तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 10, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


आपदा को अवसर में बदलकर महा घोटाला करने में लगी है भाजपा सरकार-omprakash rajbhar

Posted: 09 Sep 2020 11:52 PM PDT


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर का ट्वीट


पूरे बुंदेलखंड को भाजपा सरकार ने किसानों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया हैःअजय कुमार लल्लू

Posted: 09 Sep 2020 03:58 PM PDT

लखनऊ ब्यूरो

बुंदेलखंड के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, आत्महत्या किये किसानों के परिजनों से की मुलाकात

 पूरे बुंदेलखंड को भाजपा सरकार ने किसानों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया हैःअजय कुमार लल्लू



झांसी/लखनऊ, 9 सितंबर 2020।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू बुंदेलखंड के दौरे पर हैं, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान की बैठकों में शामिल हुए, साथ ही साथ बुंदेलखंड के झांसी जिले पहुंचे अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या  कर रहे किसानों और मजदूरों के परिजनों से मिले।

प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे बुंदेलखंड को सरकार ने किसानों की कब्रगाह में तब्दील कर दिया है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान आत्महत्या को मजबूर है। गरीब विरोधी नीतियों के कारण मजदूर आत्महत्या करने को विवश हैं। युवा विरोधी नीतियों के चलते बेरोजगारी की मार खाए नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। झांसी दौरे पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कि बुंदेलखंड में बेमौसम बारिश से मूंग, उड़द, मूंगफली की फसलें बर्बाद हो गई। किसानों को एक पाई की भी मुआवजा राशि मयस्सर नहीं हुई।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित किसानों ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों को एक पैसा की बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है। गलत नीतियों के कारण अन्ना जानवरों का प्रकोप बहुत तेजी से फैला है। किसान दिन-रात, दोपहरी, चैकीदारी करने को मजबूर है।

 अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कई पीड़ित किसानों ने उन्हें बताया कि बुंदेलखंड में निजी नलकूप लगाने पर सरकार द्वारा 63 हजार रुपए अनुदान देने का प्रावधान था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी एक भी किसान को फूटी कौड़ी नहीं मिली है।

उन्होंने दर्जनों गांवों का भ्रमण किया।  अजय कुमार लल्लू ने पहला उदाहरण देते हुए कहा कि बीते दिनों चिरगांव ब्लॉक के बेरबई ग्राम के किसान प्रेम नारायण रैकवार ने कर्ज के कारण मौत को गले लगा लिया। पीड़ित परिजनों का कहना कि प्रेमनारायण लाकडाउन में फरीदाबाद से पैदल गांव आये थे। उनके चार भाई हैं, पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है। डेढ़ बीघा खेती है, उड़द की खेती थी। सूखे -ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने अपनी बेटी की शादी किया था, 2 लाख साहूकार से कर्ज लिया व 50 हजार बैंक से कर्ज लिया है।

  साहूकार व बैंक से कर्ज चुकाने का चैतरफा दबाव था, पीड़ित ने तहसील से लेकर जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली मजबूरन रैकवार ने मौत को चुना। परिजनों का यह भी कहना है कि सरकार की तरफ से अब तक न कोई मुआवजा मिला और न ही किसी तरह की और आर्थिक मदद मिली।

उन्होंने दूसरी दुःखद आत्महत्या का जिक्र करते हुए बताया कि जनपद झांसी के गुरसराय ब्लॉक के ग्राम शहपुरा खुर्द के किसान स्व. लोकेंद्र सिंह कर्ज के बोझ व सरकारी मशीनरी के दबाव के कारण बेबस हो गए थे। परिजनों का कहना है कि उनके ट्रैक्टर से एक दुर्घटना हुई थी जिसके एवज में कोर्ट ने 5 लाख दंड दिया। खेत बेचकर आधा रुपया चुकता किया था। बैंक में 50 हजार का कर्ज था, फसल बर्बाद हो चली थी। सरकारी बाबू हर रोज तंग करता था, मानसिक दबाव में थे। अंत में उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में बताया कि जनपद झांसी के मऊरानी तहसील के छोटी सुजारी ग्राम सभा के राघवेंद्र सिंह लोधी ने फसल बर्बादी, साहूकारों के कर्ज व आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। वे तीन भाई थे, छह बच्चों के पिता के साथ वे कुल तीन भाई थे, दो बीघे की खेती थी। परिजनों का कहना है कि उनके मरने के बाद सरकारी अमला आया तो, लेकिन किसी तरह की कोई मदद न उस वक्त मिली न अब तक सरकार की तरफ से कुछ मिला।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह है भाजपा सरकार की हकीकत। देश का अन्नदाता आत्महत्या कर रहा है और प्रधानमंत्री मोर के साथ वीडियो शूट करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी टीम 11 की फर्जी बैठकों से फुर्सत तक नहीं है।

दौरे पर साथ रहे श्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पूरे बुंदेलखंड के लिए श्री राहुल गांधी जी की पहल पर बुंदेलखंड पैकेज दिया गया। जगह-जगह मंडियां बनीं। फसलों की खरीद शुरू हुई। पानी के लिए कई तरह की योजनाओं की पहल हुई लेकिन आज पूरा बुंदेलखंड पलायन और पानी की मार से आंसू बहा रहा है। किसान आत्महत्या को मजबूर है। पलायन के कारण गांव के गांव खाली हो चुके हैं।

किसान कांग्रेस अध्यक्ष  शिवनारायण परिहार ने कहा कि बुंदेलखंड में आये दिन किसान आत्महत्या कर रहा है। बेमौसम बारिश, गलत सरकारी नीतियों और कर्ज की मार खाकर किसान आत्महत्या को मजबूर है। कोरोना के बाद बाहर कमाने गए लोग भी वापस आ गए हैं इससे किसानों पर और भार बढ़ गया है। दौरे में प्रदेश महासचिव श्री राहुल रॉय, प्रदेश सचिव श्री राहुल रिछारिया, जिला अध्यक्ष श्री भगवानदास कोरी समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे।

बेरोजगारी के विरोध में छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा, हुई गिरफ्तारी

Posted: 09 Sep 2020 03:04 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

बेरोजगारी के विरोध में छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा, हुई गिरफ्तारी

गोरखपुर 9 सितंबर 2020 को बेरोजगारी के विरोध में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में एक दर्जन छात्रों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से तिरंगा यात्रा निकालकर छात्र संघ चौराहा होते हुए शास्त्री चौक तक जा रहे थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने छात्र संघ चौराहे पर तिरंगा यात्रा को रोक दिया और धारा 144 के उल्लंघन का हवाला देकर छात्र नेता मनीष ओझा, प्रकर्ष पाण्डेय, नारायण दत्त पाठक, प्रबोध पांडे,शुभम गौड़,आशीष अग्रहरी व उनके साथ एक दर्जन की संख्या में छात्रों को गिरफ्तार कर लिया

छात्र नेता प्रकर्ष पाण्डेय ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से तिरंगा यात्रा बेरोजगारी के विरोध में छात्र नेता मनीष ओझा के नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से छात्रसंघ चौराहा होते हुए शास्त्री चौक तक निकाला जाना था लेकिन जिला प्रशासन के दबाव में पुलिस कर्मियों द्वारा हमारे तिरंगा यात्रा को रोका जाना असंवैधानिक है मै सरकार से पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 2 (दो) करोड़ रोजगार कहां गए ये सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी व रोजगार विरोधी हो चुकी है
छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने कहा कि आज की तिरंगा यात्रा से युवाओं को जगने की आवश्यकता है ये सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी हो चुकी है अगर हम सभी अब नहीं चेते तो सरकार हमारे साथ तानाशाही रवैया बारम्बार अपनाएगी

तिरंगा यात्रा में शामिल होने वालों में सर्वश्री- प्रकर्ष पाण्डेय, नारायण दत्त पाठक,बृजेश कुमार,शुभम गौड़,आशीष अग्रहरी,मोहित मौर्य, गोलू चौरसिया, सौरभ प्रजापति, मोहित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
             

जिलाध्यक्ष नगीना सहानी के नेतृत्व में एसएसपी से मिले सपाई

Posted: 09 Sep 2020 02:57 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

जिलाध्यक्ष नगीना सहानी के नेतृत्व में एसएसपी से  मिले सपाई

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष नगीना साहनी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के आवास पहुंचकर की मुलाकात। नगीना साहनी ने बताया कि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड़ 300 बेड़ो  का उद्घाटन किया गया था जिसके खुशी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मिठाई खिलाने का कार्य कर रही थी जिसके दौरान पुलिस द्वारा समाजवादी कार्यकर्ताओं को बर्बरता पूर्वक मारा पीटा गया जिसके वजह से कई समाजवादी कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई और पुलिस द्वारा उल्टे ही चिलुआताल व गुलरिहा थाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर समाजवादी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है जिस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया गया कि जिस कोविड-19 अस्पताल का  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया है उस अस्पताल का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 500 बेड़ो के बालरोग सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने हेतु शिलान्यास किया गया था उसी खुशी के नाते हम सपाइयों ने शांतिपूर्ण ढंग से मिठाई बांटने का कार्य कर रहे थे जिसे पुलिस के द्वारा मारपीट कर घायल कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फंसा दिया  नगीना साहनी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव जिला अध्यक्ष नगीना कहानी पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश यादव पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव रजनीश यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी शकील अंसारी मौजूद रहे।

9 बजे 9 मिनट अभियान को कांग्रेस का समर्थन

Posted: 09 Sep 2020 02:52 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

9 बजे 9 मिनट अभियान को कांग्रेस का समर्थन

पूरे प्रदेश में काँग्रेसजन अभियान का हिस्सा बने

वाराणसी में युवा के रोजगार के सवाल पर मोमबत्ती और टार्च जलाकर किया गया समर्थन

वाराणासी।। 9 सितंबर 2020। महानगर  कांग्रेस कमेटी ने देशव्यापी रोजगार के रोजगार की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन किया 9 बजे 9 मिनट के अभियान अभियान में पूरे वाराणासी में जगह जगह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 पूर्व मंत्री अजय राय  समेत कई बड़े नेता इस अभियान का हिस्सा बने।

पूर्व मंत्री अजय राय ने जारी बयान में कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया का सबसे नौजवान मुल्क है। नौजवान आने वाली भविष्य की रीढ़ हैं। लेकिन यह सरकार लगातार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है। मोदी सरकार नौकरियों का वादा लेकर आई थी लेकिन युवा विरोधी यह सरकार नौजवानों के सपनों का कातिल बन बैठी।

उन्होंने जारी बयान में बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी इस अभियान का हिस्सा बने हैं।

सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के गेट पर युवाओ ने महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,खजूरी में महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे,नदेसर पर राहुल राज,अस्सी क्षेत्र में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा के नेतृत्व में अलग अलग जगहों पर लोगो ने दीपक,मोबाइल का टार्च जलाकर सरकार का विरोध किया।
जिसमे 
रंजीत कुमार तिवारी, महानगर अध्यक्ष NSUI,किशन यादव, मनोज यादव ,अनुभव राय,रोहित दुबे,राहुल उपाध्याय, विनीत चौबे,आयुष तिवारी,ज़फ़र खान,आलोक यादव,ओमप्रकाश राय, नरेन्द्र मिश्र,प्रत्युष त्रिपाठी, अतुल दुबे, हिमांशु मिश्र, आयुष सिंह, सत्या सिंह, लालता प्रसाद मिश्र , अभिषेक पांडेय, अमन सिंह, इत्यादि

रेलवे में विशेष टिकट जाँच अभियान

Posted: 09 Sep 2020 02:49 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

रेलवे में  विशेष टिकट जाँच अभियान

वाराणसी 09 सितम्बर,2020;पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा मुम्बई , बांद्रा तथा सूरत जा रही स्पेशल गाडि़यों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के आदेश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए. के. सुमन के नेतृत्व में दिनांक 07.09.20 एवं 08.09.20 को स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया।  विशेष टिकट जाँच अभियान में कुल 252 यात्री अवैध रूप से यात्रा करते पाये गये जिनसे रूपये एक लाख अस्सी हजार रेल राजस्व की वसूली की गयी। वरिष्ठ नागरिकों के टिकट पर कम उम्र के यात्री सफर करते हुए पाये गये। वरिष्ठ नागरिकों के मूल टिकटों कों दलालों द्वारा यात्रियों को दिये गये टिकटों के उम्र कम दिखाकर यात्रा करते हुए पाये गये। इसमें से 35 यात्रियों को स्टेशन पर उतारा गया। छपरा, बलिया, मऊ, गाजीपुर सिटी, वाराणसी सिटी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग आदि स्टेशनों पर सघन  टिकट जाँच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान वाराणसी मंडल पर चलने वाली ताप्ती गंगा एक्स., पवन एक्स.,गाजीपुर सिटी बांद्रा एक्स, शिव गंगा सुपर फास्ट  ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी की संभावना को देखते हुए सघन जाँच की गयी । क्लोज सर्किट कैमरों की मदद से मंडल के विभिन्न  स्टेशनों के आरक्षण काउण्टर पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। प्लेटफॉर्मों   पर प्रवेश द्वार पर सघन टिकट जाँच अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने सभी यात्रियों से अपील की  है कि यात्री गण किसी के झांसे में आकर गलत टिकट न लें  और अपना  उचित यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेनों में यात्रा करें।

बिजली जैसी जनकल्याणकारी उद्योग को निजी हाथों में नही जाने देंगे- बिजलीकर्मी

Posted: 09 Sep 2020 02:42 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


 बिजली जैसी जनकल्याणकारी उद्योग को निजी हाथों में नही जाने देंगे- बिजलीकर्मी
 
 वाराणसी डिवीजन इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन ने निजीकरण के विरोध में अपना समर्थन दिया

 वाराणसी । विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रबन्ध निदेशक कार्यालय भिखारीपुर पर निजीकरण के खिलाफ आज  आठवे दिन भी वाराणसी के समस्त बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।

   संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली जैसी जनकल्याणकारी सुविधा के निजीकरण का फैसला अत्यंत ही निन्दनीय है, विभाग व विभाग की सम्पत्ति को किसी भी दशा में निजी हाथों में नही जाने दिया जाएगा। आगरा में बिजली आपूर्ति, बिल वितरण सहित अन्य काम एक निजी कंपनी टोरेंट को दी गई है, फिर भी सरकार को पर्याप्त राजस्व नहीं मिल रहा है। निजीकरण के बाद से आगरा में भी प्रबंधन द्वारा बड़ा घोटाला चल रहा है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना जरूरी है। प्रदेश की बिजली व्यवस्था में सुधार करना है तो गुजरात और पटियाला मॉडल को अपनाना चाहिए। जिसका प्रस्ताव संघर्ष समिति काफी पहले दे चुकी है। पूर्वांचल निगम में विगत दो तीन वर्षों में
आईपीडीएस और आरएपीडीआरपी योजना के तहत पहले ही सिस्टम सुदृढ़करणी के नाम पर सरकार द्वारा अरबों का निवेश हो चुका है। इतना ज्यादा निवेश करने के बाद निजीकरण किया जाना पूर्णतः एक घोटाले की तरफ इशारा है |
 *वाराणसी डिवीजन इंश्योरेन्स इम्प्लॉइज एसोसिएशन  के मंडल अध्यक्ष नारायण चटर्जी और महामंत्री विनोद श्रीवास्तव अपने सदस्यों के साथ पूर्वांचल निगम के निजीकरण का विरोध कर रहे* बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के आन्दोलन को *समर्थन* दिया एवं कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी बल्कि उत्पीड़न बढ़ेगा |
   सभा की अध्यक्षता ई0 संजय भारती एवं संचालन जिउतलाल ने किया।
   सभा को सर्वश्री ए0के0 श्रीवास्तव,ई0 संजय भारती,ई0 जगदीश पटेल, अंकुर पाण्डेय,संतोष वर्मा,जिउतलाल, ,रमन श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर पाल,आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

   

वाराणसी में विकास एवं निर्माण कार्य ने गति पकड़ी

Posted: 09 Sep 2020 02:39 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


वाराणसी में विकास एवं निर्माण कार्य ने गति पकड़ी


       वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश के तहत विकास कार्यों में तेजी आने लगी है। गत माह वाराणसी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व समीक्षा के साथ-साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की थी तथा कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया था। इसके उपरान्त लखनऊ से जनपद के विकास कार्यों में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। वर्तमान समय जब बरसात भी खत्म हो गई, गर्मी भी कम हुई तथा भीषण सर्दी भी नहीं है ऐसे उपयुक्त समय में विकास व निर्माण कार्यों का युद्ध स्तर पर क्रियान्वयन में तेजी लाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश से कार्यों ने गति पकड़ ली जाए।
         कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत कराए जा रहे परियोजना तथा रिडवेलपमेंट ऑफ वार्ड ऑफ ओल्ड काशी अंतर्गत राजमंदिर, कामेश्वर महादेव, कालभैरव, दशाश्वमेध तथा जंगमबाड़ी वार्ड सहित कुल 5 वार्डो में चल रहे कार्यो के साथ ही रीडेवलपमेंट ऑफ पार्क एंड पार्किंग एट बेनियाबाग पार्क रिस्पांसिबिलिटी एंड कंस्ट्रक्शन आफ़ मल्टीलेबल टू व्हीलर पार्किंग एट गोदौलिया चौक रिस्पांसिबिलिटी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वार्ड में पेयजल, सीवरेज एवं गलियों के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण के दौरान कार्यों को मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था के किया गया। इस संबंध में प्रत्येक वार्ड में एक निश्चित गली को निर्धारित करते हुए परियोजना से संबंधित सभी कार्य कराकर मॉडल गली बनाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कार्य का विस्तृत प्रतिरूप बनाकर परीक्षण किया जा सके। परियोजना की माइलस्टोन वाइज कार्ययोजना बनाते हुए कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने हेतु विशेष जोर दिया। साथ ही साथ आईपीडीएस की विद्युत वायर को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तावित कार्य के साथ एवं उचित गहराई में डालने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात कमिश्नर ने वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंतर्गत बेनिया बाग भूमिगत पार्किंग एवं गोदौलिया multi-label टू व्हीलर पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्य में और गति लाए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्धारित समय अवधि में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराए जाने संबंधित को निर्देशित किया।
       निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त/सीईओ वीएससीएल गौरांग राठी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जनपद वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नामकरण शहीद रमेश यादव मार्ग

Posted: 09 Sep 2020 02:36 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी


जनपद वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नामकरण शहीद रमेश यादव मार्ग

विभिन्न जिलों की 11 सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम से किया गया



         वाराणसी।  उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के 11 शहीदों के नाम से उनके जनपद में एक-एक सड़क का नामकरण शहीदों के नाम से किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दी गयी है। 
         जारी अधिसूचना के मुताबिक जनपद वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नामकरण शहीद रमेश यादव मार्ग, गाजीपुर में स्थित पारा-कासिमाबाद मार्ग (अ0जि0मा0 लम्बाई 18.20) किमी0 का नामकरण शहीद शशांक कुमार सिंह मार्ग, जनपद अम्बेडकरनगर में स्थित बरियावन से टांडा मार्ग (लम्बाई 31.00 किमी0) का नामकरण शहीद बजरंगी विश्वकर्मा मार्ग, जनपद शामली के दिल्ली-सहारनपुर रोड से निकली ग्राम-जसाला की लिंक रोड (जसाला से कांघला मार्ग) का नामकरण शहीद स्क्वाड्रन मदनपाल मार्ग, जनपद देवरिया के अन्तर्गत छोटी-गंडक नहर पर निर्मित सेतु व पकड़ी से नौतन हथियागढ़ पिच रोड का नामकरण शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी मार्ग, जनपद कानपुर देहात के विकास खण्ड सरवनखेड़ा के अन्तर्गत रसूलपुर-गोगोमऊ दुआरी सम्पर्क मार्ग का नामकरण शहीद बड़े सिंह मार्ग, जनपद जौनपुर के सिद्दीकपुर मार्ग से भुकुरा होते हुये जमहई मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजेश कुमार सिंह मार्ग, जनपद बिजनौर के फीना से चांदपुर मार्ग (अ0जि0मा0 लम्बाई 10.50 किमी0) का नामकरण शहीद नायक अशोक कुमार बाल्मिकी मार्ग, जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर पतला निवाड़ी रधुनाथपुर मार्ग का नामकरण शहीद अजय कुमार मार्ग, जनपद एटा के गिरोरा सरनऊ मार्ग का नामकरण शहीद किसान गुलाब सिंह मार्ग तथा जनपद चन्दौली के ग्राम बहादुरपुर पड़ाव भूपौली मार्ग का नामकरण शहीद अवधेश यादव मार्ग के नाम से किया गया है।
       उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इन मार्गों पर इन शहीदों के सम्मान में बडे़ और आकर्षक बोर्ड लगाये जायं, जिन पर शहीदों का फोटो व नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाय, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहीदों के सम्मान में वहां पर द्वार भी बनवाने की कार्यवाही की जाय।

घर के कमरे में फांसी पर झूलता मिला नाबालिक छात्रा का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

Posted: 09 Sep 2020 02:33 PM PDT

ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा


घर के कमरे में फांसी पर झूलता मिला नाबालिक छात्रा का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका


  कानपुर देहात...मंगलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा मंगलपुर में एक नाबालिग छात्रा का उसके घर के कमरे में ही संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर झूलता शव देख परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई मृतिका साहिबा अपने दो छोटी बहनों के साथ घर में अकेली थी उसके पिता आरिफ इलाज के लिए  इटावा गए हुए थे साहिबा और उसकी दो छोटी बहनें घर में अकेली थी जो  शाम को सकुशल खा पीकर सोई थी सुबह जब छोटी बहनों ने उसको अपने पास नहीं देखा उतो उसे ढूंढा तो देखा कि साहिबा कमरे में फांसी पर झूल  रही है जिसे देख घर में चीख-पुकार मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के रहने वालों से पूछताछ शुरू की मामले को संदिग्ध देख फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए व शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिपोर्ट आने पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया

..वहीं मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि शाम को मंगलपुर पक्के तालाब के ही निवासी एक युवक लड़की के पास शाम को आया था जो मुझे देख कर छुप गया था मैंने जब पूछा तो लड़की ने बताया पैसे देने आया था जिसकी मैंने फोटो खींच ली थी

.वही मृतिका के पिता आरिफ ने बताया कि वह अपने लड़के के इलाज के लिए पति-पत्नी इटावा गए थे और वह अपनी तीन बेटियों को घर पर सकुशल छोड़ कर गए थे जिसमें  साहिबा बड़ी बेटी थी जिसने इसी वर्ष हाईस्कूल पास किया था और दो बेटियां छोटी हैं मुझे जब इस घटना की सूचना मिली तो मैंने आकर देखा तो मेरे घर से नगदी पैसा व जेवर भी गायब था।

शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर पर छापा, सीज किया गया सेंटर

Posted: 09 Sep 2020 02:29 PM PDT

रिपोर्ट - अरविन्द शर्मा । कानपुर देहात 

शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर पर छापा, सीज किया गया सेंटर

 कानपुर देहात में आज उस समय हड़कंप मच गया...... जब जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर बीएसए और एसडीएम अकबरपुर ने भारी पुलिस बल के साथ शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आधार कार्ड सेंटर में छापेमारी कराते हुए अनिमितताए मिलने पर सीज की कार्यवाही की दी...... साथ ही 2 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया गया..... वही आधार कार्ड संचालक मौके से फरार हो गया..... पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है.....

 कानपुर देहात के प्रत्येक बीआरसी से दो स्थानों पर योगी सरकार ने सरकारी विद्यालयों के छात्रों और उनके परिजनों के निःशुल्क शत प्रतिशत आधार बनवाने के उद्देश्य के चलते शिक्षा विभाग के माध्यम से आधार कार्ड सेन्टरों का संचालन कर रही है..... जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अध्यापकों और अनुदेशकों को दी गई थी...... साथ ही सरकार ने इसके लिए संसाधन भी उपलब्ध कराए थे...... लेकिन इन आधार कार्ड सेन्टर में आधार बनवाने के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है..... साथ ही काफी अनिमितताएं भी बरती जा रही है.......  कुछ यही हाल अकबरपुर बीआरसी के रूरा स्थित आधार कार्ड सेंटर का था..... दरअसल शासन के निर्देश पर अकबरपुर बीआरसी द्वारा अनुदेशक सूर्यभान सिंह को आधार बनाने वाली मशीन उपलब्ध कराई गई थी...... लेकिन सूर्यभान ने अपना खेल शुरू कर दिया.....  आधार कार्ड बनवाने के नाम पर 2 सौ से 8 सौ तक रुपये की वसूली की करना शुरू कर दिया..... जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र से की....... जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त और एसडीएम अकबरपुर आनन्द सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ रूरा कस्बे के मिश्रा मार्केट स्थित आधार कार्ड सेंटर में छापेमारी की...... छापेमारी के दौरान सेंटर में आधार कार्ड बनाने में अनिमितताए मिली..... साथ ही कोरोना काल के बीच भारी भीड़ भी मौजूद थी..... जिसके चलते एसडीएम ने सेंटर में काम करने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया...... साथ ही सेंटर को सीज कर दिया..... वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए शिक्षा विभाग में अनुदेशक पद पर कार्यरत सेंटर संचालक सूर्यभान सिंह मौके से भाग निकला..... पुलिस संचालक की तलाश में जुट गई है....... वहीं प्रशासन ने अनुदेशक सूर्यभान सिंह के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है.....

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी की माने तो शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इन आधार कार्ड सेंटरों में केवल प्राथमिक विद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता का ही आधार बनना है..... अन्य किसी का आधार नहीं बनाया जाना था..... लेकिन इस सेंटर संचालक सूर्यभान सिंह जो कि अनुदेशक भी है..... 2 सौ से 8 सौ रूपये लेकर गलत तरीके से लोगो के आधार बना रहा था..... जिसके चलते छापेमारी की कार्यवाही की गई..... भीड़ का फायदा उठाकर अनुदेशक सूर्यभान सिंह मौके से भाग निकला..... अनुदेशक सूर्यभान सिंह के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी.......


अपडेट शोभावती हत्याकांड बस्ती : पुलिस द्वारा ह्त्या करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार |

Posted: 09 Sep 2020 02:19 PM PDT

राजित राम यादव बस्ती

पुलिस द्वारा ह्त्या करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गया  गिरफ्तार |


पुलिस अधीक्षक  बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरेकृष्ण उपाध्याय जनपद बस्ती  टीम द्वारा मु0अ0सं0 159/2020 धारा 498A, 302, 201 IPC से संबंधित तीन अभियुक्तों को आज सुबह करीब 08:25 बजे सुवर बरवा पुल थाना कप्तानगंज क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया 

गौरतलब है कि दिनांक:-08.09.2020 को राकेश कुमार यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम पोतनहारी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दिया गया की मेरी बहन की शादी सन 2009 में तथा गौना सन 2013 में हुआ था | गौना के बाद से ही मेरी बहन  शोभावती का पति श्रीशंकर पुत्र झिनकाऊ निवासी ग्राम पतीला थाना कप्तानगंज  जनपद बस्ती अक्सर कम पढा़ लिखा होने के कारण मेरी बहन को काफी प्रताड़ित करता रहता था  दिनांक-06.09.2020 की रात्री समय करीब 04:00 बजे भोर में मेरी बहन शोभावती उम्र करीब 25 वर्ष को उसका पति श्रीशंकर यादव व उसके बड़े पिता का लड़का उमाशंकर यादव पुत्र रामकुमार यादव तथा उसकी बड़ी माता प्रेमशिला पत्नी राजकुमार उक्त तीनों द्वारा द्वारा मिलकर मेरी बहन शोभावती की ह्त्या कर शव को कहीं छिपा दिए हैं | जिसकी सूचना पर मैं और मेरे कुछ रिश्तेदार बहन शोभावती के घर ग्राम पतीला आए तो पूछताछ पर पता चला की श्रीशंकर व उमाशंकर एक बोरे में कुछ रखकर गाँव के उत्तर दिशा में मोटरसाइकिल से ले गए हैं | तभी से हम लोगों द्वारा बहन तथा बहनोई श्रीशंकर की तलाश कर रहे थे कि दिनांक:-08.09.2020 को पता चला की बक्सई घाट के निकट ग्राम कृपालपुर तोला साहबगंज थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के पास कुआनो नदी में एक शव मिला है जिसकी पहचान हम लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर मेरी बहन शोभावती के रूप में किया गया है |
 
अभियुक्त श्रीशंकर पुत्र झिनाऊ ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बताया गया कि शोभावती कम पढ़ी-लिखी होने के कारण मैं उसे अपने पास नहीं रखना चाहता था तथा आए दिन इसी बात को लेकर हम लोगों में झगड़ा होता रहता था | दिनांक 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर देने के बाद मैने अपने चचेरे भाई उमाशंकर यादव व बड़ी माँ प्रेमशीला के साथ मिलकर लाश को मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था | 

अभियुक्त उमाशंकर यादव पुत्र रामकुमार यादव ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बताया कि श्रीशंकर व शोभावती में हमेशा वाद विवाद होता रहता था, जिस कारण श्रीशंकर नें अपनी पत्नी शोभावती की दिनांक 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर दी थी, जिसके बाद शव को श्रीशंकर के साथ मै व मेरी माँ प्रेमशीला ने मिलकर मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था 

अभियुक्ता श्रीमती प्रेमशीला पत्नी रामकुमार ग्राम पतिला थाना कप्तानगंज बस्ती द्वारा पूछताछ में बतायी कि श्रीशंकर व शोभावती में हमेशा वाद विवाद होता रहता था, जिस कारण श्रीशंकर नें अपनी पत्नी शोभावती की दिनांक 06.09.2020 की रात्री में ह्त्या कर दी थी, जिसके बाद शव को श्रीशंकर के साथ मैं व मेरा पुत्र उमाशंकर ने मिलकर मोटरसाइकिल पर लादकर कुआनो नदी में फेक दिया गया था 



27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 09 Sep 2020 02:10 PM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

27 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार 

         पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह के निकट नेतृत्व में आज दिनांक 09.09.2020 को उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित के दौरान अभियुक्त कन्हैलाल पुत्र रामफेर नि0 कूमेदान का पुरवा मजरे लौली थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को मलापुर मोड़ के पास से समय करीब 07:45 प्रात: में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 27 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । थाना शिवरतनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कैबिनेट मंत्री के पीआरओ से रंगदारी मांगने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 09 Sep 2020 02:06 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 


कैबिनेट मंत्री के पीआरओ से रंगदारी मांगने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। सूबे के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि 5 सितंबर को प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे पुत्र देवीप्रसाद दुबे निवासी नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी गयी थी कि उनसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी गई तथा ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है।

इसके संबंध में थाना नवाबगंज में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को दिये थे। एसपी के निर्देश के अनुक्रम व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से इलेक्ट्रानिक व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल बरामद करने का दावा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मनीष कुमार मौर्या पुत्र रामगोपाल निवासी तुलसीनगर बख्सीरिया टोला थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या व लवकुश यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी टेढ़ी पुलिया थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के विरूद्ध मुअसं-371/20, धारा 386, 506, 507, 120-बी, 419, 420 व 201 आईपीसी तथा 66 आईटी एक्ट के तहत थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।

भाजपा की "सेवा ही संगठन की ई बुक" का हुआ विमोचन

Posted: 09 Sep 2020 02:05 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

भाजपा की "सेवा ही संगठन की ई बुक" का हुआ विमोचन

(महानगर भाजपा द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों पर ई बुक का कैबिनेट मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने किया विमोचन)

वाराणसी। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी  के महानगर अध्यक्ष  विद्यासागर राय  की अध्यक्षता में महानगर की " सेवा ही संगठन ई-बुक विमोचन " कार्यक्रम की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।
 जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर प्रभारी मंत्री व प्रदेश कैबिनेट मंत्री  आशुतोष टंडन  ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रेरणा से भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने  महानगर वासियों की सेवा की जिम्मेदारी मार्च महीने में ही उठा ली थी, व सभी अन्त्योदय की भावना से प्रेरित होकर "सबका- साथ सबका- विकास सबका –विश्वास" के मंत्र को आत्मसात कर ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर जनता की सेवा में जुट गये । इस कोरोना काल में जिले में कार्यरत भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा के अनुकरणीय कार्य पूरी निरन्तरता के साथ किये गये। महामारी के इस दौर में जरुरत मंद व्यक्ति भूखा न सोये इसे सुनिश्चित करने के लिए भाजपा महानगर की ओर से 4 लाख 74 हजार 960 भोजन के पैकेट ,  84572 हजार राशन के  किट का वितरण किया गया। 
कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए 3 लाख 60 हजार मास्क एवं 1 लाख 39 हजार 180 सैनिटाइजर का वितरण किया गया। पूरे महानगर में 1लाख 8हजार 41 लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इन्सटॉल कराया गया। 
श्री टंडन  ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि गत अप्रैल, मई के महिने में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में हमारे भाई-बहन उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रहे थे। ऐसे में जब हमारे विपक्ष के नेता सोशल मीडिया पर अपनी राजनीति करने में जुटे हुए थे, तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर अपनी सक्रियता दर्ज कराते हुए उन श्रमिकों को सहारा देने का काम किया।महानगर में अनेक स्थानों पर राहत सेवा केन्द्र संचालित किये गये। दूसरे राज्यों से आये  श्रमिकों को क्वारंटाइन सेन्टर पर भोजन कराया गया और उन्हें1000 रूपये तथा खाद्यान्न किट भी प्रदान किया गया। सैकड़ों लोगों को चरण पादुका देने का कार्य किया गया। इन कार्यों के अतिरिक्त महानगर में कार्यकर्ताओं द्वारा जनता और कोरोना के बीच कवच के रूप मे काम करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मान हेतु कार्यक्रम चलाये गये और 1078 बूथों पर स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत 58,578 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मुश्किलों से भरी परिस्थितियों में कोरोना  संक्रमण के बराबर खतरे के बीच भाजपा कार्यकता द्वारा किये गये सेवा कार्यों की संक्षिप्त जानकारी को "ई-बुक" रूप दिया गया। जिसे मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश स्तर पर तैयार किया गया है। संपूर्ण विश्व के लोग इस ई-बुक में प्रकाशित उल्लेखनीय सेवा कार्यों  का विवरण देखने के बाद भाजपा कार्यकर्ता की क्षमता व सेवा भाव से परिचित हो जायेंगे। ई-बुक जहाँ एक ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं को  सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित करेगी वहीं अन्य लोगों को सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस सेवा कार्यों में जुटे जिले  के सभी कर्मठ, योगी, निष्ठावान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सहृदय बधाई व धन्यवाद करता हूँ।  इस अवसर पर अन्त्योदय का मूल मंत्र देने वाले माननीय पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी को नमन व स्मरण करता हूँ।
बैठक के मुख्य मुख्य वक्ता, विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष  विजय बहादुर पाठक  ने कहा कि कोविड-19 के दौरान संगठन ने जनता के बीच निरंतर संवाद की प्रक्रिया जारी रखी है ।
श्री पाठक  ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 13 सितंबर के बीच सेक्टर संयोजको की विधानसभा वार प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाना तय है।
उन्होंने बताया कि काशी के सांसद एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का 70 वा जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संगठन ने निर्णय लिया है। जिसमें 14 सितंबर को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा 70 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान, साथ ही प्लाज्मा डोनेशन का कार्यक्रम, 15 सितंबर को पिछड़ा मोर्चा द्वारा सेवा बस्तियों में चश्मा वितरण का कार्य ,16 सितंबर को 70 प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर स्वच्छता अभियान ,17 सितंबर को महिला मोर्चा द्वारा 70 बस्तियों और अस्पतालों में फल वितरण तथा 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान कराना ,18 सितंबर को 70 स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम और साथ ही 18 से 20 सितंबर हो माननीय नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर वेबीनार का आयोजन तथा आईटी विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन का कार्यक्रम संगठन द्वारा तय किया गया है ।
बूथ स्तर पर 25 सितंबर को एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती का आयोजन भी किया जाएगा, साथ ही 25 से 2 अक्टूबर के बीच आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर वेबीनार और रेहड़ी पटरी वालों के ऋण योजना पर भी वेबीनार का आयोजन कराया जाएगा और साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती में सभी कार्यकर्ता बंधु मनाएंगे।
महानगर अध्यक्ष  विद्यासागर राय  ने जानकारी दी कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लिया गया है और साथ ही पूरे शहर में 200 होल्डिंग तथा प्रमुख चौराहों की साज-सज्जा का कार्यक्रम भी महानगर ने तय कर लिया है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री अशोक पटेल ने किया अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय  ने सभी का स्वागत किया और अंत में धन्यवाद महानगर महामंत्री नवीन कपूर ने दिया।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल , विधायक सौरभ श्रीवास्तव , महापौर मृदुला जायसवाल , प्रदेश मंत्री शंकर गिरी व मीना चौबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर,काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अशोक चौरसिया,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,प्रदीप अग्रहरि, सौरभ मिश्रा, कुसुम पटेल, स्वराज यादव सहित  महानगर के राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विशेश्वर, मधुकर चित्रांश,साधना वेदांती,डॉ गीता शास्त्री, इंजीनियर अशोक यादव, आलोक श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा, अशोक कुमार एडवोकेट, हरि केसरी, मधुर सिंह किशन कनौजिया, डॉ अनुपम गुप्ता, बृजेश चौरसिया ,नीरज जायसवाल, डॉक्टर रचना अग्रवाल, धीरज गुप्ता, मण्डल प्रभारीगण तथा मण्डल अध्यक्ष के साथ-2 आई0टी0 संयोजक कुणाल पांडेय व महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ उपस्थित रहे।
             ्््््््््््््््््््््््््््््््््््््

 

बेरोजगारी का अंधेरा हटाने के लिए एक नया भारत बनाने के लिए

Posted: 09 Sep 2020 09:18 AM PDT

बेरोजगारी का अंधेरा हटाने के लिए एक नया भारत बनाने के लिए..

आज हरदोई के ग्राम रधे पुरवा में भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दल रास्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, बाबू राम पाल जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम सागर पाल जी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के  प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी जी ने बेरोजगार युवाओं के समर्थन में चौपाल लगाकर पहले सभा को संबोधित किया उसके बाद 9 बजकर 9 मिनट पर मोमबत्ती और मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया इस सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सूचना प्रभारी  मोहित अर्कवंशी, मदन पाल बड़े भैया ,राजेंद्र पाल,बृजेन्द्र पाल,विनीत पाल,राकेश पाल,प्रहलाद पाल, जिला अध्यक्ष  धर्मसिंह अर्कवंशी ,जिला महासचिव  विनीत पाल ,राजेश पाल अजय पाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Post Bottom Ad

Pages