दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 26, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


डायरिया और अन्य बीमारियों पर नियंत्रण के लिए 16 से पखवारा

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

कोरोना की रोकथाम के साथ डायरिया नियंत्रण, कृमिमुक्ति और विटामिन ए की कमी से बच्चाें काे बचाने के लिए 16 से 29 सितंबर तक पखवारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने राज्यस्तरीय वेबिनार में दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कमी आई है। आशा घर-घर जाकर महिलाओं काे जागरूक करेंगी। वह एलबेंडाजोल की दवा को चूरकर अपने सामने अभिभावकाें से बच्चाें काे इसे खिलाएंगी। राज्य शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. वीपी राय ने कहा कि पांच साल से कम आयुवर्ग में होने वाली मौतों में 9.2 फीसदी बच्चों की मौत डायरिया के कारण होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fortnight-since-16-to-control-diarrhea-and-other-diseases-127653633.html

स्लम इलाके की लड़कियों के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण करेगा नगर निगम

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना नगर निगम ने स्लम डेवलपमेंट के लिए कार्यक्रम तैयार किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में पिछड़ने के बाद नगर निगम की ओर से उन जगहों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां से कूड़ा का उत्सर्जन सबसे अधिक होता है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि राजधानी के 110 स्लम में कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

12-13 साल से 19 साल तक की बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना पर मासिक दो से तीन लाख रुपए का खर्च आएगा। बच्चों की पढ़ाई कोरोना काल में काफी बाधित हुई है। इसे लेकर निगम प्रशासन ने केबल नेटवर्क के साथ करार किया है। पांच सितंबर से दो घंटे केबल टीवी पर एजुकेशनल वीडियो चलाए जाएंगे।

10 स्लम में सड़क बनेगी, शुरू होंगे कई अन्य काम

स्लम में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। पानी न जमा हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। प्रॉपर हाइजीन और टॉयलेट सुविधा का भी विकास किया जाएगा। पहली कड़ी में अभी 10 स्लम में काम शुरू किया जा रहा है।

लगातार कार्य: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण अप्रैल से दिसंबर, 2019 के बीच किए गए कार्यों के आधार पर किया गया है। इस साल नगर निगम ने कई कार्य किए हैं। ऐसे में अगली बार की रैंकिंग बेहतर होगी।

1 अक्टूबर से गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग उठाव

नगर आयुक्त ने गीला व सूखा कचरा के अलग-अलग उठाव की तिथि का निर्धारण कर दिया है। 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से राजधानी में गीला व सूखा कचरा का अलग-अलग उठाव कराया जाएगा। इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सूखा कचरा से प्लास्टिक को अलग कर उसकी प्रोसेसिंग का प्लांट गर्दनीबाग में शुरू हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/municipal-corporation-will-distribute-sanitary-napkins-among-girls-of-slum-area-127653626.html

नीतीश आज देंगे बिहार को 30 योजनाओं की सौगात

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग की 23 योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और 7 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ करेंगे। इनमें सिंचाई व बाढ़ प्रक्षेत्र की कई अति महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के कई अभिनव प्रयोगों को भी जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान सोहजन (गया), वेहट /परमानपुर (मधुबनी), कैथवार (दरभंगा) में लोक संवाद का भी आयोजन होगा, जहां मौजूद लोगों और अधिकारियों से सीएम विभिन्न योजनाओं के बारे में सीधी बात करेंगे।

इसके अलावा सीएम विभाग द्वारा स्थापित होने वाले भौतिक प्रतिमान केंद्र के संबंध में विदेशी विशेषज्ञों से भी वर्चुअल संवाद करेंगे। समारोह को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित कई अन्य नेता भी संबोधित करेंगे। इसकी अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा करेंगे। इस दौरान विभाग के सचिव संजीव हंस सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। सिंचाई की प्रमुख परियोजनाओं के तहत ढाढर अपसरण योजना का भी उद्घाटन किया जाएगा।

फिजिकल मॉडलिंग सेंटर की स्थापना
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत वीरपुर, सुपौल में एक भौतिक प्रतिमाण केंद्र फिजिकल मॉडलिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। पूर्व में जब भी किसी नदी से जुड़ी योजना पर कार्य करना पड़ता था, तो जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को सीडब्ल्यूपीआरएस, पुणे जाना पड़ता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/nitish-will-give-30-schemes-to-bihar-today-127653617.html

बसों में आई तकनीकी खराबी, शुरू करने के लिए सरकार दे 25 हजार रुपए

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

आंल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन बिहार और बिहार राज्य मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सरकार से बसें का परिचालन सामान्य करने के लिए 25 हजार रुपए की मांग की है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा, अध्यक्ष विजयधारी कुमार और बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन बिहार के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि कई दिनों से बंद हाेने के कारण बसाें में तकनीकी रूप से खराबी आ गई है।

इन्हें चालू करने में 25 हजार रुपए तक लग सकते हैं। सरकार ने हर गाड़ी में एक सीट पर एक व्यक्ति काे बैठाने का आदेश दिया है, पर किराए का निर्धारण नहीं किया गया है। वहीं डीजल का मूल्य भी लगभग दाेगुना हाे गया है। सरकार काे एेसे में वाहन मालिकाें की मदद करनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/technical-failure-in-buses-government-paid-25-thousand-rupees-to-start-127653611.html

एम्स के सामने ही फर्जी लाइसेंस पर चल रही थी दवा की दुकान

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के फर्जी लाइसेंस पर एम्स के सामने दवा दुकान में ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी कर दुकानदार पुरुषाेत्तम कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दुकान को भी सील कर दिया है। पुरुषाेत्तम एम्स में आउटसाेसिंग का स्टाफ है। उसे फर्जी लाइसेंस देने वाले एनजीओ के कार्यालय काे भी डग्स विभाग ने सील कर दिया है। यह एनजीओ रामकृष्णानगर के विभूतिपुर में है।

इसके संचालक अभिमन्यु सिंह और माेतीलाल हैं। दाेनाें फरार हैं। इस एनजीओ ने दुकानदार से लाइसेंस देने के नाम पर 50 हजार की ठगी की थी। पुरुषाेत्तम के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में केस दर्ज किया गया है। डीआई कय्यूम अंसारी ने बताया कि एनजीओ के दाेनाें संचालक फरार है।

50 हजार लेकर दुकानदार काे फर्जी लाइसेंस दे दिया था। पुरुषोत्तम ने दवा बेचने के लिए एम्स के कई स्टाफ के साथ सांठगांठ कर रखा था। ड्रग्स विभाग काे सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम पर दवा दुकान से रेमेडेसिवर इंजेक्शन अवैध तरीके से बेचा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-drug-store-was-running-on-fake-license-in-front-of-aiims-127653606.html

बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से 8 फीसदी अधिक

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोरोना एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार समुचित कार्रवाई कर रही है। कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को बिहार का रिकवरी रेट 83.74 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा- रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 5 लाख 58 हजार 788 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 90 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना से संबंधित व्यापक जानकारी दी। कहा- अब तक 1,04,531 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार से और अधिक संख्या में जांच कराई जाएगी।
मास्क नहीं पहनने वाले 3669 लोगों से वसूला गया जुर्माना : एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि अनलॉक 3 की गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में 4 मामले दर्ज किए गए। 2 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। 532 वाहन जब्त किए गए। 19,05,900 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,669 व्यक्तियों से 1 लाख 83 हजार 450 रुपए का जुर्माना वसूला।
10.48 लाख पीड़ित परिवारों के खाते में 6-6 हजार
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू के अनुसार 16 जिलों की 1333 पंचायतों में बाढ़ है। 174 कम्युनिटी किचेन चल रहे हैं। 10 लाख 48 हजार 614 पीड़ित परिवारों के खाते में छह-छह हजार रुपए भेजे गए हैं। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने नदियों के जलस्तर की जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bihars-recovery-rate-8-higher-than-national-average-127653600.html

कांग्रेस के शासन वाले राज्यों के मुकाबले बिहार कोरोना से निपटने में ज्यादा सफल

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कांग्रेस और सहयोगी दलों के शासन वाले राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुकाबले बिहार कोरोना संक्रमण से निपटने में ज्यादा सफल रहा। मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जांच का दायरा लगातार बढ़ाने और इलाज में तेजी लाने से संक्रमितों के ठीक होने की दर 82 फीसद हो गई, जो राष्ट्रीय औसत से 07 फीसद ज्यादा है। 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को हराने में सफल हुए। संक्रमण की दर घट कर मात्र 2 प्रतिशत रह गई।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने पुनर्जीवन के अवसर स्वयं खोती है और भाजपा पर विपक्ष को समाप्त करने का अनर्गल आरोप लगाती है। पहले राहुल और प्रियंका परिवार के बाहर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के विचार देकर त्यागी की छवि बनाते हैं। जब उनके बयान पर भरोसा कर 23 सीनियर लोग सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखते हैं, तो उसे भाई-बहन मिलकर विद्रोह बता देते हैं। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र का यह सुनियोजित वध था, जिसे बाकायदा कार्यसमिति की बैठक में अंजाम दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/more-successful-in-dealing-with-bihar-corona-than-congress-ruled-states-127653596.html

11 आईएएस और 5 बीएएस स्तर के अधिकारियों का तबादला, 8 आईपीएस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। पटना के सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया को डीडीसी दरभंगा बनाया गया है। दरभंगा के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को उत्तर प्रदेश संवर्ग में योगदान के लिए विरमित कर दिया गया है। नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर मनेश कुमार मीणा को नगर आयुक्त दरभंगा बनाया गया है।

एसडीओ छपरा अभिलाषा शर्मा को डीडीसी खगड़िया, एसडीओ दानापुर तरनजोत सिंह को डीडीसी सीतामढ़ी, एसडीओ शिवहर आरिफ अहसन को डीडीसी जमुई, एसडीओ हिलसा विवेक रंजन मैत्रेय को नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर, एसडीओ सीतामढ़ी कुमार गौरव को डीडीसी कैमूर, एसडीओ फारबिसगंज योगेश कुमार सागर को डीडीसी बक्सर, एसडीओ बगहा विशाल राज को डीडीसी शिवहर और एसडीओ बखरी अनिल कुमार को डीडीसी लखीसराय बनाया गया है।

वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर के 5 अधिकारियों को डीडीसी बनाते हुए नए जगह पर पदस्थापित किया है। सुमन कुमार को डीडीसी गया, कमलेश कुमार सिंह को डीडीसी पूर्वी चंपारण, संजय कुमार को डीडीसी समस्तीपुर, दीपक सिंह को डीडीसी सिवान और सुनील कुमार झा को डीडीसी मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। भोजपुर के एसपी हर किशोर राय को अश्वारोही सैन्य पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रोहतास के एएसपी शौर्य सुमन को जयनगर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बनाया गया है।

पूर्णिया के एएसपी प्रमोद कुमार यादव को पुपरी का एसडीपीओ, गया के एएसपी सागर कुमार को रक्सौल का एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर के एएसपी पूरण कुमार झा को भागलपुर सिटी का एएसपी, दरभंगा के एसपी सैयद इमरान मसूद को एएसपी पश्चिमी मुजफ्फरपुर, सारण के एएसपी संदीप सिंह को पटना सदर का एसडीपीओ और मोतिहारी के एसपी अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एसडीपीओ बनाया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 IAS and 5 BAS level officers transferred, 8 IPS officers also given new responsibility


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/11-ias-and-5-bas-level-officers-transferred-8-ips-officers-also-given-new-responsibility-127653588.html

मास्क का उपयोग नहीं करने पर दुकान बंद करने का आदेश

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

जिन दुकानों में मास्क का उपयोग नहीं होगा उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। वैसे सार्वजनिक वाहन भी जब्त किए जाएंगे जिनमें मास्क का उपयोग करते नहीं पाया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए गृह विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को पत्र जारी कर कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के लिए पहले से जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

खास बात यह होगी कि प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो दिन प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा। अफसरों को जारी निर्देश में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने में शिथिलता बरती जा रही है। भीड़भाड़ के स्थानों पर लोग मास्क के बिना खरीदारी, यात्रा या अन्य गतिविधियां करते हुए देखे जा रहे हैं। लिहाजा महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा कड़ाई से कराना आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/order-to-close-shop-if-not-using-mask-127653579.html

हाईकोर्ट ने सभी ट्रिब्यूनल के खाली पद व लंबित मामलों का ब्योरा मांगा

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना हाईकोर्ट के सामने मंगलवार को सूबे के कमोबेश सभी ट्रिब्यूनल का हाल पेश किया गया। कोर्ट को बताया गया कि कहां, कितने पद खाली हैं और कितने मामले कितने सालों से लंबित हैं? इसी दौरान यह बात भी सामने आई कि बिहार लैंड ट्रिब्यूनल तो बगैर अध्यक्ष व न्यायिक सदस्य के चल रहा है। यहां 800 से अधिक मामले लंबित हैं। मौका, चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा ट्रिब्यूनल के स्थिति पर स्वतः दायर हुई जनहित याचिका पर सुनवाई का था।

कोर्ट ने इन स्थितियों से गंभीर सरोकार जताते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह सूबे में तमाम ट्रिब्यूनल की अद्यतन स्थिति का विवरण दो सप्ताह में उपलब्ध कराए। कोर्ट ने इस क्रम में सभी जिला उपभोक्ता फोरम व वेजेज ट्रिब्यूनल को भी पार्टी बनाकर वहां के निबंधकों को नोटिस जारी की। इधर, बिहार लैंड ट्रिब्यूनल की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि 28 फरवरी से ही अध्यक्ष का पद खाली है। एक न्यायिक अधिकारी का भी पद रिक्त है। यहां केवल एक सदस्य कार्यरत हैं, जिससे महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/high-court-sought-details-of-vacant-posts-and-pending-cases-of-all-tribunals-127653577.html

12 घंटे में गांधीघाट पर 4 सेमी बढ़ा जलस्तर, खतरे के निशान से गंगा अभी 13 सेमी ऊपर

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना के गांधी घाट पर 12 घंटे में 4 सेमी गंगा का जलस्तर बढ़ा है। यहां खतरे के निशान से 13 सेमी ऊपर है। जिला प्रशासन ने गंगा किनारे सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। वहीं, बैनर लगाकर गंगा किनारे जाने से बचने, नदी किनारे बच्चे-वृद्धि को नहीं जाने, स्नान नहीं करने, सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय के पहले नाव से यात्रा नहीं करने, नाव पर लदान क्षमता से अधिक नहीं बैठने की अपील की है।

इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी हाे रही है। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के इंजीनियरों के मुताबिक गांधी घाट पर मंगलवार की सुबह 6 बजे गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 48.69 मीटर मापा गया था, जबकि मंगलवार की शाम 6 बजे गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 48.73 मीटर मापा गया। यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं, दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.95 मीटर है। यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है। यानी, खतरे के निशान से दीघा घाट पर 50 सेमी गंगा का जलस्तर नीचे है।
हथिदह में 31 सेमी गंगा का जलस्तर ऊपर : हथिदह में गंगा का जलस्तर 35 सेमी ऊपर है।
सोन व पुनपुन नदी खतरे के निशान से नीचे: मंगलवार को सोन नदी के इंद्रपुरी घाट पर 104.03 मीटर, कोइलवर घाट पर 52.06 मीटर, मनेर घाट पर 51.33 मीटर मापा गया है। वहीं मंगलवार को पुनपुन नदी के पालमेरगंज घाट पर 94.30 मीटर, किंजर घाट पर 63.14 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 48.62 मीटर मापा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/water-level-in-gandhighat-rises-4-cm-in-12-hours-ganga-still-13-cm-above-danger-mark-127653575.html

पीएमसीएच में राजद विधायक के भतीजे से मारपीट, 6 निजी गार्ड को किया गया बर्खास्त

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

पीएमसीएच में राजद विधायक सरोज यादव की मां रामदुलारी देवी (59) पीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती है। मंगलवार को दवा पहुंचाने के लिए उनका भतीजा इमरजेंसी में जा रहा था। गेट पर तैनात गार्ड उसे रोका और उससे अंदर जाने के लिए पास दिखाने के लिए कहा। सुरक्षा गार्ड का कहना था कि पास दिखाने पर ही अंदर जाने देंगे। इस पर कहासुनी हो गई और फिर गार्ड के साथ धक्कामुक्की हुई।

हालांकि, विधायक के भतीजे ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई। वहीं प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का आरोप है कि पास मांगने पर बदसलूकी पर युवक उतारू हो गया था। भतीजे ने इसकी जानकारी विधायक सरोज यादव को दे दी। कुछ देर बाद वे भी पीएमसीएच पहुंचे इमरजेंसी के पीछले गेट के पास जमीन पर बैठ गए। हालांकि, उन्हें कंट्रोल रूम में तैनात ब्रदर अंदर लाए। मौके पर प्राचार्य, अधीक्षक, सीसीएमओ भी पहुंचे। दोनों की बाते सुनी गई। मामला सलटा लिया गया।

हालांकि, प्राइवेट दो गार्ड हटा दिया गया। विधायक सरोज यादव ने कहा कि बिना यूनिफाॅर्म में मारपीट करने वाला व्यक्ति कौन था, यह अस्पताल प्रशासन को पता करना होगा। जब विधायक के भतीजे के साथ मारपीट और गाली-गलौज हुआ तो इतना हंगामा हुआ। यहां तो गरीब मरीज आते हैं उनके परिजनों के साथ क्या-क्या होता होगा। एक तो ऐसे ही भर्ती मरीज को लेकर परिजन परेशान रहते हैं। उसमें उनके साथ मारपीट की जाती है। ऐसे एजेंसी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

एक अज्ञात व्यक्ति की तलाश जारी
मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप छह प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल प्रशासन ने हटा दिया गया। एजेंसी को भी इस बाबत निर्देश दिया गया कि ड्यूटी पर तैनात छह प्राइवेट सुरक्षाकर्मी को हटा लें। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में धक्का-मुक्की करने वालों में गार्ड के अलावा एक और व्यक्ति दिख रहा है, जो ड्रेस में नहीं था।

उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीएमसीएच थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। प्राइवेट सुरक्षा गार्ड युवक को इमरजेंसी के अंदर जाने के लिए पास दिखाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कहासुनी और धक्कामुक्की हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rjd-mlas-nephew-assaulted-6-private-guards-sacked-in-pmch-127653569.html

मुख्य आरोपी को भेजा गया जेल, कहा- नशे में हमने कन्हैया को मार दी गोली

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

छत्र जदयू के नेता व एएन काॅलेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक की हत्या का मुख्य आरोपी और 50 हजार के इनामी कुश कुमार को मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। कुश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने ही कन्हैया कौशिक की हत्या की है। वह झगड़े के बाद बिहटा स्थित अपने घर चला गया था।

धर्मेंद्र के बुलाने पर वह दाेबारा अपनी कार से पटेल नगर पहुंचा और कन्हैया को गोली मार दी। कुश ने कहा कि कन्हैया दोस्त था। मैं शराब के नशे में नहीं रहता तो उसे गोली नहीं मारता। पिस्टल के बारे में पूछने पर कहा- पिस्टल उसी की थी। घटना के बाद डर गया था और भागने के दौरान बेली रोड पर कार रोककर झाड़ी में पिस्टल फेंक दी।

रिटायर्ड एएसआई का बेटा है कुश
कन्हैया कौशिक की हत्या मार्च में होली के दिन शाम के वक्त पटेल नगर रोड नंबर पांच में हुई थी। घटना के पांच महीने बाद कुश पुलिस की गिरफ्त में आया। कुश के फरार रहने की बड़ी वजह यह रही कि वह घटना के बाद से मोबाइल और अपना एटीएम इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। मालूम हो कि कुश के पिता रामाकांत सिंह रिटायर्ड एएसआई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-main-accused-was-sent-to-jail-said-we-shot-kanhaiya-in-a-drunk-shot-127653568.html

कच्ची नाली-गली की बची योजनाओं को पूरा कराने पर खर्च होंगे 76 करोड़

Posted: 25 Aug 2020 06:22 PM PDT

पटना नगर निगम कच्ची नाली-गली योजना के बचे कार्यों को 15 सितंबर तक पूरा कराएगा। मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में राजधानी में नए बसे माेहल्लों व अन्य कच्ची गलियों के पक्कीकरण एवं कच्ची नाली के पक्कीकरण की योजना के लिए फिर वार्ड समिति की बैठक का प्रस्ताव आया। इस पर निगम प्रशासन ने छठे वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों का इंतजार करने की बात कही है।

कच्ची नाली-गली निर्माण मद में सरकार की ओर से 267 करोड़ रुपए पटना नगर निगम को दिए गए हैं। अबतक 190 करोड़ रुपए की योजना पर काम हो चुका है। सरकार की ओर से 76 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। बैठक के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस राशि को जारी कर योजनाओं को पूरा कराने का निर्णय लिया गया है।

निगम प्रशासन को कच्ची नाली-गली पक्कीकरण की 4325 योजनाएं प्राप्त हुई थीं। इनमें से करीब 3000 योजनाओं को स्वीकृति दी गई। करीब 1325 योजनाएं जीर्ण-शीर्ण सड़कों के पुनरुद्धार की थीं। इसे लेकर अब निगम प्रशासन सरकार की ओर से सहायता मिलने या फिर अपने स्तर पर काम को पूरा कराने पर विचार कर रही है।

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स व ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों का हाेगा आवंटन

सशक्त स्थायी समिति ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले गरीब व लावारिश लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले निगम कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। हर गरीब व लावारिश कोरोना संक्रमित मृतक को उठाने वाले निगम कर्मचारी को 500 रुपए और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले निगम कर्मचारियों को एक हजार रुपए प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा।

बैठक में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स व ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों व खाली स्थानों के आवंटन प्रक्रिया को भी मंजूरी दी गई। इससे निगम प्रशासन की आय में बढ़ोतरी होगी। बैठक की अध्यक्षता मेयर सीता साहू ने किया। इसमें सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सुचित्रा सिंह, दीपारानी खान, कंचन देवी व विकास कुमार ने भाग लिया।

अनुकंपा पर 186 कर्मियों की नियुक्ति पर चर्चा
बैठक में शवदाहगृह व पशु शवदाहगृह के संचालन के लिए गंगा कार्य प्रमंडल की जगह विद्युत प्रमंडल को देने का निर्णय लिया गया। नगर निगम के शेष बचे कर्मचारियों को पहले व दूसरे एसीपी का लाभ देने की योजना पर चर्चा की गई। इसमें अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अगली बैठक में प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया। अनुकंपा पर 186 कर्मियों की नियुक्ति के मामले पर भी विचार किया गया। इसके अलावा ट्रक माउंटेड स्वीपिंग मशीन सह जेटिंग मशीन और सुपर सकर मशीन सह दो डंप टैंक की खरीद के भुगतान को स्वीकृति मिल गई।

पार्क का नाम बदलने का प्रस्ताव स्थगित, सड़कों का बदलेगा नाम
सशक्त स्थायी समिति ने वार्ड 60 में स्थित चिल्ड्रेंस पार्क का नाम समाजसेवी स्व. रामानंद श्रीवास्तव के नाम पर रखने के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया। इस पार्क को अभी नेहरू पार्क के नाम से जाना जाता है। नाम बदलने पर विवाद होने को देखते हुए समिति ने प्रस्ताव को ड्रॉप कर दिया। वहीं, सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

बाहरी बेगमपुर को पारपोखरा से जोड़ने वाली नई सड़क के नामकरण का भी प्रस्ताव समिति के सामने रखा गया। इस सड़क का नाम समाजसेवी शिव बालक महतो के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। इसके अलावा राजेंद्रनगर ओवरब्रिज से बाइपास को जोड़ने वाली सड़क का नाम रामाश्रय प्रसाद सिंह के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। नाम बदलने का प्रस्ताव कैबिनेट सचिवालय को भेजा गया है।
लंबे समय तक नहीं हो पाएगा जलजमाव
बैठक में जलजमाव से निपटारे की योजना पर भी चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि नालों की सफाई का काम पूरा हाे गया है। एक दिन में 100 मिलीमीटर बारिश होने पर तीन से चार घंटे में पानी को शहर से निकाल दिया जाएगा। 150 मिलीमीटर बारिश की स्थिति में छह घंटे और 200 मिलीमीटर बारिश हाेने पर 10 से 12 घंटे में पानी को पूरा निकाल दिया जाएगा। राजधानी के सभी 40 संप हाउस अभी चालू है। आउटफॉल नालों में पानी का बहाव बाधारहित जारी है। तीसरी बार नालों की सफाई कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/76-crore-will-be-spent-on-completing-the-remaining-schemes-of-the-raw-drain-lane-127653566.html

बख्तियारपुर: बाप-बेटे काे गाेली मारने के बाद रिमांड हाेम आ रही लड़की काे बाइक सवार अपराधियाें ने मारी गाेली

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

सालिमपुर थाना के अलीपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र यादव व उसके बेटे शिशुपाल काे अपराधियाें ने साेमवार काे बख्तियारपुर थाना के मवेशी हाट के पास गाेली मारी दी थी, जिसमें सत्येंद्र की माैत हाे गई और शिशुपाल घायल हाे गया था। बाप-बेटाें काे उस वक्त गाेली मारी गई थी, जब ये दाेनाें और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाढ़ काेर्ट से घर लाैट रहे थे। कुछ देर बाद ही इन्हीं अपराधियाें ने पुलिस के साथ गाड़ी से बाढ़ काेर्ट में पेशी के बाद गायघाट स्थित रिमांड हाेम लाैट रही लड़की काे गाेली मार दी थी।

पुलिस की गाड़ी में गाेली चलने से लड़की के साथ एक महिला हलवलदार भी जख्मी हाे गई। हवलदार को गोली शरीर में टच कर निकल गई, जबकि लड़की काे बांह में लगी। दाेनाें की हालत खतरे से बाहर है। दाेनाें का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। बाप-बेटे और पुलिस की गाड़ी पर गाेली चलाने वाले दाे-तीन बाइक पर सवार अपराधी फरार हाे गए। घायल लड़की और शिशुपाल दाेनाें अलीपुर के रहने वाले हैं। दाेनाें ने एक साल पहले प्रेम-विवाह किया था।

जिस वक्त दोनाें की शादी हुई उस वक्त लड़की नाबालिग थी
शिशुपाल ने गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था। जिस वक्त शिशुपाल ने शादी की थी कि उस वक्त वह लड़की नाबालिग थी। लड़की के परिजनाें के बयान पर केस दर्ज हाेने के बाद शिशुपाल काे जेल भेजा गया था, जबकि लड़की काे पीड़िता के रूप में गायघाट स्थित रिमांड हाेम भेजा गया था। बाद में शिशुपाल काे जमानत मिल गई।

इधर, लड़की एक साल में बालिग हाे गई। वह पिता के घर नहीं जाना चाहती थी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लड़की को बाढ़ काेर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए ले जाया गया था। लेकिन इसी बीच बाइक सवार कुछ अपराधियों ने कोर्ट से रिमांड होम लाने के दौरान साेमवार काे उस लड़की गाेली मारी दी मौके पर महिला हवलदार को भी गोली लगी है जिससे वह घायल हो गई ।

घायल शिशुपाल के बयान पर लड़की के पिता समेत 5 पर केस
साेमवार काे गाेली लगने से घायल शिशुपाल का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। उसे पीठ में गाेली लगी है। उसका पीएमसीएच में पुलिस ने फर्द बयान लिया। उसने बयान में लड़की पक्ष के पांच लाेगाें काे नामजद किया है। इस मामले में शिशुपाल के बयान पर लड़की के पिता चंदन यादव, उसके चाचा, रिश्तेदार चंदन समेत पांच काे नामजद किया गया है।

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस नामजदाें के घर से लेकर उनके अड्डे तक छापेमारी करने में जुटी है। दाे दिनाें से पुलिस की कार्रवाई चल रही है, पर सबके सब फरार हैं। लड़की, महिला हवलदार व बाप-बेटे काे बाइक सवार अपराधियाें ने गाेली मारी है। गाेली मारने वाला एक ही गिराेह है। लड़की काे ऑनर किलिंग के मकसद से गाेली मारी गई, पर वह बच गई।
वारदात के बाद भागे अपराधी, पुलिस नहीं कर सकी कार्रवाई
साेमवार काे दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियाें ने जहां पिता की गाेली मारकर हत्या कर दी, वहीं बेटे काे घायल कर दिया। उसके बाद पुलिस की अभिरक्षा में काेर्ट से लाैट रही लड़की की हत्या करने की नीयत से पुलिस की गाड़ी पर गाेली चलाई गई। सवाल यह है कि पुलिस की गाड़ी पर इन अपराधियाें ने गाेली चला दी, पर पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकी।

इस घटना में महिला हवलदार, वह लड़की व एक चालक था। काेई अन्य जवान हथाियार के साथ नहीं था। पुलिस काे इस बात का अंदाजा नहीं था कि पीड़ित लड़की पर गाेली चल सकती है। गाड़ी पर गाेली चलने के बाद चालक घायल लड़की और महिला हवलदार काे लेकर तेजी से पटना आ गया। सवाल यह है कि फाेरलेन पर गश्ती करने वाली पुलिस उस वक्त कहां थी? सबके सब कैसे भाग गए?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bakhtiyarpur: After riding the father-son, the bike-ridden criminals killed the girl coming on remand


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bakhtiyarpur-after-riding-the-father-son-the-bike-ridden-criminals-killed-the-girl-coming-on-remand-127653533.html

दुमका-देवघर सड़क पर इंडिगाे कार पर पलटा चावल लदा ट्रक, छह की माैत, तीन बिहटा के, ग्रामीणों ने सड़क जाम की

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

दुमका-देवघर सड़क पर भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें तीन लाेग देवघर ताे तीन बिहटा के रहने वाले हैं। उसमें कार चला रहे युवक को छोड़ कर शेष सभी पांच लोग एक ही परिवार के हैं। सभी लोग दुमका में रह रहे मत्स्य विभाग के हेड क्लर्क संजीव कुमार से मिलकर देवघर लौट रहे थे। कुछ दिनों पहले संजीव कुमार दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।

उन्हें देखने के लिए उनके रिश्तेदार दुमका आए थे। वापस लाैटने के दाैरान जामा के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण कार पर ट्रक पलट जाने से सभी की माैत हाे गई।हादसा मंगलवार को शाम करीब 7 बजे की है। कार में संजीव कुमार के भाई, भाभी और उनके बच्चे थे।

मृतकों में संजीव कुमार के मौसेरे भाई की पत्नी नेहा कुमारी और उनके दो बच्चे थे। सके अलावा मौसेरे भाई का साला शांतनू की भी मौत हो गई है। शांतनू देवघर के संत फ्रांसिस स्कूल में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। कार पर सवार शांतनू की मां की मौत हो गई है।
मिली जानकारी केअनुसार छठा मृतक देवघर का ही शांतनू का दोस्त था, जो कार चला रहा था, उसका नाम पता नहीं चला है। इधर, हादसे पर दुख प्रकट करते हुए दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अविलंब जर्जर सड़क की मरम्मत कराने व मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the Dumka-Deoghar road, an Indiga car overturned with a rice-laden truck;


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/on-the-dumka-deoghar-road-an-indiga-car-overturned-with-a-rice-laden-truck-127653532.html

अतिक्रमण हटाने का फैसला ताे ले लिया, लेकिन कितनी जमीन पर कब्जा, नगर निगम प्रशासन काे पता ही नहीं

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

तिलकामांझी हटिया राेड से अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर से नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है। सप्ताहभर के अंदर अतिक्रमण हटाने की बात की जा रही है। लेकिन चाैंकानेवाला सच यह है कि नगर निगम प्रशासन काे अब तक यह पता ही नहीं है कि वहां की सड़क कितनी लंबी व चाैड़ी है। कितनी जमीन पर कब्जा है। कितने हिस्से में स्थाई और कितने में अस्थाई अतिक्रमण है।

इसका खुलासा तब हुआ कि निगम के जिम्मेदाराें से इसके बारे में पूछा गया। मेयर, उप नगर आयुक्त से लेकर अतिक्रमण शाखा के प्रभारी तक काे अब तक इसकी जानकारी नहीं है कि कितनी जमीन अतिक्रमित है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब निगम की अतिक्रमण शाखा के साथ टीम वहां कब्जा हटाने जाएगी ताे मुश्किलाें का सामना करना पड़ेगा।

वार्ड 32 के पार्षद हंसल सिंह भी सवाल उठाए हैं कि स्थायी समिति की बैठक में निर्णय ताे लिया गया है, पर निगम कितने दिनाें में इसे हटाएगा, यह कहना मुश्किल है। अतिक्रमण शाखा के नए प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का प्लान बना लेंगे।

जानिए, कितनी जमीन अतिक्रमित है, जिसे हटाने में नगर निगम प्रशासन काे झेलनी पड़ेंगी मुश्किलें

1. आधा किमी राेड पर कब्जा : तिलकामांझी हटिया राेड में आधे किलाेमीटर की 30 फीट चाैड़ी सड़क में दाे से तीन फीट का नाला, पांच फीट पर सब्जी, ठेला, तीन फीट पर बाइक लगी रहती है। जबकि चार फीट सड़क पर कई स्थानाें पर डाॅक्टराें व अन्य दुकानदाराें की कारें लगी रहती है। इसके बाद जाे जगह बचती है, वहां बिल्डिंग मैटेरियल व दुकानदार अपने शेड आगे बढ़ाकर लगा लेते हैं। कुछ लाेगाें ने निगम की जमीन पर पक्का निर्माण भी कर लिया है। यानी 20-25 फीट की सड़क पर अतिक्रमण व बाकी बचे पांच फीट की सड़क ही लाेगाें के चलने के लिए बची है।
2. तीन दिन सबसे ज्यादा अस्थाई कब्जा: करीब दाे माह पहले भी इस सड़क से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ दिनाें के बाद फिर पहले जैसी स्थिति बन गई। तीन दिन सबसे ज्यादा जाम रहता है। साेमवार, बुधवार और शुक्रवार काे यहां हाट लगती है। सब्जी की दुकानें सड़काें पर अस्थाई रूप से कब्जा कर लेती है। ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हाे जाता है।

कब्जा, जाम व भीड़ से इनलाेगाें काे हाेती है परेशानी, मरीज डॉक्टर तक नहीं पहुंच पाते

1. गर्भवतियाें काे क्लिनिक तक जाने में दिक्कत: सबसे ज्यादा परेशानी इस इलाके में नर्सिंग हाेम व क्लीनिकाें में आनेवाले मरीजाें से लेकर डाॅक्टराें व कर्मचारियाें काे हाेती है। भीड़ की वजह से इमरजेंसी केस वाले मरीज डाॅक्टर तक नहीं पहुंच पाते हैं। खासताैर पर गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए डाॅ. अर्चना झा, डाॅ. मनाेज राम, डाॅ. अनुपमा सिन्हा के यहां जाते हैं। ये सभी केस इमरजेंसी हाेते हैं। पर हमेशा क्लीनिक तक पहुंचने में अतिक्रमण, जाम व भीड़ की वजह से मरीजाें काे देरी हाेती है।
2. एक्सीडेंटल केस में भी देरी: इस राेड में हड्डी के डाॅ. साेमेन चटर्जी, डाॅ. मनाेज गुप्ता, सर्जन व हड्डी का इलाज करनेवाले डाॅ. जेपी सिन्हा के यहां सड़क दुर्घटना में घायल या घराें में किसी तरह गिरने से हड्डियाें के टूटने के बाद मरीज जाते हैं। पर ऐसे मरीजाें की गाड़ियां भी अतिक्रमण की वजह से देर से पहुंचती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तिलकामांझी हटिया राेड में अतिक्रमण के कारण लगता है जाम।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/took-decision-to-remove-encroachment-but-how-much-land-is-captured-the-municipal-administration-does-not-know-127652266.html

दिल्ली हाईकोर्ट में बोली सीबीआई ब्रजेश की सजा रखी जाए बरकरार, 15 सितंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सजा काट रहे ब्रजेश ठाकुर को दोषी ठहराया गया था। उसने बालिका गृह में सरकारी अभिरक्षा में रहने वाली किशोरियों के साथ सुनियोजित रूप से यौन, शारीरिक, सामाजिक और मानसिक रूप से शोषण किया। सरकारी अनुदान का दुरुपयोग किया है।

सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर की अपील पर हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। इसमें ब्रजेश ठाकुर की सजा को बरकरार रखने का आग्रह भी किया है। बता दें कि ब्रजेश ठाकुर ने दिल्ली हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा था। सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया है कि "ट्रायल कोर्ट ने ब्रजेश को अपने फैसले में कई मामलों में दोषी पाया है। उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है और जुर्माना लगाया है। जिसका भुगतान पीड़ित लड़कियों के पुनर्वास के लिए किया जाना है।

सीबीआई की ओर से पेश अधिवक्ता राजेश कुमार ने अदालत को सूचित किया कि इस मामले में कल जवाब दाखिल किया गया है जो रिकॉर्ड पर नहीं आया है। उनके पेश होने के बाद, न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की खंडपीठ ने इस मामले पर बहस के लिए 15 सितंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी। एडवोकेट प्रमोद कुमार दुबे दिल्ली हाईकोर्ट में आरोपी ब्रजेश ठाकुर की ओर से पेश हुए। दोषी के वकीलों के अनुसार, ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में "जल्दबाज़ी" से सुनवाई की थी। ठाकुर की अपील में कहा गया कि उसके द्वारा किए गए अनुरोधों को यांत्रिक तरीके से खारिज कर दिया गया, ताकि किसी तरह की सुनवाई पूरी न हो। जिस गति से मुकदमे की सुनवाई की गई वह सामान्य से परे था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dismissal of CBI Brajesh to continue in Delhi High Court, hearing adjourned till September 15


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/dismissal-of-cbi-brajesh-to-continue-in-delhi-high-court-hearing-adjourned-till-september-15-127653412.html

मुशहरी की कई पंचायताें में वृद्ध महिलाओं काे प्रसव दिखा खाते में भेजी व निकाली राशि

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

मुशहरी प्रखंड में वृद्ध महिलाओं काे प्रसव दिखाकर उनके खाते में फर्जी तरीके से राशि भेजने व निकालने का खेल 2018 से ही चल रहा है। फर्जीवाड़े का यह खेल प्रखंड की कई पंचायताें से जुड़ा है। रोहुआ-रजवाड़ा पंचायत के छोटी कोठिया समेत प्रखंड की कई पंचायतों में करीब 20 महिलाओं के खाते में फर्जी तरीके से राशि भेजने का मंगलवार को खुलासा हुआ।

इन महिलाओं का प्रसव हाल के वर्षाें में नहीं हुआ, जबकि इनके खाते में बार-बार प्रोत्साहन राशि भेजी गई और उसका उठाव भी किया गया। हद ताे यह है कि इन महिलाओं काे सरकारी वृद्धावस्था पेंशन भी मिलती है। उधर, प्रशासनिक जांच अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 65 वर्ष की वृद्ध महिलाओं को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखा कर किए गए राशि के फर्जीवाड़े तक ही सिमटी हुई है।

जानकारी के अनुसार रजवाड़ा पंचायत की श्रुति देवी, राधा देवी, आरती देवी, अनीता देवी, सुमिता देवी, सरिता देवी, रंजू देवी जैसी कई महिलाएं हैं, जिनका हाल के दिनों में प्रसव नहीं हुआ। लेकिन, इनके खाते में 4 बार से अधिक 1400 की प्राेत्साहन राशि आई और अगले दिन निकाल भी ली गई।

सूत्रों की मानें तो गांव स्थित बैंक के सीएसपी केंद्र में इन महिलाओं का खाता आधार कार्ड के जरिए खोला गया है। इसी केंद्र से खाता संख्या मुशहरी सीएचसी काे पहुंचा दिया गया। इन खाताें में प्रोत्साहन राशि भेजने व निकालने का खेल 2018 से चल रहा है। मामला करोड़ों की सरकारी राशि के गबन का है, लेकिन खुलासे के बाद भी जांच में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर भी पटना से नहीं आए कोई अधिकारी
मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य स्वास्थ्य समिति के सहायक निदेशक मनोज कुमार को जांच कराने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके पटना से अब तक कोई भी अधिकारी इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए नहीं आए हैं। नतीजा स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम ने मात्र उन 4 महिलाओं, लेखापाल व सीएसपी संचालक तक ही जांच कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली। हालांकि, जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से पूरी रिपाेर्ट मांगी है।

मुशहरी समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्राें से 3 वर्षाें के अंदर जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्राेत्साहन राशि के किए गए भुगतान की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 2 सप्ताह का समय मांगा है। रजवाड़ा पंचायत में यदि नया मामला आया है तो उसकी भी जांच इसी दाैरान कराई जाएगी। -डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम, मुजफ्फरपुर

जांच की मांग, 27 को माले का प्रदर्शन

जननी बाल सुरक्षा याेजना के तहत प्रसव प्राेत्साहन राशि में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े की भाकपा माले ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। फर्जीवाड़े के विराेध में पार्टी 27 अगस्त को मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना और प्रदर्शन करेगी।

सीएचसी से जुड़ी दो दर्जन से अधिक आशा काे नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी

सीएचसी से जुड़ी दो दर्जन से अधिक आशा को एक बिचाैलिया द्वारा मामले में कुछ भी बोलने पर नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की आशा काफी सहमी हैं। आशा ने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना से जुड़े प्रसव मातृत्व योजना के तीन वर्ष के मामले की जांच हो तो कई सीएसपी संचालक जांच के घेरे में होंगे।

24 घंटे में स्पष्टीकरण नहीं देने पर मुशहरी सीएचसी का फरार लेखापाल होंगे बर्खास्त

65 वर्ष की महिला को 13 माह में 8 बार प्रसव दिखा कर जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि फर्जीवाड़े के मामले में मुशहरी पीएचसी के फरार लेखापाल अवधेश कुमार सिंह से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने लेखापाल काे 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर मामले में संलिप्त मानते हुए एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

लेखापाल का कांट्रैक्ट रद्द कर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। सिविल सर्जन ने बताया कि मामले में सीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक ने भी दाे दिन बीतने के बावजूद स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है। दाेनाें से दोबारा 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। उधर, पांच दिन से फरार लेखापाल के कमरे का ताला मंगलवार काे भी नहीं खुला।

एसडीओ पूर्वी ने प्रखंड सहकारिता अधिकारी माजिद अंसारी सीएचसी स्थित लेखापाल के इस कार्यालय में जड़ा ताला तोड़ कर सभी इन्वेंट्री की सूची बनाने काे कहा था। श्री अंसारी ने बताया कि मंगलवार को करीब तीन बजे उन्हें इसका आदेश मिला। बुधवार को ताला तोड़ कर सूची बनाई जाएगी। जांच अधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि लेखापाल कार्यालय में बंद संचिकाओं की जांच की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-many-panchayats-of-mushahari-the-amount-sent-to-the-account-showing-the-delivery-of-old-women-and-the-amount-withdrawn-127652425.html

घर का खर्च तक मुश्किल से चलता था, पर डटा रहा एनआईटी से बना इंजीनियर

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

बिहार में नेपाल बॉर्डर से सटे हुए एक छोटे गांव के गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था अशोक मिश्रा का। परिवार के पास न तो कोई जमीन थी और न ही कोई व्यापार। अशोक मिश्रा के पिता पूजा-पाठ करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में शिक्षा का बहुत ही महत्व था। पिता चाहते थे अशोक मिश्रा पढ़-लिखकर कोई अच्छी नौकरी कर ले।

उन्हें पता था कि शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिसके बलबूते पर गरीबी के दलदल से निकला जा सकता है। अशोक मिश्रा ने खूब मेहनत की। जहां तक हो सका पढ़ाई की लेकिन, कोई नौकरी नहीं लगी। नेपाल में भी जा कर किस्मत आजमाई लेकिन, यहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी। बहुत मशक्कत के बाद रक्सौल में एक प्राइवेट कंपनी में छोटी सी नौकरी मिल गई। कुछ दिनों बाद उनकी शादी हो गई और फिर दो बच्चे भी हो गए।
अशोक मिश्रा को पैसे इतने ही मिलते थे कि दाल-रोटी चल सके। बावजूद इसके उन्होंने सोच लिया था कि भले ही आर्थिक तंगी है लेकिन, अपने बच्चों को पढाएंगे जरूर। पत्नी मीना मिश्रा ने भी अपने पति की इस मुहिम में साथ देने का वादा किया। छोटी सी उम्र से मीना मिश्रा ने अपने बेटे विकास कुमार को अपनी क्षमता के अनुसार पढ़ाना शुरू कर दिया।

विकास जब स्कूल जाने लायक हो गया तो उसके माता-पिता ने शहर के सबसे नामी-गिरामी स्कूल में दाखिले के उद्देश्य से वहां टेस्ट दिलवाया। उन्हें पता था कि स्कूल में एडमिशन इतना आसान नहीं है। बावजूद इसके विकास का चयन हो गया। इस खुशी के संदेश से भी परिवार को काफी तकलीफ मिली। कारण यह कि चयन तो हो गया था लेकिन, एडमिशन के लिए पैसे नहीं थे।

अंत में हार कर माता-पिता ने विकास का एडमिशन एक छोटे से स्कूल में करवा दिया। विकास खूब मन लगाकर पढ़ने लगा। विकास बताता है कि नाश्ते में उसे दूध के साथ बिस्किट खाने में बहुत अच्छे लगते थे। लेकिन धीरे-धीरे आर्थिक परेशानियां इतनी बढ़ गईं कि परिवार के पास दूध के लिए भी पैसे जुटने मुश्किल हो गए। इस हालत में स्कूल जाते वक्त मीना मिश्रा अपने बेटे विकास को पानी में भिगोकर बिस्कुट खिला दिया करती थीं।

कुछ और समय बीता और अब विकास सातवीं कक्षा में पहुंच गया था। अब मीना मिश्रा के लिए विकास को पढ़ाना संभव नहीं हो पा रहा था। आस-पास के बच्चे शाम को ट्यूशन पढ़ने जाते थे लेकिन, विकास पैसों की कमी के चलते सेल्फ-स्टडी से ही काम चला लेता था। बिना ट्यूशन ही वह अपने क्लास में हमेशा फर्स्ट आता था। मां को आगे की पढ़ाई की चिंता सता रही थी लेकिन, जब विकास आठवीं में पहुंचा तब मां को सुपर 30 के बारे में पता चला। मीना मिश्रा को इससे एक आशा की किरण नजर आई।

दसवीं-बोर्ड पास करने के बाद विकास सीधे मेरे पास आया। उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर मैंने उसे सुपर 30 ग्रुप में शामिल कर लिया। वह बहुत मेहनती था। बातचीत के दरम्यान बचपन की कहानी सुनाया करता था। जैसे-जैसे आईआईटी प्रवेश परीक्षा का समय नजदीक आ रहा था विकास पढ़ाई के प्रति और गंभीर होता जा रहा था। विकास का एडमिशन एनआईटी हुआ। वर्तमान में वह एक बड़ी कंपनी में नौकरी कर रहा है। विकास की इच्छा है कि आने वाले समय में वह ऐसे बच्चों की मदद करें जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन, उनके पास सुविधाएं नहीं हैं, संसाधन नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The expenditure of the house was hardly going on, but the engineer made of NIT was scolding


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/the-expenditure-of-the-house-was-hardly-going-on-but-the-engineer-made-of-nit-was-scolding-127653344.html

अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-कर्मियों को सातवां वेतनमान, लकड़ी आधारित उद्योग लगाने के लिए मिलेगा अनुदान

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

राज्य सरकार ने राज्य के मान्यता प्राप्त राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को सातवां वेतनमान देने का फैसला किया है। मंगलवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी। इस निर्णय से 1 जनवरी 2006 या इसके बाद, 15 जुलाई 2011 के पूर्व नियुक्त कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा ओबीसी ईबीसी कल्याण सेवा के पदों पर कार्यरत कर्मियों के लिए नई नियमावली बनाई गई है।

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी सेवा भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 का गठन किया गया है। राज्य में लकड़ी आधारित उद्योग लगाने के लिए सरकार 75 लाख तक का अनुदान देगी। राज्य सरकार लकड़ी आधारित उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार काष्ठ आधारित उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 को कैबिनेट ने मंजूरी दी। इस नीति के तहत राज्य में उद्योग लगाने के लिए सरकार कैपिटल सब्सिडी के रूप में 35% या 75 लाख देगी।

अनुदान के लिए चार कैटेगरी बनाए गए हैं। नई लकड़ी आधारित उद्योग लगाने के लिए 35% या अधिकतम 75 लाख अनुदान देगी,पहले से चल रही यूनिट के विस्तारीकरण या आधुनिकीकरण के लिए 30% या अधिकतम 70 लाख, छोटे श्रेणी के उद्योग के लिए 2 लाख और फरनीचर के काम करने वाले बढ़ई मिस्त्री को टूल्स खरीदने के लिए एक बार 50 हजार तक का प्रावधान होगा।

विष्णुपद मंदिर के निकट सालों भर पानी उपलब्ध होगा

गया के विष्णुपद मंदिर के बाएं तट पर फल्गु नदी में सालों भर पानी रहने के लिए सरकार ने आज कैबिनेट में योजना को स्वीकृति दी है। मंदिर के 300 मीटर डाउनस्ट्रीम में फल्गु नदी पर 3 मीटर ऊंचा और 405 मीटर की लम्बाई में कंस्ट्रक्शन के साथ रबर डैम का निर्माण होना है। योजना में बाएं और दाएं तट को जोड़ते हुए तीर्थ यात्रियों के आवागमन के लिए रबर डैम के ऊपर 405 मीटर की लंबाई में पैदल पार का निर्माण भी करना है। इसी क्रम में दाएं तरफ़ 360 मीटर की लंबाई में नदी तट को ऊंचा और सुदृढ़ किया जाना है।
योजना क्यों
विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में मानसून अवधि छोड़कर पानी की क़िल्लत रहती है। जबकि, यहां पितृपक्ष में बड़ी संख्या में श्रद्धालु तर्पण के लिए आते हैं। पानी नहीं होने से उन्हें भारी परेशानी होती है। इसीलिए राज्य सरकार ने वहां 2 फीट पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना बनायी है। इसका डीपीआर तैयार है और उसकी जांच भी हो चुकी है।

वर्षामापी यंत्र से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के लिए बनेगी सोसाइटी

राज्य सरकार वर्षा जल के विश्लेषण करने की दिशा में काफी गंभीर है। राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में स्वचालित मौसम केंद्र और सभी पंचायतों में स्वचालित वर्षामापी यंत्र से प्राप्त आंकड़ों के संग्रह विश्लेषण एवं प्रचार-प्रसाद के लिए राज्य स्तर पर बिहार मौसम सेवा केंद्र की स्थापना एवं संचालन के लिए सोसाइटी बनाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने सोसाइटी बनाने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।

अन्य फैसले

  • पटना शहर और आसपास के नगरीय क्षेत्रों में जल निकासी के लिए अलग-अलग स्थलों पर बन रहे ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के लिए निर्माण के लिए 325 करोड की स्वीकृति।
  • मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत नार्थ-साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधीन राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विद्युत संबंध प्रदान के लिए 1329 करोड की नई योजना की स्वीकृति।
  • वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति के पश्चात संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेज को वित्तीय सहायता व अनुदान दिए जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में 249 करोड़ स्वीकृत।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Minority secondary school teacher-employees will get seventh pay scale, grant for setting up wood based industry


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/minority-secondary-school-teacher-employees-will-get-seventh-pay-scale-grant-for-setting-up-wood-based-industry-127653343.html

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव बोले- बिहार में एनडीए को तीन चौथाई बहुमत से लाने का उपाय हो

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार करीब 15 वर्षों से है। अबकी तीन चौथाई बहुमत से इसे वापस लाने के लिए काम करना है। उन्होंने नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370 को हटाने तथा राम मंदिर का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों का भी जिक्र किया। वे मंगलवार को प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह प्रकोष्ठ भाजपा का सबसे प्रमुख अंग है। कोरोना काल में 80 फीसदी वकीलों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार विकास की बात हो, न कि जाति की। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रकोष्ठ से जुड़े वकीलों से आग्रह किया-'चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अध्ययन कर कार्यकर्ताओं को बताएं, ताकि वे चुनावी मुकदमे से बच सकें और इसका उल्लंघन करने वाले विरोधी दल के खिलाफ शिकायत कर सकें। वकीलों का वेलफेयर स्टाम्प अब 25 रुपए का कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के वकीलों को बैठने के लिए नए भवन का निर्माण हो चुका है। जल्द फिजिकल कोर्ट चालू होगा। वकीलों के लिए मेडिकल बीमा का भी प्रयास हो रहा है। एक्साइज, पॉक्सो व दिव्यांगों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन किया जा रहा है।' बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने किया। इसमें सह संयोजक विक्रमादित्य, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार समेत प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

चुनावी रणनीति पर नड्डा ने दिल्ली में किया मंथन
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा नेताओं ने दिनभर कसरत की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्रियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। मंगलवार की बैठक में नड्डा ने चुनाव से जुड़े सारे विषयों पर पार्टी के वरीय नेताओं से मंथन किया। बैठक में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी चर्चा की गयी। पार्टी इस मुद्दे को भी गंभीरता से उठाना चाहती है। नड्डा 16 सितंबर को बिहार दौरे पर आ सकते हैं। पहले वे 30 अगस्त को पटना आने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Senior BJP leader Bhupendra Yadav said - There should be a solution to bring NDA in Bihar by three fourth majority.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/senior-bjp-leader-bhupendra-yadav-said-there-should-be-a-solution-to-bring-nda-in-bihar-by-three-fourth-majority-127653342.html

मुजफ्फरपुर में पूर्व विधायक मुसाफिर के मैनेजर से अहियापुर में 26.45 लाख रुपए की लूट

Posted: 25 Aug 2020 05:22 PM PDT

पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के नाजिरपुर स्थित आवास से नकदी लेकर निकले उनके ट्रांसपोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार से फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने मंगलवार की सुबह 9 बजे 26 लाख 45 हजार रुपए लूट लिए। पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान पेट्रोल पंप और एफसीआई के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। वह एफसीआई ट्रांसपोर्ट से जुड़े पेमेंट के लिए नकदी मोतिहारी और बेतिया भेज रहे थे।

वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। पूर्व विधायक ने बताया कि अहियापुर थाने के नाजिरपुर स्थित उनके आवास से रकम लेकर मैनेजर मुकेश कुमार सुबह साढ़े आठ बजे बाइक से अकेले निकला। वह अहियापुर पुराना थाना हो कर सहबाजपुर स्थित अपने घर खाना खाने जा रहा था। मैनेजर के घर से महज 500 मीटर पहले तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने उसे घेर लिया।

चंद मिनट में डिक्की से कैश लूट सभी अपराधी पूरब और पश्चिम की ओर भाग निकले। कैश लूट की सूचना मैनेजर ने उनके पुत्र अमर को दी। फिर अहियापुर थाने को सूचना दी गई। बताया गया कि मैनेजर मुकेश लंबे समय से सप्ताह में एक-दाे बार कैश लेकर आता-जाता है।

पुलिस को पहले झपट्टा मार गिरोह पर हुआ शक, बड़ी लूट सुन होश उड़े

कैश लूट की घटना के बाद मुकेश कुमार ने अहियापुर के थानेदार को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। थानेदार को पहले लगा कि कोई झपट्टा मार गिरोह थोड़ा-बहुत कैश छीन लिया हाेगा‌। कुछ देर बाद थानेदार ने वापस फाेन कर पूछा कि कितनी रकम थी? मैनेजर ने 27-28 लाख रुपए लूटे जाने की जानकारी दी। इस पर थानेदार का माथा ठनक गया। भागे-भागे तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मैनेजर मुकेश कुमार से भी गहन पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी छानबीन चल रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा। -नीरज कुमार, सिटी एसपी

पुलिस को खटक रही महज 15 मिनट में इतनी बड़ी लूट
पुलिस प्रारंभिक जांच में ट्रांसपोर्ट मैनेजर मुकेश कुमार की भूमिका संदिग्ध मान रही है। महज 15 मिनट के अंदर इतनी बड़ी लूट संभव नहीं। पूर्व विधायक के आवास से मैनेजर को कैश लेकर मोतिहारी जाना था। इतनी बड़ी रकम डिक्की में रख कर वह अकेले खाना खाने अपने आवास जा रहा था। तभी लूट हो गई।
पूर्व विधायक के पेट्रोलपंप कर्मी से दो बार हो चुकी लूट
पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप मैनेजर से 8 साल पहले दो बार कैश लूट की घटना हो चुकी है। पहली बार 5 लाख और दूसरी बार अपराधियों ने साढ़े चार लाख नकदी लूटी थी। दाेनाें बार पेट्रोल पंप मैनेजर रुपए जमा करने बैंक जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The robbery of Rs 26.45 lakh from the manager of former MLA Musafir in Muzaffarpur in Ahiyapur


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/the-robbery-of-rs-2645-lakh-from-the-manager-of-former-mla-musafir-in-muzaffarpur-in-ahiyapur-127653341.html

आज का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 25 Aug 2020 07:28 AM PDT

श्री गणेशाय नम:


दैनिक पंचांग
 26 - अगस्त – 2020 बुधवार     

पंचांग

तिथि                           अष्टमी                                 दिन  02:12:36

नक्षत्र                           अनुराधा                              दिन  05:26:22

करण :                        बव                                     10:41:20

                                  बालव                                 22:00:40   

                                  पक्ष                                     शुक्ल

योग 

                                  वैधृति                                  19:31:32

                                  वार                                    बुधवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                  चन्द्रोदय                              13:26:59 

                                  चन्द्र राशि                            वृश्चिक

                                  चन्द्रास्त                               24:11:59

                                  ऋतु                                    शरद

हिन्दू मास एवं वर्ष

               शक सम्वत                                              1942  शार्वरी

               कलि सम्वत                                             5122 

               दिन काल                                                13:12:31

               विक्रम सम्वत                                           2077 

               मास अमांत                                             भाद्रपद

               मास पूर्णिमांत                                          भाद्रपद 

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

               अभिजित                         कोई नहीं

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                         11:56:45 - 12:48:16

              कंटक                                17:05:46 - 17:57:16

               यमघण्ट                           08:30:45 - 09:22:15

               राहु काल                         12:22:31 - 13:59:05

               कुलिक                             11:56:45 - 12:48:16

               कालवेला या अर्द्धयाम         06:47:45 - 07:39:15

               यमगण्ड                           07:32:49 - 09:09:23

                गुलिक काल                     10:45:56 - 12:22:31

दिशा शूल                 दिशा शूल                      उत्तर      

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

विशेष ~

श्रीराधाष्टमी व्रतदूर्वाष्टमी व्रत।

 आज का दैनिक राशिफल 26 - अगस्त – 2020 बुधवार        

1.    

मेष (Aries):

आज के दिन आप थकान, आलस्य और व्यग्रता का अनुभव करेंगे। आपको आज स्फूर्ति नहीं लगेगी। बात-बात में क्रोध आएगा जिससे आपका कार्य न बिगड़े या नौकरी, व्यापार के स्थान या घर में किसी को दुख न पहुंचे इसका ध्यान रखें। किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में जाना हो सकता है।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8

2.    

वृषभ (Tauras):

आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। किसी नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह है। खान-पान में विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य बिगड़ने की पूरी संभावना है। संभव हो तो प्रवास टालें। आप निश्चित समय में अपना कार्य पूर्ण नहीं कर पाएंगे। योग-ध्यान से शांति मिल सकती है।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

3.    

मिथुन (Gemini):

आज के दिन आप मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में व्यस्त रहेंगे। मित्रों और परिजनों के साथ आनंदित वातावरण में दिन बिता पाएंगे। सामाजिक रूप से सम्मान और प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकेंगे। दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

4.    

कर्क (Cancer):

आपके लिए आनंददायक और सफलता प्रदान करने वाला होगा आज का दिन। परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा। आवश्यक कार्य में खर्च होगा। फिर भी आर्थिक लाभ के लिए अच्छा दिन है। नौकरी करनेवालों को कार्यालय में अनुकूल वातावरण मिलेगा।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8

5.    

सिंह (Leo):

आज आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सृजनात्मकता पूरी तरह से खिलने से कार्य सुंदर तरीके से संपन्न होंगे। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। मित्रों के साथ भेंट आनंददायी होगी। धार्मिक परोपकार का कार्य आप करेंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज समय अनुकूल नहीं है। कई बातों को लेकर आपको चिंता रहेगी, जिससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। परिवार में अनबन होगी। मां का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने में ध्यान रखें। धन का खर्च होगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

7.    

तुला (Libra):

आज आपकी भाग्यवृद्धि होनेवाली है। भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। किसी धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकता है। नए कार्य के प्रारंभ के लिए शुभ दिन है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विदेश से शुभ समाचार मिलेंगे। हितशत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है। सम्मान प्राप्त होगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें। वाणी पर संयम रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। विचारों पर नकारात्मकता छाई रहेगी, जिसे दूर कीजिएगा। धार्मिक कार्यों में खर्च हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय अधिक अनुकूल नहीं है।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  1

9.    

धनु (Sagittarius):

आज के दिन निर्धारित किए हुए कार्य पूर्ण होंगे। लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यात्रास्थल पर प्रवास होने की संभावना है। स्वजनों के मिलने से मन आनंदित रहेगा। स्नेहीजनो के यहां शुभ प्रसंग में उपस्थित रहेंगे। यश-कीर्ति में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

10.        

मकर (Capricorn):

आज मन अस्वस्थ रहेगा। धार्मिक, सामाजिक कार्यों में धन का खर्च होगा। स्वजन और मित्रों के साथ अनबन होगी। धन हानि और मानहानि का योग है। आध्यात्मिकता की ओर रुझान अधिक रहेगा। कोर्ट-कचहरी के कार्य में असफलता मिलेगी। वाणी पर संयम रखें।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

11.        

कुंभ (Aquarius):

इस समय मिलनेवाले लाभ से आनंद दोगुना हो जाएगा। नए कार्य के आयोजन के लिए समय शुभ है। व्यापारियों को विशेष लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में कीर्ति मिलेगी। संतान के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा। आय बढ़ेगी। प्रवास का आयोजन होगा।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  3

12.        

मीन (Pisces):

आपका आज का दिन शुभ फलदायी है। नौकरी या व्यापार में आपको सफलता मिलेगी और ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार में उगाही के पैसे मिल सकते हैं। बुजुर्गों और पिता की ओर से लाभ होगा। पारिवारिक आनंद से आप आनंदित रहेंगे।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  8


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना, निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का किया स्थल निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को दिए निर्देश

Posted: 25 Aug 2020 06:43 AM PDT

मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना, निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का किया स्थल निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को दिए निर्देश 

पटना, 25 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा- पटना रिंग रोड परियोजना एवं निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निरीक्षण किया। 
    मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड परियोजना के कन्हौली से अजमा तक निर्माणाधीन पथ का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पटना रिंग रोड के कार्यों की समीक्षा भी की। पटना रिंग रोड 137 किलोमीटर लंबा, लगभग 15,000 करोड़ की लागत से बनने वाली परियोजना है, जो राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से बन रही है। इस परियोजना में गंगा नदी पर दो पुल बनाये जाने हैं एवं 6-लेन सड़क बनायी जानी है। उल्लेखनीय है कि बिहटा-सरमेरा, राज्य उच्च पथ सं0-78 की कुल लंबाई 95 किलोमीटर है। इसके शुरूआती 39 किलोमीटर में कन्हौली से लेकर रामनगर तक पटना रिंग रोड के दक्षिणी हिस्से का निर्माण होना है। राज्य सरकार द्वारा इस हिस्से के कन्हौली से डुमरी तक पथ को 10 मीटर चैड़ा बनाया जा रहा है, जिसमें सदीसोपुर और डुमरी में आर0ओ0बी0 का निर्माण किया जा रहा है। पटना रिंग रोड के पैकेज-1 कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबा अतिरिक्त 6-लेन रोड एन0एच0ए0आई0 द्वारा बनाया जायेगा। इस प्रकार कन्हौली से रामनगर तक 8-लेन एन0एच0ए0आई0 चैड़ा पथ बनेगा। कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर लंबे 6-लेन पथ निर्माण के लिए निविदा जारी की गयी है, जिसमें 7 निविदायें प्राप्त हुई हंै, इसका शीघ्र निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इस प्रकार कन्हौली से रामनगर 38 किलोमीटर लंबा 8-लेन चैड़ा पथ दो साल में बनकर तैयार हो जायेगा। 
    मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में और तेजी लाने एवं अवशेश लंबाई में भू-अर्जन को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथों से मिलेगा उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेट करके बनाया जाए ताकि जाम की समस्या नहीं रहे। इन सभी जंक्शनों पर फलाई ओवर बनाने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। 

    निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अजमा ग्राम के ग्रामवासियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिशा -निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने वहाँ मौजूद ग्रामीणों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील की। 
    मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह-विदुपुर, 6-लेन पुल का भी निरीक्षण किया। सबलपुर में निर्माणाधीन कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने देखा। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि लगभग तीन हजार से अधिक मजदूर वहाॅ कार्यरत हैं एवं सभी 67 पायों में कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की प्रगति भी तेज है। सम्पूर्ण 19.5 किलोमीटर पथांश में भूमि की उपलब्धता करा दी गई है। दिसम्बर 2021 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। 

    मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरी छोर से इस पथ को वैशाली तक जोड़ा जाय, साथ ही पूर्व की ओर ताजपुर तक जोड़ा जाए ताकि बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजना से भी इसका सम्पर्क हो सके। उन्होंने कहा कि वैशाली तक सम्पर्कता हो जाने से पर्यटकों को सहूलियत होंगीं । 

    निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग श्री अमृत लाल मीणा, सचिव परिवहन श्री संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेश कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित पथ निर्माण विभाग के अन्य अधिकारीगण, वरीय अभियंता मौजूद थे। 
1. पटना रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्य में और तेजी लाने एवं लंबित भू-अर्जन मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का दिया निर्देश। 

2. पटना रिंग रोड जिस-जिस स्थान पर राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथों से मिलेगा उन सभी स्थानों पर रिंग रोड को एलिवेट कर बनाया जाय ताकि जाम की समस्या नहीं रहे। इन सभी जंक्शनों पर फलाई ओवर भी बनाए जाएं। 

3. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के निरीक्षण के क्रम में दिया निर्देश - उत्तरी छोर से इस पथ को वैशाली तक जोड़ा जाय, साथ ही पूर्व की ओर ताजपुर तक जोड़ा जाए ताकि बख्तियारपुर-ताजपुर परियोजना से भी इसका सम्पर्क हो सके। वैशाली तक सम्पर्कता हो जाने से पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। 

4. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बिहटा-दनियावां पथ के निरीक्षण के दौरान अजमा ग्राम के ग्रामवासियों से बातचीत की और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी से मास्क पहनने की अपील की। दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages