ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bhagalpur News: अकबरनगर में गढ्ढे में पलटी ऑटो, चालक सहित पांच जख्मी
- Bhagalpur News: सिमराहा में टेम्पू के धक्के से युवक जख्मी, रेफर
- Mihijam News (Jamtara) मिहिजाम में गणेश पूजा की तैयारी पूरी
- Bounsi News:दो अलग अलग मामलों में देशी-विदेशी शराब और वाहन जप्त
- Bounsi News: दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि
- Rewari News : 15 अगस्त पर सम्मानित नहीं करने पर कोरोना योद्धा रोडवेज बस के चालक-परिचालको में रोष, जॉइंट एक्शन कमेटी ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर डिपो के जीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
- Pakur News: अमड़ापाड़ा आईसीएमआर टीम ने जबजीतपुर गांव का दौरा कर कोविड 19 का सैंपल लिया
- Sahibganj News; साहिबगंज में आज 04 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए !
- Pakur News: महेशपुर मारपीट करने के मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शहरग्राम चौक पहुंचकर हंगामा किया।
- Pakur News: महेशपुर मोटरसाइकिल चोरी करने का मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज.
- Pakur News: वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप करें प्रदर्शन
- Pakur News: क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ के पद पर मुकुल राज ने योगदान किया
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: दो दिवसीय दौरे में टीम ने अलग अलग गांव से कुल 400 लोगों का सैंपल लिया
- Pakur News: कोरोना को दी मात, दो को भेजा गया घर
- Pakur News: अपने घर और आस - पास के बुजुर्गों का रखे विशेष ख्याल: उपायुक्त
- Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) की बैठक
- Pakur News: जिला पर्यावरण समिति का उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की बैठक
- Chandigarh News : कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब शनिवार और रविवार रहेगा लॉक डाउन.
- GoddaNews: उपायुक्त ने नगर परिषद में कार्यान्वित योजनाओं की समिक्षात्मक बैठक की
- भागलपुर में बाढ़ का प्रकोप, गंगा से सटे गांवों में घूंसा बाढ़ का पानी
- चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम, एकजुट हो तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - पवन मिश्रा
- मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
- GoddaNews: रेनबो ने दी पंडित जसराज को श्रद्धांजलि
- बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री
Bhagalpur News: अकबरनगर में गढ्ढे में पलटी ऑटो, चालक सहित पांच जख्मी Posted: 21 Aug 2020 09:06 PM PDT
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क काफी जर्जर और खतरनाक हो चुकी है। काफी दिनों से सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां वाहनों का फसकर दुर्घनाग्रस्त हो जाना आम बात हो गई है। आये दिन दर्जनो वाहन इसमें फस जाते है। शुक्रवार को भी दिनभर में पांच ऑटो गढ्डे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक सड़क की मरम्मत नही की गई है। बारिश के दिनों में सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है। | ||
Bhagalpur News: सिमराहा में टेम्पू के धक्के से युवक जख्मी, रेफर Posted: 21 Aug 2020 10:04 PM PDT ग्राम समाचार,भागलपुर। शुक्रवार को देर शाम अकबरनगर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में रेलवे केबिन के समीप अनियंत्रित टेम्पू ने एक युवक को धक्का मार दिया। जिसके बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर शाम करीब सात बजे थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में रेलवे केबिन के समीप खेरैहिया गांव निवासी लड्डू सिंह का बारह वर्षीय पुत्र साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में वह सड़क पार कर रहा था। इतने में भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार में टेम्पू ने युवक को धक्का मार दिया। जिसके बाद युवक जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। युवक के हाथ व सीने में काफी चोट लगी है। धक्का मारने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ दुर्घटना स्थल पर जमा हो गई और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जप्त कर थाने ले आई। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। वही युवक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। | ||
Mihijam News (Jamtara) मिहिजाम में गणेश पूजा की तैयारी पूरी Posted: 21 Aug 2020 12:33 PM PDT बेसिक स्कूल प्रांगण में परंपरागत रूप से की जा रही पूजा इस बार नही होगी मेला का आयोजन लाखो के बजट से होती थी पंडालो की रूप रेखा तैयार ग्राम समाचार मिहिजाम। कोरोना का असर भगवान गणेश की मूर्ति की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। गणेश चतुर्थी पर्व को ले मूर्तिकारों के यहां सन्नाटा पसरा है। पिछले वर्ष के मुकाबले प्रतिमाओं की ब्रिकी न के बराबर है। एक हफ्ते पहले से ही मिहिजाम में गणेश उत्सव की पूरी धूम रहती है, लेकिन कोरोना के चलते खरीदार गायब हैं। मिहिजाम हिल रोड मोड़ आर्ट क्लब गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की कोरोना के चलते इस बार गणेश पंडाल के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। सरकार ने अनुमति नहीं दी है। बता दें कि संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर सरकार ने गणेश चतुर्थी पंडाल सजाने और मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी है। मालूम हो की आर्ट क्लब के तत्वावधान में गणेश पूजा के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता था। जिसमे लाखों बजट का रूप रेखा तैयार किया जाता था। आर्ट क्लब वर्ष 1980 से गणेशोत्सव का आयोजन करते आ रहा है। लेकिन इस कोरोना काल में इस बार सादगी के साथ बेसिक स्कूल प्रांगण में परंपरा निभाते हुए पूजा किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जहाँ किसी प्रकार के भीड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। यहीं नहीं अब इस त्योहार को विदेश में रहने वाले भारतीय लोग भी मनाने लगे हैं। भाद्रपद की चतुर्थी को इस त्योहार को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश जी को विध्नहर्ता कहा गया है। इनकी पूजा से कई बाधाएं दूर हो जाती हैं। - रोहित शर्मा, मिहिजाम। | ||
Bounsi News:दो अलग अलग मामलों में देशी-विदेशी शराब और वाहन जप्त Posted: 21 Aug 2020 11:10 AM PDT ग्राम समाचार,बौसी,बांका। जब से राजेश कुमार यादव ने बौंसी थानाध्यक्ष की कमान संभाली हैं,तब से शराब माफियाओं की शामत आ गई है।रोज कहीं ना कहीं शराब की बड़ी खेप और तस्कर की गिरफ्तारी हो रही हैं। बौंसी थाना की पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग जगहों से देशी तथा विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल और एक बोलेरो को शुक्रवार को जप्त किया गया है। हालांकि इस घटना के दौरान शराब तस्कर भागने में पूरी तरह सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव के निर्देश पर एस0आई0 सच्चिदानंद दुबे के द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिशनपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल से देशी शराब ले जा रहे शराब तस्कर का पीछा किया गया, लेकिन शराब तस्कर ने देखा कि पुलिस उसका पीछा कर रही हैं तो शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जप्त पैशन प्रो वाहन से तलाशी के दौरान 300 एमएल की 196 पीस देशी शराब बरामद की गई । वहीं दूसरी ओर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सफेद बोलोरो से शराब तस्करी के लिए लाई जा रही हैं। इसी गुप्त सूचना के आधार पर एस0आई0 सुधीर सिंह के द्वारा सफेद बोलेरो का बौसी–हँसडीहा मुख्य मार्ग पर पीछा किया गया। ये लोग झारखंड से शराब लेकर आ रहे थे। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर वाहन को लेकर भागने के चक्कर में थे,परंतु भागने के इस आँख-मिचौली के क्रम में बोलोरो सुखनियाँ पुल के सूजापुर गांव पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद शराब तस्कर और चालक भागने में सफल रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जप्त वाहन से 8 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। बताया जाता है कि इस बोलोरो गाड़ी में शराब की बड़ी खेप थी,जिसे ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही दोनों देशी और विदेशी शराब के मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
| ||
Bounsi News: दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि Posted: 21 Aug 2020 11:14 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। लगातार हो रहे कोरोना जांच के क्रम में शुक्रवार को भी दो पॉजिटिव मामला प्रकाश में आया है। बौंसी रेफरल हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गुड़िया गांव में पिछले दो दिनों से कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को लैया टोला की 35 वर्षीय महिला भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। वहीं दूसरी ओर धौरया निवासी एक व्यक्ति जो मधेपुरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत है,वो भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। बताया जाता है कि इनके एक रिश्तेदार यही बौंसी रेफरल हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। ज्ञात हो कि प्रथम लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच के बाद से 175 संक्रमित मरीजों का मामला सामने आ चुका हैं। हालांकि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक लगभग 135 व्यक्ति इलाज के बाद नेगेटिव भी हो चुके हैं। बताया जाता है कि इनमें से कई मरीज ऐसे भी है जो लगभग एक सप्ताह अंदर ही नेगेटिव हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा आज भी कोविड-19 की जांच की गई।
| ||
Posted: 21 Aug 2020 10:33 AM PDT | ||
Pakur News: अमड़ापाड़ा आईसीएमआर टीम ने जबजीतपुर गांव का दौरा कर कोविड 19 का सैंपल लिया Posted: 21 Aug 2020 10:11 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा शुक्रवार को प्रखंड के जबजीतपुर गांव का दौरा रिजिनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आईसीएमआर) भुनेश्वर के द्वारा द्वारा किया गया। टीम के सदस्यों ने करीब चालीस ग्रामीणों का ब्लड सैम्पल लिया। टीम के सीनियर साइंटिस्ट डॉ अमीय रंजन महंता ने बताया कि कोविड 19 के इस आपदा के दौर में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता के आंकलन के लिए ये सैम्पल लिया गया है। सभी सैम्पल को एएनआईआरटी चेन्नई भेजा जाएगा। करीब सप्ताह भर के बाद रिपोर्ट आने पर आंकलन किया जा सकेगा। मौके पर डीईओ रांची के नीलेश कुमार के अलावा सीएचसी प्रभारी डॉ पी के मराण्डी, डॉ प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु एसआई मिथुन कुमार, पंचायत सचिव सुमित कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे। | ||
Sahibganj News; साहिबगंज में आज 04 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए ! Posted: 21 Aug 2020 10:07 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज में 04 नए कोविद -19 संक्रमित मरीज पाये गए है,साथ ही आज 04 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य होने के बाद घर वापस भेज दिया गया है।आज पाए गए कोविद-19 मरीजों में03 मरीज पुरूष एवं01 महिला हैं।आज मदनसाही बोरियो निवासी 02पुरूष जिसकी उम्र क्रमशः28 वर्ष और22 वर्ष है।वहीं01 महिला नया बाजार राजमहल निवासी जिसकी उम्र40 वर्ष है,आज कोविद19 जाँच के दौरान पॉजिटिव पाये गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार ,आज जिरवाबाड़ी साहिबगंज निवासी 61 वर्षीय एक पुरूष जिनकी आज मृत्यु हो गई है, मृत्युपरांत उनका कोविद जाँच रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस प्रकार जिले में अबतक कोविद-19 के 261 मामले सक्रिय हैं और 271 कोरोना संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं। | ||
Posted: 21 Aug 2020 10:05 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव में बीते कल गुरुवार को शहरग्राम निवासी दिनेश साहा द्वारा पीपरजोड़ी गांव के एक आदिवासी युवक टिके सोरेन को मारपीट करने के मामले को लेकर, आज शुक्रवार को पीपरजोड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शहरग्राम चौक पहुंचकर हंगामा किया। और शहरग्राम चौक पर स्थित दवा दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करा दिया। जानकारी के अनुसार बीते कल रात धावाडंगाल निवासी टिके सोरेन फुटबॉल मैच देखकर वापस अपने घर जा रहा था। इसी दरम्यान शहरग्राम के समीप जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के वजह से वह शहरग्राम के दिनेश साहा के घर के पास रुक गया। और फिर बारिश खत्म होने के बाद मकान मालिक दिनेश साहा द्वारा उस युवक को अपने घर जाने को कहा। उसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। घटना को लेकर शुक्रवार को टिके सोरेन घटना की आपबीती जब अपने गांव के ग्रामीणों को सुनाया तो सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और सैकड़ों की संख्या में शहरग्राम चौक पर धावा बोल दिया, डर के मारे सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानें बंद कर दिया। घटना को लेकर शहरग्राम के अन्य ग्रामीणों ने उन लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, परंतु सभी लोग दिनेश साहा उन लोगों के सामने उपस्थित होने को कहा। इधर घटना की जानकारी महेशपुर पुलिस को मिलते ही जेएसआई सुरेश सिंह पुलिस जवान के साथ शहरग्राम पहुंचकर मामले की जानकारी ली। तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीणों के जिद के आगे पुलिस बेबस नजर आई। समाचार भेजे जाने तक आदिवासी समुदाय के ग्रामीण दिनेश साहा को उन लोगों के सामने लाने की मांग पर अड़े हुए थे। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
Pakur News: महेशपुर मोटरसाइकिल चोरी करने का मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज. Posted: 21 Aug 2020 10:01 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर सप्ताहिक हाट से बीते बुधवार को अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला सामने आया है। उक्त घटना को लेकर मोटरसाइकिल मालिक सह वादिनी सोरोनी बेसरा तारापुर निवासी ने बीते कल महेशपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते बुधवार सुबह करीब दस बजे उसका भाई विकास बेसरा मोटरसाइकिल संख्या के जेएच 16ई-2735 से महेशपुर हाट आया। इस दरम्यान हाट के पास बनवारी भगत के घर के समीप मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक कर सब्जी खरीदने गया। वापस आने पर देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है। वही आसपास में काफी खोजबीन किया, लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिला। थाने में दिए गए।आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मोटरसाइकिल खोजबीन करने के कारण थाने में आवेदन देने में विलंब हुआ। वादीनी के आवेदन पर महेशपुर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। | ||
Pakur News: वार्षिक ऋण योजना में लक्ष्य के अनुरूप करें प्रदर्शन Posted: 21 Aug 2020 09:41 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिला स्तरीय साख समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शी समिति की बैठक की। वीडियो संवाद के माध्यम से विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारी शामिल हुए। उपायुक्त ने क्रमवार वार्षिक ऋण योजना 31 मार्च 2020 एवं 30 जून 2020 तक की उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। लक्ष्य के अनुरूप प्रदेर्शन करने को कहा। कुछ बैंकों की प्रगति काफी कम होने के कारण उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य प्राप्ति करने को कहा। उन्होंने केसीसी की उपलब्धि पर भी संतोष प्रकट किया। साथ ही बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने का कहा। उपायुक्त ने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना, एमएसएमई, पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने एसएचजी की प्रगति पर असंतोष प्रकट किया और बैंकों से कहा कि विभिन्न शाखाओं में भेजे गए आवेदन का त्वरित निष्पादन करें। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। आर सेटी के तहत किए गए कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। मौके पर एलडीएम मनोज कुमार, बैंक अधिकारी के के सिन्हा, आर सेटी के निदेशक जीवेन कुमार दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे। | ||
Pakur News: क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ के पद पर मुकुल राज ने योगदान किया Posted: 21 Aug 2020 09:38 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के आधार पर चयनित झारखंड शिक्षा सेवा में मूल कोटी (ग्रुप -ख) क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ के पद पर मुकुल राज ने योगदान किया। मुकुल राज जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी के समक्ष अपना योगदान समर्पित किया। लगभग 20 वर्षों से अधिक समय से यह पद प्रभार पर ही चल रहा था मुकुल राज योगदान करने के उपरांत बताया कि इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे तथा प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे। | ||
Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 21 Aug 2020 09:36 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच शुक्रवार पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। | ||
Pakur News: दो दिवसीय दौरे में टीम ने अलग अलग गांव से कुल 400 लोगों का सैंपल लिया Posted: 21 Aug 2020 09:33 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस संक्रमण की शहरी ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति परखने के लिए इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) टीम पाकुड़ जिले के दौरे पर है। शुक्रवार को भी टीम ने विभिन्न प्रखंडों के चिन्हित गांव का दौरा कर ग्रामीणों का सैंपल संग्रह किया टीम द्वारा पाकुड़ प्रखंड के पीपराजोड़ी, गंधाईपुर एवं सीतापहाड़ी और अमड़ापाड़ा प्रखंड के जाबोजितपुर गांव के ग्रामीणों से रैपिड किट से एंटीबाडी टेस्ट किया। दो दिवसीय दौरे में टीम ने अलग – अलग गांव के कुल 400 लोगों का सैंपल संग्रह किया। इससे यह पता लगाया जाएगा कि लोगों के शरीर में कोराना वायरस के प्रति एंटीबाडी है या नहीं। टीम ने बताया कि उन्होनें ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया। | ||
Pakur News: कोरोना को दी मात, दो को भेजा गया घर Posted: 21 Aug 2020 09:30 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। शुक्रवार दोपहर जिले में कोरोना के दो मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इस मरीज की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। आज सुबह आई फॉलोअप रिपोर्ट में दोनों मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से दोनों मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 91 है। घर के किसी सदस्य से न मिलें। अलग बाथरूम का उपयोग करें किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। | ||
Pakur News: अपने घर और आस - पास के बुजुर्गों का रखे विशेष ख्याल: उपायुक्त Posted: 21 Aug 2020 09:28 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा शुक्रवार को सुरक्षित दादा - दादी नाना - नानी अभियान त्यौहार के रूप में मनाया गया l उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 50 प्रतिभागियों के साथ विडियो संवाद किया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक, वालंटियर्स एवं पिरामल फाउंडेशन के सदस्य शामिल हुए। संवाद के दौरान कोविड-19 की समस्या, बुजुर्गों की देखभाल, जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर किए जा रहे प्रयासों को साझा किया उपायुक्त ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से उनके स्वास्थ्य एवं उससे जरुरी सुविधाओं पर बातचीत की मौके पर उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बुजुर्गों से अपील किया कि वह अपने घर पर ही रहे, मास्क पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें, साबुन से हाथ धोएं, और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले इसी क्रम में उपायुक्त ने सुरक्षित दादा - दादी नाना - नानी अभियान से जुड़े वालेंटियर्स एवं पिरामल फाउंडेशन द्वारा किये गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की उप-विकास-आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने भी बुर्जुर्गों से निवेदन किया कि वह जरुरी नियमों का पालन करें, अपना ध्यान रखे एवं घर पर ही रहे। उल्लेखनीय हो कि, कोविड-19 के दौरान नीति आयोग, जिला प्रशासन पाकुड़ एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से "सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान" के अंतर्गत पिछले 100 दिनों में लगभग 7,000 वरिष्ठ नागरिकों को 70 वालंटियर के द्वारा फ़ोन के माध्यम से बातचीत करके कोविड-19 से बचाव, भावनात्मक सहयोग एवं 117 वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन, स्वास्थ्य, भोजन, दवाइयां इत्यादि जैसी समस्याओं पर सहायता की गई है। | ||
Pakur News: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) की बैठक Posted: 21 Aug 2020 09:24 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) की बैठक की बैठक में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास ने जिले में अवैध खनन रोकने के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराया तथा आगामी दिनों में अवैध खनन रोकने की कार्य योजना प्रस्तुत की इस क्रम में डीएमओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019 – 20 में जुलाई माह तक जहां राजस्व संग्रह 1429.81 लाख रुपए था। वहीं, वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में जुलाई माह तक कुल राजस्व संग्रह 5105.01 लाख है। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 357.04 प्रतिशत वृद्धि है। इस पर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी बेहतर प्रर्दशन जारी रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा जुलाई - अगस्त माह में टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई की क्रमवार जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने की जरूरत है उन्होंने टास्क फोर्स को इसके लिए लगातार मानीटरिंग व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी जरूरी निर्देश पहुंचाने और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा आगामी दस अक्टूबर तक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा बालू के खनन पर रोक है इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा। उपायुक्त ने माइनिंग दस्तावेज एवं ओवरलोडिंग का जांच अभियान चलाकर नियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा विभाग लगातार छापामारी जारी रखे। उन्होंने खनिज विभाग को पूरी मुस्तैदी से उत्तरदायित्व निभाने तथा राजस्व एवं वन विभाग को अपनी भूमि पर अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कांत मिश्र, एसडीओ प्रभात कुमार, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार, एसडीपीओ पाकुड़ अशोक कुमार, एसडीपीओ महेशपुर शशि प्रकाश, डीटीओ संतोष गर्ग, डीपीआरओ मुकेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। | ||
Pakur News: जिला पर्यावरण समिति का उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की बैठक Posted: 21 Aug 2020 09:20 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल, जिल वन पदाधिकारी विनयकांत मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर समस्त पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिन्दुओं पर समग्र रूप से अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति का गठन किया गया है। उन्होंने जिला सूचना पदाधिकारी ऋषि राज को निर्देश दिया कि सभी विभाग से जो डाटा उपलब्ध कराया गया है उसे वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि सुझाव प्राप्त किया जा सके जिन विभागों का डाटा अपडेट नहीं वह अविलंब डाटा विभाग को अुपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने कड़े निर्देश दिये कि डाटा अपलोड किये जाने में कोई लापरवाही न की जाये तथा उन्होंने प्रगति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। | ||
Chandigarh News : कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब शनिवार और रविवार रहेगा लॉक डाउन. Posted: 21 Aug 2020 08:43 AM PDT रेवाड़ी, 21 अगस्त ।* प्रदेश में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने शनिवार और रविवार को सभी सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों (आवश्यक सेवाओं के अलावा) और सभी शॉपिंग मॉल (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर) सभी बाज़ार बंद रखने के आदेश जारी किया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार आपदा मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) द्वारा जारी किए गए अन्य सभी निर्देशों और एसओपी जो वर्तमान में लागू हैं का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये स्थिति अगले आदेश तक जारी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस आदेश का सार्वजनिक और निजी परिवहन सेवाओं तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हरियाणा में शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी सरकारी व निजी दफ्तर बन्द रहेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आज जारी आदेश जिला में भी लागू होंगे। उन्होंने बताया कि सभी शॉपिंग मॉल, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के इलावा बाजारों में सभी दुकाने बन्द रखने का आदेश जारी हुए हैं। इन आदेशों का सरकारी व निजी वाहनों, हरियाणा सर्विस कमीशन व स्टाफ सर्विस कमीशन की परीक्षाओं पर कोई असर नही होगा। | ||
