तहकीकात न्यूज़ |
- पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
- टल सकता है , छह माह तक पँचायत चुनाव ...
- मजिस्ट्रेट जांच में साक्ष्य दें
- सरकार हुई कोरोनावायरस की शिकार
- सतना_सेमरिया_सिरमौर_शंकरगढ़_हाईवे_के_रूप_में_मिलेगी_सौगात
- मध्यप्रदेश: सेमरिया विधायक माननीय के. पी. त्रिपाठी ने क्षेत्र मे किया दौरा
- किराना व्यापार समिति की हुई आनलाइन बैठक, लगन के समय सरकार व्यापारियों के हितों का रखें ख्याल
- जनप्रतिनिधि इन सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें-वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह
- गोरखपुर बनेगा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब सदर सांसद रवि किशन
- वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे में पहला ई-पास जारी किया गया
- 16वी पुण्यतिथि पर याद किये गये सामाजिक न्याय के योद्धा
- श्री राम जानकी मन्दिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाँथ साफ
- सड़क हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत रोडवेज के टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
- आधार कार्ड वह फोटो का इस्तेमाल कर धोखे बाजो ने ₹50297 रुपए के कर्ज से एक्टिवा बाइक निकाली
- यूरिया खाद्य के लिये दर दर भटक रहे हैं किसान,81 ग्राम पंचायत में 350 बोरी खाद्य ऊंट के मुंह में जीरा
- दिनदहाड़े चोरों ने जिला अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी की उड़ाई बाइक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
| पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि Posted: 25 Aug 2020 10:36 PM PDT |
| टल सकता है , छह माह तक पँचायत चुनाव ... Posted: 25 Aug 2020 10:39 PM PDT उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार फिलहाल पंचायत चुनाव नहीं कराएगी। पंचायत चुनाव को छह माह तक टालने पर योगी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इस संबंध में सरकार जल्द ही फैसला कर राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराएगी। |
| मजिस्ट्रेट जांच में साक्ष्य दें Posted: 25 Aug 2020 10:24 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी मजिस्ट्रेट जांच में साक्ष्य दें वाराणसी। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर गुलाब चंद्र ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के दृष्टिगत 11 दिसंबर, 2019 को लागू धारा 144 के बावजूद बजरडीहा मस्जिद के पास पहले से सुनियोजित योजना/षड्यंत्र के तहत बच्चों को आगे करके काफी संख्या में लोगों को गुमराह करते हुए भीड़ एकत्रित कर अचानक पुलिस बल पर पथराव की घटना घटित हुई। उक्त घटना के संबंध में उनके द्वारा मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर गुलाब चंद्र ने सर्वसाधारण को अंतिम रूप से सूचित किया है कि उक्त बजरडीहा मस्जिद के पास हुई पुलिस पर पथराव की घटना के प्रकरण में जिस किसी भी व्यक्ति को घटना के संबंध में जानकारी हो, वह अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय/ कार्यालय में 26 अगस्त से 2 सितंबर के मध्य किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। |
| सरकार हुई कोरोनावायरस की शिकार Posted: 25 Aug 2020 07:23 PM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर सरकार हुई कोरोनावायरस की शिकार पूर्ण बहुमत से आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तेवर शुरूआती दिनों में कड़े दिखे, सरकार द्वारा नित नए प्रयोगों का जनता ने सर आंखों पर लिया । ऐसा लगा शायद अन्य सरकारों से भिन्न हो रहे कार्य प्रदेश को विकास की उच्च शिखर तक पहुंचाने में कामयाब होंगी। बेरोजगारी मिट जाएगी, युवाओं के चेहरे खिल उठेंगे, किसानों के खेत लहलहाएगें, फ़सल की दोगुनी कीमत मिलेगी आदि आदि। प्राकृतिक