तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


रसोई गैस (LPG), CNG और PNG की कीमतों में भारी गिरावट आ .....

Posted: 17 Aug 2020 07:59 PM PDT


 बढ़ती महंगाई में एक राहत की खबर आने वाली है. रसोई गैस (LPG), CNG और PNG की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है. दरअसल नैचुरल गैस की कीमतों में भारी कटौती होने वाली है. गैस की कीमतें हर 6 महीने में तय की जाती हैं. पहली बार अप्रैल में और दूसरी बार अक्टूबर में. अप्रैल की कीमतें तय हो चुकी हैं, अब अक्टूबर में तय होने वाली नैचुरल गैस कीमतें 1.90-1.94 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (MMBTU) पर आ सकती हैं, जो कि एक दशक से ज्यादा समय में नैचुरल गैस की कीमतों का अबतक का सबसे निचला स्तर होगा.

किसानों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक शानदार स्कीम, जाने क्या ......

Posted: 17 Aug 2020 07:42 PM PDT


 किसानों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक शानदार स्कीम लेकर आया है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बैंक एक खास लोन दे रहा है. अगर खेती करने के लिए किसानों के पास जमीन नहीं है तो अब एसबीआई एक खास योजना के तहत खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रहा है. आप खेती करना चाहते हैं और आपके पास जमीन नहीं है या फिर कम जमीन है, तो आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लैंड परचेज स्कीम (Land Purchase Scheme-LPS) का फायदा उठा सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) खेती की जमीन खरीदने के लिए लोन दे रहा है. हमारे सह के अनुसार ऐसे बहुत से लोग हैं जो खेती में अपना रोजगार और करियर तो संवारना तो चाहते हैं, लेकिन खेती की जमीन नहीं होने के चलते वे अपने सपने साकार नहीं कर पा रहे हैं.  ऐसे लोगों को उनके सपने साकार करने के लिए देश का सबसे  बैंक सामने आया है. 


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में बेटियां सर्वाधिक असुरक्षितः अजय कुमार लल्लू

Posted: 17 Aug 2020 10:36 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो
प्रदेश की कानून व्यवस्था हुयी लकवाग्रस्त, प्रदेश में जंगल राज कायमः अजय कुमार लल्लू

आजमगढ़, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर की बलात्कार की घटनाओं से दहला प्रदेशः अजय कुमार लल्लू

कानून व्यवस्था को लेकर फर्जी आंकड़े तैयार करना ही योगी की टीम 11 का कामः अजय कुमार लल्लू

 महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है योगी सरकारः अजय कुमार लल्लू

 बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में बेटियां सर्वाधिक असुरक्षितः अजय कुमार लल्लू

लखनऊ, 17 अगस्त। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हो रहे गैंगरेप, हत्या और महिलाओं पर होने वाली दरिंदगी के खिलाफ योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश बलात्कारियों का हब बन चूका है। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चली है। महिलाओं को सुरक्षा देनें में योगी सरकार पूरी तरह से विफल है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि लखीमपुर के वीभत्स गैंगरेप और हत्या की सियाही अभी सूख भी ना पाई थी कि आजमगढ़ और योगी के गृह जनपद गोरखपुर की बलात्कार की घटना ने झाकझोर के रह दिया है। आजमगढ़ में किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की गयी तो वहीँ गोरखपुर में बलात्कार के बाद दरिंदो ने दरिंदगी की सारी हदे तोड़ते हुए दलित किशोरी के शारीर को सिगरेट से दागा।      

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन और अब गोरखपुर और आजमगढ़ की विभत्स घटनाओं से पूरा प्रदेश दहला हुआ है। लगातार इस तरह घटनाओं से यह साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में यह सरकार पूरी तरह विफल है ।

प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि अपराधियों के मन मे कानून का डर समाप्त हो गया है। प्रदेश के अपराधी मनबढ़ ही चले है। कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। प्रदेश का ग्रहविभाग जो योगी जी के पास है लकवाग्रत हो चुका है। पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहा है और न ही कोई ठोस न्याय संगत कार्यवाही ही कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और कड़े फैंसले लेने के बजाय टीम 11 बना रखी है जो मुख्य रूप से कानून व्यवस्था को लेकर फर्जी आंकड़े जुटाती है और जनता को गुमराह करने का काम करती है। पुलिस और प्रशासन न तो सुरक्षा दे पा रहे हैं और न ही उचित कार्रवाई कर पा रहे हैं।

उन्होंने योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि योगी उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था की समीक्षा करे और महिलाओं की सुरक्षा सम्बंधित हर कदम गंभीरता से उठाए। ताकि बलात्कार का हब बन चूका प्रदेश में कानून का भय पैदा हो और ऐसी घटनाएं रूक सके।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"  का नारा दे के सरकार बनाने वाले योगी की सरकार में महिलाएं और बच्चियां सबसे ज्यादा असुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। क्या तथाकथित ''योगी मॉडेल'' की यही सच्चाई है ?। मुख्यमंत्री मौन बने हुए हंै। सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर उ0प्र0 में बहन - बेटियां सुरक्षित क्यूँ नहीं हंै?
 

जिलाधिकारी को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

Posted: 17 Aug 2020 09:44 AM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा

जिलाधिकारी को अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई 

कानपुर देहात।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के स्थानान्तरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सभी कलेक्ट्रेट अधिकारियों, कर्मचारियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि ने पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह, शाल आदि देकर भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद कानपुर देहात में मेरा तीन साल से ज्यादा का कार्यकाल रहा है तथा हर समय सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया आदि का सहयोग मिला है चाहे व निर्वाचन का कार्य हो य स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ का कार्य हो, सामूहिक शादी विवाह कार्यक्रम आदि सभी सभी कार्यो में सहयोग मिला है। 
जिस पद पर तैनात हो उसकी पूर्ण रहे जानकारी, जीवन में धैर्य व विनम्रता जरूरी: डीएम 
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को अपने जिस पद पर तैनात हो उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए तथा विनम्रता व धैर्य जरूर होना चाहिए तथा जो कार्य करे उसे पूर्णता संवेदनशील होकर करे जिससे हमेशा सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते सभी लोग मास्क लगाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रख कर कार्य करे। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के साथ जो कार्य करने का मौका मिला है उसमें जरूर कुछ सीखने को मिला है हम दोनों लोग जब भ्रमण पर जाते थे तो आपस में बातचीत करते रहते थे जिलाधिकारी महोदय एक अभिभावक की तरह समझाते थे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती थी, वही मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के साथ  जो कार्य करने का मौका मिला उससे सीख मिलती थी कि किस तरह कार्य करें कि सफलता मिले उन्होंने पूरी लगन के साथ काम करने का अवसर दिया अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में जो दिशा निर्देश मिलते थे उसे लगकर पूर्ण कराते थे तथा जो फाइल आदि मेरे द्वारा जिलाधिकारी महोदय को भेजी जाती थी उसमें जो गलती होती थी तो उसे अवश्य सुधारने का मौका देते थे। 
कोरोना महामारी के चलते सभी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का करे पालन: डीएम 
वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में काम करने का मौका मिला तथा उनके द्वारा काफी कुछ सीखने का अनुभव मिला। इस मौके पर एसडीएम सदर  आनंद कुमार सिंह,  एसडीएम  रसूलाबाद अंजू वर्मा,  तहसीलदार भोगनीपुर  लाल  सिंह, आरटीओ  खनन अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी जल निगम अधिशासी अभियंता एमके सिंह  आदि अधिकारियों ने  अपने विचार  व्यक्त किए । इस मौके पर जनपद के जिला स्तरीय कार्यक्रम वह कर्मचारी समाजसेवी पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम रसूलाबाद अंजू वर्मा सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी अजय शुक्ला, निर्वाचन से रामसेवक वर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट नाजिर जगदीश यादव द्वारा किया गया
------------------------

वरिष्ठ अधिवक्ता ने चेतगंज पुलिस पर डंडा चलाने का लगाया आरोप,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश,

Posted: 17 Aug 2020 09:25 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

वरिष्ठ अधिवक्ता ने चेतगंज पुलिस पर डंडा चलाने का लगाया आरोप,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये जांच के आदेश,

बनारस कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता दिब्यप्रकाश श्रीवास्तव के साथ चेतंगंज पुलिस की बदसलुकी और मारपीट का
प्रकरण की जानकारी मिलते ही जिले के कप्तान ने सीओ को मौके पर भेजा, वकील के अनुसार वो अपने बच्चे के साथ सामान लेने निकले थे हेलमेट भी पहने थे, मास्क भी लगाये थे, फिर भी एक सिपाही ने रोक कर जांच के नाम पर डंडा से मारा, वकील ने ये भी दावा किया है की जहा घटना घटी है वहा सी सी टी वी लगा हुआ है, घटना की सूचना वकील ने अपने साथी वकीलों को मोबाइल से दिया जिसके बाद बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने मोबाइल से एस एस पी से बात किया और घटना की जानकारी दिया,एस एस पी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दे कर तत्काल सी ओ को मौके पर भेजा, समाचार देने तक चेतगंज एस ओ ने सम्बन्धित दरोगा और सिपाही को घटना क्रम स्थल की सी टी वी फुटेज के साथ थाने मे तलब किया है,

बाणसागर बांध के 6 गेट आज खुलें , बिहार में बढ़ सकता है पानी

Posted: 17 Aug 2020 05:53 AM PDT

प्रेन्स त्रिपाठी मध्यप्रदेश

बाणसागर बांध के 6 गेट आज खुलें , बिहार में बढ़ सकता है पानी

लगातार बाढ़ की मार झेल रहे बिहार के लिए एक और चिंता वाली खबर निकलकर आ रही है कि आने वाले दिनों में बाणसागर बांध से निकलने वाले पानी से संबंधित क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ सकता है। हालांकि प्रशासन के तरफ से किसी अप्रिय घटना न घटे इसका समुचित इंतजाम किया गया है।

बताते चलें कि बाणसागर बांध का जलस्तर 341.22 मीटर पर पहुंच गया है। बांध के जल भराव की छमता 341.64 मीटर है। बांध में पानी आने का सिलसिला लगातार जारी है। बांध के गेट खोलने से पहले बाणसागर से लेकर बिहार तक इसकी सूचना दें दी गयी है।

छात्रों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति ऑफिस के बाहर धरना दिया व मुख्य नियंता को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा

Posted: 17 Aug 2020 05:29 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

 छात्रों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति ऑफिस के बाहर धरना दिया व मुख्य नियंता को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा 

गोरखपुर 17 अगस्त 2020 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में 2 दर्जन छात्र परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत करते हुए तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाए प्रथम समेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की परीक्षा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के साथ ही ले लिया जाए व प्री पीएचडी के लगभग 1500 से अधिक शोधार्थियों को अपना भविष्य अधर में नजर आ रहा है इस के संदर्भ में वार्ता हेतु गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी के पास पहुंचे तो कुलपति शहर से बाहर है या सूचना कार्यालय द्वारा दी गई इसके बाद छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति ऑफिस के बाहर धरना दिया व मुख्य नियंता को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा 

छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जी द्वारा छात्रों के साथ वादाखिलाफी की जा रही है जो बहुत ही निंदनीय व दुखद है आज हमारे नेतृत्व में 2 दर्जन छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया और यदि 20 अगस्त 2020 को कुलपति जी हमारी 3 सूत्रीय मांग पर वार्ता नहीं करेंगे तो हम सभी अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होंगे

प्रकर्ष पांडे व श्याम मिश्रा ने कहा कि यदि हमारी मांग यदि 20 अगस्त 2020 को यदि कुलपति जी छात्रों से मिलकर उनकी समस्या का निदान नहीं करेंगे तो हम सभी छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे

धरना व ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वश्री- प्रकर्ष पांडे, श्याम मिश्रा, प्रबोध पांडेय, अविनाश अग्रहरी, रवि प्रकाश पांडे, अजय कुमार, शिवम सिंह, दर्शन, मोहम्मद आसिफ अजीत, रॉकी, सोहाल आदि लोग उपस्थित रहे
              

Post Bottom Ad

Pages