| Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि ! Posted: 25 Aug 2020 01:12 AM PDT  | | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख डिंडोरी कलेट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान ! |
Srushti Jayant Deshmukh Recently Posted in Dindori, समय-सीमा की बैठक में शामिल हुईं सृष्टि जयंत देशमुख
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य होगा: कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन कलेक्टर श्री कर्तिकेयन ने कलेट्रेट सभाकक्ष में ली समय-सीमा की बैठक
#MPFightsCorona कलेक्टर श्री बी. कर्तिकेयन ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक्टिव प्रकरण एवं होम क्वारंटाईन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होने प्रदेश/जिले के बाहर से आने वालों लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक कलेक्टर (Srushti Jayant Deshmukh), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक मंे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा है। उन्हे उक्त नोटिस विभागीय कार्यों मे लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है और उनका एक माह का वेतन भी काटा जायेगा। कलेक्टर ने बैठक में राशन पात्रता पर्ची के लिए नवीन नाम जोडने तथा नाम काटने की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश/जिले के बाहर से पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराएं और भुगतान भी करें। उन्होंने बैठक में सभी जनपदों के निर्माण कार्याें की समीक्षा भी की। ग्राम पंचायतों के विभिन्न निर्माण कार्य अपूर्ण होने पर उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही संतुश्टिपूर्वक दर्ज करने को कहा। कलेक्टर ने जिले में गणेश चतुर्थी तथा मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक मनाने को कहा है। उन्होंने उक्त पर्वोें को शांतिपूर्वक मनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। नगर पंचायत द्वारा गणेश जी की मूर्ति विसर्जन के लिए प्रत्येक वार्डाें में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का जमावडा नहीं होगा। कलेक्टर ने मूर्ति एवं ताजिया विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। |