आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- सड़क पर उतरे नए एसपी, पुलिस व आर्मी लिखी निजी गाड़ियों को किया सीज
- आजमगढ़: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया
- आजमगढ़ : 90 और मिले कोरोना संक्रमित, 2324 हुई कुल संख्या
- गिरोह बन्द अपराधियों की पहचान कर उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करें - डीएम
- आजमगढ़: 14 नए कंटेन्मेंट जोन में से 08 शहर में बने, देखें कहाँ...
- सिर्फ़ प्रधान की हत्या नही हुई है बल्कि राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने की हत्या हुई है
| सड़क पर उतरे नए एसपी, पुलिस व आर्मी लिखी निजी गाड़ियों को किया सीज Posted: 19 Aug 2020 01:39 AM PDT सभी थाना प्रभारी अभियान चला पुलिस और आर्मी लिखी गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही करे - सुधीर कुमार सिंह, एसपी, आज़मगढ़एसपी ने तरवां में मृत प्रधान के परिजनों से मिल कर सख्त कार्यवाही का भरोसा दियाआजमगढ़ : मंगलवार को पहला दिन कार्यालय की व्यवस्था जांचने के बाद नवागत एसपी सुधीर कुमार सिंह ने आज जिले का दौरा शुरू किया। सबसे पहले पुलिस कप्तान ने तरवां क्षेत्र का रुखर किया जहां बीते 14.08.2020 को क्षेत्र के बांसगांव ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते पुत्र रामसुख निवासी बांसगांव की गोली मारकर हत्या के संबंध में उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया । |
| आजमगढ़: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया Posted: 18 Aug 2020 07:11 AM PDT प्रदर्शनकारियों ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2020 वापस लेने समेत 04 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपाआजमगढ़। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार शाम चार बजे मुख्य अभियंता विद्युत वितरण क्षेत्र आजमगढ़ के सिधारी स्थित कार्यालय प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के कर्मचारी, अभियंता, अवर अभियंता, मजदूर, संदीप प्रजापति की अध्यक्षता और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आजमगढ़ के संयोजक प्रेम नारायण प्रेमी के संचालन में मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगें मुख्य अभियंता को सौंपी। |
| आजमगढ़ : 90 और मिले कोरोना संक्रमित, 2324 हुई कुल संख्या Posted: 18 Aug 2020 06:28 AM PDT अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान में 854 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 18 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , मंगलवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 90 व्यक्तियों की जाॅच |
| गिरोह बन्द अपराधियों की पहचान कर उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करें - डीएम Posted: 18 Aug 2020 06:20 AM PDT 35 लाइसेंस निरस्त हुए , 02 दिन में असलहा जब्त करें -डीएमआपराधिक प्रवृत्ति के प्रधानों को चिन्हित करने के साथ ही गांव के विवादों को निस्तारित कराएंआजमगढ़ 18 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। |
| आजमगढ़: 14 नए कंटेन्मेंट जोन में से 08 शहर में बने, देखें कहाँ... Posted: 18 Aug 2020 05:37 AM PDT आजमगढ़ 18 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| सिर्फ़ प्रधान की हत्या नही हुई है बल्कि राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने की हत्या हुई है Posted: 18 Aug 2020 05:24 AM PDT लगता है इस सरकार में अनुसूचित जाति का बेटा गांव का सरपंच नहीं बन सकता - प्रदीप नरवाल, संयोजक,कांग्रेस अनु० जाति प्रकोष्ठ |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






