Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 3, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


संतोष भाई राठोर के नेतृत्व मे निकलेगी कावड यात्रा श्रद्धा कावड यात्रा 6 वाँ वर्ष वाहन के माध्यम से जाएंगे सोशल डिस्टेन्स का करेंगे पालन

Posted: 02 Aug 2020 06:57 AM PDT

संतोष भाई राठोर के नेतृत्व मे निकलेगी कावड यात्रा  श्रद्धा कावड यात्रा 6 वाँ वर्ष वाहन के माध्यम से जाएंगे सोशल डिस्टेन्स का करेंगे पालन


विनीत कुमार गुर्जर


 प्रतिवर्ष पवित्र श्रवाण मास मे श्री संतोष राठौर पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद मूँदी के नेत्रत्व में "लोटेश्वर महादेव मंदिर मूँदी से ॐकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग तक" श्रद्धा कावड यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया जाता रहा है। मून्दी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाज पा नेता सन्तोष राठोर ने बताया की इस वर्ष भी श्रद्धा कावड यात्रा का आयोजन श्रावण मास के अंतिम सोमवार दिनांक 03.08.2020 को प्रातः 9 बजे लोटेश्वर महादेव मंदिर मूँदी से प्रस्थान करेगी परंतु यात्रा के स्वरूप में परिवर्तन किया गया है श्रद्धा कावड यात्रा इस वर्ष वाहन जीप के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतू शासन के निर्देशो सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मूँदी, बांगरदा, पुनासा, गुर्जरखेड़ी, सुलगाव होते हुए ॐकरेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुँचेगी जहाँ क्षेत्र की सुख शांति की कामना के साथ माँ नर्मदा का जलाभिषेक एवं भगवान भोलेनाथ के दर्शन एवं पूजन कर यात्रा का समापन किया जायेगा।

सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कहना मुश्किल

Posted: 02 Aug 2020 05:57 AM PDT


 शुक्लागंज  खस्ता हालत सड़कों से राहगीर निकलने को मजबूर सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करे, लेकिन उन्नाव जिले के गंगाघाट नगर पालिका परिषद की कुछ  प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। ये सड़कें शासन के दावों की पोल खोल रही हैं। खास बात तो यह है कि गड्ढों में तब्दील हो चुकीं इन सड़कों के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी, उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर निकलती हैं। योगी सरकार के बनते ही प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला। योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का खूब ढिढोरा पीटा। कहीं यह दावे पूरे हुए ओर कहीं कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया। जनपद उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंडरपास सीताराम कॉलोनी झंडा चौराहा से पुराने  पुल गंगा पुल की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरीके से  जर्जर हो चुकी है। मार्ग  गड्ढों में तब्दील हो चुका है बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । गड्ढों में पानी भर जाने के कारण  एक दूसरे के ऊपर  पानी के छींटे पड़ते हैं। और तो और  गड्ढों में भरा पानी  गाड़ियों किन निकलने के कारण दुकानों मैं पानी के छींटे आ जाते है। जिससे कारण लड़ाई झगड़ा तक हो जाता है । पुराने गंगा पुल की तरफ जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। सड़कों पर चलना सीधे मौत को दावत देना जेसा लगता है। हालात यह है कि सड़कों के यह गड्ढे अब राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हालांकि पुराने गंगा पुल तक जाने के लिए क्रॉसिंग बंद होने की स्थिति में यह मार्ग आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग है। और मिश्रा कालोनी घाट तक जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है। इन मार्गों से शव वाहन घाट तक जाते हैं। इस दौरान जर्जर मार्ग से गुजरने पर टेंपो ऑटो रिक्शा साइकिल रिक्सा चालकों को गड्ढे में तब्दील सड़कों से गुजरा का निकलना पड़ता है। छोटे बड़े गड्ढे होने के कारण कभी-कभी कैची टूटने के कारण दुर्घटना भी हो जाती है जिससे चालक समेत यात्री भी घायल हो जाते हैं। इस रोड की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। गंगाघट से कानपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग की रोड की हालत यह है कि वह अनेक स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन अधिकारी अभी भी चैन की नींद सो रहे हैं। इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

 पोनी रोड की भी हालत हो रही खस्ता

यदि बात की जाए तो पोनी रोड से आप जाना चाहते हैं तो वहां पर भी छोटे मोटे गढ्ढे आपकी मुसीबत बड़ा  रहे सकते हैं। यदि अगर मरम्मतनही  की गई तो वादी आने वाले समय में बड़े गड्ढों में तब्दील हो सकती है। जिससे हादसे होने की संभावना हो सकती है।

Post Bottom Ad

Pages