दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 6, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


थोड़ी देर में शुरू होगी नीतीश की वर्चुअल रैली, 27 लाख लोगों को भेजा गया लिंक

Posted: 06 Sep 2020 11:22 PM PDT

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल महारैली 'निश्चय संवाद' थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। रैली के लिए नीतीश कुमार पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं। जदयू का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। जदयू की इस रैली के लिए बिहार के 31.2 लाख मोबाइल उपभोक्ताओं का नंबर जुटाया गया। 27 लाख लोगों को वर्चुअल रैली का लिंक भेजा गया है।

जदयू की इस रैली की औपचारिक तैयारी इसी साल 30 मई को जेडीयूलाइव.कॉम के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुई थी। पूरे 100 दिनों की तैयारी के बाद 101वें दिन इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए नीतीश कुमार प्रदेश समेत पूरी दुनिया में जदयू समर्थकों को संबोधित करेंगे।

पार्टी दफ्तर से संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
यह स्मार्ट फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर पर दिखेगा। इसके अलावा आम लोगों के लिए प्रोजेक्टर, एलईडी स्क्रीन, टीवी का भी इंतजाम किया गया है। नीतीश कुमार, प्रदेश जदयू कार्यालय में बने कर्पूरी सभागार से रैली को संबोधित करेंगे। जरिया, पार्टी का बहुआयामी डिजिटल प्लेटफॉर्म (jdulive.com) होगा। पार्टी इस प्लेटफॉर्म को देश की अपनी तरह की इकलौती तकनीक बताती है।

ट्रम्प के प्रचार की तर्ज पर जदयू का अभियान
बिहार में देश की पहली वर्चुअल रैली भाजपा ने 7 जून को की थी, जिसमें 1.2 लाख लोग ऑनलाइन यूजर जुड़े थे। भाजपा ने इसे अपने समर्थकों से संवाद बताया था, हालांकि जदयू ने उसी संख्या से सबक लेते हुए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर व्यापक काम कराया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार की तर्ज पर बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के आगाज की तैयारी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीतीश की वर्चुअल रैली में शामिल होने के लिए पार्टी ऑफिस पहुंचे लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/nitish-kumar-virtual-rally-updates-jdu-national-president-and-chief-minister-nischay-samvad-latest-news-today-127694537.html

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीसीआर मशीन दूसरे दिन भी रही खराब; मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से आए नमूनों की जांच अटकी, 3 हजार सैंपल पंडिग

Posted: 06 Sep 2020 11:22 PM PDT

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीएस मशीनें रविवार को दूसरे दिन भी खराब रहीं। पटना से आई इंजीनियरों की टीम रविवार दोपहर बाद एक बजे से ही मरम्मत में जुटी रही। मशीन दूसरे दिन भी खराब रहने के कारण 3000 से अधिक नमूनों की जांच अटकी रही। इससे कोरोना संक्रमण होने या न होने की पुष्टि होने में भी देर हो रही है।

प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे से दोनों मशीन लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर मरम्मत में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ही मशीनों से नमूना जांच रिपोर्ट नहीं निकल रही है। जब तक मशीन दुरुस्त नहीं होगी, तब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी। प्रचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि रविवार की अलस्सुबह पटना से 7000 किट मंगवाए गए। लेकिन, मशीन ठीक नहीं होने से जांच अटकी रही।

रुकी पड़ी है चार जिलों के कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच
एसकेएमसीएच की आरटीपीसीआर मशीनें खराब होने से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सीतामढ़ी आदि जिलों के संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच बाधित हो गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो आरटीपीसीआर मशीन एसकेएमसीएच भेजने की घोषणा के एक सप्ताह बाद भी मशीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

कोविड अस्पताल में पहले दिन नहीं पहुंचे मरीज

जिले के कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अब पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. शैलेश कुमार ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इसके लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज पताही कोविड अस्पताल जाना चाहे, तो उसे वहां भेजें।

ऐसे संक्रमितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को पताही कोविड अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी भी लोगों को देने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जानकारी नहीं होने के कारण रविवार को पताही कोविड अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In SKMCH both RTPCR machines ran poorly for the second day as well; Corona examination of samples from Muzaffarpur, including East Champaran Saharsa and Sitamarhi district stuck, more than 3 thousand samples pending


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-skmch-both-rtpcr-machines-ran-poorly-for-the-second-day-as-well-corona-examination-of-samples-from-muzaffarpur-including-east-champaran-saharsa-and-sitamarhi-district-stuck-more-than-3-thousand-samples-pending-127692750.html

बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ के संचालक श्री जगत नारायण शर्मा ने बताया पिछल...

Posted: 06 Sep 2020 09:25 PM PDT

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

नालंदा में खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी एंबुलेंस, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 जख्मी

Posted: 06 Sep 2020 09:22 PM PDT

बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके में एक एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार देर रात की है।

हादसे में परिवार के कई लोग घायल हो गए।

बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के रहने वाले वीरू पासवान की पत्नी शोभा देवी रविवार देर रात छत से गिर गई थी। उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद विम्स रेफर कर दिया। परिजन मरीज को विम्स न ले जाकर पटना ले जा रहे थे। इसी दौरान चंडी थाना इलाके के गौढ़ापर गांव के पास एंबुलेंस ने सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस में सवार घायल मरीज शोभा देवी, उसके पति वीरू पासवान, सुदामा पासवान और आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

एंबुलेंस की टक्कर इसी ट्रक से हुई थी।

एंबुलेंस में सवार बालेश्वर पासवान, सरिता देवी और संसार देवी जख्मी हो गईं। घायलों का कहना था कि एंबुलेंस चालक नशे की हालत में था और तेजी से गाड़ी चला रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई।

हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस पूरी तरह डैमेज हो गई थी।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-nalanda-ambulance-collided-with-a-standing-truck-4-people-of-the-same-family-died-3-injured-127694375.html

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीसीआर मशीन दूसरे दिन भी रही खराब; मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से आए नमूनों की जांच अटकी, 3 हजार सैंपल पंडिग

Posted: 06 Sep 2020 07:22 PM PDT

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीएस मशीनें रविवार को दूसरे दिन भी खराब रहीं। पटना से आई इंजीनियरों की टीम रविवार दोपहर बाद एक बजे से ही मरम्मत में जुटी रही। मशीन दूसरे दिन भी खराब रहने के कारण 3000 से अधिक नमूनों की जांच अटकी रही। इससे कोरोना संक्रमण होने या न होने की पुष्टि होने में भी देर हो रही है।

प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे से दोनों मशीन लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर मरम्मत में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ही मशीनों से नमूना जांच रिपोर्ट नहीं निकल रही है। जब तक मशीन दुरुस्त नहीं होगी, तब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी। प्रचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि रविवार की अलस्सुबह पटना से 7000 किट मंगवाए गए। लेकिन, मशीन ठीक नहीं होने से जांच अटकी रही।

रुकी पड़ी है चार जिलों के कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच
एसकेएमसीएच की आरटीपीसीआर मशीनें खराब होने से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सीतामढ़ी आदि जिलों के संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच बाधित हो गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो आरटीपीसीआर मशीन एसकेएमसीएच भेजने की घोषणा के एक सप्ताह बाद भी मशीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

कोविड अस्पताल में पहले दिन नहीं पहुंचे मरीज

जिले के कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अब पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. शैलेश कुमार ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इसके लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज पताही कोविड अस्पताल जाना चाहे, तो उसे वहां भेजें।

ऐसे संक्रमितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को पताही कोविड अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी भी लोगों को देने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जानकारी नहीं होने के कारण रविवार को पताही कोविड अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In SKMCH both RTPCR machines ran poorly for the second day as well; Corona examination of samples from Muzaffarpur, including East Champaran Saharsa and Sitamarhi district stuck, more than 3 thousand samples pending


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-skmch-both-rtpcr-machines-ran-poorly-for-the-second-day-as-well-corona-examination-of-samples-from-muzaffarpur-including-east-champaran-saharsa-and-sitamarhi-district-stuck-more-than-3-thousand-samples-pending-127692750.html

भागलपुर में पत्नी के अवैध संबंध से आजिज बिस्कुट कंपनी के सेल्स मैनेजर ने की आत्महत्या

Posted: 06 Sep 2020 06:22 PM PDT

इशाकचक के कुम्हार टोला में किराए पर रहने वाले एक बिस्कुट कंपनी के सेल्स मैनेजर राहुल कुमार सिंह (27) ने रविवार शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल ने दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है, जिसमें पत्नी तृप्ति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। आत्महत्या करने से पहले राहुल ने मां रंजना देवी से मोबाइल पर बात की थी। राहुल ने मां से कहा था कि अब...बर्दाश्त नहीं होता है... जिंदा नहीं रहूंगा।

सुसाइड नोट में राहुल ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का खुलासा किया है, जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। इस कारण 29 अगस्त को उसकी पत्नी राहुल को छोड़ कर अपने माता-पिता के पास दिल्ली चली गई थी। उधर, पत्नी के अवैध संबंध और प्रताड़ना से आजिज आकर राहुल ने आत्महत्या कर ली। राहुल मूल रूप से बांका के ओराबाड़ी गांव का रहने वाला था।

पुलिस काे राहुल की गंजी में सुसाइड नोट मिला, जिसके आधार पर मृतक की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस थाने में दर्ज किया गया है। नवंबर 2019 में राहुल और तृप्ति की शादी हुई थी। तृप्ति के पिता मनोज सिंह मूलरूप से खगड़िया के रहने वाले हैं और कटिहार में जूट कंपनी से वीआरएस लेकर दिल्ली में बस गए हैं।

जबतक बड़ा भाई पहुंचता राहुल ने कर ली थी खुदकुशी
घटना की जानकारी पाकर जीरोमाइल के ज्योति विहार कॉलोनी में रहने वाले मृतक के बड़े भाई अनुज सिंह व भाभी जूही राहुल के घर पहुंचे। अनुज सिंह ने बताया कि दोपहर में राहुल ने मां रंजना देवी से मोबाइल पर बात की थी। राहुल ने मां से कहा था कि अब बहुत हो गया...बर्दाश्त नहीं होता है... जिंदा नहीं रहूंगा। मां ने फोन पर ही राहुल को बहुत समझाया।

फिर रंजना देवी ने बड़े बेटे को फोन कर सारी बात बताई। राहुल को दोबारा फोन करने के बाद जब रिस्पांस नहीं मिला ताे मां को डर हुआ। बड़े बेटे को फोन कर तुरंत राहुल के यहां भेजा तो वहां उसकी फंदे से लटकी लाश मिली। राहुल की पत्नी ब्वाॅयफ्रेंड से चैटिंग करते पकड़ी गई थी। इससे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। राहुल तलाक भी मांगता था, लेकिन तृप्ति इसके लिए मोटी रकम चाह रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/told-my-mother-now-enough-i-will-not-be-alive-127693187.html

पहले आवास बाेर्ड, तब फ्री हाेल्ड कराने वाले के नाम से हाेगा दाखिल-खारिज

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

बिहार राज्य आवास बोर्ड के नाम जमीन का दाखिल-खारिज होने के बाद ही फ्री होल्ड होने वाले लोगों के नाम जमीन का दाखिल-खारिज होगा। जिला प्रशासन ने आवास बोर्ड से फ्री होल्ड कराकर जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए आवेदन देने वाले लोगों के आवेदन पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में जिला प्रशासन और आवास बोर्ड के बीच पहली बैठक हो चुकी है। आने वाले समय में होने वाली एक-दो बैठक में अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है। आवास बोर्ड से फ्री होल्ड कराने के बाद लोगों ने अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज करने के लिए आवेदन दिया है। लेकिन, मामला लंबित है।
पहला पेच: आवास बोर्ड ने जमीन अधिग्रहण कर लिया है। लेकिन, ज्यादातर जमीन का दाखिल खारिज यानी रजिस्टर-2 में नाम रैयत जमीन मालिक के नाम से ही है। इसका लगान वर्षों से बकाया है। ऐसे में सबसे बड़ा पेच यह है कि बकाया लगान कौन देगा? वर्ष 2020 में जमीन के आवंटियाें को आवास बोर्ड ने अपना निर्धारित शुल्क लेकर फ्री होल्ड कर दिया। फ्री होल्ड किए जाने वाले जमीन के मालिक वर्ष 2020 से ही अपना लगान देंगे।

दूसरा पेच: आवास बोर्ड द्वारा जिन जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसमें कुछ बेलगानी, कुछ गैरमजरूआ, कुछ जलस्रोत की जमीन के साथ कुछ निजी जमीन है। जब आवास बोर्ड के आवंटी जमीन काे फ्री होल्ड कराने के बाद दाखिल-खारिज के लिए कागज लेकर जाते हैं तो खतियान की जांच करने के दौरान जमीन बेलगानी, गैरमजरूआ, जलस्रोत, पुराने रैयत के नाम से मिल रहा है। ऐसे में दाखिल-खारिज नहीं हो रहा है।

आवास बोर्ड के साथ पत्राचार, गड़बड़ी राेकने के लिए निर्णय
डीएम कुमार रवि ने कहा आवास बोर्ड के साथ जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए पत्राचार किया गया है। आवास बोर्ड के नाम से दाखिल-खारिज होने के बाद आवास बोर्ड से किसी व्यक्ति विशेष का फ्री होल्ड होने पर उसके नाम से दाखिल-खारिज किया जाएगा। ऐसे में गलत होने की संभावना नहीं रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/first-housing-board-then-filing-in-the-name-of-free-holder-127693814.html

भाजपा का 90% सीटों पर जीत का लक्ष्य, चुनाव आयोग सेल की वर्चुअल कार्यशाला में शामिल हुए पार्टी के वरीय नेता

