तहकीकात न्यूज़ |
- खोज परिणाम वेब परिणाम Kapil Sharma Age, Height, Girlfriend, Wife, Family, Biography Video By Tahkikat News
- मायावती कितनी बार मुख्यमंत्री बनी -video By Tahkikat News, chief editor Dhram Prakash
- जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ... Video By Tahkikat News
- चंद्रशेखर आजाद की Biography: आजाद ही ...Tahkikat News
- तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत
- ध्वस्त हुई नगर निगम वाराणसी की व्यवस्था, किराना व्यापार समिति ने प्रकट किया रोष
- ब्रेकिंग वाराणसी
- क्या जल्द आयेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ...
- जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने से पीड़ित ने एसडीएम के सामने ही खाया जहर
- अब भारत में आईपीएल 2020 के आयोजन करने की मांग ....
- विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सांसद रवि किशन ने फोटोग्राफी के मह्त्व पर डाला प्रकाश ,लोगों को दी शुभकामनाएं
- लखनऊ के बाद अब वाराणसी में फीस माफी को लेकर अधिवक्ताओं ने कसी कमर
- वाराणसी में बनेगा नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय
- प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी को मिल रहा है सरकारी संरक्षण -अजय कुमार लल्लू
- विधानसभा सत्र में प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया जाएगा-अजय कुमार लल्लू
- कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध- अजय कुमार लल्लू
- 10 रुपये क्विंटल बढ़ा गन्ने का दाम.....
- जाने कितना सस्ता हुआ सोना, चांदी ....
- कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में,ओम प्रकाश राजभर ने कहा ....
Posted: 20 Aug 2020 03:38 AM PDT |
मायावती कितनी बार मुख्यमंत्री बनी -video By Tahkikat News, chief editor Dhram Prakash Posted: 20 Aug 2020 03:28 AM PDT |
जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ... Video By Tahkikat News Posted: 20 Aug 2020 03:20 AM PDT
|
चंद्रशेखर आजाद की Biography: आजाद ही ...Tahkikat News Posted: 20 Aug 2020 03:13 AM PDT
|
तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत Posted: 20 Aug 2020 03:05 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा तालाब में डूबने से दो किशोरों की हुई मौत गोण्डा ।धानेपुर के एक गांव मे दो बच्चे तालाब में तिन्ना का चावल निकालने गये थे काफी देर बाद तक न लौटने पर ढूँढने पर तालाब से दोनो बच्चो के शव को निकाला गया है। बताते चले कि थाना क्षेत्र धानेपुर के ग्राम पंचायत मेहनौन के बदलनगर पुरवा के पवन कुमार पुत्र मंगरे 12 व उसी गांव के मंशाराम पुत्र मनिया 13 बुधवार को दोपहर दोनो बच्चे अपने घर से अपनी माता से बताकर घर से थोडी दुर पर स्थित चहटा तालाब में तिन्ना का चावल निकालने गये थे निकालते समय दोनो गहरे पानी में चले गये जब काफी देर बाद भी नही लौटें बच्चे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की मौके पर तमाम लोग इकठ्ठा होकर तालाब में उतरे तो काफी देर बाद दोनों बच्चों का शव मिलने से हडकम्प मच गया इस बीच काफी देर हो चुकी थी दोनो बच्चो के शव गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है प्रधान प्रतिनिधि रामू सिंह के अनुसार दोनो बच्चो के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। |
ध्वस्त हुई नगर निगम वाराणसी की व्यवस्था, किराना व्यापार समिति ने प्रकट किया रोष Posted: 20 Aug 2020 03:02 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी ध्वस्त हुई नगर निगम वाराणसी की व्यवस्था, किराना व्यापार समिति ने प्रकट किया रोष वाराणसी किराना ब्यापार समिति के महामंत्री अशोक कसेरा ने नगर निगम के उदासीन रवैये पर रोष प्रकट किया और बताया कि विसेश्वर गंज किराना मार्केट से हर महीने करोड़ों रुपया सरकार को राजस्व जाता है पर व्यापारियों के जन सुविधा का कोई व्यवस्था नही है और ना शौचालय ना पीने का पानी ना कोई गाड़ी पार्किंग की कोई व्यवस्था! सामुदायिक शौचालय बना पर हमेशा ताला बन्द ना कोई सीवर की व्यवस्था ना उसमें पानी भरने कि व्यवस्था उसके चारों तरफ अतिक्रमण से भरा है। चारों तरफ गन्दगी और बदबू फैली हुई है लोग खुले में पेसाब करने को मजबूर है। मार्केट कि सड़कें और गलियाँ टूटी और क्षतिग्रस्त है जिससे मजदूरों को काफी परेशानी होती है ट्राली पलट जाती है लोगो के पैर मुड़ जाते हैं और चोटिल हो जाते हैं सीवर का गन्दा पानी बहता रहता हैं। इन सब को दूर करने और व्यवस्था को सही करने का महामंत्री- वाराणसी किराना व्यापार समिति (पंजीकृत अशोक ने स्थानीय प्रशासन से माँग किया हैं। |
Posted: 20 Aug 2020 02:45 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी वाराणसी। पूर्व काशी नरेश महाराज कुंवर अनंत नारायण सिंह कोरोना पाज़िटिव हुए। मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वाराणसी ब्रेकिंग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना पड़ा रोडवेज कर्मी को भारी पुलिस कर्मी ने जड़ा रोडवेज़ कर्मी को झापड़ बरसा दी लाठी पुलिस कर्मी के व्यवहार के खिलाफ लामबंद हुए रोडवेज कर्मी एक घण्टे तक ठप की रोडवेज की सेवाएं लगाया चक्का जाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर करवाने के बाद ही माने रोडवेज कर्मी |
क्या जल्द आयेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ... Posted: 20 Aug 2020 02:36 AM PDT कोरोना वायरस का कहर अब भी दुनियाभर में जारी है। वैज्ञानिक और मेडिकल एक्सपर्ट्स दिन रात काम कर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए असरदार वैक्सीन विकसित करना चाहते हैं। दुनिया भर में परीक्षणों के विभिन्न चरणों में 160 से अधिक वैक्सीन उम्मीदवार हैं और 30 से अधिक संभावित वैक्सीन मानव परीक्षणों के महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुके हैं। मानव उपयोग के लिए एक फिट वैक्सीन विकसित करना न सिर्फ जटिल बल्कि काफी समय लेने वाली प्रक्रिया है, इसलिए वैज्ञानिकों ने एक त्वरित समयरेखा में COVID-19 एक वैक्सीन विकसित करने का लक्ष्य बनाया है। |
जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने से पीड़ित ने एसडीएम के सामने ही खाया जहर Posted: 19 Aug 2020 07:47 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने से पीड़ित ने एसडीएम के सामने ही खाया जहर गोण्डा। एक जमीनी विवाद में राजनीतिक रसूख की दखलंदाजी ने जो पटकथा लिखी उससे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने व पीड़ित पक्ष को ही पुलिस द्वारा अपने वाहन में बैठाने से क्षुब्ध युवक ने एसडीएम व सीओ के सामने ही जहर पी लिया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने सत्तापक्ष के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादीपुर गांव में मंगलवार को विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान हंगामा हो गया। उक्त गांव निवासी लालमणि सिंह का कहना है कि सोमवार की दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर सदर विधायक अपने प्रतिनिधि के साथ गांव में पहुंचे। इन लोगों ने प्रशासन के बल पर कब्जा करके सड़क पटवाए जाने की बात कही। इसकी शिकायत लेकर उसकी चाची सुशीला सिंह मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के पास गयी थीं। वह वापस घर आतीं, उससे पहले ही दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम वीर बहादुर यादव, सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम व लेखपाल विपक्षियों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि राजनीतिक दबाव में जबरन विवादित भूमि की पैमाइश की जाने लगी। लालमणि के अनुसार, एक पक्षीय कार्रवाई होते देखकर जब उसके पिता हरिपाल सिंह व चाचा श्रीनरायन सिंह ने विरोध किया तो अधिकारियों ने उन्हें जबरन पुलिस वाहन में बैठा दिया। इतना ही नहीं, पैमाइश के सहमति पत्र पर जबरदस्ती हस्ताक्षर भी करा लिया। इससे आहत होकर उसके बेटे ब्रह्मादेव सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा गांव वालों के सामने ही ज़हर खा लिया। युवक द्वारा उठाए गए इस अप्रत्याशित कदम से वहां मौजूद अधिकारियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने विधायक प्रतिनिधि के दबाव में एकपक्षीय कार्रवाई शुरू की थी। विधायक ने भी इस मामले में उनकी बात सुनने से साफ इंकार करते हुए सड़क पटवाए जाने की धमकी दी थी। लालमणि सिंह का कहना है कि इस प्रकरण को विधायक प्रतिनिधि ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। हालांकि विधायक प्रतिनिधि इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि लम्बे समय से यह विवाद चल रहा था। जानकारी होने पर अधिकारियों को न्याय संगत कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इस घटना के संबंध में मंगलवार को ही कोतवाली देहात में तहरीर दी गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव का कहना है कि गांव की एक महिला ने मुख्यमंत्री व अन्य को शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। इस पर मंगलवार को मौके पर पहुंचकर पैमाइश की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष राजी थे लेकिन इसी बीच युवक ने ज़हर खा लिया। वहीं सीओ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि वृद्ध को वाहन में बैठाने की बात निराधार है। |
अब भारत में आईपीएल 2020 के आयोजन करने की मांग .... Posted: 19 Aug 2020 06:33 PM PDT आईपीएल 2020 (IPL 2020) की शुरुआत अप्रैल महीने में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे बार-बार टाला गया. अब इसका आयोजन सितंबर और नवंबर महीने में किया जाएगा. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को बीसीसीआई के कड़े नियमों का पालन करना होगा, ताकि महामारी से सुरक्षा हो सके. अब इस टूर्नामेंट को लेकर मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि अदालत में एक अर्जी दायर हुई है जिसमें यूएई की बजाए भारत में आईपीएल 2020 के आयोजन की मांग की गई है. |
Posted: 19 Aug 2020 08:25 AM PDT कृपा शंकर चौधरी विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सांसद रवि किशन ने फोटोग्राफी के मह्त्व पर डाला प्रकाश ,लोगों को दी शुभकामनाएं गोरखपुर,19 19 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व फोटोग्राफी दिवस' मनाया जाता है। इस दिन का अपना एक विशेष मह्त्व है।फ्रांस से इसकी शुरुआत मानी जाती है। सांसद रवि किशन ने इस दिवस के अवसर लोगों को शुभकामनाए दी और फोटोग्राफी के मह्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व जागरूकता पैदा करना, विचारों को साझा करना और फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह दिन न केवल उस व्यक्ति को याद करता है जिसने इस क्षेत्र में योगदान दिया है बल्कि यह भविष्य की पीढ़ी को भी अपना कौशल दिखाने के लिए प्रेरित करता है। यह दिन उनलोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना दिया। एक समय था जब लोगों के पास कैमरा तक नहीं होता था। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग फोटो खिंचाने के लिए कई किलोमीटर दूर फोटो स्टूडियो में जाते थे। लेकिन आज हर लगभग हर इंसान के पास या तो कैमरा है या कैमरे वाला मोबाइल, जिससे लोग आराम से कहीं भी कभी भी तस्वीरें खींच सकते हैं और उन्हें सहेज कर रख सकते हैं। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो फोटोग्राफी के शौकीन हैं और उन्होंने फोटोग्राफी को ही अपना करियर चुन लिया है। खासतौर पर ऐसे ही लोगों के लिए और दुनियाभर के फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल ये दिवस मनाया जाता है। |
लखनऊ के बाद अब वाराणसी में फीस माफी को लेकर अधिवक्ताओं ने कसी कमर Posted: 19 Aug 2020 08:20 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी लखनऊ के बाद अब वाराणसी में फीस माफी को लेकर अधिवक्ताओं ने कसी कमर स्कूलों की फीस माफी देगी लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमर टूटे अभिभावकों के लिये होगी संजीवनी।इस मांग को लेकर युवा अधिवक्ताओं की एक टीम डीएम पोर्टिको में अपनी मांग सम्बंधित पत्रक सौपने पहुँचा अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आधा दर्जन से ज्यादा अधिवक्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौप कर की मांग स्कूल फीस करें व दुकानों के समय मे करें बदलाव ताकि मध्यम वर्गीय लोगों को मिल सके राहत की संजीवनी युवा अधिवक्ताओं में रविकांत श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय को सौपा ज्ञापन और लगाई गुहार की जल्द हो इस पर विचार ताकि लोगों को मिल सके राहत पत्रक सौपने वाले में अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव , मनीष सिंह , बबलू पाठक , आलोक सिंह , रतनदीप सिंह , विनीता विश्वकर्मा , अंशुमान विशेन ,विनय सिंह , पवन सिंह आदि |
वाराणसी में बनेगा नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय Posted: 19 Aug 2020 08:12 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी वाराणसी में बनेगा नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय सामाजिक मूल्यों, महिलाओं में कौशल विकास व आत्म निर्भर शिक्षा के लिए रहेगा जोर, छात्राओं की फीस होगी माफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाज के उत्थान के लिए जरूरतमंदों, असहाय एवं महिला उन्नयन हेतु रचनात्मक एवं व्यवसायिक शिक्षा केंद्र आदर्श नरेंद्र दामोदरदास मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का स्थापना होने जा रहा है उक्त जानकारी आदर्श नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट रविंद्रपुरी के प्रधान कार्यालय में प्रबंधक अजय पांडेय एवं सचिव रविंद्र नाथ पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति में दी उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति में महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा कौशल विकास प्रशिक्षण मुख्य रूप से रहेगा जिससे समाज का आम आदमी आसानी से इससे जुड़ सके गरीब, असहाय, बेसहारा छात्र छात्राओं के प्रवेश को वरीयता दिया जाएगा तथा छात्राओं की फीस पूरी तरह माफ होगी उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए जमीन का चयन पिंडरा तहसील के उन्दी गांव में किया जा रहा है 190 बीघा जमीन आवंटन हेतु शासन एवं प्रशासन वाराणसी को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है परिसर में नरेंद्र मोदी जी की एक ऊंची आदमकद मूर्ति का निर्माण भी होगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा विश्वविद्यालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य "सब पढ़े- आगे बढ़े" है इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी व सदस्य में सर्वश्री रंजना सिंह, शाहबाज खान, सुबोध त्रिपाठी, अभिनव पांडेय, आकांक्षा सिंह, अनिल पासवान, पिंटू आदि लोग उपस्थित रहे। |
प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी को मिल रहा है सरकारी संरक्षण -अजय कुमार लल्लू Posted: 19 Aug 2020 07:23 AM PDT उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी। प्रदेश में व्याप्त यूरिया संकट मुख्य रूप से सरकार प्रायोजित एक संकट है जिसके खिलाफ कांग्रेस आम जनता और किसानों के बीच योगी सरकार को बेनकाब करेगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गयी है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है। सरकार समर्थित बिचैलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र रचा है उसमें पूरी तरह से भाजपा सरकार शामिल है। आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है । कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है। अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है ताकि प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके। उन्होंने आगे कहा कि हालात इतने खराब है कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सहकारिता मंत्री को पत्र लिखना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार के लिए किसान हित सबसे ऊपर था। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के गोद में बैठ गयी है। किसान विरोधी इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी। |
विधानसभा सत्र में प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया जाएगा-अजय कुमार लल्लू Posted: 19 Aug 2020 07:15 AM PDT प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उ0प्र0 के अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निराकरण किये जाने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होने लिखा है कि विगत 5 माह से नवीनीकरण न होने से 25 मार्च 2020 से सेवाएं समाप्त कर दिये जाने के चलते इनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। डिप्लोमा धारक खेल प्रशिक्षक एसोसिएशन उ0प्र0 के सचिव श्री विकास यादव द्वारा किये गये अनुरोध पर श्री अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा है कि 01 अप्रैल 2020 से इन प्रशिक्षकों का नवीनीकरण होना था लेकिन लाक डाउन के चलते नहीं हो पाया है जिससे इन्हें परिवार के भरण पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में उल्लेख किया है कि खेल प्रशिक्षकों को जब सेवा में रखा जाता है तो किसी अन्य जगह सेवा न करने का बान्ड भरवाया जाता है। इतने बड़े प्रदेश में लगभग 100 परमानेन्ट कोच भी नहीं हैं। इन अंशकालिक प्रशिक्षकों के प्रति विभाग के निदेशक का व्यवहार ठीक नहीं है यहां तक कि इन्हें परमानेन्ट करने सम्बन्धी फाइल भी इनके यहां लम्बित पड़ी हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों तुरन्त न्याय दिलाते हुए इनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण कराने का अनुरोध किया है। |
कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध- अजय कुमार लल्लू Posted: 19 Aug 2020 07:10 AM PDT उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा फीस माफी को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक कन्धे से कन्धा मिलकर इस लड़ाई को लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी विधानसभा सत्र में यह सवाल प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री संजीव पाण्डेय, एडवोकेट को लिखे समर्थन पत्र में कहा है कि विगत 6 माह से वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते आम जन अत्यन्त परेशान हैं। उनकी रोजी-रोटी खतरे में है। स्थिति इतनी खराब है कि आम लोग अपने बच्चों की फीस तक नहीं जमा कर पा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने फीस माफी के लिए चलाये जा रहे आन्दोलन की सराहना की है। उन्होने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में संचालित यू0पी0 बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं अन्य बोर्डों के छात्रों की विगत 6 माह की फीस माफ करने, इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार से कम से कम 8 हजार रूपये प्रतिमाह सहायता प्रदान किये जाने एवं नये साल की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव न किये जाने को लेकर चलाये जा रहे इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह साथ खड़ी है। |
10 रुपये क्विंटल बढ़ा गन्ने का दाम..... Posted: 19 Aug 2020 07:00 AM PDT केन्द्र सरकार ने बुधवार को गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये क्विंटल करने को मंजूरी दे दी। यह दाम गन्ने के अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले नए विपणन सत्र के लिये तय किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में गन्ने का 2020- 21 (अक्टूबर- सितंबर) विपणन वर्ष के लिए एफआरपी दाम 10 रुपये क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी गई। मंत्रालय ने अगले विपणन सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी 275 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये क्विंटल करने का प्रस्ताव दिया था। आपको बता दें कि FRP के अलावा राज्य सरकार भी अपने ओर से किसानों के लिए गन्ने का दाम तय करती है. इसे SAP (State Advised Price) कहा जाता है. बीते वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का SAP 325 रुपये प्रति क्विंटल तक तय किया था. |
जाने कितना सस्ता हुआ सोना, चांदी .... Posted: 19 Aug 2020 06:43 AM PDT सोना चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार में सोना जहां 421 रुपये सस्ता हुआ है वहीं चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है। बुधवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव 53424 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बाद में यह 421 रुपये प्रति 10 ग्राम के नुकसान के साथ 53994 रुपये पर बंद हुई। आज चांदी 2863 रुपये गिरकर 67135 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खुली और 2926 रुपये सस्ती होकर 67072 के स्तर पर बंद हुई। |
कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक में,ओम प्रकाश राजभर ने कहा .... Posted: 19 Aug 2020 06:37 AM PDT मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेताओं से विधानमंडल की कार्यवाही में सहयोग करने का आग्रह किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने और वेल में न आने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने मुद्दों को संवैधानिक दायरे में उठाने और लिखकर देने पर भी जोर दे। कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले आज सर्वदलीय मीटिंग में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान मंडल दल नेता विधायक जहूराबाद माननीय Om Prakash Rajbhar जी ने समाज के हर वर्गों,के साथ हो रहे अन्याय पर सरकार के समक्ष चर्चा किया,सरकार पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, नौजवान, महिला सुरक्षा प्रदेश 24 करोड़ जनता के मुद्दों पर चर्चा कराने से भाग रही है । |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |