तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 19, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


विश्व फोटोग्राफी दिवस की जाने कुछ खास बातें ....

Posted: 19 Aug 2020 12:26 AM PDT

               फोटो , सत्य प्रकाश चौधारी

सन 1896 में जोसेफ नीसफर नीप्स द्वारा किए गए फोटोग्राफी कैमरा के आविष्कार से लेकर अब तक यूं तो फोटोग्राफी की कई विधाएं विकसित हुई हैं और आज मोबाइल फोन के साथ जुड़कर कैमरा लगभग हर हाथ, हर घर में पहुंच गया है। वाइल्ड लाइफ, ऐस्ट्रोनोमी, फैशन, फ़ूड, फिल्म, पत्रकारिता आदि फोटोग्राफी की प्रचलित और प्रसिद्ध विधाओं में से है 


विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करना तथा सबको प्रोत्साहित करना है. फोटोग्राफी को आजीविका के रूप अपनाने वाले बहुत सारे लोगों की संख्या एकत्रित हो चुकी है.


विश्व की पहली सेल्फी

अमेरिकन फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने साल 1839 के शुरूआती महीने में एक सेल्फी ली थी. रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने अपने कैमरे को सेट किया और लेंस कैंप को हटाकर और फ्रेम में चलकर फोटो ली. इसे अब सेल्फी कहा जाता है.

मोदी सरकार ने अब 6 और हवाई अड्डों का निजीकरण करने का हो सकता है फैसला

Posted: 18 Aug 2020 11:48 PM PDT

देश में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने अब 6 और हवाई अड्डों का निजीकरण करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इन हवाई अड्डों के निजीकरण को मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही सरकार इसी साल बिडिंग की प्रक्रिया शुरू कर देगी.  बताते चलें कि मोदी सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के 12 हवाई अड्डों के निजीकरण का फैसला लिया था. इसके तहत अहमदाबाद, मेंगलुरु, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और जयपुर हवाई अड्डों का निजीकरण पहले ही किया जा चुका है. अडानी ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इन हवाई अड्डों को खरीद लिया था. अब 19 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में अमृतसर, इंदौर, रांची, त्रिची, भुबनेश्वर और रायपुर एयरपोर्ट के निजीकरण को मंजूरी मिल सकती है. 

Agra - सवारियों से भरी बस को किया हाईजैक

Posted: 18 Aug 2020 11:30 PM PDT

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज तड़के सवारियों से भरी बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया और अज्ञात जगह पर ले गए. बस के हाईजैक होने की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

वारदात शहर के न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुई, जहां बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी बनके सवारियों से भरी बस को रुकवाया और बस में दाखिल होते ही उन्होंने चालक और परिचालक को कुबेरपुर में उतार दिया. इसके बाद बस लेकर फरार हो गए. फिलहाल बस का कोई सुराग नहीं लग सका है.जानकारी के मुताबिक इस बस में 34 लोग सवार थे और ये बस हरियाणा के गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रहा था 


वाराणसी -खोये बच्चे को पुलिस ने परिजनो से मिलाया

Posted: 18 Aug 2020 10:56 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

वाराणसी सारनाथ थाना के पुरानपुल चौकी अन्तर्ग  पंचक्रोशी 
स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रोड पर  पुरानपुल चौकी इंचार्ज  मिथलेश कुमार सिंह को एक पांच साल का छोटा बच्चा  शाम को  रोता हुआ दिखाई दिया जिससे पूछने पर वह कुछ बता नही पा रहा था बच्चे को  चौकी प्रभारी ने  चौराहे पर पुलिस बुथ पर लाकर पानी पिलाई और बिस्किट खिलाये फिर इसकी जानकारी  उन्होंने अधिकारियों के साथ सोसल मीडिया पर भी  दिया 
रात में वायरलेस पर सूचना मिली कि जैतपुरा का कोई बच्चा गुम हो गया है जिसके गार्जियन थाने पर आए हैं  मोबाइल से फोटो द्वारा  कन्फ़र्म होने के बाद गार्जियन पंचक्रोशी पुलिस बुथ पर बच्चे  लेने आते हैं बच्चे  देखकर  रोने लगते हैं बच्चा भी रोने लगता है बच्चे का नाम वशिमअकरम उर्फ ( लड्डू )है पिता का नाम  मुख्तार  अहमद   पड़ाव का रहने वाला है  बच्चे को लेने आये भाई ने बताया  
बच्चा जैतपुरा शादी में आया हुआ था रास्ता भटकने की वजह से गुम हो गया

गोण्डा- अनुसूचित जाति की महिला को दबंगों ने पीटा

Posted: 18 Aug 2020 10:51 PM PDT

राकेश सिंह 

करनैलगंज गोंडा।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता के कारण क्षेत्र के दबंग निरंकुश हो गये है। शौंच के लिये गई अनुसूचित जाति की महिलाओं को दबंगो ने गाली देते हुये पिटाई करके भगा दिया। साथ ही घर पर जाकर धमकी दिया।
कि यदि कार्रवाई के लिये तहरीर दिया तो जान से मार दूंगा। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकार मुलायम पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी फकीरे के साथ अनुसूचित जाति की नीलम, शारदा, रामदुलारी, सुचिता व  रूमादेवी ने सामूहिक रूप से कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के आस पास जल भराव है। जिससे सड़क के किनारे वह शौंच के लिये गई थी। उसी बीच गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग पहुंच गये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हुये सभी महिलाओं की पिटाई  करके वहां से भगा दिये। अभी महिलाएं अपने घर पहुंची ही थी कि दबंग वहां भी पहुंच गये। और कहा कि यदि प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई कराने का प्रयास किया तो जान से मार देंगे। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

अपने ईमानदारी का अलग झलक दिखाने वाले दरोगा को मिला अपने ईमानदारी का फल

Posted: 18 Aug 2020 10:50 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

गृह मंत्रालय भारत सरकार ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक को कार्यकुशलता के आधार पर नवाजा  अति उत्कृट सेवा पदक से

अपने ईमानदारी का अलग झलक दिखाने वाले दरोगा को मिला अपने ईमानदारी का फल


वाराणसी ।। गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपने कर्मनिष्ठ एवम ईमानदारी से अपनी पुलिस बिभाग में अनवरत सेवा देने वाले एवम कड़ी मेहनत कर काइम कन्ट्रोल में अपना अलग स्थान रखने वाले तथा जनता के काफी चहेते शिवपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जमिलुद्दीन जी को अति उत्कृट सेवा पदक से नवाजा गया ,वही इन्ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ साथ कई हजार दरोगाओं को पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यकुशलता के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक से नावाज़ा गया,

गोण्डा -चिकित्सक ने सांप के काटने का अंदेशा जताया इलाज के दौरान किशोर की हुई मौत

Posted: 18 Aug 2020 10:48 PM PDT

राकेश सिंह

वजीरगंज : स्थानीय थानांतर्गत एक किशोर की अज्ञात बीमारी से इलाज के दौरान मौत हो गयी।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगोहर के मजरे गोपाल पुरवा निवासी सूरज पुत्र ज्ञानचंद गोस्वामी (17) रोज की भांति 16 अगस्त को बलेश्वरगंज स्थित अपने हार्ड वेअर की दुकान पर दुकान खोलने गया हुआ था। दिन में कमर दर्द की शिकायत हुई तो कुछ दवा खरीद कर खाया, दवा खाने पर भी आराम न मिला और दर्द बढ़ता गया , गर्दन में अकड़न और कुछ भी निगलने में परेशानी के साथ मुह से लार आने लगा तो कस्बे के ही एक निजी चिकित्सक को दिखा कर इलाज कराया। इलाज से आराम न मिलने पर उसे जनपद के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया जहाँ पर साँप के काटने का इलाज शुरू किया गया।हालांकि किशोर के शरीर पर कही भी खरोंच तक के निशान नहीं थे। इलाज के दौरान 17 अगस्त की देर शाम को सूरज की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर से घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है। वास्तविक बीमारी क्या थी पता नही चल पाया। फिलहाल 18 अगस्त की सुबह 10 बजे सूरज का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र यादव ने मास्क वितरण कर जन संपर्क साधा

Posted: 18 Aug 2020 10:45 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र यादव ने मास्क वितरण कर जन संपर्क साधा

बभनजोत गोंडा।कुक नगर से छात्र नेता व जिला पंचायत प्रत्याशी नरेंद्र यादव ने मंगलवार को अपने जिला पंचायत  क्षेत्र कूक नगर, तुलसी नगर, नान्हू नगर,सेमरा बुजुर्ग, हनीफ नगर, नरहरपुर चौराहा, अल्लीपुर,बक्सरिया,होते हुए दर्जनों ग्राम पंचायतों में अपने सहयोगियों के साथ लोगों से जनसंपर्क किया व कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की अब तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे में कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है सर्तकता और सावधानी। सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। वहीं, घरों से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें।

कोरोना वायरस यह बहुत ही खतरनाक वायरस हैं। इससे अपना बचाव करें। इस मौके पर
विश्वनाथ यादव,  कन्हैया लाल यादव,  गुरुदेव वर्मा, राम नारायण वर्मा, व कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

