ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Sahibganj News; साहिबगंज जिले में आज कोविद-19 संक्रमित 16 मरीजों ने दी कोरोना को मात!
- Pakur News: राशन कार्डधारियों का शतप्रतिशत आधार सीडिंग करें: डीएसओ
- Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी बीडीओ – सीओ ने की बैठक
- Pakur News: हिरणपुर तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्रवाई का दिया निर्देश
- Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण,
- Pakur News: हिरणपुर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर उपायुक्त ने दिया निर्देश
- Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत का दौरा
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 19 अगस्त : बुधवार को 102 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 12 हुए ठीक
- Pakur News: जिले में और 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: महेशपुर अंचलाधिकारी ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।
- Pakur News: महेशपुर ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी रेफर
- Pakur News: महेशपुर थाना क्षेत्र के गिरीपानी गांव में एक (8)वर्षीय बच्चे को सांप काटने से मौत
- Pakur News: महेशपुर रेंजर ने वन कर्मी के साथ छापेमारी अभियान चलाकर 8 बोटा समेत 13 पीस चिरान लकड़ी जब्त किया
- Pakur News: महेशपुर अवैध कोयला समेत जब्त किए गए साइकिल के मामले को लेकर, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ के घंटो जाम किया
- Pakur News: पाकुड़िया लाखों खर्च कर बसंतपुर गांव का जलमीनार बना शोभा की वस्तु
- Banka News: इस बार मुहर्रम के लिए लाइसेंस नही दिया जायेगा, सार्वजनिक रूप से तजिया निकालने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में कैम्प लगाकर आधे दर्जन से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल।
- Pakur News: अमड़ापाड़ा में कोविड 19 से संबंधित जागरूकता के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया।
- एकेडमिक काउंसिल की बैठक में परीक्षा और नामांकन पर लिए गए कई अहम निर्णय
- कृषि पोषण पर आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वेबिनार संपन्न, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीखे पोषण वाटिका निर्माण के गुर
- Rewari News : आशा वर्कर का धरना प्रदर्शन आज 13 वे दिन भी जारी, 7 अगस्त से आशा वर्कर हड़ताल कर धरने पर
- Chandigarh News : भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्षो के नामो की घोषणा, सभी 22 जिलों में भाजपा की नई टीम तैयार।
- Gidda News: दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण जारी
- Bounsi News: शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
Sahibganj News; साहिबगंज जिले में आज कोविद-19 संक्रमित 16 मरीजों ने दी कोरोना को मात! Posted: 19 Aug 2020 09:59 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले से 06 नए कोविद -19 संक्रमित मरीज पाये गये है,जबकि आज 16 मरीजों को स्वास्थ्य होने के पश्चात उन्हें घर वापस भेज दिया गया है।साहिबगंज जिले में आज पाये गए मरीजों में 05 महिलाएं और 01 पुरूष हैं। आज कोविद-19 संक्रमित मरीज 05 महिलाओं में क्रमशःराजमहल निवासी एक युवती जिसकी उम्र16 वर्ष है,बभनगामा तीनपहाड़ से एक महिला जिसकी उम्र33वर्ष है,बड़ा पंचगढ़ से एक महिला जिसकी उम्र25 वर्ष है,तलबन्ना साहिबगंज से एकगर्भवती महिला जिसकी उम्र30 वर्ष है,एल सी रोड साहिबगंज से एक महिला जिसकी उम्र26 वर्ष है तथा एस डी एच राजमहल निवासीएक पुरूष जिसकी उम्र64 वर्ष है,ये सभी आज कोविद-19 जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं। इस प्रकार साहिबगंज जिले में अबतक कोविद-19 के कुल521 मामले सामने आ चुके हैं।जिसमें से 272 कोविद-19 के सक्रिय मामले है,और 243 मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके है। |
Pakur News: राशन कार्डधारियों का शतप्रतिशत आधार सीडिंग करें: डीएसओ Posted: 19 Aug 2020 09:00 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने बुधवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। बैठक में सभी बीएसओ, एमओ, एजीएम आदि उपस्थित थे। इस क्रम में उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग पूरा करने का निर्देश सभी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। इसके अलावा उन्होंने राशन कार्ड शुद्धिकरण के क्रम में अब तक किये गये कार्यों का मूल्यांकन एवं किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। अप्राप्त/अयोग्य राशन कार्डधारियों को निर्गत नोटिस, आॅन-लाईन सप्लाई चैन मेनेजमेन्ट के तहत की गयी ऑनलाईन इन्ट्री की अद्यतन स्थिति, सर्तकता समिति के गठन एवं उसकी बैठक, झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत प्राप्त आवंटन की राशि हस्तांतरण करने हेतु अद्यतन खाता संख्या संबंधी प्राप्त विवरणी (अमड़ापाडा एवं पाकुड छोड़कर) एवं वितरण सूची की प्राप्ति (सभी प्रखंडों से), अन्नपूर्णा योजना के तहत् चावल वितरण, प्रखंड गोदाम में भंडारित विभिन्न खाद्य सामग्री के अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। |
Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी बीडीओ – सीओ ने की बैठक Posted: 19 Aug 2020 08:56 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। केंद्र सरकार राज्य में कोरोना वायरस (कोविड – 19) के संक्रमण का ट्रेंड जानने के लिए कम्युनिटी तथा हास्पिटल आधारित सर्वे करेगी। इसके लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) तथा नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम का दौरा प्रस्तावित है। इसी को लेकर बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक में चिन्हित गांवों के ग्रामीणों को टीम के दौरे से अवगत कराया गया। साथ ही उनके द्वारा सैंपल संग्रह करने में सहयोग करने की अपील की टीम आगामी 21 अगस्त तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों का दौरा करेगी। कुल दस गांवों को चिन्हित किया गया है। कम्यूनिटी बेस्ड सर्वे के माध्यम से कोरोना के प्रिविलेंस का अनुमान लगाया जा सकेगा। पाकुड़, महेशपुर एवं अमरापाड़ा के संबंधित गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ आदि बैठक में शामिल हुए। |
Pakur News: हिरणपुर तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दो दुकानदारों पर कार्रवाई का दिया निर्देश Posted: 19 Aug 2020 08:52 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इसी क्रम में हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया में उपायुक्त ने दो दुकानों क्रमशः राम मुर्मू एवं आदीप कुमार (दुकानदार) में तंबाकू पदार्थ बेचने एवं दुकान पर सामान बिक्री के दौरान मास्क का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर उमेश कुमार को दोनों दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने तत्काल थाना प्रभारी हिरणपुर को सूचना देकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करने को कहा पुलिस ने सूचना पाकर संबंधित दुकानदारों पर त्वरित कार्रवाई की। |
Posted: 19 Aug 2020 08:49 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा पंचायत अंतर्गत मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। इस क्रम में उन्होंने डांगापाड़ा स्थित लंबित पीएम आवास का निरीक्षण किया। पंचायत सेवक को अविलंब आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, राम सेन के जमीन पर बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी का निरीक्षण किया। आगे, उन्होंने डांगापाड़ा पंचायत के दराज मठ में मनरेगा के तहत मेढ़ निर्माण का चल रहे कार्य का जायजा लिया। कार्य स्थल पर कई गड़बड़ियां पाई। जिसको लेकर उन्होंने पंचायत सेवक हुमायु कबीर पर नाराजगी व्यक्त की। कार्यस्थल पर 14 मजदूर कार्यरत थे। जिसमें चार महिलाएं एवं दस पुरूष थे। मौके पर मेट उपस्थित नहीं थी। वहीं कार्यस्थल पर मास्टर रोल भी उपलब्ध नहीं था। इस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पंचायत सेवक का वेतन स्थगित करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार को निर्देश दिया। वहीं, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने बीडीओ को कार्यस्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगाने को कहा। उन्होंने पूछा कि किसकी जमीन पर काम हो रहा है। इस पर बीडीओ ने बताया कि राजु यादव की जमीन है आज से ही कार्य शुरू हुआ हैं। इस पर जरूरी दिशा निर्देश दिया। |
Pakur News: हिरणपुर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर उपायुक्त ने दिया निर्देश Posted: 19 Aug 2020 08:44 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने तुरसाडीह गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत धीरेन साहा के निर्माणाधीन शौचालय का जायजा लिया। शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को देख उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने एसबीएम के प्रखंड समन्वयक को फटकार लगाई। शौचालय निर्माण में विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया साथ ही, प्रखंड स्तरीय कर्मी पर कार्रवाई के लिए बीडीओ को निर्देश दिया। |
Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत का दौरा Posted: 19 Aug 2020 08:36 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया का दौरा किया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) एवं पीएम आवास योजना के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। इस क्रम में उपायुक्त ने बरमसिया पंचायत के बरमसिया स्थित संख्या सोरेन की जमीन पर बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बगवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान जमीन पर लगाएं गए आम के पौधों, लाभुक द्वारा किए गए काम एवं जमीन किनारे किए ट्रेंच कटिंग के कार्य आदि की जानकारी ली। पंचायत सेवक, कनीय अभियंता एवं बीडीओ से योजना की राशि एवं अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की। उपायुक्त ने बागवानी को लेकर स्थल पर किए गए कार्य को लेकर संतोष व्यक्त किया। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने कुछ पौधा नष्ट हो जाने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने बीडीओ उमेश कुमार को आपूर्तिकर्ता एजेंसी को दिशा निर्देश देते हुए नये पौधे लाभुक को उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने लाभुकों से पौधों की देख–रेख करने की अपील की। कहा कि राज्य सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है। आप सबों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई है। उपायुक्त ने बरमसिया नया टोला स्थित वित्तीय वर्ष 16–17 एवं नये वित्तीय वर्ष के तहत निर्माणाधीन एवं लंबित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने लुकमान अंसारी, सैजालुद्दीन अंसारी आदि के लंबित आवासों का निरीक्षण किया। लाभुकों से आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करने के संबंध में पूछा। उपायुक्त ने पंचायत सेवक को एक माह में आवास को पूर्ण कर रंग – रोहण आदि कराकर लाभुकों को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीडीओं को भी नियमित मानीटरिंग का निर्देश दिया। पीएम आवास के लाभुकों को शौचालय निर्माण कराने व शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने को संबंधित प्रखंड के एसबीएम प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया। उपायुक्त ने नये वित्तीय वर्ष के तहत निजाम अंसारी के निर्माणाधीन आवास का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश पंचायत सेवक व संबंधित अधिकारियों को दिया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एसबीएम के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा, सोशल मीडिया एवं प्रचार पदाधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे। |
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 19 अगस्त : बुधवार को 102 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 12 हुए ठीक Posted: 19 Aug 2020 08:36 AM PDT
रेवाड़ी, 19 अगस्त। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 34540 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2738 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2317 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 405 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 31292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 510 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 405 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 334 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 102 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 43 रेवाड़ी शहर, 22 बावल, 19 धारूहेड़ा, 4 सीहा, दो-दो रूध व शेखपुर तथा एक-एक केस बिहारीपुर, चिरहाड़ा, देवलावास, धरन की ढ़ाणी, फतेहपुरी, जाडऱा, लिसाना, मौहम्मदपुर, गोकलगढ़ व भोतवास अहीर से संबंधित हैं। बुधवार को जिले से संबंधित 12 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 6 रेवाड़ी शहर, 4 जाहिदपुर तथा एक-एक केस गुगोढ़ व निगानियावास से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। इन नंबरों पर लें मदद जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें। |
Pakur News: जिले में और 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 19 Aug 2020 08:31 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा/एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़ में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव में आठ पुरुष एवं चार महिलाएं है। इनमें पाकुड़ प्रखंड से पांच पॉजिटिव, हिरणपुर प्रखंड से चार पॉजिटिव एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड से तीन पॉजिटिव शामिल हैं इन सभी का उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच है। मिले नए 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 83 है उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें |
Pakur News: महेशपुर अंचलाधिकारी ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। Posted: 19 Aug 2020 08:26 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जयसवाल ने स्थानीय थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया व पुलिस बल के साथ बुधवार को अंबेडकर चौक पर बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने बिना मास्क लगाकर चलने वाले दर्जन भर मोटरसाइकिल चालक को पकड़ कर जुर्माना लगाया। इस अभियान के दौरान बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोग इधर-उधर भागते नजर आए। वही अंचलाधिकारी श्री जयसवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी की गई दिशा निर्देश को पालन नहीं करने वाले के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आज बिना मास्क के चलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सीओ ने लोगों को निर्देश देते हुए बताया कि घर से बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना अनिवार्य समझे। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करने का निर्देश दिया। मौके पर सीआई देवकांत सिंह भी मौजूद थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: महेशपुर ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी रेफर Posted: 19 Aug 2020 08:21 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क पर पोडरा गांव के समीप बुधवार को घुमाव पथ पर ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक जख्मी हो गए। इस घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार हेतु सीएचसी महेशपुर लाया गया। जहां डा0 विकास कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी युवक के दाहिने हाथ एवं बाएं पैर में लगे चोट की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। घटना के बावत सीएचसी में जख्मी युवक से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक नुरसलिम हसन (30) पिता- मुगलेशउल रहमान से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचौक थाना अंतर्गत सुजापुर का रहने वाला है, जो पल्सर बाइक संख्या डब्लूबी 66 ऐ- एफ 0924 से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के करनदिघी थाना क्षेत्र के रुबेल गांव निवासी मो0 सलमान 20 वर्ष पिता- बरकत अली के साथ बिहार के गया जा रहा था। वे दोनों गया में राजमिस्त्री का काम करते हैं। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के शहरग्राम की ओर से आने के क्रम में पोडरा गांव के समीप महेशपुर की और से शहरग्राम की ओर जा रही ट्रैक्टर ने सड़क पर घुमाव की जगह धक्का मार दिया। इस घटना में नुरसलिम हसन के साथ बैठे अन्य युवक मो0 सलमान के ठुड्डी पर भी चोट लगी। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को थाने में लाकर रखा है। जबकि ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: महेशपुर थाना क्षेत्र के गिरीपानी गांव में एक (8)वर्षीय बच्चे को सांप काटने से मौत Posted: 19 Aug 2020 08:16 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के गिरीपानी गांव में एक (8)वर्षीय बच्चे को सांप काटने से मौत हो गई। मृतक के पिता बिशु मड़ैया ने बताया कि बीते मंगलवार रात को उसके पुत्र निर्मल मड़ैया घर के अंदर खटिया में मच्छरदानी लगाकर सो रहा था। देर रात करीब डेढ़ बजे बच्चे की अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज आयी। चीखने की आवाज मिलते ही उसके कमरे में जाकर देखा तो मच्छरदानी के अंदर एक विषाक्त सांप है। वही परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को लेकर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Posted: 19 Aug 2020 08:13 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। बुधवार को महेशपुर थाना क्षेत्र के आढ़ौल गांव में रेंजर अनिल सिंह ने वन कर्मी के साथ छापेमारी अभियान चलाकर 8 बोटा समेत 13 पीस चिरान लकड़ी जब्त किया है। रेंजर अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आढ़ौल गांव के इलियास शेख के घर में अवैध लकड़ी है। इसी के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया।।उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ी में 13 पीस जामुन का चिरान लकड़ी तथा अर्जुन का एक बोटा व 7 बोटा गमहार का लकड़ी है। बताया की जब्त लकड़ी को वन विभाग कार्यालय में रखा गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Posted: 19 Aug 2020 08:07 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के पीरपहाड़ के समीप बुधवार को अवैध कोयला समेत जब्त किए गए साइकिल के मामले को लेकर, बुधवार देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने शहरग्राम-पाकुड़ मुख्य पथ के धावाडंगाल गांव के समीप घंटो जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन से जब्त किए गए साइकिल को छोड़ने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की खबर लगते ही महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया को मिलते ही धावाडंगाल पहुंचकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण काफी उग्र हो गए. उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश को दिए जाने के पश्चात एसडीपीओ शशि प्रकाश, पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार, सीओ रितेश जायसवाल, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र रविदास, अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह पुलिस बल के साथ शहरग्राम पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण नहीं माने समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन से रोजगार देने की मांग कर रहे थे। और नहीं तो जब्त किए गए साइकिल को छोड़ने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
Pakur News: पाकुड़िया लाखों खर्च कर बसंतपुर गांव का जलमीनार बना शोभा की वस्तु Posted: 19 Aug 2020 07:58 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के आदिवासी बहुल बसंतपुर गांव के लोगों को सुगम जलापूर्ति हेतु निर्मित पाईपलाइन जलापूर्ति योजना से इन दिनों पानी नही मिल पा रहा है । जिस कारण ग्रामवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इस बाबत ग्रामीण सुरेश हेम्ब्रम , अजित किस्कु , अल्मा टुडू , सोनोति हांसदा , सागेन टुडू , कालिदास टुडू आदि अन्य ने बताया कि पठारी इलाके में स्थित इस गांव की आबादी लगभग 1500 से ज्यादा की है । जो कई टोलों में विभक्त है । गांव में लोग वर्षों से शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे । क्योंकि यहाँ वाटर लेवल काफी नीचे है । जिस कारण चापानल से साल के दो तीन माह ही पानी मिल पाता है । इसी समस्या को दूर करने हेतु यहां लाखों खर्च कर सरकार के द्वारा डीप बोरिंग कर बड़ा ओवरहेड टंकी का निर्माण करवाया गया । साथ ही सभी गांवों में पाईपलाइन बिछाया गया । वेट का निर्माण किया गया । उसके बाद सोलर सिस्टम से यहां के तीन टोलावासी को एक वर्ष तक पानी का सप्लाई भी किया गया । परन्तु उसके बाद से यहाँ पानी का सप्लाई पूरी तरह से बंद पड़ा है । जिस कारण पूरे बसंतपुर वासियों को दूसरे गांवों से पानी सर पर ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है । अब दूसरा टोला वासी भी पानी देने से मना कर रहे हैं जिस कारण कभी कभी लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है । बसंतपुर वासियों ने सरकार से जनहित में इस जलापूर्ति योजना से ग्रामवासियों को जल्द पानी सप्लाई को चालू कराने की मांग की है ताकि उन्हें पानी के लिये दूसरे टोले मोहल्ले पर आश्रित नही रहनी पड़े । इधर इस बाबत पंचायत की मुखिया बीटी हांसदा ने बताया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई बंद है । इसे जल्द ठीक कराने हेतु विभागीय अभियन्ता को सूचित किया गया है । उन्होंने जल्द ही इसे ठीक करवाने का आश्वाशन भी दिया है । इसके ठीक हो जाने के बाद बसन्तपुर की पेयजल समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी । बहरहाल ग्रामीण बेसब्री से जलापूर्ति योजना से पानी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया |
Posted: 19 Aug 2020 08:06 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। जिला पदाधिकारी, सुहर्ष भगत और पुलिस अधीक्षक, अरबिंद कुमार गुप्ता द्वारा आज संयुक्त ब्रिफिंग के दौरान बताया गया कि कोविड–19 के मद्देनजर लाॅकडाउन को 06.09.2020 तक बढ़ाया गया है । जिसमें रात्रि कर्फ्यू -रात 10ः00 बजे से सुबह 05 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सम्पूर्ण बांका जिले के सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, शोध तथा कोचिंग संस्थान दिनांक 06.09.2020 तक पूर्णरूपेण बंद रहेंगे। बांका जिले में सुबह 06 बजे से सुबह 10ः00 बजे तक सब्जी हाट, अंडा, मांस, मछली, भेन्डर की दुकाने खुली रहेगी। इसी प्रकार दोपहर 04ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक सब्जी हाट, अंडा, मांस, मछली, भेन्डर की दुकाने खुली रहेगी। सुबह 10ः00 बजे अपराह्न 04ः00 बजे तक सामान्य दुकाने खुली रहेगी। माॅल की दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी। पूर्व की भांति सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। मुहर्रम को लेकर निर्णय लिया गया है कि तजिया नहीं निकाला जायेगा। पहलाम के लिए इमामवाडा में दो-तीन लोगों को ही अनुमति दिया जायेगा। दुमका से कुरमा आनेवालों को लाॅकडाउन को लेकर रोकने का आदेश दिया गया है। कुरमा में शरारती तत्व को चिन्ह्ति किया जा रहा है । तीन दिनों के अंदर शांति समिति के बैठक कर लेने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है । सोसल मीडिया, फेसबुक पर मजलिस ब्राॅडकास्ट कर सकते है । किसी भी तरह का शस्त्र लाठी इत्यादि का प्रयोग वर्जित रहेगा। मुहर्रम के लिए लाइसेंस नहीं दिया जायेगा। सार्वजनिक रूप से तजिया निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आगे बताया गया कि धोरैया प्रखंड में बाजार से पंजवारा तक एस0एच0 84 (SH-84) रोड़ बनना है। जिसकी लंबाई 22.35 किलोमीटर एवं चौड़ाई 10 मीटर है । कुरमा में 69 रैयतो का अतिक्रमण था जिसमें 46 रैयतों का अतिक्रमण अनुमंडल पदाधिकारी, बांका के द्वारा हटा दिया गया है । साथ ही 32 लाख 77 हजार रूपया घर एवं जमीन का मुआवजा सहित रैयतों को दिया जाना है । लाॅकडाउन में बस इत्यादि नहीं चलेंगे। केवल सीमित मात्रा में आॅटो रिक्शा व ई-रिक्शा को चलने की इजाजत दी गई। सार्वजनिक स्थानों पर गणेश पूजा पर पूर्ण पाबंदी है । जो पूजा करना चाहते है वो घरों में कर सकते है । जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा बताया गया कि चांदन नदी में बनने वाले डायवर्सन का टेंडर भी हो चुका है, एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
|
Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में कैम्प लगाकर आधे दर्जन से अधिक लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल। Posted: 19 Aug 2020 07:54 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में आधे दर्जन से अधिक लोगों का सैम्पल लिया गया। मौके पर मेडिकल टीम के लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश प्रसाद सी एच ओ बिनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर सभी चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया। इनमें पाकुड़िया के मजदूर , दुकानदार, किसान सहित आस पास के गांवों के ग्रामीण भी शामिल थे। जिनका सैम्पल लिया गया।सभी स्वाब सैम्पल को पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा। इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर डॉ नवल कुमार , सरदार मल जाट , अलख कुमार, एमपीडब्ल्यू रविंद्र मुर्मू, एमपीडब्ल्यू शिवराम किसकू, अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। |
Pakur News: अमड़ापाड़ा में कोविड 19 से संबंधित जागरूकता के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। Posted: 19 Aug 2020 07:48 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा पाडेरकोला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जबजीतपुर परिसर में कोरोना वायरस संबंधित जागरूकता के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने किया। उक्त बैठक में आगामी 21 अगस्त को ग्रामीणों का कोविड-19 जाँच के लिए सैंपल लिए जाने की जानकारी दिया गया। कोविड-19 जाँच के लिए सैंपल सेंट्रल टीम के द्वारा लिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि कोरोना वायरस जाँच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, कोरोना योद्धा का सहयोग और सम्मान करें. साथ ही कोरोना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, जाँच के लिए प्रेरित करना, साथ ही अन्य लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। साथ ही सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया। मौके पर अंचलाधिकारी सफी आलम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार मरांडी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। |
