तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 3, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


श्रावणी उपाकर्म करने से शारीरिक मानसिक पाप नष्ट होते हैं- श्री राम नारायण द्विवेदी

Posted: 03 Aug 2020 01:25 AM PDT

कैलाश सिह विकास      
            
  श्रावणी उपाकर्म करने से शारीरिक मानसिक पाप नष्ट होते हैं-  श्री राम नारायण द्विवेदी      
   
   वाराणसी 3 अगस्त ।  श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि को अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में श्रावणी उपाकर्म व ऋषि पूजा का आयोजन किया गया ।   काशी धर्मपीठ  रामेश्वर मठ के  न्यासी व काशी विद्वत परिषद के महामंत्री पण्डित राम नारायण द्विवेदी  के सानिध्य में ब्राह्मणों ने श्रावणी उपाकर्म किया ।   इस अवसर पर  राम नारायण द्विवेदी जी ने कहा कि    ब्राह्मणों को श्रावणी उपकर्म  अवश्य करना चाहिए।  श्रावणीउपकर्म  करने से शारीरिक एवं मानसिक पापों का जहां नाश होता है वही मन बुद्धि शुद्ध होता है ब्राह्मणों को यह कर्म इसलिए भी जरूरी है कि वह वेदों और उपनिषदों के पारायण करने के साथ-साथ पूजन अर्चन कराते  हैं।  उनके लिए बहुत ही आवश्यक है ।   
मठ के उत्तराधिकारी शिस्य स्वामी लखन स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि श्रावणी उपाकर्म द्विजों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन सप्तर्षि पूजन में प्रयोग आनेवाले पंचगव्यादि का प्राशन आत्मशुद्धि का सर्वोत्तम उपाय है। इसी दिन द्विजजाति अपने सम्पूर्ण वर्ष भर किए अपकृत्यों से उत्पन्न अवशेष अघ (पाप) का अघमर्षण करते हैं। चातुर्वर्ण्य व्यवस्था में श्रावणी मुख्य रूप से ब्राह्मणों, दशहरा क्षत्रियों, दीपावली वैश्यों और होली शूद्रों के उत्सव मनाने का त्योहार होता था। श्रावणी उपाकर्म के ही दिन आचार्य अपने गुरुकुल में वेदाध्यायी शिष्य को आश्रमप्रवेश कराने की अनुमति देते हैं।  कार्यक्रम का संयोजन लखन स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। वेदाचार्य सर्वे श्रवण तिवारी ने पूजन संपन्न कराया आए हुए अतिथियों का स्वागत रामेश्वर मठ के प्रबंधक वरुणेश चंद्र क्षेत्र ने किया। इस अवसर पर  गंगाधर मिश्र,  प्रेमचंद दीक्षित,  अखिलेश कुमार,  हरी प्रसाद शुक्ल,   जागृति फाउंडेशन के महासचिव    रामयश मिश्र, संतोष कुमार मिश्र सहित वैदिक विद्वान उपस्थित थे । 

आने वाली जनगणना में अपनी भाषा के कालम में संस्कृत लिखें

Posted: 03 Aug 2020 12:55 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश

आने वाली जनगणना में अपनी भाषा के कालम में संस्कृत लिखें

श्रावणी पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस आयोजित किया जाता है। इसे देव वाणी और अमृत भाषा कहा गया है परन्तु मात्र एक दिन संस्कृत दिवस मना लेने से हम संस्कृत का उद्धार नहीं कर सकते।

संस्कृत साहित्य कितना उन्नत, समृद्ध और विशाल है इसका अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि इसमें हमें लोक के साथ-साथ परलोक का भी सटीक ज्ञान भी प्राप्त हो जाता है। वह विद्या जो हमें अमृतत्व की ओर ले जाती है उसका आरम्भ इसी भाषा  से होता है। संस्कृत को यदि अपना प्रेय बनाएँगे तो आपको अभ्युदय और निःश्रेयस् दोनों की प्राप्ति हो सकती है। इस भाषा की वैज्ञानिकता को तो आज के आधुनिकों ने भी स्वीकार किया है। 

यह विचारणीय है कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में किए जाने वाले औपचारिक कार्यों के लिए किस भाषा का प्रयोग करते हैं? उत्तर मिलेगा संस्कृत भाषा का। कैसे ? जन्म से लेकर ध्यान करिए कि नामकरण, अन्नप्राशन, कर्णछेदन, वेदारम्भ, उपनयन, विवाहादि और यहाँ तक कि मरणोपरान्त किए जाने वाले कृत्यों में भी संस्कृत भाषा ही प्रयुक्त होती है। हम स्वयं संस्कृत नहीं जानते इसलिए संस्कृत भाषा जानने वाले पण्डित से अपने कार्यों का सम्पादन ठीक उसी प्रकार से कराते हैं जैसे वकालत न जानने पर हम वकील की सहायता लेते हैं। न्यायालय में वकील कहेगा तो आपकी ही बात पर चूंकि हम उस कानूनी भाषा को नहीं जानते इसलिए वह हमारी ओर से हमे जो कुछ कहना होता है वही कह देता है।
 
यदि हमे संस्कृत भाषा को अपनी राष्ट्रभाषा बनाना है अथवा संस्कृत को बचाए रखना है तो आगे कुछ दिनों में जनगणना होने वाली है। उसमें भाषा का जो कालम हो उसमें अपनी वास्तविक औपचारिक भाषा संस्कृत को लिखें। जिस भाषा के बोलने वाले जितने अधिक होते हैं वह भाषा उतनी ही अधिक संरक्षित व विकसित होती है। संस्कृत बचेगा तो संस्कृति बचेगी।  

वाराणसी । रोहनिया विधायक ने खुद को किया कोरेनटाईन

Posted: 03 Aug 2020 12:54 AM PDT

रोहनिया विधायक ने खुद को किया कोरेनटाईन

वाराणसी। रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को खुद को कोरेनटाईंन कर लिया है बताते चले कि कुछ दिन पूर्व विधायक ने प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी और जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना विधायक को लगी तो वह खुद को कोरेनटाईंन कर लिया है।

राम जन्मभूमि मंदिर के नीव के लिए धार्मिक स्थल कपिल आश्रम से गयी मिट्टी

Posted: 02 Aug 2020 10:39 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

राम जन्मभूमि मंदिर के नीव के लिए धार्मिक स्थल कपिल आश्रम से गयी मिट्टी

नवाबगंंज,गोण्डा। 5 अगस्त को अयोध्या रामजन्मभूमि में नींव पूजन में जिले के नवाबगंज में  धार्मिक स्थल कपिल आश्रम  से जल व मिट्टी पहुंचाई गई। 
रविवार को  बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामशंकर शर्मा के नेतृत्व में कपिल आश्रम महंगूपुर, पहेलवान वीर मन्दिर नवाबगंज, जमदग्नि आश्रम जमथा, अष्ट्रावक्र आश्रम परियावा से मिट्टी पहुंचाई गई। कलश में संरक्षित कर मिट्टी को अयोध्या के कारसेवकपुरम में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय को सौंपा गया। साथ मे भगवान कपिल सेवा समिति के प्रमुख शरद पांडेय,पुरषोत्तम पांडेय मिंटू,रामसरन मौर्य,अशोक पांडेय,भोला पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी को काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 ने उपलब्ध कराये 200 राखी जाने क्यो

Posted: 02 Aug 2020 10:03 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश

जिलाधिकारी को  काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 ने उपलब्ध कराये 200 राखी जाने क्यो

  वाराणसी।कोरोना वैश्विक महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे कोरोना योद्धाओं की हौसला आफजाई के लिए काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां द्वारा चिकित्सक, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, पैरा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सकीय कर्मी आदि जो रक्षा-बंधन पर अपने घर नहीं जा पाये, उनके लिए विशेष रूप से लकड़ी की निर्मित लगभग 200 राखियाँ जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई। 
       काशी हस्तकला को-आपरेटिव सोसाइटी लि0, कश्मीरीगंज, खोजवां के रामेश्वर सिंह व शिवानन्द द्वारा बताया गया कि ये राखियाँ उनकी संस्था द्वारा विशेष रूप से कोरोना महामारी की संकट में ड्यूटी पर लगे उन कोरोना योद्धाओं के लिए तैयार की गयी है, जो दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों की उपचार में व जन-सामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं।

वाराणसी:जिलाधिकारी ने “नहीं मिली एंबुलेंस, स्ट्रेचर पर शव लेकर गए परिजन” शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई

Posted: 02 Aug 2020 09:54 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश

जिलाधिकारी ने "नहीं मिली एंबुलेंस, स्ट्रेचर पर शव लेकर गए परिजन" शीर्षक से प्रकाशित समाचार को संज्ञान लेते हुए नाराजगी जताई

*मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक, श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय डॉ०प्रसन्न कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में जवाब-तलब किया है*

*चिकित्सकीय कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही पर जारी कारण बताओ नोटिस में जिलाधिकारी ने पूछा है कि क्यों न उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति उच्चाधिकारियों को कर दी जाये*

 वाराणसी ।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज रविवार को "नहीं मिली एंबुलेंस, स्ट्रेचर पर शव लेकर गए परिजन" शीर्षक से प्रकाशित समाचार को गंभीरता से लेते हुए डॉ० प्रसन्न कुमार, मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक, श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में जवाब-तलब किया है।
         जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस में उल्लेख करते हुए कहां है कि मंडलीय अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद जब घर ले जाने के लिए परिजनों ने पहले एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन जब एंबुलेंस नहीं मिली तो मजबूरी में स्ट्रेचर पर ही महिला को लेकर घर के लिए निकल पड़े। सड़क पर स्ट्रेचर से महिला के शव को लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ तथा इससे वाराणसी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हुई। जबकि कोरोना महामारी के संकट के दौरान मरीजों का बेहतर ख्याल रखे जाने व इन्हें समय से उपचार, एंबुलेंस आदि उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन द्वारा समुचित निर्देश समय-समय पर निर्गत किए गए हैं। इसके उपरान्त भी उक्त घटना श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सकों/स्टाफ की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है व आपके पर्यवेक्षण में लापरवाही एवं शिथिलता को प्रदर्शित करता है। इससे यह साबित होता है कि आप द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरती जा रही है एवं अपने कर्तव्यों का निवर्हन समुचित रूप से नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मण्डलीय अपर निदेशक/प्रमुख अधीक्षक, श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय डॉ० प्रसन्न कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 अगस्त को उनसे अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए पूछा है कि क्यों न उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को संस्तुति कर दी जाये।

विद्युत रेल इंजन का रिकार्ड उत्‍पादन

Posted: 02 Aug 2020 05:59 PM PDT

कैलाश सिंह विकाश


विद्युत रेल इंजन का रिकार्ड उत्‍पादन

डीजल रेल इंजन कारखाना द्वारा जुलाई माह में कुल 31 विद्युत रेल इंजन का रिकार्ड उत्‍पादन किया गया है । विदित हो कि डीरेका ने कोविड 19 के कठिनाईयों के कारण जुलाई महीने की शुरुआत में कम प्रगति के बावजूद भी 31 रेल इंजनों का निर्माण कर एक कीर्तिमान स्‍थापित किया है । यह उपलब्धि सभी विभागों के समर्थन एवं समर्पण से सम्‍भव हुई है । यह भी उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि कोविद प्रतिबंधों एवं सामाजिक अंतर के बावजूद हासिल की गयी है ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री यशपाल सिंह ने समस्‍त विभागाध्‍यक्षों एवं उनके समर्पित टीम की विशेष रूप से सराहना की ।

इसके अतिरिक्‍त जनहित में भारत सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण वर्तमान वित्‍तीय वर्ष में सम्‍पूर्ण देश के साथ डीरेका का भी उत्‍पादन प्रभावित हुआ है । वर्तमान वित्‍तीय वर्ष 2020-21 के जून तक जहां डीरेका ने 28 विद्युत रेल इंजनों का निर्माण किया था वहीं अकेले जुलाई में 31 रेल इंजनों का निर्माण अपने आप में एक मील का पत्‍थर है । यह भी विदित हो कि लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन से प्राप्‍त आवश्‍यक दिशा-निर्देशों के अनुरूप कारखाना में दिनांक 9 मई से उत्‍पादन कार्य प्रारम्‍भ होने के मात्र एक सप्‍ताह (दिनांक 16 मई) में डीरेका के कर्मठ कामगारों ने वित्‍तीय वर्ष का पहला रेल इंजन राष्‍ट्र को समर्पित कर दिया था ।

आनंदमार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक श्री श्री आनन्दमूर्ती जी आज के ही दिन 2 अगस्त 1978 को पाटलिपुत्र बांकीपुर जेल से रिहा हुए थे

Posted: 02 Aug 2020 08:49 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

आनंदमार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक  श्री श्री आनन्दमूर्ती जी आज के ही दिन 2 अगस्त 1978 को पाटलिपुत्र बांकीपुर जेल से रिहा हुए थे

प्रयागराज। आनंद मार्ग प्रचारक संघ 593 A ममफोर्डगंज प्रयागराज में मासिक बाबा नाम केवलं का अखंड कीर्तन के साथ साधना एवं स्वध्याय हुआ।डायोसिस सचिव आचार्य संजीवानंद अवधूत जी ने बताया...
आनंदमार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक  श्री श्री आनन्दमूर्ती जी आज के ही दिन 2 अगस्त 1978 को पाटलिपुत्र बांकीपुर जेल से सभी आरोपित दोषो से मुक्त न्ययालय द्वारा सम्मान पूर्वक रिहा हुए थे।2अगस्त को ही पांच साल छह महीने चार दिन के  उपवास करने के उपरांत बड़ी बहन हीरा प्रभा के हाथों से उपवास तोड़ें।जेल से रिहा होने के समय हजारो आनंद मार्गी साधक,भक्तगण पटना गांधी मैदान से जुलूस के साथ नारे लगाते हुए महासंभुति के स्वागत में विराजमान थे।वो दिन इतिहास में हमेशा हमेशा यादगार रहेगा।आगे उन्होंने कहा ...
श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर* सबों को मेरा नमस्कार!!
3 अगस्त 2020 को *श्रावणी पूर्णिमा* है। यह तिथि हम आनन्द मार्गियों के लिये एक खास महत्व रखता है।
बात 1939 की है। हमारे परमाराध्य *बाबा*(आनंदमूर्ति जी) तब सिर्फ़ 18 वर्ष की आयु में थे और कलिकाता के ईश्वरचन्द्र विद्यासागर कालेज में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थे। *बाबा* प्रतिदिन अपनी दिनचर्या के अनुसार हुगली नदी के तट पर सैर करने जाते थे और शाम होने पर लौट आते थे। श्रावणी पूर्णिमा का दिन कुछ विशेष था। *वे* सैर के दौरान काशीमित्र घाट पर कुछ देर ठहर गये, मानों *उन्हें* किसी से मिलना था। शाम हो गयी थी। चारों ओर अन्धकार छा चुका था। लेकिन कुछ ही देर में चन्द्रमा सोलह कलाओं में पूर्ण अपनी शुभ्र चांदनी की आभा बिखेरते हुये क्षितिज पर उभर आयी। रात्रि के प्रथम प्रहर की कालिमा चांदनी की शुभ्र रौशनी पाकर वातावरण को चहुं ओर आलोकित करने लगी।  सबकुछ अब स्पष्ट दिखने लगा था। हुगली नदी के जल में चांद स्पष्ट दिख रहा था। पानी स्थिर था, क्योंकि नाव का आवागमन शाम होने के पहले ही बन्द हो चुका था। चारों ओर निरवता पसरी हुयी थी। काशिमित्र घाट जन शुन्य हो चुका था। लेकिन *बाबा* उस दिन बीत रहे संध्याकाल में मानों किसी के इन्तजार में वहां ठहरे हुये थे। चांदनी की आभा में *उनका* सफेद कुर्त्ता-धोती स्पष्ट दिख रहा था। निरवता को चीरते हुये दिल दहला देने वाली आवाज अनायास वातावरण में गूंज उठी। 'कौन?' 'ठहरो?' *बाबा* प्रतिउत्तर देते हुये आवाज देकर कहते हैं- 'कालीचरण' आओ! *मैं* कबसे तुम्हारा इन्तज़ार कर रहा हूं!! कालीचरण *बाबा* के सुमधुर और विश्वास भरा प्रतिउत्तर को सुनकर कुछ क्षणों के लिये ठिठक जाता है। विस्मय में पड़ जाता है। आखिर, यह कौन हो सकता है जो मेरा नाम लेकर मुझे सम्बोधित कर रहा है? मेरा तो इस दुनिया में कोई शुभचिंतक नहीं। मैंने तो आजतक सबको लूटा है। मुझसे सीधी तरह पेश नहीं आनेवालों का मैंने कत्ल किया है। इसी उधेड़बुन में पड़े एक विशालकाय कृष्णवर्ण का देहधारी मनुष्य कुछ ही क्षणों में अत्यन्त आक्रामक अंदाज में सामनेवाले का सबकुछ छीन लेने के ख्याल से *बाबा* के पास आ धमका। *बाबा* प्यार और स्नेह से उसे समीप बैठने के लिये कहा। कालीचरण बैठ जाता है। दोनों की गुफ्तगू आरम्भ होती है। *बाबा* उसके बारे में सहृदय अपनापन के साथ उसे सबकुछ बताते हैं। उसके परिवार के बारे में, उसके अतीत के कुकृत्यों के बारे में आदि। कालीचरण सब सुनकर अत्यन्त ही अभिभूत होकर *बाबा* के चरणों में लुढ़क जाता है। आंखों से अविरल अश्रु प्रवाह झरने लगता है। मानों, पहली बार इस जीवन में किये गये सारे अपराधों का प्रायश्चित उसे आज हुआ था। *बाबा* उसे उठने को कहते हैं और नदी में स्नान करने को कहते हैं। कालीचरण का हृदय बदल चुका था। अब वह ढीठ और खूंखार दस्यु नहीं बल्कि एक अबोध शिशु की भांति सरल मन वाला व्यक्ति बन चुका था। वह हुगली नदी में स्नान करके *बाबा* के पास आकर बैठ गया। *बाबा* ने उसे अध्यात्म ज्ञान की 'दीक्षा' दी, मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया और गुरु के रूप में दक्षिणा मांगा लेकिन उसके पास उस दिन कुछ भी नहीं था गुरुदेव को दक्षिणा देने के लिये। लेकिन शुरू में *बाबा* के सान्निध्य में आने से पहले उसके मन में *बाबा* से सबकुछ लूटने का मन था। तो दक्षिणा के लिये उसके मन के असमंजस दूर करते हुये *बाबा* अपने जेब से एक सिक्का निकालकर उसके हाथ में देते हुते कहते हैं कि यह लो और गुरु दक्षिणा दो। वह विस्मित था। उसके मन की सभी बातें *बाबा* जानते थे यह उसे मालूम हो चुका था। अत्यन्त ही भावुक हो कर वह उस मुद्रा को दक्षिणा के रूप में *बाबा* को समर्पित किया और *बाबा* ने उसे स्वीकार किया।
कालीचरण अब पूर्ण रूप से बदल चुका था। अब वह आतंकी या अपराधी नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक साधक बन चुका था। इस प्रकार कालीचरण की दीक्षा आनन्दमार्ग में प्रथम दीक्षा माना जाता है जिसके लिये इस शुभ दिन का महत्त्व है और प्रत्येक वर्ष हमलोग मनाते हैं। यही आगे चलकर 'कालिकानन्द' के रूप में *बाबा* की सेवा में सदैव समर्पित रहे।
 दीक्षा ग्रहण करने के उपरान्त कालीचरण के सामने जीवनयापन का प्रश्न था क्योंकि तब वह उस क्षेत्र में नहीं रह सकता था। उसके साथ उसकी बहन रहती थी जिसका व्याह करना अभी बाकी था। इसलिये आजीविका चलाने और एक सामान्य इंसान की ज़िंदगी जीने के लिये *बाबा* ने उसे लातेहार (वर्त्तमान झारखण्ड) में जाकर लकड़ी का काम करने को कहा था और उसने वैसा ही किया।उसके पश्चात जीवन दानी संन्यासी बन कर आचार्य कालिकानंद अवधूत नाम से प्रसिद्ध हुए
आज से ही एक नई सभ्यता की नींव डाली गई जो आज पूरे विश्व स्तर पर आनंद मार्ग दर्शन का प्रचार प्रसार हो रहा है।सभी योग ध्यान ,आसान निःशुल्क ग्रहण कर सकते है।
इस अवसर पर सभी भक्त जनों को श्रावणी पूर्णिमा की शुभकामना के साथ हार्दिक अभिनंदन।
आचार्य राघवानंद अवधूत,आचार्य शुभगतानंद अवधूत, डॉक्टर महेंद्र जी,महेंद्र  जी ,प्रतिक जी एवं सुशील कुमार जी की सराहनीयउपस्तिति के कारण कार्यक्रम सफल रहा।
नोटः दिनाँक 3अगस्त2020 सायं 4.00 बजे श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर आनंदमार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख का ऑनलाइन प्रवचन प्रसारित होगा।सभी समय पर उपस्थित रहे एवं लाभ उठावें।


भाजपा नेता मनोज तिवारी की बीती रात हार्ट अटैक से हुई मौत

Posted: 02 Aug 2020 07:57 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

भाजपा नेता मनोज तिवारी की बीती रात हार्ट अटैक से हुई मौत

गोन्डा के मैहनौन विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार द्विवेदी के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज तिवारी(50) की बीती रात हार्टअटैक से निधन हो गया।पिछले एक सप्ताह से वह बीमार चल रहे थे ।कल रात तबियत अचानक खराब हो गयीं। एम्बुलेंस से लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे ही हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। 
भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि लखनऊ स्थिति गोमतीनगर भैरवघाट मे उनका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मनोज तिवारी जी काफी सरल हंसमुख व्यक्ति थे।उनके निधन का समाचार सुनते ही मैहनौन विधानसभा के सभी भाजपा पदाधिकारियो,कार्यकर्ताओं, आमजन मे शौक की लहर दौड गयी। जिलाकार्यसमित सदस्य चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मनोज तिवारी जी का मूल निवास बालपुर के पास बनुआ था उनके एक बेटा ओर एक बेटी थी।पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के भाजपा छोडकर नयी पार्टी बनाये जाने पर वे कल्याण सिंह के काफी करीब रहे।बसपा सरकार मे केबिनेट मंत्री बादशाह सिंह के काफी करीब रहे। गोन्डा नगर पालिका मे सभासद भी रहे।पिछले दो साल से विधायक मैहनौन विनय कुमार द्रिवेदी का काम देख रहे थे। मनोज तिवारी के आकस्मिक निधन पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण तिवारी, गोन्डा सांसद कीर्ति बर्धन सिंह'राजाभैया',विधायक विनय द्रिवेदी, महामंत्री अमरकिशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि राजेशसिंह, कमलेश पान्डेय, रमाशंकर मिश्रा,मुजेहना ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार सिंह'बिट्टू सिंह ' पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला,मण्डल अध्यक्ष गण रवि तिवारी, सत्यवर्त ओझा,सोहनलाल भारती,संजय सिंह, आत्मा राम वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, राम जन्म वर्मा, लखपत शुक्ला, राकेश चौबे,रामसिंह वर्मा, सुभाष सोनी,अरूण त्रिपाठी, शेषराम बारी,पूरन सोनी,दीपक तिवारी, प्रधान कमरावा राजेश तिवारी, संदीप मिश्रा, अंगद वर्मा, जसवन्त सोनी,गिरजेश मिश्रा आदि लोगो ने गहरा शौक व्यक्त किया है।

बलरामपुर: पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट,दोनों पक्षो को मिलाकर आठ लोग हुए चोटिल

Posted: 02 Aug 2020 07:57 AM PDT

बलरामपुर से  हंसराज शर्मा की रिपोर्ट


पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट,दोनों पक्षो को मिलाकर आठ लोग हुए चोटिल



रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम सभा अचलपुररूप के मजरे खम्हरिया में पैसे के लेनदेन को लेकर शनिवार को देरशाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई।जानकारी किए जाने पर पीड़ित पक्ष के त्रिभुवन वर्मा ने बताया कि हम और द्वितीय पक्ष के मस्तराम दोनों लोग साथ में लकड़ी की ठेकेदारी करते थे।शनिवार को पैसे के लेनदेन को लेकर हम दोनों लोगो मे विवाद हुआ है।जिसके चलते विपक्षियों ने एकराय होकर मेरे घर चढ़ कर मारपीट की है।इस दौरान बीच बचाव करने आई मेरी पत्नी व दो बेटों को भी विपक्षियों ने मारा पीटा है।जिस कारण से उन लोगो को भी गम्भीर चोटे आयी है।वही द्वितीय पक्ष के रामप्रीत ने बताया कि त्रिभुवन शाम को गाँव के चौराहे पर मस्तराम का नाम लेकर अपशब्द कह रहे थे।उस के कुछ ही देर बाद हम लोगो मे कहासुनी शुरू हो गई।और देखते ही देखते इन लोगो ने हम लोगो के ऊपर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।जिस में मेरे परिवार के चार लोग चोटिल हुए है।और हम लोगो के हाँथ,पैर,सिर में गम्भीर चोटे आई और शरीर पर चोट के निशान है।वही उक्त घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अचलपुररूप के मजरे खम्हरिया में दो पक्षो में हुए मारपीट की सूचना लिखित तहरीर के माध्यम से थाने पर प्राप्त हुई है।मारपीट में दोनों पक्ष से चोटिल हुए आठ लोगो का मेडिकल करवा कर जाँच की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

गौण्डा : दरोगा व चार पुलिस ​कर्मियों समेत आठ लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted: 02 Aug 2020 07:57 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

दरोगा व चार पुलिस ​कर्मियों समेत आठ लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

गोण्डा। इटियाथोक कस्बे में स्थित थाना के एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों व गांव में किराए पर रह रहे एक अध्यापक के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते दिनों सीएचसी में इनका एंटीजन टेस्ट हुआ था जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पॉजिटिव मिले सभी चार पुलिसकर्मियों को इटियाथोक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आधुनिक जीवन रक्षक प्रणाली युक्त एंबुलेंस के माध्यम से कोविड-19 लेवल-2 हॉस्पिटल एससीपीएम गोण्डा में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे तहसील कर्मियों द्वारा इटियाथोक गांव में पॉजिटिव मिले मरीज के निवास स्थान सहित आवागमन के मुख्य मार्गों को सील कर 200 मीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इस दौरान गांव में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा पूरे कंटेनमेंट एरिया को अच्छी तरह से सेनेटाइज कर संक्रमण के प्रभाव को रोकने का कार्य किया गया। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व इटियाथोक गांव में ही एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज एससीपीएम कोविड-19 लेवल टू अस्पताल गोंडा में चल रहा था, जो अब पूर्णतया स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर वापस जा चुका है।

वहीं दो दिन पूर्व कस्बे में मिले दो अन्य मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है। लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कस्बावासियों को अब पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बलरामपुर: अज्ञात कारणों से 14 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर गवाई अपनी जान

Posted: 02 Aug 2020 07:57 AM PDT

बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट

अज्ञात कारणों से 14 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर गवाई अपनी जान


रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटवा के मजरे नौशहरा में बीते शनिवार की रात्रि शुभम द्विवेदी पुत्र मनीष द्विवेदी उम्र करीब 14 वर्ष ने अज्ञात कारणों से घर के कमरे में दरवाजा बन्द कर फाँसी लगा ली।परिजनों द्वारा बन्द कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा गया तो होश उड़ गए।शुभम गमछे से लटका हुआ था।परिजनों द्वारा आनन-फानन में शुभम को इलाज़ हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार लाया गया।जहाँ पर तैनात डॉ0 चन्द्र प्रकाश ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।उक्त घटना को ले कर जानकारी किए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

बलरामपुर : सादुल्लानगर क्षेत्र में फिर एक बार फटा कोरोना बम,एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने की हुई पुष्टि

Posted: 02 Aug 2020 07:54 AM PDT

बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट


सादुल्लानगर क्षेत्र में फिर एक बार फटा कोरोना बम,एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने की हुई पुष्टि



सादुल्लानगर- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र सादुल्लानगर में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।बताते चले कि रविवार को सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवरिया इनायत में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है।कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि होते ही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को इलाज हेतु एल वन हॉस्पिटल बलरामपुर ले जाया गया है।जानकारी किए जाने पर पता चला है कि कोरोना पाज़िटिव मरीज बैंगलूर से बीते 27 तारीख़ को अपने घर आया था।जिसने सादुल्लानगर सीएचसी पर पर अपना कोविड सैम्पल करवाया था।जिसकी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।रविवार को जैसे ही क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की सूचना सादुल्लानगर थाना प्रभारी निरीक्षक राम दवन मौर्या को मिली तो उनके द्वारा उक्त स्थान को सीज कर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को रोक दिया गया है।और आसपास के गाँव के लोगो से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने,साबुन से हाँथ धुलने एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

गोण्डा: मेडिकल स्टोर संचालकों को रखना होगा ब्योरा

Posted: 02 Aug 2020 07:50 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

मेडिकल स्टोर संचालकों को रखना होगा ब्योरा

गोंडा कोरोना के दृष्टिगत ,जिले में किसी भी दवाई की दुकान से खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने से पहले अपना नाम, पता और फोन नंबर बताना होगा। मेडिकल स्टोर संचालक इस ब्योरे को नोट करेंगे। उसके बाद इस पूरी सूचना को सर्विलांस टीम एकत्र करेगी। इन पते और फोन नंबर के आधार पर टीम दवा खरीदने वालों से पूछताछ करेगी। जरूरत पड़ने पर उनकी कोरोना जांच होगी। कोरोना संक्रमण को रोकेने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है। ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए कई प्रकार की योजना भी बनाई जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों में कोरोना की पहचान करके उन्हें तुरंत इलाज उपलब्ध कराना है। इसी कड़ी में प्रशासन ने जिले के मेडिकल स्टोर को भी हिस्सा बनाया है। अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, बुखार होने पर मेडिकल स्टोर से अपने आप दवा ले लेते हैं। बाद में दिक्कत होने पर उनकी कोरोना जांच कराई जाती है। इस स्थिति में कई बार हालत गंभीर हो जाती है। अब मेडिकल स्टोर पर कोई भी व्यक्ति यदि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की दवा लेने आएगा तो उसे अपना नाम, पता और फोन नंबर लिखवाना होगा।

वॉट्सऐप ग्रुप बनेगा : इस योजना के तहत जिले के सभी मेडिकल संचालकों का एक वॉट्सऐप ग्रुप बनेगा। सभी मेडिकल स्टोर संचालक इस ग्रुप में अपनी रोजाना की सूची शेयर करेंगे। सर्विलांस टीम रोजाना की रिपोर्ट के आधार पर लोगों से पूछताछ करेगी। रिटेल दुकानदार होंगे योजना में शामिल इस योजना में गली-मोहल्लों और अस्पतालों में बने रिटेल दुकानदार ही शामिल होंगे। लोग इन्हीं दुकानों से एक से दो गोली खरीदते हैं। थोक के व्यापारी केवल बिल पर मेडिकल स्टोर्स को ही दवा देते हैं। वह दवा का पूरा पैकेट ही बेचते हैं। इसी कारण कोई भी खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने के लिए थोक विक्रेताओं पर नहीं जाता। अलग-अलग क्षेत्र के होंगे ग्रुप वॉट्सऐप ग्रुप अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग होंगे। विजय नगर क्षेत्र, इंदिरापुरम-वैशाली, मुख्य शहर, साहिबाबाद क्षेत्र, लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र अलग होंगे। इसका लाभ यह होगी कि सभी दुकानदारों की लिस्ट अलग-अलग होने से लोगों को खोजने में दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी अलग-अलग अधिकारियों को दी जाएगी।

गोरखपुर: बिना मास्क बिना कागज और लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर हुई कार्यवाही

Posted: 02 Aug 2020 07:16 AM PDT

गोरखपुर ब्यूरो

बिना मास्क बिना कागज और लॉक डाउन का उलंघन करने वालो पर हुई कार्यवाही



गोरखपुर। एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने त्योहारों को सकुलशल संम्पन्न करवाने और लॉक डाउन का सही से पालन करनवाने के क्रम में चिलुआताल थानातंर्गत चौकी प्रभारी बरगदवा  द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान में बिना मास्क के घर से निकलने वाला पर कार्यवाही की गई वाहनो के कागजात और जामातलाशी की गई  अनावश्यक सड़को पर निकल रहे लोगो को  रोक कर घर से निकलने का कारण पूछा गया संतुष्ट जवाब  देने पर ही उनको जाने दिया गया जो लोग बेवजह  घर से निकल रहे है उन पर लॉक डाउन उलंघन के अंतर्गत कार्यवाही भी की गुई। चौकी प्रभारी बरगदवा ने बताया है कि चेकिंग अभियान निरन्तर चलता रहेगा क्षेत्र के लोगो से अपील है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करे जो भी लॉक डाउन का उलंघन करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी लोग आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाए पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है  शासन व जिला प्रशासन के निदेशानुसार आज मिठाई व रक्षा बन्धन की दुकान खुली है बाकी दुकानदार अपनी अपनी बन्द रखे हुये है लॉक डाउन का पालन सभी करना अनिवार्य है अपने अपने धरो में रहे जरूरी कार्य हेतु विना मास्क बाहर न निकले।

Post Bottom Ad

Pages