ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग से जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई
- Bounsi News: बौंसी पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय चोरों को चोरी के सामान के पकड़ा
- Bounsi News:अब उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर में भी हो सकेगी नवीं कक्षा की पढ़ाई
- GoddaNews: गोड्डा जिले में कोरोना पाजिटिव रिकवरी दर 92℅ - उपायुक्त
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित
- Pakur News: लक्ष्य के अनुरूप पीएम आवास योजना ग्रामीण में लाएं प्रगति: डीडीसी
- Pakur News: गणेश उत्सव के अंतिम दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना एवं हवन की गई
- Pakur News: अमड़ापाड़ा टाटा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 30 फिट नीचे जा गिरी।
- Pakur News: नगर परिषद कार्यालय सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई।
- Pakur News: कोरोना को दी मात,आठ को भेजा गया घर
- Pakur News: अमड़ापाड़ा बीडीओ ने किया जामुगड़िया पंचायत में लंबित आवासों का निरीक्षण
- Banka News: प्रत्येक मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा के निर्देश
- Pakur News: महेशपुर प्रधानमंत्री आवास का राशि लाभुक से हड़पने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
- GoddaNews: फलों एवं सब्जियों का प्रसंस्करण और मुल्य संवर्धन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
- Banka News: सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वी0वी0पैट0 और ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया
- सुल्तानगंज विधानसभा वर्चुअल महिला जन संवाद रैली, सुल्तानगंज सहित जिले की सातों सीटों पर ऐतिहासिक होगी एनडीए उम्मीदवारों की जीत - राधा मोहन शर्मा
- Pakur News: महेशपुर पुलिस ने दो साइकिल पर लादकर ले जाते हुए लगभग चार क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया
- Pakur News: महेशपुर डीसी एवं एसपी ने सोनारपाड़ा गांव के समीप बनाएं गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
- पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित की गई श्रद्धाजंलि सभा
- नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना
- Rewari News : हजरस ने अंबेडकर चौक की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम सीटीएम को ज्ञापन सौंपा
- Rewari News : गांव जाडरा में असमाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में जमकर मचाया उत्पात
- अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच में पुल के पाया से टकराई नाव, एक यात्री लापता
- Rewari News : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया
- Rewari News : दोंगड़ा अहीर की लड़की की नोएडा गुरुकुल मौत के मामले की सीबीआई जांच करवाने बारे - डॉ विराटवीर
| GoddaNews: विडियो कांफ्रेंसिंग से जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई Posted: 24 Aug 2020 09:20 PM PDT उपायुक्त के द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में तेजस्विनी परियोजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, रिक्ति, कुपोषण उपचार केंद्र, वन स्टॉप सेंटर, वृद्धाश्रम, स्वाधार गृह आदि विषयों पर व्यापक चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न निदेश दिए। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को वृद्धाश्रम भवन निर्माण के कार्य का पर्यवेक्षण करने, रिक्ति से संबंधित चयन प्रस्ताव देने एवं जनशिकायत सुनवाई हेतु समय निर्धारित करने का निदेश दिया। साथ ही, वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के परिपेक्ष्य में सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि वे इस दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखेंगे। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मास्क, हैण्डवाश, सैनिटाइजर का सदुपयोग एवं सोशल डिसटैन्सिंग का अनुपालन करेंगे एवं लोगों को भी जागरूक करेंगे|
|
| Bounsi News: बौंसी पुलिस द्वारा दो अंतरराज्यीय चोरों को चोरी के सामान के पकड़ा Posted: 24 Aug 2020 08:31 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका।बौसी थाना की पुलिस के द्वारा वाहन तलाशी के क्रम में दो अंतरराज्यीय चोर को चोरी किये हुए सामान के साथ पकड़ लिया है। बताया जाता हैं कि रविवार ही को प्रशिक्षु दारोगा मनीष कुमार अपने पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे। बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव द्वारा लगातार शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है और इसी क्रम में उनके निर्देश पर ही वाहनों की तलाशी आरंभ कर गई। वाहन तलाशी अभियान के दौरान बौसी–दुमका मुख्य मार्ग में श्यामबाजार से आगे गंगटी मोड़ के पास जांच अभियान आरंभ किया था। इतने में काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक तेजी से झारखंड से बौंसी की ओर आ रहे थे। जिसे रोक कर तलाशी लेने पर बिना कागजात के एक लैपटॉप और एक डेस्कटॉप को पुलिस ने बरामद किया और उसके तुरंत बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी। दोनों ही चोरों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि वे बौसी थाना क्षेत्र के मरसा गांव निवासी सुनील पासवान और उमा पासवान है। देवघर के बैद्यनाथ भारत गैस एजेंसी से यह चोरी की गई थी। बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव द्वारा इसकी सूचना बैधनाथ भारत गैस एजेंसी के संचालक को दी गई। सोमवार को देवघर से आये एजेंसी संचालक संजीव कुमार सिन्हा ने सामान की पहचान कर इसकी पुष्टि की।पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अंतरराज्यीय चोरों को ग्रिफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
