आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 19, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


सड़क पर उतरे नए एसपी, पुलिस व आर्मी लिखी निजी गाड़ियों को किया सीज

Posted: 19 Aug 2020 01:39 AM PDT


सभी थाना प्रभारी अभियान चला पुलिस और आर्मी लिखी गाड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही करे - सुधीर कुमार सिंह, एसपी, आज़मगढ़

एसपी ने तरवां में मृत प्रधान के परिजनों से मिल कर सख्त कार्यवाही का भरोसा दिया

आजमगढ़ : मंगलवार को पहला दिन कार्यालय की व्यवस्था जांचने के बाद नवागत एसपी सुधीर कुमार सिंह ने आज जिले का दौरा शुरू किया। सबसे पहले पुलिस कप्तान ने तरवां क्षेत्र का रुखर किया जहां बीते 14.08.2020 को क्षेत्र के बांसगांव ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते पुत्र रामसुख निवासी बांसगांव की गोली मारकर हत्या के संबंध में उन्होंने घटनास्थल  का निरीक्षण किया तथा परिजनों से बातचीत कर घटना के संबंध में सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया ।
इसके बाद कप्तान ने थाना तरवा एवं जहानागंज क्षेत्र का भ्रमण

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया

Posted: 18 Aug 2020 07:11 AM PDT

प्रदर्शनकारियों ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2020 वापस लेने समेत 04 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्य अभियंता को सौंपा

आजमगढ़। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंगलवार शाम चार बजे मुख्य अभियंता विद्युत वितरण क्षेत्र आजमगढ़ के सिधारी स्थित कार्यालय प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विभाग के कर्मचारी, अभियंता, अवर अभियंता, मजदूर, संदीप प्रजापति की अध्यक्षता और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आजमगढ़ के संयोजक प्रेम नारायण प्रेमी के संचालन में मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांगें मुख्य अभियंता को सौंपी।
धरना प्रदर्शन के दौरान इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल 2020 वापस लेने, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त करने, केंद्र शासित प्रदेशों के निजीकरण की प्रक्रिया रद्द करने, ओडिशा में

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 90 और मिले कोरोना संक्रमित, 2324 हुई कुल संख्या

Posted: 18 Aug 2020 06:28 AM PDT

 अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान  में 854 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 18 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , मंगलवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 90 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

गिरोह बन्द अपराधियों की पहचान कर उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करें - डीएम

Posted: 18 Aug 2020 06:20 AM PDT

35 लाइसेंस निरस्त हुए , 02 दिन में असलहा जब्त करें -डीएम

आपराधिक प्रवृत्ति के प्रधानों को चिन्हित करने के साथ ही गांव के विवादों को निस्तारित कराएं 

आजमगढ़ 18 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त सीओ व एसडीएम को निर्देश दिये कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो गिरोह बन्द अपराधी हैं, उनको चिन्हित करते हुए उनकी सम्पत्तियों को कुर्क करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो गैंगेस्टर के अपराधी हैं, उनके संबंधित ग्रामों में भी जाकर मुआयना करते हुए तब्दीश कर कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/सीओ को निर्देश दिये कि तरवाॅ, अजमतगढ़, जहानागंज में जो भी भूमि के विवाद हैं, उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। इसी के साथ ही धारा-153 व 145 के मुकदमे का भी निस्तारण करने के लिए समस्त एसडीएम को निर्देश दिये। साथ ही कितने केसों में तामिला, बयान नही हुआ है, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
35 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त शस्त्रों को दो दिन के अन्दर जब्त कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने समस्त सीओ, थानाध्यक्षों एवं इंस्पेक्टर को निर्देश दिये कि जो भी अपराधी 302 के हैं या जो जघन्य अपराधी हैं और बेल पर छूटे हुए हैं, उनका चिन्हिकरण करते हुए उनको जिला बदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो अपराधी जिला बदर हो चुके हैं, वे अपराधी गाॅव में तो नही घूम रहे हैं, इसकी भी जांच करते हुए कार्यवाही करें। इसी के साथ ही मर्डर और लूट के केस में जिन अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नही हुई है, उन संबंधित अपराधियों पर एक हफ्ते के अन्दर गिरफ्तारी की कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होने बताया कि प्रधानी का चुनाव आने वाला है, इसलिए गाॅव के नाली, खड़न्जा, मनरेगा, जमीनी विवाद आदि

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: 14 नए कंटेन्मेंट जोन में से 08 शहर में बने, देखें कहाँ...

Posted: 18 Aug 2020 05:37 AM PDT

आजमगढ़ 18 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 17 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम बहौरा बुजुर्ग, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम हीरापट्टी, तहसील सदर, 3-सुन्दर नगर कालोनी पूर्वी, मुहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 4-मुहल्ला एलवल नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-मुहल्ला एलवल, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुहल्ला दलसिंगार, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-मुहल्ला खत्री टोला चैक, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 8-मुहल्ला आराजीबाग, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-मुहल्ला मुकेरीगंज, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-राजस्व ग्राम लाहीडीह बाजार, तहसील निजामाबाद, 11-राजस्व ग्राम सिकहुला, तहसील निजामाबाद, 12-राजस्व ग्राम गड़ेरिया, तहसील फूलपुर, 13-राजस्व ग्राम मिर्जापुर, तहसील लालगंज, 14-राजस्व ग्राम

आगे पढ़ें …

सिर्फ़ प्रधान की हत्या नही हुई है बल्कि राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने की हत्या हुई है

Posted: 18 Aug 2020 05:24 AM PDT

लगता है इस सरकार में अनुसूचित जाति का बेटा गांव का सरपंच नहीं बन सकता - प्रदीप नरवाल, संयोजक,कांग्रेस अनु० जाति प्रकोष्ठ

आजमगढ़। जिले के तरवां क्षेत्र में ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू राम की हत्या नहीं हुई है बल्कि हत्यारों ने राजीव गांधी के पंचायती राज के सपने की हत्या की है।
उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया अजय सिंह बिष्ट की सरकार में रोज उस सपने की हत्या हो रही है जो भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के अनुसूचित जाति के लोगों और वंचितों के लिए देखा था ।
कांग्रेस सामंतवादी ताकतों के सामने सीना तान कर खड़ी है और इनके लिए दमनकारी ताकतों के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करेगी।
उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप नरवाल ने मंगलवार सुबह पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उक्त गांव का दौरा करने गया था और पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने अभी एक हत्या की है उनकी सूची में अभी 10 और गांव के अनुसूचित जाति के प्रधान निशाने पर हैं कहने का मतलब यह है कि बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अभी वह और 9 हत्याएं कर सकते है।
यूपी में कानून व्यवस्था लगातार फेल हो रही है ऐसा लगता है कि इस सरकार में अनुसूचित जाति का बेटा गांव का सरपंच नहीं बन सकता ।

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages