ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


GoddaNews: बकरी पालन प्रशिक्षण सम्पन्न

Posted: 20 Aug 2020 09:23 PM PDT

 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】

====================

*सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

===================

 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" के तहत "बकरी पालन" विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। सभी प्रवासी श्रमिकों को फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी के नियमानुसार सभागार में बैठाया गया। वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बकरी पालन का व्यवसाय प्रवासी श्रमिक बंधु 5-8 बकरियों से भी शुरू कर सकते हैं। गोड्डा जिला में ब्लैक बंगाल प्रजाति के बकरी-बकरे का पालन मांस के व्यवसाय के लिए बड़े पैमाने पर होता है। बकरी एवं बकरे के मांस की मांग वृहद स्तर पर होने से प्रवासी श्रमिकों के लिए बकरी पालन का व्यवसाय आमदनी को दुगुनी करने का अच्छा स्वरोजगार साबित हो सकता है। पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ. सतीश कुमार ने बकरी पालन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बकरी की नस्ल, खान-पान की व्यवस्था, आवास प्रबंधन, टीकाकरण, हाइड्रोपोनिक तकनीक, रोग प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। बकरियों को हरा चारा खिलाने के लिए बरसीम की खेती, नेपियर घास, सूडान घास, सुबबूल, अजोला, कटहल, सहजन, कसावा के पौधे लगाएं। इंडियन बैंक के वित्तीय साक्षरता पदाधिकारी अनूप कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड के विषय में बताया कि कैसे मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं और फसलों का बीमा करवा कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। किसान स्वयं का पचास हजार रूपये तक का बीमा कराके लाभ ले सकते हैं एवं बिना किसी गारंटी के एक लाख साठ हजार रूपये तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रवासी श्रमिकों को सुबबूल का बीज एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ0 रितेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डाॅ0सूर्यभूषण, डाॅ0हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ0 अमितेश कुमार सिंह, डाॅ0 प्रगतिका मिश्रा, राकेश रौशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, राजेश आदि मौजूद रहे। अनन्त राम पंडा, मांजरण पंडित, सुबोध कापरी, कुन्दन यादव, दयानंद महतो समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

             

Bhagalpur News: जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, तीन लोग बुरी तरह जख्मी

Posted: 20 Aug 2020 06:57 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। बुधवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र खेरैहिया पंचायत के वार्ड नं सात मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिससे दोनो पक्षों के तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार खेरैहिया गांव निवासी पीयूष उर्फ गुलशन कुमार, व उसके भाई प्रिंश कुमार व पड़ोस के विकास कुमार के बीच घर व जमीन का विवाद पूर्व से चल रहा है। उसी जमीन को लेकर दोनो पक्षों में बुधवार को जमकर मारपीट हो गया। जिसमे एक पक्षों के दो लोगो पीयूष उर्फ गुलशन कुमार व प्रिंस कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया है।

वही दूसरे पक्ष के विकास कुमार भी बुरी तरह जख्मी है। इसके बाद सभी लोग परिजनों के साथ स्थानीय थाना पहुचे। जिसके बाद सभी जख्मी लोगों को थाना पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में ईलाज कराया गया। जहां से पीयूष उर्फ गुलशन कुमार की हालत गम्भीर बताते हुए बेहतर ईलाज के लिए चिकित्सक द्वारा मायागंज रेफर कर दिया।

जिसके बाद जख्मी पीयूष कुमार के पिता कृष्ण प्रसाद सिंह ने थाना पहुच दूसरे पक्ष पर मारपीट व गोलीबारी करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है। कृष्ण प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन में विकास कुमार, राकेश कुमार व मुकेश कुमार के ऊपर मारपीट, पिस्टल से फायरिंग व छिनतई का आरोप लगाया है।

वही जख्मी हुए पीयूष कुमार के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि नौ माह पूर्व थानाप्रभारी व प्राइवेट अमीन की मौजूदगी में जमीन का मापी कर दोनो पक्षों के बीच विवाद का सुलह कराया गया था। इसके बावजूद प्रतिदिन इस जमीन को लेकर विवाद होते रहता है। 

इसकी शिकायत करने पर स्थानीय थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा प्राइवेट अमीन को मानने को तैयार नही है। थाना प्रभारी खुद अपने फैसले से इंकार कर रहे है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Pakur News: महेशपुर कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 76वीं जयंती मनाया गया।

Posted: 20 Aug 2020 10:44 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के घनश्यामपुर गांव स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 76वीं जयंती मास्क व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। वही कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने स्व0 राजीव गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं उनके तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद बारी- बारी से इनके जीवनी पर प्रकाश डाला। और उनके आदेशों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, जननेता भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने युवाओं को देश निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु सदैव प्रेरित किया। भारत को विकसित देश बनाने में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा तथा उनके जीवन मूल्य सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। मौके पर सुधांशु मंडल, आमीरुल इस्लाम, कार्तिक साहा, शाहजहां शेख, बासार शेख सहित अन्य मौजूद थे।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर पुलिस ने 8 साइकिल पर लादकर ले जाते हुए लगभग 12 क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया

Posted: 20 Aug 2020 10:41 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ गांव के पास गुरुवार अहले सुबह थाने के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान 8 साइकिल पर लादकर ले जाते हुए करीब 12 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि हर बार के तरह पुलिस को देखते ही सभी साइकिल चालक साइकिल पर अवैध कोयला छोड़कर भाग निकले। जब्त किए गए अवैध कोयला समेत 8 साईकिलों को महेशपुर थाने में रखा गया है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: महेशपुर पत्थर खदान में पत्थर ढुलाई करने वाले अज्ञात डंपर के ऊपर से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत

Posted: 20 Aug 2020 10:36 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर रद्दीपुर ओपी अंतर्गत सुंदर पहाड़ी पत्थर खदान में पत्थर ढुलाई करने वाले अज्ञात डंपर के ऊपर से पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत रामपुरहाट में इलाज के दरम्यान हो गया है। उक्त व्यक्ति का पहचान पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी सुशांत माल के रूप में हुई है। घटना बीते 18 अगस्त शाम का है। उक्त घटना को लेकर मृतक के चाचा सपन माल सोहरा निवासी ने बीते कल रद्दीपुर ओपी में फर्द बयान देते हुए अज्ञात डंपर के चालक व मालिक के खिलाफ। तेजी व लापरवाही से डंपर चलाना तथा डंपर में लदे पत्थर गिर कर घायल कर देना जिससे मृत्यु हो जाने के तहत मामला दर्ज करवाया है। फर्द बयान में मृतक के चाचा सह वादी ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि दिनांक 18 अगस्त शाम साढ़े चार बजे के आसपास उसको मोबाइल पर सूचना मिला कि उसका भतीजा सुशांत माल घायल हालत में रामपुरहाट अस्पताल में इलाजरत है। अस्पताल पहुंचने पर देखा कि उसका भतीजा मृत अवस्था में अस्पताल के बेड पर पड़ा हुआ है। अस्पताल में एक व्यक्ति तकदीर शेख ने वादी को बताया कि उसका भतीजा सुशांत माल सुंदर पहाड़ी पत्थर खदान के पटना बाबू के क्रेसर के पीछे पैदल जा रहा था। इसी दरम्यान विपरीत दिशा से एक अज्ञात डंपर पत्थर लेकर आ रहा था। सड़क पर गड्ढा रहने के कारण डंपर का पत्थर ऊपर से उसके गर्दन पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर वाहन के माध्यम से इलाज के लिए रामपुरहाट लेकर ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में अज्ञात डंपर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है। उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


GoddaNews: सुंदरपहडी प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग निधि की समीक्षा की उपविकास आयुक्त

Posted: 20 Aug 2020 10:35 AM PDT


 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 20-08-2020 को सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय में उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वें वित्त आयोग निधि के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की पंचायत वार समीक्षा की गई। 

उपविकास आयुक्त के द्वारा मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली योजना Rain Water Harvesting स्ट्रक्चर, सोकपिट निर्माण, TCB  एवं FB निर्माण, कंपोस्ट पिट निर्माण के साथ-साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए जा रहे हैं आम वृक्षारोपण की पंचायत बार समीक्षा की गई। उपविकास आयुक्त महोदया के द्वारा सभी पंचायत के सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं सभी चापाकल के पास सोकपिट बनाने हेतु तुरंत योजनाओं के स्वीकृति कराकर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । पूर्व से लंबित चली आ रही योजनाओं कोयथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया।सहायक अभियंता मनरेगा एवं सभी कनीय अभियंता को क्षेत्र भ्रमण का निदेश दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों केसभी लंबित आवासों को व्यक्तिगत ध्यान देकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया । पूर्व के वर्षों के कई आवास जिसमें लाभुक द्वारा योजना पूर्ण करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है को विशेष तौर पर प्रखंड समन्वयक को स्वयं जाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए सभी निम्बन्धित आवासों का यथाशीघ्र Geotag करते हुए प्रथम किस्त राशि विमुक्ति करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिय

उप विकास आयुक्त अंजली यादव द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे अपने कार्यों के प्रति सजग रहें । किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गलत किए जाने की स्थिति में उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ अनुशाश्नात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

बैठक के बाद उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत तिलाबाद के बड़ा कल्हाझोर ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगाए जा रहे आम बागवानी, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बन रहे आवास, एसबीएम के तहत शौचालय एवं 14 वे वित्त आयोग निधि से बनाए गए पेवर्स ब्लॉक सड़क का भी निरीक्षण किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी ,डीआरडीए से परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, मनरेगा के एमआईएस नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशिक्षण समन्वयक एवम प्रखंड के सहायक अभियंता कनीय अभियंता, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।

               

Sahibganj News; साहिबगंज उपायुक्त ने की अकांक्षि जिला योजना विकास कार्यो की समीक्षा!

Posted: 20 Aug 2020 10:34 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में अकांक्षि जिला योजना के विकास कार्यो की समीक्षा की गई।बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि अकांक्षि जिले के विभिन्न मानकों में सुधार करने की आवश्यकता है।बैठक मे स्वास्थ्य, भवन निर्माण, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में अकांक्षि जिला के मानकों के संबंध में जानकारी दी गई।इसमें पेयजल की सुविधा, विद्युत की उपलब्धता, शौचालय आदि की सुविधाओं पर क्रमवार समीक्षा की गई।
                     आज की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में बनने वाले300 आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ हो,संचालित सभी केंद्र व्यवस्थाओं से परिपूर्ण हो।बैठक में 300 आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित किया गया है जहाँ मरम्मती कार्य की जाएगी।बैठक में उपायुक्त ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां शौचालय या पेयजल की सुविधाएं नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए इन सभी सुविधाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया।

Pakur News: महेशपुर दो गांव में आईसीएमआर टीम द्वारा कैंप लगाकर 40-40 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया।

Posted: 20 Aug 2020 10:32 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के राजापुर एवं लखनपुर गांव में गुरुवार को दिल्ली से आए आईसीएमआर टीम द्वारा कैंप लगाकर दोनों गांव के 40-40 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। आइसीएमआर टीम के विरेश कुमार मिश्रा प्रोजेक्ट टेक्नीशियन ऑफिसर दिल्ली व निलेश कुमार डाटा ऑफिसर के द्वारा दोनों जगह 40-40 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया। चिकित्सा प्रभारी डा0 अमित रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर कम्युनिटी स्प्रेड स्टेटस की जानकारी प्राप्त करने के लिए उक्त टीम दिल्ली से महेशपुर आए हैं। जहां कैंप लगाकर लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Pakur News: पाकुड़िया बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी मित्रों का कार्यो का समीक्षा

Posted: 20 Aug 2020 10:26 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया  बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण हेतु बागवानी मित्रों का समीक्षा तथा आगे के कार्ययोजना हेतु बैठक का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।बीडीओ के द्वारा सभी बागवानी मित्रो को फेंसिंग, पौधा रोपाई, पौधों का बेहतर प्रबंधन,देख रेख की विस्तृत जानकारी दी गई ।  साथ ही बागवानी मित्र का कार्य इत्यादि पर विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बेहतर ढंग से कार्यों को संपादित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीएम मो फ़ैज़ आलम,पंचायत सचिव त्रिदीप शील,एफटीसी अनूप कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया बैंक सखी की कार्यो का समीक्षा बैठक

Posted: 20 Aug 2020 10:19 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के सौजन्य से जेएसएलपीएस के सभागार में सारे बैंक में कार्यरत बैंक सखी का समीक्षा तथा आगे का कार्ययोजना हेतु बैठक बीपीएम मो फैज़ आलम की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।इस बैठक में पिछले महीने किये गए कार्यों की समीक्षा,समूह का बचत खाता खोलने,बैंक लिंकेज का दस्तावेज तैयार करवाने,नया ऋण मंजूरी,ऋण वापसी,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि पे विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।इस बैठक में बीएपी तुलसी,पीआरपी पुष्पा कुमारी,स्टेट बैंक पाकुड़िया की बैंक सखी कृष्णा देवी,स्टेट बैंक खाक्सा की मैरी मरांडी,स्टेट बैंक बंनोग्राम की बेबी गुप्ता, स्टेट बैंक पारुलिया की उषा कुमारी भगत,झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक पाकुड़िया की बैंक सखी कनकलता हेम्ब्रम इत्यादि उपस्थित थी।

ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया


Pakur News: पाकुड़िया में आईसीएमआर टीम ने बंगालीपाड़ा के 40 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया

Posted: 20 Aug 2020 10:13 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड स्थित राजस्व कार्यालय परिसर में गुरुवार को आई सी  एम आर की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया । टीम में शामिल वैज्ञानिक डॉ अमिय रंजन मोहंती आर एम आर सी भुवनेश्वर , डॉ नवल कुमार , अब्दुल आदि ने पाकुडिया बंगालीपाड़ा के 40 लोगों का सैम्पल संग्रहित किया । टीम सैम्पल के आधार पर कोरोना का ट्रेंड जांचेगी । साथ ही लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता की भी जांच की जायेगी । मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी , एम पी डब्लू , सहिया सहित पाकुडिया थाना प्रभारी मदन कुमार , डॉ गंगा शंकर साह ,  हृदयानंद भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़


GoddaNews: उपायुक्त ने स्टेट लिटिगेशन पाॅलिसी की समीक्षात्मक बैठक की

Posted: 20 Aug 2020 10:11 AM PDT

 ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   20.08.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं पीड़ितों को मुआवजा के अंतर्गत सरकारी मुआवजा से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु विचार विमर्श किए गए। उपायुक्त के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में लंबित मामलों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि गंभीर मामले, सिविल एवं क्रिमिनल मामले से संबंधित अनेक मामले जो पेंडिंग पड़े हैं उसे यथाशीघ्र संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादित किए जाए। उपायुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि राजस्व नीलाम पत्र से संबंधित जो वाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित है इससे संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व एवं नीलाम पत्र वादों से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें। पुराने संगीन मामलों के आरोप पत्र समर्पित करने के संबंध में कितने मामले पर आरोप पत्र समर्पित किया गया है एवं कितने पर नहीं किया गया है इस पर विचार विमर्श कर संबंधित विभाग को सूचित करें।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा के के सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा प्रतिभा कुजूर, समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा भारती, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे|

Pakur News: अनुकंपा समिति ने छह की नियुक्ति के लिए की अनुशंसा

Posted: 20 Aug 2020 10:08 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की हुई बैठक, कुल 25 मामलों पर की सुनवाई स्थापना उप समाहर्ता को दिया जरूरी दिशा निर्देश, कई आवेदकों को टाइपिंग टेस्ट के लिए दिया अंतिम मौका। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला अनुकंपा समिति की बैठक की। बैठक में  उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार  समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, उसकी शैक्षणिक योग्यता, परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी और संबंधित विभाग में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल  25  मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और शैक्षणिक दस्तावेज का सत्यापन कर कुल  छह मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इन छह मामलों में  प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया से संबंधित अभिषेक कुमार, प्रखंड कार्यालय महेशपुर से संबंधित रंजीत सरदार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित धनंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित मिथुन कुमार मंडल, जिला स्थापना शाखा पाकुड़ से संबंधित सरोज कुमार दास एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित  राकेश कुमार हांसदा शामिल है। मासांत या सितंबर प्रथम सप्ताह में कराएं टाइपिंग टेस्ट जिन मामलों में आवेदन सभी आहर्ता को पूर्ण कर रहा था। वैसे मामलों में उपायुक्त ने आवेदकों को बुलाकर टाइपिंग टेस्ट लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्थापना उप समाहर्ता को मासांत तक या सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक  एक तिथि निर्धारित कर टाइपिंग टेस्ट लेने को कहा। वहीं, वैसे आवेदक जो पूर्व में टाइपिंग टेस्ट दिए थे और उनकी टाइपिंग स्पीड संतोषजनक नहीं थी। उनके द्वारा दोबारा एक अवसर देने का मौका मांगा गया था। इस पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति ने एक बार अंतिम मौका देने का निर्णय हैं उपायुक्त ने उन्हें भी टाइपिंग टेस्ट कराने को कहा। भवन प्रमंडल पाकुड़ से संबंधित आशिष कुमार, वन प्रमंडल पाकुड़ से संबंधित राखी कुमारी, पशुपालन कार्यालय से संबंधित संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित डेजी कुमारी, स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ से संबंधित जागेश्वरी कुमारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदा. कार्यालय से संबंधित संजु विक्टर मालतो, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदा. कार्यालय से संबंधित सौरव कुमार, विजय सोरेन, विल्सन हेंब्रम, सूरज कुमार भगत एवं राज कुमार राज, स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ से संबंधित एनसीला मुर्मू, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ से संबंधित सुभम कुमार सिंह, मंडलकारा पाकुड़ से संबंधित इस्तियाक अंसारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित डौली कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पाकुड़ से संबंधित सरीता हांसदा के आवेदनों पर सुनवाई हुई प्रखंड कार्यालय महेशपुर से संबंधित रमेश टुड्डू, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ से संबंधित रेशमा देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित आनंद भंडारी


Pakur News: चौकीदार अनुकंपा समिति में कुल आठ मामलों पर हुई सुनवाई

Posted: 20 Aug 2020 10:03 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक की।  बैठक में उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, स्थापना उप समाहर्ता राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।उपायुक्त ने क्रम वार सभी मामलों की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किए गए आवेदन, उसकी शैक्षणिक योग्यता, परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी और संबंधित विभाग में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली। उपायुक्त ने अनुकंपा समिति के समक्ष प्रस्तुत कुल आठ  मामलों पर सुनवाई की  जिसमें आहर्ता पूर्ण करने और शैक्षणिक दस्तावेज का सत्यापन कर  कुल पांच आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की। इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया अंचल कार्यालय, महेशपुर से संबंधित नाइस सील बेसरा, रंजीत बागती, मारकुस सोरेन एवं शीला देवी पहाड़िया, अंचल कार्यालय हिरणपुर से संबंधित नारायण पहाड़िया, मालती मुर्मू एवं छोटो बास्की, अंचल कार्यालय ,पाकुड़िया से संबंधित नीतूमा देवी के आवेदनों पर सुनवाई हुई।


Pakur News: आइसीएमआर टीम ने विभिन्न गांवों से लिया सैंपल

Posted: 20 Aug 2020 09:56 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस संक्रमण की शहरी  ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति परखने के लिए इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) टीम पाकुड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों का गुरुवार को दौरा किया। टीम द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रांगा, हिरणपुर प्रखंड के फतेहपुर, महेशपुर प्रखंड के राजापुर, लखनपुर, पाकुड़िया प्रखंड के पाकुड़िया एवं पाकुड़ शहरी क्षेत्र के ग्रामीणों से रैपिड किट से एंटीबाडी टेस्ट किया।  कुल 240 लोगों का टीम ने आज सैंपल लिया इससे यह पता लगाया जाएगा कि लोगों के शरीर में कोराना वायरस के प्रति एंटीबाडी है या नहीं   टीम ने बताया कि जिले के कई स्थानों पर लगभग 400 लोगों के टेस्ट किए जाएंगें  उन्होनें ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया।


Pakur News: जिले में और दस कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 20 Aug 2020 09:53 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिले में दस कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित  की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को  कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा/एएनएम कोविड मैनेजमेंट सेंटर पाकुड़  में भर्ती कर दिया गया है। जिसका समूचित ईलाज चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव में नौ पुरुष और एक महिला है। इनमें बीजीआर कोल माइंस अमरापाड़ा से आठ पॉजिटिव, हिरणपुर प्रखंड से एक पॉजिटिव एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड से एक पॉजिटिव (महिला) शामिल हैं। इन सभी का उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच है। मिले नए दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर  जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 93 हैउपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें


GoddaNews: उपायुक्त ने कारा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की

Posted: 20 Aug 2020 09:19 AM PDT

 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】

====================

*सूचना भवन, गोड्डा*

====================

*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*

====================

*प्रेस विज्ञप्ति संख्या :-1104* 

*दिनांक :- 20.08.2020*

====================


*उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री मोर सिंह यादव के द्वारा की गई कारा सुरक्षा समिति की बैठक*

====================


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 20.08.2020 दिन गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की समीझा बैठक आहूत की गई। इसमें अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा के के सिंह ,सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा , कार्यपालक दंडाधिकारी  प्रतिभा कुजूर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक में कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम को लेकर विमर्श किया गया। साथ ही कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी। उपायुक्त  ने COVID-19 के मद्देनजर गोड्डा मंडल कारा कारा में आने वाले नए बंदियों को बिना जांच कराएं कारा में प्रवेश नहीं लेने और COVID-19 से संबंधित सभी सावधानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं सैनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  संजय पीएम कुजूर द्वारा बताया गया कि जेल में सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह-शाम जेल को सैनेटाइज किया जाता है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। यहां किसी व्यक्तियों की आवाजाही न हो इसके लिए जेल में बंद बंदियों को ई-मुलाकात के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जेल में क्वॉरेंटाइन की भी व्यवस्था है। नए बंदियों को 14 दिनों के लिए अलग रखने की व्यवस्था की गयी है। उसके बाद भी उनकी कोरोना जांच होती है, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें वार्डों में भेजा जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गोड्डा मंडल कारा में पूरी सावधानी, सतर्कता बरती जा रही है। बैठक में कारा स्थानांतरण के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा जेल में बिजली, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था पर भी विमर्श किया गया। इस पर एसडीओ गोड्डा श्री संजय पीएम कुजूर ने बताया कि जेल में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में मंडल कारा के पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Rewari News : रोहतक की सहकारी चीनी मिल में तैयार की जा रही ‘‘ईखशु शुगर’’ की छोटी पैंकिंग्स को उतारा मार्किट में

Posted: 20 Aug 2020 09:14 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अगस्त। राज्य की सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए सहकारी चीनी मिलों में चीनी मिल के क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों को लगाया जाएगा और इस आशय के लिए पलवल, असंध और महम की सहकारी चीनी मिलों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को नियुक्त किया जाएगा।

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में एचसीएस अधिकारियों के स्थान पर पलवल, असंध और महम की सहकारी चीनी मिलों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा, जिनके पास चीनी मिलों के संबंध में ज्ञान व अनुभव होगा तथा वे चीनी मिल को घाटे से उभारने के लिए अपने सुझाव भी देंगेेें, कि किस प्रकार से चीनी मिलों को अपग्रेड करके सुधार किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि यदि इन तीन सहकारी चीनी मिलों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लगाने से सुधार व अपग्रेडेशन होती है तो इस प्रणाली को अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी अपनाया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ द्वारा तैयार की गई रिफाइंड शुगर ब्रांड नामत: ''ईखशु शुगर'' की छोटी पैंकिंग्स को मार्किट में उतार दिया गया है। इस रिफाइंड शुगर की छोटी पैंकिंग्स सैशे (पाउच), एक किलोग्राम व पांच किलोग्राम में बाजार में उपलब्ध होगें। यह रिफाइंड शुगर रोहतक की सहकारी चीनी मिल में तैयार की जा रही है और इसकी सफलता के बाद रिफाइंड शुगर का उत्पादन गोहाना की सहकारी चीनी मिल में भी किया जाएगा।

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि सामान्य शुगर के मुकाबले रिफाइंड शुगर महंगी बिकती है, इसलिए विभिन्न प्रकार की पैंकिंग तैयार की गई हैं। ये रिफाइंड शुगर रेस्टोरेंट, होटल, वीटा बूथ, हैफेड बूथ या आऊटलेट के अलावा शुगर मिलों के साथ-साथ बाजार में भी उपलब्ध होगीं। उन्होंने बताया कि अब छोटी पैंकिग सैशे (पाउच), एक किलोग्राम व पांच किलोग्राम की पैकिंग भी बाजार में उपलब्ध होगी ताकि कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से खरीद सकता है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य सहकारी प्रसंघ द्वारा तैयार की गई रिफाइंड शुगर ब्रांड नामत: ''ईखशु शुगर'' के दाम अन्य कंपनियों के दामों से कम हैं। अभी बाजार में अन्य कंपनियों की रिफाइंड शुगर का दाम लगभग 42 रूपए प्रति किलोग्राम है, जबकि हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ द्वारा तैयार की जा रही रिफाइंड शुगर का दाम लगभग 38 रूपए प्रति किलोग्राम है।

Rewari News : बड़ा तालाब व सोलहराही तालाब की बदलेगी सूरत, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम ने किया अवलोकन

Posted: 20 Aug 2020 09:11 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अगस्त। रेवाड़ी के प्राचीनतम सरोवर सोलहराही व बड़ा तालाब अनमोल धरोहर के सरंक्षण व संवर्धन के लिए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के ऑर्कोलॉजिस्ट अक्षत कौशिक व अभियंता ए.के. गुप्ता की टीम ने आज सोलहराही व बड़ा तालाब का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया तथा टीम ने धरोवर के सरंक्षण के कार्य में तकनीकी पहलुओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए चिंतित हैं। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा, जिससे यथाशीघ्र इनकी बदहाली दूर की जाएगी। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम सदस्यों को कहा कि इन दोनों तालाबों की असल बरकरार रहें तथा इसकों सुंदर बनाने के लिए सभी पहलुओं पर विचार कर तकनीकी सहायता प्रदान करें।

यहां यह भी बतां दे कि बड़ा तालाब को राव तेज सिंह ने वर्ष 1810-1815 के दौरान बनवाया था, इसलिए इसे राव तेज सिंह तालाब के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक धरोहरों से जिले को अलग पहचान मिली हुई है। तथा सोलहराही सरोवर में कभी सोलह रास्तों से बरसाती जल एकत्रित होता था जिसके चलते इसका नाम सोलहराही सरोवर पड़ा। इस सरोवर में प्राचीन कुओं के अवशेष आज भी मौजूद है। नगर के प्राचीन व ऐतिहासिक सोलहराही तालाब में प्राचीन कलात्मक कारीगरी के कई नायाब नमूने जो अब दम दौड चुके है, उनको ठीक करने की योजना बनाई जा रही है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देश की सांस्कृतिक विरासतों के पुरातत्वीय अनुसंधान तथा संरक्षण के लिए एक प्रमुख संगठन है। इसका प्रमुख कार्य राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थलों और अवशेषों का रखरखाव करना है। इसके अतिरिक्त, प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार यह देश में सभी पुरातत्वीय गतिविधियों को विनियमित करता है।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेन्द्र हुड्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता आदित्य देशवाल, तहसीलदार प्रदीप देशवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Rewari News : वाहन ऐजेंसी संचालक पंजीकरण कार्य में न करें देरी : एसडीएम

Posted: 20 Aug 2020 09:09 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अगस्त। उपमंडल अधिकारी ना. कुशल कटारिया ने ऐजेंसी मालिको को निर्देश दिये है कि वाहन की बिक्री के तुरंत उपरांत ही वाहनों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब भी वाहन की खरीद हो उसकी सूचना जरूरी दस्तावेजों सहित संबंधित एसडीएम कार्यालय में पहुंचाया जाए।

एसडीएम कोसली कुशल कटारिया वीरवार को जिला सचिवालय सभागार में वाहन ऐजेंसी संचालको को आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला रेवाडी में 34 ऐंजेसिंया वाहनो की ब्रिकी का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वाहनों के पंजीकरण में अनावश्यक देरी न हो इसके लिए पोर्टल पर अति शीघ्र पंजीकरण जरूरी है ताकि वाहन मालिको को तुरंत रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिया जा सके। उन्होंने ऐजेंसी संचालको को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर वाहनों के दस्तावेजों को लंबित ना रखकर तुरंत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अमल में लायें।

उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी उपमंडल में 265, कोसली उपमंडल में 100 और बावल उपमंडल में 40 वाहनों का रजिस्ट्रेशन लंबित है।

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 20 अगस्त : वीरवार को 35 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 63 हुए ठीक

Posted: 20 Aug 2020 09:07 AM PDT

रेवाड़ी, 20 अगस्त। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 34650 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2773 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 2380 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 16 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 377 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 31671 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 206 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिलाभर में 29 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 377 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 40 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 306 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 35 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 4-4 बावल व मसानी तथा एक-एक केस खेड़ी मोतला, बीकानेर, ढ़ाणी सांतों, गुमिना, कमलपुर, लिसान, निगानियावास व सुठानी से संबंधित हैं। वीरवार को जिले से संबंधित 63 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 28 रेवाड़ी शहर, 9 धारूहेड़ा, 4-4 कोसली व बावल, तीन बालधन कलां, दो-दो भाकली, सांझरपुर, जाहिदपुर व मालपुरा तथा एक-एक केस आसलवास, गुगोढ़, झाडौदा, मौतला कलां, राजगढ़, लिसान व भंडग़ी से संबंधित हैं।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

इन नंबरों पर लें मदद

जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें. 

Rewari News : समाजसेवा और पूर्व आप पार्टी प्रत्याशी राजेश शर्मा ने इनेलो का दामन थामा

Posted: 20 Aug 2020 09:04 AM PDT

रेवाड़ी में इनेलो को मजबूती मिली जब आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला प्रधान व पूर्व प्रत्याशी राजेश शर्मा बिठवाना, एडवोकेट नरेन्द्र यादव, सुरेंद्र पाल जांगिड़, शेर सिंह यादव बालरिया, उदयपाल यादव सहित अन्य साथियों ने इनेलो पार्टी  की सदस्यता ग्रहण की ! श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतपाल यादव बिठवाना व कुलदीप प्रधान के संयुक्त प्रयास से आज राजेश शर्मा ने जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के नेतृत्व में चौ अभय चौटाला से मिले जहाँ इनेलो प्रधान महासचिव चौ अभय चौटाला ने उनको पटक पहनाकर पूरा मान सम्मान का आश्वासन दिया! इससे पहले आम आदमी पार्टी  से जुड़े राजेश शर्मा जो कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है  ओर लगातार श्रमिको की लड़ाई लड़ते रहे हैं व हर प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है इनेलो पार्टी जॉइन करने के उपरांत राजेश शर्मा के कहा कि वो काफी दिन से व्यक्तिगत रूप से सर्वे करने व अपने साथियों से विचार विमर्श करने के बाद ही इस पार्टी की सदस्यता ली क्योंकि ये पार्टी आम आदमी के हक अधिकार के लिए निरंतर प्रयासरत है ओर अब मैं इनेलो पार्टी के सिपाही के रूप में ताऊ देवीलाल की नीतियों को अनुसरण करते हुए पार्टी को व मजदूरों के अधिकारो की लड़ाई पार्टी बैनर के नीचे लड़ूँगा व मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत करूँगा. 

GoddaNews: शौचालय की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु उपायुक्त ने दिया प्रशिक्षण का निर्देश

Posted: 20 Aug 2020 08:53 AM PDT


 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे  शौचालय की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु उपायुक्त गोड्डा  भोर सिंह यादव के निदेशानुसार   प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी प्राखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में जिले के टीम एवं Unicef (IDF) की टीम की सहायता से चलाई जा रही है । जिसमे मुखिया ,जलसाहिया एवं कारीगरों को शौचालय के तकनीक के बारे बताया जा रहा है।



       

Sahibganj News;साहिबगंज जिले में आज 02 नए कोविद-19 संक्रमित मरीज मिलें!

Posted: 20 Aug 2020 08:43 AM PDT

ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले में कोविद-19 संक्रमित दो मरीज पाये गए है।आज पाये गए कोविद-19 संक्रमित मरीजों में दो पुरूष है,जिनकी उम्र क्रमशः 38 एवं59 वर्ष है।ये दोनों बोरियो बाजार साहिबगंज निवासी हैं,और आज कोविद-19 जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं।इस प्रकार साहिबगंज जिले में अबतक कोविद-19 संक्रमितों की कुल -535 मामले सामने आ चुके है,जिसमें से कोविद-19 के 262 सक्रिय मामले हैं,और 267कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके है।

GoddaNews: उपायुक्त ने गोड्डा कालेज के जमीन विवाद को लेकर की समीक्षा बैठक

Posted: 20 Aug 2020 08:33 AM PDT

 【 *अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें*】

=============


 

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज  दिनांक 20.08.2020 दिन को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में गोड्डा कॉलेज के जमीन संबंधी मामलों पर विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के दौरान  उपायुक्त के द्वारा गोड्डा कॉलेज के जमीन को लेकर वन विभाग एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा अपनी अपनी राय ली गई। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि संबंधित विभाग की द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर इस मामले को अवगत कराएं ताकि जल्द से जल्द इस मामले का निराकरण किया जा सके।

मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजुर, अंचलाधिकारी गोड्डा प्रदीप शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।



Post Bottom Ad

Pages