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में परीक्षा और नामांकन पर लिए गए कई अहम निर्णय Posted: 19 Aug 2020 07:40 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में बुधवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक टीएमबीयू के कुलपति प्रो. एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विद्वत परिषद की बैठक में विभिन्न परीक्षाओं के संचालन तथा स्नातक सत्र 2020-2023 पार्ट- वन में नामांकन सहित कई अहम निर्णय लिए गए। कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से बीएड की परीक्षा, स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा और पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया। परीक्षा आयोजन में सोशल डिस्टेंसिग और कोविड-19 को लेकर सरकार के गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। उपरोक्त सभी परीक्षाओं का आयोजन (बीएड, पीजी सेमेस्टर-टू और स्नातक पार्ट-थ्री ) सितम्बर माह में कराने का निर्णय लिया गया। वहीं पीजी सेमेस्टर फोर का इंटरनल और फाइनल परीक्षा का आयोजन एक साथ कराने को लेकर राजभवन सचिवालय से अनुमति ली जाएगी। इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ। निर्णय लिया गया कि छात्रहित में पीजी वन के छात्रों को सेमेस्टर टू में, सेमेस्टर टू के छात्रों को सेमेस्टर थ्री और सेमेस्टर थ्री के छात्रों को सेमेस्टर फोर के अगले वर्ग के लिए वर्ग अध्यापन जारी रखने की अनुमति दी गई। वहीं, स्नातक (यूजी) में भी पार्ट वन के छात्रों को पार्ट टू और पार्ट टू के छात्रों को पार्ट थ्री की कक्षा हेतु वर्ग अध्यापन कक्षाएं चलाने का निर्णय हुआ ताकि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन लगातार होता रहे। एकेडमिक कॉउन्सिल की बैठक में सर्वसम्मति से स्नातक (यूजी) के सत्र 2020-2023 की नियमावली का अनुमोदन किया गया। नियमावली स्वीकृति के बाद अब जल्द ही यूजी में ऑनलाइन नामांकन की तिथि जारी की जाएगी। पीएचडी वायवा और सबमिशन के बारे में विद्वत परिषद ने निर्णय सभी सदस्यों से राय-मशविरा के बाद निर्णय लिया कि पीएचडी से सम्बंधित सभी कार्य निष्पादित किये जायेंगे। कुलपति डॉ एके सिंह ने सदस्यों के मंथन के बाद ऑनलाइन पीएचडी वायवा भी कराने की अनुमति दी। पीजी विभाग एक्सटर्नल और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर ऑनलाइन पीएचडी वायवा करा सकते हैं। साथ ही पैट 2019 का इंटरव्यू भी कराने पर निर्णय लिया गया। वहीं पीएचडी रिपोर्ट को ऑनलाइन मंगाने का निर्णय हुआ। बैठक में कुछेक सदस्यों ने सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के शुल्क संरचना में अंतर होने की बात कही। जिस पर कुलपति ने सभी महाविद्यालयों में एक समान फी-स्ट्रक्चर बनाने का निर्देश दिया। ताकि सभी कॉलेजों के फी-स्ट्रक्चर में एकरूपता बनी रहे। कुलपति ने इसके लिए एक कमिटी के गठन की मंजूरी दी। पीजी हिंदी विभाग के हेड डॉ योगेन्द्र, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य व जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य को कमिटी में शामिल किया गया है। मारवाड़ी कॉलेज में संचालित बैचलर ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (बीआईटी) में 40 सीटों की जगह पर 60 सीटों पर नामांकन का निर्णय लिया गया। फी और इंफ्रास्ट्रक्चर के सम्बंध में प्रतिवेदन देने हेतु एक कमिटी के गठन पर कुलपति ने सहमति दी। कमिटी में डीन साइंस डॉ अशोक ठाकुर, पीजी फिजिक्स के हेड डॉ जगधर मण्डल, यूडीसीए के प्रभारी प्राध्यापक डॉ कमल प्रसाद और पीजी स्टैटिक्स के हेड डॉ निसार अहमद को शामिल किया गया। बैठक में रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह, साइंस डीन व परीक्षा समन्वयक डॉ अशोक ठाकुर, सोशल साइंस की डीन डॉ रेखा सिन्हा, मानविकी डीन डॉ बहादुर मिश्र, कॉमर्स के डीन डॉ केसी झा, डॉ पवन पोद्दार, डॉ संजय चौधरी, डॉ योगेन्द्र, डॉ यूके मिश्रा, डॉ गुरुदेव पोद्दार, डॉ रमन सिन्हा, डॉ अमरकांत सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ मोहन मिश्र, डॉ उषा मिश्र, डॉ जगधर मंडल, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ एसएन चौधरी, डॉ आरआर तिवारी, प्रॉक्टर सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना, डॉ सरोज राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित सदस्यों ने भाग लिया। |
Posted: 19 Aug 2020 07:30 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। आहार विविधता को बढ़ावा देकर दैनिक भोजन की थाली में सूक्ष्म पोषक तत्वों का समावेश करना कुपोषण को कम करने में कारगर साबित होगी। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पोषण वाटिका की स्थापना की दिशा में आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग के द्वारा पहल की जा रही है। पोषण वाटिका की संकल्पना की समझ विकसित करने हेतु बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, भागलपुर के साथ आईसीडीएस निदेशालय के द्वारा आंगनवाड़ी सेविका आयोजित एवं पदाधिकारी के लिए तीन दिवसीय वेबिनार का आज समापन हुआ। इस तीन दिवसीय वेबिनार में पोषण वाटिका के निर्माण, संचालन एवं उसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी के साथ खाद्य विविधता के महत्व एवं पोषक तत्व के बारे में भी विस्तृत रूप वैज्ञानिकों के द्वारा जानकारी दी गई। समापन समारोह में निदेशक-आईसीडीएस आलोक कुमार के द्वारा सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद व्यवहारिक प्रशिक्षण आयोजन किए जाने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय सेमिनार के उपरांत आंगनवाड़ी सेविका सर्वप्रथम अपने घर व अपने आस-पास विज्ञान केंद्र के सहयोग से वाटिका के निर्माण की निर्माण किए जाने की जरूरत है, ताकि उनके और उनके परिवार के लिए ऑर्गेनिक एवं ताजे फल सब्जियों की कमी दूर हो व परिवार स्वस्थ रह सके। आंगनबाड़ी सेविका स्वयं इसके महत्व से अवगत होने के बाद ही समाज में भी इसके महत्व के बारे में सभी को बता पाएगी। उन्होंने कहा यह प्रशिक्षण सिर्फ आंगनवाड़ी केंद्र के लाभार्थी के लिए ही नहीं बल्कि आंगनवाड़ी के सेविका के स्वयं अपने परिवार को पोषण युक्त आहार उपलब्ध की कमी भी दूर कर सकेगी। इसके लिए वे पोषित समाज के निर्माण का कार्य सर्वप्रथम अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं। डॉ. आर. के. सुहाने, प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने समापन सम्बोधन मे कहा कि राज्य में पोषण वाटिका के निर्माण हेतु आईसीडीएस निदेशालय, समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करेगी एवं क्रमवार निर्माण की दिशा में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कमाननी मुख्यमंत्री का भी यह आह्वान है कि देश के प्रत्येक थाली में बिहार का एक वयंजन हो। इस कार्य में पोषण वाटिका का निर्माण "अपनी क्यारी अपनी थाली" एक समेकित सफल प्रयास साबित होगी। श्वेता सहाय नोडल पदाधिकारी पोषण अभियान के द्वारा तीन दिवसीय कृषि पोषण पर सेमिनार एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को कृषि पोषण पर जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम एक सफल प्रयास बताया गया। उनके द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी एवं आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉक्टर कुमारी शरदा वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़, पटना के द्वारा आयोजन सचिव के तौर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डॉ सीमा कुमारी, डॉ मृणाल वर्मा, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मनोज कुमार, ईश्वर चंद्र एवं आईसीडीएस निदेशालय व बिहार कृषि विश्वविद्यालय का काफी सहयोग रहा। |
Posted: 19 Aug 2020 07:18 AM PDT आशा वर्कर्स यूनियन कामकाज छोडक़र हड़ताल कर धरने पर है। रेवाड़ी में क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांवों की आशा वर्कर्स ने सरकारी काम छोडक़र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करवाने की मांग कर रही है। रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में आशा वकर्रस की अध्यक्षता करते हुए बताया कि कि उन्हें कोरोना योद्धा का नाम तो दे दिया गया लेकिन वेतन व सुरक्षा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा। धरने पर बैठी आशा वर्कर्स ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अपनी मांगों के संदर्भ में बताया कि सरकार की घोषणा के बाद अब तक उन्हें स्मार्टफोन भी उपलब्ध नहीं करवाए गए जबकि काम का बोझ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सर्वे से लेकर कोरोना वायरस ग्रस्त मरीज की पहचान कर टेस्ट के लिए भेजना व पॉजिटिव केसों के घरों पर नोटिस चस्पाना आदि जोखिम भरे काम उनसे लिए जा रहे हैं। सुरक्षा की उचित व्यवस्था के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। जीवन पर संभावित खतरे की बिना परवाह किये वे बखूबी अपनी इन ड्यूटी निभा रही हैं। यूनियन प्रधान ने कहा कि जब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित कर वेतन में बढ़ोतरी नहीं की जाती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। |
Posted: 19 Aug 2020 07:02 AM PDT Chandigarh News : भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए जिलाध्यक्षो की सूचि जारी कर दी है। भाजपा की नयी टीम में रेवाड़ी से हुकमचंद यादव को बीजेपी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष बनने के बाद हुकमचंद के निवास पर दिनभर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने संगठन में जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। भारतीय जनता पार्टी संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। पार्टी में शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन लेते हुए सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियां और उपलब्धिया जन जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन के पुराने कार्यकर्त्ता रहे है ऐसे में संगठन ने उन पर जो भरोसा जताया है उससे उनका मान सम्मान बढ़ा है वे यह जिमेदारी से काफी खुश है और संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। यहाँ हम आपको बता दें कि हुकमचंद रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के छव्वा गांव के रहने वाले है जिन्होने सन 1984 में जनसंघ में प्रवेश किया था, सन 1991 में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। संघ के कार्यक्रम के मुताबिक वे लगातार सक्रीय रहे यही कारण है कि उन्हें कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रभारी और सह प्रभारी लगाया गया। उन्होंने बताया कि वे सन 2009 में दो बार किसान मोर्चा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य रहे। 2014 में पंचायती राज प्रकोष्ठ के साथ निगरानी कमिटी विधानसभा संयोजक भी रहे। इसके अलावा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रभारी रहने के साथ रोहतक लोकसभा सीट से सांसद बने अरविन्द शर्मा के इलेक्शन एजेंट रहे। दिल्ली और फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव में भी बतौर प्रभारी काम किया इसके अतिरिक्त वर्ष 2009 के उत्तराखंड चुनाव में भगवानपुर सीट से प्रभारी रहे। तब से पार्टी में सक्रीय कार्यकर्त्ता और अनुसाशित सिपाही बनकर काम किया। उनहोंने यह जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। हरियाणा बीजेपी के 22 जिला अध्यक्षों में अंबाला से राजेश बतोरा, करनाल से योगेंद्र राणा, सिरसा से आदित्य देवीलाल, राजेश खापड़ा यमुनानगर, कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी, कैथल से अशोक ढांढ, जींद से राजू मोर, पानीपत से अर्चना गुप्ता, सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक, झज्जर से विक्रम कादयान, भिवानी से शंकर धूपड, दादरी से सत्येंद्र परमार, रोहतक से अजय बंसल, नूह से नरेंद्र पटेल, रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव, पलवल से चरण सिंह तेवतिया, फरीदाबाद से गोपाल शर्मा, महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा, गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़, पंचकूला से अजय शर्मा, हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह, फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा शामिल है। |
Gidda News: दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण जारी Posted: 19 Aug 2020 06:18 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "बकरी पालन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ0 सतीश कुमार ने बताया कि किसान दुधारू पशुओं को खिलाने के लिए चारे और हरे घास के विकल्प के रूप में हाइड्रोपोनिक विधि से उगाए गए चारे को इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ट्रे में बिना मिट्टी के ही चारा सात से दस दिनों में ही उगकर तैयार हो जाता है। साथ ही इस तकनीक से इस चारे को किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि दूधारू पशुओं के दूध बढ़ाने में यह चारा दूसरे हरे चारे की तुलना में ज्यादा पोषक भी होता है। हाइड्रोपोनिक तकनीक से तैयार की गई घास में साधारण हरे चारे की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा पोषण होता है। पौधे उगाने की हाइड्रोपोनिक तकनीक पर्यावरण के लिए काफी अच्छी होती है। इन पौधों के लिए कम पानी की जरूरत होती है, जिससे पानी की बचत होती है। कीटनाशकों के भी काफी कम प्रयोग की आवश्यकता होती है। इस तकनीक से एक किलो मक्का से पांच से सात किलो चारा दस दिन में बनता है, इसमें जमीन भी नहीं लगती है। इस विधि से हरे चारे के उगाने के लिए सबसे पहले मक्के को 24 घंटे के लिए पानी में भिगोया जाता है। उसके बाद एक ट्रे में उसे डाला जाता है और जूट के बोरे से ढक देते हैं। तीन दिनों तक इसे ढके रखने पर उसमें अंकुरण हो जाता है। फिर उसे पांच ट्रे में बांट दिया जाता है। हर दो-तीन घंटे में पानी डालना होता है। ट्रे में छेद होता है, जितना पौधों को पानी की जरूरत होती है उतना पानी ही रुकता है बाकी पानी निकल जाता है। यह तकनीक मेहनत भी बचाती है क्योंकि खेतों में काम करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है, जबकि इस तकनीक में ज्यादा मेहनत की आवश्यकता नहीं रहती। ऐसे में फसलों की लागत कम रहती है तथा किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है। हाइड्रोपोनिक तकनीक से पौधों को ज्यादा आक्सीजन मिल जाती है और पौधे ज्यादा तेज गति से न्यूट्रीएंट को सोखते हैं। परंपरागत हरे चारे में प्रोटीन 10.7 फीसदी होती है जबकि हाइड्रोपोनिक्स हरे चारे में प्रोटीन 13.6 प्रतिशत होती है। इसके अतिरिक्त अजोला, नेपियर, कसावा तथा सुबबूल से हरा चारा तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच "बकरी पालन" विषयक पुस्तिका का वितरण किया गया। मौके पर डाॅ0 सूर्यभूषण, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, डाॅ0अमितेश कुमार सिंह, रजनीश प्रसाद राजेश, राकेश रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम मौजूद रहे। सुनीता देवी, दिलखुश मंडल, इंदु यादव, गोकुल ठाकुर, कुन्दन यादव, समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
|
Bounsi News: शराब सहित तस्कर गिरफ्तार Posted: 19 Aug 2020 12:22 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के दलिया पंचायत बजरंगबली चौक के पास से बौंसी पुलिस के द्वारा कई किस्म के 27 लीटर विदेशी विदेशी शराब के साथ एक 22 वर्षीय युवक को बौंसी पुलिस के द्वारा हीरो होंडा प्रो मोटरसाइकिल के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक के द्वारा उसने अपना नाम संतोष कुमार यादव पिता स्वर्गीय जवाहर प्रसाद यादव ग्राम सुजाल कोरामा रजौन थाना का रहने वाला हैं। बताया ज्ञात हो कि बिहार में विगत कई साल से शराब रखने पीने या तस्करी करने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा हुआ है। फिर भी आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आते रहता है। शराब तस्कर का नेटवर्क काफी मजबूत है। जिसके कारण शराब तस्करी करने में कामयाब हो जाते हैं। वही आश्चर्य की बात यह है कि शराब तस्कर काफी नायाब तरीका अपनाते रहते हैं। शराब तस्करी का यह लोग मोटरसाइकिल पर पुलिस के निशान वाला नंबर प्लेट लगाकर शराब ले जाने का काम किया करता है, ताकि उन पर कोई शक की किसी को गुंजाइश नहीं हो। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव का नेटवर्क काफी मजबूत रहने के कारण शराब तस्कर, बौंसी क्षेत्र में शराब की तस्करी नहीं कर पाते हैं। समाचार लिखे जाने तक शराब तस्कर को मध्य निषेध अधिनियम के तहत बौंसी पुलिस के द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
|
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |