UTTRAKHANDKAADITYA - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 9, 2020

UTTRAKHANDKAADITYA

UTTRAKHANDKAADITYA


नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती के सभासदों की होगी कोरोना जांच -कोविड अफवाहों के संबंध में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर ने पालिकाध्यक्ष, सभासदों, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के संग की बैठक

Posted: 09 Sep 2020 11:39 AM PDT

 

कोविड संबंधित जानकारी देेेती एसडीएम

 

ऋषिकेश।

नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीरेती क्षेत्र में कोविड19 के संबंध में फैली अफवाहों को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें पालिकाध्यक्ष, सभासदों समेत स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने शिरकत की। सभी ने क्षेत्र में अप्रत्याशित रुप से कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर खासी चिंता व्यक्त की।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीेरेती क्षेत्र में कोविड19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर इस टेस्ट को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैल गई हैं। इन अफवाहों को रोकने के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र ने पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सभासदों, स्वास्थ्य और पुलिस के अधिकारियों के संग एक बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र में लगातार कोविड संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य महकमे की मानें तो यहां काफी हद तक ट्रांसमिशन हो चुका है। बताया कि प्रशासन के कई कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। मगर स्थानीय लोग कोविड19 के संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। कहा कि लक्षण आने पर कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट और क्वारंटीन करने का निर्णय लिया जाएगा। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने सभी सभासदों से अपना कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा। जिस पर सभी सभासदों ने शीघ्र ही अपना कोविड टेस्ट करवाने का निर्णय लिया। उन्होंने सभी सभासदों से अपने वार्ड में कोविड के लिए प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग फकोट के चिकित्साप्रभारी डाॅ जगदीश जोशी और मुनिकीेरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने कोविड टेस्ट को लेकर अपने विचार भी साझा किए। 

इस मौके पर ईओ बद्री प्रसाद भट्ट, उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, सभासद गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, सुभाष चैहान, विरेंद्र चैहान, समाजसेवी हिकमत नेगी, अजय रमोला, राजेंद्र थलवाल, आशा कमलेश थलवाल आदि उपस्थित थे। 

Post Bottom Ad

Pages