आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: सड़क किनारे बैठे युवकों को स्कार्पियो ने रौंदा,01 की मौत, 02 भर्ती
- आजमगढ़: नहर में अज्ञात युवती का शव बोरे में मिलने से सनसनी
- आजमगढ़ : 17 अगस्त को 51 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 2229 हुई कुल संख्या
- आजमगढ़ : 14 दिनों में नही मिला कोई संक्रमित, खत्म हुए ये 48 कंटेन्मेंट जोन
- आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग देखने पंहुचे कमिश्नर, अधिकारियों की लगी क्लास
- आजमगढ़ : 786 प्राथमिक विद्यालयों में बनेंगे किचेन और गार्डेन - डीएम
| आजमगढ़: सड़क किनारे बैठे युवकों को स्कार्पियो ने रौंदा,01 की मौत, 02 भर्ती Posted: 17 Aug 2020 07:42 AM PDT मेहनगर के भोरमपुर गांव की घटना , ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को जमकर पीटाएसडीएम और तहसीलदार ने मृतक व घायल के परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलायाआजमगढ़ : मेहनगर क्ष के भोरमपुर गांव में रविवार की रात सड़क के किनारे बैठे तीन युवकों को एक स्कार्पियों ने कुचल दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवकों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। |
| आजमगढ़: नहर में अज्ञात युवती का शव बोरे में मिलने से सनसनी Posted: 17 Aug 2020 07:38 AM PDT दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास शारदा सहायक नहर में मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटीआजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के पास शारदा सहायक खंड 23 ठेकमा राजबाहा में सोमवार की सुबह 25 वर्षीया अज्ञात युवती का शव बोरे में मिलने से सनसन फैल गई। युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव के चरवाहे मवेशियों को नहर किनारे चरा रहे थे। नहर में पानी कम होने से एक बोरे में शव को चरवाहों ने देखा। जानवर शव को नोच रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में सरायमीर व |
| आजमगढ़ : 17 अगस्त को 51 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 2229 हुई कुल संख्या Posted: 17 Aug 2020 06:59 AM PDT अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान में 905 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 17 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोमवार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 51 व्यक्तियों की जाॅच |
| आजमगढ़ : 14 दिनों में नही मिला कोई संक्रमित, खत्म हुए ये 48 कंटेन्मेंट जोन Posted: 17 Aug 2020 04:18 AM PDT आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं। |
| आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग देखने पंहुचे कमिश्नर, अधिकारियों की लगी क्लास Posted: 17 Aug 2020 04:04 AM PDT सड़कों पर जल जमाव, दलदल एवं गड्ढों को देख भड़के, एक दूसरे पर टालते रहे लोनिवि और एनएचएआई के अधिकारी, मिला अल्टीमेटम |
| आजमगढ़ : 786 प्राथमिक विद्यालयों में बनेंगे किचेन और गार्डेन - डीएम Posted: 17 Aug 2020 03:18 AM PDT अधिकतर कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालयों में अभी भी नामांकन की स्थिति शून्य मिली, डीएम हुए नाराजआजमगढ़ 17 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्राथमिक विद्यालयों में किचन, गार्डेन, पूर्वांच्चल एक्सप्रेस वे एवं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से प्रभावित विद्यालयों के निर्माण कार्य की प्रगति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, निःशुल्क यूनिफार्म आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |





