आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 23, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : भीम आर्मी के जिला महासचिव समेत 20 पर मुकदमा दर्ज

Posted: 22 Aug 2020 09:20 PM PDT

बांसगांव में पुलिस द्वारा उठाये गए वाहनों को छुड़ाने समर्थकों संग एसपी कार्यालय पंहुचे थे लोग

आजमगढ़ : तरवां क्षेत्र के बांसगांव में मृत ग्राम प्रधान सत्यमेय जयते उर्फ पप्पू राम के लिए गुरुवार आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए गए  बाहरी लोगों के वाहनों को पुलिस एसपी के आदेश पर उठा ले गई थी। थाने में खड़े किये गए वाहनों को छुड़ाने के लिए भीम आर्मी के जिला महासचिव धर्मवीर भारती व जिलाध्यक्ष शुक्रवार की दोपहर को अपने दर्जनों सर्मथकों के साथ एसपी कार्यालय पंहुच

आगे पढ़ें …

वरिष्ठ सपा नेताओं समेत 50 पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा उल्लंघन का एफआईआर दर्ज

Posted: 22 Aug 2020 08:53 PM PDT

तरवां जाने से रोकने पर सपा नेताओं ने इटौरा मोड़ पर किया था हंगामा व नारेबाजी

आजमगढ़। सिधारी थाने में शनिवार की शाम समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू समेत 50 लोगों पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल गांव के प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के बाद परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त करने वाला था। लेकिन प्रशासन ने सपा के प्रतिनिधिमंडल को बांसगांव जाने से रोकने के लिए इटौरा मोड़ पर ही बैरिकेडिग करने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दिया था। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपाईयों की टीम जब इटौरा मोड़ पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। इसके बाद सपाई इटौरा मोड़

आगे पढ़ें …

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संघ अध्यक्ष व महामंत्री समेत 40 शिक्षकों पर मुकदमा

Posted: 23 Aug 2020 01:34 AM PDT

डीआईओएस ने शिक्षक महासभा अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री महादेव सहित 40 अज्ञात  पर एफआईआर हुआ

आजमगढ़ : कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करते हुए डीआईओएस कार्यालय पर माध्यमिक वित्त शिक्षक महासभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने के आरोप में संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री महादेव सहित 40 अन्य अज्ञात शिक्षकों के खिलाफ डीआईओएस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर शिक्षको में हडकंप मचा हुआ है।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 22 अगस्त को 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 2568 हुई कुल संख्या

Posted: 22 Aug 2020 06:38 AM PDT

 अब तक 1781 स्वस्थ हुए , वर्तमान  में 744 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 22 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शनि वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 39 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : शराब माफिया पर पुलिस का प्रहार, 14 थाना क्षेत्रों में 34 गिरफ्तार

Posted: 22 Aug 2020 06:27 AM PDT

454 लीटर अवैध देशी शराब, 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट, शराब बनाने की सामग्री, तमंचा व स्कार्पियो बरामद

विभिन्न थानों की पुलिस के एक साथ अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले की विभिन्न थानों की पुलिस का एक साथ अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। शराब माफियाओं पर शुक्रवार को अभियान चला कर 14 थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से 454 लीटर अवैध देशी शराब, 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट के साथ ही शराब बनाने की सामग्री, तमंचा व स्कार्पियो बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले की विभिन्न थानों की पुलिस का एक साथ अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। जहानागंज की पुलिस ने 200 लीटर अपमिश्रीत शराब व शराब बनाने का सामान जिसमे 10 किलोग्राम यूरिया, पांच किलोग्राम नौशादर, पांच किलोग्राम फिटकरी, एक स्कार्पियो व तमंचा आदि के साथ मनोज यादव पुत्र स्व. मोती यादव व अजीत कुमार शुक्ला पुत्र तीर्थराज शुक्ला निवासीगण अमदही को गिरफ्तार किया।

आगे पढ़ें …

अनुसूचित जाति, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है- बलिहारी बाबू

Posted: 22 Aug 2020 05:58 AM PDT

सपा नेताओं ने मृत प्रधान की पत्नी को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवारों को 25 लाख की सहायता की मांग का ज्ञापन सौंपा 

आजमगढ़ : जिले के तरवां में एक सप्ताह पूर्व बदमाशों की गोली के शिकार हुए ग्राम प्रधान और वहीं दुर्घटना में मृत बालक के परिवारीजनों से मिलने जा रहे सपा के प्रतिनिधिमंडल को खरिहानी जाने वाले इटौरा मोड़ पर प्रशासन व पुलिस ने रोक दिया। प्रतिनिधिमंडल वहीं पर धरने पर बैठ गया तथा मौके पर जाने की जिद किया। लेकिन प्रशासन ने कहा कि वहाॅ जाने पर रोक लगी है। इसपर प्रतिनिधिमंडल ने योगी-मोदी की सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी, पुलिस के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी, अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार नहीं चलेगी, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, अखिलेश यादव संघर्ष करो हम आपके साथ हैं आदि नारे लगाए।
बलिहारी बाबू पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन व पुलिस लोकतांत्रिक व संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात कर रही

आगे पढ़ें …

तरवां जा रहे सपा नेताओं को प्रशासन ने रोका, सड़क पर धरना दे नारेबाजी किया

Posted: 22 Aug 2020 05:48 AM PDT



कांग्रेस और भीम आर्मी के बाद अब सपा नेताओं को प्रशासन ने तरवां जाने से रोका

लॉकडाउन के दिन सड़क पर धरना प्रदर्शन करने पर प्रशासन सपा नेताओं पर कर सकता है कार्यवाही

आजमगढ़ : जिले के तरवां क्षेत्र में अनुसूचित जाति के प्रधान की हत्या के मामले में कांग्रेस और आजाद समाज पाटी (भीम आर्मी) के बाद शनिवार को अब समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने बांसगांव जाते समय इटौरा में रोक दिया। इस दौरान नाराज सपाई वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए और जम कर नारेबाजी की । मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स तैनात थी।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव में अनुसूचित जाति के प्रधान की हत्या और पुलिस की गाड़ी से किशोर की मौत के बाद राजनीति गरम है। दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बांसगांव जाने की कोशिश की थी तो उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया था। कांग्रेसियों ने वहीं धरना दिया था लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। वहीं, आजाद समाज पार्टी (भाम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर को अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा रोका

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages