तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 2, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


ब्रेकिंग गोण्डा पुलिस करतूत

Posted: 01 Aug 2020 10:29 AM PDT

राकेश सिंह


डायल 112 के पिटाई से युवक की हालत गंभीर

*खोडारे/गोण्डा* 

दो पक्षों में हुऐ विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के सिपाहियों ने एक पक्ष के युवक को इतना पीटा,हालत गंभीर देख छोड़ भागे सिपाही,ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 की मदद से पहुंचाया अस्पताल 
मामला खोडारे थाना क्षेत्र के भानपुर का है।

जल निकासी की समस्या का सांसद रवि किशन ने लिया संज्ञान, फोन कर संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार

Posted: 01 Aug 2020 06:41 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी 

 जल निकासी की समस्या का सांसद रवि किशन ने लिया संज्ञान, फोन कर संबंधित अधिकारियों को  लगाई फटकार

गोरखपुर ।  महानगर के पूर्वी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को देखते हुए  सांसद रवि किशन  के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया जिसमें क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला   सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह एवं  मनोनीत पार्षद रणंन्जय सिंह जुगनू को रखा गया है।  सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह  के नेतृत्व में सीएनडीएस  नगर निगम पीडब्ल्यूडी  एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ देवरिया मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों भर मोहल्लों में बरसात के पानी से हो रही  समस्या के निदान के लिए एवं  सिंघाड़िया से तुर्रा नाले तक बन रहे CC  नाले का निर्माण कर पानी निकासी में आ रही समस्या का निदान करने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के बाद सुझाव दिया गया कि देवरिया रोड इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी के पास रानीडीहा तिराहे पर खोराबार थाने की मोड़ पर बाइपास तिराहे के आगे जहां पक्का नाला नहीं बन पाया है वहां तत्काल कच्चा नाला खुदवाया जाए और पंप लगाकर पानी का निस्तारण किया जाए। इसके अलावा बिजली विभाग द्वारा नाले के बीच आ रहे विद्युत पोल को तत्काल हटाने के लिए निर्देशित किया गया। सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता एवं अभिलाष शाही रणवीर सिंह गोलू 
के नेतृत्व मे  गोरक्ष नगर मालवीय नगर शिवपुर प्राकृतिक नगर कौशलपुरी के नागरिकों के  द्वारा हो रहे जलभराव के संबंध में नगर निगम के जेई और ए ई  साथ गोरक्ष नगर की तरफ से बह रहे पानी को मालवीय नगर के नाले से जोड़कर शिवपुर होते हुए रामगढ़ ताल तक ले जाने के लिए सर्वे किया गया जिसे नगर निगम के द्वारा कल से कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।
इस बीच मौजूद अधिकारियों से माननीय सांसद रवि किशन शुक्ल जी द्वारा समस्याओं के संबंध में वार्ता की गई और तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया गया ।निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता मारकंडेश्वर राव जी सुधाकर राय ब्रिजेश तिवारी दिलिप दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


डीएम वाराणसी की अच्छी पहल

Posted: 01 Aug 2020 05:21 AM PDT

कैलाश सिंह विकास

डीएम वाराणसी की अच्छी पहल

वेपोराइज़र सभी एल-1, एल-2 व एल-3 हॉस्पिटल के लिए उपलब्ध

वाराणसी। जनपद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नेक पहल की है, जिसके अंतर्गत कोविड के मरीजों के इलाज में विशेष कारगर भाप लेने की मशीन 'वेपोराइज़र' सभी एल-1, एल-2 व एल-3 हॉस्पिटल के लिए उपलब्ध कराया। ये मशीन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अस्पतालों को दी गयी है।

बता दें कि डीएम के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से कुल 300 वेपोराइज़र सभी कोविड हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, ईएसआई हॉस्पिटल पाण्डेयपुर, राजकीय आयुर्वेद कॉलेज चौकाघाट, सेंट मेरिज हॉस्पिटल लोहता व डीएलडब्लू रेलवे हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। अब एल-1 एल-2 व एल-3 हॉस्पिटल के हर मरीज के पास यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः कोविड के मरीजों को खांसी, गले में खरांश एवं कफ इत्यादि की समस्याएं रहती हैं और ऐसे मरीजों को दिन में कई बार गर्म पानी का भाप लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कोविड मरीज जिन्हें गले में खरांश व सूखी खांसी की समस्या है उन्हें यह मशीन भाप लेने में उपयोगी होगी।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ संजय राय ने बताया कि कोविड मरीजों को इस मशीन की मदद से 5 से 10 मिनट तक गर्म पानी का भाप लेने से आराम मिलेगा। गर्म पानी का भाप नाक से लेने पर बंद नाक खुलती है और नाक व गले से गर्म हवा सीधे फेफड़ों तक पहुंचती है ,जिससे फेफड़े खुलते हैं और सांस नली व आसपास जमा कफ बाहर निकलता है। इससे खांसी व सर्दी में तुरंत आराम मिलता है। शरीर के अन्दर का तापमान बढ़ने से रक्त संचरण बढ़ने के साथ ही प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी भी बढ़ती है।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन

Posted: 01 Aug 2020 05:14 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन

राज्य सभा सांसद अमर सिंह का इलाज के दौरान सिंगापुर में निधन हो गया। अभी दो घण्टे पहले ही अमर सिंह द्वारा ट्वीट कर ईद की मुबारकबाद दिया गया था । प्रतिभा के धनी और राजनीति के द्रौणाचार्य माने जाने वाले अमर सिंह की मौत की खबर से राजनीतिक गलियारे के अलावा सीनेमा जगत के लोग भी दुखी दिखे।

अमर सिंह (जन्म 27 जनवरी 1956) एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे,जो उत्तर प्रदेश से थे और समाजवादी पार्टी के  वरिष्ट नेताओं में से एक रहे हैं। ये अपने हिन्दी ज्ञान और राजनैतिक सम्बंधों के लिए जाने जाते हैं। अमर सिंह अपने आप पर जनमत को ध्रुवित करने के लिए भी जाने जाते हैं। वो समाजवादी पार्टी के महासचिव व भारतीय संसद के उपरी सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं। 6 जनवरी 2010 को, इन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उन्हें 2 फ़रवरी 2010 को पार्टी से निष्कासित कर दिया। वर्ष 2011 में इनका कुछ समय न्यायिक हिरासत में भी बीता। अन्ततः इन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया। घोषणा करते हुए इन्होंने कहा- "मैं अपनी पत्नी और अपने परिवार को अधिक समय देना चाहता हूँ। अतः चुनावों की अन्तिम तिथि (१३ मई) के बाद, मैं राजनीति से सन्यास ले लुँगा।" वर्ष 2016 में इनकी समाजवादी पार्टी में पुनः वापसी हुई और राज्य सभा के लिए चुने गये। फ़िलहाल ये समाजवादी से अलग हो गएथे। उन्होंने अखिलेश यादव को नमाज़वादी भी घोषित कर दिया था। उनका सिंगापुर में इलाज चल रहा था।

गोण्डा: सात कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने के बाद मनकापुर सीएचसी हुआ सील

Posted: 01 Aug 2020 03:24 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

सात कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने के बाद मनकापुर सीएचसी हुआ सील

मनकापुर/गोंडा: वैश्विक महामारी कोरोना दिनोंदिन अपने पांव जमाते जा रही है। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस का मनकापुर सीएचसी कर्मचारियों में मिलने के उपरांत शनिवार को मनकापुर सीएचसी को सील कर दिया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 6 दिन पूर्व से मनकापुर सीएचसी कर्मचारियों में टेस्ट के उपरांत 7 कर्मचारी एक के बाद एक पॉजिटिव पाए गए ,जिससे शनिवार को उप जिलाधिकारी मनकापुर के मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर को सील कर दिया गया है । पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों में दो एनएम,एक आईओ, एक डाटा ऑपरेटर, दो स्वीपर , कुष्ठ रोग विभाग के नान मेडिकल असिस्टेंट, शामिल हैं।डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के लिए सीएचसी को सील किया गया है लेकिन इमरजेंसी सेवा जारी रखने के लिए मुख्य द्वार पर बने रैन बसेरा में प्राथमिक उपचार उपरांत मरीज को रिफर करने की व्यवस्था बनाई जाएगी। मनकापुर सीएचसी को सील करने के दौरान उप जिला अधिकारी हीरालाल सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मौजूद रहे।

गरीबों के हक पर डाका डाल रहा कोटेदार,अधिकारी मौन

Posted: 01 Aug 2020 03:22 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

गरीबों के हक पर डाका डाल रहा कोटेदार,अधिकारी मौन

गोण्डा- जनपद में जहां एक तरफ खाद्यान्न के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ दबंग कोटेदार गरीबो के हिस्से का अनाज बेंचकर माला माल हो रहे है। और जिम्मेदार आँख मूँदकर बैठे है। सरकार भले ही हर गरीब को सुविधाएं-संसाधन मुहैया कराने की योजनाएं बनाती रहे सरकार गरीबों के लिए कितना भी मुफ्त राशन मुहैया करा दे लेकिन जब कोटेदार का पेट भरेगा तब तो आगे जनता तक पहुंचेगा इस तंत्र के मकड़जाल में उलझकर लक्ष्य से भटक जाना तमाम योजनाओं की नियति बन गई है। हर गरीब तक अनाज पहुंचाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तैयार की है। कोविड-19 की वजह से सरकार काफी परेशान है,लेकिन कोटेदार मस्त हैं हालात यह है कि जिले के कोटेदार हर महीने गरीबों के नाम पर करोड़ों रुपये का अनाज डकार जा रहे हैं। इसे प्रशासन की मिलीभगत कहे या रहमदिली   बताते चलें कि जिले के  कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत  विकासखंड करनैलगंज के रेक्सड़िया गांव की कोटेदार माला देवी के दबंग पति अमिरका यादव गरीबों के अनाज को हड़प रहा है कार्ड धारक हर महीने राशन लेने के लिये कोटे की दुकान पर पहुंचते है, लेकिन उन्हें प्रति यूनिट चार किलो राशन ही दिया जा रहा है। और उसमें भी घटतौली की जाती है। तथा केरोसिन का वितरण ही नहीं किया जा रहा है।   उक्त आपबीती ग्रामीणों ने खाद्यान्न वितरण की सच्चाई  जानने पहुंची पत्रकारों की टीम को कार्ड धारक श्रीमती रघुवरा ,शान्ती, मालती, समेत करीब एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने बताया कि पात्र गृहस्थी के तहत उनके खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना में कार्ड बने थे उसके बाद उन्होंने अपने अपने कार्डो से आधार भी लिंक करा लिया है उसके बावजूद दबंग कोटेदार उनकी यूनिट कटने की बात कह कर कार्ड धारकों का यूनिट काट लेते है और उसके उपरांत प्रति यूनिट चार किलो राशन देते है। जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि शिकायतों के बाद भी गांव के कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से उसके हौंसलें बुलंद है । जिस कारण दबंग कोटेदार गरीबों केे हक पर डाका डाल रहा है जिसमें सच्चाई नजर  तब आती है जब ग्रामीण पत्रकार को अपनी समस्याएं बता रहे थे इसी बीच दबंग कोटेदार वहां पहुंच कर हंगामा करने लगा तथा ग्रामीणों से मारपीट पर आमादा हो गया । जिस पर कार्ड धारकों ने प्रशासन से कोटेदार की शिकायत करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अब सोचने वाली बात यह है कि सरकार तथा प्रशासन इस प्रकार की गुंडई करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाही क्यों नहीं करता है अब देखना यह है कि दबंग कोटेदार के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करता है या मामले को यूं ही किंतु परंतु में निपटा देता है।

Post Bottom Ad

Pages