|
| Bounsi News:अब उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर में भी हो सकेगी नवीं कक्षा की पढ़ाई Posted: 24 Aug 2020 08:26 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवम वर्ग की कक्षा का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य रामजी मित्रा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर में पहले एक से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई होती थीं किंतु अब सोमवार से नवम वर्ग आरंभ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब नवीं कक्षा के लिए छात्र छात्राओं को गांव से दूर नही जाना पड़ेगा, बल्कि नवीं वर्ग की पढ़ाई हेतु कमरा भी मिल जाएगा। नवम वर्ग के शुभारंभ होने से विद्यालय के छात्र– छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर मुख्य रूप से सीआरसीसी अशोक पोद्दार, प्रभारी प्रधानाध्यापक शिवलाल सोरेन,वरिष्ठ शिक्षिका कंचन ठाकुर, रश्मि कुमारी , शिक्षक शिव शंकर कुमार सहित गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
|
| GoddaNews: गोड्डा जिले में कोरोना पाजिटिव रिकवरी दर 92℅ - उपायुक्त Posted: 24 Aug 2020 06:59 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा जिले में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज हेतु जिला प्रशासन एवं चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनता की सामूहिक प्रयास से जिले में रिकवरी रेट 92% प्राप्त कर लिया गया है जो काफी सराहनीय है हम लोगों को कोविड-19 से डरने की आवश्यकता नहीं है जागरूकता एवं मास्क के उपयोग का पालन करते हुए इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर जिले में एक रोगी जो टीवी रोग से ग्रस्त थे उन्हें भी संक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के सतत प्रयास निगरानी एवं उचित मार्गदर्शन के कारण सिविल सर्जन एवं तमाम चिकित्सा कर्मी तथा आम लोगों के सहयोगात्मक रूप से कोविड-19 के रोकथाम एवं रिकभरी रेट बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि आईटीआई सिकटिया मे 75 बेड की बढ़ोतरी की जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं हाट बाजारों में जागरूकता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए जाए ।सभी प्राइवेट क्लीनिक को निर्देश दिए गए कि डॉक्टर अपने यहां सर्दी खांसी बुखार इत्यादि वाले मरीजों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं इसके लिए सिविल सर्जन स्तर पर अस्पताल में एक टीम गठित की गई है जो सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करेगी। गोड्डा सदर अस्पताल में कल से डायलिसिस यूनिट भी शुरू होने जा रहा है इससे लोगों को डायलिसिस की सुविधा समय पर मिल पाएगी। बीपीएल परिवार को मुफ्त में यह सुविधा मिलेगी एवं सक्षम लोग कुछ भुगतान कर यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या अब तक 710 थी जिनमें कुल स्वास्थ्य हुए मरीजों की संख्या 651 है। इस प्रकार से झारखंड राज्य में गोड्डा जिले का सर्वाधिक रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है जो कि अपने आप में जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। गोड्डा जिले में अभी तक कोरोना से जंग जीतने वाले सभी मरीजों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को हराया जा सकता है, जैसा हमने किया। बस हिम्मत बनाये रखे, डाॅक्टरों के निर्देशों का पालन करें। इसके अलावे इससे बचने के लिये सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। वहीं सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिलेवासी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करें| उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश सहित सभी पुलिस प्रशासन एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों यथा उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा, सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों, नगर परिषद की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही उपायुक्त द्वारा आईटीआई सिकटिया एवं मर्सी हॉस्पिटल पोड़ैयाहाट स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों की हौसला अफजायी करते हुए आभार प्रकट किया। साथ ही कोरोना के इस जंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे सभी कोरोनो वारियर्स का भी धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। |
| Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 24 Aug 2020 10:22 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच सोमवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। |
| Pakur News: लक्ष्य के अनुरूप पीएम आवास योजना ग्रामीण में लाएं प्रगति: डीडीसी Posted: 24 Aug 2020 10:20 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। प्रखंड सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनमोल कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पंचायत वार पीएम आवास योजना के तहत लंबित आवास एवं निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली इस क्रम में कई पंचायतों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शफीक आलम को संबंधित पंचायत सेवक/जन सेवक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायतों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। कहां कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।लाभुकों के निबंधन, जियो टैगिंग आदि कार्य में तेजी लाने को कहा जिन पंचायतों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।जहां के पंचायत सेवक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया उनमें कुमरपुर,चेंगाडांगा,मालपहाडी़ एवं जिगरघटी पूर्वी पंचायत शामिल है। वहीं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित योजना की प्रगति की भी समीक्षा की मनरेगा में प्रखंड में संचालित योजनाओं के प्रगति का प्रदर्शन संतोषजनक पाया डीडीसी ने प्रदर्शन को आगे भी बेहतर रखने को कहा इसके लिए नियमित निगरानी व कार्य का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत सेवक, जन सेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। |
| Pakur News: गणेश उत्सव के अंतिम दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा अर्चना एवं हवन की गई Posted: 24 Aug 2020 10:13 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सार्वजनिक गणेश पूजा समिति,रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणपति पूजनोत्सव के अंतिम दिन यज्ञ हवन का आयोजन किया गया पूजा के पुरोहित सजल चटर्जी एवं पार्थो राय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय माहौल में विधि-विधान से पूजन अर्चन कर हवन के उपरांत आरती की गई।कोरोना महामारी के बावजूद भक्तों में उत्साह था,पूजा स्थल भीड़ कम देखी गई।सभी ने सामाजिक दूरी का पालन किया साथ ही समिति की ओर से कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को सेनेटायज कराया गया एवं माक्स का भी वितरण किया गया आज पूजा के अंतिम दिवस पर संध्या में महाआरती का आयोजन किया गया,आरती में सामाजिक दूरी का पालन भी श्रद्धालुओं ने किया।उसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। कल संध्या 5 बजे 22 वें गणपति पूजनोत्सव का विधिवत समापन बाबा गणेश को विदाई देकर किया जाएगा। प्रतिमा का विसर्जन पाकुड़ नगर के बागती पाड़ा स्थित मनसा मंदिर पोखर में किया जाएगा। कार्यक्रम में हिसाबी राय,विमल कुमार तिवारी,नंदन सिंह,तनमय पोद्दार लाल्टू भौमिक,अविनाश पंडित,मोनी कुमार सिंह,अमित कुमार मंडल,संजय कुमार मंडल,पंकज कुमार,अनिकेत गोस्वामी,गोपाल कुमार ,बिट्टू राय,मुन्ना रविदास,किशोर प्रसाद,भक्ति पूजन प्रसाद,अभिषेक शाह,विकी कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़ |
| Pakur News: अमड़ापाड़ा टाटा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 30 फिट नीचे जा गिरी। Posted: 24 Aug 2020 10:10 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर हाईवे एक्सप्रेस वे में सोमवार को पहाड़िया कलोनी गाँव के समीप साहेबगंज की और से आ रही टाटा चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 30 फिट नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा वाहन में चार लोग सवार थे। जो साहेबगंज सकरुगढ से दुमका की ओर जा रहे थे। इसी बीच दुर्घटना हुई। जिसमें दो महिला एवं दो पुरुष थे। हेलेना हांसदा 60 वर्ष जिसे गंभीर रूप से चोट लगी थी। जिसे ग्रामीणों के सहायता से किसी निजी वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सक प्रभारी डॉ प्रेम कुमार मरांडी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। वही उनकी पुत्री जेली मुर्मू 26 को हल्की सी चोट लगी है। बाकी दो सवारी सुरक्षित है। स्थानीय थाना को घटना की जानकारी मिलते एएसआई मिथुन कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल में पहुँचकर मामले की जानकारी ली। |
| Pakur News: नगर परिषद कार्यालय सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई। Posted: 24 Aug 2020 09:47 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को 12:00 बजे दोपहर में नगर परिषद कार्यालय सभागार पाकुड़ में नगर परिषद बोर्ड की बैठक आहूत की गई। बोर्ड की बैठक प्रारंभ होते ही अध्यक्ष महोदया द्वारा पूर्व में हुई बोर्ड बैठक की संपुष्टि के नाम पर अनावश्यक रूप से कार्यपालक पदाधिकारी के ऊपर कथिक समर्थक पार्षदों के बल पर दबाव बनाने का अनैतिक कार्य की गई तथा हम पाषर्दों के द्वारा बैठक के एजेंडा के तहत चर्चा करने की मांग को अनसुना करते रहने के कारण वाध्य होकर हम पार्षद गण 1:30 बजे आज की बैठक का बहिष्कार किया ज्ञात हो कि पिछले बोर्ड की_ बैठक दिनांक 22/7/2020 अवैध तरीके से नियम के विरूद्ध विविन्न प्रस्तावों को पारित किया गया था! जो बोर्ड बैठक की नियमावली का उलंघन है इसकी चर्चा करने पर अध्यक्ष महोदया का कहना है हम बहुमत से जो पारित करेगे वहीं नियम मान्य होगा ,तथा बोर्ड बैठक में नीतिगत प्रस्ताव पारित ना कर अध्यक्ष द्वारा आदेश दिया जाता है पार्षदगण (1)पूनम देवी वार्ड नं 12 (2)सीमा सोनी भगत वार्ड नं 5 (3)रूपाली सरकार वार्ड नं 4 (4) मोनिता कुमारी वार्ड नं 11 (5)खुर्शीद आलम वार्ड नं 21 (6)असलम अंसारी वार्ड नं 13 |
| Pakur News: कोरोना को दी मात,आठ को भेजा गया घर Posted: 24 Aug 2020 09:42 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। सोमवार को जिले में कोरोना के आठ मरीज ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इन मरीजोंं की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है आज दोपहर आई फॉलोअप रिपोर्ट में आठों मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा एवं कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से आठों मरीजों को एंबुलेंस में बैठाकर क्रमवार उनके घर भेज दिया जिले में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 101 है घर रवाना हुए मरीजों में पांच कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा से एवं तीन कोविड मैनेजमेंट सेंटर एएनएम हास्टल पाकुड़ से शामिल है। घर के किसी सदस्य से न मिलें। अलग बाथरूम का उपयोग करें। किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें। अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें। इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें। कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें। बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं। कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं। आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही। पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। |
| Pakur News: अमड़ापाड़ा बीडीओ ने किया जामुगड़िया पंचायत में लंबित आवासों का निरीक्षण Posted: 24 Aug 2020 09:35 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा निशा कुमारी सिंह ने सोमवार को जामुगड़िया पंचायत के विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि किस्त का भुगतान कर दिया गया है। इसके बावजूद भवन निर्माण कार्य अधूरा है। बीडीओ ने लाभुकों से बात कर भवन निर्माण कार्य नहीं करने के कारणों की भी पड़ताल की। उन्होंने आवास निर्माण शुरू कर अविलंब पूरा करने को कहा। कहा कि इसकी नियमित निगरानी की जाएगी। बीडीओ ने पंचायत सचिव को नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने ग्राम के कई लंबित आवासों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ बात की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीएम आवास की समीक्षा क्रम में अमड़ापाड़ा बीडीओ को लंबित आवासों को पूरा करने का निर्देश दिया था। |
| Banka News: प्रत्येक मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा के निर्देश Posted: 24 Aug 2020 09:14 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। भारत निर्वाचन आयोग में प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के लिए पूर्व से ही विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। अब कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर इसके अतिरिक्त निम्नांकित सुविधाएं/कदम उठाए गए हैं। जो इस प्रकार हैं:– मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्था। ★ मतदान से 1 दिन पहले मतदान केंद्रों का अनिवार्य सैनिटाइजेशन। ★ हर मतदान केंद्र के प्रवेश बिंदु पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था। ★ मतदान केंद्र परिसर के प्रवेश बिंदु पर मतदान कर्मचारी या पारा मेडिकल स्टाफ या आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं की थर्मल जांच। ★यदि मतदाता का तापमान पहली बार जांचने पर MOHFW के निर्धारित मानदंडों से ऊपर है तो दोबारा जांच की जाएगी और अगर स्थिति यह बनी रहती है, तो मतदाता को टोकन प्रदान किया जाएगा और आखरी में मतदान के लिए आने के लिए कहा जाएगा। मतदान के अंतिम समय में कोविड-19 संबंधित निवारक उपायों के साथ ऐसे मतदाताओं को मतदान कराया जाएगा। मतदाताओं के लिये हेल्प डेस्क:- 1.पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मतदाताओं को टोकन वितरण किया जाएगा ताकि वह कतार में इंतजार नहीं करें। 2. मतदाताओं के लिए कतार में समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए वृत्ताकार के लिए 2 गज की दूरी पर 15-20 व्यक्तियों के लिए वृताकार घेरे पुरुष /महिला और पीडब्ल्यूडी /वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए तीन-तीन कतारें होगी। 3. कोविड-19 बचाव संबंधी निगरानी और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए बीएलओ, स्वयंसेवकों आदि की सेवाएं ली जाएगी। 4.मतदान केंद्र परिसर के भीतर महिला /पुरुष के लिए अलग से कुर्सियां, दरी आदि के साथ साथ छायायुक्त प्रतिक्षालय उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मतदाता कोविड-19 संबंधी सुरक्षा चिंताओं के बिना मतदान में भाग ले सकें। 5. जहां भी संभव हो, बूथ ऐप का इस्तेमाल मतदान केंद्र पर किया जाएगा। 6. प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश निकास बिंदु पर साबुन और पानी उपलब्ध रहेगा। 7. प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रवेश निकास बिंदु पर सैनिटाइजर प्रदान किया जाएगा। 8. उन मतदाताओं के लिए, जो मास्क नहीं पहने हैं, रिजर्व मास्क रखा जायेगा। 9. कोविड-19 पर जागरूकता पोस्टर दृश्य स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। 10.मतदान दल एवं पोलिंग एजेंटों के लिए मतदान केंद्र में बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के मानदंडों के अनुसार बनाई जाएगी। अगर पोलिंग एजेंट या काउंटिंग एजेंट का तापमान निर्धारित तापमान से ऊपर है तब उनके रिलीवर को पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति दी जाएगी। 11. मतदान की पहचान की प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को आवश्यकता होने पर पहचान के लिए फेस मास्क को नीचे करना होगा । 12.एक बार में केवल 1 मतदाता को प्रत्येक मतदान पदाधिकारी के सामने खड़े होने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें मतदान अधिकारी से सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। 13.मतदाताओं को हस्ताक्षर करने और ईवीएम का बटन दबाने के लिए हाथ के दस्ताने प्रदान किए जाएंगे। 14.मतदाताओं द्वारा उपयोग के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश के साथ सैनिटाइजर को उपयुक्त स्थान पर मतदान केंद्र के अंदर रखा जाएगा। 15.कोविड-19 रोगी जो क्वारंटाइन में है उन्हें अपने संबंधी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में अपना वोट डालने की अनुमति दी जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित मतदान केंद्र में इनका समन्वय करेंगे। 16.वैसे मतदाताओं के मामले में जो कंटेनमेंट क्षेत्र में निवास कर रहे हैं ,उनके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी होंगे ।
|
| Posted: 24 Aug 2020 09:12 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी में दर्ज थाना कांड संख्या 79/ 2020 के नामजद आरोपित सहाबुल शेख को सोमवार अहले सुबह रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय ने उसके घर मानिकपुर से गिरफ्तार कर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है। नामजद आरोपित राजमिस्त्री है। उसके खिलाफ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभुक से योजना का राशि धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला दर्ज हुआ था। आपको बताते चलें कि दिनांक 11 जून 2020 को नसीपुर गांव के आवास योजना के लाभुक सुलेमान हंसदा ने मानिकपुर गांव के राजमिस्त्री सहाबुल शेख के खिलाफ उसका प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि एक लाख दो हजार रुपया बहला-फुसलाकर हड़प लेने का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित राजमिस्त्री फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह रद्दीपुर ओपी प्रभारी शंभू शरण सहाय ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| GoddaNews: फलों एवं सब्जियों का प्रसंस्करण और मुल्य संवर्धन विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ Posted: 24 Aug 2020 08:51 AM PDT |
| Banka News: सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वी0वी0पैट0 और ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया Posted: 24 Aug 2020 08:34 AM PDT ग्राम समाचार,बांका। 159– अमरपुर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण समाहरणालय सभागार,बांका में दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में 159– अमरपुर विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी–सह–अपर समाहर्ता,बांका प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता निधि कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका तथा प्रशिक्षक संतोष रजक, राकेश रंजन, सुजीत कुमार, तुलसी दास प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को वी0वी0पैट0, ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे:– ★बूथ वाईज रुट चार्ट एवं नजरी नक्शा तैयार करना। ★मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन एवं Assoued Minium Facility ★वैधता मानचित्र तैयार करना। ★क्रिटिकल मतदान केंद्र की पहचान करना। ★कम्युनिकेशन प्लान ★ आदर्श आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का अनुपालन अभ्यर्थियों/निर्वाचन अधिकर्ताओं/राजनीतिक दलों द्वारा हो इस विषय में जानकारी दी गई। ★ई0वी0एम0 संचालन एवं उसके प्रतिस्थापन के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। ★ स्वीप संबंधी कार्यों यथा– मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने /मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी की दिशा में आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे दंडात्मक कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी दी गई। ★ भिन्न भिन्न फॉर्म में प्रतिवेदन तैयार करना तथा इसके विषय में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
|
| Posted: 24 Aug 2020 08:32 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा महिला मोर्चा सुल्तानगंज विधानसभा का वर्चुअल संवाद सम्मेलन सोमवार को आयोजित हुआ। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव होना तय है। जिसमें भागलपुर की चाहे महिला मोर्चा हो या युवा मोर्चा या कोई अन्य मंच मोर्चा सभी को मिलकर काम करना है तभी चुनाव जीत पाएंगे। इस संवाद सम्मेलन का मंच संचालन भागलपुर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह ने किया। मंच संचालन करते हुए उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में जनसेवा के लिए महिला मोर्चा की टीम ने एकजुट होकर समर्पित भाव से लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद तक सहायता पहुँचाया। उन्होंने कहा कि आज महिला किसी क्षेत्र में कम नही, हर क्षेत्र में महिला परचम लहरा रही है। प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री प्रणीता सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक बैठक कर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर चुनाव में जो भी प्रत्याशी हो, प्रत्याशी भाजपा का हो या सहयोगी दलों का प्रत्याशी हो महिला मोर्चा की टीम को एकजुट होकर भारी मतों से विजयी बनाना है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो महिलाओं के लिए अनेक योजना लाई। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओ को आह्वान किया कि चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो पर अपने आप को प्रत्याशी समझ कर कार्य करना है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है कि हर मंच मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की टीम तैयार कर केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। विषय प्रवेश कराते हुए जिला महिला मोर्चा की महामंत्री ने कहा कि अगर नेतृत्वकर्ता की भावना अगर सेवा भाव कि हो तो सभी को कार्य करने में मन लगता है। कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करता है। महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री क्षेत्रीय प्रभारी माला सिंह ने कहा की सुल्तानगंज विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी एवं संगठन हित में कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा जिला मंत्री अलका चौधरी ने किया। इस अवसर पर बबीता मिश्रा, अंशु प्रियंका, रूबी मिश्रा, पिंकी बागोरिया, शशि शर्मा, नूतन देवी, नारायणी मिश्रा, कुंदन कुमारी, प्रेमलता शर्मा, अलका चौधरी, रश्मि सिंह, रूबी सिंह, बबीता रानी सिंह, बिम्मी शर्मा, कोनिका दत्ता, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, प्रणव दास, कुमार मंगलम अंशुमन मिश्रा,रोबिन सिंह, संजय कुमार चौधरी, गौतम कुमार, मनोरंजन मिश्रा, बॉबी मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। |
| Pakur News: महेशपुर पुलिस ने दो साइकिल पर लादकर ले जाते हुए लगभग चार क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया Posted: 24 Aug 2020 08:22 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ गांव के पास सोमवार अहले सुबह थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान दो साइकिल पर लादकर ले जाते हुए लगभग चार क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। हालांकि हर बार के तरह इस बार भी पुलिस को देखते ही सभी साइकिल चालक रफूचक्कर हो गया। जब्त अवैध कोयला समेत दो साईकिलों को स्थानीय थाने में रखा गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| Pakur News: महेशपुर डीसी एवं एसपी ने सोनारपाड़ा गांव के समीप बनाएं गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। Posted: 24 Aug 2020 08:12 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर डीसी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल ने सोमवार को महेशपुर प्रखंड के सोनारपाड़ा गांव के समीप अंतरराज्य सीमा पर बनाएं गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौके पर अन्य अधिकारी तथा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी, चौकीदार तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाए गए। डीसी कुलदीप चौधरी ने सभी रजिस्टर का बारी-बारी से निरीक्षण किया। तथा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को वाहन जांच तथा थर्मल स्क्रीनिंग की जानकारी पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया। चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के बाद डीसी, एसपी प्रखंड कार्यालय महेशपुर पहुंचे जहां बीडीओ एवं सीओ के साथ बैठक कर डीसी ने बीडीओ से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। बैठक के बाद डीसी कुलदीप चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अंतरराज्य सीमा पर बनी चेक पोस्ट में निरीक्षण में सभी उपस्थित पाए गए चेक पोस्ट पर वाहन एवं लोगों की जांच की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग का तीन शिफ्ट में डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। डीसी ने बताया कि चेक पोस्ट पर निरीक्षण में सुबह से अब तक 80 गाड़ियों की जांच पंजी में दर्ज की गई है। साथ ही बीडीओ एवं सीओ को डीसी ने निर्देश दिया है कि चेक पोस्ट का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे। डीसी ने बताया कि सीओ बीडीओ एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वैसे लोग जो बाहर से आ रहे हैं और उनका निबंधन हो रहा है। वे लोग होम क्वारेंटाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर |
| पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित की गई श्रद्धाजंलि सभा Posted: 24 Aug 2020 07:59 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो सह पूर्व प्रत्याशी भाजपा भागलपुर विधानसभा अर्जित शाश्वत चौबे के आवास पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके फ़ोटो पर ने माला और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम अर्जित ने जुड़कर कहा कि पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भाजपा के कुशल रणनीतिकार, प्रखर वक्ता व प्रख्यात अधिवक्ता थे। आज उनकी कमी देश को खल रही है। देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनके आदर्श और उनके विचार सदैव हमसबों का मार्गदर्शन करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन तिलकामांझी मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने किया। इस मौके पर तिलकामांझी, मंडल अध्यक्ष पंकज सिंह, रामनाथ पासवान ,संजय हरि, मनोज हरि, रंजीत सिन्हा, गोलन सिन्हा, दिनेश मंडल, सुधीर चौधरी ,मुन्ना सिंह, विवेकानंद प्रसाद ,रीता गुप्ता, संगीता सिन्हा, कामेश्वरी प्रसाद ,अमृता सिन्हा, आलोक राय,गौरव जयसवाल, सुबोध सिंह, निरंजन सिंह ,माखन सिंह भागलपुर विधानसभा के चारों मंडलों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। |
| नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना Posted: 24 Aug 2020 07:53 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज पार्षद सोमवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद नगर आयुक्त कार्यालय से बाहर आई और दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि परिस्थिति को लेकर हमेशा दो विकल्प होता है या तो मौन रह कर जैसा हो रहा है वैसा होने दिया जाए या लड़ाई लड़कर उस परिस्थिति को बदला जाए और एक युवा होने के नाते मैंने पहले दिन से ही दूसरे विकल्प को चुना है। आज महापौर व सभी सम्मानित पार्षदों के साथ एकमत होकर नगर आयुक्त की कार्यशैली को लेकर उनके कार्यालय के बाहर जोरदार तरीके से विरोध दर्ज किया। अंततोगत्वा नगर आयुक्त महोदया को सामने आना पड़ा और उन्होंने अपनी गलती मानी। साथ ही हमारी सभी मांगों को मानते हुए पूरी व्यवस्था को सही ढर्रे पर लाने की बात कही। जिसके बाद हम सभी जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि स्वीकारोक्ति व वादा काफी नहीं है, इस तरह के गलती की दुबारा पुनरावृत्ति नहीं हो अन्यथा हमारा विरोध पहले से ज्यादा तीव्र होगा। |
| Posted: 24 Aug 2020 07:50 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हजरस ने फैडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह संभरिया की अध्यक्षता में आज सीटीएम संजीव कुमार को उपायुक्त महोदय के नाम अंबेडकर चौक रेवाड़ी की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हजरस संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से रेवाड़ी के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर चौक की मरम्मत करवाने और इसके सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। जिसमें मुख्य रुप से जिला प्रधान रमेश अहरोदिया, प्रदेश सचिव होशियार सिंह बिहागरा, पूर्व जिला प्रधान आरपी सिंह दहिया, पूर्व जिला सचिव नरेंद्र मेहरा, बावल ब्लॉक के पूर्व प्रधान रामनिवास गोठवाल, हैप्पी गेरा भाड़ावास, राजेंद्र ढोकवाल, ओमप्रकाश ढालियावास आदि उपस्थित रहे। |
| Rewari News : गांव जाडरा में असमाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में जमकर मचाया उत्पात Posted: 24 Aug 2020 07:34 AM PDT रेवाड़ी के जाडरा गांव में बीती रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा सीताराम मंदिर में जमकर उत्पात मचाया गया। असामाजिक तत्वों द्वारा न केवल मंदिर के सामान को नुकसान पहुँचाया गया अपितु मूर्ति को भी खंडित करने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा पानी की टंकी और टूटियो को तोड़ा गया और जरनैटर को आग लगाई गई है। मंदिर में इतनी बड़ी घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पाकर थाना रामपुरा पुलिस और डीएसपी हंसराज मौके पर पहुंचे और अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मंदिर में रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी जबकि शनि महाराज के मंदिर से मूर्ति उठाकर गायब कर दी। सुबह गांव वाले मंदिर में पूजा करने गए तो उन्होंने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति मंदिर में नीचे पड़ी हुई है और शनि मंदिर में शनि महाराज की मूर्ति गायब है किसी शरारती तत्व ने चोरी की आशंका से मूर्ति उठा लिया। जिस कारण गांव में भारी असंतोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना कि पहले भी मंदिर में इस तरह की घटनाएं होती चुकी है। मंदिर में अक्सर नशेड़ी व शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है एवं भारी रोष बना हुआ है। |
| अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच में पुल के पाया से टकराई नाव, एक यात्री लापता Posted: 24 Aug 2020 07:30 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज गंगा नदी के उत्तरी दक्षिणी छोर में अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच में सोमवार को एक बड़ा नाव हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज गंगा घाट से यात्री भरी मोटर चालित नाव अगुवानी गंगा घाट जा रही थी। अचानक गंगा की तेज लहरों से नाव अनियंत्रित हो गया। यहां तक ही नही मल्हाह भी नाव को नियंत्रण करने में असफल रहा और नाव अर्द्धनिर्मित पुल के ग्यारह नम्बर पाया से जा टकराई। इस बीच लगभग दो दर्जन लोग अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कुद गए। हलांकी सभी व्यक्ति को तैरने आता था। वहीं संयोग बस अगुवानी गंगा घाट से सुल्तानगंज गंगा घाट के लिए यात्री से भरी नाव जा रही थी। सभी तैर रहें लोगो को मल्हाह एवं अन्य लोगो के द्वारा बचाया गया। इस घटना में महेशखूंट थाना के गौछारी निवासी जयचंद चौरसिया गंभीर से घायल हुए हैं। वहीं परबत्ता थाना के थेभाय निवासी सर्वेश कुमार भी चोटिल हूए हैं। सियादतपुर अगुवानी पंचायत के तेमथा राका निवासी रवि कुमार 10 वर्षीय बालक भी उस नाव पर सवार था। उसके सामने ही उनके पिता सरवन ठाकुर अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कुद गया था। जो लापता बताया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व खगड़िया में हुए नाव हादसे के बाद जिला प्रशासन ने खासकर गंगा नदी पर नाव चलाने पर पूरी तरह रोक लगाई थी। जिसके बाद भी परबत्ता सीओ ने खुद अगुवानी घाट पहुंचकर वहां मोटर चालित नाव तत्काल बंद करने एवं स्ट्रीमर चलाने के आदेश दिए था। स्ट्रीमर चलना शुरू भी हूआ। इधर प्रशासन ने कभी इस बात की सुध नहीं ली की गंगा घाट पर आखिर क्या चल रहा है। किसके आदेश से गंगा की तीव्र लहरों के बीच मोटर चालित नाव का परिचालन शुरू किया गया। लोगों का कहना है कि अगुवानी घाट प्रशासनिक अनदेखी के चलते बदहाल है। घाट संचालक अधिक कमाने के चक्कर में स्ट्रीमर नहीं चलाते हैं।
|
| Rewari News : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया Posted: 24 Aug 2020 07:28 AM PDT भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को दिल्ली रोड स्थित पार्टी कार्यालय में स्वागत पदग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नव नियुक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव कोसली से रेवाड़ी पहुंचे यहाँ कार्यकर्ताओ द्वारा फूलमाला, पगड़ी और बुक्के भेंटकर नए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को शामिल होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित किया। कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने वर्चुअल सम्बोधित किया और नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हुकमचंद को अपनी शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की जबकि वीर कुमार यादव बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। बीजेपी के इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में इतने अधिक कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी पहुंचे कि जिलाध्यक्ष का स्वागत करते समय वे कोरोना वायरस महामारी से बचाव का मूलमंत्र सोसल डिस्टेंस ही भूल गए। सम्मान इस मौके पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा संगठन है जिसमे हर छोटे से लेकर बड़े सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान होता है। संगठन ने इस बार हुकमचंद को बीजेपी के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है हम उम्मीद करते है कि हुकमचंद संगठन में सभी को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने हुकमचंद को जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर पद ग्रहण करवाया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान है नया संगठन बनाने में पुराने और नए सभी कार्यकर्ताओ का ध्यान रखा जायेगा। पार्टी में किसी भी कार्यकर्त्ता में मतभेद और मनभेद नहीं है सभी को साथ लेकर चलने की निति और बेहतर तालमेल के साथ काम किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण की शुरुआत पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय योगेंद्र पालीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय पालीवाल जी की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखवाया इस मौके पर बीजेपी पदाधिकारी सतीश खोला, दीपक मंगला, डॉ हरीश कुमार, वंदना पोपली, नवीन पोपली, अमित यादव, रामपाल यादव, कुमारी गीता, हेमलता तंवर, अशोक मुद्गिल, राजीव अग्रवाल, बलराम सरपंच चिल्हड़, परमिंद्र ढउल, चित्रगुप्त, हीरा सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। |
| Posted: 24 Aug 2020 07:13 AM PDT महेंद्रगढ़ के गांव दोंगड़ा अहीर की लड़की की नोएडा गुरुकुल मौत के मामले की सीबीआई जांच करवाने बारे विराट हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विराटवीर यादव ने एसडीएम रेवाड़ी के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेजा हैं। डॉ विराटवीर यादव ने कहा की जुलाई माह में दोंगड़ा अहीर की लड़की की नोएडा गुरुकुल में संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत की घटना बहुत ही निन्दनीय हैं | ऐसी घटनाओं पर लगाम तभी लग सकती हैं जब सरकार एवं प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। अपराधी सरकार के सहयोग से अपराध करते हैं ओर आम आदमी की अनदेखी होती हैं | पुलिस की धीमी गति से चल रही कार्यवाही से न ही पीड़िता को न्याय मिल सकता ओर न ही पीड़िता के परिजनों को | जिला महेन्द्रगढ़ की इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हरियाणा सरकार को आगे आकर सहयोग करना चाहिए क्योंकि हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे है अगर सीबीआई जांच नहीं होगी तो सच सामने नहीं आ पाएगा और नोएडा पुलिस इस केस को रफा-दफा कर देंगे | मुख्यमंत्री से अपील हैं की जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत केस में सीबीआई की जांच करवाई है उसी तरह हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी सपना केस में सीबीआई की जांच की मांग करनी चाहिए ताकि पुरे मामले में सच्चाई सामने आ सके ओर सपना में परिजनों से भी मिलकर भी उन्हें सहायता का भी आश्वासन देना चाहिए | |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
