प्रकोप कहें या सरकार का दुर्भाग्य,कोरोनावायरस क्या आया सरकार की बनी बनाई कई मंजिली विकास की इमारत रेत के महल की भांति फरफरा कर उड़ने लगे। जो मुंह एक समय चुप रहने को मजबूर थे आज उनके पास मुद्दे ही मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं। गांव के गलियों से गुजरे या शहर के सड़कों से हर जगह सरकार की विफलताओं को गिनाते लोग मिल जाएंगे। ऐसा नहीं है कि सरकार कुछ कर नहीं रही है हालत यह है कि सरकार अपनी शाख बचाने की हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रश्न उठना जायज है कि क्या सरकार अपनी जिम्मेदारियों पर विफल हो गई है ? क्या कोरोना काल से पहले सरकार का किया गया कार्य मात्र दिखावा था ? आदि प्रश्र मुंह बाए खड़े हैं। अलग अलग बुद्धिजीवियों की मानें तो सरकार अपने खुद के द्वारा बनाए गए जाल में फस गई है कोरोनावायरस मात्र एक माध्यम बन गया। राजनीतिक ज्ञान रखने वालों की मानें तो पूर्ण बहुमत में आई भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं को घमंड हो गया कि सब कुछ मेरी देन है और धमंड इतना बढ़ गया कि वे भूल गए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और सरकार भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की देन है और इस व्यवस्था के प्रत्येक सदस्य का मत जाहिर करने का अधिकार है। हालत यह हो गई कि चुन कर आने के बाद भी आप अपनी मंशा नहीं जाहिर कर सकते। परिणाम क्या हुआ खार खाए बैठे लोगों को कोरोना काल में मौका मिला और वह विपक्ष के हां में हां मिलाते दिखें। बात करें लगातार बढ़ रहे अपराध की तो वह वास्तविकता में इसमें बढ़ोतरी हुई है। मनोवैज्ञानिकों की मानें तो अपराध का कारण कोरोनावायरस से जोड़ सकते हैं। दरअसल रोजगार छीनने और लम्बे समय से जमा पूंजी ख़र्च होते रहने से अपने भविष्य को लेकर लोग चिंतित हैं या कहें लोगों पर मनोवैज्ञानिक दबाव है।इस कारण से छोटी छोटी बातों को लेकर हत्या जैसी संगीन अपराध हो जा रहें हैं। आनंद मार्ग के एक आचार्य ने बताया कि लोगों के खान पान और खाली रहने से भी अपराध बढ़े हैं। योग और ध्यान पर यदि विश्वास कर जीवन में उतारा जाए तो इसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे और लोगों की सहनशक्ति बढ़ेंगी। वर्तमान समय पर गहन चिंतन और विचारों के आदान-प्रदान से यह बात निकली की समय सरकार के अनुकूल नहीं है और भविष्य में और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। |
| सतना_सेमरिया_सिरमौर_शंकरगढ़_हाईवे_के_रूप_में_मिलेगी_सौगात Posted: 25 Aug 2020 06:24 PM PDT मध्यप्रदेश से प्रेन्स त्रिपाठी सतना_सेमरिया_सिरमौर_शंकरगढ़_हाईवे_के_रूप_में_मिलेगी_सौगात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री #मा०_नितिन_गडकरी_जी एवं मुख्यमंत्री #मा०_शिवराज_सिंह_चौहान_जी द्वारा मध्यप्रदेश में 11,427.8 करोड़ रुपए की राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम में माननीय नितिन गडकरी जी ने सतना सेमरिया सिरमौर शंकरगढ़ हाईवे के सर्वेक्षण कार्य को गति देने का आश्वासन दिया जिसके लिए मैं सेमरिया क्षेत्र की जनता जनार्दन की ओर से माननीय मंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करता हूँ। ये हाइवे सेमरिया क्षेत्र को समृद्ध एवं गौरवशाली सेमरिया बनाने में निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही 4346 करोड़ रुपए की लागत से 287 किमी रीवा से लखनादौन, 400 करोड़ रुपए की लागत से 18 किमी रीवा रिंग रोड, रीवा से सिरमौर, उमरिया से शहडोल, बेला से सतना, रीवा सीधी मार्ग में टनल का निर्माण, चुरहट बाईपास जैसी योजनाओं के द्वारा पूरे विंध्य में विकास की धारा को प्रवाहित करने के लिए भी माननीय मंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद। |
| मध्यप्रदेश: सेमरिया विधायक माननीय के. पी. त्रिपाठी ने क्षेत्र मे किया दौरा Posted: 25 Aug 2020 06:21 PM PDT मध्यप्रदेश से प्रेन्स त्रिपाठी सेमरिया विधायक माननीय के. पी. त्रिपाठी ने क्षेत्र मे किया दौरा सेमरिया:- विधायक के. पी. त्रिपाठी का सेमरिया क्षेत्र मे दौरा रहा। इस दौरे में उन्होंने कई दुखी परिवार से मुलाकात कि और हर तरह की मदत करने के लिए बोले। स्थान_ग्राम देवगांव खुर्द के कृष्णकांत द्विवेदी की धर्मपत्नी का अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनके निज निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली तथा कुशलक्षेम पूंछा। स्थान_ग्राम देवगांव कला के हंशमणि शुक्ल (कल्लू) का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर उनके निज निवास पहुंचकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली तथा कुशलक्षेम पूंछा। स्थान_ग्राम हरदुआ निवासी छोटेलाल कुशवाहा के पुत्र के निधन उपरांत शोकाकुल परिवार के बीच पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। स्थान_ग्राम बरौं (चन्द्रपुर) निवासी महेंद्र तिवारी के निधन उपरांत शोकाकुल परिवार के बीच पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें। |
| किराना व्यापार समिति की हुई आनलाइन बैठक, लगन के समय सरकार व्यापारियों के हितों का रखें ख्याल Posted: 25 Aug 2020 06:16 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी किराना व्यापार समिति की हुई आनलाइन बैठक, लगन के समय सरकार व्यापारियों के हितों का रखें ख्याल वाराणसी किराना व्यापार समिति (पंजीकृत) कि एक बैठक आज ऑनलाइन मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकारों से आगामी लगन के सीजन को देखते हुये सरकारों को व्यापार और व्यापारियों के बारे में गंभीरता से विचार करने की मांग किया। संस्था के महामन्त्री अशोक कसेरा ने ये मांग किया की आगामी नवम्बर से शुरू होने वाले लगन कि सीजन को देखते हुये शादी विवाह पर नई दिशानिर्देश को जारी करें जिसमें सोशल डिस्टेंस कोरोनासंक्रमण से बचाव के उपायों के साथ अतिथियों और महमानों की संख्या 500 तक किया जाय । इससे जुड़े व्यापार को संजीवनी मिलेगी किराना मेवा गल्ला घी तेल चीनी सहीत मैरेज लान, कपड़ा,साड़ी,बैण्ड बाजा, रोड लाइट, कैटरर, सजावट, हलवाई, टेंट सभी को राहत मिलेगी और लोग अपना मार्केटिंग शुरू कर सकेंगे जिससे इस डूबते बाजार और व्यापार को संजीवनी मिलेगी और व्यापार में थोड़ी गति आएगी। सरकार कि राजस्व में भी बढ़त होगी सरकार को इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये तत्काल इसपर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की मांग किया हैं। |
| जनप्रतिनिधि इन सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें-वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह Posted: 25 Aug 2020 08:05 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर जनप्रतिनिधि इन सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें-वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह गोरखपुर। सांसद रवि किशन ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की और उनसे कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करने के साथ-साथ गोरखपुर क्षेत्र में बैंकिंग व्यवस्था एवं वित्त की व्यवस्था को और भी मज़बूत करने के लिए विस्तार से चर्चा की सांसद रवि किशन ने वित्त राज्य मंत्री के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं वित्त मंत्री के प्रति भी आभार ज्ञापित किया जिन्होंने 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज दिलाने का कार्य किया प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया है यानी नवंबर माह तक देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा इसके तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल के अलावा प्रति परिवार 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा .कोरोनावायरस महामारी में केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को राहत देने के लिए कई बड़े कार्य की है . श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की और साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का भी अनुरोध किया उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार श्रमिकों तथा कृषकों के लिए अलग बजट का प्रावधान किया है इसके साथ ही साथ मछली पालन तथा मधुमक्खी पालन हेतु एक निश्चित बजट आवंटित किया है ग्रामीण लोगों में रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा के तहत अलग धन आवंटित किया गया है इसके साथ ही साथ श्रमिकों के लिए 60 वर्ष की उम्र पूरी करने पर ₹3000 माह न्यूनतम पेंशन की व्यवस्था का भी प्रावधान किया गया है संपूर्ण देशवासियों को 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया गया है जिसमें किसान एवं छोटे उद्यमी सस्ते कर्ज पर ऋण ले सकते हैं और नए उद्योगों को स्थापित कर सकते हैं अब ऐसे में जनप्रतिनिधि इन सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें.सांसद ने वित्त राज्यमंत्री से मुलाकात में इस बात का भी अनुरोध किया की गोरखपुर क्षेत्र में वैसे तो राज्य सरकार का अपना प्रयास काफी सराहनीय है माननीय मुख्य मंत्री जी की प्राथमिकताओं में रहता है लेकिन केंद्र के स्तर से बैंकिंग व्यवस्था को और भी मजबूत किया जा सकता है और गोरखपुर की जनता को बेहतर लाभ दिया जा सकता है . सांसद ने बताया कि आज उनकी मुलाकात काफी सुखद रही . वित्त से जुड़े हुए कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत रूप में चर्चा हुई निश्चित तौर पर आगे आने वाले समय में गोरखपुर क्षेत्र को काफी लाभ मिलेगा. |
| गोरखपुर बनेगा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब सदर सांसद रवि किशन Posted: 25 Aug 2020 07:58 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर सुशांत सिंह राजपूत की तरह यूपी बिहार के कलाकार की ना हो मृत्यु सदर सांसद रवि किशन गोरखपुर बनेगा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब सदर सांसद रवि किशन गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन के दिल्ली आवास पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सांसद रवि किशन से मिलने पहुंचे उन्होंने गोरखपुर में भोजपुरी का विकास करने के लिए आज भोजपुरी को एक अलग पहचान देने के लिए और गोरखपुर के कलाकारों को एक मौका भोजपुरी फिल्में देने के लिए गोरखपुर में शूटिंग कराने की पूरी व्यवस्था के साथ गोरखपुर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाने के उद्देश्य से सार्थक बात की उन्होंने कहा कि यू पी व बिहार में कलाकारों की कमी नहीं है गोरखपुर के कलाकार कहीं ना कहीं परेशान और हताश हो रहे हैं लेकिन अब परेशान और हताश होने की उनकी आवश्यकता नहीं उसके लिए गोरखपुर के सदर सांसद पहले से ही कह चुके हैं कि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग का पूरी तरह से व्यवस्था किया जा रहा है उसी के मद्देनजर सांसद रवि किशन पहले से ही गोरखपुर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाने के लिए पूरी तरह से सांसद रवि किशन प्रयास में लगे हुए मुंबई की स्थिति इस वक्त कोरोना की वजह से खराब हो गई है कहीं ना कहीं फिल्म इंडस्ट्री भी मुम्बई की दयनीय स्थिति में जा रही गोरखपुर के कलाकार गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं अगर हम गोरखपुर की बात करें तो यह मुख्यमंत्री का शहर है साथ ही साथ आपको बताएं पूर्वांचल का यह एक प्रतिष्ठित शहर भी माना जाता है फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत सारे अच्छे लोकेशन हैं जो एक फिल्म के लिए चाहिए होती है साथ ही साथ यू पी की बात करें चाहे बिहार की बात करें 75% लोग