न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त
- काँगड़ा: बेटे ने दराट से हमला कर मां को किया लहूलुहान…
- हिमाचल: 28 वर्षीय नशेड़ी पिता ने किया 8 वर्षीय मासूम बेटी का रेप, पुलिस के हत्थे चढ़ा
- हिमाचल में दिसंबर और जनवरी में ही होंगे पंचायत चुनाव
- हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, डलहौजी की महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम
- सफेद घोड़े से भी तेज दौड़ेगा इन 3 राशियों का नसीब, अब इनके ऊपर से साढ़ेसाती हुई समाप्त
- व्हाट्सएप्प पर कैसे सेटअप करें ऑटो-रिप्लाई मैसेज , जाने तरीके
- आप फोन पर वाई-फाई से 100 गुना ज्यादा तेज स्पीड में चला सकेंगे इंटरनेट, ओपो लाएगी लाई-फाई टेक्नोलॉजी से बना स्मार्टफोन
- हिमाचल: ग्राम रोजगार सेवक के 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ऐसें करें apply
- कांगड़ा: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला का टायर में फंसा दुपट्टा, गिरने से दर्दनाक मौत
- 8 महीने बाद सेना को मिला नेगी का शव, आज आ सकता है शहीद का पार्थिव शरीर
- दुखों का हुआ अंत, 19 अगस्त से 30 अगस्त तक, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में
- कामदेव हुए हैं 600 साल बाद खुश, इस राशि को प्रेम सप्ताह में जरूर मिलेगा इनका जीवनसाथी
- 20 तारीख की सुबह नींद से उठते ही चमकेगी सिर्फ इन 6 राशियों की किस्मत
- इस लड़के को कभी दो वक्त की रोटी नहीं नसीब हुआ करती थी, अब 1 एपिसोड से लाखों कमा लेता है
- रोटी बनाते समय आटे में मिला लें बस ये एक छोटी चीज, कभी नहीं होगी गैस और कब्ज की समस्या
- संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फूल, मिल जाये तो कभी छोड़ना नहीं, होते हैं ये अद्भूत फायदे
- 2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म
- चीन ने दी खुशखबरी, इस महीने तक बाजारों में आ जाएगी वैक्सीन
- आ गया फैसला: ये बनी आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सर, इतने में खरीदे अधिकार
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बेहतर मौका, इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त Posted: 19 Aug 2020 01:33 AM PDT अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं तो जल्दी ही आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो सकती है क्योंकि सशस्त्र सीमा बल ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 1522 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उमीदवार ssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त, 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है। भारत, नेपाल और भूटान के नागरिक एसएसबी, गृह मंत्रालय में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार भारत में या भारत के बाहर कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी हैं। शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार उम्र सीमा: 18 साल न्यूनतम आवेदन शुल्क : अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। |
काँगड़ा: बेटे ने दराट से हमला कर मां को किया लहूलुहान… Posted: 19 Aug 2020 01:25 AM PDT काँगड़ा: थाना हरिपुर की चौकी के तहत आने वाले गांव बालूग्लोआ में एक बेटे ने अपनी मां पर दराट से हमला कर उसे घायल कर दिया है। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालूग्लोआ गांव में देर शाम को महिला पर उसके बेटे ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सब्जी काट रही थी। ऐसे में महिला को सिर पर गंभीर चोट आई है। महिला के पति ने उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए टांडा अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस जांच के लिए टांडा पहुंच गई। डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर चोट आई है जिसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है। पति की शिकायत के आधार पर उनके बेटे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। |
हिमाचल: 28 वर्षीय नशेड़ी पिता ने किया 8 वर्षीय मासूम बेटी का रेप, पुलिस के हत्थे चढ़ा Posted: 19 Aug 2020 01:21 AM PDT हिमाचल के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक बार फिर बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित हुआ है। बता दें कि बद्दी में एक 28 वर्षीय नशेड़ी बाप ने अपनी आठ वर्षीय पर बेटी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पिता पर आरोप यह है कि नशे में धुत्त हो कर उसने अपनी 8 बर्षीय बच्ची के साथ 2 दिन तक रेप की घटना को अंजाम दिया। वहीं जब पीड़ित मासूम ने इस घटना के बारे में अपने पड़ोसियों तथा अपनी मां को बताया तो मां ने बद्दी के महिला पुलिस थाना मैं शिकायत दर्ज कराई है। वहीं बता दें कि पुलिस ने पीड़ित मासूम बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार करके घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। पीड़ित बच्ची की मां बद्दी की ही एक कंपनी में काम करती है। वह रोजाना ड्यूटी से रात करीब नौ बजे घर आती है। घर में महिला का पति और 8 वर्षीय बेटी रहते थे। वहीं जानकारी से पता चला है कि आरोपी पिता नशे का आदी है। उसने दो दिन तक बेटी के साथ दुष्कर्म की इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। |
हिमाचल में दिसंबर और जनवरी में ही होंगे पंचायत चुनाव Posted: 19 Aug 2020 01:17 AM PDT प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव तय समय पर ही होंगे। प्रदेश में नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह काम समय पर पूरा किया जाएगा। प्रदेश में पिछली बार दिसंबर और जनवरी में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए गए थे और 22 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। 22 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग को एक्ट के अनुसार पांच साल के भीतर चुनाव कराने जरूरी हैं। पंचायतों के गठन के लिए कम के कम कोई समय अवधि तय नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार नई पंचायतों का गठन करने में ज्यादा समय नहीं लगाना चाहती। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। इसे ध्यान में रखते हुए नई पंचायतों के प्रस्ताव 16 अगस्त तक मांगे थे और करीब 470 नई पंचायतों के प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच भी गए हैं। राज्य सरकार नई पंचायतों के लिए मापदंड भी शीघ्र तय करेगी और इस पर खरा उतरने वाले क्षेत्रों को नई पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। मापदंडों में क्षेत्र की जनसंख्या, मकानों की संख्या और पंचायत मुख्यालय से दूरी को आधार बनाया जा सकता है। राज्य चुनाव आयोग नए सिरे से करेगा तैयारी राज्य चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी संजीव महाजन कहते हैं कि प्रदेश में नई पंचायतों के गठन के बाद चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया चलेगी। पंचायतों में पदों का आरक्षण होने के बाद चुनाव आयोग नए सिरे से वोटर लिस्ट तैयार करेगा। |
हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, डलहौजी की महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम Posted: 19 Aug 2020 01:10 AM PDT यहां कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया था। बुधवार सुबह धर्मशाला अस्पताल में महिला की मौत हो गई है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से महिला की मौत की पुष्टि की है। वहीं, हिमाचल में कोरोना से यहां 18वीं मौत है। |
सफेद घोड़े से भी तेज दौड़ेगा इन 3 राशियों का नसीब, अब इनके ऊपर से साढ़ेसाती हुई समाप्त Posted: 18 Aug 2020 07:36 PM PDT जिस प्रकार प्रकृति के नियमों के अनुसार मौसम बदलता रहता है। उसी प्रकार ज्योतिष विज्ञान के अनुसार मनुष्य का जीवन निरंतर बदलता रहता है। इस कारण से मनुष्य के जीवन में अन्य प्रकार के बदलाव आते हैं। लेकिन अब इन 3 राशियों की किस्मत सूर्यग्रहण के बाद बदलेगी। इनके ऊपर से साढ़ेसाती हट रही है। जिससे इन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति होगी। इस समय आप अपनी कार्यशैली में नया बदलाव कर सकते हैं. जिससे आपके सभी काम सफल होंगे. आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें आने वाले समय में नौकरी पाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी पेशा लोगों को आय व पदोन्नति में बढ़ोतरी मिल सकती है। आपका साथी आपके बारे में चिंतित है और आपकी भलाई के बारे में चिंतित है। उन्होंने ठीक ही माना है कि आप दबाव में हैं और आपकी स्थिति को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। अब जब आप अन्य सभी दबावों से मुक्त हो गए हैं, तो दिन काट लें और इसे पूरी तरह से अपने साथी के साथ बिताएं। दिन रोमांस और बॉन्डिंग का आह्वान करता है। और अपने साथी के साथ नए रोमांस को फिर से शुरू करने के लिए बेहतर दिन हो सकता है। ये है भाग्यशाली राशि- मेष, तुला और कुंभ। दोस्तों यदि आप भी इन राशियों में से एक है तो कमेंट में जय शनिदेव लिखना ना भूलें |
व्हाट्सएप्प पर कैसे सेटअप करें ऑटो-रिप्लाई मैसेज , जाने तरीके Posted: 18 Aug 2020 07:35 PM PDT आज हम आपको व्हाट्सएप्प पर आप कैसे ऑटो-रिप्लाई मैसेजेस का सेट-अप कर सकते हैं, इसके बारे में कई तरीके बताने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको आज व्हाट्सएप्प बिज़नेस अकाउंट को आप कैसे बना सकते हैं, इसके बारे में भी बताएँगे। अगर आप एक प्रोफेशनल व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे टिप्स आपके बेहद ही काम आने वाले हैं। व्हाट्सएप्प बिज़नेस एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के बिज़नेस चलाने वाले लोग अपने कस्टमर्स से से संपर्क कर सकते हैं। एक नॉर्मल व्हाट्सएप्प अकाउंट को बड़ी आसानी से एक बिज़नेस अकाउंट में बदला का सकता है। हालाँकि इसके बाद इसे एक सिंगल अकाउंट में नहीं बदला जा सकता है। कैसे व्हाट्सएप्प बिज़नेस अकाउंट का किया जा सकता है सेटअप आपको इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप्प बिज़नेस को एप्प स्टोर या गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने बिज़नेस मोबाइल नंबर से इस एप्प में साइन-अप करना होगा। इसके बाद आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, यह आपको स्क्रीन के टॉप पर नजर आने वाले हैं। ऐसा करने से मेनू ओपन हो जाता है। यहाँ आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको बिज़नेस सेटिंग पर क्लिक करना है। यहाँ अब आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है। यहाँ आपको अपनी से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करनी है, जैसे आपके बिज़नेस का नाम, फ़ोन नंबर, पता आदि। इस प्लेटफार्म पर कैसे सेटअप करें ऑटो-रिप्लाई मैसेज आप इस प्लेटफार्म पर ऑटो-रिप्लाई मैसेजेस को भी सेटअप कर सकते हैं, उसके लिए आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्प को अपने मोबाइल फोन पर ओपन करें। इसके बाद आपको एक बार फिर स्क्रीन के टॉप पर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा, ताकि आप मेनू पर पहुँच सके। यहाँ आपको एक बार फिर से सेटिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको बिज़नेस सेटिंग में जाना होगा। यहाँ आपको मैसेजिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको 'Away Messages' पर क्लिक करना होगा, यहाँ आप एक ऑटो-रिप्लाई मैसेज को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। इसके बाद आपको 'Send away messages' पर क्लिक करना होगा, ताकि आप इन मैसेज को भेज सकें। किसी एक या कई कॉन्टेक्ट को कैसे भेजें ऑटो-रिप्लाई मैसेज यहाँ एक और भी ऑप्शन मौजूद है कि आप एक ही व्यक्ति को यह ऑटो-रिप्लाई भेजना चाहते हैं तो या अपने कई कॉन्टेक्ट को भेजना चाहते हैं। दोनों ही काम आप यहाँ कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए भी आपको कई चरण फॉलो करने होंगे। ऐसा करने के लिए भी आपको व्हाट्सएप्प बिज़नेस को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना होगा। इसके बाद आपको एक बार फिर से तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, यह आपको स्क्रीन के टॉप पर मिलेंगे। यहाँ आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। अब आपको बिज़नेस टूल्स मिलने वाले हैं, आपको इनपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Away message पर क्लिक करना है। इन मैसेज को भेजने के लिए आपको सेंड अवे मैसेजेस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको 'Everyone', 'Everyone not in address book', 'Everyone except', में से एक पर क्लिक करना होगा। आप किसी एक समय पर भी इन मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं आपको बता देते है कि अगर आप इन मैसेज को शेड्यूल करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं, हालाँकि इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये जानते हैं इनके बारे में... व्हाट्सएप्प बिज़नेस को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें। इसके बाद पहले की तरह ही तीन डॉट्स पर क्लिक करें जो आपको स्क्रीन के टॉप पर नजर आने वाले हैं। इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप बिज़नेस टूल्स पर क्लिक करके आगे बढ़ने वाले हैं। यहाँ आपको Away Messages पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Send Away messages पर क्लिक करके इन मैसेज को भेजना शुरू करना होगा। अब यहाँ आपको अपने मैसेज को शेड्यूल करने के लिए इनमें से किसी एक का चुनाव करना होगा, |
Posted: 18 Aug 2020 07:30 PM PDT आपको फोन पर कोई ऐप्स इंस्टॉल करना हो, मेल चेक करना हो, गूगल पर सर्च करना हो इन सभी के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। स्मार्टफोन का बेहतर इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब उस पर इंटरनेट चलाया जाए। हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल जरूरत बन गया है। हाई स्पीड इंटरनेट को लेकर स्मार्टफोन कंपनियां लगातार इनोवेशंस कर रही है। इसी के मद्देनजर अब चाइनीज ब्रान्ड ओपो अपने फ्यूचर स्मार्टफोन्स में लाइट फिडेलिटी यानी लाई-फाई (Li-Fi) टेक्नोलॉजी दे सकता है। फोन के लिए तैयार किया गया पेटेंट रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी Li-Fi तकनीक के साथ अपना फोन लाने वाली है। ओपो ने हाल ही में फोन के लिए पेटेंट तैयार किया है जो लाइट-सेंट्रिक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। बता दें कि इस तकनीक को आए कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन किसी ने भी इसकी क्षमता पर वास्तव में काम नहीं किया है। अब ओपो इसे एक शॉट देना चाह रहा है। जानिए, लाई-फाई तकनीक के बारे में... लाई-फाई एक ऐसी स्पेशल तकनीक है, जिसमें डेटा ट्रांसफर लेड्स की मदद से होता है। खास बात यह है कि लाइट सोर्स के काफी डिम होने पर भी Li-Fi टेक काम करता है और लाइट इतनी डिम हो जाती है कि इंसानी आंखों से दिखाई नहीं देती। जिस कारण इसे वाई-फाई से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। वाई-फाई मॉडेम से बिलकुल अलग, ये बाहर की तरफ लगाए जाते हैं। आईटी मंत्रालय ने 2018 में लाई-फाई का टेस्ट किया था भारत में, इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय ने 2018 में लाई-फाई का टेस्ट किया था। यह तकनीक 1 किमी प्रति घंटे के दायरे में 10GB प्रति सेकंड की गति के रूप में संचार करने के लिए LED बल्ब और लाइट स्पेक्ट्रम का उपयोग करती है। यह विचार देश के कठिन क्षेत्रों को जोड़ने के लिए आया था, जो फाइबर तक नहीं पहुंच सकते, हालांकि इन क्षेत्रों में बिजली है। |
हिमाचल: ग्राम रोजगार सेवक के 6 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, ऐसें करें apply Posted: 18 Aug 2020 07:27 PM PDT पंचायत समिति अंब में ग्राम रोजगार सेवकों के छह पदों को भरने हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अंब अभिषेक मित्तल ने बताया कि अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 1 जनवरी, 2020 तक 18 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और कम्पयूटर में एक वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। बीडीओ ने बताया कि चयनित उम्म्मीदवार को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित सेवा शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी की नियुक्ति पूर्णत: अस्थाई आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों की छानबीन प्रक्रिया में आने वाले अभ्यार्थीयों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। बीडीओ अभिषेक मित्तल ने बताया कि अभ्यार्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी शारीरिक व दिमागी रूप से स्वस्थ हो, अभ्यार्थी सरकारी सेवा से अयोग्य अघोषित न किया गया हो या अनुशासनात्मक कारणों से सेवा से न निकाला गया हो या उसने स्वेच्छा से सेवानिवृति ना ली हो, अभ्यार्थी को किसी न्यायालय द्वारा नैतिक पतन के कारण सजा न दी गई हो और अभ्यार्थी द्वारा राज्य सरकार या ग्राम पंचायत को कोई राशि देय न हो। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी व पंचायत समिति अंब के दूरभाष नंबर - 01976-260029 पर संपर्क कर सकते हैं। |
कांगड़ा: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला का टायर में फंसा दुपट्टा, गिरने से दर्दनाक मौत Posted: 18 Aug 2020 07:24 PM PDT कांगड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर भडवार में हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय अंजु बाला पत्नी अश्वनी कुमार निवासी चनोर, तहसील इंदौरा के तौर पर हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उक्त महिला पति के साथ बाइक पर सवार होकर इंदौरा से धर्मशाला की तरफ जा रही थी। इस दौरान भडवार में बाइक पर पीछे बैठी अंजु बाला का दुपट्टा बाइक की चेन में आ गया। चलती बाइक में चुनरी के फंसने से महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा महिला को उपचार के लिए तुरंत नूरपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की पुष्टि करते हुए नूरपुर थाना प्रभारी नूरपूर भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। |
8 महीने बाद सेना को मिला नेगी का शव, आज आ सकता है शहीद का पार्थिव शरीर Posted: 18 Aug 2020 07:18 PM PDT 8 महीने बाद सेना को 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का शव मिल गया है. दुर्भाग्य से ऐसा पहली बार नही है जब इस तरह की दुर्घटना हुई हो, इससे पहले 21 और 18 साल बाद बर्फ़ की चपेट में आए जवानों के शव मिले हैं. रविवार की दोपहर फ़ोन की घंटी ने राजेंद्र नेगी के परिवर की आठ महीने की उम्मीदें तोड़ दीं जब सेना की तरफ़ से राजेन्द्र सिंह नेगी के शव के मिलने की खबर दी गई. हालांकि शहीद राजेन्द्र के भाई दिनेश नेगी कहते हैं कि अब एक तरह से उनके परिवार को शांति भी मिल गई है जो पिछले 8 महीने से इस असमंजस में था कि क्या हुआ और राजेन्द्र को देख न पाने की टीस भी थी. मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदिया, हाथों पर चूड़ी सुहागिन की निशानी होती है और एक सुहागिन तब तक इसे लगाकर रखती है जब तक इस दुनिया से जाने से पहले वह अपने पति को चेहरा न देख ले. यही जिद थी 11 वी गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की पत्नी राजेश्वरी देवी की जो 21 मई को सेना की तरफ से बैटल कैज़ुअल्टी का सर्टिफिकेट मिलने के बाद तक माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहने अपने पति के जिंदा या मृत आने का इंतज़ार कर रही थी. इस बीच 5 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र की तरफ से भी लेटर शहीद के परिजनों को भेजा गया था जिसमें उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार के साथ राज्य सरकार के खड़े रहने का आश्वासन दिया था. बर्फ में 8 महीने तक दबे रहने के बाद शहीद राजेन्द्र नेगी की बॉडी नार्मल टेम्परेचर में आकर खराब न हो इसलिए केमिकल ट्रीटमेंट के बाद ही परिवार को सौंपी जाएगी. शहीद के चाचा रघुबीर सिंह ने कहा कि हिन्दू धर्म के मुताबिक की शहीद को आख़िरी विदाई दी जाएगी, उनकी बॉडी को 19 तारीख के देहरादून पहुंचने की ख़बर है. केमिकल ट्रीटमेंट और पेपर वर्क में 2- 3 दिन लगने का समय लग सकता है. (देहरादून में शहीद राजेंद्र नेगी का घर) बहरहाल 8 महीने तक संशय में जी रहा परिवार अब कम से कम अपनी ज़िंदगी मे आगे तो बढ़ पाएगा. इतना ज़रूर है कि भारतीय नारी की जिद की वजह से सेना भी डिगी नहीं बैटल कैज़ुअल्टी घोषित करने के बाद भी उनका सर्च आपरेशन जारी रहा. |
दुखों का हुआ अंत, 19 अगस्त से 30 अगस्त तक, जानिए क्या लिखा है आपकी किस्मत में Posted: 18 Aug 2020 07:13 PM PDT मेष, वृषभ :- कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पास में आ सकता है। अपने जीवन में सफलता अर्जित करने में आप सफल रहेंगे। पैसों के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे। जल्द ही आप मालामाल भी हो सकते हैं। लेकिन इस समय आपको कुछ बातों पर ध्यान भी देना होगा। इस समय आलस्य को त्याग कर आप अपने कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करें और इसके साथ ही धैर्य बनाए रखें। सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक:- आपको शासन सत्ता का भरपूर सहयोग तथा साथ मिलने वाला है। रुके हुए सरकारी कार्य जल्दी ही पूरे होने वाले हैं सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएंगे। उधारी का लिया हुआ पैसा आप जल्द ही चुकाने वाले हैं जिससे आपके दिमाग की टेंशन कम हो जाएगी। शनिदेव की कृपा आपके परिवार पर लगातार बनी रहेगी। कुंभ,धनु :- आपके कुछ नए संपर्क बन सकते हैं। ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें। राजयोग के प्रभाव से आपके लिए दिन अच्छा है। आपके सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको अपने जीवन में कई बड़ी सफलता है मिलने के योग बन रहे हैं। कारोबार में वृद्धि होगी। |
कामदेव हुए हैं 600 साल बाद खुश, इस राशि को प्रेम सप्ताह में जरूर मिलेगा इनका जीवनसाथी Posted: 18 Aug 2020 07:10 PM PDT अगस्त महीना आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है, आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। ये लोग अपने जीवन में अधिक प्रगति करते हुए दिखाई देने वाले हैं। उनके प्रत्येक कार्य आसानी से हो जाएंगे। आपके सारे बिगड़े काम तेजी से बनेंगे। आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं, जिसमें आपको फायदा हो सकता है। बेेहतरीन काम सही समय पर बनने वाला है। आपको व्यापार के क्षेत्र में अचानक धन लाभ होने की पूरी संभावना नजर आ रही है। आपके समाज में मान सम्मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। प्रेम के मामले में 19 अगस्त के दिन वृश्चिक और कुंभ राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता हैं। इनकी सभी इच्छा पूर्ण हो सकती हैं। ये लोग एक सफल प्रेम जीवन जी सकते हैं। प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों में मधुरता आ सकती हैं। इनके रिश्ते मजबूत हो सकते हैं। इनकी सभी इच्छा पूर्ण हो सकती हैं। इनके घरों में खुशहाली आ सकती हैं। दिल की बात कहने के लिए यह समय सबसे अनुकूल हैं। आप रकामदेव की उपासना करें। आपको प्रेम में सफलता अवश्य मिलेगी। आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन व्यतीत करेंगे। सृजनात्मक शक्ति को भी उचित दिशा मिल जाएगी। परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का आयोजन होगा। दैनिक कार्य भी आत्मविश्वास और एकाग्र मन से पूर्ण कर पाएँगे। विद्यार्थियों के लिए विद्याभ्यास हेतु समय अच्छा है। संतानों के लिए समय सानुकूल है ऐसा गणेशजी कहते हैं। पिता से लाभ होगा। |
20 तारीख की सुबह नींद से उठते ही चमकेगी सिर्फ इन 6 राशियों की किस्मत Posted: 18 Aug 2020 07:08 PM PDT सिंह,धनु,वृश्चिक : – अधिकारी आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। पैसे कमाने के कुछ नए अवसर आपको मिल सकते हैं। ऑफिस में अपने व्यवहार में विनम्रता रखें। राजयोग के प्रभाव से आपके लिए दिन अच्छा है। आपके सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में सुधार होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको अपने जीवन में कई बड़ी सफलता है मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने घर में सबसे ज्यादा माता पिता का सपोर्ट मिलेगा। जिससे आप समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर में किसी नए मेहमान के आने के योग नजर आ रहे। ǀआप जो भी करेंगे पूरे मन से करेंगे और इसीलिए आपको सफलता जरुर मिलेगीǀ आधा दिन आपके लिए शानदार रहेगा। गतिशील दिन का आप पूरी तरह से मज़ा लेना चाहते हैं। किसी खास कार्यक्रम के अंतिम चरण में कुछ अप्रत्याशित समस्याएं आ सकती हैं। मिथुन ,तुला,मीन : – शिक्षा नौकरी और जीवन में चल रही सभी प्रकार की परेशानियों से जल्दी छुटकारा मिलने वाला है। शिक्षा नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में आपको बड़ी खुशी मिलने की संभावनाएं नजर आ रही है। जीवन में कोई नया मोड़ आने से आपके जीवन में कोई प्रवेश करेगा। और नौकरी पैसों के मामलों में शुभ समाचार मिलेगा। आपका भाग्य आपके साथ रहेगा जय बजरंग बली का नाम लेकर आप जो भी कार्य करेंगे। व्यापार में अधिक धन लाभ होगा। आपके कमीशन में वृद्धि होगी। आपके काम में आ रही रुकावट दूर होगी। |
इस लड़के को कभी दो वक्त की रोटी नहीं नसीब हुआ करती थी, अब 1 एपिसोड से लाखों कमा लेता है Posted: 18 Aug 2020 06:48 PM PDT बिहार के पटना का रहने वाला 13 साल का वो लड़का जिसे 'द कपिल शर्मा शो' ने नया नाम दिया था- खजूर। कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से पहले खजूर को लोग उनके असल नाम कार्तिकेय राज से ही जानते थे। लेकिन साल 2016 में जब वे कपिल के नजरों में आए तो उनकी ना सिर्फ किस्मत बदली बल्कि टीवी की दुनिया में वो नन्हें हास्य कलाकार के रूप में भी ख्याति पाए। कार्तिकेय राज के पास आज भले ही नेम-फेम और पैसा आ गया हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा जब उनके परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती थी। कपिल के शो में अपनी कॉमेडी से धमाल मचा रहे इस नन्हे कलाकार के संघर्ष के बारे में सुनकर आपकी आंखे नम हो जायेंगी। पटना के सैदपुर का रहने वाला है कार्तिकः पटना के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले हैं कार्तिकेय राज बेहद ही गरीब परिवाल से ताल्लुक रखते हैं। कार्तिकेय के पिता मजदूरी कर घर का खर्चा चलाया करते थे। गरीबी काफी थी, फिर भी कार्तिकेय के पिता अपना पेट काटकर भी उनको और उनके भाई-बहनों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं रखा। दो वक्त का खाना भी मुश्किल से होता था नसीबः कार्तिकेय के घर में इतनी गरीबी थी कि मुश्किल से ही दो वक्त का खाना बन पाता था। कभी रोटी बनती तो सब्जी नहीं। और कभी सिर्फ चावल से ही काम चलाना पड़ता। कभी अगर घर में दाल,चावल, सब्जी बन जाता तो कार्तिकेय उसे पार्टी कहते थे। भाई की वजह से एक्टिंग में जागी रुचिः कार्तिकेय अपने छोटे भाई अभिषेक के साथ स्कूल जाया करते थे लेकिन पढ़ाई में उनका मन जरा भी नहीं लगता था। वो अपना सारा दिन बस्ती में बच्चों के साथ खेल कर बिताया करते थे। भाई ने ही कार्तिकेय को एक्टिंग सीखने के लिए कही। इसी के चलते उन्होंने सरकार से सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल (किलकारी) में दाखिला लिया जहां एक्टिंग सिखाई जाती थी। दोनों ने काफी समय तक वह एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। बेस्ट ड्रामेबाज ने बदली किस्मतः साल 2013 में कार्तिकेय की किस्मत ने करवट ली। इसी साल जीटीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'बेस्ट-ड्रामेबाज' में चयन हुआ। शो में कार्तिकेय के चयन से उनका परिवार काफी खुश हुआ। यह परिवार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद शो की टीम ने कार्तिकेय और उनके साथ चयनित और बच्चों को कोलकाता लेकर गयी। होटल में मिला खाना बचाकर घर लाते थे कार्तिकेयः कार्तिकेय जब कोलकाता गए तो उनको एक बड़े होटल के एसी रूम में ठहराया गया था। होटल में मिलने वाले खाने को वो आधा खा कर बाकी बचा लिया करते थे। फिर उसे घर लेकर गए। उसे अपनी मां को देते हुए ये कहा कि, उन्होंने कभी बड़े होटल का खाना नहीं खाया इसलिए उसने वो खाना चुरा कर लाए हैं। खजूर के किरदार से मिली लोकप्रियताः 'बेस्ट-ड्रामेबाज' शो के छठे राउंड में कार्तिकेय पर कपिल शर्मा की नज़र पड़ी। कपिल कार्तिकेय की एक्टिंग के कायल हो गए थे। उन्होंने शो का ऑफर दिया। कार्तिकेय का ऑडिशन हुआ फिर उन्हें शो का हिस्सा बनने का मौका मिल गया। इसके बाद कार्तिकेय राज 'खजूर' के नाम से सभी के दिलों पर छा गए। कार्तिकेय कपिल के शो का सबसे यादगार पल उसे मानते हैं जब वह ऐश्वर्या राय का बेटा बने थे। गौरतलब है कि 13 साल के कार्तिकेय राज अब मुंबई में रहते हैं। परिवार के कुछ लोग खजूर के साथ ही रहते हैं बाकि के पटना स्थित घर पर रहते हैं। कार्तिकेय अब एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करते हैं। कभी एक वक्त की रोटी के लिए भी मुहाल रहने वाले कार्तिकेय राज टीवी शो के एक एपिसोड से 1- 2 लाख रुपए कमाते हैं। |
