आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़; चंद्रशेखर रावण को तरवां जाने से रोका तो हाइवे पर हुआ धरना
- आजमगढ़ : 20 अगस्त को 71 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 42 हुई मृतक संख्या
- जनता व संविधान की रक्षा के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेंगे- अजय सिंह लल्लू
- तरवां जाने को अड़े कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने सर्किट हाउस में किया नजरबन्द
- ‘‘सद्भावना दिवस‘ पर डीएम ने एकता और सद्भावना के लिए शपथ दिलाई
आजमगढ़; चंद्रशेखर रावण को तरवां जाने से रोका तो हाइवे पर हुआ धरना Posted: 20 Aug 2020 08:28 AM PDT अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा पर प्रशासन ने रोका तो रावण समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गएआजमगढ़ : जिले के तरवां क्षेत्र स्थित बांसगांव के अनूसूचित जाति के मृत प्रधान सत्यमेव जयते घर जाने के लिए कांग्रेस नेता जहां आंदोलित रहे और जिला प्रशासन ने उन्हें किसी तरह रोके रखा, कांग्रेस नेताओं के जिला मुख्यालाय छोड़ने के बाद अभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली ही थी कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण भी जिले की सीमा पर तरवां जाने की मांग लेकर पंहुच गए। प्रशासन ने उन्हें भी तरवां नहीं जाने दिया, अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा की सीमा पर प्रशासन ने उन्हें रोका तो रावण भी वहीं समर्थकों के साथ व धरने पर बैठ गए। इस बीच मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने कई बार समझाने का |
आजमगढ़ : 20 अगस्त को 71 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 42 हुई मृतक संख्या Posted: 20 Aug 2020 07:28 AM PDT अब तक 2486 हुए कुल संक्रमित, वर्तमान में 806 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 20 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , गुरुवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 71 व्यक्तियों की जाॅच |
जनता व संविधान की रक्षा के लिए सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेंगे- अजय सिंह लल्लू Posted: 20 Aug 2020 07:18 AM PDT बहन मायावती चुप हैं, जबकि मौजूदा सरकार में अनुसूचित जाति के समाज पर राज्यसंरक्षण में हमले बढ़े हैं- पी एल पुनिया, सांसदआजमगढ़ : तरवां में मृत प्रधान के परिजनों से मिलने के लिए जिले में आये कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को वहां जाने से रोकने में काफी मशक्कत के बाद पुलिस कामयाब रही । वहीं अपने को इस तरह रोके जाने से कांग्रेस नेता काफी आक्रोशित नजर आए । सर्किट हाउस में जबरन रोके रखे गए कांग्रेस नेताओं ने मीडिया के सामने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा। |
तरवां जाने को अड़े कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने सर्किट हाउस में किया नजरबन्द Posted: 20 Aug 2020 07:00 AM PDT प्रधान हत्या काण्ड पर गरमाई राजनीति, कांग्रेसियों की पुलिस से हुई धक्का मुक्की, जमकर हुई नारेबाजीप्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू, सांसद पी एल पुनिया समेत अन्य नेता सर्किट हाउस के अंदर फंसे रहे |
‘‘सद्भावना दिवस‘ पर डीएम ने एकता और सद्भावना के लिए शपथ दिलाई Posted: 20 Aug 2020 05:34 AM PDT सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने की सकारात्मक पहल करें - डीएमआजमगढ़ 20 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गाॅंधी की जयन्ती ''सद्भावना दिवस'' के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी हाल में अधिकारियों/कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र या भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य किये जाने की शपथ दिलाई गई। इसी के साथ हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाये जाने की भी |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |