दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- प्राचीन भारत की सैन्य परंपरा
- हवा का रूख (हिंदी ग़ज़ल)
- कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर की गई चर्चा
- मंत्री के कार्यकर्ताओं और आंदोलित मजदूरों के बीच हुई तीखी नोकझोंक
- पटना जंक्शन की अब निंजा ड्रोन से निगरानी, यात्रियों की सुरक्षा के लिए होगा प्रयोग
- मंत्री बोले: मछलीपालन के लिए सामान्य को 40 और एससी-एसटी को 60% अनुदान, फल-सब्जी के लिए पटना में बनेगा एक्सपोर्ट पैक हाउस
- मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली कल, राजधानी में लगे बड़े होर्डिंग-पोस्टर, एलईडी टीवी से प्रसारण की व्यवस्था
- 12 सितंबर से बिहार के लिए 5 समेत 40 जाेड़ी नई ट्रेनें चलेंगी, 10 सितंबर से टिकट मिलेगा
- पटना सिटी में जमीन कारोबारी की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, पानी भरे गड्ढे में डाला शव, एक के खिलाफ केस दर्ज
- कुम्हरार के मारुति शाेरूम गार्ड पर हमला कर 7.48 लाख रुपए की लूट में एक स्टाफ और एक पूर्व कर्मी था शामिल
- नगर निगम में नक्शा पास करने के लिए नाै महीने में आए 199 आवेदन, 48 काे ही मंजूरी
- पीयू की जमीन पर बनेगा डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, 4400 वर्गमीटर पर 28 करोड़ की लागत से अक्टूबर से निर्माण
- पटना के अस्पतालों में काेराेना मरीजों के लिए 1610 बेड, उनमें से 1323 खाली
- पटना जिले में मिले 215 नए संक्रमित, गायिका शारदा सिन्हा समेत 12 स्वस्थ, अब 2282 एक्टिव केस
- पटना की 23 फल-सब्जी मंडियों में लगेगा कंपोस्ट प्लांट, कचरे का उपयोग होने से सफाई में भी मिलेगी मदद
- पुलिस की कार्रवाई में 8 नक्सली समेत 10 गिरफ्तार, 2 रायफल, एक कट्टा और 300 गोलियां बरामद
- दो महादलित की घर से खींचकर हत्या, तीन को गोली मारी; 30 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
- कोरोना वार्ड में अचानक ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से दो मरीजों की मौत, पहले भी ऐसे ही दो मरीजों की जा चुकी है जान
- सीएम की घोषणा के बाद गरमाई दलित राजनीति, विपक्ष ने पूछा- क्या सवर्ण, अल्पसंख्यक व अन्य समाज के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं
- राजद ने बेरोजगारी पर पोर्टल व टोल फ्री नंबर किया लांच; नीरज बोले: लालू-राबड़ी राज में रोजगार के आंकड़े बताए राजद
- लालू के करीबियों को नहीं भा रहे तेजस्वी, कई ने पार्टी ही छोड़ दी; विधायकों के बोल: अब पूंजीपतियों का बोलबाला, गरीबों का नाम नहीं
- भाजपा की नई टीम तैयार, नित्यानंद को चुनाव प्रबंधन और रविशंकर को प्रचार का जिम्मा सौंपा, चुनाव संचालन समिति में 70 नेताओं को मिली जगह
- चुनाव आयोग की गाइडलाइन के उलट निर्वाचन विभाग का आदेश- मास्क नहीं मिलेगा, बिना इसके बूथ पर गए तो 50 रुपए जुर्माना
- बिना तैयारी धंधेबाजाें से भिड़ गई पुलिस, हमला कर साथी काे छुड़ाने के साथ ही शराब भी ले गए बदमाश
- राज्य की रिकवरी दर 88.01 %, दिल्ली-87.50% को पछाड़ा; 150483 जांच के साथ बिहार पहले पायदान पर
| Posted: 06 Sep 2020 12:23 AM PDT
![]() |
| Posted: 05 Sep 2020 09:56 PM PDT हवा का रूख (हिंदी ग़ज़ल)![]() बहुतों का दिल दहल रहा है।देख हवा का रुख बदल रहा है।१। दिखाने को सलाह पर सलाह है, लेकिन सच में वह जल रहा है।२। बाजी पलट दिया अचानक कैसे, उसे यही कारामात खल रहा है।३। तुम मेरा करामात देखते रहो जरा, देखो उधर तिल-तिल गल रहा है।४। हम नेस्तनाबूद कर रख देंगें सब, बेकार में बच्चों सा मचल रहा है।५। देश दुनियां की पहचान है मुझे, मैं जानता हूं कहां-कैसे छल रहा है।६। वही आस्तिन का सांप कहा जाता, ज़ो हमेशा से आपका बगल रहा है।७। नहीं बदला "मिश्रअणु" आज भी, वहीं है आज भी जो कल रहा है।८। --:संजय कुमार मिश्र "अणु" वलिदाद,अरवल (बिहार) दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर की गई चर्चा Posted: 05 Sep 2020 06:22 PM PDT विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता अब चुनावी मोड में नजर आने लगे हैं। शुक्रवार की देर शाम नगर भाजपा कार्यसमिति की बैठक मां चित्र मंदिर सभागार में सम्पन्न हुई। नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक की अध्यक्षता तथा महामंत्री कृष्ण मोहन पोद्दार के संचालन में सम्पन्न बैठक में भाजपा नेता व नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं। सांगठनिक मजबूती के साथ कार्यकर्ता लगातार केन्द्र व राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं को लेकर आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। कहा, बखरी विधानसभा भाजपा की परंपरागत सीट है। जबकि आइटी सेल के विधानसभा संयोजक प्रियांशु सिंह रघुवंशी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आइटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बैठक में नगर अध्यक्ष अमरनाथ पाठक ने सांगठनिक वृत प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी बूथों व शक्ति केन्द्रों पर सप्तॠषि कार्यकर्ता व सेक्टर प्रभारी की जिम्मेवारी तय कर दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bkhri/news/discussion-on-the-strategy-of-assembly-elections-was-discussed-in-the-working-committee-meeting-127690610.html |
| मंत्री के कार्यकर्ताओं और आंदोलित मजदूरों के बीच हुई तीखी नोकझोंक Posted: 05 Sep 2020 06:22 PM PDT केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार की शाम बरौनी सुधा डेयरी के नए प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। बरौनी सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंत्री को डेयरी में लगाए गए बीज प्रसंस्करण प्रभाग, साइलेज प्रोसेसिंग प्लांट, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर प्रोडक्शन यूनिट समेत अन्य यूनिट का निरीक्षण करवाया एवं उस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा डेयरी द्वारा चलाई जा रही नई किसानोपयोगी योजनाओं से मंत्री को अवगत करवाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अमरेंद्र अमर, केशव शांडिल, पूर्व विधायक ललन कुंवर समेत अन्य लोग मौजूद थे। लेकिन यह कह कर इन मांगों में सहयोग की बातों को खारिज कर दिया कि वे केंद्रीय मंत्री हैं जबकि उनकी मांग डेयरी प्रबंधन एवं बिहार सरकार से जुड़ी हुई है। इस बीच मंत्री महोदय तो निरीक्षण व अन्य कार्यक्रम के लिए डेयरी के अंदर चले गए। लेकिन ठेका मजदूर और अधिक आक्रोशित होकर डेयरी के द्वार पर धरना पर बैठे गए और नारेबाजी करने लगे। जिस कारण वे भूखमरी के कगार पर हैं। इसीलिए पुनः उन्हें पूरे महीने कम से कम 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए। इसके अलावा ग्रेड में प्रमोशन दिए जाने, 7 वर्ष में एक बार वर्दी दिए जाने, साप्ताहिक अवकाश किए जाने, चिकित्सा सेफ्टी उपकरण दिए जाने समेत अन्य सुविधा को शुरू करने की मांग की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/barauni/news/intense-tussle-between-ministers-workers-and-agitated-laborers-127690607.html |
| पटना जंक्शन की अब निंजा ड्रोन से निगरानी, यात्रियों की सुरक्षा के लिए होगा प्रयोग Posted: 05 Sep 2020 06:22 PM PDT अब रेलवे स्टेशनों की निंजा ड्रोन से निगरानी की तैयारी है। पूर्व मध्य रेल में सबसे पहले पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल पर निंजा ड्रोन की तैनाती होगी। इसके बाद जोन के सभी प्रमुख स्टेशनों, यार्ड, रेल परिसर, पटरियों व जहां-जहां रेल परियोजनाएं चलेंगी, वहां निगरानी के लिए ड्रोन की तैनाती होगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुंबई में ड्रोन का प्रयोग शुरू हुआ है। वहां की सफलता के बाद पूर्व मध्य रेल में भी आवश्यकतानुसार इस्तेमाल होगा। समय पर ट्रेनों की रीयल टाइम ट्रैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गड़बड़ी के समय जरूरी कदम उठाने जैसी सुविधा से लैस ड्रोन रेलवे परिसंपत्तियों की निगरानी बढ़ाएंगे और यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोनों के व्यापक इस्तेमाल की योजना बनाई है। यह ड्रोन रेलवे की परिसंपत्तियों की निगरानी, यार्डों, कार्यशालााओं एवं कार शेड की सुरक्षा में काफी मददगार साबित होंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/patna-junction-now-monitored-with-ninja-drone-will-be-used-for-the-safety-of-passengers-127690592.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के लिए राज्य में 107 करोड़ मंजूर हुई है। इसके तहत समान्य वर्ग के मछली पालक किसान को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। एससी, एसटी और महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए 12 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। मत्स्य सहकारी समूह, मत्स्य विक्रेता, उद्यमी सभी लोग इस योजना में शामिल हो सकते हैं। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य से फल और सब्जी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पटना में एक्सपोर्ट पैक हाउस बनेगा। इसके लिए 2020-21 में 63.64 लाख की स्वीकृति दी गई है। मीठापुर में बीएयू के कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर इसका निर्माण होगा। राज्य के किसानों के उत्पाद की अधिक कीमत दिलाने के लिए यह मददगार होगा। अन्तरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप फल-सब्जी हाइजेनिक कंडीशन में छंटाई, ग्रेडिंग और पैकेजिंग कर अंतरराष्ट्रीय बाजर में भेजा जाएगा। एपीडा के तकनीकी मार्गदर्शन में निर्माण पूरा होगा। अत्याधुनिक पैक हाऊस में 30 टन का कोल्ड स्टोरेज होगा। फल सब्जी 3 टन प्रति घंटा की दर से सफाई होगी। 5 टन क्षमता वाले वातानुकूलित वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/minister-said-40-grant-to-general-and-60-to-sc-st-for-fisheries-export-pack-house-to-be-made-in-patna-for-fruits-and-vegetables-127690564.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT जदयू, 7 सितंबर की अपनी वर्चुअल रैली (निश्चय संवाद) को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है। राजधानी की प्रमुख सड़कों, चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें लोगों से रैली में जुड़ने का आग्रह है। यह सब राज्यभर में हो रहा है। पार्टी मुख्यालय, जिलों को रैली से जुड़ने के लिए लिंक भेज रहा है। पार्टी की इकाइयां, प्रकोष्ठ या फिर निजी तौर पर नेता भी एलईडी स्क्रीन से लेकर कुर्सी आदि तक का इंतजाम किए हैं, जहां आम लोग बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुन सकें। इधर, शनिवार को यहां महानगर के विभिन्न विधानसभा प्रभारियों, सेक्टर अध्यक्षों एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी शंभूनाथ सिन्हा ने दावा किया कि यह रैली दुनिया के राजनीतिक पटल पर नया इतिहास रचेगी। पटना में कई जगह कार्यकर्ताओं ने एलईडी टीवी से प्रसारण की व्यवस्था है। बैठक में पार्टी के दानापुर, कुम्हरार, पटना साहिब, दीघा एवं फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी क्रमशः सुरेंद्र गोप, अमित कुमार, श्रवण चंद्रवंशी, कमलेश बटकरी, वरिष्ठ नेता शशिकांत, राज किशोर सिंह, अर्जुन सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, मंजेश शर्मा, उनय कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/chief-ministers-virtual-rally-tomorrow-large-hoarding-posters-in-the-capital-arrangement-for-broadcasting-with-led-tv-127690563.html |
| 12 सितंबर से बिहार के लिए 5 समेत 40 जाेड़ी नई ट्रेनें चलेंगी, 10 सितंबर से टिकट मिलेगा Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से चलाएगा। इनके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलेगा। रेलवे बाेर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ वीके यादव ने शनिवार काे यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त हाेंगी। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत ये ट्रेनें गुजरेंगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/40-train-trains-including-5-will-run-for-bihar-from-september-12-tickets-will-be-available-from-september-10-127690363.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT अपराधियाें ने मालसलामी के अब्दुल रहमानपुर घाट के पास जमीन के कारोबार से जुड़े 24 वर्षीय नवीन मेहता उर्फ रवि रंजन की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसका शव गंगा तट से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। शनिवार सुबह मालसलामी पुलिस को घाट पर शव होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली। शव के पास अंगूठा का निशान लगा कागज और कुछ अन्य कागजात मिले। इस आधार पर मृतक की पहचान हुई। वह मालसलामी के यमुनापुर मालकचहरी निवासी अमरनाथ महतो का पुत्र था। उसके सिर और चेहरे पर ईंट पत्थर के अलावा तेज हथियार के वार के भी निशान हैं। बदमाशों ने शव काे पानी भरे गड्ढे में डाल दिया था। सिर पानी भरे गड्ढे में था। घर से जाने से पहले बताया कि विनोद के यहां जा रहे हैं। पांच कट्ठा जमीन का मसला फाइनल करना है। इसके बाद रात करीब आठ बजे पत्नी चंदा देवी ने उन्हें कॉल कर बाजार से वापस लौटते वक्त फ्रूटी, सर्फ और अन्य घरेलू सामान लाने के लिए कहा था। रात नौ बजे के बाद उसका मोबाइल स्विचऑफ हो गया। उसी वक्त परिवार के लोग सकते में आ गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-murder-of-a-land-trader-in-patna-city-after-being-crushed-with-a-brick-and-stone-a-dead-body-in-a-water-filled-pit-a-case-has-been-registered-against-one-127690537.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT अगमकुआं थाना इलाके में कुम्हरार स्थित मारुति शाेरूम ऋषभ ऑटाेमाेबाइल के गार्ड पर राॅड से हमला कर 7 लाख 48 हजार 600 रुपए की लूट में शाेरूम का स्टाफ और एक पूर्व स्टाफ शामिल था। लूट की घटना 16 अगस्त की देर रात हुई थी। चार लुटेराें राेहित राज, रंजन कुमार, राहुल कुमार और सुजीत कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राेहित इसी शाेरूम का स्टाफ है, जबकि रंजन पहले यहां काम करता था। अभी दूसरे कार शाेरूम में काम करता है। इनके पास से पुलिस ने लूट के 2.81 लाख रुपए, लूट की रकम से खरीदा गया 30 हजार का माेबाइल, वारदात में इस्तेमाल राॅड के अलावा दाे देसी कट्टा, एक बाइक, चार अन्य माेबाइल, लाेहे का कटर व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। राेहित राजेंद्रनगर में रहता है, जबकि अन्य तीन बहादुरपुर के हैं। इन चाराें काे पुलिस ने शुक्रवार की रात अगमकुआं ओवरब्रिज समेत आसपास इलाके से गिरफ्तार किया। ये सभी किसी के यहां डकैती की बड़ी वारदात काे अंजाम देने वाले थे। पुलिस काे शक राेहित व रंजन पर था। राेहित ने जब माेबाइल खरीदा ताे यह जानकारी किसी ने पुलिस काे दे दी। स्थानीय इनपुट से भी पुलिस काे पता लग गया था कि राेहित व अनजान की सब कुछ सेटिंग है। इसी बीच पुलिस ने पहले सुजीत काे बहादुरपुर से गिरफ्तार किया। उसके बाद राेहित, रंजन व राहुल काे दबाेच लिया। लुटेराें ने कहा-5 लाख ही लूटे थे, 7.48 लाख नहीं 15 अगस्त काे बैंक बंद था, 16 अगस्त रविवार था इसलिए 16 की रात में सब कुछ सेट कर लिए थे। राेहित व रंजन ने पुलिस काे यह भी बताया कि राॅड शाेरूम के अंदर हम लाेगाें ने लाकर रखा था। सब कुछ सेट हाेने के बाद चाराें चेहरा छिपाकर आए और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। पुलिस की टीम ने बेहतर काम किया: एसएसपी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-staff-and-a-former-employee-were-involved-in-the-loot-of-rs-748-lakh-by-attacking-the-maruti-shearoom-guard-of-kumhar-127690536.html |
| नगर निगम में नक्शा पास करने के लिए नाै महीने में आए 199 आवेदन, 48 काे ही मंजूरी Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना नगर निगम से नक्शा पास कराना आसान नहीं है। ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी नक्शा पास होने में कई माह लग रहे हैं। मेयर सीता साहू द्वारा शहरी योजना शाखा की समीक्षा के दाैरान यह खुलासा हुआ है। पाया गया कि पिछले नौ माह में केवल 60 आवेदनों पर ही कार्रवाई हाे सकी है। इस साल जनवरी से 2 सितंबर तक नक्शा पास कराने के लिए 199 आवेदन आए। इनमें से अधिकतर आवेदन मार्च तक के हैं। उनमें से 60 आवेदनों का ही निष्पादन हाे सका है। उनमें से 48 नक्शों काे स्वीकृति दी गई है। 12 को तकनीकी कारणों से अस्वीकृत किया गया। बचे 139 मामलों में आवेदकों से वांछित कागजात की मांग की जा रही है। 1.5 कराेड़ खर्च कर बना साॅफ्टवेयर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/199-applications-received-in-the-month-to-pass-the-map-in-the-municipal-corporation-only-48-have-been-approved-127690502.html |
| पीयू की जमीन पर बनेगा डॉल्फिन रिसर्च सेंटर, 4400 वर्गमीटर पर 28 करोड़ की लागत से अक्टूबर से निर्माण Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT (राजू कुमार) गंगा किनारे पटना यूनिवर्सिटी की जमीन पर अक्टूबर से डॉल्फिन रिसर्च सेंटर बनेगा। इसका प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार काे भेजा गया है। इस माह के अंत तक सरकार की मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलने के बाद अगले माह के अंत तक निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। करीब 28 करोड़ की लागत से करीब 4400 वर्गमीटर जमीन पर रिसर्च सेंटर बनेगा। भवन जी प्लस टू बनेगा। इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने तकनीकी स्वीकृति दे दी है। यह देश का पहला गांगेय डॉल्फिन रिसर्च सेंटर होगा। रिसर्च सेंटर बन जाने से यहां देश-विदेश के विशेषज्ञ शोध करने के लिए आएंगे। पटना विश्वविद्यालय के छात्रों को भी डॉल्फिन पर शोध करने का मौका मिलेगा। इन बिंदुओं पर होगा रिसर्च डॉल्फिन रिसर्च सेंटर निर्माण करने के लिए सरकार काे प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पटना यूनिवर्सिटी की जमीन पर सेंटर का निर्माण होगा। -पीके गुप्ता, मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक, वन विभाग Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/dolphin-research-center-to-be-built-on-pu-land-construction-from-october-28-at-4400-sqm-cost-127690501.html |
| पटना के अस्पतालों में काेराेना मरीजों के लिए 1610 बेड, उनमें से 1323 खाली Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT (अजय कुमार सिंह) कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। अगस्त के दूसरे और तीसरे सप्ताह से मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मानें तो यह साबित करता है कि कोरोना मरीज की स्थिति ऐसी नहीं हो रही है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़े। अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो जा रहे हैं। सिर्फ वैसे मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं जिन्हें ऑक्सीजन या अन्य जीवनरक्षक सपोर्ट की जरूरत है। जून-जुलाई में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई थी कि अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया था। हालांकि तब कोविड केयर सेंटरों की संख्या भी कम थी। अब कुछ नए कोविड सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। हाल ही में सगुना में बने 100 बेड के कोविड केयर सेंटर में अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। पटना की रिकवरी रेट 89 फीसदी सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी और कोरोना के नोडल अफसर डॉ. एसपी विनायक ने कहा कि जबसे एसिम्टोमेटिक मरीजों के होम आइसोलेशन में रहने का नियम बना है, तब से कोविड केयर सेंटराें में मरीजों की भीड़ कम हुई है। अस्पतालों में वैसे ही मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिन्हें किसी तरह की परेशानी हो रही है। जिनके घर में अलग रहने की व्यवस्था है, वे होम आइसोलेशन में ही रहना पसंद कर रहे हैं। डॉ. चौधरी की मानें तो रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। पटना की रिकवरी रेट 89 फीसदी हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/1610-beds-for-carena-patients-in-patna-hospitals-1323-of-them-vacant-127690484.html |
| पटना जिले में मिले 215 नए संक्रमित, गायिका शारदा सिन्हा समेत 12 स्वस्थ, अब 2282 एक्टिव केस Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT पटना जिले में शनिवार को 215 काेराेना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22053 हो गई है। इनमें 19681 ठीक हाे चुके हैं। अभी 2282 एक्टिव केस हैं। शनिवार काे बाढ़ में 12, बहादुरपुर में 11, फुलवारीशरीफ में 8, दानापुर में 8, खाजपुरा में 8 मरीज मिले हैं। पीएमसीएच में 581 सैंपल की जांच में 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें आठ डॉक्टर और 18 मरीज हैं। एक डॉक्टर पीएमसीएच, बाकी सात बाहर के हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल से दो मरीजों को छुट्टी मिली। माेतिहारी के मरीज सुधीर कुमार की मौत हाे गई। एम्स में भोजपुर की उर्मिला देवी और मधुबनी की गुड़िया देवी की मौत हो गई। वहीं 9 मरीज ठीक हाे गए। लोक गायिका शारदा सिन्हा भी ठीक हो गईं। वह साईं हॉस्पिटल में भर्ती थीं। एम्स : वैक्सीन ट्रायल का सेकेंड फेज कल से एम्स में काेराेना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का सेकेंड फेज 7 सितंबर से शुरू हाेगा। आईसीएमआर ने इसकी अनुमति दे दी है। सेकेंड फेज में 50 लाेगाें पर ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल कराने वालाें की उम्र 18 से 55 साल के बीच हाेनी चाहिए। पूरी तरह से स्वस्थ हाेना चाहिए। ट्रायल कराने के लिए माेबाइल नंबर 9471408832 पर संपर्क किया जा सकता है। ट्रायल कराने से पहले काेराेना, यूरीन व ब्लड टेस्ट हाेगा। चेस्ट व शरीर के अन्य भागाें की भी जांच हाेगी। एम्स ने इसके लिए 5 डाॅक्टराें की टीम बनाई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/215-new-infected-in-patna-district-12-healthy-including-singer-sharda-sinha-now-2282-active-cases-127690483.html |
| पटना की 23 फल-सब्जी मंडियों में लगेगा कंपोस्ट प्लांट, कचरे का उपयोग होने से सफाई में भी मिलेगी मदद Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT राजधानी की फल-सब्जी मंडियों की बेहतर सफाई के लिए नगर निगम ने अनाेखी तरकीब निकाली है। मंडियों में कंपोस्ट पिट के निर्माण की योजना तैयार की गई है। पहले चरण में 23 मंडियों की सूची तैयार की गई है, जहां पर 100 से 2000 किलो तक की क्षमता वाले कंपोस्ट पिट का निर्माण हाेगा। इस योजना पर अगले एक से दो माह में कार्य को पूरा कराए जाने की तैयारी है। निगम प्रशासन ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस योजना को मंजूरी दिलाई है। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में खराब प्रदर्शन के बाद उन बिंदुओं पर सुधार की कोशिश की जा रही है, जहां से सबसे अधिक गंदगी फैलती है। निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम कर रहा है। प्रारंभिक चरण में एक स्थान पर बड़े पैमाने पर गीला कचरा से कंपोस्ट बनाने के प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही थी। इसमें जगह की कमी की समस्या आ रही है। इसको देखते हुए उन इलाकों में ही कंपोस्ट पिट बनाने का कार्य किया जा रहा है, जहां बायो वेस्ट सबसे अधिक निकलता है। फल व सब्जी मार्केट से काफी ज्यादा मात्रा में सॉलिड वेस्ट का उत्सर्जन होता है। अभी इसका निस्तारण रामाचक बैरिया स्थित कूड़ा प्वाइंट पर ही अन्य सॉलिड वेस्ट के साथ किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/23-fruit-vegetable-mandis-will-have-compost-plant-use-of-waste-will-help-cleanliness-127690482.html |
| पुलिस की कार्रवाई में 8 नक्सली समेत 10 गिरफ्तार, 2 रायफल, एक कट्टा और 300 गोलियां बरामद Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT मुंगेर पुलिस द्वारा एसटीएफ के सहयोग से प्रतिबंधित माओवादी संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान 8 सक्रिय माओवादियों तथा नक्सलियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। हार्डकोर नक्सली पुनीत मंडल और नक्सलियों को हथियार एवं गोलियों की आपूर्ति करने वाले पूर्व नक्सली डब्ल्यू चौरसिया की गिरफ्तारी हुई है। मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में हथियार और गोलियां भी बरामद की गई हैं। लिपि सिंह ने बताया कि भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा द्वारा नए युवकों को संगठन से जोड़ने तथा हथियार एवं विस्फोटक सामग्री जमा करने की कार्रवाई हो रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। एसटीएफ के अभियान दल और एआरजी जमालपुर की भी मदद ली गई तथा शामपुर ओपी अंतर्गत भैंसाकोल जखराज स्थान मोड़ पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि विस्फोटक और अन्य घातक हथियार लेकर कुछ लोग ऋषि कुंड पहाड़ पर आने वाले हैं और उन हथियारों तथा विस्फोटकों को नक्सली एरिया कमांडर बहादुर कोड़ा को सौंपा जाना है। भैंसाकोल जखराज स्थान के पास छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मी एंबुश लगाकर बैठे और नक्सली समूह के सदस्यों के आने का इंतजार किया। इसी दौरान डंगराचक की ओर से कुछ लोग आते दिखे। पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने 8 लोगों को पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुनीत मंडल, डब्लू चौरसिया, भीम तुरी, कारे खैरा, शंभू तुरी, संजय यादव, बमबम यादव, सुनील तुरी को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से .315 बोर की राइफल, पॉइंट टूटू की एक राइफल, एसएलआर की गोलियां, थ्री नॉट थ्री बोर की गोलियां, एसएलआर की दो मैगजीन, एक मास्केट, एक देसी कट्टा, 1 सेमी आटोमैटिक पिस्टल, 21 डेटोनेटर, 200 मीटर तार, सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर और भाकपा माओवादी संगठन का लेटर पैड बरामद किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/police-arrested-10-including-8-naxalites-2-rifles-one-bag-and-300-bullets-recovered-127688233.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT एक बीघा 64 डिसमिल जमीन विवाद में दो महादलित को तीन दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने घर से खींचकर गोलियों से हत्या कर दी। इन्हें तीन गोलियां लगी, जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुरपट्टी वार्ड 4 में हुई गोलीबारी की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुबोध ऋषिदेव और 35 वर्षीय अनमोल ऋषिदेव के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल तेतर ऋषिदेव, भूपेन्द्र ऋषिदेव व राजकुमार ऋषिदेव का पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीओ अर्जुन विश्वास ने बताया कि यह विशंभर झा की निजी जमीन थी। इस पर महादलित मुंशी ने घर बनाया था। इसके बाद लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इधर, बताया जाता है इस जमीन पर कब्जा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है। एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ विभाष कुमार व कई थानों की पुलिस ने मामले को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है। ![]() सुबोध ऋषिदेव और अनमोल ऋर्षिदेव अपने विवादित जमीन वाले घर में सोये हुए थे। इसी बीच तीन चार चक्का वाहन से 30-35 हथियार से लैस अपराधी पहुंचे और अचानक गोली चलाने के साथ-साथ मारपीट शुरू कर दी। सुबोध और अनमोल को घर से बाहर खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी।अपराधियों का विरोध करने पर तेतर, भूपेन्द्र और राजकुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शोर-मचाना शुरू किया। गोली की आवाज व ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के इलाके के भी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के लोगों को आते देख अपराधी भाग गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-mahadalit-shot-dead-by-criminals-127688137.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को तीन घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। जिसमें दो भागलपुर और एक बांका का मरीज था। इसमें ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से दो मरीजों की मौत हो गई, जिसमें एक पीरपैंती का 20 वर्षीय युवक अजीत दास और लालूचक की 50 साल की महिला रेणु देवी शामिल हैं। अजीत दास की मौत एक मिनट के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने पर हुई, जबकि लालूचक की 50 वर्षीय महिला रेणु देवी की मौत शाम पांच बजे ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हुई। इधर बांका जिला के शंभुगंज के 55 साल के चंदर प्रसाद सिंह की मौत दोपहर दो बजे हो गई। इससे पहले बूढ़ानाथ की एक महिला व एक बैंककर्मी की भी मौत ऑक्सीजन सप्लाई व जेनरेटर बंद होने से हुई थी। अजीत दास को गंभीर अवस्था में सुबह चार बजे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसे सीने में तेज दर्द और सांस लेने में बहुत परेशानी होने पर तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के अलावा हार्ट की भी बीमारी थी। जहां शाम 4:20 बजे उसकी मौत हो गई। जबकि लालूचक की रेणु देवी का पिछले एक महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन उसमें सुधार नहीं हो रहा था, उन्हें सात अगस्त को ही भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि पीरपैंती नवाटोली के युवक अजीत दास को अचानक ऑक्सीजन नहीं मिलने लगा तो वहां मौजूद डॉ. शत्रुघ्न ने नर्सों से कहा कि बाहर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को लगा दो। जब तक नर्स ऑक्सीजन लगाती मरीज की मौत हो चुकी थी। इसके बाद तत्काल अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक भगत को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने तीनों मरीजों के बीएचटी को मंगवा कर चेक किया और ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने की जानकारी हेल्थ मैनेजर से मांगी है। कोरोना से तीन मौतें हुई हैं, अब ऑक्सीजन आपूर्ति बंद होने से मौत हुई है या नहीं, इसके लिए हेल्थ मैनेजर को पता लगाने को कहा है। अगर एजेंसी की लापरवाही है तो एक्शन लिया जाएगा।- डॉ. अशोक कुमार भगत, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/two-patients-died-in-corona-ward-due-to-sudden-shut-down-of-oxygen-supply-127688251.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT एससी-एसटी की हत्या पर उस परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नौकरी देने की सीएम की घोषणा के बाद पूरा विपक्ष मुखर हो गया। तेजस्वी से लेकर मायावती तक ने सरकार को घेरा। इसे चुनावी घोषणा कहा। पूछा- 5 साल तक सरकार ने क्यों नहीं कोई कदम उठाया? हत्या के प्रोमोशन का कानून न बनाए सरकार तेजस्वी यादव ने कहा- हत्या हो ही नहीं ऐसी व्यवस्था हो, न कि हत्या के प्रोमोशन का कानून बने। फिर सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासियों की हत्या पर सरकारी नौकरी क्यों नहीं मिलनी चाहिए? क्या सवर्णों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या अन्य समाज के लोगों के परिजनों को नौकरी की जरूरत नहीं है? चुनाव के समय ही क्यों आई इसकी याद कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अंग्रेजों की तरह जदयू-भाजपा की सरकार भी डिवाइड एंड रूल पॉलिसी पर काम कर रही है। राज्य सरकार की यह बात सत्ता के प्रति उसके खासे अाग्रह काे खुलेअाम करती है। पांच वर्ष पहले ही यह फैसला लेने की जरूरत थी, लेकिन चुनाव के वक्त यह याद आया। दलितों को प्रलोभन दे रही एनडीए सरकार बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया- चुनाव के पहले एनडीए सरकार फिर एससी-एसटी वर्ग के लोगों को प्रलोभन देकर उनके वोट के जुगाड़ में है, जबकि अपने पूरे शासनकाल इस सरकार ने उक्त वर्ग की घोर अनदेखी की है। अगर बिहार सरकार को इस समुदाय के लोगों के हितों की इतनी ही चिंता थी, तो अबतक क्यों सोई रही। सरकारी नौकरी की बात चुनावी घोषणा रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दलित और महादलित की हत्या पर एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की सरकार की घोषणा महज चुनावी बातें हैं। सरकार पहले दलित की हो रही हत्या तो रोके। जिन लोगों की हत्या हुई है, पहले उनके परिजन को सरकारी नौकरी दे। चुनाव के दौरान लोक लुभावनी बातें हो रही हैं। सामाजिक न्याय के ठगों का असली चेहरा दिखा प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय के ठगों का असली चेहरा सामने आ गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित की हत्या पर उसके घर के एक सदस्य को नौकरी देने की जो बात कही है, वह संविधान में पहले से है। तेजस्वी यादव ने इसका विरोध कर साबित कर दिया कि उनका परिवार आज तक इस बड़ी जमात को बस ठगता रहा है। विरोध करने वालों को कानून का ज्ञान नहीं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि एससी-एसटी के किसी व्यक्ति की हत्या होने पर उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के सरकार के फैसले पर अगर कोई सवाल उठाता है तो उसे कानून का ज्ञान नहीं है। एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट 1989 में बना है। उसका अधिनियम 1995 में बनाया गया और उस समय से लागू है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/after-the-announcement-of-cm-the-dalit-politics-heated-up-the-opposition-asked-is-there-any-cost-to-the-lives-of-the-upper-castes-minorities-and-other-society-127690431.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT महागठबंधन ने बेरोजगारी के मुद्दे को बिहार में चुनावी मुद्दे के रूप में भुनाने की कोशिश शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो खाली पड़े 4.5 लाख सरकारी पदों पर बहाली करेंगे। राजद रोजगार के साथ आर्थिक न्याय की बात करता है। पार्टी बेरोजगारी काे लेकर फिर से आंदोलन शुरू करेगी। इसके लिए शनिवार काे एक पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसका नाम 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बेरोजगारी हटाओ डॉट को डॉट इन' रखा गया है। इसके साथ टोल फ्री नंबर 9334302020 पर भी राज्य के बेरोजगार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस पोर्टल और नंबर पर कोई भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। तेजस्वी ने कहा कि राजद उनकी सूची तैयारी कराएगा और सरकार बनने के बाद मेगा ड्राइव चलाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 46 फीसदी बेरोजगार हैं। गरीबी और पलायन का प्रतिशत 50 है। उन्होंने नियोजित नहीं सभी पदों पर स्थायी बहाली करने की बात की। नीरज बोले- लालू-राबड़ी राज में रोजगार के आंकड़े बताएं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी अपने माता-पिता (राबड़ी देवी, लालू प्रसाद) के राज में लोगों को मिले रोजगार या नौकरी के आंकड़े बताएं। राजद राज में नौकरी देना सिर्फ धनार्जन का जरिया था। अरबपति बनने का फाॅर्मूला नौजवानों को बता दें : मंगल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- तेजस्वी यादव को बिहार के नौजवानों को वह फाॅर्मूला बताना चाहिए कि बिना रोजगार किए व्यक्ति अरबपति कैसे बन सकता है। उन्हें बताना चाहिए वे कौन-सा कारनामा कर बिना रोजगार 52 संपत्तियों के मालिक बन बैठे। युवा कांग्रेस ने शुरू की 'रोजगार दो डिजिटल रैली' पटना| प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रदेश युवा कांग्रेस के "रोजगार दो डिजिटल रैली' कार्यक्रम में बिहार में बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला किया। उन्होंने डिजिटल रैली के जरिए बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत की। अब फोन और मिस्ड कॉल सेवा के जरिए बेरोजगारों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कि देश का युवा परेशान है, हताश है और रोजगार चाहता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rjd-launches-portal-and-toll-free-number-on-unemployment-neeraj-said-rjd-told-employment-figures-in-lalu-rabri-raj-127690432.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT (इंद्रभूषण) बिहार में चुनावी उठापटक जारी है। यहां की प्रमुख पार्टी राजद में ज्यादा ही हलचल है। रोचक यह है कि कांग्रेस में पुराने और नए नेताओं में चल रही खींचतान जैसा ही परिदृश्य बिहार में राजद का भी है। कांग्रेस की रस्साकशी, पार्टी बनाम परिवार की वफादारी और राहुल बनाम सोनिया कैम्प के तौर पर प्रचारित है। राजद में भी कमोबेश यही स्थिति है। यहां भी लालू युग और तेजस्वी युग का फासला पनप रहा है। पिछले 70 दिनों में राजद छोड़कर 12 एमएलए-एमएलसी जदयू में शामिल हो चुके हैं। पार्टी छोड़कर जाने वाले ज्यादातर नेता वे हैं, जिन्होंने लालू प्रसाद की सरपरस्ती में राजनीति की लेकिन तेजस्वी से इनकी जुगलबंदी नहीं हो सकी। कुछ का अहं आड़े आया तो कुछ ने टिकट की आस में भी पाला बदला है। दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दिसंबर, 2017 से लगातार जेल में हैं। इन वर्षों में राजद के पुराने नेताओं से तेजस्वी यादव का मिलना-जुलना कम ही रहा। पार्टी का कोई कार्यक्रम हो या विधानमंडल का सत्र, इन दो मौकों पर ही उनकी भेंट तेजस्वी से हुई। इन मुलाकातों में भी पुराने नेता लालू के समक्ष जितना सहज होकर अपनी बात रख पाते थे, तेजस्वी यादव से वैसी बातचीत नहीं कर पाए। उम्र का फासला भी आड़े आता रहा। इस अवधि में ही तेजस्वी ने नए युवा नेताओं की एक टीम बना ली और कमोबेश उनसे दूर ही रहना पसंद किए जो बात-बात में उन्हें उनके पिता की दुहाई देते रहे। सामान्य शिष्टाचार में भी तेजस्वी से ज्यादा उम्र होने के कारण पुराने नेता उनसे वही आदर चाहते हैं, जो उन्हें लालू के साथ राजनीति करने के समय मिलता रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/tejaswi-was-not-liked-by-lalus-close-ones-many-left-the-party-lyrics-of-the-mlas-now-the-capitalists-dominate-not-the-name-of-the-poor-127690433.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने नई टीम बनाई है। कई कमेटियों का गठन किया गया है। चुनाव प्रबंधन समिति की कमान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को सौंपी गई है जबकि सहसंयोजक प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार होंगे। कमेटी में पार्टी के सारे सांसद, राज्य सरकार के भाजपा कोटे के मंत्री और कोर कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इसी तरह चुनाव प्रबंधन समिति की कमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय संभालेंगे। इसमें आवास, परिवहन, हेलीकॉप्टर, मीडिया, सोशल मीडिया समेत कई उप कमेटी बनाई गई है। प्रचार समिति की कमान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास होगी जबकि कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में मेनिफेस्टो कमेटी बनाई गई है। बिहार चुनाव संचालन समिति में इन्हें मिली जगह जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली चुनाव प्रबंधन समिति: संयोजक- मंगल पांडेय, सह संयोजक- जनक चमार, सम्राट चौधरी, राजेंद्र गुप्ता प्रचार निर्माण समिति: प्रमुख- रविशंकर प्रसाद, सह प्रमुख- राजीव प्रताप रुड़ी, शहनवाज हुसैन घोषणा पत्र: प्रमुख- प्रेम कुमार, सह प्रमुख- रजनीश कुमार, मिथिलेश तिवारी, नीतीश मिश्रा, ऋतुराज सिन्हा, सभी केंद्र एवं बिहार सरकार के मंत्री और कोर कमेटी के सदस्य चुनाव कार्यालय: प्रमुख-राधामोहन शर्मा, सह प्रमुख- निवेदिता सिंह, सिद्धार्थ शंभू कॉल सेंटर: प्रमुख- देवेश कुमार, सह-प्रमुख- दिलीप मिश्रा कार्यालय प्रबंधन एवं स्वागत कक्ष: प्रमुख- सुशील चौधरी, सुरेश रूंगटा, सह प्रमुख- निरंजन सिंह, विनीत कुशवाहा मीडिया विभाग: प्रमुख- संजय मयूख, सह-प्रमुख- राकेश सिंह, अशोक भट्ट, पंकज सिंह मीडिया संपर्क: प्रमुख- नवल यादव, सह-प्रमुख- संजय पांडेय वर्चुअल बैठक, रैली: प्रमुख- प्रमोद चंद्रवंशी न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित: प्रमुख- एसडी संजय, सह-प्रमुख- राधिका रमन प्रचार सामग्री: प्रमुख- सत्यपाल नरोत्तम, सह-प्रमुख- आनंद शेखर वीडियो वैन: प्रमुख- रत्नेश कुशवाहा, सह-प्रमुख- सतीश यादव संसाधन: प्रमुख- दिलीप जायसवाल हिसाब-किताब: प्रमुख- अजय यादव, सह-प्रमुख- जनार्दन शर्मा प्रलेखीकरण (डॉक्यूमेंटेशन): प्रमुख- संगीता कुमारी, सह- प्रमुख- संतोष पाठक साहित्य सामग्री निर्माण- प्रमुख- सुरेश रूंगटा, सह प्रमुख- ऋषभ कुमार, गाने- वरुण सिंह सोशल मीडिया और हाईटेक अभियान: मनीष पांडेय, अमृता भूषण, मुकुल सिंह, अनमोल शोभित रचनात्मक: प्रमुख- मृत्युंजय झा, मनन कृष्णन, आनंद मिश्रा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-bjp-election-campaign-team-list-and-updates-ravi-shankar-prasad-to-nityanand-rai-devesh-kumar-mangal-pandey-127688144.html |
| Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT कोरोना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी ब्रॉड गाइडलाइन में इस बात का जिक्र है कि वैसे मतदाता जो बिना मास्क बूथ पर जाएंगे, उनके लिए मास्क रिजर्व रखा जाएगा। अब निर्वाचन विभाग ने चुनाव के मद्देनजर अपना त्रिस्तरीय विस्तृत प्लान तैयार किया है। इसमें कहा गया है कि वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जाएगा, उनसे 50 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 की अधिसूचना का हवाला दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास की ओर से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को जारी प्लान में जुर्माना के प्रावधान का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्र पर वोटरों के लिए ये व्यवस्था रहेंगी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-election-departments-order-unlike-the-election-commissions-guidelines-will-not-get-masks-if-you-go-to-the-booth-without-it-a-fine-of-rs-50-127690362.html |
| बिना तैयारी धंधेबाजाें से भिड़ गई पुलिस, हमला कर साथी काे छुड़ाने के साथ ही शराब भी ले गए बदमाश Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT आर ब्लॉक रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह 6:30 बजे पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी व पथराव में एएसआई आशुतोष राय और तस्कर सुबोध पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आशुतोष के सिर में चोट और पैर में एक गोली लगी है। सुबोध के पेट में गोली लगी है। तीन-चार सिपाहियाें को भी चोट आई है। मुठभेड़ में शराब के धंधेबाज पुलिस पर भारी पड़े। न तो कोई गिरफ्तारी हुई और न ही शराब की बरामदगी। सूत्रों की मानें तो राेज मुगलसराय की तरफ से आने वाली ट्रेन से तस्कर शराब उतारते हैं। मीठापुर सब्जी मंडी के पास चाय पी रहे क्विक मोबाइल के जवानों को शराब उतरने की जानकारी मिली और वे गश्ती टीम के साथ कार्रवाई करने पहुंचे। मीठापुर रेलवे लाइन के पास से ही तस्करों को खदेड़ते हुए पुलिस आर ब्लॉक की तरफ बढ़ रही थी। तस्कर बैग में शराब लेकर भाग रहे थे। इसी बीच पुलिस ने एक तस्कर को शराब के बड़े बैग के साथ पकड़ लिया। तब तक पुलिस आर ब्लॉक वाले एरिया के पास पहुंच गई थी। इसके बाद तस्कराें और उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस पीछे हटने लगी तो उपद्रवी हावी हो गए और अपने साथी तस्कर और शराब को छुड़ा ले गए। पथराव के बीच उम्रदराज एएसआई भाग नहीं सके और तस्करों ने उन्हें बंधक बना लिया और बेरहमी से पीट दिया। कुछ साल पहले कोतवाली थाने के एसआई धर्मेंद्र नशेड़ियाें और तस्कर पर कार्रवाई करते हुए अपने साथियों के साथ आर ब्लॉक रेलवे गुमटी की तरफ पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया था। शनिवार की सुबह हुई घटना पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई। गश्ती टीम और क्विक मोबाइल के जवानों ने अपने वरीय अधिकारियों को छापेमारी की जानकारी नहीं दी थी। आर ब्लॉक गुमटी, यारपुर, रेलवे लाइन गुमटी इन इलाकों में काफी संख्या में शराब तस्कर रहते हैं। इस बात की जानकारी गर्दनीबाग, सचिवालय, जक्कनपुर, कोतवाली थाने की पुलिस के साथ-साथ जीआरपी को भी है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस की अनदेखी के कारण इन इलाकों में शराब का धंधा चलता है। जिस जगह पर घायल शराब तस्कर सुबोध सहित लगभग दस लोगों का परिवार सालों से रह रहा है वह रेलवे की जमीन है। तस्कर अतिक्रमण कर उस जगह पर रह रहे हैं। ट्रैक पर बिखरा था खून, गिरी थी एएसआई का टोपी घटनास्थल पर ट्रैक पर खून बिखरा था। खून लगा एएसआई की टोपी, बैज और चश्मा इधर-उधर बिखरा मिला। घटना में घायल शराब तस्कर सुबोध पासवान पूर्व में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। घायल एएसआई आशुतोष को पीएमसीएच से बेहतर इलाज के लिए अशोक राजपथ स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने सुबोध को सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया। शुरुआती इलाज के बाद सुबोध कोरोना पॉजिटिव निकल गया। इसके बाद पुलिस उसे एम्स में एडमिट कराया। इधर एसएसपी ने पुलिस की तरफ से फायरिंग की बात से इनकार किया है। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा: पुलिस कर रही थी फायरिंग मैं अपनी दुकान खोलकर बैठा ही था कि हल्ला हाेने लगा। कुछ पुलिस वाले भागते हुए मेरी दुकान की तरफ आए। उन लोगों की बातचीत से पता चला कि एक पुलिस वाले को बदमाशों ने बंधक भी बना लिया है। तभी फायरिंग होने लगी। इसके बाद पुलिस ने भी मेरी दुकान के पास से दो-तीन राउंड फायरिंग की। -जैसा दुकानदार कुमार रानू ने कहा यशोमती देवी घायल तस्कर सुबोध की मां है। उसने कहा- हमने देखा कि ट्रेन से लोग शराब उतार कर ले जा रहे हैं। तभी कुछ पुलिस वाले मेरे घर के पास आए और मेरे बेटे सुबोध को पीटने लगे। इसके बाद फायरिंग की आवाज आने लगी। बेटा ने कहा मुझे गोली लग गई है। उसकी कोई गलती नहीं है वह रिक्शा चलाता है सर। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-police-clashed-with-the-business-without-preparation-the-miscreants-took-away-the-liquor-along-with-the-assault-of-the-accomplice-127690361.html |
| राज्य की रिकवरी दर 88.01 %, दिल्ली-87.50% को पछाड़ा; 150483 जांच के साथ बिहार पहले पायदान पर Posted: 05 Sep 2020 05:22 PM PDT कोरोना को लेकर देश में बिहार लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है। रिकवरी दर के मामले में भी बिहार देश में अव्वल राज्य बन गया है। अभी तक देश में सबसे अधिक रिकवरी दर दिल्ली की थी, लेकिन शनिवार को बिहार ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया। राज्य की रिकवरी दर 88.01 % रही। जबकि दिल्ली का कम होकर 87.50 % के स्तर पर आ गया है। वहीं, राष्ट्रीय औसत 77 % का है। तमिलनाडु की दर 86 %,पश्चिम बंगाल की 83 %, राजस्थान की 82 % और गुजरात की 81 % है। राज्य में लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हुई है। शुक्रवार को 150195 सैंपल की जांच हुई थी, जबकि शनिवार को भी यह संख्या बढ़कर 150483 हो गई। इस जांच में 1727 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इस तरह राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 145861 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य की रिकवरी दर बढ़कर 88.01 फीसदी हो गया है। जबकि अभी तक कुल128376 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। नीतीश के फॉर्मूले से मिली बड़ी कामयाबी कोरोना को मात देने और बिहार को देश में पहले पायदान पर पहुंचाने के पीछे सीएम नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही। उन्होंने थ्री टी-ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग का फार्मूला अपनाने को कहा था। स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालने के बाद प्रत्यय अमृत ने इसे चुनौती के रूप में लिया और 10 दिन के अंदर ही सैंपल जांच एक लाख के ऊपर पहुंचा दी। दो दिनों से यह रोज डेढ़ लाख के पार पहुंच चुका है। लगातार दूसरे दिन भी डेढ़ लाख से अधिक जांच, 1727 नए पॉजिटिव शनिवार को पटना में सर्वाधिक 222 और मुजफ्फरपुर में 126 नए संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 83, अरवल में 13, औरंगाबाद में 50, बांका में 27, बेगूसराय में 53, भागलपुर में 53, भोजपुर में 19, बक्सर में 29, दरभंगा में 35, पूर्वी चंपारण में 75, गया में 39, गोपालगंज में 40, जमुई में 27, जहानाबाद में 34, कैमूर में 9, कटिहार में 58, खगड़िया में 30, किशनगंज में 28, लखीसराय में 22, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 62, मुंगेर में 5, नालंदा में 27, नवादा में 25, पूर्णिया में 98,रोहतास में 28,सहरसा में 64, समस्तीपुर में 27, सारण में 54, शेखपुरा में 24, शिवहर में 27, सीतामढ़ी में 31,सीवान में 17, सुपौल में 47, वैशाली में 23 और पश्चिमी चंपारण में 58 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/states-recovery-rate-surpassed-8801-delhi-8750-bihar-ranks-first-with-150483-probe-127690360.html |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
