GoddaNews: उपायुक्त ने नगर परिषद में कार्यान्वित योजनाओं की समिक्षात्मक बैठक की Posted: 21 Aug 2020 07:49 AM PDT गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवास निर्माण के अंतर्गत 191 लाभुकों का चयन किया गया है, चयनित लाभुकों के लिए आवासीय कांप्लेक्स निर्माण हेतु 2 एकड़ जमीन चिन्हित है । उपायुक्त महोदय ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करेंगे। वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य 2047 आवास में से 2047 लाभुकों का इकरारनामा कराते हुए कुल 1096 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराई गई है तथा कुल 1066 लाभुकों के आवास जियो टैगिंग हुआ है। शेष आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त महोदय गोड्डा द्वारा नगर प्रबंधक को ससमय लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिए गए| उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के बीचोबीच पाइप लगाने के दौरान हुए गड्ढों को समतलीकरण शीध्र कराने के निर्देश दिए तथा संवेदकों को डीपीआर के अनुरूप सभी कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ महोदय ने कहा कि कार्य कराने के दौरान सुरक्षा मानकों का प्रयोग करेंगे। उपायुक्त के द्वारा सभी वार्डों के मुख्य पथों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा शहरी जलापूर्ति योजनाओं में कार्यरत अधिकारियों को निदेश दिए गए कि वे प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने कार्यों की रुपरेखा के बारे में महोदय के समक्ष जानकारी प्रदान करें। मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा, एवं अन्य उपस्थित थे। | ||
भागलपुर में बाढ़ का प्रकोप, गंगा से सटे गांवों में घूंसा बाढ़ का पानी Posted: 21 Aug 2020 07:04 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले में गंगा और कोसी का कहर जारी है। एक ओर जहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से कहलगांव, नारायणपुर, सबौर, इंगलिश फरका और घोंघा क्षेत्र में कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया है। वहीं दूसरी ओर कहारपुर पंचायत के दर्जनों घर में कोसी नदी का पानी घुस गया है। कहलगांव प्रखंड के तीन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। कई घर जलमग्न हो गये हैं। ग्रामीणों को पशुचारा की चिंता सताने लगी है। सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिये राहत और बचाव के कार्य अबतक शुरू नहीं किये गये हैं। घोघा के अठगामा और पन्नूचक दियारा क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां अधिकांश ग्रामीण सड़कें पानी में डूब चुकी है। लोग नौकाओं से आवाजाही कर रहे हैं। यहां मवेशियों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाना और पशुचारा का बंदोबस्त बड़ी समस्या हो गई है। उधर वहीं तौफिल और अनठावन गांवों में बाढ़ पानी प्रवेश कर चुका है। बिरबन्ना से तौफिल अनठावन और कुटिटोला सें रानीदियारा गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है। उधर नारायणपुर प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत में कई घरों में गंगा का पानी घुसा है। बैकंठपुर, दुधैला, विसौनी, गंगापुर व चौहद्दी के लगभग तीन हजार की आबादी प्रभावित है। बैकंठपुर दुधैला को पांच नाव, शहजादपुर पंचायत को एक और रायपुर के तेलडीहा गांव को दो नाव दिया गया है। वहीं हरिओ पंचायत के कहारपुर वार्ड नंबर चार और पांच के करीब 40 घर और 150 एकड़ खेत, बगान, इमारती लकड़ी, फलदार पेड़ डेढ़ महीने के अंदर कोसी में समा गए। कहारपुर के बाढ़ पीड़ित कई परिवार गांव में ऊंचे स्थान पर तो कई गांव छोड़कर बाहर चले गये। ग्रामीणों ने बताया कि कोसी का पानी कभी घटता है तो कभी बढ़ रहा है। अभी पानी से बीमारी की आशंका कम है क्योकि पानी चल रहा है। हालांकि बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्री एवं प्लास्टिक का वितरण किया गया है। सीओ बलिराम प्रसाद ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच सूखा राशन एवं प्लास्टिक का वितरण कर दिया गया है और नकद मिलने वाली राशि को लेकर संपूर्ति पोर्टल पर नाम अपडेट किया जा रहा है। कोसी नदी किनारे स्थित पीपरपांती गांव के समीप जमीनदारी बांध में अचानक भीषण कटाव शुरू हो है। जिससे लोगों में भय उत्पन्न हो गया। कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि मिट्टी कटकर नदी में समा रहा है। किन्तु अब तक विभाग द्वारा कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कटाव की रफ्तार में कमी नहीं आई तो पूरा गांव नदी में समा जाएगा। ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से शीघ्र इस दिशा में पहल की मांग की है। | ||
चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम, एकजुट हो तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - पवन मिश्रा Posted: 21 Aug 2020 06:56 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजयुमो के जनसंवाद कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम है। भाजयुमो सभी बूथ पर 10 योद्धा की टीम बनाए और बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण हो चुनाव में उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि हर बूथ पर भाजपा का सक्रिय संगठन खड़ा हो भाजयुमो भी बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार करें। भाजयुमो की पूरी टीम की सराहना करते हुए पवन मिश्रा ने कहा कि कोराना संकट काल से लेकर के सभी विपदा में भाजयुमो के कार्यकर्ता एकजुट होकर के मेहनत करते हैं वह वाकई काबिले तारीफ है। | ||
Posted: 21 Aug 2020 06:53 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी के तत्वावधान में कक्षा चतुर्थ और पंचम के छात्र छात्राओं को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही वाटिका स्तरीय कक्षा अरुण, उदय एवं प्रथम के छात्र छात्राओं के अभिभाविका के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां एक तरफ कक्षा चतुर्थ, पंचम के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया वहीं वाटिका स्तर की अभिभाविका में भी उत्साह देखी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताओं से छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। मेहंदी लगाने से निपुण छात्राएं भविष्य में इसे व्यवसाय के रूप में भी अपना सकती है। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस प्रतियोगिता का प्रमुख योगदान है। विभिन्न अवसरों पर भी इसका खूब प्रचलन है। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है तथा बच्चों को स्वावलंबी होने का अवसर प्रदान होता है। आज के इस मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक का काम अंजू रानी, रेनू कुमारी, सुप्रिया कुमारी एवं कविता पाठक द्वारा किया गया। आज के इस मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ और पंचम के लगभग 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा वाटिका स्तर पर भैया बहनों के 50 अभिभाविका ने मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा चतुर्थ और पंचम में प्रथम स्थान प्रकृति कुमारी, द्वितीय स्थान आकांक्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान जया कुमारी ने प्राप्त किया। वाटिका स्तर के अभिभाविका में प्रथम स्थान सुहानी श्रेया की माँ, द्वितीय स्थान नक्ष चौधरी की माँ एवं तृतीय स्थान संजना कुमारी की माँ ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार आचार्य, विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति अमर दीपक कुमार नरेंद्र कुमार अंजू रानी सुप्रिया कुमारी ,रेनू कुमारी, ललिता झा द्वारा सहयोग किया गया। | ||
GoddaNews: रेनबो ने दी पंडित जसराज को श्रद्धांजलि Posted: 21 Aug 2020 06:53 AM PDT | ||
बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई राहत सामग्री Posted: 21 Aug 2020 06:49 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा मुसहरी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों बीच शुक्रवार को भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी पहुंचे एवं उन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बाढ़ की विभीषिका को झेलने की अपनी व्यथा बताई कि कमोवेश लगभग हर साल इस तरह की स्थिति से उन्हें गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सारी सब्जी व फसलें डूब गई हैं। किसी तरह पैसों का जुगाड़ कर खेती की गई थी जिसके बदले में कुछ भी नहीं मिलने वाला है। सारी फसलें बर्बाद हो गई। बाढ़ के कारण मवेशी के चारे पर भी संकट आ गया है और ज़िन्दगी बदहाल हो गई है। वहीं बंटी यादव ने कहा कि हर बढ़ते दिन के साथ बाढ़ की भयावहता बढ़ती जा रही है। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर ऊँचें स्थान पर जाकर शरण ले रहे हैं। जिन्हें बहुत बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और खाने तक की आफत हो रही है। जो घरों में हैं उन्हें भी खाद्यान्न की दिक्कत हो रही है। ऐसी स्थिति में जानकारी मिलते ही ऐसे लोगों के हरसंभव सहयोग के लिए प्रयासरत हूँ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद मंडल,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह,प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार,बूथ अध्यक्ष वजीर अली, राजू साह,लखनलाल ठाकुर एवं प्रिंस कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |