सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1800 जिसमे से 1459 मरीज ठीक 30 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 24 Aug 2020 05:56 AM PDT


सुल्तानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2187 व्यक्तियो मे से 2186 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 1 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है ।  शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-3 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 3 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 186 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 621  एफ0आई0आर0 तथा 1578 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है। जनपद  मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 27136 नमूना लिया गया जिसमे से 24775 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 2361 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1800 है, जिसमे से 1459 मरीज ठीक हो गये तथा 30 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 311 मरीज का इलाज चल रहा है।

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु किये गये प्रयासों की रिपोर्ट-डीएम

Posted: 24 Aug 2020 05:24 AM PDT


सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि वर्तमान में नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु  मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे सम्पूर्ण जनपद (नगरीय व ग्रामीण) क्षेत्र में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर नगरीय क्षेत्र के लिये 312 व ग्रामीण क्षेत्र के लिये 5000 सर्विलांस टीम गठित कर नगरीय क्षेत्र के 56 वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र के 986 ग्राम पंचायते एंव 1741 राजस्व ग्रामों मे 24X7 अवधि के लिये क्रियाशील की गयी है। एक टीम लगातार तीन दिवस कार्य करने के पश्चात् विश्राम पर जाती है तथा उसके बाद अगली टीम अगले तीन दिन के लिये क्रियाशील हो जाती है। इन टीमो के माध्यम से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में अब तक कुल 20169 कोविड-19 के लाक्षणिक व को-आरविट व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सैम्पलिंग करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण जनपद मे कम से कम 5 बार डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा चुका है तथा डोर-टू-डोर सर्वे की प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
          जिलाधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन पर निगरानी के लिये कुल 28 रैपिड रेस्पांस टीम एंव 245 ए०एन०एम० तैनात किये गये हैं तथा उन्हे कोविड संक्रमित व्यक्तियों की जाँच के लिये विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक रैपिड रेस्पांस टीम एवं ए०एन०एम० को एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर व एक पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया है। रैपिड रेस्पांस टीम का मुख्य दायित्व यह है कि कोविड संक्रमित व्यक्तियों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत यह सुनिश्चित करना होता है कि कोविड संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन पर रखा जायेगा अथवा एल0-1 सी०सी०सी० हास्पिटल या एल0-2 या एल०-3 मे दाखिल कराया जाय तथा तैनात ए०एन०एम० द्वारा समस्त होम आइसोलेशन पर रखे गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्रतिदिन लेकर रैपिड रेस्पांस टीम को एवं सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचित करती है। इसके अतिरिक्त रैपिड रेस्पांस टीम द्वारा आईवर मैक्टीन और एस०सी०क्यू०एस० दवा मरीजों एंव उसके परिजनों को दी जा रही है। इन रैपिड रेस्पांस टीमो के लिये 28 वाहन लगाये गये है तथा इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु 15 और वाहनो की मॉग की गयी है। जनपद मे करोना वारियर्स के कुल 27 टीमो का गठन किया गया है । प्रत्येक टीम मे एक उप निरीक्षक तथा दो आरक्षी तैनात है जो आवश्यकता पड़ने पर सभी चिकित्सीय टीमों का सहयोग करते हैं तथा कोविड संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी यथा सम्भव करते हैं। उन्होंने बताया कि महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 619 एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है।उन्होंने बताया कि शासनादेश संख्या-1511/पांच-5-2020 दिनांक 18 जुलाई, 2020 के अनुपालन में कलेक्ट्रेट इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गयी हैं, जिसमे 12 विभागां के कर्मचारियां की तैनाती तीन शिफ्ट में 24X7 अवधि के लिये की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 05362-220189, 05362-220654, 05362-220203 है, जिसके नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) तथा तीन सहायक नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से प्रत्येक दिवस एल0-1 हास्पिटल में  भर्ती मरीजां से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी, होम आइसोलेशन मे रखे गये एंव पाजिटिव आये मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी की जाती है। तद्नुसार सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त कोविड हास्पिटल में सी0सी0टी0वी0 कैमरा के माध्यम से इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर मे तैनात कर्मियों द्वारा निरन्तर मरीजों पर निगरानी रखी जाती है। जनपद में एम्बुलेंस 108 की संख्या 33 है, जिसमें से 17 एम्बुलेंस व जनपद में उपलब्ध 4 ए0एल0एस0 में से 02 कोविड संक्रमित मरीजों के लिये सुरक्षित की गयी है, जिसकी सूची इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एंव आई0डी0एस0पी0 में उपलब्ध रहती है। आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस का डिप्लायमेन्ट इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर व आई0डी0एस0पी0 द्वारा किया जाता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मे अब तक कुल 357 कन्टेनमेन्ट जोन निर्मित किये जा चुके हैं, जिसमें से 181 डि-एक्टीवेट कर दिये गये हैं। वर्तमान में 176 कन्टेनमेन्ट जोन क्रियाशील है। इसी प्रकार अब तक कुल 5 हाट स्पाट घोषित किये गये हैं, 2 हाट स्पाट डि-एक्टीवेट कर दिये गये है, तीन हाट स्पाट क्रियाशील हैं। कन्टेनमेन्ट जोन एंव हाट स्पाट जोन मे आवश्यक सामग्रियों को डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। कन्टेनमेन्ट जोन/हाट स्पाट जोन का निर्माण शासन द्वारा निर्गत निर्देशां के अनुरूप 100 मीटर/200 मीटर की परिधि में बनाया गया है। कन्टेनमेन्ट/हाट स्पाट के चिन्हीकरण का मुख्य दायित्व मुख्य राजस्व अधिकारी का है तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा इन क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा निर्गत  गाइड लाइन्स का पालन कराने का दायित्व दिया गया है।  उन्होंने बताया कि शासन द्वारा आर0टी0-पी0सी0आर0 का लक्ष्य 540 व एन्टीजेन टेस्ट का लक्ष्य 1000 निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय पुरूष, जिला महिला चिकित्सालय, ट्रामा सेन्टर तथा दो स्टैटिक बूथ क्रमशः प्राइमरी पाठशाला डिहवा, संगम लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदिया को निर्धारित किया गया है, जहाँ प्रतिदिन आर0टी0-पी0सी0आर0 तथा एन्टीजेन द्वारा टेस्टिंग करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आर0टी0-पी0सी0आर0 टेस्टिंग के लिये चार मेडिकल मोबाइल वैन लगायी गयी है तथा जिला चिकित्सालय मे टूनाट टेस्टिंग की व्यवस्था है। इन सबके माध्यम से अब तक कुल 51,526 सैम्पल लिये गये हैं, जिसके सापेक्ष 49,772 परिणाम प्राप्त हो चुके हैं तथा 1754 परिणाम प्राप्त होना शेष है। अब तक प्राप्त परिणामों से 1783 व्यक्ति कोविड संक्रमित पाये गये हैं तथा 1416 कोविड संक्रमित व्यक्ति उपचारित किये जा चुके हैं। वर्तमान मे जनपद मे कुल 337 कोविड संक्रमित व्यक्ति हैं, जिन पर निगरानी रखते हुये चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद सुलतानपुर मे अन्त्योदय/मनरेगा मजदूरों/श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों में घुमन्तू प्रकृति के श्रमिकों को डी0बी0टी0 के माध्यम से 25716 व्यक्तियों  को कुल 1000/- प्रति व्यक्ति की दर से 257.16 लाख रूपये उनके खातां मे अन्तरित किया जा चुका है तथा लाकडाउन के दौरान 5846 व्यक्तियों को साप्ताहिक राशन किट व प्रवासी श्रमिकों को 15 दिवस के लिये राशन किट 55107 परिवारों को प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद मे संचालित 127 सामुदायिक रसोई के माध्यम से 7143364 फूड पैकेट का वितरण निराश्रित असहाय व्यक्तियों के मध्य किया गया तथा जनपद में लाकडाउन के दौरान आये हुये प्रवासी श्रमिकों में से 16835 श्रमिकां को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।

चिकित्सालय में मृत व्यक्तियों को ही शव वाहन देने का है प्राविधान-सीएमएस

Posted: 24 Aug 2020 04:28 AM PDT


सुलतानपुर/मुख्य  चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, सुलतानपुर ने जिलाधिकारी को सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी खबर बेबस, लाचार पिता को बिना एम्बुलेन्स जिला चिकित्सालय से भगाने के प्रकरण में खण्डन करते हुए अवगत कराया है कि मृतक के परिजनों के द्वारा 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे एक बच्चा मृत अवस्था में सांप काटने के पश्चात जिला अस्पताल में लाया गया था। आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा यह बताने पर कि जिला चिकित्सालय के आपात कक्ष में मृत अवस्था में लाये गये मृतकों का नियमानुसार पोस्टमार्टम के उपरान्त ही मृतक के परिजनों को शव दिया जाता है। ऐसा सुनते ही मृतक के परिजन उसे तुरन्त लेकर चले गये कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है, क्योंकि बच्चे को सॉप ने ही काटा है। जिला चिकित्सालय द्वारा चिकित्सालय में मृत व्यक्तियों को ही शव वाहन देने का प्राविधान है। मृतक का कोई भी विवरण चिकित्सालय के अभिलेख में दर्ज नहीं है।

एल-2 कोविड केयर हास्पिटल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

Posted: 24 Aug 2020 04:16 AM PDT


अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड पॉजिटिव मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन-पानी आदि की जानकारी ली। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मरीजों के इलाज, भोजन, सफाई आदि की व्यवस्था को नियमित रूप से बनाए रखने व नियमित निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए एल-2 कोविड अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए उन्हें दिए जाने वाली दवाइयां, उपचार आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति क्वारंटाइन किये गये हैं, उनके रहने, खाने-पीने आदि का विशेष तौर पर ख्याल रखा जाए। सैनिटाइजर, मास्क आदि की उचित व्यवस्था मरीजों के वार्ड में अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दिया जाने वाला भोजन बिल्कुल साफ-सुथरा, अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए, जिससे कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये और उन्हें भरपेट भोजन मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एल-1 में 43 मरीज, एल-2 में 6 मरीज व  होम आइसोलेशन में 117 मरीज हैं, जिसमें एल-1व एल-2 में एडमिट मरीजों का चिकित्सकों द्वारा निरंतर देखरेख की जा रही है एवं होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों का कोविड कमांड सेंटर से लगातार दूरभाष के माध्यम से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एल-2 हॉस्पिटल में 10 वेंटीलेटर हैं जिसमें से 6 क्रियाशील हैं व 4 को क्रियाशील किया जाना है, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है इसके अलावा  एल-1 व एल-2 हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों की देखरेख हेतु सिफ्टवार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मोर्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

अपने पूर्वजों की याद में वृक्ष लगाएं

Posted: 23 Aug 2020 10:20 PM PDT

सुलतानपुर। पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान चला रहे गायत्री परिवार की तरफ से कुड़वार विकासखंड के ग्राम सभा भण्ड़रा के पूरे कालू पाठक स्थित 800वर्षों पुरानी भगवान विष्णु जी की मूर्ति का पूजन अर्चन करते हुए मंदिर परिसर पर प्रर्यावरण बचाओ अभियान के तहत बृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए डॉ सुधाकर सिंह ने कहा कि आप सभी कम से कम एक पौधा जरुर लगाएं। अपने पूर्वजों को याद करते हुए लगाए गए पेड़ के पास बैठ कर कम से कम सप्ताह में एक घंटे जरूर बैठें। तीन सालों तक पेड़ों का देखभाल करते रहें। उपस्थित लोगों को डा० सुधाकर सिंह व कुड़वार प्रज्ञा एकेडमी स्कूल संचालक आशीष अग्रहरि ने संकल्प दिलाया कि हम सभी क्षेत्रवासी प्रर्यावरण में बढ चढकर सहभागी बनेंगे। इस अवसर पर पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा,शैल्वी मिश्रा, रुद्राक्ष मिश्रा,गया बख्श दूबे, राजेश सिंह रज्जू, आनन्द प्रकाश मिश्रा,जय प्रकाश पाठक, राजेंद्र सिंह नजरू, पहलवान पाठक,सोनू पाठक,राना दूबे, गया प्रसाद पाठक, शिव सागर पाण्डेय,राजन यादव,राम धीरज यादव, रविन्द्र गुप्ता, शिव विशाल पाण्डेय,गगन पाठक,राज कुमार यादव, कल्लू पाठक,राज नरायण शुक्ला,प्रेम नारायण गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, विष्णु दूबे,संजय पाठक, सोनू पाठक,राजेश तिवारी, देवनाथ पाण्डेय, भोला पाण्डेय,संजीव पांडेय,अमित पाठक, कुलदीप पाठक,गौरव पाण्डेय,शेर बहादुर सिंह,बीपी सिंह,कुंवर बहादुर सिंह,राज कुमार गुप्ता, राममूर्ति तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

देश में अबतक 31 लाख के पार कोरोना

Posted: 24 Aug 2020 06:48 AM PDT


नई दिल्ली। भारत में अबतक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,408 नए मरीज सामने आए और 836 लोगों की मौतें हो गई. ये कोरोना मामलों की संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 32,718 और 23,085 नए मामले आए हैं. इससे पहले भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 31 लाख 6 हजार 348 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 10 हजार हो गई और 23 लाख 38 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

डीएम और सीएमओ दिन में दो बार बैठक करें सीएम ने कहा

Posted: 23 Aug 2020 10:04 PM PDT


लखनऊ। कोविड मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए डीएम और सीएमओ दिन में दो बार बैठक करें। इसके साथ ही कोविड अस्पतालों में डॉक्टर व नर्स वार्ड में जाकर मरीजों का इलाज करेंगे। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर और गोरखपुर में कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जाए। कोविड के चलते सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन न किए जाएं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने रविवार को अनलॉक की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि डीएम व सीएमओ सुबह की बैठक अस्पताल और शाम की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में करें। बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन 1.30 लाख कोविड टेस्ट करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में जांच और कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अग्रिम रणनीति तैयार रहे। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र न हों। कहीं भीड़ न इकट्ठा होने पाए।

Post Bottom Ad

Pages