सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


कोविड-19 संक्रमित मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 73.33 यूपी में

Posted: 25 Aug 2020 05:34 AM PDT


लखनऊ  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक 1,21,253 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 47,96,488 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटो में कोरोना के 5124 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49,575 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 1,44,754 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी दर बढ़कर 73.33 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2648 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2290 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 358 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,99,421 लाख लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 2040 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। अब तक 41,950 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसमें इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह प्रतिदिन दो बैठक सुबह चिकित्सालय में व शाम को कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर्स में करे। उन्होंने कहा कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के तहत 29,213 संक्रमित व्यक्तियों के 1,04,488 हाई रिस्क कान्ट्रेक्ट की ट्रेसिंग की गयी, जिसमें 97,422 लोगों ने बताया कि उनके कोरोना जांच हेतु सैम्पल ले लिया गया है, जोकि 93.23 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल हाई रिस्क कान्ट्रेक्ट व्यक्तियों में 4813 लक्षणात्मक लोगों में से 4749 लोग लगभग 98.7 प्रतिशत ने यह बताया कि उनकी जांच की गयी है। उन्होंने कहा कि ग्राम निगरानी समिति तथा मोहल्ला निगरानी समिति सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव/रोकथाम की एडीएम (वि०/रा०) ने दी जानकारी

Posted: 25 Aug 2020 05:33 AM PDT


सुलतानपुर।  अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2187 व्यक्तियो मे से 2186 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 01 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है   शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 03 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 192 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 621  एफ0आई0आर0 तथा 1578 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है।   जनपद  मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 27850 नमूना लिया गया जिसमे से 26514 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1336 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1831 है, जिसमे से 1502 मरीज ठीक हो गये तथा 31 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 298 मरीज का इलाज चल रहा है।

इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ

Posted: 25 Aug 2020 03:36 AM PDT


नई दिल्ली । मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। भगोड़ा कारोबारी के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।भगोड़े हीरा व्यवसायी नीरव मोदी की हिरासत अवधि हाल ही में 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और धनशोधन मामले के आरोपी नीरव को ब्रिटेन की एक अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया था। पिछले वर्ष मार्च में गिरफ्तारी के बाद से ही 49 वर्षीय हीरा व्यवसायी दक्षिण पश्चिम लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है।आपको बता दें कि इससे पहले पीएनबी धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ब्रिटेन में न्यायिक हिरासत छह अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। मोदी पर भारत को प्रत्यर्पण किए जाने के मामले की सुनवाई चल रही है। नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसे लेकर भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में मोदी के सहयोगी मेहुल चौकसी भी भारत में वांछित हैं।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार बनें अनजान

Posted: 25 Aug 2020 03:33 AM PDT


सुलतानपुर।कुड़वार विकास खण्ड के भण्ड़रा परशुरामपुर ग्रामसभा के पूरे राम दयाल दूबे का पुरवा गांव को जाने वाले राम दयाल दूबे का पुरवा से भण्ड़रा जाने वाले संपर्क मार्ग पर (भूलन बाबा)देव स्थान के पास गोमती नदी के बगल से चलने वाली सड़क बिल्कुल खराब है। बीच-बीच में बड़े बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं अनजान राहगीरों के साथ कभी भी घट सकती है बड़ी घटनाएं। गया बख्श दूबे, विष्णु दूबे,सनी दूबे,सतई राम निषाद बताते हैं कि सड़क इस कदर खराब है कि चार पहिया वाहन तो दूर की बात है मोटरसाइकिल से भी आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। कोई बीमार होने पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। जिम्मेदार यह सब जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है

मनमाने ढंग से कार्य कराकर अपनी जेब भरने में मस्त जिम्मेदार लोग

Posted: 25 Aug 2020 12:06 AM PDT


सुलतानपुर।स्थानीय विकास क्षेत्र में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। जिम्मेदार लोग नियम निर्देशों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य कराकर अपनी जेब भरने में मस्त हैं। कुड़वार विकासखंड क्षेत्र की आठ न्याय पंचायतों में कुल 75 ग्राम पंचायतें स्थित है। ग्राम पंचायतों का कार्य संचालन के लिए ग्राम पंचायत/ विकास अधिकारियों की तैनाती  है। ग्राम पंचायतों  में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, जल निकासी , खड़ंजा, नाली प्रसाधन, प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य कराने के लिए पंचायतों के खाते में धन भेजते हुए शासन प्रशासन ने नियम निर्देश जारी किए गए हैं। क्षेत्र में जनप्रतिनिधि और ग्राम पंचायत /विकास अधिकारी नियम निर्देशों का उल्लंघन कर  मनमाने ढंग से कार्य कराने में मस्त है। क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों मे़ हैंडपंप रिबोर के नाम पर काफी धन खर्च कर दिया गया परंतु धरातल पर रिबोर देखने को नहीं मिल रहा है। रिबोर के नाम पर नए इ़ण्डिया मार्क टू हैंडपंप स्थापित कराये गए हैं‌‌। नाली निर्माण के नाम पर घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है। प्रकाश व्यवस्था के नाम पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सचिवों ने घटिया स्ट्रीट लाइटें लगवा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। प्रसाधन के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट जमकर हुई है। घटिया निर्माण के चलते तमाम प्रसाधन बनने के बाद से निष्प्रयोज्य पडे़ हैं। जल निकासी के लिए ह्यूम पाईप खरीद जनप्रतिनिधियों और ग्राम सचिवों के लिए वरदान साबित है़। खडंजा निर्माण मे़ं घटिया ईंट प्रयोग और मिट्टी ढुलाई के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट कर जनप्रतिनिधि और ग्राम सचिव अपना जेब भरने में मस्त हैं। कार्यों की जांच और निरीक्षण करने वाले जिम्मेदार लोग भी भ्रष्टाचार की बहती गंगा में हाथ धोने में पीछे नहीं है। क्षेत्र के दिनेश पाठक, रामसूरत तिवारी, विनोद सिंह आदि ने जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से  कराये गए कार्यों एवं भ्रष्टाचार की जांच कराने की आवाज उठाई है।

पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से चार पुलिसकर्मी घायल एक सिपाही की इलाज के दौरान मौत

Posted: 24 Aug 2020 11:41 PM PDT


लखनऊ।कानपुर में सोमवार को देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरने से चार पुलिसकर्मी दब गए। पास की बैरकों से घटनास्थल पर पहुंचे सिपाहियों ने चारों को निकाला। उन्हें कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक सिपाही अरविंद की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।घटना के बाद मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह समेत कई बड़े अधिकारी भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि बैरक में रहने वाले सिपाही खाना खाने के बाद रात में अपने-अपने बैरक में सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक बैरक की छत भरभरा कर गिर पड़ी।एसएसपी ने कहा- हमारे तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई है। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं। सिपाही के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। बचाव अभियान लगभग पूरा हो चुका है। घटना की जांच की जाएगी।

24 घंटे में आए 61 हजार नए मामले कोरोना

Posted: 24 Aug 2020 11:39 PM PDT


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,975 नए मरीज सामने आए और 848 लोगों की मौत हो गई. ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 41,448 और 21,434 नए मामले आए हैं. इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 67 हजार 323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 4 हजार हो गई और 24 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.ICMR के मुताबिक, 24 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

क्या टल सकता हैं प्रधान का इलेक्शन

Posted: 24 Aug 2020 10:53 PM PDT


लखनऊ । पंचायत चुनाव लटकने के आसार पैदा हो गए हैं। सरकार ने चुनाव आयोग को अब तक चुनावी प्रक्रिया के संबंध में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। वर्तमान पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। प्रधानी के चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को सामान्यत: छह माह का समय चाहिए। विशेष परिस्थितियों में चार माह के अंदर भी आयोग चुनाव करा सकता है। लेकिन एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य के लिए आयोग ने जो आदेश जारी किया था शुक्रवार को उसे वापस ले लिया गया था। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों में पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ठोस फैसला लेगी। चुनाव आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने 19 अगस्त को एक सितंबर से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जिलों को पत्र भेजा था लेकिन 21 अगस्त को इस पत्र को वापस ले लिया गया था जानकारी दी गई कि यह पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है। जहां तक पंचायत चुनाव का सवाल है तो वर्तमान प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो रहा है। निर्वाचन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सामान्य चुनाव के लिए आयोग को छह माह चाहिए लेकिन विशेष परिस्थितियों में चार माह में भी पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं। परिसीमन के आंकड़े मिलने के बाद आयोग 15 दिन में सूची जारी कर देगा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भी आयोग 75 से 90 दिन में पूरा कर सकता है। 

बलिया पत्रकार मौत मामले 6 आरोपी गिरफ्तार

Posted: 24 Aug 2020 10:52 PM PDT


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार देर शाम एक निजी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बलिया के फेफना थाना से करीब 500 मीटर दूर पर कुछ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रतन सिंह ने हमलावरों से बचने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने रतन को दौड़ाकर गोली मार दी और भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर तुरंत एसपी देवेन्द्र नाथ, एएसपी संजय कुमार, सीओ आदि के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था।इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कई अन्य की तालाश कर रही है। आजमगढ़ के डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मौके से 6 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की तलाश चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतक एक पत्रकार था लेकिन इस घटना में पत्रकारिता से संबंधित कोई भी बात शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के बारे में है।

Post Bottom Ad

Pages