तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


खेल समाचार वाराणसी

Posted: 17 Aug 2020 02:00 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

   
 कल से शुरू  होगी  राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम चैलेंज  प्रतियोगिता 

 वाराणसी, 17 अगस्त,  ।   देश के पूर्व प्रधानमंत्री,  भारत रत्न  स्वर्गीय राजीव गांधी जी  की स्मृति  में गत वर्ष कि भांति   इस बार भी उनके जन्म दिवस  पर  गत वर्ष कि भांति  इस वर्ष भी  जिला  स्तरीय आनलाईन कैरम प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया है ।
 प्रतियोगिता,  कल 18  अगस्त  को अपराह्न  एक बजे से  प्रारम्भ  होकर 20 अगस्त  को सायं  चार बजे तक  चलेगी ।
   प्रतियोगिता के डायरेक्टर और प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष  श्री  बैजनाथ सिंह   के अनुसार  महिला  और पुरुष दोनों वर्गों   में  जिले के 11=11  शिर्ष  खिलाड़ी  इस आनलाईन  प्रतियोगिता में  भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिता  आल इंडिया कैरम फेडरेशन के  नियमों के  अनुरूप  नियोजित की जा रही  है , 
    सीनियर  नेशनल अम्पायर  सरदार रणबीर सिंह के नेतृत्व में   प्रतियोगिता  की टेक्नीकल कमेटी  गठित  की गयी  है  जो प्रतियोगिता  का आनलाईन  संचालन  करेगी  इस टीम में   ईन्टर  नेशनल अम्पायर रमेश वर्मा   को  सहायक और नेशनल  एस0के0 श्रीवास्तव,  और रवि आर्या  को  सदस्य  बनाया  गया है  ।
 प्रतियोगिता का  आनलाईन उद्घाटन  उत्तर प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजय शंकर पाण्डे  करेंगे ।


कड़ी सुरक्षा के बीच चाकू मारकर हत्या किए गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार

Posted: 17 Aug 2020 01:48 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 


 कड़ी सुरक्षा के बीच चाकू मारकर हत्या किए गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार

मनकापुर गोंडा:शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के बल्लीपुर गांव मे दिनदहाड़े चाकू गोदकर हुए हत्या में रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में युवक का दाह संस्कार किया गया।


बताते चलें की कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक की दबंगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसकी शुक्रवार देर शाम ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।बताया जाता है की मृतक युवक चार बहनों में अकेला भाई था।और पिता की भी मृत्यु पहले हो चुकी है।शनिवार को युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिसिया रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया था। ग्रामीण हत्या में शामिल कई और लोगों के नाम मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ़्तारी की माँग कर रहे थे।जिसपर काफ़ी देर बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया था।उस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध का सामना भी करना पड़ा था। परिजनों का आरोप था की शनिवार सुबह आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन महिला समेत लोग लाठी डंडे से लैस मृतक युवक के घर पहुँच कर कोई कार्यवायी ना करने का दबाव बनाने लगे थे।और जब ग्रामीणों ने हस्तक्षेप किया तो दबंग भाग खड़े हुए।जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मनकापुर-मसकनवा मार्ग को जाम कर दिया था।ग्रामीण हत्या में शामिल कई लोग का नाम मुकदमे में बढ़ा कर जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की माँग करते रहे। विरोध-प्रदर्शन की खबर सुनकर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये।आनन फानन में दो थानों की पुलिस बल तैनात कर दी गयी थी।मौके पर उपज़िलाधिकारी मनकापुर हीरालाल प्रदर्शन स्थल पर पहुँच कर हत्या में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के आश्वासन पर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया था।उक्त घटना में मारे गये युवक का रविवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया तब जाकर पुलिस ने चैन की साँस ली।फ़िलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को वारदात वाले ही दिन आला कत्ल के साथ गिरफ़्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में हुई पीस कमेटी की बैठक

Posted: 16 Aug 2020 06:13 PM PDT

मयंक पांडेय अमेठी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में हुई पीस कमेटी की बैठक

पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 16.08.2020 को अपर जिलाधिकारी महोदय व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दयाराम सरोज द्वारा जाना जगदीशपुरा,  मुसाफिरखाना/तिलोई श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना शिवरतनगंज व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूषकान्त राय द्वारा जाना चाहिए संग्रामपुर व थाना पीपरपुर प्र टीईटी में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के दृष्टिगत सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं आदि के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में त्यौहार को घर पर रहकर शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाने, आपसी भाईचारा बनाये रखने, मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु बताया गया । जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।

18तारीख को निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मी भरेंगे हुंकार।

Posted: 16 Aug 2020 06:08 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


 18तारीख को निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मी भरेंगे हुंकार।
  

वाराणसी।आज विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियो ने पूर्वांचल के 21जिलों के बिजलिकर्मियो को गूगल मिट के माध्यम से  संबोधित किया।
   वक्ताओं ने आज यहाँ गूगल मिट के माध्यम से पूर्वांचल के समस्त21जिलो के सैकड़ो  बिजलिकर्मियो को संबोधित करते हुए यह बताया कि दिनाँक:- 18/08/2020 को  नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इम्प्लाइज एन्ड इंजीनियर के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल-2020 के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय किया है जिसमे उस दिन देश के 15लाख बिजलिकर्मि भाग लेंगे और अपने जिला एवं मुख्यालय पर सभा कर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
  वक्ताओं ने यह भी बताया कि इस निजी व्यवस्था से एक तरफ जहा आमजनता की बिजली सब्सिडी और क्रॉस सब्सिडी समाप्त होने से 10-12रुपया प्रति यूनिट हो जाएगी वही बिजलिकर्मियो के भविष्य भी अंधकार में चले जायेंगे। इसलिए हमसभी को मजबूर होकर सरकार के गलत फैसले का विरोध करने की परिस्थिति उत्पन्न हुई है । हम अपने देश की सरकार और प्रदेश की सरकार से यह मांग करते है कि आमजनता को अच्छी और सस्ती बिजली देने के लिए विभाग में रिक्त पड़े लगभग डेढ़ लाख  पदों पर अबिलम्ब नियुक्ति कर नौकरी की आस में बैठे लाखो युवाओं को रोजगार देने का कार्य करे और इस तरह के जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी बिल को तत्काल वापस करें।
  आज की वर्चुअल मीटिंग को सर्वश्री ई0 शैलेंद्र दुबे, प्रभात सिंह, वी पी सिंह, जी बी पटेल, जयप्रकाश, आर0के0 वाही, मायाशंकर तिवारी, निर्भय नारायण सिंह,सूर्यदेव सिंह, मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह,वीरेंद्र सिंह, ई0 चंद्रेशखर चौरसिया, रमन श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल, ए के श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र शुक्ल,दीपक, विद्ययासागर , निखिलेश सिंह संजय यादव,हेमन्त श्रीवास्तव ,जिउतलाल, अंकुर पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियो ने संबोधित किया।





     

केशव जालान के आर्थिक सहयोग से जिला जेल से चार कैदी रिहा

Posted: 16 Aug 2020 06:04 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

केशव जालान के आर्थिक सहयोग से जिला जेल से चार कैदी रिहा
 
वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवी केशव जालान के आर्थिक सहयोग से स्थानीय जिला कारागार से एक और केन्द्रीय कारागार से तीन बंदियों को रिहा किया गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से ऐसे अनेक बंदियों को रिहा किया गया है जिनका अपराध साबित हो चुका था और अर्थदंड जमा न कर पाने से जेल में बंदी थे।
केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के वरिष्ठ अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश शासन की नीति के संदर्भ में केशव जालान से तीन बंदियों को रिहा करने के लिए बकाया अर्थदंड में आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया था। कारागार मुख्यालय ने स्थानीय कारागार को आदेश दिया था कि प्रेषित सूची के सिद्धदोष कैदियों का बकाया अर्थदंड किसी एनजीओ, समाजसेवी संस्था या किसी ट्रस्ट से जमा करा कर 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर रिहा कर दिया जाए। केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक के अनुरोध पत्र पर केशव जालान ने औघड़ बाबा भूतनाथ उर्फ़ अवधेष पटेल पुत्र छेदीलाल का 22 हजार, बहुआ मुसहर पुत्र मुन्ना का नौ हजार और इन्द्रजीत पुत्र अशोक राजभर का तीन हजार बकाया अर्थदंड जमा करा इनलोगो को केन्द्रीय कारागार से रिहा कराया। केशव जालान के आर्थिक सहयोग से जिला कारागार से भी एक बंदी स्वतंत्रता दिवस पर रिहा हुआ। इन बंदियों की रिहाई के समय समाजसेवी केशव जालान भी उपस्थित रहे।

गरीब के झोपडी को किया आग के हवाले, कपड़ा, रुपए, धान - गेहुं जेवरात सहित 12 बकरी जलकर खाक

Posted: 16 Aug 2020 06:01 PM PDT

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

 गरीब के झोपडी को किया आग के हवाले, कपड़ा, रुपए, धान - गेहुं जेवरात सहित 12 बकरी जलकर खाक


कुशीनगर :: थाना तरया सुजान  ग्राम सभा मोरवन के सुकरौली टोला में  रात में हरिकिशुन प्रसाद पुत्र ढोढा प्रसाद के घर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया जिससे झोपड़ी कपड़ा, रुपए, आनाज़,  जेवरात सहित 12 बकरियां जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर तमकुही राज के कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल  के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित मौके पर पहुंच कर पीड़ितों परिवार को आर्थिक मदद किया तथा ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया व आगजनी के घटना  में शामिल जो भी व्यक्ति हो उस पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान ब्लॉक प्रभारी विनीत गुप्ता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय रावत, अनिरुद्ध गुप्ता, शंभू गुप्ता, पप्पू रावत सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप में मनाया गया

Posted: 16 Aug 2020 04:35 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप में मनाया गया 

 वाराणसी । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप में मनाया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा)श्री प्रवीण कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,लहरतारा के प्रांगण  में आयोजित समारोह में  ध्वजारोहण किया । समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस , मंडल कला समिति तथा   पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर सीमित संख्या में मंडल महिला कल्याण संगठन की कार्यकारिणी की सदस्याएं , शाखाधिकारी तथा  मंडल कार्यालय के कर्मचारी गण  उपस्थित थे ।
परेड की सलामी के पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि  आज से 73 वर्ष पूर्व हमारा देश स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। इस पावन पर्व पर देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देश भक्तों को हम नमन करते हैं ।
आज जब संपूर्ण विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो हमारा देश भी इस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित है। इस  महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से भारतीय रेल डटकर मुकाबला कर रही है। वाराणसी मंडल के उन समस्त कोरोना-योद्धओं को सलाम करता हूँ । जिन्होनें कोरोना-काल में कोरोना से निपटने की तैयारियों, जरुरतमंदों को भोजन/राशन मुहैया कराने, रेल परिचालन तथा रेल परिसम्पत्तियों के रख-रखाव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, विशेष रुप से रेलवे चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं सफाई कर्मी बधाई के पात्र हैं। 
हमारे रेलकर्मी, रेल परिवार का महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। इनका कोविड-19 महामारी से बचाव अत्यंत ही जरुरी है। इसी के मद्देनजर लाकडाउन अवधि में कर्मचारी संपर्क प्रोग्राम के अंतर्गत मोबाइल द्वारा उनके एवं उनके परिवार का कुशलक्षेम पूछा गया। उन्हें आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। तकरीबन 22,500 काॅटन फेस मास्क महिला कल्याण संगठन, समाडि एवं चिकित्सा विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्माण कर रेलकर्मियों को बांटा गया। फील्ड स्तर पर लोको कैब, रनिंग रुम, स्टेशन पैनल, ट्रैक मशीन, टावर वैगन इत्यादि का 01% हाईपोक्लोराइट साल्यूशन द्वारा सैनिटाजेशन किया जा रहा है एवं रेलकर्मियों को हैंड सैनिटाइजर भी वितरित किया जा रहा है। रेल बंधुओं को अपने कार्यस्थल पर दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा है।
मानव सेवा के अंतर्गत लाकडाउन अवधि में रेसुब, वाणिज्य, परिचालन, समाडि एवं महिला कल्याण संगठन ने अपना सहयोग दिया और जरुरतमंदों एवं रेल कार्य में हमारे भागीदार मजदूरों के बीच लगभग(16000) सोलह हजार फ्री मील एवं राशन बांटा गया।

भारतीय रेल ने भारत सरकार की प्रवासी श्रमिकों को अपने घर पहुँचने की मुहिम में भागीदारी निभायी जिसके अंतर्गत 01मई,20 से देश के विभिन्न राज्यों से वाराणसी मंडल के 09 मुख्य स्टेशनों के लिये 381 स्पेशल गाड़ियाँ चलायी गयीं जिससे 3.44 लाख प्रवासी श्रमिक उतरे। इसी लाकडाउन अवधि में कुल 83 श्रमिक स्पेशल गाड़ियाँ वाराणसी मंडल के जलालपुर, वाराणसी, बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों से चलायी गयीं जिससे लगभग 54,000 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा गया। प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा हेतु मंडल के रेसुब एवं समाडि कर्मियों ने स्कोर्टिंग की एवं इन गाड़ियों में वाटरिंग, क्लीनिंग एवं भोजन का प्रावधान किया गया। मुझे यह बताते हुये अत्यंत गर्व हो रहा है कि वाराणसी मंडल ने प्रवासी श्रमिकों को 70,484 फ्री मील एवं पानी उपलब्ध कराया तथा श्रमिक स्पेशलों के 09 गंतव्य स्टेशनों पर प्रवासी श्रमिकों के लिये औसतन 30 वाटर प्वाइंट्स का प्रावधान किया।
भारतीय रेल हमारे देश की जीवन रेखा है और अब तक इस वैश्विक महामारी के काल में भी अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रही है। लाकडाउन अवधि में आम जनों के लिये आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान, दवाई, उर्वरक, सीमेंट इत्यादि की निर्बाध आपूर्ति रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रही है। इसी अवधि में कुल 366 आवक रेक की हैंडलिंग की गयी जिसमें 126 रेक खाद्यान के थे। मंडल के कई लोडिंग स्टेशनों से कुल 14 रेकों का लदान किया गया। काठगोदाम-मंडुवाडीह, छपरा-दुर्ग एवं नयी दिल्ली-गुवाहाटी के मध्य पार्सल गाड़ियों का भी संचालन किया गया। लाकडाउन अवधि में आवश्यक वस्तुओं की लोडिंग/ अनलोडिंग हेतु जिला प्रशासन से समन्वय, श्रमिकों के ठहरने, भोजन, पानी, मास्क, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था भी गयी गयी।
दिनांक 01.06.2020 से आम नागरिकों के लिये स्पेशल गाड़ियाँ चलायी जा रही हैं जिनमें 32 वाराणसी मंडल से गुजरती हैं। कोविड-19 के प्रोटोकाल के अंतर्गत ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग/ठहराव वाले स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, दो गज की दूरी, सैनिटाइजेशन एवं हेल्प डेस्क का प्रावधान किया गया है। इन ट्रेनों में कार्यरत फ्रंटलाइन कर्मियों को मास्क, फेस कवर, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर्स इत्यादि महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक सामग्रियाँ प्रदान की गयीं है ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपनी सेवायें प्रदान कर सकें।
हमारे मंडल के कर्मठ, अनुशासित एवं लगनशील कर्मचारियों की बदौलत रेल परिसम्पत्तियों का रखरखाव एवं आधारभूत ढांचों का विकास लगातार हो रहा है। कोविड-19 के काल में भी रेल पथों, सिगनल एवं टेलीकाम उपकरणें, ओ.एच.ई., कोच एवं वैगनों का अनुरक्षण होता रहा है परिणामस्वरुप 14.66 किमी ट्रैक रिनूवल किया गया।

उन्होंने बताया कि वाराणसी में आधारभूत ढांचों का विकास लगातार जारी है जिसके अंतर्गत औंड़िहार-भटनी(125किमी) विद्युतीकरण, कछवा-माधोसिंह (15.48 किमी) का दोहरीकरण एवं विद्युतकरण का कार्य ,नंदगंज स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग एवं गुड्स शेड का निर्माण, आजमगढ़ में एन.आई. वर्क कार्य, सलेमपुर स्टेशन पर इंटरलाक वर्क का उन्नयान एवं आर.ई. फिटनेस का कार्य , बकुलहा में एफ.ओ.बी. गर्डर की लांचिंग, औंड़िहार-जौनपुर खंड में ओ.एफ.सी. डालने का कार्य,
मंडुवाडीह स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 04, 05, 06 एवं 07 पर नयी हाइड्रेंट लाइन के प्रावधान का कार्य ,शाहगंज सेक्शन में समपार सं.60-सी एवं 43-सी ए पर लो हाईट सबवे बाक्स का डालने का कार्य , सारनाथ-वाराणसी  सिटी  खंड के मध्य समपार सं. 20 (स्पेशल) पर आर.ओ.बी. के 06 गर्डर का डालने का कार्य , गाजीपुर सिटी स्टेशन पर लिफ्ट के प्रावधान का कार्य पूरा कर लिया गया है।

इसके अलावा आधारभूत संरचना के विकास हेत माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड एवं ज्ञानपुर रोड-हंडियाखास खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतकरण कार्य, औंड़िहार-तराव एवं तराव-आंकुसपुर का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य,मऊ स्टेशन पर सीजर क्रासिंग का हटाने का कार्य , मऊ स्टेशन पर लिफ्ट  लगाने का  कार्य तेजी से चल रहे हैं जिनका इस वित्तीय वर्ष में पूरा किये जाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कोरोना काल में डिजिटिलाइजेशन का महत्व काफी बढ़ गया है जिसमें वाराणसी मंडल ने भी अपने कदम लगातार आगे बढ़ाये हैं जिसके अंतर्गत 100% ई-आफिस लागू कर दिया गया है। ड्राइंग के अनुमोदन के लिये ई-डैश लागू कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड, मुख्यालय, विभागीय, व्यापारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है। पेपरलेस कार्यशैली से कागजों की बचत हो रही है जो पर्यावरण बचाव के लिये महत्वपूर्ण कदम है। मंडल में पर्यावरण सुधार के लिये 63500 अदद वृक्षारोपण जगह-जगह किये गये हैं। 

कर्मचारी कल्याण में भी वाराणसी मंडल हमेशा अग्रणी रहा है जिसके अंतर्गत लाकडाउन अवधि में कार्मिक एवं वित्त विभाग ने समय से वेतन, समापक भुगतान एवं पेंशन किया जो बधायी के पात्र हैं। इस वर्ष अब तक 43 आश्रित सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति, 1298 को पदोन्नति का लाभ, 385 कर्मचारियों को एम.ए.सी.पी. का लाभ, 311 कर्मचारियों को सामान्य सेवानिवृत्ति में समापक भुगतान किया गया है। रेलवे कर्मचारियों में बढ़ते कोविड को देखते हुये रैपिड ऐन्टिजेन टेस्ट अभियान चलाया गया एवं लगभग 150 कर्मचारियों की टेस्टिंग की गयी।

उन्होंने बताया कि आय में वृद्धि के लिये मंडल स्तर पर Business Development Unit (BDU) अमरेप्र (आप) की अध्यक्षता में गठित की गयी है जिसके अंतर्गत मंडल के पाँच गुड्स शेड में आधारभूत सुविधाओं का उन्नयन,व्यापारियों के साथ Webinor का आयोजन, बंगलादेश के लिये खाद्यान की लोडिंग आदि कई उपलब्धियाँ हासिल की गयी हैं ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा इस स्वतंत्रता दिवस पर  मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ कि कोविड-19 के कठिन दौर में अपना मनोबल बनाये रखें। मास्क एवं दो गज की दूरी के सिद्धांत का अक्षरशः पालन करें। रेल संरक्षा, सुरक्षा, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ौत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपना योगदान दें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से हम इस महामारी से जीत कर प्रगति पथ पर अग्रसर रहेंगे।
इस अवसर पर वाराणसी मंडल के कोरोनॉ योद्धाओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस ,स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को अपर मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।
 

गोरखपुर: वकील की हुई हत्या,दो गिरफ्तार अन्य का तलाश जारी

Posted: 16 Aug 2020 03:37 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

वकील की हुई हत्या,दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
गोरखपुर। सरकार लाख अनुशासन कायम रखने की बात करें लेकिन कानून व्यवस्था तोड़ने वाले अपने कार्य कर सरकार के नाक में दम कर रखें है। मामला गोरखपुर के गगहा का है। भूमि विवाद को लेकर शिवपुर में अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार की सुबह तड़के हुई। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपित गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की अलग— अलग टीमें दबिश देने में लगी हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच नामजद में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य की तलाश जारी है । घटनास्थल पर कोई अन्य घटना न घटे एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बताते चलें कि शिवपुर निवासी अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय गोला तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उनके पट्टीदार चंकी पांडेय से भूमि का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। दोनों पक्षों का मकान एक दूसरे के आमने—सामने हैं। रविवार की सुबह चंकी पांडेय के से अधिवक्ता की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद मामला इतना गर्म हुआ कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। बताया गया कि मारपीट के दौरान किसी ने राजेश्वर पांडेय की पीठ में तमंचा सटाकर गोली मार दी।


कुशीनगर:स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड का खुलासा, अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 16 Aug 2020 02:49 AM PDT

इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड का खुलासा, अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर।  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र रामकोला में दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था जिसकी इलाज के दौरान 04 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी । जिसके संबंध में थाना रामकोला पर मु 0 अ 0 सं 0 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे । जनपद की स्वाट व थाना रामकोला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा तिराहा थानाक्षेत्र रामकोला के पास उपरोक्त घटना से संबन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को दिनांक 15.08.20 को एक अदद अवैध शस्त्र मय कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल पैशन प्रो नं 0 UP 57 F 9650 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामने मैने अपने दो अन्य साथियो 1.सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , 2.अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा ( बिहार ) के साथ स्वर्णकार को गोली मारकर लूट का प्रयास किये थे । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. ब मु 0 अ 0 सं 0 205/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1.विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर । अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः 1.मु 0 अ 0 सं 0 199/2020 धारा 302/394 भादवि थाना रामकोला कुशीनगर । 2.मु 0 अ 0 सं 0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना रामकोला कुशीनगर 3.मु 0 अ 0 सं 0 205/2020 धारा 3/25 आर्स एक्टथाना रामकोला कुशीनगर विवरण बरामदगी 1.एक अदद मोटरसाइकिल पैसन प्रोकाला रगा न D UP 57 F9650 2.एक अदद नजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण : 1.प्रभारी निरीक्षककरुणेश प्रताप सिंहथाना रामकोला जनपद कुशीनगर 2.40 उ 0 नि 0 जगमोहन राय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 3.उ नि 0 विवेकानन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 4.का 0 अमित कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 5. का 0 बालेन्दू पाल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 6.का 0 संदीप यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर 7.स्वाट टीम प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता जनपद कुशीनगर 8.का 0 शिवानन्द सिंह जनपद कुशीनगर 9.का 0 रणजीत यादव जनपद कुशीनगर 10.का 0 चन्द्रशेखर यादव जनपद कुशीनगर 11.का 0 शशिकेश गोस्वामी जनपद कुशीनगर 12.सर्विलांस सेल से का 0 चन्द्रभान वर्मा

गोण्डा: दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Posted: 16 Aug 2020 02:43 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 


दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मनकापुर गोण्डा:शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के बल्लीपुर गांव में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिसिया रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी को लेकर अड़े रहे। काफ़ी देर बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक की दबंगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।बताया जाता है की मृतक युवक चार बहनों में अकेला भाई था।और पिता की भी मृत्यु पहले हो चुकी है।आरोप है की शनिवार सुबह आरोपी पक्ष के करीब आधा दर्जन महिला समेत लोग लाठी डंडे से लैस युवक के घर पहुँच कर कोई कार्यवायी ना करने का दबाव बनाने लगे।ग्रामीण के हस्तक्षेप के बाद दबंग भाग खड़े हुए।जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मनकापुर-मसकनवा मार्ग को जाम कर दिया।ग्रामीण सभी आरोपीयों को जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की माँग करते रहे। विरोध-प्रदर्शन की खबर सुनकर प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये।आनन फानन में दो थानों की पुलिस बल तैनात कर दी गयी।मौके पर उपज़िलाधिकारी मनकापुर हीरालाल प्रदर्शन स्थल पर पहुँच कर हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के आश्वासन पर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।फ़िलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को वारदात वाले ही दिन आला कत्ल के साथ गिरफ़्तार कर लिया है।बाकी आरोपी को तलाश रही है

Post Bottom Ad

Pages