रोटी बनाते समय आटे में मिला लें बस ये एक छोटी चीज, कभी नहीं होगी गैस और कब्ज की समस्या Posted: 18 Aug 2020 06:45 PM PDT आज के समय में कई सारे लोग गैस और कब्ज की समस्या से पीड़ित है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैंजिसे रोटी बनाते समय आटे में मिलाने से गैस और कब्ज की समस्या से निजात मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं. दरअसल हम जिस चीज की बात कर रहे हैं उसका नाम ओट्स है. ये ओट्स का पाउडर आपको मार्किट में आसानी से मिल जायेगा. बता दें कि ओट्स के पाउडर को रोटी बनाते समय आटे में मिला दें और उसका रोटी बनाएं. रोज़ रात में 1 लहसुन खाने के 5 जबरदस्त फ़ायदे जो 90% लोग नहीं जानते, आप ज़रूर जान लें इस तरह से बने रोटी खाने से आपको गैस और कब्जियत की समस्या कभी नहीं होगी. आपको यह भी बता दें कि सिर्फ 1 दिन ऐसा करने से कुछ नहीं होगा. आपको लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करना है. इससे गैस और कब्ज की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. |
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फूल, मिल जाये तो कभी छोड़ना नहीं, होते हैं ये अद्भूत फायदे Posted: 18 Aug 2020 06:43 PM PDT आज हम आप लोगों को दुनिया के एक गुणकारी पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. हमारे प्रकृति में बहुत सारे पौधे पाए जाते है जिन्हें हम देखते तो है लेकिन उनके गुण के बारे में नही जानते है. जिसके कारण हम उन उपयोगी पौधो को मामूली पौधा समझते है. आज हम आप लोगों को एक ऐसे ही गुणकारी पौधे के बारे में बताने जा रहे है. तो चलिए जानते हैं. दरअसल हम जिस पौधे की बात कर रहे है वह मदार का पौधा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मदार दो प्रकार के होते है- एक सफेद फूल वाला और दूसरा नीला फूल वाला. ये दोनों ही पौधे हमारे लिए उपयोगी होते है. यह पौधे बहुत ही गुणकारी होते है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इस फूल को भगवान शिव को चढ़ाते है. मान्यता है कि इस पौधे को शिव पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ बहुत खुश होते है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर किसी को बिच्छु मार दे तो इसकी पीड़ा हरने में यह बहुत ही कारगार है. वैसे अगर यह डंक मारता है तो असहनीय दर्द होता है. जब भी कभी किसी को बिच्छु मारता है तो मदार के दूध को मलना चाहिए. इसके अलावा अगर आपका कोई घाव पक गया है तो इसकी पत्तियों की सतह पर सरसों का तेल लगाकर घाव पर लगाने से घाव फूटकर मवाद बाहर आ जाता है और जल्द ही सूख जाता है. इसके अलावा मदार की जड़ और कांजी को साथ पीसकर लगाने से अंडवृद्धी, हाथी पांव और अन्य सूजनों में राहत मिलता है. |
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म Posted: 18 Aug 2020 06:42 PM PDT आज के समय में बहुत से लोगन के दांतों में कीड़े लग जाते हैं. ऐसे में उनके दांत खराब होकर जल्दी टूट जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको दांतों में लगे कीड़े को जड़ से खत्म करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं. बता दें कि बहुत से लोगों को गुटखा और तम्बाकू खाने की वजह से दांतों में कीड़े पड़ जाते हैं. इससे उनके चमकते-दमकते दांत भी सड़ने लग जाते हैं और बुढ़ापा होने से पहले ही झड़ने लग जाते हैं. इसलिए हम आपको एक ऐसी उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमा कर आप चुटकियों में अपने दांत के कीड़े को जड़ से ख़त्म कर देंगे. तो चलिए जानते हैं. दरअसल हम दांतों में लगे कीड़े को ख़त्म करने का जो तरीका बताने जा रहे हैं वो आयुर्वेद पर आधारित है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप बाजार से 2 रुपये का चूना और 2 रुपये की फिटकरी लेकर आ जाएं. अब आप एक चुटकी चूना में एक चुटकी फिटकरी मिलाकर इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को टूथपेस्ट की सहायता से अपने दांतों में लगाएं और अच्छे तरीके से ब्रश करें. इस विधि का तीन से चार बार प्रयोग करने के बाद ही आपको अपने दांत में अंतर नजर आने लगेगा और आपके दांत के सारे कीड़े खत्म हो जाएंगे. साथ ही साथ आपके दांत मोती के जैसे चमकने भी लगेंगे. |
चीन ने दी खुशखबरी, इस महीने तक बाजारों में आ जाएगी वैक्सीन Posted: 18 Aug 2020 06:37 PM PDT रूस के बाद अब चीन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दवा कंपनी सिनोफार्म द्वारा बनाई गई ये वैक्सीन आम लोगों के लिए बाजार में दिसंबर के अंत तक आ जाएगी. दो डोज के लिए इस वैक्सीन की कीमत 1000 युआन (10780 रूपए) से कम तय की गई है. कहा जा रहा है कि बाजार में आने के बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी. चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप के चेयरमैन लियू जिंगजेन ने कहा कि तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद इसकी मार्केटिंग समीक्षा की जाएगी. लियू ने कहा कि इसके दो डोज की कीमत 1000 युआन से कम होगी. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन चीन के सभी नागरिकों पर नहीं लगाई जाएगी. लियू जिंगजेन का सुझाव है कि छात्र और जो लोग शहरों में रह रहे हैं उन्हें ये इंजेक्शन लेने की जरूरत है जबकि छोटी आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ये वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है. बीजिंग और वुहान में सिनोफार्मा की दो अलग-अलग वैक्सीन बनाई जा रही हैं. तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के लिए ये वैक्सीन जून के महीने में यूएई भेज दी गई थी. लियू ने खुद भी इन दोनों वैक्सीन में से एक वैक्सीन की दो डोज ली है. लियू ने कहा उन्हें कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है. बीजिंग में इस वैक्सीन की 12 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले सिनोफार्म कंपनी ने दावा किया था कि इम्यून रिस्पॉन्स ट्रायल में उसकी वैक्सीन के अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं. सिनोफार्म के शोधकर्ताओं का कहना है कि पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में इसके सुरक्षित और इम्यूनिटी को बढ़ाकर एंटीबॉडी जेनरेट करने के प्रमाण मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक. अब रेगुलेटरी मंजूरी के लिए इसकी एडवांस लेवल पर टेस्टिंग की जाएगी. इससे पहले चीन की कैनसिनो कंपनी की कोरोना वैक्सीन Ad5-nCoV को पेटेंट मिल चुका है. कैनसिनो कोरोना वायरस वैक्सीन का पेटेंट हासिल करने वाली पहली चीनी कंपनी बन गई है. |
आ गया फैसला: ये बनी आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सर, इतने में खरीदे अधिकार Posted: 18 Aug 2020 06:34 PM PDT भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के शीर्षक प्रायोजन अधिकारों को काल्पनिक क्रिकेट लीग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 से सम्मानित किया है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रीम 11 और टाटा समूह के अलावा, अन्य बोलीदाता शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म थे – बायजूज़ और अनएकेडमी। खबरों के मुताबिक, ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली जीती। ड्रीम 11 ने अपनी वित्तीय बोली के बल पर आईपीएल 2020 का खिताब जीता। बीसीसीआई ने कहा था कि पैसा केवल विचार नहीं होगा, बल्कि प्रतीत होता है कि यह था अगली सबसे अच्छी बोलियाँ इस प्रकार थीं: एकैडमी (210 करोड़), टाटा (180 करोड़) और बायजू (125 करोड़)। आपको बता दें कि,विवो के बाद आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सरशिप खाली हो गया था, जिसने बीसीसीआई के साथ 2000 करोड़ रुपये से अधिक की पांच-वर्षीय डील (2018-2022) पर हस्ताक्षर किए थे, बॉयकॉट चीन अभियान के बाद भारत-चीन गतिरोध के मद्देनजर भाप एकत्र होने के बाद वापस ले लिया गया। जून में लद्दाख में गैलवान घाटी। वीवो पूरी तरह से एक चीनी कंपनी द्वारा वित्त पोषित है। जब बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह आईपीएल 2020 के शीर्षक अधिकारों के लिए बोली लगाई थी, तो यह स्पष्ट रूप से कहा था: "संदेह से बचने के लिए, यह स्पष्ट किया जाता है कि बीसीसीआई तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिए बाध्य नहीं होगा जो भुगतान करने की इच्छा को इंगित करता है। ईओआई जमा करने के बाद बीसीसीआई के साथ विचार-विमर्श / बातचीत के दौरान उच्चतम शुल्क। "इस संबंध में BCCI का निर्णय कई अन्य प्रासंगिक कारकों पर भी निर्भर करेगा, जिनमें शामिल हैं, लेकिन यह सीमित नहीं है, जिस तरह से तीसरे पक्ष के अधिकारों का शोषण करने का इरादा है और ब्रांड आईपीएल के साथ ही प्रशंसक के संभावित प्रभाव / भी दर्शक अनुभव, जिसे बीसीसीआई द्वारा EOI प्रस्तुत करने वाले इच्छुक तीसरे पक्षों के साथ चर्चा / बातचीत के दौरान जांच / मूल्यांकन किया जाएगा। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |