आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आज़मगढ़: बेसो नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
- आजमगढ़: 09 सितम्बर को 35 कोरोना संक्रमित मिले, कुल 59 की हुई मौत
- आजमगढ़: मिली राहत! 55 कंटेन्मेंट जोन समाप्त किये गए , जानिए कौन से...
- आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को पीट पीटकर मार डाला, 05 गिरफ्तार
- फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन से अभियान चला 27 दुकानों पर खाद्य पदार्थो की जांच हुई
- आजमगढ़:मुबारकपुर थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार शुक्ला का निधन,कोरोना संक्रमित थे
- कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 कड़ाई से लागू, अब मुख्य द्वार पर ही देना होगा ज्ञापन
| आज़मगढ़: बेसो नदी में मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी Posted: 09 Sep 2020 07:27 AM PDT बरदह थाना क्षेत्र में नदी किनारे पत्थर की पटिया में बंधा मिला युवती का शव, हत्या की आशंकाआजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के बधवा महादेव मंदिर के पीछे स्थित बेसो नदी में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। बधवा महादेव मंदिर की ओर बुधवार की सुबह ग्रामीण टहलने के लिए गए थे। मंदिर के पीछे स्थित बेसो नदी में एक युवती का शव बहता देख ग्रामीण सकते में आ गए। शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया । पत्थर की पटिया में रस्सी से बांध शव देख ग्रामीणों ने |
| आजमगढ़: 09 सितम्बर को 35 कोरोना संक्रमित मिले, कुल 59 की हुई मौत Posted: 09 Sep 2020 07:12 AM PDT अब तक 3022 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 500 एक्टिव केस हैंआजमगढ़: 09 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुधवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 35 व्यक्तियों की जाॅच |
| आजमगढ़: मिली राहत! 55 कंटेन्मेंट जोन समाप्त किये गए , जानिए कौन से... Posted: 09 Sep 2020 06:51 AM PDT इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों में 14 दिनों तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलाआजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन इलाके में 14 दिनों तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर 55 कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम गड़ेरिया, फूलपुर, लोहिया नगर, नगर पंचायत अतरौलिया, मुख्य बाजार, राजस्व ग्राम बक्सपुर, मार्टीनगंज, ग्राम मुक्तिपुर, मार्टीनगंज, उसड़ी मोड़, मुक्तिपुर, मार्टीनगंज, केवट बस्ती, राजस्व ग्राम खम्हौली, मार्टीनगंज, जाकिर नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, ग्राम बसही वन्देदासपुर, निजामाबाद, लोहिया नगर, नगर पंचायत फूलपुर, ग्राम फूलपुर देहात, तहसील फूलपुर, ग्राम भदरिया, फूलपुर, ग्राम पूराहाजी, फूलपुर, ग्राम अम्बारी, फूलपुर, ग्राम अम्बारी, फूलपुर, राजस्व ग्राम गोंदपुर, तहसील सगड़ी, राजस्व ग्राम गडेरूवा, तहसील सगड़ी, ग्राम जोधीपुर, तहसील सगड़ी, ग्राम बसहिया, बूढ़नपुर, ग्राम खालिसपुर, बूढ़नपुर, ग्राम सुरहन, मार्टीनगंज, ग्राम पूराजोधी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम छोटी हरैया, तहसील सदर, मोहल्ला आसिफगंज नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम डुगडुगवा, तहसील सदर, मोहल्ला कालीचैरा, मोहल्ला हरिबंशपुर, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, ग्राम अमदही, ग्राम हलुवाडीह, ग्राम हाफिजपुर, तहसील सदर, ग्राम बक्शपुर, मार्टीनगंज, ग्राम बक्शपुर, मार्टीनगंज, मोहल्ला भगतपुर, नगर |
| आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को पीट पीटकर मार डाला, 05 गिरफ्तार Posted: 09 Sep 2020 04:51 AM PDT कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता ग्राम में हुई सनसनीखेज घटना , युवक की हुई थी निर्मम पिटाई
|
| फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन से अभियान चला 27 दुकानों पर खाद्य पदार्थो की जांच हुई Posted: 09 Sep 2020 04:02 AM PDT एफएसडीए ने मौके पर की जांच, 19 नमूने पास एवं 08 फेल हुएआजमगढ़ 09 सितम्बर-- जनपद में जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य कारोबारकर्ताओ एवं आम जनमानस के प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता हेतु खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग आजमगढ़ द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन के माध्यम से आज जनपद में अभियान चलाकर नरौली चैराहा, हरबंशपुर, बवाली चैराहा, सिविल लाइन्स, कलेक्ट्रेट, रैदोपुर में विभिन्न प्रकार के कुल 27 खाद्य प्रतिष्ठानो के मिठाइयों, हल्दी तेल, मसालों की जांच एवं आम जन को जागरूक किया गया। मौके पर जांच में 19 नमूने पास एवं 08 फेल हुए। अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डाॅ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि श्री राम भोग मिस्ठान भंडार, पद्मालय |
| आजमगढ़:मुबारकपुर थाने के उप निरीक्षक राकेश कुमार शुक्ला का निधन,कोरोना संक्रमित थे Posted: 09 Sep 2020 03:34 AM PDT तीन दिन में दूसरे पुलिस अधिकारी की मृत्यु से महकमे में गहरा शोकमेडिकल कालेज चक्रपानपुर में हो रहा था इलाज,एसपी ने सभी से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील कियाआज़मगढ़: कोरोना महामारी ने आज़मगढ़ पुलिस विभाग पर कहर ढा दिया है। अभी 07 सितम्बर को ही जिले के फूलपुर कोतवाल रहे शेर सिंह तोमर जहां कोरोना से जंग में शहीद हुए थे वहीं 09 सितम्बर को एक और दुखद खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है । एसपी आज़मगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि थाना मुबारकपुर में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त रहे श्री राकेश कुमार शुक्ला पीजीआई चक्रपानपुर में इलाज के दौरान आज सुबह 06:30 बजे वीरगति को प्राप्त हुए हैं । उन्हें बुखार व |
| कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 कड़ाई से लागू, अब मुख्य द्वार पर ही देना होगा ज्ञापन Posted: 09 Sep 2020 02:52 AM PDT कलेक्ट्रेट परिसर में एक साथ समूह में 05 व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित हुआडीएम ने मुख्य द्वार पर ही ज्ञापन लेने हेतु दो प्रशानिक अधिकारियों को नामित कर दिन और फोन नंबर जारी किया |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






