तहकीकात न्यूज़ |
- यूरिया की कालाबाजारी एवं क़िल्लत को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया
- वाराणसी: लोहता पुलिस ने गणेश चतुर्थी,मोहर्रम को लेकर किया बैठक
- District Lucknow , Government of Uttar Pradesh | Video By Tahkikat news
- Mamata Banerjee Biography - About family, political life ...Video by Tahkikat News
- Neerja Bhanot Husband, Death Cause, Biography & More ...Video By Tahkikat news
- बनारस में दुकान खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगी दुकानें
- आज लखनऊ में दो दिग्गज नेताओं में हुई मुलाकात,उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या ,बलात्कार बना अड्डा -op
- ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ, ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करके उठाए सवाल
- गोरखपुर: सद्द्भावना दिवस के अवसर पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई
- राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कमला पति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया परिचर्चा
- विभागीय कार्यालयों में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये, ले लाभ: डीएम कानपुर देहात
- नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मुख्तार गिरोह से जुड़े मत्स्य कारोबारी मोहम्मद सलीम के मुगलसराय स्थित दुलहीपुर घर पर कुर्की
- सरकार एवं बेचारा किसान
- 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के संकल्प के साथ...
- लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट
Posted: 21 Aug 2020 01:43 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी यूरिया की कालाबाजारी एवं क़िल्लत को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्ववाहन पर प्रदेश में यूरिया की किल्लत, उसकी कालाबाजारी एवं किसानों की अन्य समस्याओं के समाधान से संबंधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्रा,पूर्व विधायक श्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,डॉ०जितेंद्र सेठ,अशोक पाण्डेय,अजय सिंह,आशीष सिंह,अशोक सिंह एड०,आनंद सिंह,राम श्रृंगार पटेल, प्रभात वर्मा एवं अन्य कांग्रेस जन । |
वाराणसी: लोहता पुलिस ने गणेश चतुर्थी,मोहर्रम को लेकर किया बैठक Posted: 21 Aug 2020 12:32 AM PDT कैलाश सिंह विकास लोहता पुलिस ने गणेश चतुर्थी,मोहर्रम को लेकर किया बैठक लोहता : आगामी त्यौहारों को लेकर लोहता पुलिस अलर्ट हो गया है। गुरुवार को लोहता थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय व लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक भी शामिल हुए। बैठक में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोगों से मुहर्रम व गणेश चतुर्थी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील किया। उपजिलाधिकारी सदर ने कहा, वर्तमान समय में कोरोना काल में बहुत सी चीजें बदल गई हैं। इसलिए फिलहाल अभी तक सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोई मजलिस, मातम आदि होने की इजाजत नहीं है। इसलिए समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से गुजारिश है कि सरकार के इस आदेश का पूरी तरह से पालन किया जाए । |
District Lucknow , Government of Uttar Pradesh | Video By Tahkikat news Posted: 21 Aug 2020 12:00 AM PDT
|
Mamata Banerjee Biography - About family, political life ...Video by Tahkikat News Posted: 20 Aug 2020 11:56 PM PDT
|
Neerja Bhanot Husband, Death Cause, Biography & More ...Video By Tahkikat news Posted: 20 Aug 2020 11:50 PM PDT
|
बनारस में दुकान खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगी दुकानें Posted: 20 Aug 2020 06:35 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी बनारस में दुकान खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगी दुकानें त्योहार को देखते हुए मिठाई व मिल्क प्रोडक्ट की दुकानें 21 व 22 को प्रातः 5 बजे से सायं 6 बजे तक खुलेंगी वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आगामी तीज के त्योहार व दुकानें व कार्यालय एक साथ बंद और खुलने के कारण बाजार में होने वाले दबाव को देखते हुए गाइड लाइन में आंशिक संसोधन किया है। जिसके तहत आवश्यक चीजों को छोड़ अब सभी दुकानें सुबह 10 बजे की बजाय अपराह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। वहीं इसके साथ ही आगामी 21 व 22 को त्योहार को देखते हुए मिठाईयां, दूध, दूध प्रोडक्ट व खान-पान की दुकानों को इन दोनों दिन प्रातः 5 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। जिलाधिकारी के अनुसार कार्यालय व दुकान एक साथ बंद होने व खुलने के कारण शाम पांच बजे से 6 बजे तक सड़क पर दबाव बढ़ जाता है, जिसको देखते हुए कार्यालय खोलने का समय सुबह 9 बजे या अपराह्न 11 बजे से अधिक शाम 5 बजे तक खोला जायेगा। वहीं सब्जी, ब्रेड, दूध की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें अपराह्न 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जायेगी। इस प्रकार सब्जी, दूध व ब्रेड को छोड़ अन्य सभी दुकानें अपराह्न 11 बजे से पहले व शाम 6 बजे के बाद नहीं खुलेंगी। वहीं दूसरी तरफ बीएचयू, मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा और लक्सा के पास स्थित दवाई की दुकानें 24 घंटे खुल सकती है। |
आज लखनऊ में दो दिग्गज नेताओं में हुई मुलाकात,उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या ,बलात्कार बना अड्डा -op Posted: 20 Aug 2020 08:25 AM PDT एडिटर एंड चीफ ,धर्म प्रकाश चौधरी आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Omprakash Rajbhar ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Shivpal Singh Yadav जी से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट मुलाकात की,। उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है,चारो तरह लूट हत्या बलात्कार,फिरौती,अपहरण जैसी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है ,योगी सरकार 24 करोड़ जनता को सुरक्षा देने में असफल हो गयी है। कानून व्यवस्था के नाम पर जीरो टॉलरेंस की बात करना सिर्फ छलावा है। समाज का हर तबका त्राहि त्राहि कर रहा है और सरकार सो रही है । शिक्षा को निजीकरण करने व पिछड़े,दलित आरक्षण के मुद्दों पर चर्चा किये। |
ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ, ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करके उठाए सवाल Posted: 20 Aug 2020 07:03 AM PDT हेमन्त सिंह लखनऊ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में हो रहे आए दिन बलात्कार लूट हत्या जैसे वारदातों को को देखते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है |
Posted: 20 Aug 2020 06:26 AM PDT कृपा शंकर चौधरी जाति,धर्म ,सम्प्रदाय, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और अखंडता के लिए कार्य करूंगा: सुनील पासवान चरगावां विकास खण्ड कार्यालय पर सद्द्भावना दिवस के अवसर पर चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी की जयंती प्रत्येक 20 अगस्त को सद्द्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। सद्द्भावना का विषय जाति,सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्द्भावना के लिए कार्य करूंगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्द्भावना शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बत्तौर मुख्य अतिथि के रूप में चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी ब्लाक कर्मचारियों को शपथ ग्रहण दिलाई। इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी कलाधर पाण्डेय, चित्रसेन सिंह एडीओ एजी, मैनुद्दीन एडीओ पीपी, ऐश्वर्या प्रजापति वरिष्ठ सहायक, जयवंत प्रकाश लेखाकार, अवनीश उपाध्याय लेखाकार, दशरथ कनिष्क लिपिक, राघवेंद्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। |
राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कमला पति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया परिचर्चा Posted: 20 Aug 2020 06:10 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कमला पति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित परिचर्चा बाराणसी 20 अगस्त । राजीव गांधी जी भारतीय राजनिति के छोटे से कालखंड में देश का नेतृत्व करने वाले एक ऐसे महानायक थे जिन्होंने अपने शासन-काल में देश को इतना कुछ दिया कि जिसको भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में देश के उत्कर्ष काल के रूप में हमेशा याद किया जाएगा । उक्त विचार आज राजीव गांधी के जन्मदिवस पर कमला पति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित परिचर्चा एवं राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम चैलेंज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते के हुये वक्ताओं द्वारा व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने आगे कहा कि राजीव जी ने 18 वर्ष के युवाओं को बयस्क मताधिकार देने, पंचायती राज के माध्यम से लाखों लोगों को लोकतंत्र में भागीदारी करने, अलगाववादी ताकतों को देश की मुख्य धारा में वापस लाने और देश के युवाओं को खेलकूद और रचनाधर्मिता से जोड़ कर एक ऐसे भारत का नव निर्माण किया जिसकी मजबूत बुनियाद पर आज देश गर्व के साथ खडा हे । उनके उनके महत्तम योगदान के लिये देश उनका चिर काल तक रिणी रहेगा । परिचर्चा के अन्त में राजीव गांधी स्मृति आनलाईन कैरम प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विजय शंकर पाण्डे और डाक्टर अनिल उपाध्याय ने प्रणाम पत्र और ट्राफी प्रदान किया । परिचर्चा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विजय शंकर पाण्डे ने संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश कांग्रेस आर0टी0आई0 सेल के पूर्व प्रदेश चेयरमैन बैजनाथ सिंह ने किया परिचर्चा मे प्रमुख वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 अनिल उपाध्याय , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रजानाथ शर्मा सहित, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश चन्द्र शर्मा जिला पूर्व महामंत्री, देवेन्द्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, फाईब एस0 के निदेशक विजय कृष्ण राय अन्नू, पी0सी0 सदस्य भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सहित युवा नेता पुनीत मिश्रा सुवाष राम, शुभम राय, रमेश वर्मा, अश्विनी चक्रवाल , अशोक सिंह, एस0के0 श्रीवास्तव, आदर्श चौबे आदि ने हिस्सा लिया । |
विभागीय कार्यालयों में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये, ले लाभ: डीएम कानपुर देहात Posted: 20 Aug 2020 06:04 AM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को करे लाभान्वित: डीएम विभागीय कार्यालयों में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये, ले लाभ: डीएम कानपुर देहात।जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये जिससे कि लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो और वह उसका लाभ उठा सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सवाल जवाब के दौरान कद्दू में क्या पाया जाता है इस दौरान प्रभारी राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र कानपुर अरविन्द बाजपेयी के द्वारा बताया गया कि कद्दू में कैल्शियम पाया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने सही जवाब देने पर 11 रू0 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जो छोटे उद्यमी है उनसे सम्पर्क कर उन्हें योजना का लाभ दिलाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी विभागीय कार्यालयों, घरों आदि जगहों मंे तुलसी का पौधा अवश्य लगाये व गर्म पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पिये जिससे शरीर के लिए लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अपने विभाग की जानकारी हर हाल में होनी चाहिए। वहीं जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत उपरोक्त योजना द्वारा असंगठित क्षेत्र की इकाईयों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजना अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य हेतु 37805 सूक्ष्म उद्यमों को लाभान्वित कर 170123 कुशल एवं अर्द्धकुशल रोजगार का सृजन किया जाना प्रस्तावित है। यह योजना वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक संचालित की जायेगी। प्रदेश में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को इस योजना का नोडल बनाया गया है। इस योजना में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एक जनपद एक उत्पाद अवधारणा के अन्तर्गत सुविधायें प्रदान की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों की क्षमता में वृद्धि करने के लिए एफएसएसएआई, जीएसटी उद्यम आधार में पंजीकरण खाद्य सुरक्षा मानको एवं स्वच्छता के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी, बैंको से ऋण प्राप्त करने हेतु ब्रान्डिग एवं विपणन की जानकारी देना तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों द्वारा शीघ्र खराब होने वाले फल, सब्जी एवं अन्य खाद्य पदार्थो का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्द्धन कर उनकी भण्डारण क्षमता बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात में आलू, धान, गेहूॅ, टमाटर, आम, अमरूद एवं नींबू, कद्दू है। कानपुर देहात में आलू प्रसंस्करण, सब्जी एवं फल प्रंसस्करण, डेयरी उद्योग, मछली उत्पादन, मांस प्रसंस्करण एवं बेकरी उत्पाद से सम्बन्धित इकाईयां कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि इसमें पूर्व में स्थापित इकाईयां पात्र होगी जिसमें इकाई का स्वामित्व आवेदक है तथा इकाई में 10 से कम कार्मिक कार्यरत है जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा वह न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण हो। इस योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र की खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को क्रेडिट लिक्ड अनुदान 35 प्रतिशत अधिकतम रू0 10 लाख देय है। योजनान्तर्गत बैंक से ऋण लेना अनिवार्य है। अनुदान में भारत सरकार एवं राज्य सरकार का अनुपात 60ः40 का है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण व कृषक उपस्थित रहे। |
नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार Posted: 20 Aug 2020 06:01 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गोण्डा थाना छपिया पुलिस ने अश्लील हरकत करने के आरोपी अभियुक्त मेवालाल पुत्र राम मिलन को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना छपिया क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ शौच के दौरान अश्लील हरकत किया था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना छपिया में उक्त आरोपी अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें छपिया पुलिस ने उक्त आरोपी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया। |
मुख्तार गिरोह से जुड़े मत्स्य कारोबारी मोहम्मद सलीम के मुगलसराय स्थित दुलहीपुर घर पर कुर्की Posted: 20 Aug 2020 05:56 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी मुख्तार गिरोह से जुड़े मत्स्य कारोबारी मोहम्मद सलीम के मुगलसराय स्थित दुलहीपुर घर पर कुर्की की कार्यवाही करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुश्ताक अहमद, एसडीएम मुग़लसराय ( डीडीयू नगर ) सीपू गिरी, थाना प्रभारी शिवपुर नागेश कुमार सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक मुग़लसराय शिवानंद मिश्रा भी रहे मौजूद। |
Posted: 20 Aug 2020 05:40 AM PDT कृपा शंकर चौधरी सरकार एवं बेचारा किसान देश अंग्रेजों की जंजीर तोड़ आजाद हो गया किन्तु किसानों का एवं सोने की चिड़िया कहें जाने वाले भारत में किसान की हालत बद से बद्तर होती रही। स्वतंत्रता के बाद कुछ सरकारों ने स्थितियां सुधारने का प्रयास किया जो कुछ हद तक सफल भी रहा किन्तु फिर वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति बनी रही। अन्नदाता किसान धूप में जलता रहा ठंडक उसे लगती रही बारिश से बदन भीगता रहा किन्तु उसे केवल एक चिंता रही की पैदावार नहीं होगा तो देश क्या खाएगा। आखिर हम और सरकार इतने दिल के कठोर क्यो बने रहे कि किसानों की हालत बद से बद्तर बनती गई। सरकारी आंकड़ों के खेल देखने पर लगेगा कि सरकारें किसानों के लिए सोच रही है किन्तु जमीनी हकीकत है कि सारे नीति केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है। विडंबना देखिए कि मिट्टी में रहने वाले किसानों के लिए वातानुकूलित कमरे में रहने वाले नीति बनाते हैं आखिर वह कैसे सफल हो सकता है। धन भी जो सरकार द्वारा निर्गत होता है बंदर बांट का शिकार है। निरंतर कर्ज के बोझ तले दबते किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है और लोग किसानी को छोड़ रहे हैं या आत्महत्या का रास्ता चुनना बेहतर समझते हैं। आंकड़े बताते हैं कि हजारों किसानों ने आत्महत्याएं कर लिया किन्तु सरकारों के कान और आंख बंद रहे । विपक्ष ने आवाज उठाई किन्तु वह केवल वोट की राजनीति रही। मलहम के तौर पर लोकलुभावन घोषणा और आंशिक कर्जमाफी की गई जिसे पा कर किसान उसी तरह संतुष्ट हो गया जैसे बरसात की जरूरत पर फसल बादलों को देख संतुष्ट हो जाते हैं। आखिरकार बरसात न होने पर फसल बरबाद हो जाती है। फिर भी नहीं हारने वाले कमर टूटे किसानों द्वारा पुनः नयी उर्जा और उम्मीदों के साथ नयी फ़सल की तैयारी कर दी जाती है। आखिर किसान क्यो नही उभर पा रहा है को ध्यान दें तो दो बातें निकल कर आती है। या तो सरकार के पास योजना बनाने में कमी है या सरकार नहीं चाहती कि किसानों का विकास हो। आखिर 65-70% किसानों के देश में किसानों का शोषण क्यो ? आखिर क्यों मुट्ठी भर (पूंजीपति ) लोगों को हित पहुंचाने के चक्कर में सरकार इतने लोगों को दरकिनार करती है ? प्रत्येक वर्ष बजट पारित किया जाता कृषि क्षेत्र के विकास के लिए क्यो कम धन राशि रखी जाती है? कृषि को उद्योग का दर्जा क्यो नही दिया जाता आदि आदि प्रश्र उठने स्वभाविक है जिसका उत्तर देना सरकार नहीं चाहेंगी क्योंकि उसे सरकार जो चलानी है। इतिहास गवाह है कि जब किसी राज्य में बुद्धिजीवियों (सरस्वती) के भरोसे राज चला तो खुशहाली रही किन्तु जब राजा पर सामंतों (लक्ष्मी) का प्रभाव बढ़ा तो लूट, भ्रष्टाचार , गरीबी का दौर बढ़ता गया है। आज की स्थिति है कि सरस्वती ने लक्ष्मी के सामने घुटने टेक दिए हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थितियां अभी और क्या बनेंगी। गौरतलब है कि 1950-51 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र (कृषि) द्वितीय क्षेत्र (उद्योग) एवं तृतीय क्षेत्र (बाजार) का योगदान (1993-94 की कीमतों पर) क्रमशः 59%,13.3%, तथा 27.5% था जो 2011-12 में 13.9%,27%,49% हो गया जो अब और विषम हो चुका है। ग्रामीण एवं कृषि की उपेक्षा के कारण राष्ट्रीय उत्पाद में कृषि क्षेत्र की भागीदारी कम होती गई है किन्तु उद्योग एवं बाजार क्षेत्र में भागीदारी बढ़ती गई परिणामस्वरूप किसान और मजदूर निरंतर गरीब होते गए तथा शहर के उद्यमी तथा व्यवसायी अमीर होते गए। एक अनुमान के मुताबिक राष्ट्रीय आय का लगभग 33% भाग उच्च वर्ग के परिवारों को प्राप्त हो रहा है जबकि 33% परिवारों को 34% भाग ही प्राप्त होता है तथा 66% परिवारों को मात्र 33% में गुजर बसर करने को बाध्य होना पड़ता है। किसानों को केंद्र में रखकर विकसित देश चीन से तुलना करें तो लगभग दोनों देशों ने एक साथ आजादी प्राप्त किया किन्तु चीन ने कृषि पर अधिक ध्यान देकर अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसी तरह कई अन्य देशों ने भी कृषि को बढ़ावा दिया और उन्हें सार्थक परिणाम भी मिले। भारत में किसानों एवं देश को यदि आगे बढ़ाना है तो दूरदृष्टी अपनाते हुए सार्थक नीति बनाने की आवश्यकता है इसके अलावा कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। |
'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के संकल्प के साथ... Posted: 20 Aug 2020 04:33 AM PDT उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि SwachhSurvekshan2020 में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत उत्तर प्रदेश के 19 नगरीय निकायों को बधाई। यह परिणाम प्रधानमंत्री Narendra Modi की प्रेरणा से ही संभव हो सका है।उत्तरोत्तर प्रगति का यह क्रम सतत जारी रहेगा।'स्वच्छता ही सेवा' की भावना के साथ SwachhSurvekshan2020 में उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन में सुधार उत्साहवर्धक है। और उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शीर्ष 20 स्वच्छ नगरों की श्रेणी में लखनऊ को 12वां, आगरा को 16वां, गाजियाबाद को 19वां व प्रयागराज को 20वां स्थान प्राप्त हुआ।मोक्षदायिनी माँ गंगा को अविरल और निर्मल करने का हमारा प्रयास फलित हो रहा है SwachhSurvekshan2020 में सर्वोत्तम गंगा नगरों की तीनों श्रेणियों में शीर्ष स्थान उत्तर प्रदेश के नगरों को प्राप्त हुआ है।एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले गंगा नगरों की श्रेणी में 'वाराणसी' शीर्ष पर है। |
लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट Posted: 20 Aug 2020 04:26 AM PDT लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल चुका है. सोने में आज 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. जबकि चांदी के भाव 1400 रुपए से ज्यादा गिरकर 67 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे चले गए हैं. दो दिनों में सोना 1600 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी दो दिनों में करीब 3000 रुपए सस्ती हो चुकी है. विदेशी बाजारों में भी सोना 2000 डॉलर के नीचे आ चुका है, कॉमेक्स पर सोना 1950 डॉलर प्रति औंस तक फिसल चुका है. |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |