सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 19, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल डीएम ने

Posted: 19 Aug 2020 06:58 AM PDT


सुलतानपुर।जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल।नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कोविड-19 से सम्बन्धित व्यक्तियों को कोविड केयरसेन्टरके0एन0आई0पी0एस0एस0 फरीदीपुर में स्वस्थ होने  के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये थे, उनके घर आज नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर व गोलाघाट पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने पहुँचकर उनका खेम कुशल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपनी दवा इत्यादि पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ-साथ चिकित्सा द्वारा बताये गये उपायों को नियमित रूप से जारी रखने के अलावा अपने परिवार पर भी ध्यान दिये जाने की बात कही। उन्होंने होम क्वारेंन्टाइन रहे उनके परिवार के सभी सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया, जिसमें सामान्य रिपोर्ट मिली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होम क्वारेंन्टाइन की अवधि पूरा होने के बाद मेडिकल टीम भेजकर इन परीक्षण अवश्य करायें।

ऑनलाइन रोजगार मेले

Posted: 19 Aug 2020 05:40 AM PDT


सुलतानपुर। जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार  मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम ऑनलाइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0  अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल http://www.sewayojan.up.nic.in  पर निःशुल्क पंजीकरण  कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा। 

जनपद मे कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 1632 जिसमे से 1036 मरीज ठीक 28 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 19 Aug 2020 05:32 AM PDT


सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2174 व्यक्तियो मे से 2173 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 1 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 3 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 167 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 618  एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है। जनपद  मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 24206 नमूना लिया गया जिसमे से 23036 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1170 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद  मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1632 है, जिसमे से 1036 मरीज ठीक हो गये तथा 28 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 568 मरीज का इलाज चल रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके तत्वाधान में लगा जागरूकता शिविर

Posted: 19 Aug 2020 05:18 AM PDT


सुलतानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार  जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता में तथा सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा  निर्देशन आज  दोपहर  12:00 बजे से गौरा बीबीपुर कादीपुर  में डिजिटल ग्राम से संबंधित विधिक साक्षरता  शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में  सी एस सी सेंटर से संबंधित व्यक्ति व  सामान्य जन उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ  के निर्देशानुसार रिसोर्स पर्सन के रूप में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी व जिला प्रबंधक  सर्वेश कुमार यादव कॉमन सर्विस सेंटर  तथा काॅमन सर्विस सेंटर की अध्यक्षा पूर्णिमा सिंह व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक गण तथा  ग्राम वासी उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष जानकारी शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपस्थिति जनसमूह को प्रदान की गई । इस साक्षरता शिविर में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी द्वारा विशेष जानकारी प्रदान करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों का पालन किये जाने का आग्रह किया तथा विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त डिजिटल ग्राम से संबंधित जानकारी जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर  सर्वेश कुमार यादव द्वारा प्रदान करते हुए इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।

यूपी में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले

Posted: 19 Aug 2020 04:45 AM PDT

लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,07,768 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 40,75,174 सैम्पल की जांच की गयी है। इस प्रकार देश में 40 लाख का आकड़ा पार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 5156 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 24127 मरीज होम आइसोलेशन, 1766 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। उन्होने बताया कि गत 16 अगस्त को प्रदेश में 51,537 मामले एक्टिव थे। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में उपचारित दर संक्रमण दर से ज्यादा हैं। प्रदेश में अब तक 1,15,227 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2012 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1854 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 158 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,60,492 सर्विलांस टीम द्वारा 1,80,57,170 घरों के 9,08,16,087 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 62,498 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,60,947 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,38,378 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1621 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। उन्होंने बताया कि 01 जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 46,039 मेजर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 36,945 मेजर सर्जरी की गयी है। इसी प्रकार 01 जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 77,468 माइनर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 58,031 माइनर सर्जरी की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

सवारी से भरी स्कार्पियो नहर में गिरी, 2 की मौत, 9 घायल

Posted: 19 Aug 2020 04:01 AM PDT

रायबरेली। एक तेज रफ्तार स्कार्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्कार्पियो गाड़ी में 11 लोग सवार थे जिसमे 2 की पानी में डूबने से मौत हो गयी है। अन्य 9 लोगो को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के सतपेड़ा गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी पर जायस क्षेत्र की सवारियां बैठी थी। जिन्हें स्कार्पियो चालक लेकर दिल्ली जाने वाली बस में बैठाने के लिए परसदेपुर जा रहा था। क़रीब बारह लोग गाड़ी में बैठे थे।
लोगों ने बताया कि स्कार्पियो चालक अधिक स्पीड में गाड़ी दौड़ाता हुआ जा रहा था। तभी स्कार्पियों सतपेड़ा गांव के पास नहर की पुलिया से टकरा गई और फिर सवारी से भरी गाड़ी नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला जिसमे दो की मौत हो गयी थी। अन्य 9 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। मामूली चोट वाले लोगों को प्रथम उपचार कर छोड़ दिया गया। जबकि गंभीर रुप से घायल अन्य 5 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।

नगरीय क्षेत्रों में समस्त दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिये बैठक हुई आयोजित

Posted: 19 Aug 2020 01:22 AM PDT

1 प्रतिष्ठान/दुकान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा अंकित 2 प्रतिष्ठान मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार को खोले जायेंगे

शासन के निर्देशानुसार समस्त दुकाने/प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को होगी सम्पूर्ण बन्दी

सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के साथ आर्थिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालित किये जाने के लिये नगरीय परिक्षेत्र में अवस्थित समस्त दुकानदारों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने हेतु व्यापारियों/उद्योग बन्धुओं की बैठक कलेक्ट्रेट में मंगलवार सायंकाल आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर एवं अन्य नगर पंचायतों में प्रत्येक दुकानदार/प्रतिष्ठान के सामने अंकित संख्या 1 एवं 2 कार्य योजना के अनुरूप खोली जायेंगी।   जिलाधिकारी ने बताया कि बनायी गयी कार्य योजना के अनुसार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर एवं अन्य नगर पंचायतों में अंकित 1 प्रतिष्ठान/दुकान सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा अंकित 2 प्रतिष्ठान/दुकान मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को खुलेंगी। उन्हांने बताया कि शनिवार तथा रविवार को शासन के निर्देशानुसार समस्त दुकानें/व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगी। जल्दी खराब हो जाने वाली दैनिक उपभोग वस्तुओं की दुकानें (Perishable goods) यथा-दूध, दही, फल, सब्जी, अण्डा आदि की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे  खुली रहेंगी। बैठक में उद्योग/व्यापार बन्धुओं द्वारा दुकान/ प्रतिष्ठान खोले जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विभिन्न बिन्दुओं पर अवगत कराया गया।   उन्हनों बताया कि दुकान/प्रतिष्ठान के अन्दर स्वयं व उनके कर्मचारियों को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी निर्देश यथा-मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करना तथा सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था रखनी होगी। इसके अतिरिक्त दुकान/प्रतिष्ठान के अन्दर आने वाले गृहकों में से जो बिना मास्क हुए ग्राहक प्रतिष्ठान/दुकान पर आयेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार का सामान नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान अपने दुकान परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग के लिये उत्तरदायी होंगे। यह भी अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करते हैं उन्हें सामान न दिया जाय और ग्राहक से अनुरोध करें कि यदि आप पालन नहीं करेंगे, तो हमारी प्रतिष्ठान/दुकान बन्द हो जायेगी।  इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर0ए0 वर्मा तथा उद्योग/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी रवीन्द्र त्रिपाठी, हिमांशु मालवीय आदि उपस्थित रहे।  

तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा शुरू देश मे

Posted: 19 Aug 2020 12:01 AM PDT


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से स्थिति साफ करते हुए कहा था कि देश में तीन-तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है। वहीं, इसे लेकर मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिति को लेकर जानकारियां दीं। डॉक्टर पॉल ने कहा कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम हो रहा है, जो अलग-अलग चरणों में हैं। इसमें से एक वैक्सीन बुधवार को ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंच जाएगी, जबकि अभी अन्य दो वैक्सीन पहले और दूसरे चरण में हैं। हालांकि उन्होंने इसका नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की सप्लाई चेन भी शुरू होगी। हालांकि यह नहीं बताया गया कि वैक्सीन कब तक बनकर तैयारी होगी। वैक्सीन की सफलता को लेकर भी कोई निश्चित दावा नहीं किया गया है। 
राजेश भूषण ने कहा कि 'जुलाई महीने के पहले सप्ताह में लगभग दो लाख 30 हजार औसत परीक्षण देशभर में होते थे। अब ये संख्या बढ़कर आठ लाख आठ हजार औसत परीक्षण प्रति सप्ताह हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मृत्यु दर भी दो फीसदी से नीचे गिरकर 1.92 फीसदी पर आ गई है। साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 फीसदी हो गई है।'




34 सवारियों के साथ बस हाईजैक करके ले गए फाइनेंसर पुलिस ने बरामद किया

Posted: 18 Aug 2020 11:46 PM PDT

आगरा ।उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बुधवार रात हाईजैक बस को पुलिस ने 12 घंटे बाद 233 किमी दूर झांसी से बरामद कर लिया। सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस का दावा है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस को कब्जे में लिया था। मंगलवार को बस मालिक की मौत हो गई थी। बस का मालिक ग्वालियर का है। बस पर कल्पना ट्रैवल्स लिखा है। पुलिस परिवार से संपर्क कर रही है।इससे पहले ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया था कि आगरा के दक्षिणी बाइपास पर बदमाशों ने 300-300 रुपए देकर उन्हें रास्ते में उतार दिया था। पुलिस ने बस हाइजैक की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा था।ग्वालियर के डबरा के रहने वाले कंडक्टर रमेश ने पुलिस को बताया कि वह बस (यूपी 75 एम 3516) में 34 सवारियों को लेकर मंगलवार शाम करीब 5 बजे गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए निकला था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह आगरा में दक्षिणी बाइपास के पास रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंचे। तभी दो कार में सवार 8-9 लोगों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस को रुकवाया। ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने बस को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद कार सवार पीछा करने लगे। मलपुरा में न्यू दक्षिणी बाइपास पर कार सवारों ने ओवरटेक करके बस को रुकवा लिया। बस में चार लोग सवार हो गए और खुद चलाने लगे ड्राइवर और कंडक्टर को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर 300-300 रुपए देकर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। सुबह 4 बजे ड्राइवर और कंडक्टर ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी। फिलहाल,12 घंटे बाद बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे को झांसी में पकड़ लिया गया। बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड लाया गया। यहां से गंतव्य के लिए भेजा गया।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बस को किसी बदमाशों ने नहीं, फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने कब्जे में लिया था। कर्मियों ने कहा था कि वे सवारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ेंगे। बस मालिक किश्त नहीं चुका पा रहा था। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

सुशांत केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी

Posted: 18 Aug 2020 11:15 PM PDT


नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आखिर सीबीआई जांच होगी.सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की मुंबई पुलिस को एफआईआर ट्रांसफर करने वाली मांग को खारिज कर दिया और बिहार सरकार और सुशांत के परिवार की सीबीआई जांच की मांग को सही ठहराया और उनके पक्ष में फैसला दिया.इस फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, "भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.इस फैसले के बाद सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने इसे सही फैसला बताया और परिवार की जीत बताई. उन्होंने कहा, "यह एक जीत है सुशांत के परिवार की. यह सही फैसला है. कोर्ट ने साथ ही कोई ऐसा मौका नहीं दिया है किसी भी पार्टी को इस फैसले को चुनौती दे. इस मामले से जुड़ा अगर कोई भी केस रजिस्टर होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी. इस मौत से जुड़े जितने भी मामले हैं, उनकी जांच सीबीआई ही करेगी.बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस फैसले के बाद  इसे न्याय और लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा, "ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है. असत्य पर सत्य की जीत है. आज मुझे अप्रत्यक्ष रूप से न्यायमूर्ति में भगवान दिख रहे हैं."



24 घंटे में आए 64,531 नए केस

Posted: 18 Aug 2020 10:48 PM PDT


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में अबतक करीब 28 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64,531 नए मरीज सामने आए और 1092 लोगों की मौतें हो गई.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27 लाख 67 हजार 274 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 52,889 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 76 हजार हो गई और 20 लाख 37 हजार 870 लोग ठीक हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक 18 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3 करोड़ 17 लाख 42 हजार 782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख 1 हाजर 518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के प्रतिदिन नए मामलों और बीमारी के कारण होने वाली मौत के मामलों में 13 अगस्त से गिरावट देखी गई है. हालांकि मंत्रालय ने कोई ढिलाई बरते जाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि पांच दिन की गिरावट महामारी के संदर्भ में एक छोटी अवधि है. हालांकि मंत्रालय के दावों के बाद आज एक बार फिर 64 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर

Posted: 18 Aug 2020 10:30 PM PDT


नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर दुनियाभर के देशों के बीच रेस जारी है। भले ही कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका, रूस से लेकर चीन तक में शोध और ट्रायल के काम तेजी से चल रहे हैं, मगर असल सवाल अब भी वही है कि आखिर दुनिया को यह वैक्सीन मिलेगी कब? पिछले सप्ताह, एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में करोना की वैक्सीन आ जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि एक साल के भीतर दुनिया को वापस सामान्य स्थिति में लाने के लिए आधी प्रभावी वैक्सीन भी प्रयाप्त होगी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि देश ने कोरोना वायरस की वादानुसार वैक्सीन तक अपनी पहुंच बना ली है। उन्होंने कहा कि देश इसका निर्माण करेगा और पूरी आबादी को मुफ्त खुराक दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने स्वीडिश-ब्रिटिश फार्मास्यूटिकल कंपनी ऑस्ट्राजेनेका के साथ डील की है ताकि वे जो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर जिस दवा को तैयार कर रहे हैं, उसे हासिल की जा सके। उन्होंने कहा, "अगर वैक्सीन सफल रहती है तो हम इसे उत्साहपूर्वक बनाएंगे, आपूर्ति करेंगे और इसे ढाई करोड़ ऑस्ट्रेलियाई लोगों तक मुफ्त पहुंचाएंगे अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक भारतीयों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन मिल सकेगी। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एस्ट्राजेनका कंपनी के सहयोग से तैयार वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल सफल रहा है। अब इस वैक्सीन का तीसरे और अंतिम चरण का ह्यूमन ट्रायल (एडवांस चरण ) शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भी इस वैक्सीन का साझेदार जो इसका उत्पादन करेगी। अगर सरकार इन्हें भी मंजूरी दे देती है तो यह भी प्रयोग के लिए जल्द ही उत्पादित होगा।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया भर के देशों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए आसान और न्यायसंगत पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक वैश्विक समझौते का आह्वान किया है। कोवैक्स वैश्विक टीके की सुविधा अमीर देशों और गैर-लाभकारी संस्थाओं से वैक्सीन विकसित करने और इसे दुनिया भर में समान रूप से वितरित करने के लिए धन मुहैया कराएगी। 

इन शहरों में हो सकती है भारी बारिश यूपी के

Posted: 18 Aug 2020 10:28 PM PDT


लखनऊ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, पलवल, होदल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बरसाना, सोनीपत और इनके आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।  अगले 2 घंटे में बागपत, संभल, चंदौसी, गलौटी, सियाणा, बुलंदशहर, जट्टारी, खैर, खुर्जा, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, बवाल, नारनौल, नूंह, सोहना, खतौली, अमरोहा, मुरादाबाद, चांदपुर, महम, हांसी में बारिश होगी। पश्चिमी यूपी के अलावा अन्य जिलों में बुधवार को धूप निकलने की संभावना है। हां कई बार बादलाें की आंख मिचौली जारी रह सकती है। लखनऊ  सुल्तानपुर अयोध्या  बाराबंकी  अमेठी और आसपास के जिलों में दिन उमस का भी सामना करना पड़ेगा। और बूंदाबांदी  हो सकती है

Post Bottom Ad

Pages