बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

Link to Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर

EDUCATION POLICY, SHIKSHA NEETI : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर राज्यों के साथ मोदी सरकार टकराव के मूड में नहीं

Posted: 09 Sep 2020 07:19 AM PDT

POLICY, SHIKSHA NEETI : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर राज्यों के साथ मोदी सरकार टकराव के मूड में नहीं


 नई दिल्ली : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल पर ज्यादा लचीला रूख रखने के पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्र के बाद शिक्षा मंत्रालय अब ऐसे राज्यों के साथ अलग से भी चर्चा की तैयारी में जुट गया है। मंत्रालय का मानना है कि नीति का अमल तभी तेजी से हो पाएगा, जब इससे जुड़े सभी विषयों को लेकर आपसी समझ बढ़ेगी। साथ ही नीति के उद्देश्य स्पष्ट होंगे।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली के रुख के बाद तेज हुई तैयारी

अब तक जिन राज्यों से असहमति या आशंकाएं सामने आयी है, उनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू और दिल्ली है। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इन राज्यों के साथ ही जल्द ही अलग-अलग से चर्चा की जाएगी। साथ ही उनकी आशंकाओं को समझा जाएगा और जवाब भी दिया जाएगा।

मोदी सरकार टकराव के मूड में नहीं

फिलहाल नीति के अमल को लेकर राज्यों के साथ केंद्र किसी भी तरह के टकराव के मूड में नहीं है। वैसे भी पीएम मोदी ने सोमवार को राज्यपालों के सम्मेलन में साफ कर दिया था, कि शिक्षा नीति सरकार की नीति नहीं है, बल्कि यह देश की नीति है। जिसमें सभी को इसे मिलजुलकर लागू करना है।



शिक्षा नीति के अमल को लेकर चर्चा कई चरणों में होगी

मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक शिक्षा नीति के अमल को लेकर सभी साझीदारों के साथ चर्चा की जो मुहिम शुरु की गई है, इससे पीछे भी यही उद्देश्य है, कि नीति को लेकर किसी तरह कोई भ्रम न रहे। यह चर्चा पूरे सितंबर महीने अलग-अलग चरणों में होगी।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ होगी 19 सितंबर को चर्चा

राज्यपालों और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के बाद अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों के साथ यह बैठक होगी। जो संभव है कि 19 सितंबर को होगी। इसके बाद शिक्षाविदों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के साथ भी यह चर्चा होगी। सभी विश्वविद्यालयों से भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कई दौर की चर्चा करने के लिए कहा गया है। साथ ही इसका फीडबैक भी मांगा गया है। इस बीच अब इन राज्यों के साथ भी चर्चा की योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्यपालों और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों वर्चुअल सम्मेलन के बाद पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और दिल्ली ने सवाल खड़े थे। इस दौरान पश्चिम बंगाल ने फिलहाल इसे लागू न करने का ऐलान किया है। जबकि बाकी राज्यों ने इसके अलग-अलग पहलुओं को लेकर सवाल खड़े किए है।



नई दिल्ली : राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में ज्यादा लचीला रुख अपनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बाद शिक्षा मंत्रलय अब इस पर सवाल उठा रहे राज्यों के साथ अलग से चर्चा की तैयारी में जुट गया है। मंत्रलय का मानना है कि नीति का अमल तभी तेजी से हो पाएगा, जब इससे जुड़े सभी विषयों को लेकर आपसी समझ बढ़ेगी। साथ ही नीति के उद्देश्य स्पष्ट होंगे।


अब तक जिन राज्यों से असहमति या आशंकाएं सामने आई हैं, उनमें बंगाल, तमिलनाडु और दिल्ली शामिल हैं। मंत्रलय से जुड़े सूत्रों की मानें तो इन राज्यों के साथ ही जल्द ही अलग-अलग चर्चा की जाएगी। साथ ही उनकी आशंकाओं को समझा जाएगा और जवाब भी दिया जाएगा।

मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक शिक्षा नीति के अमल को लेकर सभी साझीदारों के साथ चर्चा की जो मुहिम शुरू की गई है, इससे पीछे भी यही उद्देश्य है कि इसको लेकर किसी तरह का कोई भ्रम न रहे। यह चर्चा पूरे सितंबर महीने अलग-अलग चरणों में होगी। इसके तहत राज्यपालों और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के बाद अब सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों के साथ बैठक होगी। यह बैठक 19 सितंबर को हो सकती है। इसके बाद शिक्षाविदों, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों के साथ भी चर्चा होगी।


सभी विश्वविद्यालयों से भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कई दौर की चर्चा करने के लिए कहा गया है। साथ ही इसका फीडबैक भी मांगा गया है। इस बीच अब इन राज्यों के साथ भी चर्चा की योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि शिक्षा नीति को लेकर बंगाल, तमिलनाडु और दिल्ली ने सवाल उठाया था। बंगाल ने इसे लागू नहीं करने का एलान किया है। बाकी राज्यों ने भी अलग-अलग सवाल खड़े किए हैं।


● प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षा मंत्रालय हुआ सक्रिय

● सभी की आशंकाओं और सवालों का दिया जाएगा जवाब

● बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली के रुख के बाद तेज हुई तैयारी

SHIKSHAK BHARTI, RESULT : 68500 भर्ती में 600 अभ्यर्थियों के पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द

Posted: 09 Sep 2020 07:16 AM PDT

SHIKSHAK BHARTI, RESULT : 68500 भर्ती में 600 अभ्यर्थियों के पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द


■  68500 शिक्षक भर्ती

● 15 सितंबर तक परिणाम घोषित कर सकता है परीक्षा नियामक प्राधिकारी

● कोर्ट ने 22 अक्तूबर 2019 को दोबारा कॉपी जांचने का दिया था आदेश

● तीन महीने की बजाय 10 महीने में घोषित नहीं हो सका परिणाम

● पूर्व में दो बार जांची जा चुकी है लिखित परीक्षा की कॉपियां



बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम 15 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद है। हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय लगभग 600 कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट बना रहा है जिसे एक सप्ताह में घोषित करने की तैयारी है।


अगस्त 2018 में 68500 की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के 20 दिन में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का खुलासा हो गया था। कि फेल अभ्यर्थियों को पास और पास को फेल कर दिया गया था। आप यह खबर प्राइमरी का मास्टर डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। इसके बाद परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं हुई। कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में हुआ तो 4733 अभ्यर्थी दोबारा पास हो गए।


लेकिन इस परिणाम से भी अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं थे। इन अभ्यर्थियों ने फिर से याचिकाएं की जिस पर हाईकोर्ट ने 22 अक्तूबर 2019 को कापियों के पुनर्मूल्यांकन और तीन महीने में रिजल्ट घोषित करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया। लेकिन लगभग 10 महीने बीतने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं हो सका है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट जल्द घोषित करेंगे।


गौरतलब है कि 68500 भर्ती में 46352 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। 5 सितंबर 2018 को शिक्षक दिवस के अवसर पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलना शुरू हुए थे। हालांकि गलत मूल्यांकन से पीड़ित सैकड़ों अभ्यर्थी दोसाल से भटक रहे हैं।

SCHOOL : 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्‍कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की मानक संचालन प्रक्रिया

Posted: 09 Sep 2020 07:09 AM PDT

SCHOOL : 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुलेंगे 9 वीं से 12 वीं तक के स्‍कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की मानक संचालन प्रक्रिया





CIRCULAR, BOOKS : शैक्षिक सत्र 2020 -21 में आपूर्ति की गयी पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का भुगतान बाधित होने के संबंध में

Posted: 09 Sep 2020 07:08 AM PDT

CIRCULAR, BOOKS : शैक्षिक सत्र 2020 -21 में आपूर्ति की गयी पाठ्य-पुस्तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का भुगतान बाधित होने के संबंध में



CIRCULAR, VERIFICATION, KGBV : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्मिकों के प्रमाण पत्रों की जांच के सम्बन्ध में।

Posted: 09 Sep 2020 07:05 AM PDT

CIRCULAR, VERIFICATION, KGBV : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्मिकों के प्रमाण पत्रों की जांच के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, KGBV, GRANT : कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालयो में वित्तीय वर्ष 2020 -21 में अनावर्तक मद के उपमदों (सेप्टिक टैंक, फर्नीचर, गार्ड रूम, टीएलएम एवं बेडिंग रिप्लेसमेंट मद) की धनराशि अवमुक्त किये जाने संबंध में

Posted: 09 Sep 2020 07:03 AM PDT

CIRCULAR, KGBV, GRANT : कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालयो में वित्तीय वर्ष 2020 -21 में अनावर्तक मद के उपमदों (सेप्टिक टैंक, फर्नीचर, गार्ड रूम, टीएलएम एवं बेडिंग रिप्लेसमेंट मद) की धनराशि अवमुक्त किये जाने संबंध में

CIRCULAR, BOOKS : परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय हेतु चयनित पुस्तकों की सूची प्रेषण के संबंध में।

Posted: 08 Sep 2020 06:48 PM PDT

CIRCULAR, BOOKS : परिषदीय विद्यालयों के पुस्तकालय हेतु चयनित पुस्तकों की सूची प्रेषण के संबंध में।

CIRCULAR, NPRC, TEACHER, DIET : न्याय पंचायत स्तर पर गठित 'शिक्षक संकुल' के कार्य-दायित्व के सम्बन्ध में व गुणवत्ता संवर्द्धन एवं मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के संचालन में ए0आर0पी0, एस0आर0जी0 एवं डायट मेन्टर की भूमिका के सन्दर्भ में आदेश जारी

Posted: 08 Sep 2020 06:42 PM PDT

CIRCULAR, NPRC, TEACHER : न्याय पंचायत स्तर पर गठित 'शिक्षक संकुल' के कार्य-दायित्व के सम्बन्ध में व गुणवत्ता संवर्द्धन एवं मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के संचालन में ए0आर0पी0, एस0आर0जी0 एवं डायट मेन्टर की भूमिका के सन्दर्भ में आदेश जारी



CIRCULAR, ANUDESHAK, BRC : अंशकालिक अनुदेशकों के ब्लाक संसाधन केन्द्रो से संबध्दीकरण के संबंध में

Posted: 08 Sep 2020 06:39 PM PDT

CIRCULAR, ANUDESHAK, BRC : अंशकालिक अनुदेशकों के ब्लाक संसाधन केन्द्रो से संबध्दीकरण के संबंध में


CIRCULAR, WRIT, HIGHCOURT : मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को सूचीबद्ध वादों के सम्बन्ध में।

Posted: 08 Sep 2020 06:36 PM PDT

CIRCULAR, WRIT, HIGHCOURT : मा0 उच्च न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को सूचीबद्ध वादों के सम्बन्ध में।




CIRCULAR, KGBV, PRERNA, PORTAL : कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में गत तीन वर्षों में प्रेषित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का भौतिक सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कराए जाने के सम्बन्ध में

Posted: 08 Sep 2020 06:33 PM PDT

CIRCULAR, KGBV, PRERNA, PORTAL : कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में गत तीन वर्षों में प्रेषित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का भौतिक सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कराए जाने के सम्बन्ध में



कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 201718201819 एवं 2019-20 में अनावर्तक मद के उप मदों में (भवन, बाउन्ड्रीवाल, बोरिंग हैण्डपम्प, सेप्टिक टैंक, फनीचर, टी०एल०एम, एवं मेजर रिपेयर मद) स्पिल ओवर/अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का भौतिक सत्यापन प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, SCHOOL, ONLINE : सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना उपलब्ध कराने के सम्बंध में।

Posted: 08 Sep 2020 06:28 PM PDT

CIRCULAR, SCHOOL, ONLINE : सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना उपलब्ध कराने के सम्बंध में।


CIRCULAR, PRERNA : मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के संचालन में ARP, SRG एवं डायट मेंटर के कार्य-दायित्व ले सम्बन्ध में

Posted: 08 Sep 2020 06:26 PM PDT

CIRCULAR, PRERNA : मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के संचालन में ARP, SRG एवं डायट मेंटर के कार्य-दायित्व ले सम्बन्ध में






CIRCULAR, NPRC, TEACHER : न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल के कार्य - दायित्व सम्बन्धी आदेश जारी

Posted: 08 Sep 2020 06:24 PM PDT

CIRCULAR, NPRC, TEACHER : न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल के कार्य - दायित्व सम्बन्धी आदेश जारी


 


CIRCULAR, SAFETY, ONLINE : सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सूचना ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर फीड कराये जाने के सम्बन्ध में

Posted: 08 Sep 2020 06:20 PM PDT

CIRCULAR, SAFETY, ONLINE : सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सूचना ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर फीड कराये जाने के सम्बन्ध में



CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, PORTAL : सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के सम्बन्ध में

Posted: 08 Sep 2020 06:18 PM PDT

CIRCULAR, MANAV SAMAPDA, PORTAL : सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के सम्बन्ध में


CIRCULAR, BASIC SHIKSHA NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुद्रण करायी गयी शिक्षक दिवस विशेषांक प्रेरणा पत्रिका के वितरण के सम्बन्ध में।

Posted: 08 Sep 2020 06:15 PM PDT

CIRCULAR, BASIC SHIKSHA NEWS : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुद्रण करायी गयी शिक्षक दिवस विशेषांक प्रेरणा पत्रिका के वितरण के सम्बन्ध में।


CIRCULAR, SWEATER : शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।

Posted: 08 Sep 2020 06:12 PM PDT

CIRCULAR, SWEATER : शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।


CIRCULAR, SCHOOL, BSA : सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में कार्य की व्यवस्था ।

Posted: 08 Sep 2020 06:10 PM PDT

CIRCULAR, SCHOOL, BSA : सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संबंध में कार्य की व्यवस्था ।



CIRCULAR, BSA : भारत के महालेखापरीक्षक के राज्य वित्त से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन 2018-19 में सम्मलित किये जाने हेतु प्रस्तावित प्रस्तर अनुदान संख्या-71 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओ में आवंटित धनराशि का व्यय से सम्बंधित उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में

Posted: 08 Sep 2020 06:08 PM PDT

CIRCULAR, BSA : भारत के महालेखापरीक्षक के राज्य वित्त से सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन 2018-19 में सम्मलित किये जाने हेतु प्रस्तावित प्रस्तर अनुदान संख्या-71 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओ में आवंटित धनराशि का व्यय से सम्बंधित उपभोग प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में


CIRCULAR, CAMPUS, SCHOOL : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मिशन प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालयों की मर्जिंग का विकल्प खोलने के सम्बंध में।

Posted: 08 Sep 2020 06:05 PM PDT

CIRCULAR, CAMPUS, SCHOOL : बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मिशन प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालयों की मर्जिंग का विकल्प खोलने के सम्बंध में।



CIRCULAR, BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारियों का सेवा विवरण अनुश्रवण हेतु निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराने के संबंध में

Posted: 08 Sep 2020 06:03 PM PDT

CIRCULAR, BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारियों का सेवा विवरण अनुश्रवण हेतु निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराने के संबंध में


Post Bottom Ad

Pages