MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website

MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website


मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे खिलाड़ी अक्षय कुमार बेयर गिल्स के साथ शो में नरेन्द्र मोदी और तलाइबा रजनीकांत आ चुके है नजर।

Posted: 21 Aug 2020 01:43 AM PDT



एमपी नाउ डेस्क


इंटरटेनमेंट{AD SAHU}:-डिस्कबरी चैनल में प्रसारित होने वाले टीवी शो मैन वर्से वाइल्ड में अक्षय कुमार नजर  आयगे अक्षय कुमार भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और तलाइबा नाम से मशूहर सुपरस्टार रजनीकांत के बाद तीसरे व्यक्ति होगे जो बेयर गिल्स के साथ जगलो में खतरों के साथ खेलते नजर आयगे।

अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी अपने फैन के साथ साझा की इंट्राग्राम के माध्यम से खिलाड़ी कुमार ने एक पोस्ट शेयर की जिसमे लिखा  है- आप सोच रहे हैं कि मैं पागल हूं, लेकिन सिर्फ पागल ही जंगलों में जाते हैं।"
अक्षय के फैंस इस शो का पूरा एपिसोड डिस्कवरी चैनल पर 11 और 14 सितंबर को रात 8 बजे देख सकेंगे।  

अभी हाल ही में अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार की फोब्र्स  लिस्ट में 6 वा स्थान प्राप्त किया हैं जिसमे कई बड़े हॉलीवुड स्टार को पीछे छोड़ा है अक्षय कुमार के सितारे अभी बुलन्दी में है उनके फैन फॉलोइंग में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है शायद इसी वजह से उन्हें मेन वर्से वाइल्ड में काम करने का ऑफर मिला हो।

AD SAHU
7974243239

प्रकाश झा की एक और संवेदनशील सामाजिक विषय में आधारित वेब सीरीज इस बार टारगेट में है फर्जी धर्मगुरु

Posted: 20 Aug 2020 08:52 PM PDT

एमपी नाउ डेस्क


एंटरटेनमेंट[AD SAHU]:- प्रकाश झा हमेशा से ही सामाजिक विषयों में आधारित  फिल्में बनाने के लिए जाने जाते है गंगा जल ,राजनीति जैसी फिल्मों में उनके द्वारा मूवी में दिखाए गए सवेंदनशील सामाजिक मुद्दों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था ऐसे ही एक  नए मुद्दे के साथ एक बार फिर से प्रकाश झा ने वेव सीरीज के माध्यम से दर्शकों के बीच दस्तक दी है इस बार mx प्लेयर में 28 अगस्त को "आश्रम" स्टीमिंग होने वाली है। 

"आश्रम"  समाज मे धर्मगुरुओं का चोला ओढ़ अपराध  जुर्म को अंजाम देने वाले ढोंगी बाबाओं जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर बनाया गया है आश्रम में मुख्य भूमिका बॉबी देओल ने निभाया है बॉबी देओल आश्रम से डिजिटल डेब्यू कर रहे है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार "आश्रम" कहानी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम की कहानी से प्रेरित हो सकती है एक सवेंदनशील मुद्दे से जुड़ी होने के वजह से फ़िल्म कॉन्ट्रोवर्सी में फस सकती है प्रकाश झा ऐसे में किसी भी विवाद में नही पड़ना चाहते है इसलिए प्रकाश झा ने वेव सीरीज के स्टीमिंग से पहले  1 मिनिट का डिस्क्लेमर यूट्यूब में अपलोड कर दिया है।

डिस्क्लेमर में कहा गया है, 'सविनय निवेदन। हम सभी धर्मगुरुओं एवं उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं। अपने देश में मान्य एवं प्रचलित सभी धर्म-पंथ, विचार, संस्कृति एवं परंपरा हमारी धरोहर है और हमें उन पर गर्व है, लेकिन यदा-कदा इस गौरवशाली धरोहर का कुछ लोग विकृत प्रयोग कर समाज के भोले-भाले विश्वासी लोगों का शोषण करते हैं और हमारे पूज्य, सच्चे और सम्माननीय धर्मगुरुओं की महान स्थापना को दूषित कर उन्हें बदनाम करते हैं। 'आश्रम' की यह काल्पनिक कहानी इस विषय पर एक प्रयास है।

 यह सीरीज 28 अगस्त एम क्स प्लेयर पर रिलीज होगी।



AD SAHU
7974243239

Post Bottom Ad

Pages