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 90 फीसदी सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग सेल की वर्चुअल कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि बीएलए का काम समय से पूरा कर उसका सत्यापन किया जाना चाहिए, ताकि बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ बीएलए भी पर्चा बांट सके। तभी हम कम से कम 90 फीसदी सीट जीत पाएंगे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव आयोग के गाइडलाइंस को विस्तारपूर्वक पढ़ने, संशोधित आचार संहिता की जानकारी रखने और उसका अनुपालन करने का सुझाव दिया। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह चुनाव बेहद कठिन और चुनौतियों वाला है। लिहाजा, कार्यकर्ताओं को अति उत्साह में नहीं आना चाहिए। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग सेल की भूमिका अहम है। वह चुनाव जितवा सकता है तो विरोधियों की गलतियों को उजागर कर उन्हें हरवा भी सकता है।

बीएल संतोष पटना पहुंचे, 12 तक आ सकते हैं जेपी नड्‌डा

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव रविवार की रात पटना पहुंचे। उन्होंने देर रात पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने के पहले संतोष सभी पहलुओं पर अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं। नड्डा पहले 9 सितंबर को पटना आने वाले थे, लेकिन अब उनका कार्यक्रम दो-तीन दिन आगे बढ़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP's target of winning 90% of seats, preferred party leaders attended the virtual workshop of Election Commission Cell


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bjps-target-of-winning-90-of-seats-preferred-party-leaders-attended-the-virtual-workshop-of-election-commission-cell-127693809.html

कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट में लगातार आ रही कमी : अनुपम

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर बिहार सरकार लगातार आवश्यक कदम उठ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा करेंगे। सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है।

प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ रही है। रोज दिन डेढ़ लाख से अधिक सैंपल की जांच होने लगी है। रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है। बिहार का रिकवरी रेट 88.24 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से 11 प्रतिशत से भी अधिक है। उनके अनुसार बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अबतक 5 लाख 60 हजार 246 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 71 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।
अबतक जांचे गए 40.22 लाख सैंपल: स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अबतक 1,30,300 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 16,603 एक्टिव मरीज हैं। अबतक 40,22,766 सैंपल जांचे गए।

16.62 लाख बाढ़पीड़ित परिवारों को अबतक दिए गए 997.52 करोड़ रुपए
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने कहा कि बाढ़पीड़ित 1,333 पंचायतों में आवश्यकता अनुसार 5 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इनमें प्रतिदिन 22,710 लोग भोजन कर रहे हैं। अबतक 16,62,542 परिवारों को 6-6 हजार रुपए (कुल 997.52 करोड़) उनके बैंक खाते में भेजे जा चुके हैं। वहीं एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा कि अनलॉक-3 की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में 24 घंटे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 495 वाहन जब्त किए गए। 16.87 लाख जुर्माना वसूला गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/continuous-decrease-in-positivity-rate-of-corona-infection-anupam-127693804.html

दीघा के मोती महल अपार्टमेंट में इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर के घर से 5 लाख की चोरी

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। पिछले कुछ महीनों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई हैं। बीती रात शातिरों ने दीघा में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अल्पना सिनेमा के पास स्थित मोती महल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 205 में चाेरी हाे गई। इस फ्लैट में अविनाश कुमार रहते हैं जो इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं।

उनकी पत्नी हाजीपुर स्थित आईडीबीआई बैंक में सहायक मैनेजर हैं। शातिरों ने अविनाश के घर से ज्वेलरी और कैश मिलाकर लगभग पांच लाख रुपए की चोरी कर ली। अविनाश के लिखित बयान पर दीघा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव गए थे, पत्नी गई थीं हाजीपुर

मोतीमहल अपार्टमेंट में इंस्पेक्टर किराए पर रहते हैं। वे बेगूसराय के बखरी गांव के रहने वाले हैं। शनिवार को वे अपने गांव चले गए थे। वहीं उनकी पत्नी शनिवार को ड्यूटी के बाद हाजीपुर में ही रह गई थीं। इस बीच अपराधी रात के समय उनके फ्लैट की कुंडी और ताला को काट कर चोरी कर लिया। चोरों ने उनके यहां से सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, ईयर रिंग, सोने की अंगूठी, पायल, हीरे के कुछ गहने और कुछ पैसे व अन्य महंगे सामान चुरा लिए। अविनाश ने पुलिस को बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग पांच लाख है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 lakh stolen from income tax inspector's house in Moti Mahal apartment of Digha


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/5-lakh-stolen-from-income-tax-inspectors-house-in-moti-mahal-apartment-of-digha-127693794.html

साेनपुर में नकली शराब बनाकर ब्रांडेड की बाेतल में पैक कर पटना में सप्लाई

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

दीघा-आशियाना राेड से पकड़े गए चार शराब तस्कराें ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्हाेंने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि साेनपुर में गंगा किनारे नकली शराब बनाकर इसे अंग्रेजी शराब की बाेतलाें में पैक कर पटना और आसपास के इलाकाें में सप्लाई करते हैं। नकली शराब बनाने के लिए इनके पास कारीगर व मशीनें भी हैं।

गिरफ्तार तस्कराें पिंटू सिंह, कुंदन कुमार, शिवनंदन और पप्पू काे पूछताछ के बाद रविवार काे जेल भेज दिया। इनके पास से करीब 3 लाख रुपए बरामद किए गए थे। दरअसल 31 अगस्त काे इन चाराें ने पटना में शराब की बड़ी खेप की डिलिवरी की थी। उसी का पैसा वसूलने हुंडई कार से आए थे। दीघा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
जब्त डायरी में 20 माफियाओं के नाम, 10 लाख का हिसाब
उनके पास से डायरी बरामद की गई है। इसमें शराब के ब्रांडाें के अलावा करीब 20 शराब माफियाओं पप्पू, राजू, विकास, विनय, शैलेश, शैलेंद्र, विजय, ब्राज, मनीष, मुकेश, संदीप, शशि, राधे, पिंटू आदि के नाम हैं। पुलिस के अनुसार, राजू, मुकेश व पप्पू पटना के ही रहने वाले हैं। अन्य आसपास और छपरा व साेनपुर के हैं। डायरी के पन्नाें में 10 लाख की शराब की डिलिवेरी का हिसाब है पर किसी का पता नहीं हैं। एडवांस के रूप में जिन्हाेंने इन तस्कराें काे रकम दी थी, वह भी लिखा है। एक पेटी शराब का दाम 6300 से 6500 रुपए लिखा है।
माफियाओं ने बंद किया माेबाइल
जैसे ही इन चाराें के गिरफ्तार हाेने की सूचना शराब माफियाओं काे मिली, वैसे ही इन लाेगाें ने गिरफ्तारी की डर से माेबाइल बंद कर लिया। पटना के रहने वाले राजू, मुकेश व अन्य के ठिकानाें पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन सब फरार हैं। दीघा थानेदार मनाेज सिंह ने बताया कि पूछताछ में इन तस्कराें ने बताया कि सब नकली शराब है। जांच के लिए पुलिस साेनपुर भी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fake liquor made in Saenpur and packed in branded bottle and supplied in Patna


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fake-liquor-made-in-saenpur-and-packed-in-branded-bottle-and-supplied-in-patna-127693782.html

राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति की क्लोन ट्रेन चलेगी, भीड़ कम करने और सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने की कवायद

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है, उनकी क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी है। काेराेना संकट के बीच फिलहाल दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर क्लोन ट्रेन चलाने की योजना है। लेकिन, जरूरत के हिसाब से आगे भी इनका परिचालन जारी रहेगा। पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस की क्लोन चलाई जाएगी।

पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी के अनुसार इसके अलावा रेक उपलब्ध रहने पर ज्यादा भीड़ रहने पर कुछ और ट्रेनों की क्लोन भी चलाई जाएगी। क्लोन ट्रेन भीड़ कम करने और सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने का एक तरीका है। मसलन, अगर दिल्ली से पटना की किसी एक ट्रेन में बहुत लोग टिकट कराते हैं, तो जाहिर सी बात है कि कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होगी। ऐसे में रेलवे इसी ट्रेन संख्या पर एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलाएगी।

जल्द शुरू हाेगा ट्रायल
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले 10-15 दिनों में ऐसी ट्रेनों पर नजर रखी जाएगी, जिनमें बहुत ज्यादा लोग रिजर्वेशन कराते हैं। इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने की कोशिश होगी। शुरुआत में ट्रायल के तहत क्लोन ट्रेनों को चलाया जाएगा। भविष्य में नियमित किया जाएगा।

संपूर्ण क्रांति भी 130 किमी की रफ्तार से चली

पटना से नई दिल्ली के बीच अब 02393 पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन भी राजधानी की तरह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई। पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन खंड पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक परिचालन हुआ। जल्द इस रूट पर एलएचबी रेक वाली सभी सुपरफास्ट ट्रेनों को भी 130 किमी की रफ्तार से चलाने की तैयारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajdhani Express and Clone Train of Sampoorna Kranti will run, reduce congestion and provide confirmed seats to all passengers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rajdhani-express-and-clone-train-of-sampoorna-kranti-will-run-reduce-congestion-and-provide-confirmed-seats-to-all-passengers-127693770.html

हत्या के दो मामलों में सुराग नहीं, 5 से पूछताछ, मालसलामी में जमीन कारोबारी के पीड़ित परिजनाें से मिलने पहुंचे पप्पू यादव

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

मालसलामी में जमीन कारोबारी 24 वर्षीय नवीन मेहता उर्फ रवि रंजन की हत्या में पुलिस अबतक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है। उधर, अगमकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात चाकूबाजी में युवक विनोद की हत्या में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसके आधार पर आराेपियाें की तलाश की जा रही है। मालसलामी के यमुनापुर मालकचहरी निवासी नवीन मेहता उर्फ रवि रंजन की हत्या ईंट पत्थर से कुचल कर शुक्रवार की देर रात की गई थी।

पुलिस ने शनिवार की सुबह युवक का शव अब्दुल रहमानपुर घाट से बरामद किया। मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह का कहना है, कि लेन-देन का विवाद घटना की वजह बनी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस बीच पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव संतोष मेहता भी मौजूद थे। भूतनाथ रोड में चाकू मार कर युवक विकास की हत्या शनिवार की देर रात हुई। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

शाहपुर मेंं हत्या के फरार आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र के नर्गदा में मर्डर केस में फरार चल रहे दो अभियुक्त अखिलेश राय एवं विश्वरंजन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 31 मार्च को जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति सुभाष राय एवं लग्न राय को जान से हाथ धोना पड़ा था। मृतक लगन राय के भाई लड्डू राय ने उस वक्त अखिलेश राय, विश्व रंजन राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वही फरार शराब धंधेबाज मुन्ना महतो को दाउदपुर से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/no-clue-in-two-murder-cases-5-questioned-pappu-yadav-arrives-to-meet-family-members-victim-in-landmass-127693759.html

तनखैया घोषित सदस्य को पंज प्यारों ने सुनाई धार्मिक सजा

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रविवार को हुई बैठक में पंज प्यारों ने तख्त प्रबंधक समिति के तनखैया घोषित सदस्य सरदार हरपाल सिंह जाैहल को धार्मिक सजा सुनाई। तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बताया कि धार्मिक सजा के तहत सदस्य को चार तख्त श्री अकाल तख्त, केशगढ़ साहिब, दमदमा साहिब व हुजूर साहिब नांदेड़ में दो दिनों तक सेवा देनी होगी।

निर्णय के अनुसार, दो दिनों तक सुबह व शाम को एक-एक घंटे कीर्तन सुनने, फिर एक घंटे जोड़ा घर व लंगर हाॅल में सेवा के अलावा गुरु महाराज की वाणी अर्थात चौपाई साहिब का 31 पाठ करना होगा। धार्मिक सजा के अनुसार इन चारों तख्त में दो-दो घंटे की सेवा के बाद सबसे आखिर में तख्त पटना साहिब में सेवा देनी है। इसके बाद ही पंज प्यारों की बैठक में तनखैया मुक्त किया जाएगा।

बैठक में प्रधान ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह, ग्रंथी गुरुदयाल सिंह व दिलीप सिंह शामिल हुए। दरअसल मामला यह है, कि बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था। उसी मसले को लेकर सदस्य को तनखैया करार दिया गया था। पंज प्यारों ने यह निर्णय लिया था कि वायरल ऑडियो से तख्त साहिब की मान मर्यादा व सिंह साहिब के जत्थेदार के सम्मान को ठेस लगी है। इसी को लेकर हुकुमनामा जारी हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/panj-pyaar-recited-religious-punishment-to-a-declared-member-127693755.html

परिवहन और गन्नी बैग की राशि का भुगतान नहीं किए जाने से रोष

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना जिला सहकारिता विकास समन्वय समिति की ओर से स्थानीय व्यापार मंडल कार्यालय में रविवार को बैठक हुई जिसमें पटना जिले के सभी पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नौबतपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने की।

बैठक में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2019-20 में पैक्सों को परिवहन तथा गन्नी बैग की राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया तथा अविलंब भुगतान की मांग सरकार से की। बैठक में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया गया जिसमें सीएमआर जमा करने पर परिवहन सह हथालन की राशि अगली बार से बढ़ाकर देने की बात कही गई थी।
अध्यक्षों ने कहा कि राशि बढ़ाकर देने की बात तो दूर अबतक पिछले वर्ष की राशि का ही भुगतान नहीं किया गया है। पैक्सों की सीसी से किसानों को पुराने गन्नी बैग के एवज में 10 रुपए प्रति बैग का भुगतान खरीद के समय धान के मूल्य के साथ किया जाता है, परंतु बीएसएफसी के यहां इस मद की राशि का भुगतान 2018-19 और 2019-20 का बकाया है।

अध्यक्षों ने एक स्वर से कहा कि सरकार अविलंब भुगतान नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा और वे लोग न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। बैठक में सुनील कुमार, रितेश कुमार, शंभुशरण सिंह, विजय सिंह, शैलेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार, राजीव रंजन, आनंद कुमार सिंह, विद्या सिंह समेत कई पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/fury-due-to-non-payment-of-transportation-and-cane-bag-amount-127693753.html

रोड रोलर ने बाइक सवार को मारा धक्का, जान गई, एनएच 30 पर टोल प्लाजा के पास की घटना

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच 30 के टाेल प्लाजा के समीप शनिवार की देर रात एक बाइक सवार की मौत सड़क हादसे में हाे गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। घटना की प्राथमिकी ट्रैफिक थाने में दर्ज हुई है। ट्रैफिक थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टाेल प्लाजा से आगे निजामपुर निवासी 58 साल के शिवकुमार दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दाैरान एक रोड राेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। चालक भागने में सफल रहा।

मृतक के पुत्र राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, अगमकुआं थाना क्षेत्र के बाइपास रोड में कुम्हरार के पास नगर निगम के डंपर ने एक निजी पार्सल वाहन में टक्कर मार दी। इससे उक्त पार्सल वाहन को क्षति पहुंची है। घटना के बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है। किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन अब तक ट्रैफिक थाने काे नहीं मिला है। घटना के बाद कुछ देर के लिए बाइपास रोड में जाम की स्थिति बन गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/road-roller-hit-bike-rider-dies-incident-near-toll-plaza-on-nh-30-127693742.html

अब दूसरे कर्मचारी गुट का 10 से हड़ताल का ऐलान, पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति का निर्णय

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

नगर निगम कर्मियों के दूसरे गुट ने अब हड़ताल का ऐलान किया है। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने 3 सितंबर से हड़ताल की थी, जो दो दिन ही चल पाई। अब पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। संयुक्त समन्वय समिति से दैनिक के साथ स्थायी कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। ऐसे में इसका असर दिख सकता है।

समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, संयोजक रामयतन प्रसाद व सहसंयोजक मंगल पासवान ने रविवार को बैठक के बाद कहा कि 26 अगस्त को ही नगर आयुक्त को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपकर स्पष्ट कर दिया गया है कि मांगों की पूर्ति नहीं होने पर 10 सितंबर से सभी आठ हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।

ये हैं मांगें
निगमकर्मियों की प्रमुख मांगों में दैनिक मजदूरों का नियमितीकरण और न्यूनतम वेतन 600 से 700 रुपए करना, निगम के प्रभारी कर्मियों का उसी पद पर समायोजन, आउटसोर्स कर्मियों को सुविधाएं मुहैया कराना, अनुकंपा पर बहाली प्रारंभ करना, कोविड-19 से संबंधित प्रोत्साहन राशि कम से कम 10 हजार रुपए का भुगतान आदि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now the second employee group announces strike from 10, decision of Patna Municipal Corporation Joint Staff Coordination Committee


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/now-the-second-employee-group-announces-strike-from-10-decision-of-patna-municipal-corporation-joint-staff-coordination-committee-127693734.html

विधानसभा चुनाव से पहले लंबित वारंट का निष्पादन कठिन, पुलिसकर्मियों को एक से दूसरे जिले में भेजना भी आसान नहीं

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी कर लेने की घोषणा हो चुकी है। यह कोरोना-काल है और पहले की तरह भयमुक्त माहौल बनाने के लिए सारे लंबित वारंट और कुर्की-जब्ती के तामीला का समय अब नहीं रहा। चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजना भी कठिन होगा।

इससे पहले आम चुनाव के पांच माह पूर्व से ही चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पुलिस मुख्यालय में आने लगते थे, जिसके क्रियान्वयन की समीक्षा आयोग काफी सतर्कता से करता था। सर्वप्रथम जितने भी लंबित गिरफ्तारी वारंट अथवा जब्ती कुर्की थाने में होते थे, उनका तामिला होता था। कोरोना के कारण जो विषम परिस्थिति है, उसमें कोर्ट द्वारा इतने बड़े पैमाने पर लंबित वारंट, कुर्की जब्ती का निष्पादन कराना अब व्यावहारिक नहीं रहा। कोरोना के कारण न्यायालय के कार्य भी पहले की तरह सामान्य ढंग से नहीं हो रहे हैं।

न्यायालय के भी कर्मचारीगण संक्रमित हैं। कोर्ट से संबंधित 107, 113 और 116 दंड प्रक्रिया संहिता संबंधित मामले भी इसी श्रेणी में आएंगे। अंतर इतना ही है कि दंड प्रक्रिया संहिता की इन धाराओं में कार्यपालक दंडाधिकारी के कोर्ट के कर्मचारी आते हैं और अन्य मामलों में न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट के।
इसके अतिरिक्त कोर्ट से जिसमें माननीय उच्च न्यायालय भी है, की भी सहभागिता होती है। उदाहरण स्वरूप जिला पदाधिकारी के कोर्ट से 'गुंडा एक्ट', माननीय उच्च न्यायालय से एनएसए/सीसीए में कार्रवाई कराई जाती है। इस तरह चुनाव प्रक्रिया में पुलिस कार्रवाई के प्रथम चरण में कोर्ट की सहभागिता अनिवार्य है।

जो प्रथम चरण की कार्रवाई है, उसे भी पूरा कराना अब मुश्किल है। पुलिस की कार्रवाई में अगले चरण में बड़े पैमाने पर सिपाही, हवलदार, अवर निरीक्षक आदि श्रेणी के कर्मियों का भी मोबिलाइजेशन होता है। एक जिले की पुलिस लाइन में अगर सामान्यतः 300 कर्मी रहते हैं तो चुनाव के दौरान तीन-चार गुना पुलिसकर्मी औसतन 10 दिनों तक रहते हैं। इसके लिए मास ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करनी पड़ती है।

एक बस में सौ-सौ कर्मी आते-जाते हैं। मास मोबिलाइजेशन एवं मास मूवमेंट दोनों में ही लॉकडाउन के नियमों को अनिवार्य रूप से तोड़ना पड़ेगा। चुनाव के दौरान पुलिस बल का उपयोग असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाने में भी किया जाता रहा है, जिसमें सघन छापामारी भी शामिल है। यह छापेमारी चुनाव के दौरान रोज होती है।

लॉकडाउन के नियमों का पालन इस प्रकार की रोजाना छापेमारी भी व्यावहारिक नहीं दिखती। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हैं। यह भी संभव है कि जितनी संख्या में पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी उतनी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध ही ना हो। ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौर में चुनाव कराना आसान कार्य नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभयानंद, पूर्व डीजीपी, बिहार।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/execution-of-pending-warrant-before-assembly-elections-difficult-sending-policemen-from-one-district-to-another-is-not-easy-127693733.html

मुजफ्फरपुर: रेड मिर्ची पर सख्ती के बाद अब रियल मैंगो सॉफ्टवेयर से फर्जी ई-टिकट का फर्जीवाड़ा

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर से लंबे समय तक-टिकट के गाेरखधंधे के खुलासे के बाद हुई सख्ती के बाद टिकट दलाल अब रियल मैंगो नामक सॉफ्टवेयर से फर्जी आईडी बनाकर आरक्षित टिकट का धंधा कर रहे हैं। गिरोह से जुड़े कई सदस्य रेलवे के एचओ कोटा से धंधा करते हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने रविवार को गायघाट के सरस्वती मार्केट स्थित एक स्टूडियो में छापामारी कर ऐसे ही फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में बनी टीम ने छापेमारी कर टिकट दलाल राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।

उसके मोबाइल में मिले कई फर्जी टिकट, पीएनआर नंबर व यात्रियों के पते पर जांच की जा रही है। उसने स्वीकार किया कि अब रियल मैंगो सॉफ्टवेयर का उपयाेग कर टिकट फर्जीवाड़े का काम हाेता है। रैकेट में कई ऐसे सदस्य भी हैं, जो मुजफ्फरपुर, सोनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा व हाजीपुर में काम करते हैं। गिरफ्तार दलाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कंप्यूटर-लैपटॉप का डाटा खंगालने के लिए आईटी इंजीनियर की मदद ली जा रही: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया, गिरफ्तार दलाल की निशानदेही पर उसके मोबाइल को सर्च किया गया। उसमें कोटा से टिकट कंफर्म कराने की आशंका पर भी जांच हाे रही है। मोबाइल में मिले पीएनआर के आधार पर जांच शुरू की गई है। टिकट दलाल के पास से 69 टिकट, कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल मिले हैं। कंप्यूटर-लैपटॉप का डाटा खंगालने के लिए आईटी इंजीनियर की मदद ली जा रही है।

कम दूरी के वास्तविक टिकट पर दूसरे यात्री का नाम दर्ज कर यात्रियों को ठग रहे दलाल

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया, फर्जी टिकट निकालने का धंधा जोरों पर है। टिकट दलाल अपने रिश्तेदार या अन्य परिचित के नाम पर टिकट निकाल लेते हैं। यदि कोई व्यक्ति टिकट के लिए उनके पास आता है तो आरक्षित कराए ओरिजिनल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री का नाम लिख देते हैं और ओरिजिनल व्यक्ति जिसके नाम पर टिकट कटाया गया है, उसे मिटा देते हैं। कोरोना के कारण ट्रेनों में टिकट जांच नहीं के बराबर हो रही है। ऐसे में इसका फायदा उठाकर ऐसे में यात्री गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। वहीं, दलाल भी मोटी रकम यात्रियों से वसूल लेते हैं।

समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, राजेंद्रनगर में एक सप्ताह में दो दर्जन दलाल धराए

लखनऊ में ओरिजिनल टिकट पर फर्जी नाम दर्ज कर यात्रियों को ठगने वाले गिरोह के खुलासे के बाद आरपीएफ के डीजी के निर्देश पर देशभर में छापेमारी की जा रही है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर, सोनपुर व दानापुर मंडल में आरपीएफ टीम एक सप्ताह से फर्जीवाड़ा कर रहे टिकट काटने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, समस्तीपुर, सहरसा, सीतामढ़ी व राजेंद्र नगर आदि स्टेशनों पर 2 दर्जन से अधिक दलाल गिरफ्तार किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the strict action against Red Mirchi, now fake fraudulent e-tickets from Real Mango Software


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/after-the-strict-action-against-red-mirchi-now-fake-fraudulent-e-tickets-from-real-mango-software-127692759.html

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीसीआर मशीन दूसरे दिन भी रही खराब; मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों से आए नमूनों की जांच अटकी, 3 हजार सैंपल पंडिग

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

एसकेएमसीएच में दोनों आरटीपीएस मशीनें रविवार को दूसरे दिन भी खराब रहीं। पटना से आई इंजीनियरों की टीम रविवार दोपहर बाद एक बजे से ही मरम्मत में जुटी रही। मशीन दूसरे दिन भी खराब रहने के कारण 3000 से अधिक नमूनों की जांच अटकी रही। इससे कोरोना संक्रमण होने या न होने की पुष्टि होने में भी देर हो रही है।

प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे से दोनों मशीन लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर मरम्मत में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों ही मशीनों से नमूना जांच रिपोर्ट नहीं निकल रही है। जब तक मशीन दुरुस्त नहीं होगी, तब तक जांच रिपोर्ट नहीं आएगी। प्रचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि रविवार की अलस्सुबह पटना से 7000 किट मंगवाए गए। लेकिन, मशीन ठीक नहीं होने से जांच अटकी रही।

रुकी पड़ी है चार जिलों के कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच
एसकेएमसीएच की आरटीपीसीआर मशीनें खराब होने से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सीतामढ़ी आदि जिलों के संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के नमूनों की जांच बाधित हो गई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो आरटीपीसीआर मशीन एसकेएमसीएच भेजने की घोषणा के एक सप्ताह बाद भी मशीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।

कोविड अस्पताल में पहले दिन नहीं पहुंचे मरीज

जिले के कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अब पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. शैलेश कुमार ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को इसके लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज पताही कोविड अस्पताल जाना चाहे, तो उसे वहां भेजें।

ऐसे संक्रमितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से पताही कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को पताही कोविड अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जानकारी भी लोगों को देने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जानकारी नहीं होने के कारण रविवार को पताही कोविड अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंचा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In SKMCH both RTPCR machines ran poorly for the second day as well; Corona examination of samples from Muzaffarpur, including East Champaran Saharsa and Sitamarhi district stuck, more than 3 thousand samples pending


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/in-skmch-both-rtpcr-machines-ran-poorly-for-the-second-day-as-well-corona-examination-of-samples-from-muzaffarpur-including-east-champaran-saharsa-and-sitamarhi-district-stuck-more-than-3-thousand-samples-pending-127692750.html

बीएमपी वन के जवान गरीबों की बेटियों की करा रहे शादी और लाचार मरीजों का इलाज

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

(माे. सिकन्दर) ये न केवल अपराधियाें पर काल बनकर टूटते हैं, बल्कि लाचार लाेगाें की मदद के लिए हाथ भी बढ़ाते हैं। ये बीएमपी वन यानी गाेरखा बटालियन के जवान हैं। वीवीअाईपी की सुरक्षा और विधि व्यवस्था संभालने की अपनी जिम्मेदारी के साथ ही समाजसेवा भी करते हैं। गरीब लड़कियाें की शादी कराते हैं। गरीब मरीजाें का इलाज कराते हैं।

इसके लिए गाेरखा समाजसेवा समिति बना रखी है। करीब 100 लाेग इस समिति से जुड़े हैं, जिनमें कई डाॅक्टर, इंजीनियर व दूसरे पेशे के लाेग भी हैं। ये आपस में चंदा कर गरीबाें की मदद करते हैं। मदद करने में किसी की जाति, धर्म, समुदाय आदि नहीं देखा जाता है। अभी तक पांच बच्चियाें का शादी करा चुके हैं। करीब 20 मरीजाें का इलाज करा चुके हैं। लावारिस शवाें का संस्कार भी समिति कराती है।

सामाजिक कुरीतियाें के खिलाफ अभियान भी

यह समिति सामाजिक कुरीतियाें बाल-विवाह, दहेजप्रथा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बालश्रम, नशा के खिलाफ भी जगह-जगह कैंप लगाकर लाेगाें काे जागरूक करती है। छह माह पहले ही नेपाल की कुछ लड़कियाें काे दलालाें ने देह व्यापार के धंधे में उतार दिया था। उनके साथ अमानवीय व्यवहार हाे रहा था। समिति काे जानकारी मिली ताे सबाें काे राजगीर से मुक्त कराकर लाया गया। उन्हें उनके घर भेजा गया।

5 साल पहले बनाई समिति
5 साल पहले इस बटालियन के जवान विवेक ठकुरी ने समिति बनाई थी। तीन साल पहले इसका रजिस्ट्रेशन कराया। सूरज थापा इस समिति के अध्यक्ष और राजू परियार सचिव हैं। 11 जवान एक्टिव सदस्य हैं, जिनमें याेगेष्ठ श्रेष्ठ व समाज सेवी माेहन कुमार भी हैं। इसका कार्यालय चितकाेहरा पुल के नीचे पाेलाे राेड में है। विवेक ठकुरी व सूरज थापा ने बताया कि हम बाहर से चंदा नहीं लेते हैं। हाल में आरा में एक लड़की की शादी कराई। बारात के खर्च के साथ लड़की काे जेवर के अलावा अन्य सामान दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BMP One jawans are getting married for the daughters of poor and helpless patients treated


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/bmp-one-jawans-are-getting-married-for-the-daughters-of-poor-and-helpless-patients-treated-127693640.html

गांधी मैदान के थानेदार काे काेतवाली की कमान, 10 की थानेदारी गई, 2 अंचल निरीक्षक भी हटे

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गांधी मैदान ट्रैफिक थाना समेत 11 थानेदाराें और दाे अंचल निरीक्षकाें का तबादला किया है। इन 13 थानाें व अंचलाें में जिन अफसराें की तैनाती की गई है, उनमें 12 पुलिस लाइन में तैनात थे। केवल गांधी मैदान के थानेदार सुनील कुमार काे काेतवाली का नया थानेदार बनाया गया है। काेतवाली के थानेदार रामशंकर सिंह काे पुलिस लाइन भेज दिया गया।

रंजीत वत्स काे गांधी मैदान, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता काे सचिवालय, सतीश कुमार सिंह काे एसकेपुरी, अरुण कुमार काे गर्दनीबाग थाने का थानेदार बनाया गया है। इसी तरह शेर सिंह यादव काे सुल्तानगंज, अजीत कुमार साहा काे दानापुर, गाैरीशंकर गुप्ता काे चाैक, मुकेश कुमार पासवान काे बाइपास, अशाेक कुमार काे ट्रैफिक थाना गांधी मैदान, राजेश्वर प्रसाद काे रामकृष्णानगर थाने की कमान दी गई है।

रामकृष्णानगर के थानेदार मनाेज सिंह, दानापुर के थानेदार राजेश कुमार सिन्हा काे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बद्री प्रसाद मंडल काे बाढ़ अंचल और माे. इरशाद अहमद काे हथिदह अंचल का निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी ने नए थानेदाराें व अंचल निरीक्षकाें काे 24 घंटे के अंदर नई जगह पर याेगदान करने का आदेश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The commander of Kaitwali, the police station of Gandhi Maidan, went to the police station of 10, 2 zone inspectors were also removed.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-commander-of-kaitwali-the-police-station-of-gandhi-maidan-went-to-the-police-station-of-10-2-zone-inspectors-were-also-removed-127693639.html

एएसआई को बीच सड़क लाठी-डंडे से पीटनेवाले शराब तस्करों और उनके मददगारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Posted: 06 Sep 2020 05:22 PM PDT

आर ब्लाॅक रेलवे लाइन के पास शनिवार काे पुलिस पर हमला करने वाले शराब के धंधेबाजाें काे पकड़ने के लिए रविवार काे पुलिस ने गर्दनीबाग थाना इलाके में स्थित डाेमखाना के 20-25 घराें में छापा मारा। इस दाैरान चार काे हिरासत में लिया। इसके बाद स्थानीय लाेग उग्र हाे गए। इन लाेगाें काे छाेड़ने का दबाव बनाने के लिए महिलाओं व कुछ पुरुषाें ने रविवार की देर शाम गर्दनीबाग थाने का घेराव किया।

थाने के गेट काे जाम कर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की काेशिश की लेकिन वे मानने काे तैयार नहीं थे। हालात जब बेकाबू हाे गए ताे पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर भीड़ काे तितर बितर कर दिया। लाठीचार्ज में चार-पांच लाेग चाेटिल हाे गए। पुलिस ने बाद में स्त्यापन कर दाे लाेगाें काे छाेड़ दिया और दाे काे साथ लेकर जक्कनपुर थाने चली गई। करीब एक-डेढ़ घंटे तक वहां अफरातफरी मची रही। हालांकि पुलिस लाठीचार्ज से इनकार कर रही है। यारपुर के अलावा पुलिस की टीम ने जक्कनपुर व आसपास इलाकाें में भी छापेमारी की।
पूरा परिवार शराब के धंधे में लिप्त
शनिवार काे पुलिस पर हमला के मामले में जक्कनपुर थाने में गाेली से घायल सुबाेध पासवान, उसकी मां यशोमती देवी, भाई विनाेद पासवान, भीखू पासवान, राजेश पासवान, दिनेश पासवान, प्रमोद पासवान समेत 10 काे नामजद किया गया है। इनमें पुलिस ने विनाेद पासवान काे गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार की देर रात से रविवार तक हुई छापेमारी में पुलिस ने एक महिला समेत 12 काे हिरासत में लिया है। पुलिस इन लाेगाें से पूछताछ करने के साथ ही इनका सत्यापन करने में जुटी है। सुबोध दाे साल पहले सचिवालय थाने से जेल गया था। वह चार्जशीटेड भी है। इस मामले में गिरफ्तार विनोद पासवान भी जेल जा चुका है। दूसरे भाई भीखू पासवान पर 5, राजेश पासवान पर 3, दिनेश पासवान पर 2 और प्रमोद पासवान पर भी कई केस दर्ज हैं। सुबाेध का पूरा परिवार शराब तस्करी में संलिप्त रहा है।

घायल आराेपी सुबाेध का एम्स में ऑपरेशन
पुलिस के साथ मुठभेड़ में गाेली से घायल सुबाेध पासवान का रविवार काे ऑपरेशन हाे गया। वह काेराेना का मरीज भी है। गाेली लगने के बाद जब उसकी जांच की गई ताे वह काेराेना पाॅजिटिव निकला। पुलिस की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। एम्स के गार्ड भी एसपर पैनर नजर बनाए हुए हैं।
वीडियाे फुटेज से हमला करने वालाें की तलाश, 9 की पहचान, सभी फरार
शनिवार काे शराब तस्कराें काे पकड़ने चार पुलिस वाले ही गए थे। इसी दाैरान सुबाेध व उसके परिवार वालाें ने एएसआई आशुताेष राय काे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद रेलवे ट्रैक के पास इनकी लाठी-डंडे से जमकर धुनाई कर दी। उनकी वर्दी तक फाड़ दी थी।

पथराव में इनके सिर पर गंभीर चाेट लगी थी। शराब तस्कराें ने उन्हें पैर में गाेली मारी दी थी। आशुताेष काे रेलवे ट्रैक के पास बेरहमी से मारने का एक वीडियाे पुलिस काे मिला है। उनपर हमला करने वाले सुबाेध के भाई व परिजन ही है। पुलिस का दावा है कि वीडियाे फुटेज से 9 लाेगाें की पहचान की गई है। पुलिस रविवार काे इन लाेगाें काे गिरफ्तार करने गई थी पर सबके सब फरार हैं।
हमलावरों की पहचान की जा रही : एसएसपी

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया गया है। कई अन्य लोगों काे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। हमला करने वालाें के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यारपुर में 4 लोगों को हिरासत में लेने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। थाने का घेराव भी किया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/asi-was-beaten-to-death-by-smuggling-liquor-smugglers-and-their-helpers-in-the-middle-of-the-road-with-sticks-and-sticks-127693638.html

झारखंड जन महासभा के द्वारा एक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया ।

Posted: 06 Sep 2020 08:21 AM PDT

झारखंड जन महासभा के द्वारा एक जूम मीटिंग का आयोजन किया गया ।  

झारखंड जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया  कि यह मीटिंग झारखंड जन महासभा एवं इसकी इकाई महिला सभा की राज्य स्तरीय कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों  एवं पांचो गठित जिला के कार्य समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग है । इस  जूम मीटिंग में  पाकुड़ एवं रांची जिला की भी सहभागिता रही । इस प्रकार कुल सात जिला के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई ।

1) मोबाइल में पोर्न साइट्स को बंद करवाने के लिए महिला सभा जोरदार आंदोलन करेगी ।

विदित हो कि महिला सभा जो कि झारखंड जन महासभा की इकाई है उसकी शाखाएं 5 जिला में स्थापित की जा चुकी है जिसमें पूर्वी सिंहभूम ,  सरायकेला - खरसावां , पश्चिमी सिंहभूम , दुमका एवं देवघर के नाम सम्मिलित है ।

2) काला शीशा चढ़ा कर जो लोग कार चलाते हैं उन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए चाहे वह किसी की भी कार हो ।

3) जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए ।

4) महिला शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।

 5) आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को अधिकाधिक उन्नति के अवसर दिए जाने चाहिए ।

6) प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में जूडो कराटे का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाना चाहिए ।

7) जो महिलाएं गृहिणी है और मार्केट जाती हैं उनको भी जूडो कराटे इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए ।

8) जमशेदपुर के टीएमएच में जो प्राइवेट पेशेंट के साथ बुरा बर्ताव हो रहा है और मनमाना पैसा वसूल किया जा रहा है इस पर भी रोक लगाने हेतु कारगर कदम उठाया जाए ।

इस जूम मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम से श्री पोद्दार के अलावे महिला सभा की अध्यक्ष सरस्वती महतो , चंद्र लता जैन , शकुंतला शर्मा , मंजू अग्रवाल , श्यामसुंदर मिश्रा एवं निखिल मिश्रा 

पाकुड़ से कृष्ण कुमार (अमन)

रांची से विजय केडिया एवं भास्कर राव 

देवघर से बुलबुल शर्मा , मधु कुमारी , सरस्वती देवी , गंगाधर शर्मा ,  

दुमका से सोनम कुमारी , पुष्पा कुमारी पंडित ,  सुजीता कुमारी , पायल साहा , कल्पना शर्मा

पश्चिमी सिंहभूम से सत्यवती केराई , अष्टमी कुमारी , पालो केराई 

सरायकेला - खरसावां से  मणि माला बनर्जी , मानू दास  एवं उर्मिला देवी  के नाम  सम्मिलित है । 


यह जानकारी झारखंड जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

भारतीय जन क्रान्ति दल ने जिओमीट के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया ।

Posted: 06 Sep 2020 08:08 AM PDT

भारतीय जन क्रान्ति दल ने जिओमीट के द्वारा  मीटिंग  का आयोजन किया ।

भारतीय जन क्रान्ति दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश कुमार चौबे  ने बताया  कि यह मीटिंग भारतीय जन क्रान्ति दल की केन्द्रीय कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों  एवं सभी प्रदेश अध्यक्षों एवं  कार्य समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग थी  । इस  जिओ मीटिंग में  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ राकेश दत्त मिश्र, राष्ट्रीय सचिव डॉ राजीव रंजन सिंह , गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बारोट, बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव, झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष भावेश मिश्र, एवं विधानसभा प्रत्यासियों में सिवान से दीपक पाठक, बक्सर से गीता चौबे, दीघा से मदनमोहन सहाय , कुम्भरार से विकास कुमार, फतुहा से विजय शुक्ल, वक्तियारपुर से अवंतिका सिंह, टेकारी से शैलेश पाठक, एवं कार्यकारणी के श्री संजय पाठक, संगीता गिरी, संध्या मिश्र आदि उपस्थित थें|

बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई ।

 

1)    बिहार चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी |

2)    मुख्यमंत्री बिहार के व्यक्तव्य दलितों की हत्या होने पर उसे सरकारी नौकरी डी जाएगी की कड़े शब्दों में निंदा की गई |

3)    मोबाइल में पोर्न साइट्स को बंद करवाने के पार्टी  जोरदार आंदोलन करेगी ।

4)     काला शीशा चढ़ा कर जो लोग कार चलाते हैं उन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए चाहे वह किसी की भी कार हो ।

5)     जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए ।

6)     महिला शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।

7)     आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को अधिकाधिक उन्नति के अवसर दिए जाने चाहिए ।

8)     प्रत्येक स्कूल एवं कालेज में जूडो कराटे का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाना चाहिए ।

9)     जो महिलाएं गृहिणी है और मार्केट जाती हैं उनको भी जूडो कराटे इस प्रकार की शिक्षा दी जानी चाहिए ।

10)                        बिहार के प्राइवेट अस्पताल के द्वारा  पेशेंट से बुरा बर्ताव करने और मनमाना पैसा वसूलने पर  रोक लगाने हेतु कारगर कदम उठाया जाए इसके लिए अभियान छेड़ेगी ।

11)                       शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु जन जागरण अभियान चलाया जायेगा |

12)                       सेवा के बदले मेवा क्यों अभियान को पुरे देश में चलाया जायेगा |

बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्षों ने बिहार चुनाव में सभी प्रत्यासियों के जित सुनिश्चित करने हेतु अपना संकल्प को दोहराया |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages