Pradesh Police Activity |
- विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑटोमेटिक उपकरणों का शुभारंभ
- गणेशोत्सव की तैयारियां शुरु: घरों में विराजेंगे भगवान गणेश
- पान की पीक व गंदगी देख भड़के डीएम
| विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑटोमेटिक उपकरणों का शुभारंभ Posted: 18 Aug 2020 11:10 PM PDT प्रदीप कुशवाहा✍️ मनेंद्रगढ़ कोरिया। फेम् इंडिया में 50 विधायकों में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल का नाम आने पर उनका भगत सिंह तिराहा पर आतिशबाजी व फूल माला पहनाकर किया गया सम्मान। इस सम्बन्ध में विधायक द्वारा कहा गया मेरे पास शब्द नही है कुछ कहने को बस यही बोलना चाहता हूं सबसे ज्यादा मुझे ऊर्जा मिलती है पार्षदों से विधयाक बनने से पहले में डॉक्टर था विधायक बनने के बाद मुझे सब्जी विक्रेताओं के लिए ऑटों वालों के लिए छोटे व्यापारियों के लिए क्या करना है यह सब मुझे पार्षदों से शिक्षा मिलती है हमने जो संकल्प लिया है जो बीड़ा उठाया है की मनेंद्रगढ़ में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हो या विकास का काम हम सब इन मुदो पर लगे हुए हैं वही विधयाक ने कहा कोरोना जैसी महामारी से हम सब लोग के सहयोग से जल्दी जीत पा लेंगे पूरे जिले में पिछले 100 साल से कोयले के रूप में ऊर्जा का प्रवाह कर रहा है यह धरती जो रत्न गड़वा है जिसमे कोयला है जिसे हम पूरे देश मे सप्पलाई कर रहे है बिजली दे रहे है यह काम कोरिया वासी कर रहे है मेरे द्वारा मांग की गई थी की 100 करोड़ रुपये दीजिये जिस का संकल्प को मैंने विधानसभा में पास कराया है फेम् इंडिया में मुझे जो नाम पहचान मिला है विनय जायसवाल नही बल्कि की महिलाओं युवाओं और व्यापारियों को मिला है। सम्मान समारोह में काफी सँख्या में लोग रहे उसके बाद विधायक द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में विधायक डॉ विनय जायसवाल व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑटोमैटिक जनरेटर ,CBC मशीन डिजीटल एक्सरे मशीन सहित आइसोलेशन कक्ष का विधिवत फीटा काटकर किया शुभारंभ। |
| गणेशोत्सव की तैयारियां शुरु: घरों में विराजेंगे भगवान गणेश Posted: 18 Aug 2020 10:46 AM PDT देश भर में 22 अगस्त से 1 सितंबर तक गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक स्थानों पर बडी गणेश प्रतिमाएंं स्थापित नहीं होगी और न ही झांकिया लगाई जाएगी। शहर में घरों में लोगों ने गणेश उत्सव की तैयारियां शुरु कर दी है। भाद्र पद शुक्ल पक्ष चतुर्थी संवत्सर विक्रम संवत 2077 चतुर्थी तिथि इस साल 21 अगस्त को रात्रि 11 बजकर 3 मिनट से प्रारंभ होगी जो कि 22 अगस्त शाम 7 बजकर 57 मिनट तक रहेगी। इस बार गणपति महाराज की स्थापना हस्त नक्षत्र और साध्य योग में होगी। इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर सूर्य अपनी सिंह राशि में मंगल मेघ में गुरु, धनु में व शनि मकर राशि में रहेंगे। इन ग्रहों के योगों से गणेश उत्सव की शुरूआत भारत के लिए शुभ रहेगी। वहीं भारत व्यापार में उन्नाति करेगा। साथ ही विश्व में भारत का वर्चस्व बढ़ेगा। प्राकृतिक आपदा में कमी आएगी साथ ही देश की आमजनता के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। वहीं इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर भद्रा रहेगी। वहीं कृष्ण पक्ष में तृतीया व दशमी शुभ मानी गई है। इसलिए गणेश चतुर्थी पर भद्रा का गणपति की स्थापना पर कोई प्रभाव नहीं रहेगा। |
| पान की पीक व गंदगी देख भड़के डीएम Posted: 18 Aug 2020 10:44 AM PDT बिछिया। उन्नाव डी एम निरीक्षण के बाद मंगलवर को ब्लाक अधिकारी हरकत में आ गये। आनन फानन सफाई कर्मचारियों की आधा दर्जन फौज साफ सफाई में मुस्तैज रही। वही सामुदायिक शौचालय का ताला नही खुला। डीएम रवीन्द्र कुमार सोमवार को अचानक ब्लाक कार्यालय पहुंचे थे। यहाँ गेट पर ही पान की पीक सहित परिसर में घास व गन्दगी का अंबार पाया गया था। जिस पर ब्लाक के जिम्मेदार बीडीओ व एडीओ पंचायत सहित अन्य कर्मियों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को ब्लाक के अधिकारी हरकत में आकर आधा दर्जन सफाई कर्मचारियो की फौज भेजकर परिसर में फैली गंदगी व घास की साफ सफाई कराया। बड़ी बात यह निरीक्षण के दौरान डीएम को सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता मिला था। ब्लाक अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक ताला नही खोल गया है। जिससे ब्लाक कर्मचारी खुले में शौच जाने को मजबूर है। |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


