| आजमगढ़: टूट गया रिंग बांध, गांवो में घुसा पानी, कमिश्नर व डीएम पंहुचे Posted: 03 Aug 2020 02:48 AM PDT छोटी सरयू नदी पर बना जोकरहा बांध टेकनपुर गांव में टूटा, एक दर्जन गांव प्रभावितशाम तक बांध की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, राहत कार्य शुरू हुआ- डीएमआजमगढ़ 03 अगस्त -- आधी रात के बाद घाघरा नदी की सहायक नदी छोटी सरयू नदी पर बना जोकरहा बांध घाघरा नदी से 500 मीटर पहले टेकनपुर गांव में 20 से 25 मीटर टूट गया। जिससे पानी काफी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है । सुबह खबर मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । आयुक्त आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर टूटे हुए जोकहरा बांध का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जोकहरा बांध की मरम्मत करने का कार्य चालू है और आज शाम तक मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एवं बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि टेकनपुर ग्राम पंचायत के 02 ग्राम की आबादी प्रभावित होने की आशंका है उनके लिए ग्रामीणों को लाने के लिए नावों की व्यवस्था कर दी गई है। इसी के साथ ही आश्रय स्थल पर ग्रामीणों के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 से 13 ग्रामो के फसल नुकसान हो सकता है उन ग्रामों आगे पढ़ें … |
| डीएम ने बाढ़ चौकियों व आश्रय स्थल का निरीक्षण किया,45 गांव जल मग्न Posted: 03 Aug 2020 02:24 AM PDT घाघरा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा, सभी लोग बाढ़ चौकी पर आ जाएं - डीएमआजमगढ़ 03 अगस्त-- घाघरा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए दिनांक 02 अगस्त 2020 को जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बंधे पर स्थित चिकनहवा, कुढ़ही, शिवपुर बाढ़ चौकी एवं आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। महाजी देवारा जदीद ग्राम मे 388 परिवार रहते हैं, जिसमें से अभी 08 परिवार के लोग चिकनहवा बाढ़ चौकी पर आए हैं। गांव के लोगों को जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि घाघरा नदी का जलस्तर डेड़ फीट और बढ़ेगा, आप सभी लोग बाढ़ चौकी पर आ जाए। कुढ़ही बाढ़ चौकी पर 130 व्यक्तियों के पशुओं को भूसा वितरण किया गया। शिवपुर बाढ़ चौकी पर शिवपुर ग्राम के लोग चौकी चैकी पर आए उनसे कहा गया कि संबंधित लेखपाल के माध्यम से अपनी पंजीकरण करा ले। बंधे पर बनाए गए आश्रय स्थल पर 83 परिवार अपने पशुओं के साथ आए हैं जिनके पशुओं को भूसा वितरित किया आगे पढ़ें … |
| आजमगढ़ : शहर में 06 स्थानो समेत बने 22 नए कंटेन्मेंट जोन Posted: 02 Aug 2020 11:59 PM PDT  शहर के बलरामपुर ,बाजबहादुर, सीताराम, हीरापट्टी, सिधारी पूर्वी में बने हॉटस्पॉट
आजमगढ़ 03 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दिनॉक 02 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम रसूलपुर जयद्रयथी, तहसील लालगंज, 2-जोलहा टोलावाली गली नगर पंचायत अतरौलिया, 3-राजस्व ग्राम मुज्जफरपुर, मेहनगर, 4-राजस्व ग्राम टीकापुर (तहबरपुर बाजार) तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम टीकापुर (रैसिंहपुर रोड) तहसील निजामाबाद, 6-मुहल्ला बाजबहादुर नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-राजस्व ग्राम परानापुर, तहसील सदर, 8-मुहल्ला सीताराम नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-राजस्व ग्राम इटौरा साटन, तहसील सगड़ी, 10-राजस्व ग्राम चैकी नसरतपुर, तहसील लालगंज, 11-राजस्व ग्राम बरवां, तहसील लालगंज, 12-राजस्व ग्राम चैकीगजोर, तहसील लालगंज, 13-राजस्व ग्राम इमलीपुर, तहसील सगड़ी, 14-राजस्व ग्राम बूढ़नपुर, तहसील आगे पढ़ें … |
| आजमगढ़ : वरिष्ठ अधिवक्ता की कोराेना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हुई मौत Posted: 02 Aug 2020 06:23 AM PDT रोडवेज पर लगे शिविर में गए थे जांच कराने, हालत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित
उनका सदावर्ती मुहल्ला स्थित घर पहले से ही कांटेन्मेंट जोन में था
आजमगढ़: रोडवेज पर लगे कैंप में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद लगभग 65 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता को लेकर एंबुलेंसकर्मी राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। डा. नियाज हसन ने बताया कि सीएमओ व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई। मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि शासन की गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। रोडवेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटिजेन किट से जांच
आगे पढ़ें … |
| आजमगढ़ : 25 नए कंटेन्मेंट जोन बने,17 कंटेन्मेंट जोन समाप्त हुए Posted: 02 Aug 2020 03:54 AM PDT शहर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं प्रतिबंधित क्षेत्रआजमगढ़ 02 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दिनॉक 01 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद के शासनादश सख्या गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1.यादव बस्ती, राजस्व ग्राम सराय सैफ, तहसील निजामाबाद 2.ठाकुर बस्ती, राजस्व ग्राम सुल्तानपुर, तहसील निजामाबाद, 3.कयूम के घर से छांगुर के घर तक, वार्ड नं 09 नई बाजार, नगर पंचायत सरायमीर, 4.नहर के पश्चिम बस्ती, राजस्व ग्राम तहबरपुर, तहसील निजामाबाद, 5.संजय यादव के घर के आस पास, रेलवे स्टेशन माल गोदाम चौराहा, मुहल्ला मूसेपुर, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 6. सूरज टाकीज के पीछे, रैदोपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7.अशोक के घर के आस पास, बड़का पूरा, राजस्व ग्राम जाफरपुर तहसील, सदर, 8.गोवन्द के घर के आस पास रजिस्ट्री कार्यालय, हाइडिल सिधारी, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 9.जल निगम से भरत के घर तक, मुहल्ला पूराखिजिर, रोडवेज, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10.सिकन्दर मास्टर के घर से लालजीत के घर तक राजस्व ग्राम सेमरहा, तहसील सदर, 11.आदिल लोरी के घर के आस पास मुहल्ला आगे पढ़ें … |