मुंबई में जाकर फिल्म इंडस्ट्री में रोजगार कर रहे सदर सांसद रवि किशन की मंशा है गोरखपुर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बने और यहां के कलाकारों को मौका मिले गोरखपुर में कला कूट-कूट कर भरी हुई है परंतु उनको आगे बढ़ाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा लेकिन जब खेसारी लाल यादव हमसे मिलने आए उन्होंने गोरखपुर के बारे में मुझसे चर्चा किया मैंने कहा कि गोरखपुर विकास के नजरिए से पर्यटन के नजरिए से प्रतिभा के नजरिए से बेहतरीन प्रतिभाएं छुपी हुई है इन प्रतिभाओं को उभारने के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे आना होगा खेसारी लाल यादव ने कहा गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगे और यहां के कलाकारों को मौका देंगे जिससे उन्हें दर-दर भटकना ना पड़े और उन्हें रोजगार के साथ-साथ उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिले गोरखपुर के सांसद सांसद रवि किशन जब गोरखपुर में पहला कदम रखा था तो उनका जनता से वादा था एक गोरखपुर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाएंगे उसी के मद्देनजर वह पूरी तरह से प्रयासरत और गोरखपुर की प्रतिभाओं को उभारने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं गोरखपुर के सांसद गोरखपुर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का प्रयास कर रहे हैं और आज खेसारी लाल यादव, सांसद रवि किशन से उनके दिल्ली आवास पर मिलने पहुंचे तो वहीं पर यह सारी बातें हुई और जल्द ही गोरखपुर में खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगे और यहां के प्रतिभाओं को मौका देंगे सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि अब बिहार और यूपी के कलाकारों की मृत्यु ना हो उसके लिए गोरखपुर को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हब बनाने का पूरा प्रयास करूंगा जिससे यूपी बिहार के कलाकारों को काम के साथ-साथ अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले |
| वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे में पहला ई-पास जारी किया गया Posted: 25 Aug 2020 07:41 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे में पहला ई-पास जारी किया गया वाराणसी, 25 अगस्त2020 ; रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल में आज रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (CRIS) द्वारा विकसित मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली(एचआरएमएस) परियोजना के ई-पास माॅडयूल के तहत मण्डल के कार्यरत कर्मचारियों के लिए ई-पास की एक नई सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। जिसके तहत मण्डल में पहला ई-पास एवं यात्रा टिकट वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री सनथ जैन का मंडुवाडीह से नई दिल्ली जाने हेतु जारी किया गया है। इस व्यवस्था के अन्र्तगत कार्यरत कर्मचारियों के लिए जारी हो रहे सुविधा पास, पी.टी.ओ. इत्यादि सभी ई-पास व्यवस्था के माध्यम से आनलाइन जारी किये जाएंगे। इसके लिए मानव संसाधन प्रबन्धन प्रणाली(एचआरएमएस) पोर्टल का प्रयोग किया जाएगा। ई-पास क्रियान्वित करने के लिए सभी स्टेशनों पर पीआइए(पास इश्युईइंग अथारिटी) एवं पीसी (पास क्लर्क) बनाए जायेगें, जिनको लाॅग इन आईडी व पासवर्ड दिया जायेगा। कर्मचारी अपना पास - आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत कर सकेगा। यह पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है, जिसमें आवेदन से लेकर टिकट बनाने तक सारी प्रक्रिया आनलाइन होगी। ई-पास प्रक्रिया के पूर्ण रूप से प्रारम्भ होने तक तथा कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए वर्तमान में प्रचलित प्रणाली भी कार्य करती रहेगी तथा माह अक्टूबर 2020 से ई-पास पूर्ण रूप से लागू हो जायेगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य पास धारकों के लिए भी ई-पास की व्यवस्था शीध्र प्रारम्भ की जायेगी। ई-पास प्रक्रिया के क्रियान्वयन सेे वर्तमान महामारी के दौर में संक्रमण से बचाव होगा एवं रेलवे के डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहे कदम के साथ ही यह पेपर की खपत में कमी करने में भी सहायक होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया 'मोबाइल अनुकूल' है। कर्मचारी द्वारा पी.आर.एस एवं यू.टी.एस काउंटर तथा आईआरसीटीसी साइट पर जाकर ई-पास द्वारा टिकट की बुकिंग ऑन लाइन की जा सकती है। |
| 16वी पुण्यतिथि पर याद किये गये सामाजिक न्याय के योद्धा Posted: 25 Aug 2020 07:36 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के मसीहा थे स्व. पी.एन. सिंह यादव - डाॅ. सत्यदेव सिंह 16वी पुण्यतिथि पर याद किये गये सामाजिक न्याय के योद्धा वाराणसी, 25 अगस्त। समाज के शोषित, वंचित और पिछड़ों के लिए ना सिर्फ संघर्ष किया अपितु सामाजिक न्याय की लड़ाई को निर्णायक मुकाम तक पहुचाने वाले योद्धा का नाम था स्व. पी.एन. सिंह यादव। उक्त बाते डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्यदेव सिंह ने स्व. पी.एन. सिंह यादव के 16वी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं वृह्द पौधरोपण कार्यक्रम में कही। डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज एवं डी.ए.वी. इण्टर काॅलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सभा में डाॅ. सत्यदेव सिंह ने कहा कि स्व. पी.एन. सिंह यादव ने कभी अपने परिवार के विषय में न सोचकर सदैव दलितों पिछड़ों को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहे। उनकी सोच थी कि सबको समान शिक्षा मिले, उन्ही की प्रेरणा से यह महाविद्यालय आज देश के शीर्षस्थ शिक्षण संस्थानों में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष पूर्वांचल के जन-जन के ह्दय में आज भी जीवित है। विशिष्ट वक्ता डी.ए.वी. इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष डाॅ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि वे दलितों, पिछड़ों और गरीबों के मसीहा के रूप में विख्यात थे। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताये रास्ते पर चलने का प्रयास करें। महाविद्यालय के मंत्री/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव कहा कि पूज्य पिता जी की लड़ाई सामाजिक की न्याय की थी जो जाति, धर्म, संप्रदाय से इतर विचारों की लड़ाई थी। उनकी स्मृति में लगे वृक्ष सामाजिक चेतना को जागृत रखने का प्रयास है। इस अवसर डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज एवं इण्टर काॅलेज के क्रीड़ा प्रांगण में वृह्द पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कदम्ब, गुलमोहर, अशोक इत्यादि के पौधे लगाये गये। सभा में मुख्य रूप से डाॅ. पी.के. सेन, हरिवंश सिंह, डाॅ. लल्लन प्रसाद जायसवाल, डाॅ. शिव बहादुर सिंह, डाॅ. सत्यगोपाल, डाॅ. ऋचारानी यादव, डाॅ. इन्द्रजीत मिश्र आदि उपस्थित रहे। संचालन डाॅ. समीर कुमार पाठक एवं नरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। |
| श्री राम जानकी मन्दिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाँथ साफ Posted: 25 Aug 2020 07:32 AM PDT बलरामपुर से हंसराज शर्मा की रिपोर्ट श्री राम जानकी मन्दिर से चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाँथ साफ सादुल्लानगर- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र सादुल्लानगर के ग्राम पंचायत मानीगढ़हा में बने श्री राम जानकी मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अष्टधातु की चार मूर्ति को उड़ा ले गए।बताते चले कि बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के मानीगढ़हा में वर्ष 1990 में निर्मित राम जानकी मंदिर में सामने के तरफ लगे दरवाजे का ताला तोड़कर चोर लगभग डेढ़ लाख रुपये की चार अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गए।प्रात: काल जब मंदिर के पुजारी बालक राम पूजा करने के लिए मंदिर में आए।तब मूर्ति न देख कर स्तंब रह गए।और उन्होंने मूर्ति चोरी की सूचना ग्राम प्रधान गज्जे को दी।उसके बाद मंदिर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।गाँव मे घटित इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का कहना है कि कलकत्ता से पुर्वजों के जमाने से मूर्ति लाया गया था।और नियमित इस का पूजा पाठ किया जाता था।अष्टधातु मूर्त्ति चोरी की सूचना मंदिर कमेटी द्वारा थाने पर लिखित तहरीर के माध्यम से दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह व फारेनसिंक टीम,क्राइम ब्रांच द्वारा किया गया है।वही उक्त घटना के सम्बन्ध में कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन राय ने बताया कि मूर्ति चोरी की लिखित सूचना प्राप्त हुई है।मौके पर घटना स्थल की जाँच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा। |
| सड़क हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत रोडवेज के टक्कर से कार के उड़े परखच्चे Posted: 25 Aug 2020 07:31 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा सड़क हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत रोडवेज के टक्कर से कार के उड़े परखच्चे गोण्डा - आयोध्या हाईवे स्थित परसापुर (पूरे तिवारी) के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ वैगनआर व अनुबंधित रोडवेज बस मे जोरदार टक्कर हो जाने से मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमें बैगनआर सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक कोतवाली देहात अन्तर्गत माधवापुर निवासी तथा प्रथमा यूपी बैंक कर्मचारी बताया जा रहा। मिली जानकारी के मुताविक कन्हैयालाल अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यवश अपनी वैगनआर से गोंडा की तरफ जा रहा था इसी बीच सामने से बहराइच से सुल्तानपुर जा रही रोडवेज बस ने इतनी जोर से टक्कर मार दी कि उसकी वैगनआर के परखच्चे उड़ गये। और उसमें बैठे कार चालक कन्हैयालाल तथा उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद रोड़ के दोनो तरफ भारी जाम लग गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से महेंद्र प्रताप सिंह चौकी खोरहंसा जाम हटवाया तथा दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। |
| आधार कार्ड वह फोटो का इस्तेमाल कर धोखे बाजो ने ₹50297 रुपए के कर्ज से एक्टिवा बाइक निकाली Posted: 25 Aug 2020 07:27 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा आधार कार्ड वह फोटो का इस्तेमाल कर धोखे बाजो ने ₹50297 रुपए के कर्ज से एक्टिवा बाइक निकाली वजीरगंज ,गोंडा।अगर बैंक से कोई सुविधा लेने के लिए आप अपने कागजात बैंक मे जमा किए है या फिर किसी और को दिए है तो होशियार ,कागजात का दुरपयोग होकर आप अच्छी खासी रकम के कर्जदार हो सकते है। इसी तरह का मामला क्षेत्र के बाल्हाराई निवासी राम सनेही यादव पुत्र अलगू राम का है।जिसके आधार कार्ड व फोटो का इस्तेमाल कर धोखेबाज़ो ने 50297रपये के कर्ज से होण्डा कम्पनी की एक्टिवा यु पी ४३ ए आर३२३० स्कूटी ले ली।जो एच डी एफ सी बैंक से फाइनेन्श हुई है ।फाइनेश हेतु सर्व यु पी गार्मीण बैंक वजीरगंज शाखा से जारी चेक बुक का प्रयोग हुआ है।पीडित ने स्थानीय थाना पर तहरीर दी है।तहरीर के अनुसार प्राथी को एच डी एफ सी बैंक से जून माह मे पैसा जमा करने की नोटिस मिली । चूंकि पीडित एक अनपढ ब्यक्ति है नोटिस पाकर हडबडा गया ।जानकारी करने पर पता चला कि उसके नाम से एक एक स्कूटी फाइनेंश की गयी है।पीडित के अनुसार उसका खाता सर्वं यु पी ग्रामीण बैंक डुमरिया डीह मे है ।पीडित को उक्त बैंक के सर्वेयर संजय तिवारी से सम्पर्क किया तो वो उसे गोल -गोल घूमाते रहे।सर्वेयर के द्वारा ही उसके कागजातो का दुरपयोग कर उसके नाम से फर्जी फाइनेंश किया गया है।अब बैंक कर्मी कर्ज जमा करने के लिए दबाव बना रहे है।कर्ज न लेने के बार -बार कहने के बावजूद बैंक वाले लगातार धमकी दे रहे है।पीडित ने मामला दर्ज कर उचित कार्वाही की मांग की है। वही जब सर्वेयर संजय तिवारी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अशोकपुर टिकिया के रौजा निवासी शुभम जयसवाल ने सारे कागजात लाकर दिये थे और और अंधेरे मे रखकर गाडी भी ले गये।बैंक कर्मी शुभम से सम्पर्क कर मामला निपटाने मे लगा है।इस तरह के धोखाधड़ी को लेकर बैंक की कार्यशैली पर अनेक सवाल उठ रहे है।इस सन्दर्भ मे प्रभारी निरीक्षक संजय दूवे ने बताया कि मामला संज्ञान मे है जांच की जा रही है। |
| यूरिया खाद्य के लिये दर दर भटक रहे हैं किसान,81 ग्राम पंचायत में 350 बोरी खाद्य ऊंट के मुंह में जीरा Posted: 25 Aug 2020 07:25 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा अधिकारियों के लचर व्यवस्था के कारण अधिकतर समितियों का संचालन ठप यूरिया खाद्य के लिये दर दर भटक रहे हैं किसान 81 ग्राम पंचायत में 350 बोरी खाद्य ऊंट के मुंह में जीरा छपिया क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। खाद के लिए उनको दर दर भटकना पड़ रहा है। विकास खंड में अधिकारियों के लचर व्यवस्था के कारण अधिकत्तर समितियों का संचालन ठप पड़ा। जिससें खाद के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को तिरूखा बुजुर्ग समिति पर तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान ने खाद बंटवाया। उन्होंने बताया कि इस समिति पर 350 बोरी खाद बंटवाया गया। खास बात यह है कृषि जिला अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ही यहां के वी डी ओं है। किसानों को पता चला कि तिरूखा बुजुर्ग समिति के कुसुमी गोदाम पर खाद बंटने वाली है। तो भारी भीड़ लग गई अफरा-तफरी का माहौल हो गया।लम्बी लाईन लगी रही। महिलाओं ने भी लाईन लगाना पडा। तिरूखा बुजुर्ग के कुसुमी केन्द्र पर कुल 350 बोरी यूरिया आई थी। काफी मशक्कत के बाद यूरिया की पूरे विकास खंड की आबादी डेढ़ लाख से अधिक है। 81 ग्राम पंचायतों में 350बोरी यूरिया आई थी। जो पर्याप्त नही थी। कुल ग्यारह समितियां जिसमें केवल चार समितियां सक्रिय रूप से काम कर रही है।ए डी ओ कोऑपरेटिव राम सजीवन पाण्डेय ने बताया कि बिछिया वौहान, शीतलगंज, दरियापुर, कर्मा, सिसई रानी पुर और वीरापुर है। जिसमें तीन सक्रिय तिरूखा बुजुर्ग , साबरपुर और नरायनपुर सक्रिय हैं।जल्द ही बचे समितियों को शुरू किया जायेगा। |
| Posted: 25 Aug 2020 07:22 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा दिनदहाड़े चोरों ने जिला अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी की उड़ाई बाइक सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस गोण्डा। जिला अस्पताल परिसर से स्वास्थय कर्मी की बाइक दिन दहाडे उठा ले गये सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी है। बताते चले कि सोमवार को जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय पद पर तैनात शेलेस यादव पुत्र मोहन लाल यादव मोहल्ला अहिरान नगर कोतवाली सुबह इमरजेन्सी ड्यूटी पर पहुंच अपनी बाइक पैंशन प्रो यूपी 43 आर 7369 एम्बुलेंस पार्किग के पास खडी करके ड्यूटी पर चला गया ड्यूटी से वापस लौटा तो लाक बाइक गायब थी स्वास्थय कर्मी ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी तथा जानकी नगर पुलिस को गुरूनानक चौकी प्रभारी अजय शर्मा भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करते हुए जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगालते हुए चोरी की पर्दाफास करने में लगे हुए हैं। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |