दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


जीवन में परिवर्तन व दूसरों के लिए सफलता की सीढ़ी बनाना शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने रविवार को कहा कि शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने और सफलता हासिल करने के लिए एक ऐसी सीढ़ी का निर्माण करना है, जिसका उपयोग करके वे ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि पीढ़ियों का निर्माण इसी तरह से होता है। समतावादी दुनिया बनाने के लिए शिक्षा का मूल उद्देश्य भी यही है कि शिक्षा में सबको समान अवसर हासिल हों। इससे प्रगति और समृद्धि काे भी प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम का आयोजन सुपर 30 के नीदरलैंड में दाेबारा रिलीज होने के बाद फिल्म से प्रभावित होकर कुछ यूरोप के शिक्षकों द्वारा किया गया था।

'द लर्नर्स कॉन्फ्लूएंस' द्वारा आयोजित 'वर्चुअल इंटरेक्टिव सेशन ऑन पैशिनेट टीचर्स मेकिंग ट्रांसफॉर्मेशन' विषय पर वेबिनार पर बोलते हुए उन्होंने सुपर 30 फिल्म के प्रभाव, एक शिक्षक के रूप में उनकी यात्रा और कैसे अच्छे शिक्षक फर्क कर सकते हैं, के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागियों में यूरोपीय यूनियन, नीदरलैंड और बेल्जियम के विशेषज्ञ शामिल रहे।
आनंद ने कहा कि हर छात्र, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति या पृष्ठभूमि कुछ भी हो, उसे उत्कृष्टता प्राप्त करने का समान अवसर मिलना चाहिए। एक शिक्षक होने के नाते यह एक महान विशेषाधिकार है और सभी शिक्षकों को अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि वंचित वर्गों के सभी छात्रों को वे अवसर मिलें जिनके वे हकदार हैं क्योंकि उनमें उत्कृष्टता प्राप्त करने का जुनून काफी अधिक है।

उन्होंने कहा कि अधिक अवसर पैदा करके, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षकों पर अधिक खर्च करके और इन सबसे ऊपर शिक्षा को एक ऐसा आकर्षक पेशा बनाकर कि बेहतरीन प्रतिभाएं इस ओर आकर्षित हों; इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाकर बहुत कुछ बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पीढ़ियों का निर्माण और वास्तविक विकास सुनिश्चित कर सकते हैं। दुनिया में शिक्षा एक समान गुणवत्ता की होनी चाहिए। आज वंचित वर्गों को ऊपर लाने के लिए सहारे की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Changes in life and making the ladder of success for others the real goal of education


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/changes-in-life-and-making-the-ladder-of-success-for-others-the-real-goal-of-education-127646336.html

स्लाइड अप के बाद जिन्हें बेहतर कॉलेज मिलेगा उनका पहला नामांकन होगा रद्द

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

राज्य के इंटर स्कूल-कॉलेजों में दाखिले की दूसरी लिस्ट 25 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके अनुसार 29 अगस्त तक छात्र दाखिला ले सकेंगे। बिहार बोर्ड लिस्ट जारी करेगा। 7 अगस्त काे जारी पहली लिस्ट के अाधार पर 17 अगस्त तक दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दूसरी सूची जारी की जा रही है।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि दूसरी लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के नामांकन के अगले दिन स्कूल के प्रधान ओएफएसएस पोर्टल पर दाखिले की लिस्ट अपडेट करेंगे। ऐसा नहीं करने पर प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। दाखिले के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करना हाेगा।
संस्थान पसंद नहीं तो स्लाइड अप का विकल्प

पहली लिस्ट में नामांकन लेने के बाद जिन छात्रों ने स्लाइड अप का प्रयोग किया था और दूसरी लिस्ट में उनका चयन बेहतर कॉलेज में हो गया है, ताे उनका पहला नामांकन रद्द किया जाएगा। छात्रों को कहा गया है कि वे 29 अगस्त तक नए कॉलेज में दाखिला ले लें। यदि इस संस्थान से भी संतुष्ट नहीं हैं तो स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं, फिर तीसरी लिस्ट में दूसरे कॉलेज में दाखिले के लिए विचार किया जाएगा।

वहीं, दूसरी चयन सूची में पहली बार चयनित विद्यार्थी भी स्लाइड अप का प्रयोग कर सकते हैं। जिनका पहली चयन सूची में नामांकन नहीं हुआ था और उनका दूसरी लिस्ट में चयन हुआ है तो वे भी इसी दौरान नामांकन करा लेंगे। इसके अलावा जहां से छात्र 10वीं पास हुए हैं और वहां 12वीं की पढ़ाई होती है तो 11वीं में एडमिशन के लिए वहां प्राथमिकता दी जाएगी।

लिस्ट में नहीं हैं तो भरें च्वाइस
जिन छात्रों का चयन दूसरी लिस्ट में भी नहीं हुआ है, ताे वे वेबसाइट से कटऑफ देखकर फिर से च्वाइस भरें। बोर्ड ने कहा है कि एेसे छात्र अपने लॉगिन में जाकर नया विकल्प 25 से 29 अगस्त तक भर सकते हैं। इसमें नए कॉलेज या संकाय का चुनाव कर सकते हैं। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें थर्ड लिस्ट में जगह मिलेगी। हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Those who will get better colleges after the slide up will have their first enrollment canceled


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/those-who-will-get-better-colleges-after-the-slide-up-will-have-their-first-enrollment-canceled-127646331.html

बिहार में कोरोना संक्रमण दर गिर कर 2.2% व देश की 6.7% हुई, पटना में मिले 219 काेराेना संक्रमित दाे डाॅक्टर, दारोगा समेत 11 की माैत

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

देश में कोरोना से जारी जंग के बीच थोड़ी राहत की खबर है। जुलाई अंत तक हर 100 टेस्ट में 12 से ज्यादा मरीज मिलते थे, अब 7 मिल रहे हैं। संक्रमण की दर 6.7% पर आ गई है। वहीं बिहार में 2.2 % हो गई है। बिहार में रविवार को 2247 नए मरीज मिले, जबकि 101036 जांच हुई हैं। कुल संक्रमित 122156 है। इनमें 98454 ठीक हो चुके है।

पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। रविवार को जिले में 219 मरीज मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18649 हो गई है। इनमें 15527 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 3049 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 346 सैंपल की जांच में 52 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पीएमसीएच के 25 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। आईजीआईएमएस में 800 सैंपल की जांच में 24 पॉजिटिव मिले। इनमें संस्थान में भर्ती तीन मरीज भी हैं।
मृतकों में 7 पटना के, 28 मरीज हुए डिस्चार्ज

एम्स में रविवार काे दाे डाॅक्टर समेत सात काेराेना मरीजों की माैत हाे गई। मृतकों में कंकड़बाग के डाॅ. दीपक कुमार और मुजफ्फरपुर के डाॅ. वीबीपी सिन्हा के अलावा पत्रकारनगर के सर्वजीत, राजीव गांधी नगर के दिनेश कुमार शर्मा, सहरसा के रवींद्र चाैधरी, बिहटा के बुद्धदेव शर्मा, भूतनाथ राेड की उर्मिला देवी शामिल हैं। वहीं दाे दिन की एक बच्ची समेत 17 मरीज ठीक हाेकर घर चले गए।

उधर एनएमसीएच में दो मरीजों चौक शिकारपुर पटना सिटी के हरि नारायण प्रसाद और आलमगंज कुम्हरार के मुरलीधर पांडे की माैत हाे गई। यहां से स्वस्थ हुए छह मरीजों को छुट्टी दी गई। माेतिहारी के नगर थाने की दाराेगा शारदा सिन्हा की यारपुर स्थित नेस्टिवा नर्सिंग हाेम में मौत हो गई। उन्हें किडनी की भी बीमारी थी। पीएमसीएच काेविड अस्पताल में भाेजपुर की यशोमती देवी की मौत हाे गई, वहीं स्वस्थ होने पर पांच मरीजों को छुट्टी मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona infection rate fell to 2.2% in Bihar and 6.7% in the country


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/corona-infection-rate-fell-to-22-in-bihar-and-67-in-the-country-127646302.html

25 करोड़ की जमीन के लिए प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर कार्बाइन से 50 राउंड फायरिंग, चार को गोली लगी, एक की मौत

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

न्यू बाइपास पर 25 कराेड़ की जमीन और परसा में 30 कट्ठा के एक प्लाॅट के विवाद काे लेकर छह अपराधियाें ने प्रोपर्टी डीलर टुनटुन गाेप के ऑफिस में घुसकर कार्बाइन व पिस्टल से 50 राउंड से अधिक फायरिंग की। इसमें 4 लोगों को गोलियां लगीं। टुनटुन के साथ जमीन का काराेबार करने वाले राजेश कुमार काे सीना व शरीर के कई हिस्साें में 10 गाेलियां लगीं। उनकी मौत हो गई। वहीं टुनटुन के भाई धर्मेंद्र काे चार, स्टाफ रंजीत काे दाे और लालबाबू काे पैर में एक गाेली लगी। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना बेउर थाने से करीब 100 मीटर दूर महावीर काॅलाेनी माेड़ के पास स्थित टुनटुन के ऑफिस में रविवार काे सुबह 11 बजे हुई। गाेलियां बरसाने के बाद अपराधी हथियार लहराते और फायरिंग करते बाइपास की ओर फरार हाे गए। स्थानीय लाेगाें के मुताबिक 50 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं। 40 साल के मृतक राजेश परसा के रहीमपुर के रहने वाले थे। वह परसा के पूर्व सरपंच संजीत यादव के रिश्ते में साला हैं। घायल धर्मेंद्र व रंजीत बेउर की शिवाजी काॅलाेनी, जबकि लालबाबू बेउर में रहते हैं। वैसे टुनटुन मूल रूप से बेउर के नत्थपुर पैठानी के रहने वाले हैं। पुलिस ने घटनास्थाल से 15 खाेखा बरामद किया है। पुलिस ने माैके से एक संदिग्ध पल्सर बाइक भी बरामद की है।

इसकी जांच करने में पुलिस जुटी है। टुनटुन के ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज काे पुलिस खंगालने में जुटी है। पुलिस वहां की और पास में निजी घराें में लगे कैमरे के डीवीआर काे भी ले गई। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद काे लेकर घटना हुई है। पुलिस बरामद खाेखे के बारे में पता लगाने में जुटी है। इधर, बेउर थानेदार फूलदेव चाैधरी ने बताया कि दीना की पत्नी और बेटे काे पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।

मैं ही टारगेट पर था : टुनटुन
टुनटुन गाेप ने बताया कि मैं भी ऑफिस में ही था। अपराधी मेरी ही हत्या करने के लिए यहां आए थे। मैं ही उनके टारगेट पर था। घटना हाेने से करीब 10 मिनट पहले ही आॅफिस से गाड़ी से निकला था। मुझे निजी काम से पाटलिपुत्र काॅलाेनी जाना था। अभी रास्ते में ही थे कि गाेलीबारी की सूचना मिली। मालूम हुआ कि सभी अस्पताल गए हैं। मैं वहीं चला गया।
आते ही चलाने लगे गोलियां, काेने में छिपकर बचाई जान

करीब 11 बजे की बात है। मेरे साथ छह लाेग ऑफिस में बैठे थे। आगे वाले कमरे में मैं, संजीत, पिंटू बैठे थे। अचानक चार अपराधी हथियार लेकर घुसे। सभी मास्क पहने हुए थे। 25-30 साल के इन अपराधियाें ने कार्बाइन व पिस्टल से गाेलियां चलानी शुरू कर दीं। हम काेना में छिप गए जहां एक टेबुल रखा था।

इसके बाद अपराधी अंदर के कमरे में गए और राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार और लालबाबू काे गाेली मार दी। सभी अपराधी काले रंग के स्कूल बैग में हथियार रखे हुए थे। गाेली मारने के बाद सभी बाइक से फरार हाे गए। उसके बाद अंदर के कमरे में गए ताे चाराें घायल थे। चाराें तरफ खून बिखरा हुआ था। -जैसा कि चश्मदीद मुकेश कुमार ने बताया।

शाेर नहीं मचाने की धमकी दी, मोबाइल बंद कराया

जहां घटना हुई, वहीं पर पार्किंग है। पार्किंग के पास मैं खड़ा था। दाे अपराधी आए और कहा कि शाेर नहीं मचाना। माेबाइल बंद कर लाे। किसी काे फाेन नहीं करना। नहीं ताे अंजाम बुरा हाेगा। दाेनाें हेलमेट नहीं पहने थे। इतना कहने के बाद ये दाेनाें भी प्राेपर्टी डीलर के दफ्तर में चले गए। चंद सेकंड में ही गाेलियाें की आवाज सुनाई देने लगी। मैं और वहां माैजूद लाेग थाेड़ी दूर पर स्थित झाेपड़ीनुमा दुकान में जाकर दुबक गए। जब अपराधी वहां से भागे तब दुकान से निकले और फिर वहां पर गए ताे देखा कि चार लाेग जख्मी हैं। -जैसा कि संजीत के चालक मुन्ना कुमार ने बताया।

इसी जमीन के विवाद में दो साल पहलेे हुई थी पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना की हत्या

टुनटुन गाेप और मित्रमंडल काॅलाेनी में रहने वाले दीना के बीच बाइपास पर 25 कराेड़ की जमीन काे लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल इस जमीन का विवाद पहले पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति पूर्व वार्ड पार्षद दीना गाेप और मित्रमंडल काॅलाेनी में रहने वाले दीना से चल रहा था। इसी विवाद में 12 मई 2018 की सुबह में पूर्व वार्ड पार्षद दीना की उन्हीं के घर के पास बल्लमीचक में एके-47 से बाैछार कर उनकी हत्या कर दी गई। दीना की हत्या हाेने के बाद टुनटुन मृतक दीना के सारे प्राेपर्टी की देखरेख करते हैं। दीना की हत्या में टुनटुन मुख्य गवाह भी हैं। रिश्ते में टुनटन, मृतक दीना गोप के चाचा लगते हैं।

स्कूल बैग में हथियार लेकर आए थे अपराधी, आखिर कहां थी पुलिस, पास में ही है बेउर जेल भी
22 जून काे बेउर थाने के अनीसाबाद स्थित पीएनबी से 52.38 लाख रुपए की लूट हुई थी। उसके बाद बदमाशों ने रामकृष्णानगर थाना इलाके के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बेसमेंट में पेट्राेल पंप के कर्मी काे गाेली मारकर 6.86 लाख रुपए लूट लिए थे। लगातार हाे रही वारदात के बावजूद पुलिस कहीं नहीं थी। न बेउर माेड़ के पास और न उसे आगे न्यू बाइपास पर।

जहां रविवार काे वारदात हुई, उससे 100 मीटर दूर ही बेउर जेल भी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस इलाके में पुलिस की पैट्राेलिंग क्याें नहीं हाेती? पुलिस कहां रहती है? वाहन चेकिंग भी नहीं हाेती है। अगर वाहनाें की चेकिंग हाेती ताे स्कूल बैग में हथियार लेकर आए अपराधियाें काे तलाशी के दाैरान पकड़ा जा सकता था।

फिल्मी स्टाइल में घुसे अपराधी और कहा-खड़े हाे जाओ, हरकत मत करो

बेउर के महावीर काॅलाेनी स्थित प्राेपर्टी डीलर टुनटुन गाेप के ऑफिस में अपराधी फिल्मी स्टाइल में घुसे। उस वक्त भोला, संजीत कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, चिंटू, संजीत, धर्मेन्द्र, लालबाबू समेत एक दर्जन लोग मौजूद थे। हाथ में कार्बाइन व पिस्टल लिए अपराधियों ने सबाें से कहा कि खड़े हाे जाओ। कोई हरकत नहीं करना। उसके बाद ऑफिस में ताेड़फाेड़ करने के बाद गाेलियां बरसानी शुरू कर दी। 5 मिनट में ही कई राउंड फायरिंग कर दी। गाेली लगने से घायलाें का खून फर्श पर पसर गया। खून के छींटे दीवार पर भी पड़े।

गाेलियाें की तड़तड़ाहट से महावीर काॅलाेनी व आसपास का इलाका थर्रा गया। दुकानदाराें ने दुकान के शटर गिरा दिए। लाेग सहमे हुए थे। बेउर, कराेड़ीचक, मित्रमंडल काॅलाेनी व अासपास रहने वाले कुछ प्राेपर्टी डीलराें का काम विवादित जमीन काे न्यू बाइपास व आसपास के इलाकाें में खरीदना है। एक-एक जमीन पर कई लोगों का दावा रहता है।

कराेड़ाें की जमीन के कब्जे काे लेकर पिछले चार-पांच सालाें में इसी इलाके में छह-सात लाेगाें की हत्या हाे चुकी है। इस घटना के बाद फिर एक बार खूनी रंजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। सभी प्राेपर्टी डीलराें के पास गुर्गे भी हैं। उन्हें हथियार सप्लाई करने वालाें की लंबी चेन भी है।

दीना गोप की हत्या में इस्तेमाल एके-47 अबतक बरामद नहीं
दीना गाेप की हत्या 12 मई 2018 काे एके-47 से हुई थी। यह हथियार औरंगाबाद के रहने वाले विकास सिंह ने दिया था। पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार किया था। बावजूद पुलिस एके-47 काे बरामद नहीं कर सकी। टुनटुन गाेप के कार्यालय में जिस कार्बाइन से गाेली चली, वह भी किसी ने अपराधियाें काे सप्लाई किया हाेगा।

25 कराेड़ की जमीन के लिए पहले भी मारपीट
जिस 25 कराेड़ जमीन का विवाद चल रहा है, उसकी घेराबंदी कराने सालभर पहले मित्रमंडल काॅलाेनी का दीना अपने गुर्गों के साथ गया था। टुनटुन गाेप भी लाेगाें के साथ पहुंच गए। दाेनाें गुटाें में मारपीट हुई थी। दाेनाें ने एक-दूसरे काे देख लेने की धमकी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Breaking into the property dealer's office for 25 crores of land, firing 50 rounds from the carbine, four were shot, one killed


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/breaking-into-the-property-dealers-office-for-25-crores-of-land-firing-50-rounds-from-the-carbine-four-were-shot-one-killed-127646301.html

बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में आज से चालू होगा 500 बेड का कोविड अस्पताल

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार से 500 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल चालू हो जाएगा। इसमें 125 बेड की आईसीयू और 375 सामान्य बेड होंगे। यहां रेफर किए गए और और सीधे आने वाले काेराेना मरीजों का मुफ्त इलाज हाेगा। ऑक्सीजन सप्लाई सहित अन्य चिकित्सा उपकरणों को लगाने का काम रविवार देर रात तक जारी था।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित इस अस्पताल का साेमवार की दोपहर 2:30 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय उद्घाटन करेंगे। अस्पताल में काम करने के लिए डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज के निर्देश पर भारतीय सशस्त्र सेना के चिकित्सकों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की टीम बिहटा पहुंच चुकी है, जिसमें एयरफोर्स और नेवी के चिकित्सक शामिल हैं। इस अस्पताल में कोरोना जांच की भी सुविधा मिलेगी।
अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध
इस अस्पताल में हर तरह की अत्याधुनिक चिकित्सक सुविधा उपलब्ध होगी। आईसीयू के साथ अन्य सभी बेड पर ऑक्सीजन का इंतजाम होगा। आईसीयू में मॉनिटरिंग उपकरण और वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। हर तरह की जांच की सुविधा होगी। अस्पताल में उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर उपकरण डीआरडीओ द्वारा विकसित तकनीकी पर विशेष रूप से कोरोना अस्पतालों के लिए बनाए गए हैं। इनमें वेंटिलेटर, पीपीई किट, हैंड फ्री सेनेटाइजर डिस्पेंसर, सेनेटाइजेशन चैंबर, मेडिकल रोबोट ट्राॅली आदि शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर में 30 तक हाेगा चालू: डीआरडीओ ने दो जगहों पर अस्थायी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार को दिया था। मुजफ्फरपुर में भी अस्पताल का निर्माण हाे रहा है। वहां 30 अगस्त तक प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर से बना और सेंट्रली एसी वाला 500 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
500-bed Kovid Hospital will be operational from today at ESIC Hospital in Bihta


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/500-bed-kovid-hospital-will-be-operational-from-today-at-esic-hospital-in-bihta-127646299.html

मृतक कोरोना निगेटिव हो तो नेत्रदान करने पर रोक नहीं, एनपीसीबी ने जारी की नई गाइडलाइन

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

कोरोना काल में नेत्रदान, देहदान और आर्गन ट्रांसप्लांट बंद है। इस दौरान घर जाकर किसी मृतक का नेत्र लेने पर रोक है। लेकिन, अब नेशनल प्रोग्राम फाॅर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस (एनपीसीबी) की ओर से नई गाइडलाइन आई है। इसके तहत यदि अस्पताल में किसी की मौत होती है और वह कोरोना निगेटिव है, तो उसका कॉर्निया लिया जा सकता है।

उस कॉर्निया को ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। हालांकि मृतक की दोबारा कोरोना जांच करानी होगी। पीपीई किट पहनकर ही कॉर्निया निकालना होगा। नई गाइडलाइन के बाद आईजीआईएमएस के नेत्र विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
आईजीआईएमएस ने शुरू की नेत्र लेने की तैयारी
विभाग के हेड डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि कोरोना की वजह से 100 से अधिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सका। नई गाइडलाइन आने के बाद अस्पताल में मृत कोरोना निगेटिव मरीज का नेत्र लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि अभी घर जाकर किसी मृतक का नेत्र नहीं लिया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NPCB released new guidelines if deceased corona is negative


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/npcb-released-new-guidelines-if-deceased-corona-is-negative-127646298.html

केसरिया के कढ़ान बैरिया में लगा चिकित्सा शिविर दो हजार लोगों का चिकित्सकों ने किया मुफ्त इलाज

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

स्थानीय शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय कढ़ान बैरिया परिसर में रविवार को महेश्वर सिंह फाउंडेशन द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एमएलसी बबलू गुप्ता, भीष्म साहनी, जदयू जिला अध्यक्ष भुवन पटेल, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा बाढ पीड़ितों व विस्थापित परिवारों के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिए इस तरह की पहल सराहनीय है। पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। वहीं, पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ के दौरान एवं उसके बाद तरह-तरह की बीमारियां होने लगती हैं। समय पर सही उपचार भी जरूरी है। क्षेत्र के लोग कमजोर आर्थिक स्थिति से परेशान हैं। वैसे लोगों सहयोग करना जरूरी है। इस लिए जिले वरिष्ठ चिकित्सकों को बुलाया गया है।
शिविर में इलाज के बाद रोगियों के बीच निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। वहीं स्थानीय पीएचसी के मेडिकल टीम ने इस दौरान लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की। शिविर में उपस्थित करीब एक दर्जन चिकित्सकों ने करीब दो हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. तरुण विजय, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. साबित हसन, डॉ. सुनील कुमार , डॉ. पिकी कुमारी, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. संजीव रंजन, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. राजीव प्रकाश समेत कई चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया। मौके पर जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर, कुणाल पटेल, कैप्टेन अब्दुल हमीद, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कुमकुम सिन्हा, अमीरी लाल ठाकुर, मो. सुल्तान, राजनारायण शर्मा भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical camp set up at Kadhan Bairia, Kesariya


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/kesariya/news/medical-camp-set-up-at-kadhan-bairia-kesariya-127646269.html

अरेराज में समारोहपूर्वक सीओ को दी गई विदाई

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

नगर पंचायत के सभागार में शनिवार की देर संध्या अरेराज से स्थानांतरित सीओ वकील सिंह को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। साथ हीं पदस्थापित ने सीओ का स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने उन्हें अंगवस्त्र सहित अन्य सामग्रियों एवं पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी। वही पहाड़पुर के नए सीओ अमित कुमार एवं अरेराज के नए सीओ पवन कुमार झा का अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि सीओ वकील सिंह अपने अदम्य प्रशासनिक क्षमता से क्षेत्र की समस्याओं का बखूबी हल करते थे।

यह लोगों के दिलों में जगह बना लिए थे। उन्होंने इनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। एसडीओ ने नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप अपने उत्कृष्ट कार्यों से जनमानस में अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं और आम जनता के चहेते बनें। सभा को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। सबों ने इनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर एसडीपीओ ज्योति प्रकाश, डीसीएलआर संजय कुमार, बीडीओ मनोरंजन पाण्डेय, ईओ संदीप कुमार, एमओ अजितेंद्र किशोर, मुखिया प्रतिनिधि बाबर सिंह, पप्पू रंजन मिश्रा, रिंकू शुक्ला, शंभू प्रसाद, रंटू पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/areraj/news/farewell-given-to-co-ceremonially-in-areraj-127646265.html

बंजरिया की 5 पंचायतों के लोग जान जोखिम में डाल आने-जाने को मजबूर

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड के 5 पंचायतों के लोग अब भी बाढ़ की विभीषिका का दंश झेलने रहे है। तिरूवाह के लोग जान जोखिम में डाल कर छोटी छोटी नाव पर मोटरसाईकल, साइकल लोड कर यात्रा करने को विवश है। आने जाने वाले लोगों को साइकल का 30, मोटर साइकल का 50 व प्रति व्यक्ति का 20 रुपए भाड़ा देना पड़ रहा है। क्योंकि इन क्षेत्रों में एक सरकारी नाव दिया गया है, जो पानी मे डूब गया है। इसलिए निजी नाव वालो की चांदी कट रही है। पंचरुखा मध्य के मुखिया निजी कोष से नाव खरीद कर क्षेत्र के लोगो के लिए दिए है। उनके नाविक भी रविवार को यात्रियों से पैसे वसूल रहे थे।

जिसकी शिकायत मुखिया अतीकुर्रहमान से की गई तो उन्होंने नाविकों को भाड़ा लेने से मना कर दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अवध पटेल, सिसवनिया निवासी अमजद, आदिल राणा, जटवा निवासी जावेद आलम, जनेरवा के तसनीम ज्या ने बताया कि अंचल द्वारा जो नाव दिया गया है, वह काफी पुराना,जर्जर व फूटा हुआ है। उसमें बैठ कर यात्रा करना आत्महत्या के बराबर है। बताते चलें कि प्रखंड का जनेरवा, रोहिनिया, पंचरुखा मध्य, पंचरुखा पूर्वी, फुलवार उतरी, फुलवार दक्षिणी पंचायत पिछले 41 दिनों से बाढ़ के पानी से घिरा है। वही बाढ़ का पानी अब सड़क से उतर गया है। केवल बरवाडीह नहर डायवर्सन के ऊपर से बह रहा है। पिछले दिनों ही बाढ़ से डायवर्सन 30 फीट में बह गया था। जिसके कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बीडीओ सह प्रभारी सीओ किरण कुमारी ने बताया कि नाविक द्वारा सरकारी नाव डूबने की सूचना नही दी गई है। यदि ऐसा है तो जल्द ही उसे बाहर निकलवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People of 5 panchayats of Banjariya forced to risk their life and travel


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/banjariya/news/people-of-5-panchayats-of-banjariya-forced-to-risk-their-life-and-travel-127646258.html

मुखिया पर कार्रवाई के लिए बीडीओ ने डीएम को भेजा पत्र

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड के भटहां पंचायत के मुखिया द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल एवं गली नाली योजना में राशि अंतरण नहीं करने एवं कार्य बाधित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने मुखिया पर कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है। भेजे गए पत्र में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के भटहां पंचायत के मुखिया बेदामी देबी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल एवं गली नाली योजना में राशि अंतरण करने हेतू प्राक्कलन। तैयार कर प्रखंड स्तर से स्वीकृति देते हुए अभिलेख भेजा गया है।

परंतु उनके द्वारा अपना निजी स्वार्थ कमीशन लेने के चलते राशि अभी तक उक्त वार्ड में नही कर रहे है तथा नियम का अनदेखी करते है। जबकि उक्त वार्ड में राशि अंतरण करने हेतु पूर्व में सूचित किया जा चुका है। उसके बावजूद उनके द्वारा राशि अंतरण नहीं किया गया है। बताया जाता है कि उक्त पंचायत में नल जल एवं गली नाली आदि योजनाओं में 45 लाख से अधिक रुपए अवशेष पड़ा हुआ है। इस स्थिति में मुखिया के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sugauli/news/bdo-sent-letter-to-dm-for-action-on-head-127646252.html

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की भी मुहर, नीतीश के नेतृत्व में ही लडे़गा एनडीए

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति ने बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने पर मुहर लगा दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है। कहा कि बिहार को बदलने में हमने कड़ी मेहनत की है।

इसीलिए तो बिहार की जनता को बीजेपी पर भरोसा है, एनडीए पर विश्वास है। हम फिर से सरकार बनाने में सफल होंगे। नड्डा प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन समापन सत्र को दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष की भी जमकर खबर ली और कहा कि अब तो वह कटाक्ष के लायक भी नहीं है।

आज का विपक्ष पूरी तरह अस्तित्वहीन हो चुका है। नड्डा ने कहा कि पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर समान रूप से काम करेगी। हम सर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि अपने सहयोगी दलों जदयू और लोजपा की जीत के लिए भी पसीना बहायेंगे। हम एक-एक सीट को चुनौती के रूप में लेंगे और उस पर जीत के लिए काम करेंगे।

कार्यकर्ताओं को हर वोटर तक पहुंचने का निर्देश

नड्डा ने कोरोना से निपटने में बेहतर कार्य के लिए बिहार और केंद्र की सरकार की पीठ थपथपायी। कहा-पीएम ने समय पर लॉकडाउन का फैसला लिया। कोरोना में बिहार का कम भी प्रभावी रहा। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर कई टास्क भी सौंपे। उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन और छोटी-छोटी बैठकों पर फाेकस करें।

चुनाव के पहले हर मतदाता तक पहुंचने का संकल्प भी दिलाया। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ता लोगों के बीच जायें। हर व्यक्ति तक पीएम मोदी के संदेश पहुंचाएं। बिहार के लिए पीएम ने जिस पैकेज का ऐलान किया था, उस पर गंभीरता से काम हुआ है। हमें इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP state working committee also approved, NDA will fight under Nitish's leadership


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bjp-state-working-committee-also-approved-nda-will-fight-under-nitishs-leadership-127646236.html

बिहार में एनडीए सरकार बनाने में अरुण जेटली ने निभाई थी बड़ी भूमिका, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

21 वीं सदी में भारत और बिहार की राजनीति को दिशा देने में जिन कुछेक नेताओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, अरुण जेटली उनमें से एक थे। अर्थव्यवस्था, कानून और राजनीति की गहराई तक समझ रखने वाले विद्वान एवं दूरदर्शी नेता, कुशल संगठनकर्ता एवं रणनीतिकार के साथ-साथ व्यक्तिगत संबंधों को संजीदगी से निभाने वाले बेहद सरल इंसान। राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता की बदौलत उन्होंने सार्वजनिक जीवन में दलगत सीमाओं से परे, सभी दलों का आदर हासिल किया।
अरुण जेटली ने जीवन की हर भूमिका में अमिट छाप छोड़ी। छात्र जीवन में 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने और उसी वर्ष जेपी के संपूर्ण क्रांति आंदोलन से जुड़े। आपातकाल में महीनों जेल में रहे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भाषण शैली से सबको प्रभावित किया।

वकील की भूमिका में कानून के विद्वान के रूप में ख्याति पाई। केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में जीएसटी, दिवालिया कानून और बैंकों के एकीकरण सहित कई बड़े बदलावों की नींव रखी। उनका जन्म भले बिहार में नहीं हुआ था, लेकिन बिहार और यहां की राजनीति से उनका गहरा जुड़ाव था।

15 साल पहले एक ऐसे समय में, जब हर कोई कह रहा था कि अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में गहरे धंसे बिहार में बदलाव नहीं हो सकता, यहां एनडीए सरकार के गठन में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। वे तब बिहार भाजपा के प्रभारी थे। फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पटना में डेढ़ महीने तक कैंप कर जदयू और भाजपा के बीच तालमेल को प्रगाढ़ करते हुए एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arun Jaitley played a big role in forming NDA government in Bihar, his contribution cannot be forgotten.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/arun-jaitley-played-a-big-role-in-forming-nda-government-in-bihar-his-contribution-cannot-be-forgotten-127646234.html

नीतीश बोले- पटना जू में अब मुफ्त वाई-फाई व हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

पटना जू में दर्शकों को अब हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में पटना जू में मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की। इससे दर्शकों को जू के बारे में अधिक जानकारी मिलने में मदद मिलेगी। उन्हाेंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र के पास पौधरोपण किया।
मुख्यमंत्री ने घड़ियाल इन्क्लोजर, दो सींग वाला गैंडा इन्क्लोजर, गैंडा संरक्षण व प्रजनन केंद्र और हाइना इन्क्लोजर के लोकार्पण के बाद जू में जिराफ, दो सींग वाले गैंडे और उसके बच्चे, पहाड़ी मैना, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भालू, लकड़बग्घा और चिम्पांजी के खान-पान, दिनचर्या और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान चार अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पर्यावरण विभाग ने कोरोना संक्रमण के दौरान वन्य जीवों की बेहतर देखभाल के लिए कोरोना वॉरियर के रूप में 34 कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, वित्त सचिव राहुल सिंह, बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक संतोष कुमार मल्ल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एके पांडेय, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह व जदयू नेता छाेटू सिंह समेत वन सेवा के कई अधिकारी मौजूद थे।
घड़ियाल इन्क्लोजर में 12 घड़ियाल रखे गए हैं। इसके निर्माण पर 96.62 लाख की लागत आई है। वियतनाम से दो सींग वाले सफेद गैंडा के लिए अत्याधुनिक इन्क्लोजर बनाया गया है ताकि लोग नजदीक से गैंडा को देख सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nitish said - Free Wi-Fi and high speed internet facility in Patna Ju


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-said-free-wi-fi-and-high-speed-internet-facility-in-patna-ju-127646233.html

साढ़े तीन करोड़ से जमला में बना सेग्रिगेशन प्लांट, मगर उद्घाटन के बाद ही हो गया बंद

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

नगर परिषद क्षेत्र के सभी 38 वार्डों के कचरा के निष्पादन के लिए जमला में तकरीबन साढ़े तीन करोड़ की लागत से तीन साल पहले सेग्रिगेशन प्लांट लगाया गया था। जिसमें गीले व सूखे कचरे से अलग-अलग खाद बनाने की योजना थी। इसके अलावा प्लास्टिक से तेल निकालने की भी योजना थी। लेकिन नगर परिषद की उदासीनता के कारण यह प्लांट चालू होने के साथ जो बंद हुआ, वह तीन साल बाद भी बंद हीं है। जिसके कारण अधिकांश उपकरण खराब हो गए है। इस अवधि में प्रोसेसिंग प्लांट में लगाए गए उपकरणों की गारंटी अवधि भी समाप्त हो गई है। जिसके कारण उपकरणों को बनवाने में अब दुबारा खर्च करना पड़ेगा।
प्लांट के बंद रहने के कारण पूरे नगर परिषद का कचरा एनएच के किनारे गिराया जा रहा है। जिसके कारण कई वार्ड के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नगर परिषद के तत्कालीन ईओ हरवीर गौतम ने इस सेग्रिगेशन प्लांट की रूप रेखा तैयार की थी। मोतिहारी में लगने वाला यह प्लांट नार्थ बिहार का पहला प्लांट था। लेकिन, नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण महज एक इंसुलेटर के नही लगने के कारण यह प्लांट चालू नहीं हो सका। सूत्रों की माने तो नगर परिषद प्रशासन जानबूझकर मशीन की गारंटी व वारंटी को समाप्त होने दिया है ताकि बाद में यह दिखाया जा सके की प्लांट की अधिकांश मशीनें खराब हो गई है। सेग्रिगेशन प्लांट के नाम पर नगर परिषद के द्वारा भारी अनियमितता बरती गई है। प्लांट के टेंडर से लेकर मशीन की खरीदारी में व्यापक गड़बड़ी है। जिसकी अगर विभागीय जांच हो तो खुलासा हो सकता है। डोर टू डोर कलेक्शन के लिए नहीं मिला लोगों को डस्टबिन | नप प्रशासन को सभी घरों में दो-दो डस्टबिन देना था। ताकि एक में सूखा कचरा व दूसरे में गीला कचरा रखा जा सके। इसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले सफाई कर्मियों को गीला व सूखा कचरा के लिए अलग व्यवस्था करनी थी। प्लास्टिक का भी कलेक्शन अलग करना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शहर में कचरा उठाने की जिम्मेदारी इंवाइरोन सॉल्यूशन को है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Segregation plant built in Jamla with three and a half million, but closed after inauguration


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/segregation-plant-built-in-jamla-with-three-and-a-half-million-but-closed-after-inauguration-127646222.html

‘महिलाओं के सशक्तीकरण करने के बजाय उनसे एक से दो हजार रुपए में काम करा कर उनका शोषण किया जा रहा है’

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

स्थानीय थाना क्षेत्र के सागर पंचायत अंतर्गत महारानी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप रविवार को जीविका कैडर संघ ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व सागर पंचायत की जीविका मित्र अंजू कुमारी ने किया। उपस्थित जीविका सदस्यों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में विगत 32 दिनों से जीविका दीदियों की हड़ताल जारी है। हमारे संघ की 10 सूत्री मांगों को सरकार ने नहीं माना तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

जीविका कैडर संघ की 10 सूत्री मांगों को मान ले सरकार, अन्यथा तेज होगा आंदोलन : अंजू कुमारी

अंजू कुमारी ने कहा कि जीविका परियोजना में महिलाओं के सशक्तीकरण करने के बजाय महिलाओं से एक-दो हजार में काम करवा कर उनका शोषण किया जा रहा है। इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी सरकार द्वारा जीविका के कर्मियों, कैडरों और दीदियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में जीविका दीदियों का सिर्फ भीड़ लगवाना महिला सशक्तीकरण नहीं है। बल्कि काम का वाजिब दाम भी मिलना चाहिए। 10 सूत्री मांगों में सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र व ड्रेस उपलब्ध कराने, कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, यात्रा भत्ता देने, बीमा का लाभ देने आदि की मांग शामिल है। प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार गिरि, किरण कुमारी, रानी कुमारी, फुल कुमारी, प्रीति देवी, मुन्नी देवी सहित आदि मौजूद थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Instead of empowering women, they are being exploited by making them work for one to two thousand rupees'.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/instead-of-empowering-women-they-are-being-exploited-by-making-them-work-for-one-to-two-thousand-rupees-127646216.html

पसाह नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, पोस्टमार्टम में भेजा गया

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

आदापुर में रविवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर व्रतियों के साथ पसाह नदी में स्नान करने गई एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत पानी में डूबकर हो गई। उसकी पहचान मूर्तियां बाबूटोला गांव निवासी सुशील सिंह की पुत्री निधि कुमारी के रूप में की गई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। इधर उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि ग्रामीण सह सेंट्रल कौंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Child dies due to drowning while bathing in Pasah river, sent in post mortem


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/adapur/news/child-dies-due-to-drowning-while-bathing-in-pasah-river-sent-in-post-mortem-127646210.html

परीक्षा फाॅर्म भरने के नाम पर अधिक राशि की वसूली

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

गोपाल साह विद्यालय में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का फाॅर्म भरने वाले छात्रों से अधिक राशि वसूली जा रही है। जिसका खुलासा शनिवार को डीईओ की जांच में हुआ। डीईओ ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। जहां फाॅर्म भरने के दौरान अधिक राशि लेने सहित अन्य गड़बड़ियां सामने आई। 33 शिक्षक में 12 शिक्षक व चार परिचारी में एक परिचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए थे। दो शिक्षक 10 जुलाई से ही विद्यालय से बिना सूचना के गायब थे। जबकि अन्य शिक्षक कुछ दिनों से अनुपस्थित चल रहे थे।

डीईओ ने विद्यालय में परीक्षा फाॅर्म भरने आए बच्चों से पूछताछ की थी। बच्चों ने बताया कि उनसे निर्धारित राशि से अधिक राशि ली जा रही है। बच्चों की बात को उन्होंने गंभीरता से लिया। प्रधानाध्यापक की मनमानी के मामले में डीईओ ने उनसे एवं अन्य संलिप्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। सभी को 24 घंटे के भीतर जवाब देना है। निरीक्षण के दौरान गायब शिक्षकों में सुप्रिया, अनुराधा कुमारी, सुनिल कुमार तिवारी, राजेश कुमार (पीटी), अनवर उस्मानी, सोनी कुमारी, राजेश कुमार (पुस्तकालयाध्यक्ष), आरती कुमारी, दीपक कुमार द्विवेदी, सतीश कुमार, रश्मि वर्मा, शिल्पा समदर्शिनी व परिचारी नयनतारा देवी शामिल है। इनमें सुप्रिया व अनवर उस्मारी 10 जुलाई से ही बिना सूचना अनुपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/recovery-of-excess-amount-in-the-name-of-filling-the-examination-form-127646205.html

वेतन व अन्य मांगों को लेकर एनएचएस कर्मी हड़ताल पर

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंधित कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान सैंपल कलेक्शन व कोरोना से संबंधित डाटा का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया। हालांकि सिविल सर्जन ने कोरोना के सैंपल कलेक्शन होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि स्थायी लैब टेक्नीशियन के द्वारा कुछ संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया है। जबकि हड़ताली कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति, कोरोना का ट्रू नेट लैब, सैंपल कलेक्शन सेंटर, एफआरयू आदि में ताला जड़ दिया है। जिसके कारण ट्रू नेट व एंटीजेन से एक भी संदिग्ध मरीजों की जांच नहीं हुई।

दूर-दराज से आए कई कोरोना संदिग्धों का जांच नहीं हुआ। सभी को बिना जांच के ही वापस जाना पड़ा। कई मरीजों ने बताया कि सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित हैं। डॉक्टर ने कोरोना के जांच कराने को कहा है। जब तक जांच नही होगी और रिपोर्ट नहीं आएगा, इलाज नहीं होगी। जांच नहीं होने की स्थिति में बीमारी के और बढ़ने की संभावना है। एनएचएम के तहत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण रिपोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं कोरोना से संबंधित सैंपल कलेक्शन एवं जांच रिपोर्ट का प्रतिवेदन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। बिहार राज्य संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मी महासंघ के जिला संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मान लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NHS workers on strike for salary and other demands


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/nhs-workers-on-strike-for-salary-and-other-demands-127646198.html

नगर थाना की दारोगा शारदा सिन्हा और तुरकौलिया के फिरोज की कोरोना से मौत

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

नगर थाना में 2019 से पदस्थापित महिला दारोगा शारदा सिन्हा (54 वर्ष) की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वह जहानाबाद जिले के बाजितपुर की रहने वाली थी। उन्होंने इलाज के दौरान राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कंवलपुर निवासी 35 वर्षीय फिरोज अख्तर की मौत भी शनिवार की रात आईजीआईएमएस में हो गई। बताया जाता है कि फिरोज भी कोरोना पॉजिटिव थे। महज 12 घंटे में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत की खबर से जिले में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। कुल मिलाकर 21 लोगों की अब तक कोरोना से मौत बताई जा रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना में शारदा सिन्हा दिसंबर 2018 में ज्वाइन की थी। तब से वह निर्विवाद अपने कर्तव्य का निर्वहन करती रहीं। बीते जून में जब नगर थाना के 13 दरोगा व एक अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे, उस वक्त शारदा सिन्हा संक्रमित नहीं हुई थी। वह 15 अगस्त तक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी की। 16 अगस्त की रात उनकी तबीयत बिगड़ी, तब उन्हें सदर अस्पताल में जांच कराया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। तब उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पटना में गर्दनीबाग एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि जून में नगर थाना के 14 कर्मियों के संक्रमित होने के बाद 45 अधिकारी सहित सिपाहियों की कोरोना जांच कराई गई थी। इस दौरान सभी संक्रमित भी नेगेटिव मिले थे। इसके बाद 7 दिनों तक नगर थाना को रेड जोन घोषित कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daroga Sharda Sinha of Nagar police station and Feroz of Turkoulia died of corona


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/daroga-sharda-sinha-of-nagar-police-station-and-feroz-of-turkoulia-died-of-corona-127646195.html

दिनभर छाए रहे बादल, आज और कल हल्की तो बुधवार को तेज बारिश के आसार

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

जिले में मानसून अभी कमजोर पड़ा है। नतीजतन इस सप्ताह भारी बारिश की संभावना नहीं बन रही है। उधर गंडक के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्र नेपाल की तराई व पहाड़ों पर भी पिछले चार दिनों से रुक-रुक बरसात हो रही है। इससे गंडक के जलस्तर में नरमी आई है। रविवार को आसमान में काले बादल छाए, कुछ जगहों पर हल्की तो कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बादल उमड़ने के कुछ देर में ही तेज हवा चलने लगी और पूर्व दिशा से छाए बादल उड़कर पश्चिम की ओर चले गए। नमी भरी तेज हवा के कारण पारे में 2 डिग्री की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के
अनुसार बुधवार यह स्थिति बनी रहेगी। आज व कल कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को मध्यम दर्जे के बरसात की संभावना बताई जा रही है।

जुलाई में औसत से दोगुनी हुई बारिश, अगस्त में कमी

जिले में मानसून के सक्रिय रहने के कारण जुलाई माह में औसत से दोगुनी बारिश हुई थी। जिला कृषि कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार 20 जुलाई तक औसतन 400 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। जबकि 800 मिलीमीटर बारिश आंकी गई। 20 जुलाई को जिले में इस सीजन का सबसे ज्यादा बारिश 168.32 मिलीमीटर रिकार्ड की गई थी। यह रिकार्ड पिछले कुछ सालों में जुलाई महीने में हुई बारिश का नया रिकॉर्ड है। इसमें प्रखंड स्तर पर रामगढ़वा में सबसे अधिक 210 मिमी वर्षपात आंकी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/motihari/news/clouds-remained-cloudy-throughout-the-day-light-today-and-tomorrow-and-heavy-rain-on-wednesday-127646188.html

झंंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा रहने के बाद भी बंद है जांच, मरीजों को हो रही है परेशानी

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों अल्ट्रासाउंड की सारी सुविधा रहने के बाद भी जांच बंद है। मरीजों को बाहर में 900 से लेकर 1,000 रुपया खर्च कर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। अनुमंडल अस्पताल में खास कर लाचार, गरीब किसान और मजदूर परिवार के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होती है जिन्हें गर्भावस्था के दौरान चिकित्सक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहते हैं। अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने के लिए डाॅक्टर उपलब्ध रहने के बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भेजा जता है।

इस संबध में जानकारों ने कहा कि महिला चिकित्सक डाॅ. सृष्टि कुमारी को अल्ट्रासाउंड की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। बावजूद अस्पताल में रहने और सेवा देने के बाद भी वह अल्ट्रासाउंड नहीं करती हैं। इस बाबत अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ. सुशील कुमार पूर्वे ने कहा कि अभी कोरोना जैसी महामारी को लेकर अल्ट्रासाउंड नहीं की जाती है। प्रभारी डीएस डॉ. पूर्वे ने कहा कि डॉ. सृष्टि ही अल्ट्रासाउंड का काम करती थी। जांच अभी बंद है और अगले महीने से जांच शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के डर से अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया। वहीं प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड करने बाले डाक्टरों को कोरोना नहीं हुआ और वे मरीजों की सेवा देने में लगे रहे। इधर मरीज भारी रकम चुकाने के बाद बाजार में निजी हाॅस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने पर मजबूर हैं। प्रत्येक दिन कम-से-कम चार पांच मरीज अस्पताल से बाहर अल्ट्रासाउंड कराने जाते हैं।

यदि एक दिन में पांच मरीज खुले बाजार में 5,000 रुपए देकर जांच कराते हैं तो एक महीने में डेढ़ लाख रुपए बाजार में देना पड़ता है। जबकि नई अल्ट्रासाउंड मशीन छह माह से रूम में बंद कर रखी गई है, वह वैसे ही बंद है। इस मशीन से एक दशक पूर्व भी अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीदारी हुई थी लेकिन टेक्नीशियन के अभाव में वह मशीन खराब हो गई। पुनः नई अल्ट्रासाउंड मशीन आई है और वह भी फिलहाल बंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ultrasound facility in Jhanjharpur subdivision hospital is closed even after investigation, patients are facing problems


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/jhanjhapur/news/ultrasound-facility-in-jhanjharpur-subdivision-hospital-is-closed-even-after-investigation-patients-are-facing-problems-127646183.html

2 साल बाद भी ऑडिटोरियम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित नहीं कर सका प्रशासन

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

तकरीबन दो साल से जमीन न मिलने के कारण ऑडिटोरियम निर्माण का कार्य पेंडिंग में पड़ा हुआ है। इसके लिए जिला पदाधिकारी व जिला खेल पदाधिकारी द्वारा रहिका अंचल अधिकारी, राजनगर अंचलाधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अबतक 5 बार जमीन अधिग्रहण के लिए रिमांइडर लेटर भेजा जा चुका है। इतनी बार रिमांइडर लेटर भेजे जाने के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं हो सके हैं। हर बार इनके द्वारा डीएम के आदेश की अनदेखी की जाती रही है। वहीं, यह लापरवाही निर्माण कार्य में बाधा खड़ी कर रही है। बार-बार रिमांइडर भेजे जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा सका है। पहला रिमांइडर 15 फरवरी 2018, दूसरा रिमांइडर 7 सितंबर और तीसरा रिमांइडर 27 नवंबर को दिया जा चुका है। चौथा रिमांइडर 10 जनवरी और पांचवा रिमांइडर भी भेजा जा चुका है।

कुल मिलाकर इन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण इस कार्य को आगे बढ़ाए जाने में समस्या आ रही है लेकिन अधिकारियाें काे इससे काेई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि जिला मुख्यालय में एक आधुनिक ऑडिटोरियम की आवश्यक्ता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसके कारण बड़े-बड़े आयोजनों को भी यत्र-तत्र करना जिला प्रशासन और अन्य आयोजकों की मजबूरी होती है। पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय स्तर के आयोजन व बड़े-बड़े कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को पंडाल आधारित ऑडिटोरियम का निर्माण करना पड़ता है। साथ ही इस पर भारी खर्च भी किया जाता रहा है। भारी खर्च के बावजूद भी इसके खुला रहने के कारण कई तरह की समस्या होती रही है। सुरक्षा सहित कई अन्य समस्या भी आती रही है। वहीं कई महत्वपूर्ण आयोजनों की जिम्मेदारी से भी जिला वंचित रह जाता है।

राजनगर के सीओ को फिर भेजा गया है नोटिस- विजय पंडित
डीएसओ विजय पंडित ने बताया कि जमीन की समस्या का समाधान होने के बाद शीघ्र ही इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जब तक जमीन नहीं मिली है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हम लोगों ने स्वयं दर्जनों जमीन देखी है पर संतुष्टि नहीं मिल पा रही है। वहीं राजनगर के सीओ ने एक जमीन का प्रस्ताव भेजा है। इस पर भी आगे की कार्रवाई के लिए सीओ को पत्र दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration could not mark land for construction of auditorium even after 2 years


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhubani/news/administration-could-not-mark-land-for-construction-of-auditorium-even-after-2-years-127646180.html

27 अगस्त तक नल जल व गली नाली योजना का काम पूरा करें : बीडीओ

Posted: 23 Aug 2020 05:22 PM PDT

रविवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव व वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष की एक बैठक हुई। आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल और गली नाली योजना के संबंध में चल रहे कार्य की बारीकी से समीक्षा कर बचे हुए वार्ड में 27 अगस्त तक हर हाल में काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान बीपीआरओ भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि प्रखंड को मिले 169 के विरुद्ध 144 वार्ड में नल जल योजना के तहत काम पूर्ण हो चुका है। वहीं, अन्य वार्डाें में कार्य प्रगति पर है जिसे 27 अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लेना है। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन वार्डाें में 27 अगस्त तक कार्य पूरा नहीं हाेगा वहां वार्ड क्रियान्वयन समिति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complete the work of tap water and street drain scheme by 27 August: BDA


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/khajauli/news/complete-the-work-of-tap-water-and-street-drain-scheme-by-27-august-bda-127646174.html

७ निश्चय योजना बना सफेद हाथी | जम कर हो रहा है भ्रष्टाचार सारण जिले में...

Posted: 23 Aug 2020 07:35 AM PDT

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

कोविड-19 के दौरान आम चुनाव/उप-चुनाव संचालन के लिए चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश|

Posted: 23 Aug 2020 07:20 AM PDT

कोविड-19 के दौरान आम चुनाव/उप-चुनाव संचालन के लिए चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश|

भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 अवधि के दौरान आम चुनाव/उप -चुनाव के संचालन के लिए व्यापक दिशानिर्देशों को मंजूरी दी है। ये दिशानिर्देश https://eci.gov.in/files/file/12167-guidelines-for-conduct-of-general-electionbye-election-during-covid-19/ पर उपलब्ध हैं।

भारत में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बादगृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा 29 जुलाई, 2020 को जारी परिपत्र में व्यापक दिशानिर्देश/निर्देश दिए गए हैंजिनका पूरे देश में पालन किया जाना है। इसी तरहस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी कोविड-19 की रोकथाम के लिए कीटाणुशोधनस्वच्छताऔर बचाव पर एसओपी जारी किया गया है।

इससे पहलेआयोग द्वारा 17 जुलाई, 2020 को राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से विचार/सुझाव आमंत्रित किये गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 थी। राजनीतिक दलों के अनुरोध पर अंतिम तिथि को 11 अगस्त, 2020 तक बढ़ाया गया था। आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से चुनाव अभियान और चुनावी सभाओं के सम्बन्ध में प्राप्त विचारों/सुझावों पर विचार किया है।

 

दिशानिर्देशों की मुख्य विशेषताओं में निम्नलिखित शामिल हैं:

आयोग ने नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ व्यक्तियों की संख्या और वाहनों की संख्या को संशोधित किया है। आयोग द्वारा नामांकन फॉर्म और शपथ पत्र ऑनलाइन भरने की वैकल्पिक सुविधा भी दी गयी है और नामांकन फॉर्म और शपथ पत्र ऑनलाइन भरने के बाद इसका प्रिंट लेकर संबंधित आरओ के समक्ष जमा करना होगा। पहली बारउम्मीदवारों के पास चुनाव लड़ने के लिए जमानत राशि जमा करने का ऑनलाइन विकल्प होगा। रोकथाम के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुएआयोग ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार सहित व्यक्तियों की संख्या को 5 तक सीमित कर दिया है। एमएचए/राज्य द्वारा जारी किए गए रोकथाम के निर्देशों के अधीन उचित दिशानिर्देशों के तहत सभाओं और रोड शो की अनुमति होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक-दूसरे से आवश्यक दूरी बनाये रखने को सुनिश्चित करने के लिए फेस मास्कसैनिटाइजरथर्मल स्कैनरदस्तानेफेस शील्ड और पीपीई किट का उपयोग किया जाएगा। सभी मतदाताओं को मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने और मतदान के लिए ईवीएम के बटन दबाने के लिए हाथ के दस्ताने प्रदान किए जाएंगे।

संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारीस्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य/जिला और एसी चुनाव के लिए व्यापक योजनाएँ बनाएंगे, जिनमें दिशानिर्देशों के पालन के लिए व्यवस्था और निवारक उपायों का विस्तृत विवरण होगा। इन योजनाओं को संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के नोडल अधिकारी के परामर्श से तैयार किया जाएगा।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages