UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 23, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


एम्स में 58 लोगों की कोविड़ रिपोर्ट पॉजिटिव, 30 स्थानीय लोग भी शामिल, 02 की मौत

Posted: 23 Aug 2020 04:53 AM PDT



ऋषिकेश 23 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 02 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 58 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 30 लोग स्थानीय हैं। 
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि  मोहल्ला ब्रह्मपुरी,नूरपुर बिजनौर, यूपी निवासी निवासी 64 वर्षीय पुरुष जो कि बीते 15 अगस्त को पेट में सूजन और लीवर की समस्या को लेकर एम्स आया था,उक्त व्यक्ति को पिछले 15 दिनों से पेट में सूजन थी। जांच में उसे एक्यूट अनीमिया व लीवर की गंभीर बीमारी पाई गई। उक्त मरीज की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी रविवार सुबह  मौत हो गई।                                  दूसरा मामला आदर्शनगर रुड़की, हरिद्वार निवासी 66 वर्षीया महिला का है। यह महिला हाईपरटेंशन और सांस लेने में दिक्कत आने पर बीती 21 अगस्त को एम्स आई थी। उसे हाईपोथाइरॉएडिज्म की शिकायत के साथ ही सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। लिहाजा उसे उपचार हेतु कोविड आईसीयू में रखा गया। उक्त महिला ने उपचार के दौरान रविवार की तड़के दम तोड़ दिया।                                          इसके अलावा रायवाला निवासी 51 वर्षीया महिला, चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीया महिला व एक अन्य 30 वर्षीय पुरुष, ढालवाला, मुनिकीरेती निवासी 19 वर्षीया महिला, बैराज ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय पुरुष व चंद्रभागा ऋषिकेश निवासी 29 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 इनके अलावा शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी 29 वर्षीय पुरुष, ऋषिकेश निवासी ही 27 वर्षीय महिला, हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश निवासी 35 वर्षीय पुरुष के अलावा शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय पुरुष,  आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी 26 वर्षीय पुरुष, शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी 22 वर्षीय युवक, वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय महिला, हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 42 वर्षीय पुरुष, चौदह बीघा ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र मार्ग ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीया महिला, हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी 33 वर्षीया महिला, वीरभद्र अपार्टमेंट ऋषिकेश निवासी 29 वर्षीय युवक  और मोहल्ला शांतिनगर ऋषिकेश निवासी 36 वर्षीय पुरुष की सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है।

 इसके अलावा सितारगंज, उधमसिंहनगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष, आवास विकास कॉलोनी, रुड़की निवासी 30 वर्षीय पुरुष, पुजार गांव, उत्तरकाशी निवासी 31 वर्षीय पुरुष, धामपुर बिजनौर निवासी 55 वर्षीया महिला, रुड़की हरिद्वार निवासी 77 वर्षीय पुरुष, शामली यूपी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, रोशनाबाद, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीया महिला, देहरादून निवासी 77 वर्षीय पुरुष, टिहरी गढ़वाल निवासी 73 वर्षीय पुरुष, प्रगति विहार केदार मंदिर, सेलाकुई निवासी 72 वर्षीय पुरुष और जौलीग्रांट ,देहरादून निवासी 29 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 साथ ही शंकर आश्रम ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय पुरुष, महाराणा प्रताप एनक्लेव निवासी 40 वर्षीय पुरुष, रुड़की हरिद्वार निवासी 57 वर्षीय पुरुष,  शिवालिकनगर, हरिद्वार निवासी 46 वर्षीय महिला, उत्तराखंड निवासी 70 वर्षीय पुरुष, मोहन आनंद आश्रम भीमगोड़ा वाली गली, हरिद्वार निवासी 85 वर्षीय पुरुष, भानियावाला देहरादून निवासी 24 वर्षीय पुरुष, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 62 वर्षीय पुरुष, जमालपुर खुर्द बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीया महिला, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी 53 वर्षीय पुरुष, रुड़की हरिद्वार निवासी 52 वर्षीय पुरुष और बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 24 वर्षीया महिला की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 इनके अतिरिक्त  श्रीनाथ नगर ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 19 वर्षीया युवती, हरिद्वार निवासी 65 वर्षीय महिला, पुराना लक्सर हरिद्वार निवासी 36 वर्षीया  महिला, रुड़की निवासी 38 वर्षीय पुरुष, रुड़की निवासी एक अन्य 68 वर्षीय पुरुष, आदर्शनगर रुड़की निवासी 66 वर्षीय पुरुष, रेता नागला मुजफ्फरनगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष, शरबत ग्राम मुजफ्फरनगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, भूपतवाला हरिद्वार निवासी 72 वर्षीय पुरुष, विकासनगर देहरादून निवासी 41 वर्षीया महिला, शनि मंदिर कलीम कॉलोनी, बिजनौर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, सलेमपुर बहादराबाद, हरिद्वार निवासी 30 वर्षीय पुरुष, कालागढ़, पौड़ी गढ़वाल निवासी 53 वर्षीया महिला, नयागांव गौतमनगर मुरादाबाद निवासी 34 वर्षीय पुरुष, ओल्ड सर्वे रोड देहरादून निवासी 29 वर्षीया महिला, बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश निवासी 42 वर्षीया महिला की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।।            उन्होंने बताया है कि उक्त सभी मामलों के संबंध में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है

ऋषिकेश ब्वायज के कलाकारों ने बनाई लव स्टोरी फिल्म -पंचायत अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष और सभासद ने संयुक्त रूप से की फिल्म रिलीज

Posted: 23 Aug 2020 05:27 AM PDT






फिल्म के रिलीज और प्रमोशन मौके पर उपस्थित लोग



ऋषिकेश।
यू ट्यूब चैनल ऋषिकेश ब्वायज के कलाकारों ने 'या अली' गीत पर एक लव स्टोरी फिल्म बनाई है।स्वर्गाश्रम क्षेत्र में स्थित गीता आश्रम में रविवार को पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शकुंतला राजपूत और सभासद जितेंद्र धाकड़ ने संयुक्त रूप से फिल्म को रिलीज किया। इस मौके पर सभी ने फिल्म देख भरपूर मनोरंजन भी किया।
फिल्म के निर्देशक, लेखक बबलू और प्रदीप ने बताया की लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने से बच्चे काफी बोर हो गए थे। इनके मनोरंजन के लिए यह फिल्म बनाई गई है। ताकि बच्चों का ध्यान इधर-उधर ना भटके।उन्होंने बताया की फिल्म में पंचायत सभासद नवीन राणा मुख्य नायक की भूमिका में हैं। साथ में अर्जुन भंडारी, सपना और रमेश भी कलाकार की भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में मयंक, रविकांत, हर्षित, शिवम, शुभम, अरुण और विजय सह कलाकार की भूमिका में नजर आए हैं। बताया कि फिल्म के अधिकांश दृश्य स्वर्गाश्रम स्थित निर्वाणा रिसार्ट और राजाजी पार्क में फिल्माए गए हैं। फिल्म की पटकथा लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें एक नौकर प्रधान को उसकी बेटी के प्रति गुमराह करने की कोशिश करता है। मगर सफल नहीं हो पाता है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतर अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है।

सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर लगानी होगी रस्सी या बैरिकेट, अन्यथा होगी कार्रवाई

Posted: 22 Aug 2020 11:35 PM PDT



ऋषिकेश 23 अगस्त। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर बैरिकेडिंग या रस्सी लगाना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन नहीं किए जाने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए दुकानदार और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग बनाये रखने के लिये प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने थाना क्षेत्र के सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर आवश्यक रूप से रस्सी या बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए है। जिससे ग्राहक और दुकानदार के मध्य कम से कम 4 फुट की दूरी बनी रहे और ग्राहक काउंटर को न छू सकें। क्षेत्र के अधिकतर दुकानदारों ने आदेश का पालन भी शुरू कर दिया है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर 200 रुपये जुर्माने की चेतावनी भी दी गयी है। उन्होंने समस्त चौकी प्रभारियों को सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए है।

Post Bottom Ad

Pages