NATION WATCH |
सिद्धार्थनगर - नेहरू युवा केंद्र ने ब्लाक परिसर में पौधारोपण कर दिया जागरूकता का संदेश Posted: 19 Aug 2020 08:08 AM PDT
संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर बिस्कोहर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक मनीष सिंह के निर्देशानुसार फूलपुर राजा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्या द्वारा खंड विकास अधिकारी भनवापुर के मौजूदगी में बुधवार को ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया गया। जिसमें आम , क़दम आदि का पौधा लगाया गया। इस मौके पर बीडीओ धनंजय सिंह ने कहा कि पौधारोपण करने से हमारा पर्यावरण संतुलित रहे इसीलिए हमें पौधा लगाना चाहिए। यह हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है। इनसे हमें स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ हवा और जीवन के लिए सबसे अमूल्य चीज हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलती है। इसीलिए हमें पौधों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और इनकी कटाई नहीं करनी चाहिए। जिससे की हमारा स्वच्छ वातावरण बना रहे । कोरोना वायरस के चलते हमें स्वच्छता पर विशेष कर ध्यान देना चाहिए। जिससे की हम कोरोना वायरस महामारी जैसे बीमारी से लड़ सके और इससे छुटकारा पा सके। हमें 2 मीटर की शारीरिक दूरी, हाथों को बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से धोएं और घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। साथ ही अपने आसपास स्वच्छ वातावरण, शीतल, फलदार एवं सुंदर फूलदार पौधा लगाना चाहिए और आसपास सफाई रखनी चाहिए। राष्टीय स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्या ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने व शुद्ध आक्सीजन पाने के लिए सभी लोग अधिक से अधिक पौधरोपण करे और उनका संरक्षण रखें तभी हम शुद्ध वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सकते है । इस अवसर पर ए पी ओ शाहिद हुसैन , एडीओ पंचायत खुर्शीद अली खान , अंकित , रामानंद सिन्हा , समीर अग्रहरी आदि मौजूद रहें । |
सिद्धार्थनगर -मोहर्रम में ताजिया रखने व जुलूस निकालने की नहीं मिली इजाजत Posted: 19 Aug 2020 08:02 AM PDT
संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर बिस्कोहर । त्रिलोकपुर के बिस्कोहर पुलिस चौकी में मोहर्रम को लेकर स्थानीय पश्चिम टोले की गणिकाओ की बैठक बुलाई गई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से कहा गया कि इस बार मोहर्रम का ताजिया नही रखा जायेगा और न ही जुलूस निकाला जा सकेगा। इसको लेकर गणिकाओ ने तमाम तर्क दिए। कोविड-19 की सुरक्षा का पूरा पालन करने का हवाला दिया, लेकिन थाना प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए ताजिया रखने और जुलूस निकालने की इजाजत देने से मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस चौकी बिस्कोहर में मंगलवार शाम को मोहर्रम को लेकर पश्चिम टोले की गणिकाओ की बैठक बुलाई गई थी। इसमें प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि न तो ताजिया बनेगी, न ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। लोग अपने घरों में मातम करें। इस पर गणिकाओ के तरफ से राजा ने कहा कि कम से कम 15 से 20 लोगों को मातम में शामिल होने व मजलिस में शामिल होने की अनुमति दी जाए। लोग मास्क लगाकर रखेंगे और खुद को सेनिटाइज करेंगे। लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने यह कहकर उनके सारे दावे खारिज कर दिए कि शासन से ऐसा कोई निर्देश नहीं है। आप लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे और स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखें । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या को निर्देश दिया कि चौकी क्षेत्र के सभी गांवों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दे दें कि कोविड -19 को लेकर इस वर्ष गणेश उत्सव पर मूर्ति स्थापित नही की जायेंगी और मोहर्रम का ताजिया नही रखा जायेगा और न ही कोई जुलूस निकाला जायेगा । उक्त त्यौहार लोग अपने घरों में मनायें। इसका पालन न करने वाले के ऊपर सख्त कार्यवाई की जायेंगी । इस मौके पर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या , राम कुमार सिंह , राहुल , जयहिन्द , पश्चिम टोले की नगीना , फरीदा , रुमाली , पप्पी , पप्पू आदि मौजूद रहें । |
You are subscribed to email updates from NATION WATCH. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |