मांगो- ब्रॉड गेज के नाम पर गलत प्रक्रिया अपनाते हुए दिए गए सार्वजनिक नोटिस निरस्त किए जाने। शक्कर मिल चालू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने ,सार्वजनिक संस्थानों का निजी करण रोकने सहित, आवास ,बिजली बिलों की लूट , आदि मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर मुरैना के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर बोलते हुए माकपा के राज्य मंडल सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना काल अवसर के रूप में उपयोग करते हुए जनता के खिलाफ अपराधिक तानाशाही कायम करते हुए किसानों मजदूरों प्रवासी मजदूरों के विरोध में कानून  बनाकर लागू कर रही है। यहां तक कि सभी सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है।
जनता भुखमरी की कगार पर है। कोई सुनवाई नहीं है दूसरी ओर धर्म के नाम पर मंदिर के नाम पर समुदायों के बीच तनाव पैदा किया जा रहा है। धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया जा रहा है । संविधान व लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि ऐसे में अगर जनता सड़कों पर निकल कर विरोध नहीं करेगी। तो आगे आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल पूछेगी जिसका हमारे पास कोई जवाब नहीं होगा। हमें अपनी आजादी को बचाना है ,संविधान लोकतंत्र की रक्षा करना है। जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना है । उन्होंने आम जनता को लामबंद करने आंदोलन तीव्र करने की अपील की। माकपा के जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जनादेश को बेचने वालों व झूठे वायदे  करने वालों को सबक सिखाना है। भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा कि शक्कर मिल चालू करने का वादा करने वाले अब कहां है। इसके अलावा बिजली, आवास, पेयजल जन मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर आक्रोश प्रकट किया। आंदोलन का नेतृत्व नगर सचिव महेश प्रजापति ,ओमप्रकाश श्रीवास ,सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, छात्र नेता राजवीर सिंह बॉबी सिंह ,पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, किसान नेता जगन्नाथ सिंह ,उदय राज सिंह सियाराम ,बनवारी लाल, भोरू लाल धाकड़ जनवादी महिला समिति की गुड्डी बाई, मुन्नी बाई ,गुलाबो देवी पुष्पा शाक्य, प्रमिला जाटव, रेशमा जनवादी नौजवान सभा के हरिओम गोयल, अंकित श्रीवास आदि ने किया।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रयासों से मुरैना के 3 मार्गों का शिलान्यास, 55.47 करोड रुपए के होंगे कार्य

Posted: 26 Aug 2020 06:23 AM PDT



अटल प्रोग्रेस वे से होगा समूचे क्षेत्र का विकास
तोमर को सांसदों के 350 करोड़ रू. के सीआरएफ कार्यों के समन्वय की जिम्मेदारी।
ग्वालियर/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री व क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से मुरैना संसदीय क्षेत्र के तीन मार्गों के निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर व श्री थावरचंद गेहलोत व अन्य मंत्रिगण भी वर्चुअल शिलान्यास में शामिल हुए। श्री तोमर के प्रयासों से मुरैना के 3 मार्गों का शिलान्यास भी इस अवसर पर हुआ। ये कार्य 55.47 करोड़ रूपए की लागत से होंगे।
मध्यप्रदेश को कुल 11,427 करोड़ रू. लागत की 1,361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगातें मिली है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने इन परियोजनाओं के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश को आगे भी सुविधाएं जारी रखने का ऐलान किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि श्री गड़करी नई कल्पनाओं को साकार रूप देने के लिए पूरे देश में जाने जाते है। वे जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे, तब मुंबई-पूना हाईवे बनाया था जो कि अपने आप में देश में एक उदाहरण था। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जब देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने गड़करी जी को ही ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की अधोसंचना विकसित करने का जिम्मा सौंपा था। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का खाका नितिन गड़करी जी ने ही ही खींचा था, जिसके माध्यम से आज देश का गांव-गांव सड़कों से जुड़ गया है।
श्री तोमर ने कहा कि मुरैना क्षेत्र के जिन तीन मार्गों का आज भूमिपूजन किया गया हैं, उनसे इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी। जनता की मांग आज पूरी हो रही है। श्री तोमर ने कहा कि गड़करी जी की सक्रियता, विजन व क्रियान्वयन कराने की ताकत से प्रतिदिन 32 किमी हाईवे का निर्माण भारत में हो रहा है जबकि वर्ष 2016 से पहले प्रतिदिन मात्र 3 किलोमीटर हाईवे बनता था। मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के लिए श्री गडकरी ने ही पूरे देश को तैयार किया।
श्री तोमर ने कहा मध्यप्रदेश के लिए नितिन जी के द्वार सदैव खुले रहते है। हमारे यहां के हर प्रस्ताव पर वे उदारता से मंजूरी देते हैं। चंबल एक्सप्रेस वे की योजना को भी उन्होंने मंजूरी दी है। इससे चंबल क्षेत्र में परिवहन के साथ ही विकास की तस्वीर बदलेगी।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के माध्यम से मध्यप्रदेश में सड़कों के निर्माण एवं विकास के लिए सात सौ करोड़ रू. देने का ऐलान किया। श्री गडकरी ने कहा कि विधायकों के प्रस्तावों के अनुसार साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए के कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चैहान विधायकों से चर्चा करेंगे, वहीं मध्यप्रदेश के राज्यसभा व लोक सभा के सभी सांसदों से केंद्रीय मंत्री श्री तोमर साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए के कार्यों के लिए प्रस्तावों पर बात करेंगे।
मुरैना को सौगातें- मंगलवार को मुरैना क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय सड़क निधि से जिन मार्गों का भमिपूजन किया गया, उनमें 12.66 किमी लंबाई के बानमोर-शनिचरा मंदिर रोड का निर्माण 19.92 करोड़ रू. की लागत से किया जाएगा। 9.8 किलोमीटर लंबाई के शनिचरा-कटेश्वर पड़ावली रिठोरा मार्ग का निर्माण 13.36 करोड़ रू. की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार, खेड़ा-अजनोड़ा-कुटवार-बचैल-रिठोरा मार्ग की लंबाई 13.76 कि.मी. रहेगी और इसका निर्माण 22.19 करोड़ रू. की राशि से किया जाएगा।

महिलाओं के लिए संचालित पोषण योजनाएं धरातल पर दिखें- कलेक्टर

Posted: 26 Aug 2020 06:22 AM PDT



अटल बाल मिशन एवं पोषण अभियान की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न।।                                    मुरैना /महिला एवं बाल विकास से जुडी योजनायें धरातल पर दिखनी चाहिए, केवल डेटा बनाकर बैठक में दिखाने एवं आंकडे भेजने से काम नहीं चलेगा । ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्र्रेट सभा कक्ष मुरैना में चल रही अटल बाल मिशन एवं पोषण अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय बैठक में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को दिये । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती उपासना राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, सीडीपीओ सहित अन्य महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्थानीय निकायों के प्रभुत्व में सोशल केपिटल की सक्रिय भागीदारी से न्युट्रीशनल गवर्नेस की स्थापना करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर लोक स्वास्थ्य पोषण ढांचा एवं सेवाओं का विस्तार करना होगा। परिवार में महिलाओं की निर्णय में भागीदारी हेतु निर्णय क्षमता को मजूबत करते हुए परिवार के पोषण स्तर में सुधार और स्थानीय सहयोगी संस्था व समूहों का चिन्हांकन एवं समुदाय गतिशीलता में उपयोग रहेगा। स्थानीय भाषा एवं बोली के उपयोग से न्यूट्रीशनल कम्युनिकेशन कार्ययोजना को मजबूत करना है।
कलेक्टर ने कहा कि पोषण आहार के अन्तर्गत जन्म से 05 वर्ष की आयु वर्ग क बच्चों में कम बजन के दर में कमी लाना इस वर्ष का लक्ष्य 48.2 होना चाहिए जिसमें 52.2 है, जन्म से 05 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में अंति गंभीर कुपोषण के स्तर में कमी लाना .50 होना चाहिए जिसमें 1.14 है, जन्म से 05 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में छिगनापन के दर में कमी लाना 44.10 होना चाहिए जिसमें 47.7 है, 15 से 49 वर्ष की प्रज्जनन आयु वर्ग के महिलाओं में खून की कमी से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में होने वाली खून की कमी के स्तर में कमी लाना 58.3 होना चाहिए जिसमें 67.3 है । इसी प्रकार जन्म के समय कम बजन के संख्या में कमी लाना 14.5 होना चाहिए जिसमें 39.5 है । यह स्थित बेहत चिंतनीय है इसमें शीघ्र सुधार की आवश्यकता है।
जीवन चक्र आधारित स्वास्थ्य एवं पोषण सुदृढ़ीकरण हेतु जिला अभिसरण कार्ययोजना
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने तथा स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के लिये आवश्यक है कि जीवन के प्रथम अनमोल 1000 दिवस के दौरान सभी सेवाओं को प्रदाय करने हेतु एकीकृत योजना बनाकर कार्य किया जाये। जीवन चक्र के अंतर्गत 1000 दिवस की तरह ही किशोरावस्था के दूसरा महत्वपूर्ण पड़ाव है। जब पुनः स्वास्थ्य एवं पोषण की विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। विशेष देखभाल के लिये किशोरी बालिकाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल एवं खुन की कमी का नियंत्रण एवं रोकथाम। गर्भावस्था की शीघ्र पहचान एव पंजीयन/प्रसव पूर्व एवं पश्चात देखभाल सुनिश्चित करना। नवजात एवं शिशु की आहार पूर्ति तथा उनके स्वास्थ्य एव ंपोषण की देखभाल तथा वृद्धि निगरानी। जन्म से 5 वर्ष तथा 6 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, सूक्ष्म पोषक तत्वों का अनुपूरण। बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारण- दस्त एवं निमोनिया से बचाव एवं प्रबंधन। स्वच्छ पेयजल, शौचालय का उपयोग, स्वच्छता व्यवहार। स्थानीय खाद्य विविधता एवं पोषण एवं पोषण वाटिका। सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली एवं खाद्य सुरक्षा, जिला परियोजना, सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्ययोजना। ग्रीवान्स रिड्रेशल प्रणाली मजबूत करने हेतु कार्ययोजना। निगरानी एवं मूल्यांकन कार्ययोजना, पोषण एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हेतु जिला विशेष अन्य हस्तक्षेप, नवाचार होने चाहिये।

भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक संपन्न

Posted: 26 Aug 2020 06:19 AM PDT



▪️प्रोटोम स्पीकर श्री शर्मा ने की अध्यक्षता।


भोपाल/ जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक विधानसभा के प्रोटोम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय हुआ कि आने वाले समय में सभी धर्मों के त्यौहार सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी आयोजन नहीं होगा। सभी धर्मावलंबी द्वारा अपने घरों में ही त्यौहार मनाए जाए.। सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सड़क पर किसी प्रकार का किसी को कोई मेला, जुलूस, जलसा का आयोजन करने नहीं दिया जाए। बैठक में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, डीआईजी श्री इरशाद वली समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार सावधानियां बरती जा रही है। गणेश विसर्जन भी घाटों पर नहीं होगा। इसके लिए सभी धर्मावलंबी अपने घरों में ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें। नगर निगम द्वारा जगह जगह पर स्टॉल लगाकर मूर्तियों को विसर्जन के लिए एकत्रित किया जायेगा।

कलेक्टर श्री लवानिया ने बैठक में कहा कि मेरे गणेश- मेरे घर अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इस पर सभी ने सर्वसम्मति से पहल करने की सहमति दी।

इसी के साथ डोल ग्यारस, अनंत चौदस सहित अन्य त्यौहार पर भी किसी प्रकार के आयोजन नहीं किए जायेंगे। किसी प्रकार का कोई जुलूस आयोजित नहीं किया जाएगा। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और समाज सेवकों से भी चर्चा की जा रही है। उनके द्वारा भी लोगों से अपील की जाएगी कि त्यौहार घर पर ही मनाएं, सुरक्षित रहें, परिवार को सुरक्षित रखें और कोरोना संक्रमण को हराने में सहयोग करें।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया भोपाल की फसलों का जायजा

Posted: 26 Aug 2020 06:16 AM PDT




🔹 सर्वे और सत्यापन कर शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश


भोपाल -कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने भोपाल जिले में बारिश और कीट से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सर्वे प्रारंभ कर किसानों को हर संभव मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए। मंत्री श्री कमल पटेल ने बैरसिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परवलिया सड़क और रातीबढ़ में फसलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बैरसिया विधायक श्री विष्णु खत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि श्री बीएल बिलैया सहित कृषकगण उपस्थित थे।

मंत्री श्री पटेल ने अफ़लन फसलों को हुई क्षति पर किसानों को समझाईश दी कि वे चिंता ना करें। प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा आवेदन की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत तारा सेवनिया में ग्राम चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान से किसानों को अब कहीं जाना नहीं पड़ेगा। गाँव में ही अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, आरआई और पटवारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी फसलों का भौतिक सर्वे करेंगे। फसलों का आंकलन बेहतर तरीके से होगा । इस काम में पारदर्शिता लाई गई है। उन्होंने कहा कि आरआई, पटवारी सर्वे कर पंच-सरपंच के हस्ताक्षर से सर्वे की एक प्रतिलिपि संबंधित किसान को भी देंगे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब मंडियों को भी स्मार्ट मंडी के तर्ज पर विकसित किया जायेगा। अब मंडियों में सर्व सुविधायुक्त वातावरण होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहें हैं।

ग्राम बेरई की जल निकासी भ्रष्टाचार की समस्या को लेकर आयुक्त चंबल संभाग एवं कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Posted: 26 Aug 2020 12:14 AM PDT


मुरैना =कैलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भिलसैयां के ग्राम बेरई के एक सैकड़ा से ज्यादा किसानों ने गांव की गंदे पानी की निकासी की समस्या, नाली , नाले एवं सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर मुरैना में चंबल भवन पहुंचकर आयुक्त चंबल संभाग को ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में ग्राम वासियों ने गांव की जल निकासी, नाले ,नाली व सड़क की समस्या के साथ-साथ पंचायत में हो रहे भीषण भ्रष्टाचार से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया । ज्ञापन के साथ ग्राम वासियों ने एक जांच प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जिसमें एक करोड़ 7 लाख का घोटाला साबित हो चुका है । आयुक्त ने ग्राम वासियों की समस्या की गंभीरता को देखते हुए दल गठित कर गांव में भेजने व जांच कराने व समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सभी ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।


जिसमें उपरोक्त समस्याओं को रेखांकित किया गया ग्राम वासियों का नेतृत्व मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने किया इसके अलावा राजाराम यादव, उम्मेद सिंह यादव,
बासुदेव यादव, पतिराम यादव, बिशंबर कुशवाह,
सियाराम यादव ,सोबरन कुशवाह, राजेंद्र कुशवाह, रामस्वरूप यादव आदि ने किया। ग्राम वासियों ने बताया है कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आगे आने वाले समय में ग्रामवासी अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे ।

Post Bottom Ad

Pages