वाराणसी पुलिस की नेक पहल ,खोये बच्चे को पुलिस ने परिजनो से मिलाया

Posted: 18 Aug 2020 10:38 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


वाराणसी पुलिस की नेक पहल ,खोये  बच्चे  को   पुलिस ने  परिजनो   से  मिलाया 


वाराणसी - सारनाथ थाना के पुरानपुल चौकी अन्तर्ग  पंचक्रोशी 
स्थित रेलवे क्रासिंग के पास रोड पर  पुरानपुल चौकी इंचार्ज  मिथलेश कुमार सिंह को एक पांच साल का छोटा बच्चा  शाम को  रोता हुआ दिखाई दिया जिससे पूछने पर वह कुछ बता नही पा रहा था बच्चे को  चौकी प्रभारी ने  चौराहे पर पुलिस बुथ पर लाकर पानी पिलाई और बिस्किट खिलाये फिर इसकी जानकारी  उन्होंने अधिकारियों के साथ सोसल मीडिया पर भी  दिया 
रात में वायरलेस पर सूचना मिली कि जैतपुरा का कोई बच्चा गुम हो गया है जिसके गार्जियन थाने पर आए हैं  मोबाइल से फोटो द्वारा  कन्फ़र्म होने के बाद गार्जियन पंचक्रोशी पुलिस बुथ पर बच्चे  लेने आते हैं बच्चे  देखकर  रोने लगते हैं बच्चा भी रोने लगता है बच्चे का नाम वशिमअकरम उर्फ ( लड्डू )है पिता का नाम  मुख्तार  अहमद   पड़ाव का रहने वाला है  बच्चे को लेने आये भाई ने बताया  
बच्चा जैतपुरा शादी में आया हुआ था रास्ता भटकने की वजह से गुम हो गया

एक विशेष जाति की महिला को दबंगों ने पीटा

Posted: 18 Aug 2020 10:35 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

एक विशेष जाति की महिला को दबंगों ने पीटा

करनैलगंज गोंडा।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की उदासीनता के कारण क्षेत्र के दबंग निरंकुश हो गये है। शौंच के लिये गई एक विशेष जाति की महिलाओं को दबंगो ने गाली देते हुये पिटाई करके भगा दिया। साथ ही घर पर जाकर धमकी दिया गया कि यदि कार्रवाई के लिये तहरीर दिया तो जान से मार दूंगा।

 मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नकार मुलायम पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी फकीरे के साथ अनुसूचित जाति की नीलम, शारदा, रामदुलारी, सुचिता व  रूमादेवी ने सामूहिक रूप से कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के आस पास जल भराव है। जिससे सड़क के किनारे वह शौंच के लिये गई थी। उसी बीच गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग पहुंच गये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके गाली देते हुये सभी महिलाओं की पिटाई  करके वहां से भगा दिये। अभी महिलाएं अपने घर पहुंची ही थी कि दबंग वहां भी पहुंच गये। और कहा कि यदि प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई कराने का प्रयास किया तो जान से मार देंगे। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

गोण्डा:चिकित्सक ने सांप के काटने का अंदेशा जताया इलाज के दौरान किशोर की हुई मौत

Posted: 18 Aug 2020 10:30 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 


चिकित्सक ने सांप के काटने का अंदेशा जताया इलाज के दौरान किशोर की हुई मौत

वजीरगंज : स्थानीय थानांतर्गत एक किशोर की अज्ञात बीमारी से इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भगोहर के मजरे गोपाल पुरवा निवासी सूरज पुत्र ज्ञानचंद गोस्वामी (17) रोज की भांति 16 अगस्त को बलेश्वरगंज स्थित अपने हार्ड वेअर की दुकान पर दुकान खोलने गया हुआ था। दिन में कमर दर्द की शिकायत हुई तो कुछ दवा खरीद कर खाया, दवा खाने पर भी आराम न मिला और दर्द बढ़ता गया , गर्दन में अकड़न और कुछ भी निगलने में परेशानी के साथ मुह से लार आने लगा तो कस्बे के ही एक निजी चिकित्सक को दिखा कर इलाज कराया। इलाज से आराम न मिलने पर उसे जनपद के एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया जहाँ पर साँप के काटने का इलाज शुरू किया गया।हालांकि किशोर के शरीर पर कही भी खरोंच तक के निशान नहीं थे। इलाज के दौरान 17 अगस्त की देर शाम को सूरज की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर से घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल है। वास्तविक बीमारी क्या थी पता नही चल पाया। फिलहाल 18 अगस्त की सुबह 10 बजे सूरज का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Posted: 18 Aug 2020 05:24 PM PDT

मयंक पांडेय अमेठी

किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


अमेठी। किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडे की अगुवाई में अमेठी के उप जिलाधिकारी से संबंधित 10 सूत्रीय ज्ञापन अमेठी नायब तहसीलदार को सौंपा गया।
ज्ञापन में ककवा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का  नाम संघर्ष करने वाले किसान नेता स्वर्गीय प्रमोद मिश्र के नाम से किया जाए।संलग्न सूची के आधार पर राशन कार्ड बनवाया जाए व सहकारी समितियों पर खाद की व्यवस्था पूर्ण रूप से किया जाए। जिससे किसानों को खाद मुहैया हो सके जैसे विभिन्न  किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र दिया गया और जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई।
मांग पर विचार ना होने की स्थिति पर जिला अध्यक्ष शिव कुमार पांडे ने क्या कहा आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी। इस कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष  गीता गुप्ता,युवा जिला अध्यक्ष विनय द्विवेदी ,जिला उपाध्यक्ष अनिल पांडे, शिव कुमार गुप्ता ,विनीत गुप्ता ,चिंता तिवारी वा जिला मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी,सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर का पदभार ग्रहण कर क्या कहा नये पुलिस अधीक्षक ने

Posted: 18 Aug 2020 11:11 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

नवागत एसएसपी ने पदभार किया ग्रहण,
एसएसपी ने कहा जनता की आशाओं पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता


गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने अभी तक आगरा में एसपी रेलवे का कार्य दायित्व संभाल रहे 2007 बैच के आईपीएस जोगेंद्र कुमार को गोरखपुर का एसएसपी की नई जिम्मेदारी सौंपी  है। श्री कुमार बातचीत के दौरान  प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जन सामान्य की उम्मीदों पर उतरना ही हमारी सबसे बड़े प्राथमिकता होगी। शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आकर अपराध पर नियंत्रण करने की रणनीति पर पुलिस काम करेगी।
मूल रूप से बाड़मेर, राजस्थान के रहने वाले जोगेंद्र कुमार  राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री कि शिक्षा प्राप्त करते हुए आईपीएस बनने से पहले 2006 तक शिक्षक रहे। 2007 में वह भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे। विभिन्न पदों पर रहते हुए  आगरा में एसपी रेलवे के पद पर कार्यरत थे   इनके कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।  श्री कुमार ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना तथा पीडि़त की समस्याओं का समाधान करना पुलिस का सबसे अहम और मूलभूत काम है। इस काम को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाएगा। कानून का राज कायम रखने के लिए सक्रिय चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाएगी और जेल भेजा जाएगा।
भूमि संबंधी विवादों के अक्सर गंभीर रूप अख्तियार कर लेने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि ऐसे विवादों के निस्तारण में राजस्व विभाग की भूमिका काफी अहम होती है। राजस्व विभाग से तालमेल स्थापित कर इस तरह के विवादों को हल कराने की कोशिश की जाएगी। जिले की टॉप टेन सूची में शामिल बदमाशों और उनके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। थाने के टॉप टेन बदमाशों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जाएगा। मऊ जनपद में एसपी रहते हुए इनानिया अपराधी द्वारा अगवा किए  लोगों की जान बचाते हुये  अपराधी को मार गिराया था  जिसके लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था श्री कुमार ने आगे बताया कि सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएगी जिस थाने के ज्यादा फरियादी हमारे कार्यालय में अपनी समस्याओं का समाधान हेतु आएंगे तो वैसे थानेदारों को थानेदारी पद से मुक्त किया जायेगा  थानों पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को आगंतुक रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा कि आए हुए फरियादी की क्या समस्याएं हैं।

एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री

Posted: 18 Aug 2020 10:45 AM PDT

 राजित राम यादव बस्ती

एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री

सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह,बस्ती कोतवाल रामपाल यादव, स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय ने टीम के साथ मारा छापा
छापे के दौरान बन्टी बबली की 640 बोतल अवैध देशी शराब हुई बरामद
500 खाली बोतल, 6500 शराब के ढक्कन बरामद पुलिस ने किया बरामद
पुलिस ने टीम ने16 हजार बारकोड स्टीकर  भी किया बरामद
सरकारी देशी शराब की दुकानों पर होती थी अबैध शराब की सप्लाई
बस्ती जिले के कोतवाली थाना के बड़ेवन पर पकड़ी गयी अबैध शराब फैक्ट्री,
शराब फैक्ट्री पकड़ने में सब इंस्पेक्टर विंनोद यादव, स्वाट टीम के मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द , रमेश गुप्ता , देवेन्द्र निषाद , अभिषेक तिवारी , रवि शंकर शाह, रहे शामिल।


बलरामपुर सड़क हादसे में घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत

Posted: 18 Aug 2020 10:41 AM PDT

बलरामपुर से हंस राज शर्मा की रिपोर्ट

बलरामपुर सड़क हादसे में घटनास्थल पर 3 लोगों की हुई मौत

बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के गलीबापुर चौराहे के पास रोड के किनारे खराब खड़ी ट्रक में पीछे से एक स्कॉर्पियो द्वारा टक्कर मार दी गयी, जिससे स्कार्पियो सवार तीन लोगों सिराज अहमद  उम्र करीब 58 वर्ष  अरशद हुसैन  उम्र करीब 48 वर्ष नूरजहत उम्र करीब 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
 दो लोगों हुमेरा  पत्नी अरशद  उम्र करीब 40 वर्ष कुनैन पुत्री अरशद उम्र करीब 8 वर्ष निवासीगण ग्राम पटेल नगर थाना कोतवाली उतरौला को गंभीर चोटें आई हैं। उनको पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया, डाक्टरों द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया है।घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक घर-घर संपर्क कर पहुंचाई जा रही आइवर्मेक्टिन दवा

Posted: 18 Aug 2020 10:38 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक घर-घर संपर्क कर पहुंचाई जा रही आइवर्मेक्टिन दवा  

वाराणसी, 18 अगस्त । जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ अन्य विभागों द्वारा घर-घर संपर्क कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही साथ उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों, कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर तथा चिकित्सीय परामर्शनुसार जिन्हें आइवर्मेक्टिन दवा खाने की सलाह दी गयी है, उनको प्रतिदिन आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा रही है। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को दवा वितरण के कार्य में लगाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें आइवर्मेक्टिन की दवा खानी है, उन तक इस दवा की खुराक समय से अवश्य पहुँच जाए। पॉज़िटिव मरीजों के घर इस दवा की खुराक पहुँचने में किसी भी स्थिति में विलंब नहीं होना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस तक कुल 60,441 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 4.63 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अभी तक 40,253 जरूरतमंद व्यक्तियों को आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की गयी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 20,237 और शहरी क्षेत्र के 20,016 जरूरतमन्द व्यक्तियों को दवा वितरित की गयी। ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत अराजीलाइन में 2128, बड़ागांव में 2047, चिरईगांव में 2946, चोलापुर में 3370, हरहुआ में 1206, काशी विद्यापीठ में 2559, पिंडरा में 2386, सेवापुरी में 3545 व्यक्तियों को दवा वितरित की गयी। जबकि *शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र* के अंतर्गत आदमपुर में 1220, आनंदमई में 599, अशफाक़ नगर में 324, बड़ी बाजार में 211, बजरडीहा में 1953, बेनिया में 691, भेलूपुर में 2707, केंटोमेंट में 629, चौंकाघाट में 2026, चौक सेवसादन में 578, दुर्गाकुंड में 988, जैतपुरा में 319, कोनिया में 250, लल्लापुरा में 1106, मदनपुरा में 356, माधोपुर में 534, मँड़ुआडीहा में 1195, अर्दली बाजार में 172, पाण्डेयपुर में 148, राजघाट में 282, सदर बाजार में 232, शिवपुर में 2328, सिकरौल में 459 टाउनहॉल में 274 और रामनगर में 435 व्यक्तियों को आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की गयी। 
इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) श्री नलनीकान्त के निर्देशन में विगत दिवस तक आपूर्ति विभाग द्वारा 2050, सिविल डिफेंस विभाग द्वारा 10,815 और अन्य विभागों द्वारा 7,323 जरूरतमंद व्यक्तियों को आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को आइवर्मेक्टिन की दवा घर-घर जाकर वितरित की जा रही है। यह दवा दो वर्ष से नीचे के बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को नहीं देनी है। यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो वह चिकित्सीय परामर्श के अनुसार ही इस दवा का सेवन करे।

गाँव में निर्माण कराए जा रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Posted: 18 Aug 2020 10:36 AM PDT

बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट

गाँव में निर्माण कराए जा रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों का आरोप घटिया मसाले व पीली ईट हो रहा है सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य



रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत किरतापुर के मजरे बढ़ईडीह में बन रहे सामुदायिक शौचालय को लेकर ग्राम सभा के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है।गांव के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार, सियाराम वर्मा,गुड्डू वर्मा,भानु वर्मा,सुभाष वर्मा,जय चंद वर्मा, अंकित मिश्रा,शैलेश मिश्रा, बलराम वर्मा,सुमित्रा देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में बन रहा सामुदायिक शौचालय पीले ईट वा जोड़ाई में प्रयोग होने वाले घटिया मसाले से निर्माण कराया जा रहा है।जिस तरफ जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है।इसको लेकर ग्राम सभा के ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम सभा में जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।वह मानकों के विपरीत कराया जा रहा है।हम लोगों ने घटिया तरीके से बन रहे सामुदायिक शौचालय की शिकायत विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों से और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी की है।फिर भी हम लोगों की समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है।हम लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। वही इस सम्बंध में गांव के ग्रामीण सियाराम वर्मा ने बताया कि गाँव में बन रहे सामुदायिक शौचालय में जो ईट लगाई गई है वह पीली ईट है।और जो जोड़ाई में मसाला प्रयोग किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता काफी खराब है।हम गाँव के ग्रामीण प्रदर्शन के माध्यम से गाँव में बन रहे सामुदायिक शौचालय का विरोध करते हैं।और उच्च अधिकारियों से यह आग्रह करते हैं कि इस तरफ ध्यान दिया जाए।और बन रहे शौचालय का सही ढंग से निर्माण कार्य कराया जाए।अगर हम लोगों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं होता है तो हम लोग इसकी शिकायत जिले के मुख्य विकास अधिकारी से करेंगे।और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस तरफ ध्यान दिए जाने की माँग करेंगे।वही इसको लेकर जब सहायक विकास अधिकारी एडीओ पंचायत सुरेश कुमार चौधरी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है जिसमें कुछ तकनीकी कमियो की शिकायत प्राप्त हुई हैं।जिसको लेकर जेई आर एस को सूचित किया गया है।वह जल्द ही मौका स्थल का निरीक्षण कर हो रहे निर्माण कार्य की जाँच करेंगे।

बिजली कर्मियों ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम, केंद्र शासित प्रान्तों व् उडीसा में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर दिखाया दम

Posted: 18 Aug 2020 10:33 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


 बिजली कर्मियों ने  इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम, केंद्र शासित प्रान्तों व् उडीसा में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन  कर दिखाया दम


 वाराणसी-18अगस्त। नेशनल कोआर्डिनेशन कमीटी ऑफ  इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एन सी सी ओ ई ई ) के निर्णय के अनुसार आज देश के 15 लाख बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के साथ उप्र के बिजली कर्मचारियों , जूनियर इंजीनियरों और अभियन्ताओं ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020  एवं पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम, केंद्र शासित प्रान्तों व् उडीसा में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन /सभा की |    

  केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के वायदे को खारिज करते हुए विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति , उप्र  ने स्पष्ट किया  है कि वस्तुतः  निजीकरण  किसानों और आम घरेलू उपभोक्ताओं के साथ धोखा है और निजीकरण के बाद बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी |  

पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार प्रदेश व् आम जनता के हित में नहीं है | निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कर रहा है | निजी कंपनी  अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी |  ग्रेटर नोएडा और आगरा में निजीकरण की विफलता को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के  निजीकरण का प्रस्ताव हर हाल में रद्द किया जाना चाहिए | 

        इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के अनुसार नई टैरिफ नीति में सब्सिडी और क्रास सब्सिडी समाप्त कर दी जाएगी और किसी को भी लागत से कम मूल्य पर बिजली नहीं दी जाएगी |  अभी किसानों , गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है | अब नई नीति और निजीकरण के बाद सब्सिडी समाप्त होने से स्वाभाविक तौर पर  इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी | 

  बिजली की लागत का  औसत रु 07. 90  प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा  एक्ट के अनुसार  कम से कम 16 % मुनाफा लेने के बाद रु 09. 50  प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी | इस प्रकार एक किसान को लगभग 6000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 6000 से 8000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा |  निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये सब्सिडी समाप्त कर प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना लाई जा रही है | अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है |  सब्सिडी  समाप्त होने से किसानों और आम लोगों को भारी नुक्सान होगा जबकि क्रास सब्सीडी समाप्त होने से केवल उद्योगों और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लाभ होगा | 


  इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 पारित हो गया तो बिजली के मामले में राज्यों के अधिकार का हनन होगा और टैरिफ तय करने से लेकर बिजली की शिड्यूलिंग तक में केंद्र का दखल होगा | 


   बिजली संविधान की समवर्ती सूची में है जिसका अर्थ यह होता है कि बिजली के मामले में राज्यों को केंद्र के समान बराबर का अधिकार है किन्तु   इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के जरिये बिजली के मामले में केंद्र एकाधिकार ज़माना चाहता है |  मौजूदा कानून के अनुसार राज्य सरकार के कहने पर राज्य का विद्युत् नियामक आयोग किसानों , गरीबों और कम बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी को सम्मिलित करते हुए बिजली की तर्कसंगत दरें तय करता है |   नए बिल में यह प्राविधान किया गया है कि नियामक आयोग बिजली की दरें तय करने में सब्सिडी को सम्मिलित नहीं कर सकता और सभी उपभोक्ताओं को बिजली की पूरी लागत देनी होगी | इस प्रकार बिजली की दरें तय करने में गरीब उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के राज्य के अधिकार को छीना जा रहा है | 


नए बिल के अनुसाए इलेक्ट्रिसिटी कॉन्ट्रैक्ट एनफोर्समेन्ट अथॉरिटी का गठन कर रही है | यह  अथॉरिटी बिजली वितरण कंपनियों और निजी क्षेत्र के बिजली उत्पादन घरों के बीच बिजली खरीद के करार के अनुसार भुगतान को सुनिश्चित करने का कार्य करेगी और इस  अथॉरिटी के पास यह अधिकार होगा कि यदि निजी उत्पादन कंपनी का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया है तो राज्य को केंद्रीय क्षेत्र और पावर एक्सचेंज से एक यूनिट बिजली भी न मिल सके | करार का पालन कराने के अधिकार आज भी राज्य के नियामक आयोग के पास हैं किन्तु इस नई अथॉरिटी के बनने के बाद राज्य में बिजली  देने (शिड्यूलिंग) का अधिकार अब केंद्र सरकार के पास चला  जाएगा | 


इसके अतिरिक्त नए बिल में यह प्राविधान किया जा रहा है कि राज्य विद्युत् नियामक आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति का अधिकार अब केंद्र सरकार के पास चला जायेगा और राज्य के पास नहीं रहेगा | इनके चयन हेतु अब केंद्र सरकार की चयन समिति होगी जिसमे राज्य का कोई प्रतिनिधि भी नहीं होगा | 

 नए बिल में एक निश्चित प्रतिशत तक सोलर पावर  खरीदना राज्य के लिए बाध्यकारी होगा और ऐसा न करने पर राज्य को भारी पेनाल्टी देनी होगी | ध्यान रहे कि बिजली की जरूरत न होने पर भी यह बिजली खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए राज्य को अपनी  बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करना पडेगा जिससे सबसे सस्ती बिजली मिलती है | इस प्रकार इस बिल से केंद्र के अधिकार बढ़ेंगे और राज्य के अधिकारों का हनन होगा | 
  इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2020 में बिजली वितरण का निजीकरण करने हेतु डिस्ट्रीब्यूशन सब लाइसेंसी और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने की बात है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है | फ्रेन्चाइजी का प्रयोग पूरे देश में विफल हो चुका है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं | उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है | सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी पर घपले के आरोप लगाए हैं | इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रीसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल 2020 में सब्सीडी और क्रास सब्सीडी समाप्त करने की बात लिखी है जिससे आम उपभोक्ता का टैरिफ बढ़ेगा | यह बिल किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है अतः इसे तत्काल वापस लिया जाए  तथा पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाये | 

 आज की विरोध सभा की अध्यक्षता ई0 चन्द्रशेखर चैरसिया एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया।
   आज की सभा में संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी सर्वश्री ई0 ए0आर0वर्मा ,ई0 ए0के0 सिंह,रामकुमार, संजय भारती, आर0के0 वाही, ए0के0 श्रीवास्तव, मायाशंकर तिवारी, राजेन्द्र सिंह,जिउतलाल, विरेन्द्र सिंह, गुलाब प्रजापति,रमन श्रीवास्तव, ओ0पी0 भारद्वाज, रामाशंकर पाल, ए0के0 सिंह, सुनील यादव, शशि किरण मौर्य, जे0पी0एन0 सिंह,जगदीश पटेल, नीरज बिन्द, आर0बी0 यादव, विजय सिंह,मदन लाल, राजेश कुमार, हेमंत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, एस0के0 सिंह ,संतोष कुमार,अमितानंद त्रिपाठी, जाकिर अली, इंद्रपाल,आदि मुख्यत' उपस्थित थें।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, की प्रेसवार्ता

Posted: 18 Aug 2020 10:28 AM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात :अरविन्द शर्मा

नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, की प्रेसवार्ता

सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है जिसको बढ़ाया जायेगा: डीएम 

विशेष फोकस पोलीथीन हटाओं अभियान, संचारी रोग अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान पर रहेगा जोर: डा0 दिनेश चन्द्र 

कानपुर देहात।कानपुर देहात जनपद नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लाॅक कक्ष मे पहुंच कर चार्ज लिया। 
नवागंतुक जिलाधिकारी महोदय ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों व पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्राथमिकता वाली योजनाओं से हर गरीब एवं वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा। शासन द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे उसका अच्छे से पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएगा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते सभी लोग 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी का अच्छे से पालन करेंगे तथा कपड़े वाला मार्क्स सभी लोग प्रयोग करें तथा एन 95 माक्स चिकित्सक कोविड अस्पताल में हैं वह प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के अच्छे प्रयासों से जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या कम है तथा और अच्छे से कार्य किया जाएगा जिससे कि जनपद में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हो सके।
 उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ही जनपद में उपस्थित रहकर कार्य कराएंगे तथा कोई भी अधिकारी, डाक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित नहीं रहेंगे। वहीं जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों में सोनी व लाल सिंह से फोन द्वारा बात चीत की तथा कहा कि मरीजों को नीबू पानी, गर्म पानी दिया जाये तथा योगा, अलोम विलोम कराया जाये तथा हर मरीज को स्वस्थ्य किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके गुप्ता को कोविड अस्पताल में खान पान की व्यवस्था हेतु प्रभारी बनाया है तथा उनको निर्देशित किया है कि वह प्रतिदिन वहां पर जाकर सारी व्यवस्थाओं को देखेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। वहीं उन्होंने कोरोना महामारी के चलते अच्छे कार्य व जानकारी देने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित व एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज को पुरस्कृत भी किया। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकारी से उनकी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी ली तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है जिसको बढ़ाया जायेगा मेरा विशेष फोकस पोलीथीन हटाओं अभियान, संचारी रोग अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान के तहत जोर रहेगा तथा जब मनुष्य स्वस्थ्य रहेगा तो बीमारियों पर प्रभाव नही डाल सकेंगी। वहीं डाक्टरों की उपस्थिति के बारे में बताया कि यदि हम समय से आकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते है तो उन्हें भी समय से आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही को तैयार रहे। वहीं जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में बने कोविड कन्ट्रोल रूम में पहुंच कर कोरोना मरीजों की जानकारी ली तथा पोर्टल में अपलोड किये गये डाटा को चेक किया तथा निर्देशित किया कि पूर्ण रूप से संवेदनशील होकर कार्य करे तथा कोरोना मरीजों का हालचाल लेते रहे तथा किसी भी समस्या होने पर जानकारी उपलब्ध करायी जाये।
 इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पांडेय, एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव, भोगनीपुर राजीव राज, रसूलाबाद अंजू वर्मा, डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, मैथा रामशिरोमणि, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपाली कौशिक, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।

यात्रीगण ध्यान दें...वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब 'बनारस रेलवे स्टेशन'

Posted: 18 Aug 2020 10:25 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

यात्रीगण ध्यान दें...वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब 'बनारस रेलवे स्टेशन'

वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस रेलवे स्टेशन होगा। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने वाराणसी जिले में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' करने की मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Station) का नाम बदलकर 'बनारस' करने की मंजूरी दे दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए आग्रह भेजा था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' (Benares Railways Station) करने के लिए 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' जारी किया गया है।
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन वाराणसी शहर में ही स्थित है। इस स्टेशन से हर रोज दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के लिए ट्रेनों का संचालन होता है। पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल में इस स्टेशन का नवीनीकरण और विस्तार कराया गया था, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका लोकार्पण किया था। मंडुवाडीह के अलावा वाराणसी में वाराणसी जंक्शन और काशी रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेनों का संचालन होता है।
रेल मंत्रालय को दी गई मंजूरी
सरकार के अफसरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने अब मंडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने का फैसला मंजूर किया है। गृह मंत्रालय नाम बदलने के लिए वर्तमान दिशा-निर्देशों के मुताबिक संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श करता है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वह किसी भी स्थान का नाम बदलने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय, डाक विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही मंजूरी देता है।


अधिकारी ने बताया कि किसी गांव या शहर या नगर का नाम बदलने के लिए शासकीय आदेश की जरूरत होती है। किसी राज्य के नाम में बदलाव के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की जरूरत होती है।

दहेज के लोभी पति ने पत्नी को खौलती हुई चाय से जलाया,मुकदमा दर्ज

Posted: 18 Aug 2020 10:23 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

दहेज के लोभी पति ने पत्नी को खौलती हुई चाय से जलाया,मुकदमा दर्ज



बभनजोत गोण्डा/खोडारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर कस्बे में एक महिला को उसके पति तथा द्वारा उबलती हुई चाय से जलाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला गले से नीचे से लेकर पैर तक बुरी तरह झुलस गयी। घटना बीते 12 अगस्त की सुबह खोडारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बाज़ार की हैं।जहां पति गुरुप्रसाद ने  किसी बात को लेकर  पत्नी रेखा पर खौलती चाय उड़ेल दी।पिता सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने गर्म पदार्थ से जलाने तथा दहेज प्रताड़ना के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।घटना के मामले में बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना के मूल कस्बा निवासी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद ने खोड़ारे पुलिस को दिए में बताया है कि करीब 8 वर्ष पूर्व  उन्होंने अपनी बेटी रेखा की शादी  गोंडा जिले के खोडारे थाना अंतर्गत अल्लीपुर बाजार निवासी  रामधीरज  गुप्ता के  छोटे बेटे गुरुप्रसाद से की थी  शादी के बाद कुछ दिनों तक रिश्ता ठीक रहा  पर  कभी जमीन खरीदने के नाम पर पैसा तो कभी बोलेरो गाड़ी लेने के नाम पर  मायके से पैसा  मांगने के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता रहा  कई बार  मारपीट की घटना में  खोडारे थाने से  सुलह समझौते में के बाद दोनों फिर साथ रहने लगे पर  स्थिति ऐसी ही रही ।बीते 16 अगस्त की सुबह बेटी रेखा ने फोन कर बताया कि उसकी हालत बहुत खराब है मिलने चले आओ।उसी दिन जब वह बेटी के घर गये तो बेटी अपने कमरे में गंभीर हालत में पड़ी थी पूछने पर बताया कि 12 अगस्त की सुबह पति गुरुप्रसाद ने उबलती हुई चाय पूरे शरीर पर डाल दिया ससुर रामधीरज व जेठ हजारीलाल ने हमेशा पति के गलत काम मे साथ दिया और उकसाते रहे। नाते रिश्तेदारों की मदद से बेटी रेखा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत ले जाकर उपचार कराया।थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह का बताना है कि घटना की जानकारी है तहरीर मिली है दहेज उत्पीड़न तथा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है दो अन्य आरोपी ससुर तथा जेट की तलाश है।

Post Bottom Ad

Pages