सुल्तानपुर टाइम्स |
- कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल डीएम ने
- ऑनलाइन रोजगार मेले
- जनपद मे कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 1632 जिसमे से 1036 मरीज ठीक 28 व्यक्ति की मृत्यु
- जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके तत्वाधान में लगा जागरूकता शिविर
- यूपी में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले
- सवारी से भरी स्कार्पियो नहर में गिरी, 2 की मौत, 9 घायल
- नगरीय क्षेत्रों में समस्त दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिये बैठक हुई आयोजित
- तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा शुरू देश मे
- 34 सवारियों के साथ बस हाईजैक करके ले गए फाइनेंसर पुलिस ने बरामद किया
- सुशांत केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी
- 24 घंटे में आए 64,531 नए केस
- कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर
- इन शहरों में हो सकती है भारी बारिश यूपी के
कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल डीएम ने Posted: 19 Aug 2020 06:58 AM PDT सुलतानपुर।जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल।नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कोविड-19 से सम्बन्धित व्यक्तियों को कोविड केयरसेन्टरके0एन0आई0पी0एस0एस0 फरीदीपुर में स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये थे, उनके घर आज नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर व गोलाघाट पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने पहुँचकर उनका खेम कुशल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपनी दवा इत्यादि पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ-साथ चिकित्सा द्वारा बताये गये उपायों को नियमित रूप से जारी रखने के अलावा अपने परिवार पर भी ध्यान दिये जाने की बात कही। उन्होंने होम क्वारेंन्टाइन रहे उनके परिवार के सभी सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया, जिसमें सामान्य रिपोर्ट मिली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होम क्वारेंन्टाइन की अवधि पूरा होने के बाद मेडिकल टीम भेजकर इन परीक्षण अवश्य करायें। |
Posted: 19 Aug 2020 05:40 AM PDT सुलतानपुर। जिला सेवा योजन अधिकारी संदीप ने बताया कि 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम ऑनलाइन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल http://www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में साक्षात्कार ऑनलाइन होगा। |
जनपद मे कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 1632 जिसमे से 1036 मरीज ठीक 28 व्यक्ति की मृत्यु Posted: 19 Aug 2020 05:32 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2174 व्यक्तियो मे से 2173 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 1 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव 3 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 167 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गय है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 5 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है। महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक इस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 618 एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 24206 नमूना लिया गया जिसमे से 23036 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 1170 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1632 है, जिसमे से 1036 मरीज ठीक हो गये तथा 28 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 568 मरीज का इलाज चल रहा है। |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके तत्वाधान में लगा जागरूकता शिविर Posted: 19 Aug 2020 05:18 AM PDT सुलतानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा की संरक्षता में तथा सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन आज दोपहर 12:00 बजे से गौरा बीबीपुर कादीपुर में डिजिटल ग्राम से संबंधित विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सी एस सी सेंटर से संबंधित व्यक्ति व सामान्य जन उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार रिसोर्स पर्सन के रूप में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी व जिला प्रबंधक सर्वेश कुमार यादव कॉमन सर्विस सेंटर तथा काॅमन सर्विस सेंटर की अध्यक्षा पूर्णिमा सिंह व कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक गण तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे ।इस विधिक साक्षरता शिविर मे कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए विशेष जानकारी शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उपस्थिति जनसमूह को प्रदान की गई । इस साक्षरता शिविर में तहसीलदार जयसिंहपुर शैलेंद्र कुमार चौधरी द्वारा विशेष जानकारी प्रदान करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों का पालन किये जाने का आग्रह किया तथा विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इसके अतिरिक्त डिजिटल ग्राम से संबंधित जानकारी जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर सर्वेश कुमार यादव द्वारा प्रदान करते हुए इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की। |
यूपी में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले Posted: 19 Aug 2020 04:45 AM PDT लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 1,07,768 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 40,75,174 सैम्पल की जांच की गयी है। इस प्रकार देश में 40 लाख का आकड़ा पार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 5156 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 24127 मरीज होम आइसोलेशन, 1766 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। उन्होने बताया कि गत 16 अगस्त को प्रदेश में 51,537 मामले एक्टिव थे। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में उपचारित दर संक्रमण दर से ज्यादा हैं। प्रदेश में अब तक 1,15,227 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2012 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1854 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 158 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,60,492 सर्विलांस टीम द्वारा 1,80,57,170 घरों के 9,08,16,087 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 62,498 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,60,947 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,38,378 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1621 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। उन्होंने बताया कि 01 जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 46,039 मेजर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 36,945 मेजर सर्जरी की गयी है। इसी प्रकार 01 जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 77,468 माइनर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 58,031 माइनर सर्जरी की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी विशेष ध्यान दे रही है। |
सवारी से भरी स्कार्पियो नहर में गिरी, 2 की मौत, 9 घायल Posted: 19 Aug 2020 04:01 AM PDT रायबरेली। एक तेज रफ्तार स्कार्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। स्कार्पियो गाड़ी में 11 लोग सवार थे जिसमे 2 की पानी में डूबने से मौत हो गयी है। अन्य 9 लोगो को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के सतपेड़ा गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी पर जायस क्षेत्र की सवारियां बैठी थी। जिन्हें स्कार्पियो चालक लेकर दिल्ली जाने वाली बस में बैठाने के लिए परसदेपुर जा रहा था। क़रीब बारह लोग गाड़ी में बैठे थे। लोगों ने बताया कि स्कार्पियो चालक अधिक स्पीड में गाड़ी दौड़ाता हुआ जा रहा था। तभी स्कार्पियों सतपेड़ा गांव के पास नहर की पुलिया से टकरा गई और फिर सवारी से भरी गाड़ी नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला जिसमे दो की मौत हो गयी थी। अन्य 9 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया। मामूली चोट वाले लोगों को प्रथम उपचार कर छोड़ दिया गया। जबकि गंभीर रुप से घायल अन्य 5 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है। |
नगरीय क्षेत्रों में समस्त दुकानों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिये बैठक हुई आयोजित Posted: 19 Aug 2020 01:22 AM PDT 1 प्रतिष्ठान/दुकान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा अंकित 2 प्रतिष्ठान मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार को खोले जायेंगे शासन के निर्देशानुसार समस्त दुकाने/प्रतिष्ठान शनिवार व रविवार को होगी सम्पूर्ण बन्दी सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के साथ आर्थिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के संचालित किये जाने के लिये नगरीय परिक्षेत्र में अवस्थित समस्त दुकानदारों/व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने हेतु व्यापारियों/उद्योग बन्धुओं की बैठक कलेक्ट्रेट में मंगलवार सायंकाल आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर एवं अन्य नगर पंचायतों में प्रत्येक दुकानदार/प्रतिष्ठान के सामने अंकित संख्या 1 एवं 2 कार्य योजना के अनुरूप खोली जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बनायी गयी कार्य योजना के अनुसार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर एवं अन्य नगर पंचायतों में अंकित 1 प्रतिष्ठान/दुकान सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा अंकित 2 प्रतिष्ठान/दुकान मंगलवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार को खुलेंगी। उन्हांने बताया कि शनिवार तथा रविवार को शासन के निर्देशानुसार समस्त दुकानें/व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगी। जल्दी खराब हो जाने वाली दैनिक उपभोग वस्तुओं की दुकानें (Perishable goods) यथा-दूध, दही, फल, सब्जी, अण्डा आदि की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे खुली रहेंगी। बैठक में उद्योग/व्यापार बन्धुओं द्वारा दुकान/ प्रतिष्ठान खोले जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को विभिन्न बिन्दुओं पर अवगत कराया गया। उन्हनों बताया कि दुकान/प्रतिष्ठान के अन्दर स्वयं व उनके कर्मचारियों को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी निर्देश यथा-मास्क लगाना, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करना तथा सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था रखनी होगी। इसके अतिरिक्त दुकान/प्रतिष्ठान के अन्दर आने वाले गृहकों में से जो बिना मास्क हुए ग्राहक प्रतिष्ठान/दुकान पर आयेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार का सामान नहीं दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान अपने दुकान परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग के लिये उत्तरदायी होंगे। यह भी अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करते हैं उन्हें सामान न दिया जाय और ग्राहक से अनुरोध करें कि यदि आप पालन नहीं करेंगे, तो हमारी प्रतिष्ठान/दुकान बन्द हो जायेगी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर0ए0 वर्मा तथा उद्योग/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी रवीन्द्र त्रिपाठी, हिमांशु मालवीय आदि उपस्थित रहे। |
तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा शुरू देश मे Posted: 19 Aug 2020 12:01 AM PDT राजेश भूषण ने कहा कि 'जुलाई महीने के पहले सप्ताह में लगभग दो लाख 30 हजार औसत परीक्षण देशभर में होते थे। अब ये संख्या बढ़कर आठ लाख आठ हजार औसत परीक्षण प्रति सप्ताह हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मृत्यु दर भी दो फीसदी से नीचे गिरकर 1.92 फीसदी पर आ गई है। साप्ताहिक औसत मृत्यु दर 1.94 फीसदी हो गई है।' |
34 सवारियों के साथ बस हाईजैक करके ले गए फाइनेंसर पुलिस ने बरामद किया Posted: 18 Aug 2020 11:46 PM PDT आगरा ।उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से बुधवार रात हाईजैक बस को पुलिस ने 12 घंटे बाद 233 किमी दूर झांसी से बरामद कर लिया। सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस का दावा है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस को कब्जे में लिया था। मंगलवार को बस मालिक की मौत हो गई थी। बस का मालिक ग्वालियर का है। बस पर कल्पना ट्रैवल्स लिखा है। पुलिस परिवार से संपर्क कर रही है।इससे पहले ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया था कि आगरा के दक्षिणी बाइपास पर बदमाशों ने 300-300 रुपए देकर उन्हें रास्ते में उतार दिया था। पुलिस ने बस हाइजैक की सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा था।ग्वालियर के डबरा के रहने वाले कंडक्टर रमेश ने पुलिस को बताया कि वह बस (यूपी 75 एम 3516) में 34 सवारियों को लेकर मंगलवार शाम करीब 5 बजे गुड़गांव से मध्य प्रदेश के पन्ना में अमानगंज के लिए निकला था। रात करीब साढ़े 10 बजे वह आगरा में दक्षिणी बाइपास के पास रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंचे। तभी दो कार में सवार 8-9 लोगों ने खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस को रुकवाया। ड्राइवर को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने बस को आगे बढ़ा दिया। इसके बाद कार सवार पीछा करने लगे। मलपुरा में न्यू दक्षिणी बाइपास पर कार सवारों ने ओवरटेक करके बस को रुकवा लिया। बस में चार लोग सवार हो गए और खुद चलाने लगे ड्राइवर और कंडक्टर को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर 300-300 रुपए देकर कुबेरपुर के पास छोड़ दिया। सुबह 4 बजे ड्राइवर और कंडक्टर ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी। फिलहाल,12 घंटे बाद बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे को झांसी में पकड़ लिया गया। बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बस स्टैंड लाया गया। यहां से गंतव्य के लिए भेजा गया।एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बस को किसी बदमाशों ने नहीं, फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने कब्जे में लिया था। कर्मियों ने कहा था कि वे सवारियों को उनके गंतव्य तक छोड़ेंगे। बस मालिक किश्त नहीं चुका पा रहा था। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। |
सुशांत केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी Posted: 18 Aug 2020 11:15 PM PDT |
Posted: 18 Aug 2020 10:48 PM PDT |
कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर Posted: 18 Aug 2020 10:30 PM PDT |
इन शहरों में हो सकती है भारी बारिश यूपी के Posted: 18 Aug 2020 10:28 PM PDT |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |