सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 6, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


6777 नए लोगों में कोविड-19 पाया गया एक दिन में

Posted: 06 Sep 2020 05:29 AM PDT


लखनऊ। प्रदेश मे रविवार को  6777 नए लोगों में कोविड-19 पाया गया है। यह एक दिन में मिले अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले कल यानी शनिवार को सबसे अधिक 6692 केस दर्ज हुए थे। इससे पहले 30 अगस्त को एक दिन में सबसे अधिक 6233 नए मामले सामने आए थे। हालांकि आज और बीते कल के आंकड़े बहुत ज्यादा हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6777 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 66 हजार 283 हो गई है। राज्य में इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है। प्रसाद ने बताया कि अभी तक डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 2 लाख 738 हो गई है।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 61 हजार 625 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक यानी 32 हजार 94 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1 लााख 28 हजार 802 लोगों ने होम आइसोलेशन विकल्प लिया है और 91 हजार 708 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है यानी अब वे ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक 3920 लोगों की जान गई है।प्रसाद ने बताया कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं और इस क्षेत्र में शनिवार को हमने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। कल प्रदेश में 1 लाख 55 हजार 946 सैंपल्स की जांच की गई। पिछले कुछ दिन से हम 1.50 लाख टेस्टिंग करने की बात कर रहे थे, जिसे हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 65 हजार 969 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। यह देश में किसी भी राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है। कल उत्तर प्रदेश में आरटीपीसीआर जांच के लिए 45 हजार 538 सैंपल्स भेजे गए थे।

पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मुन्ना की संदिग्ध हालात में मौत

Posted: 06 Sep 2020 05:18 AM PDT

लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले में जमीन के विवाद को लेकर पूर्व विधायक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पूर्व विधायक की मौत की खबर के बाद परिवारों ने जमकर हंगामा किया।जमीन का विवाद सुलझाने गए निघासन के पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मुन्ना का शव मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।  आनन-फानन मे परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने बताया कि पूर्व विधायक की पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।निघासन पूर्व विधायक की मौत के बाद सीओ प्रदीप कुकरेती पर निर्वेन्द्र मिश्रा की पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जमीन का विवाद सुलझाने गए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा से दूसरे पक्ष के लोगों मारपीट की। इस दौरान सीओ प्रदीप कुकरेती भी मौजूद थे। दूसरे पक्ष के दो लोगों ने पूर्वविधायक से मारपीट की। गांव वालों ने बताया कि इसके बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गांव वालों का आरोप है कि दोनों आरोपियों को सीओ पलिया पूर्व विधायक के घर से छुड़ा ले गए। इतना ही नहीं सीओ ने पूर्व विधायक के घर पर मौजूद उनकी पत्नी से भी मारपीट की। पूर्व विधायक की मौत के बाद ग्रामीणें ने जमकर हंगामा किया और शव को उठने नहीं दिया है।  एसपी ने बताया कि निघासन पूर्व विधायक निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना का कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते रविवार को समीर गुप्ता और राधेश्याम गुप्ता निवासी दरगाह मोहल्ला पलिया खीरी के बीच दोबारा विवाद हुआ था। बताते हैं कि बातचीत के दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद एक-दूसरे   को दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की के दौरान निर्वेन्द्र मिश्रा गिर गए। इसके बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि पूर्व विधायक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

क्षेत्र के किसानों के लिए बनी अभिशाप दलहन की खेती

Posted: 06 Sep 2020 04:54 AM PDT

सुलतानपुर।जिले के कुड़वार क्षेत्र में जहां एक समय में आपको हर जगह खेतों में अरहर की खेती दिखाई देती थी। परन्तु आज के वर्तमान समय में अरहर की खेती करना एक सपने जैसा दिखाई दे रही है। क्षेत्र के भण्ड़रा,प्रतापपुर,सोहगौली,नेउरा,उतमानपुर, भगवानपुर,निरसहिया,नौगवां समेत लगभग सभी जगह काफी मात्रा में अरहर की खेती की जाती थी।
स्थानीय कुड़वार ब्लाक में भण्ड़रा ग्रामसभा के पूरे रामदयाल दूबे गांव निवासी सुरेश नाथ दूबे  (केएनआई डिग्री कॉलेज में पूर्व शिक्षक)बताते है किसान भाइयों को अरहर जैसी दलहनी फसलों की खेती नहीं कर पाने की मुख्य दिक्कत वनरोज जिसे (नीलगाय) के नाम से जाना जाता है और छुट्टा जानवरों के नुकसान करने के कारण लोग अरहर की खेती नहीं कर रहे हैं। पूरे कालू पाठक गांव निवासी किसान आनन्द प्रकाश मिश्रा  कहते हैं पहले सिंचाई की व्यवस्था समुचित नहीं होने से कुड़वार व आस-पास के क्षेत्रों में दलहनी अरहर की खेती प्रमुख रूप से की जाती थी। लेकिन अब अरहर की खेती करना किसानों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है।इस समय ज्यादातर मजदूर से लेकर खेतिहर तक बाजारों से ही दाल खरीदने को मजबूर हैं।कुछ किसान अरहर की खेती किए हुए हैं उन लोगों को ध्यान देने की जरूरत है कि इस समय अरहर की फसल में अरहर का पत्ती लपेटक कीट लग रहा है।
 तिरछे गांव निवासी विजय मिश्रा, बताते हैं इसके चलते दलहन का दाम आसमान छू रहा है। लोग 100 से लेकर 150 तक दाल खरीद रहे हैं। चना,मटर सब नीलगाय व छुट्टा मवेशियों के चलते खेतों से गायब हो रहा है। किसान अब गेहूं और धान पर आश्रित हो रहा है। गेहूं व धान में लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जीतेन्द्र श्रीवास्तव पूर्वी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया

Posted: 06 Sep 2020 04:51 AM PDT

सुलतानपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेश अस्थाना, उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सभापति कुलदीप सिन्हा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से  निर्णय लेते हुए जीतेन्द्र श्रीवास्तव  सुलतानपुर  जनपद निवासी को पूर्वी उत्तर प्रदेश  का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। जीतेन्द्र श्रीवास्तव को प्रदेश का दायित्य दिए जाने पर डी के सिन्हा ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी .2150,नई दिल्ली द्वारा कायस्थ जीतेन्द्र श्रीवास्तव( पत्रकार,एसोसिएशन महासचिव ) सुल्तानपुर को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर हार्दिक शुभकामना एंव बधाई साथ ही संयोजक श्री मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेश अस्थाना उपाध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव सभापति कुलदीप सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय मोहन श्रीवास्तव जी को बहुत बहुत धन्यवाद ।        आप लोगो  ने जितेन्द्र  को पद एवं जिम्मेदारी दे कर जनपद सुल्तानपुर के कायस्थ परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है। जीतेन्द्र श्रीवास्तव के आवास पर पहुंच कर अशोक श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , रमेश श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, डॉ हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव एवम रविन्द्र श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी।

रायबरेली में सीएमओ ने डीएम पर अभद्रता का आरोप लगाया

Posted: 05 Sep 2020 10:46 PM PDT


 रायबरेली । सीएमओ ने रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव पर अभद्रता का आरोप लगाया है। आरोप है कि मीटिंग के दौरान डीएम ने सीएमओ को कहा कि 'तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा।' सीएमओ का कहना है कि मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया।सीएमओ संजय कुमार शर्मा ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र भेजकर की। सीएमओ ने पत्र में लिखा कि शुक्रवार शाम डीएम वैभव श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें सीडीओ अभिषेक गोयल, सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा, एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर, डॉ.बीरबल, डॉ शम्स रिजवान, डॉ. राधाकृष्णन आदि शामिल हुए थे।सीएमओ का कहना है कि भोजन प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ल ने पत्नी का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगी थी, जो कि कैंसर से पीड़ित हैं इसलिए मैंने छुट्टी स्वीकृत कर दी। इस कारण डॉ. मनोज शुक्ल बैठक में शामिल नहीं हो सके। इस बात को लेकर डीएम श्रीवास्तव ने उनसे अपमान की भाषा में बात की। सीएमओ ने लेटर में लिखा कि डीएम ने कहा कि तुम्हारी खाल खींच लूंगा, जमीन में गाड़ दूंगा, गधा। मीटिंग में ये बातें सुनकर मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं वहां से चला आया।मामले में डीएम श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ काम में शिथिलता बरत रहे थे, इस कारण मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि खाल खींचकर भूसा भरा दूंगा, मैंने कोई गाली नहीं दी।

एक दिन में आए 90 हजार कोरोना मरीज

Posted: 05 Sep 2020 09:56 PM PDT


नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. देश में पहली बार एक दिन में 90,632 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 1065 लोगों की जान चली गई है. इससे पहले देश में पांच सितंबर को सर्वाधिक 86,432 मामले सामने आए थे. देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 41 लाख 13 हजार हो गई है. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 23 हजार है. संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील को पछाड़कर अब भारत जल्द ही दूसरे नंबर पर पहुंचने वाला है.देश में कुल संक्रमितों में से 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 62 हजार हो गई और 31 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.72% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 5 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 88 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.


12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें 10 सितंबर से आरक्षण प्रक्रिया शुरू

Posted: 05 Sep 2020 09:57 PM PDT

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में भारतीय रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से ऐलान किया गया कि वो 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। यह सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी की होंगी। इनके लिए 10 सितंबर से आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इमने से लखनऊ से 14 ट्रेनें संचालित होंगी। हमसफर एक्सप्रेस से लेकर स्वर्ण शताब्दी, लखनऊ दिल्ली एसी एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कुल 14 ट्रेनों का संचालन 12 सितंबर से होगा। यात्री इन ट्रेनों में एडवांस टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर से कर सकेंगे।
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहा। इस दौरान सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं एक जून से रेलवे प्रशासन ने देश भर में 200 ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इसके अलावा रेलवे ने भीड़भाड़ वाले रूट पर क्लोन ट्रेन चलाने का भी फैसला किया है। इसके लिए जो 80 ट्रेन अभी शुरू की जा रही हैं, उनके 10-15 दिन तक समीक्षा करने के बाद भी जिन ट्रेन में लंबे समय के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, उनकी क्लोन ट्रेन चलाई जाएंगी। यह क्लोन ट्रेन मूल ट्रेन से पहले चलाई जाएगी और इसके स्टॉप भी कम होंगे। जबकि मूल ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉप पर रुकेगी। इससे भीड़ कम करने के बाद लोगों को समय पर पहुंचाया जा सकेगा। 

Post Bottom Ad

Pages