आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 18, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़: सड़क किनारे बैठे युवकों को स्कार्पियो ने रौंदा,01 की मौत, 02 भर्ती

Posted: 17 Aug 2020 07:42 AM PDT

मेहनगर के भोरमपुर गांव की घटना , ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को जमकर पीटा

एसडीएम और तहसीलदार ने मृतक व घायल के परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया

आजमगढ़ : मेहनगर क्ष के भोरमपुर गांव में रविवार की रात सड़क के किनारे बैठे तीन युवकों को एक स्कार्पियों ने कुचल दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवकों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के भोरमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय रमेश पुत्र ईश्वर कांत व उसके दो साथी 30 वर्षीय जगमोहन पुत्र अलगू तथा 20 वर्षीय शिवरतन पुत्र सुभाष रविवार की रात गांव के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इसी बीच तेज गति से आ रही एक स्कार्पियों ने तीनों को कुचल दिया। मौके पर रमेश की मौत हो गई। जगमोहन व शिवरतन घायल हो गए। घटना के बाद गांव के लोगों ने स्कार्पियों चालक को पकड़ लिया। उसकी जम कर धुनाई की। घायल दोनों युवकों को

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: नहर में अज्ञात युवती का शव बोरे में मिलने से सनसनी

Posted: 17 Aug 2020 07:38 AM PDT

दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास शारदा सहायक नहर में मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राजबाहा में सोमवार की सुबह 25 वर्षीया अज्ञात युवती का शव बोरे में मिलने से सनसन फैल गई। युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के चरवाहे मवेशियों को नहर किनारे चरा रहे थे। नहर में पानी कम होने से एक बोरे में शव को चरवाहों ने देखा। जानवर शव को नोच रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में सरायमीर व

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 17 अगस्त को 51 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 2229 हुई कुल संख्या

Posted: 17 Aug 2020 06:59 AM PDT

 अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान  में 905 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 17 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 51 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 14 दिनों में नही मिला कोई संक्रमित, खत्म हुए ये 48 कंटेन्मेंट जोन

Posted: 17 Aug 2020 04:18 AM PDT

आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-गोझा पाण्डेय बस्ती, राजस्व ग्राम छतौना, तहसील बूढ़नपुर, 2-रामसिंह पूरा, राजस्व ग्राम मुखलिसपुर, तहसील बूढ़नपुर, 3-आवासिय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बरदह, तहसील मार्टीनगंज, 4-कस्बा मस्जिद के पास, राजस्व ग्राम कस्बा फत्तेपुर, तहसील मार्टीनगंज, 5-हनुमान मन्दिर के सामने वाली गली, मित्तूपुर बाजार, राजस्व ग्राम मित्तूपुर, तहसील फूलपुर, 6-अखिलेश श्रीवास्तव के घर के पास, प्रहलाद नगर कालोनी, राजस्व ग्राम करतालपुर, तहसील सदर, 7-अनूसुचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम बासूपार बनकट, तहसील सगड़ी, 8-डा0 अम्बेडकर लाइब्रेरी के

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग देखने पंहुचे कमिश्नर, अधिकारियों की लगी क्लास

Posted: 17 Aug 2020 04:04 AM PDT

सड़कों पर जल जमाव, दलदल एवं गड्ढों को देख भड़के, एक दूसरे पर टालते रहे लोनिवि और एनएचएआई के अधिकारी, मिला अल्टीमेटम

यदि सड़क की दयनीय स्थिति के कारण कुछ हुआ तो सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमाः मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 17 अगस्त -- आम नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि के माध्यम से आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग की दयनीय स्थिति की लगातार मिल रही शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने सोमवार को उक्त मार्ग पर सेमरहाॅं, कोटिला, मुहम्मदपुर एवं बिन्द्राबाजार में सड़कों का मौके पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह भारी जल जमाव, कीचड़, दलदल एवं खतरनाक गड्ढों को देखकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई के अधिकारियों पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया। निरीक्षण के समय सड़कों की दयनीय स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कतिपय स्थानों पर सड़क को लोनिवि की होना बताया गया जबकि लोक निर्माण विभाग ने एनएचएआई की सड़क बताया। यह भी बताया कि यह विषम परिस्थति विगत तीन वर्षों से बनी हुई है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इस स्थिति पर घोर असन्तोष व्यक्त करते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि तत्काल बैठक कर तय कर लें कि सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत की जिम्मेदारी किस विभाग की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा यदि सड़क से सम्बन्धित वास्तविक विभाग का स्थानीय स्तर पर निर्धारण नहीं हो

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 786 प्राथमिक विद्यालयों में बनेंगे किचेन और गार्डेन - डीएम

Posted: 17 Aug 2020 03:18 AM PDT

अधिकतर कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालयों में अभी भी नामांकन की स्थिति शून्य मिली, डीएम हुए नाराज

आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांच्चल एक्सप्रेस वे एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से प्रभावित विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, निःशुल्क यूनिफार्म आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि किचन एवं गार्डेन बनाये जाने के लिए 786 प्राथमिक विद्यालयों को चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त समस्त प्राथमिक स्कूलों में किचन, गार्डेन बनाकर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बनाये गये किचन गार्डेन की फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध करायेंगे।
इसी के साथ ही प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों हेतु समस्त विकास खण्डों के 279 विद्यालयों

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages