आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : भीम आर्मी के जिला महासचिव समेत 20 पर मुकदमा दर्ज
- वरिष्ठ सपा नेताओं समेत 50 पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा उल्लंघन का एफआईआर दर्ज
- गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संघ अध्यक्ष व महामंत्री समेत 40 शिक्षकों पर मुकदमा
- आजमगढ़ : 22 अगस्त को 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 2568 हुई कुल संख्या
- आजमगढ़ : शराब माफिया पर पुलिस का प्रहार, 14 थाना क्षेत्रों में 34 गिरफ्तार
- अनुसूचित जाति, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है- बलिहारी बाबू
- तरवां जा रहे सपा नेताओं को प्रशासन ने रोका, सड़क पर धरना दे नारेबाजी किया
आजमगढ़ : भीम आर्मी के जिला महासचिव समेत 20 पर मुकदमा दर्ज Posted: 22 Aug 2020 09:20 PM PDT बांसगांव में पुलिस द्वारा उठाये गए वाहनों को छुड़ाने समर्थकों संग एसपी कार्यालय पंहुचे थे लोगआजमगढ़ : तरवां क्षेत्र के बांसगांव में मृत ग्राम प्रधान सत्यमेय जयते उर्फ पप्पू राम के लिए गुरुवार आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए गए बाहरी लोगों के वाहनों को पुलिस एसपी के आदेश पर उठा ले गई थी। थाने में खड़े किये गए वाहनों को छुड़ाने के लिए भीम आर्मी के जिला महासचिव धर्मवीर भारती व जिलाध्यक्ष शुक्रवार की दोपहर को अपने दर्जनों सर्मथकों के साथ एसपी कार्यालय पंहुच |
वरिष्ठ सपा नेताओं समेत 50 पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा उल्लंघन का एफआईआर दर्ज Posted: 22 Aug 2020 08:53 PM PDT तरवां जाने से रोकने पर सपा नेताओं ने इटौरा मोड़ पर किया था हंगामा व नारेबाजीआजमगढ़। सिधारी थाने में शनिवार की शाम समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू समेत 50 लोगों पर महामारी एक्ट व निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। |
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संघ अध्यक्ष व महामंत्री समेत 40 शिक्षकों पर मुकदमा Posted: 23 Aug 2020 01:34 AM PDT डीआईओएस ने शिक्षक महासभा अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री महादेव सहित 40 अज्ञात पर एफआईआर हुआआजमगढ़ : कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करते हुए डीआईओएस कार्यालय पर माध्यमिक वित्त शिक्षक महासभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन करने के आरोप में संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव व महामंत्री महादेव सहित 40 अन्य अज्ञात शिक्षकों के खिलाफ डीआईओएस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर शिक्षको में हडकंप मचा हुआ है। |
आजमगढ़ : 22 अगस्त को 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 2568 हुई कुल संख्या Posted: 22 Aug 2020 06:38 AM PDT अब तक 1781 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 744 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 22 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शनि वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 39 व्यक्तियों की जाॅच |
आजमगढ़ : शराब माफिया पर पुलिस का प्रहार, 14 थाना क्षेत्रों में 34 गिरफ्तार Posted: 22 Aug 2020 06:27 AM PDT 454 लीटर अवैध देशी शराब, 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट, शराब बनाने की सामग्री, तमंचा व स्कार्पियो बरामदविभिन्न थानों की पुलिस के एक साथ अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मचाआजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जिले की विभिन्न थानों की पुलिस का एक साथ अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। शराब माफियाओं पर शुक्रवार को अभियान चला कर 14 थाने की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से 454 लीटर अवैध देशी शराब, 40 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रीट के साथ ही शराब बनाने की सामग्री, तमंचा व स्कार्पियो बरामद हुआ। |
अनुसूचित जाति, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है- बलिहारी बाबू Posted: 22 Aug 2020 05:58 AM PDT सपा नेताओं ने मृत प्रधान की पत्नी को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवारों को 25 लाख की सहायता की मांग का ज्ञापन सौंपा |
तरवां जा रहे सपा नेताओं को प्रशासन ने रोका, सड़क पर धरना दे नारेबाजी किया Posted: 22 Aug 2020 05:48 AM PDT कांग्रेस और भीम आर्मी के बाद अब सपा नेताओं को प्रशासन ने तरवां जाने से रोकालॉकडाउन के दिन सड़क पर धरना प्रदर्शन करने पर प्रशासन सपा नेताओं पर कर सकता है कार्यवाही |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |