आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: फूलपुर कोतवाल शेर सिंह तोमर की इलाज के दौरान मौत, शोक की लहर
- आजमगढ़ : मुकदमें की पैरवी को लेकर वृद्ध को मारी गोली, दो सगे भाइयों पर आरोप
- आजमगढ़ : 31 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 3470 हुई कुल संख्या
| आजमगढ़: फूलपुर कोतवाल शेर सिंह तोमर की इलाज के दौरान मौत, शोक की लहर Posted: 07 Sep 2020 01:04 AM PDT ![]() श्री शेर सिंह तोमर एक कोरोना योद्धा के रूप में बीमारी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं, हम शोकाकुल हैं- एसपीसभी पुलिस परिवार,आमजन से निवेदन है की इस बीमारी से लड़ने में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करे -एसपीआजमगढ़ : जिले के फूलपुर के कोतवाल शेरसिंह तोमर का करोना संक्रमण से लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर वो इलाज के लखनऊ गए थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। नस में इंफेक्शन होने के कारण रविवार रात उनकी मौत हो गई। उनके निधन से पुलिस मकहमे और क्षेत्र में शोक का माहौल है। |
| आजमगढ़ : मुकदमें की पैरवी को लेकर वृद्ध को मारी गोली, दो सगे भाइयों पर आरोप Posted: 06 Sep 2020 09:17 PM PDT जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सकीदाबाद गांव पास हुई घटनाआजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सकीदाबाद गांव के पास बाइक सवार दो सगे भाइयों ने पैदल घर जा रहे वृद्ध को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। वृद्ध का आरोप है कि गोली एक पुराने मुकदमे की पैरवी करने के चलते मारी गई है। गोली वृद्ध के जांघ में लगी है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। |
| आजमगढ़ : 31 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 3470 हुई कुल संख्या Posted: 06 Sep 2020 07:09 AM PDT अब तक 2772 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 643 एक्टिव केस हैंआजमगढ़: 06 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , रविवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 31 व्यक्तियों की जाॅच |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


