आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : बीडीसी की हत्या में 08 नामजद,01 गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी
- आजमगढ़ : 66 लोग और कोरोना संक्रमित मिले, 2822 हुई कुल संख्या
- आजमगढ़ : अलग अलग हुई मार्ग दुर्घटनओं में दो युवकों की मौत
- भाजपा नेता जयनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से मिल कर जिले की जरूरतें गिनाई, मिला आश्वासन
- आजमगढ़ : अपराध बढ़ने से अराजकता का माहौल बनता जा रहा है - हवलदार यादव
- आजमगढ़ : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार तत्काल कदम उठाये - द प्रेस क्लब
- बलिया में पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकारों में आक्रोश, शोक सभा कर ज्ञापन सौपा ज्ञापन
| आजमगढ़ : बीडीसी की हत्या में 08 नामजद,01 गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी Posted: 25 Aug 2020 08:09 AM PDT
पुलिस छावनी में तब्दील रहा क्षेत्र, सड़क पर शव रख उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग हुई | ||
| आजमगढ़ : 66 लोग और कोरोना संक्रमित मिले, 2822 हुई कुल संख्या Posted: 25 Aug 2020 06:49 AM PDT अब तक 2052 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 723 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 25 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , मंगल वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 66 व्यक्तियों की जाॅच | ||
| आजमगढ़ : अलग अलग हुई मार्ग दुर्घटनओं में दो युवकों की मौत Posted: 25 Aug 2020 06:27 AM PDT निजामाबाद और पवई थाना क्षेत्र में हुई दुघर्टनाएंआजमगढ़ : जिले में अलग अलग हुई दो मार्ग दुर्घटनओं में दो युवकों की मौत हो गई । निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद चौराहे के पास मंगलवार की सुबह बाजार जा रहे 32 वर्षीय युवक की स्कार्पियो के धक्के से मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। वहीं पवई थाना क्षेत्र मित्तूपुर में सोमवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। | ||
| भाजपा नेता जयनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री से मिल कर जिले की जरूरतें गिनाई, मिला आश्वासन Posted: 25 Aug 2020 06:01 AM PDT विश्विद्यालय के शिलान्यास, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, मेडिकल कालेज में सुविधा बढ़ाने और आजमगढ़-वाराणसी मार्ग की मरम्मत की बात रखी- जयनाथ सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष,भाजपाआजमगढ़ : मंगलवार को निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आज़मगढ़ की विभिन्न समस्याओं व विकास कार्यो के सम्बन्ध मेंं मुलाकात किया। | ||
| आजमगढ़ : अपराध बढ़ने से अराजकता का माहौल बनता जा रहा है - हवलदार यादव Posted: 25 Aug 2020 05:20 AM PDT अपराधियों द्वारा बी0डी0सी0 व सपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, पर पुलिस मूकदर्शक बनी है - निवर्तमान जिलाध्यक्ष, सपा | ||
| आजमगढ़ : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार तत्काल कदम उठाये - द प्रेस क्लब Posted: 25 Aug 2020 04:54 AM PDT बलिया में पत्रकार की दुस्साहसिक ढंग से हुई हत्या से पत्रकारों में उबालमृत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग की गईआजमगढ़। बलिया के युवा पत्रकार की जघन्य हत्या से पत्रकार वर्ग में उबाल है। इसी को लेकर द प्रेस क्लब के बैनर तले दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कुंवर सिंह उद्यान में मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमे क्लब के पदाधिकारियांं ने इस दुत्साहसिक घटना को चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए योगी सरकार से अपराधियों को कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 25 लाख रूपया और उनके सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी देने को लेकर आवाज बुलंद किया। | ||
| बलिया में पत्रकार की हत्या से जिले के पत्रकारों में आक्रोश, शोक सभा कर ज्ञापन सौपा ज्ञापन Posted: 25 Aug 2020 04:05 AM PDT दिवंगत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता व पत्नी को नौकरी की मांग की गईआजमगढ़, 25 अगस्त । बलिया जनपद के फेफना थाना निवासी सहारा समय के रिपोर्टर रतन कुमार सिंह की बीती रात 9 बजे बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |









