तहकीकात न्यूज़ |  
- घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर की हत्या
 - बस्ती: नही थम रही पंचायत भवन और शौचालयों में गड़बड़ी, सचिव मौन
 - आजमगढ़। 17 सुत्रीय मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर प्रर्दशन हुआ समाप्त
 - बस्ती पुलिस का सराहनीय कार्य,बरामद किया 10 लाख का मोबाइल
 - वाराणसी:दम तोड़ती पूर्वांचल कि किराना मंडी
 - वाराणसी: विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कराया छावनी की जल कर समस्या का समाधान
 - वाराणसी:बिजली कर्मियों के आन्दोलन को राष्ट्रव्यापी समर्थन
 - हाथरस कांड पर समाजवादी पार्टी महिला सभा वाराणसी ने कैंडिल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा की
 - कानपुर: जहर खुरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
 - कानपुर:नहर में महिला का शव तैरता मिला
 - कानपुर: कोविड हेल्प डेस्क प्रत्येक कार्यालय, संस्था व औद्योगिक इकाइयों में रहे क्रियाशील अन्यथा होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
 - तेज रफ्तार कार हाईवे से अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में पलटा चालक व यात्री बाल बाल बचे
 - यातायात पुलिस वाराणसी ने चलाया अभियान
 - गोण्डा: घरेलू कलह की वजह से पत्नी को गोली मारकर खुद को मारी गोली दोनों की हुई मौत
 - गोण्डा: एडवोकेट महबूब अहमद को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया
 
|   घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर की हत्या Posted: 30 Sep 2020 02:11 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा  घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर की हत्या गोण्डा। तरबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लोगों को सुबह  हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को  भेजा है। इस घटना के संबंध में तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।     तरबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर टेंगरहा निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार पांडेय पुत्र जंगली प्रसादच पांडेय अपने घर के बाहर सो रहा  था। सोते समय ही रात्रि में कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। बुधवार की सुबह  करीब 5.30 बजे उसके घर वालों को जानकारी हुई। हत्या की खबर मिलते ही गांव में तमाम लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। घटना की जानकारी तरबगंज पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।  मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक घर का अकेला था। उसके दो बच्चे हैं। सबसे बड़ा पुत्र राजा और 6 वर्षीय पुत्री है। मृतक अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ घर पर रहता था। मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि बीते 26 सितम्बर को गांव के ही अनिल कुमार सहित तीन लोगों से  जमीन को लेकर मारपीट हुई थी। इस संबंध में तरबगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। विवाद के दौरान ही आरोपियों ने जान से मार डालने की धमकी भी दी था।   मृतक की पत्नी आशा देवी की तहरीर पर पुलिस ने अनिल सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा  दर्ज कराया गया है।  घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। मृतक की पत्नी आशा देवी ने तहरीर में कहा है कि उसके ससुर की भी जमीन के मामले को लेकर हत्या कर दी गई थी।  |  
|   बस्ती: नही थम रही पंचायत भवन और शौचालयों में गड़बड़ी, सचिव मौन Posted: 29 Sep 2020 11:55 PM PDT मोहित गुप्ता बस्ती रूधौली नही थम रही पंचायत भवन और शौचालयों में गड़बड़ी, सचिव मौन प्रधानों ने कहा 350 रुपये के सीमेंट भुगतान पर कैसे हो सही काम बस्तीरुधौली। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता को सुधारने के तमाम हिदायतें चेतावनी बेअसर साबित हो रहे हैं। विभाग एवं जिलाधिकारी के लाख समझाने के बाद भी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक भवनों के निर्माण में धांधली एक के बाद एक सामने आ रही है, दूसरी ओर ग्राम प्रधानों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्माण की सामग्रियों का जो मूल्य निर्धारित कर दिया जा रहा है उसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना संभव नहीं है। मालूम हो कि वर्तमान में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक पंचायत भवन एवं सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जनपद के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में चल रहा है निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतें लगभग सभी ग्राम पंचायतों से आ रही हैं गुणवत्ता की जांच करने के लिए मंगलवार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने रुधौली विकास खंड के डड़वा तिवारी, डड़वा पांडेय, बरवा, महुआर, रायठ सहित छह ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का जायजा लिया और लगभग सभी जगहों पर कमियां पाई गई। हालांकि उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश देते हुए कार्रवाई की चेतावनी तो दे दी। लेकिन क्या चेतावनी से गड़बड़ियां रुक जाएंगी? दूसरी ओर उनके जाने के बाद कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य के अनुसार निर्माण कार्य में 6667 रुपए ईंट के लिए तथा 358 रुधौली प्रति बोरी के हिसाब से सीमेंट का भुगतान दिया जाना है, जबकि बाजार में गुणवत्तापूर्ण सीमेंट की कीमत 420-450 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से है, वही उम्दा क्वालिटी ईंट की कीमत कम से कम 15500 रुपये प्रति दो हजार के हिसाब से है, ऐसे में इतने कम भुगतान पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए सरकार कैसे दबाव बना सकती है?  |  
|   आजमगढ़। 17 सुत्रीय मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर प्रर्दशन हुआ समाप्त Posted: 29 Sep 2020 06:42 PM PDT उपेन्द्र पाण्डेय आजमगढ़ 17 सुत्रीय मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लिखित आश्वासन पर प्रर्दशन हुआ समाप्त आजमगढ़। विगत कई दिनों से छात्रहित से जुड़ी 17_सूत्री_मांगो को लेकर स्थानीय डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ के छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन मूकबधिर कॉलेज प्रशासन/प्रबंध समिति सो रही थी।  छात्रों के आपसी निर्णय उपरांत सोमवार से छात्रसंघ के क्रांतिकारी  छात्रों के साथ क्रमिक अनशन का फैसला लिया गया जिसकी अगुवाई अमर बहादुर यादव (अध्यक्ष छात्रसंघ) के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ। अनवरत अनशन मंगलवार को भी जारी रहा लेकिन 2 बजे मैनेजर/प्राचार्या से हुई वार्ता के बाद  सभी पदाधिकारियों ने 17 सूत्रीय मांग को लेकर लिखित आश्वासन पर  क्रमिक अनशन को समाप्त किया। अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने कहा कि अगर हमारी मांग को मैनेजर/प्राचार्या द्वारा लिए गए 10 दिनों के समय के अंतर्गत पूर्ण नही किया गया तो हम सभी भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर शैलेश कुमार (महामंत्री छात्रसंघ), दीपक पाठक माइकल (मंत्री छात्रसंघ)मंजीत यादव (पूर्व महामन्त्री प्रत्याशी),रिंकेश पांडेय, आशीष  यादव, आनंद यादव,सौरभ तिवारी, विकाश यादव,सुनील कुमार, रोहित यादव,अजय यादव आदि छात्रनेता उपस्थित रहे।  |  
|   बस्ती पुलिस का सराहनीय कार्य,बरामद किया 10 लाख का मोबाइल Posted: 29 Sep 2020 05:38 PM PDT  राजित राम यादव बस्ती बस्ती पुलिस का सराहनीय कार्य,बरामद किया 10 लाख का मोबाइल एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस ने बरामद किया 10 लाख का मोबाइल सर्विलांस सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह ने टीम के साथ मोबाइल किया बरामद पुलिस ने गुमशुदा 68 मोबाइल किया बरामद मोबाइल की कीमत है 10 लाख 22 हज़ार रुपये  पुलिस ने विभिन्न कम्पनियो के मोबाइल किया बरामद एसपी हेमराज मीना ने प्रेस कांफ्रेंस पर दी जानकारी एसपी हमेराज ने सर्विलांस टीम को दिया 15 हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार मोबाइल बरामद करने में सर्विलांस सेल के अनिल कुमार संतोष कुमार, हिन्दे आजाद, जनार्दन प्रजापति, जितेंद्र यादव, सतेंद्र सिह, सर्वेश नायक, का रहा विशेष योगदान   |  
|   वाराणसी:दम तोड़ती पूर्वांचल कि किराना मंडी Posted: 29 Sep 2020 05:32 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी दम तोड़ती पूर्वांचल कि किराना मंडी वाराणसी किराना व्यापार समिति- प्रकाशनार्थ किराना व्यापार समिति के महामंत्री अशोक कसेरा ने बताया कि ग्राहकी ना होने के कारण आज किराना मंडी का वजूद समाप्ति कि ओर अग्रसर है। जिसका मुख्य कारण ट्रेनों और बसो का परिचालन बन्द होने की वजह से ग्राहक मंडी में नही आ रहे है। ग्राहको के ना आने के कारण कोरोना काल के पहले का भी उधारी रकम फस गया है। ना ग्राहकी है ना पैसा है ना बिक्री है सब तरफ अनिश्चिता का माहौल बना है। आगामी लगन को देखते हुये सरकार को अतिथियों कि संख्या कम से कम 500 कि छूट देनी चाहिए ताकी लोग मार्केटिंग कर सके बाजारों में रौनक लौट सके। और ट्रेनों और बसो का परिचालन भी शुरू कर देना चाहिए। ताकी ग्राहक का आना जाना शुरू हो और व्यापार को संजीवनी मिल सके।  |  
|   वाराणसी: विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कराया छावनी की जल कर समस्या का समाधान Posted: 29 Sep 2020 05:16 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कराया छावनी की जल कर समस्या का समाधान वाराणसी छावनी क्षेत्र के निवासियों की वर्षो पुरानी समस्या, जिसमे छावनी परिषद द्वारा छावनी अधिनियम 2006 की धारा 191 के विरुद्ध छावनीवासियों से दो तरीके से जल का मूल्य लिया जा रहा था, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने समाधान करवा दिया। विधायक ने सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कर वर्षो पुरानी समस्या का समाधान करवाया। छावनी के नागरिक इस समस्या को लेकर कई बार मुखर विरोध दर्ज कराए थे। इस ऐतिहासिक समाधान से छावनी के लोगो को कोविड काल मे बहुत बड़ी राहत मिली है। जिसके लिये सभी छावनीवासियों ने विधायक सौरभ श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया। छावनी परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार दास एवं पार्षद शैलजा श्रीवास्तव ने एक संयुक्त बयान में विधायक वाराणसी कैंट के प्रति, छावनी की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव सजग रहने के कारण आभार जताया।  |  
|   वाराणसी:बिजली कर्मियों के आन्दोलन को राष्ट्रव्यापी समर्थन Posted: 29 Sep 2020 05:11 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आन्दोलन शुरू , वाराणसी में बिजली कर्मियों के विरूद्ध की गयी एफआईआर वापस की जाये ,:बिजली कर्मियों के आन्दोलन को राष्ट्रव्यापी समर्थन   वाराणसी -29सितम्बर ।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियन्ताओं ने वाराणसी सहित सभी जनपदों में अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे तक 03 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।  उप्र के बिजली कर्मचारियों की कल छुपी गिरफ्तारियों के विरोध में आज देशभर में बिजली कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किये। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती पर मशाल जुलूस निकाल रहे उप्र के बिजली कर्मियों की गिरफ्तारी एवं वाराणसी में नामजद एफआईआर दर्ज करने की देशभर में निन्दा की गयी।  वाराणसी में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाल रहे बिजली कर्मियों पर नामजद एफ आई आर कराने की केंद्रीय विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने घोर निन्दा की और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी सूर्य पाल गंगवार का लखनऊ में घेराव कर बिजली कर्मियों ने मांग की कि वाराणसी में की गयी एफ आई आर तत्काल वापस ली जाये अन्यथा की स्थिति में बिजली कर्मी पूरे पूर्वांचल में काम ठप करने को बाध्य होंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में भी उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को देश भर के बिजली कर्मचारियो का समर्थन मिला है। देश के 15 लाख बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के विरुद्ध संघर्ष में 5 अक्टूबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।             बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड एंड इंजिनियर्स(एनसीसीओईईई) की हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के साथ देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी पूरी एकजुटता से उनके साथ हैं। एन सी सी ओ ई ई ई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 5 अक्टूबर को जब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का पूरे दिन का कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा तब उनके समर्थन में देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन व विरोध सभायें करेंगे और उप्र के साथ एकजुटता(Solidarity) का परिचय देंगे।       एन सी सी ओ ई ई ई ने यह भी निर्णय लिया कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और दमन किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के बिजली कर्मी मूकदर्शक  नहीं रहेंगे और उत्तर प्रदेश के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा। आज प्रबंध निदेशक कार्यालय पर हुई विरोध सभा पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निजी कंपनियां आगरा, नोएडा, मुंबई, उड़ीसा जैसे शहरों में सरकारी धन को लूटने में लगी हुई है | सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि भी निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के ही उद्देश्य से ही की जा रही है  | निजीकरण कर सरकार गरीब जनता को भुखमरी की स्थिति पर ला कर खड़ा कर देना चाहती है | बिजलिकर्मियो के आंदोलन को आज *उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल,माध्यमिक शिक्षा संघ मिर्ज़ापुर के जिलाध्यक्ष डॉ0 प्रवीण पटेल, डा0 पीयूष दत्त सिंह सभा मे उपस्थित होकर* अपना समर्थन दिया।    सभा की अध्यक्षता डॉ0आर0बी0 सिंह ने एवं संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया।  सभा को सर्वश्री ई0 चंद्रेशखर चौरसिया, आर0के0 वाही, मायाशंकर तिवारी,ए0के0 श्रीवास्तव, लालचंद यादव,ई0 संजय भारती, शशिकिरण मौर्य,रमाशंकर पाल, आर0के0 राय, आर0बी0यादव, वीरेंद्र सिंह,  रमन श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल, जिउतलाल, विजय सिंह,अंकुर पाण्डेय,  ए0पी0 शुक्ला, महेंद्र मौर्य,मदनलाल श्रीवास्तव,  जगदीश पटेल, डी के दोहरे, संतोष वर्मा, राजेश कुमार, कृष्णा भारद्वाज, एस के सिंह, महेंद्र मौर्य, नीरज बिंद, फणीन्द्र राय,  आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।  |  
|   हाथरस कांड पर समाजवादी पार्टी महिला सभा वाराणसी ने कैंडिल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा की Posted: 29 Sep 2020 05:07 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी हाथरस कांड पर समाजवादी पार्टी महिला सभा वाराणसी ने कैंडिल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा की यूपी के हाथरस की बेटी के साथ गैंगरेप, दरिंदगी व मौत पर समाजवादी पार्टी महिला सभा वाराणसी ने शासन और प्रशासन की आंखें खोलने के लिये सिंह द्वार, बीएचयू लंका गेट पर कैंडिल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा की। जिला और नगर ईकाई ने एक साथ शासन व प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में बेटी को न्याय दिलाने व कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। सभा में प्रमुख रुप से महिलासभा जिलाध्यक्ष रेखा पाल, महासचिव सुजाता यादव, जिला सचिव मधु यादव, शालिनी, सोनाली, प्रीति, मोनी, उमा, नगर अध्यक्ष महिलासभा पूजा यादव, मीरा सेठ, जानकी, पूजा सिंह, सपना, राहुल यादव, सत्या सोनकर, अनुपम पटेल, अमन यादव, अमन कुमार, अनिल यादव, सागर यादव, विक्रम कुंवर आदि लोग उपस्थित रहे।  |  
|   कानपुर: जहर खुरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार Posted: 29 Sep 2020 05:01 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा जहर खुरानी गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार कानपुर देहात पुलिस ने हाईवे पर यात्रियों के साथ जहर खुरानी करके लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए अभियुक्तों के पास लूट का भारी मात्रा में समान और ज्वैलरी बरामद की है।  कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के जनपद कानपुर देहात में तैनाती के बाद से कानपुर देहात पुलिस हरकत में आ गई है। कानपुर देहात में काफी समय से जहर खुरानी गैंग सक्रिय था । आये दिन हाईवे पर यात्रियों के साथ जहर खुरानी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी ये जहर खुरानी गैंग यात्रियों के साथ पैसा ज्वैलरी लूट कर घटना को अंजाम देते थे। जहर खुरानी गैंग की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने अकबरपुर सी ओ के नेतृत्व में कई टीमों को लगाया था लेकिन गजनेर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है गजनेर पुलिस ने गोगुमऊ के पास से जहर खुरानी करने वाले ग्रुप के 4 लोगो को धर दबोचा । वहीं एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जहर खुरानी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया है जनपद में ये गैंग काफी समय से सक्रिय था । पकड़े गए आरोपियों के पास से रुपया , ज्वैलरी और गाड़ी बरामद की गई है।  |  
|   कानपुर:नहर में महिला का शव तैरता मिला Posted: 29 Sep 2020 04:52 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा  नहर में महिला का शव तैरता मिला कानपुर देहात।झींझक-मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया पुल के नीचे नहर में एक महिला का शव फंसा लोगों ने देखा। शव की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना झींझक चौकी पुलिस को दी गई। कानपुर देहात के झींझक क्षेत्र से गुजरी निचली गंग नहर में जुरिया पुल के नीचे आज एक महिला का शव ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना मिलते ही देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर झींझक चौकी इंचार्ज आनंद कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। फिलहाल मृतक महिला की शिनाख्त कराई जा रही है।  |  
|    Posted: 29 Sep 2020 04:50 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा कोविड हेल्प डेस्क प्रत्येक कार्यालय, संस्था व औद्योगिक इकाइयों में रहे क्रियाशील अन्यथा होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी कानपुर देहात।कॉविड 19 के संक्रमण व बचाव के उद्देश्य से प्रत्येक कार्यालय व संस्था व औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना एवं उसे क्रियाशील रखे जाने के निर्देश पूर्व में निर्गत किए जा चुके हैं l उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के क्रम में कोविड हेल्प डेस्क का प्रभावी ढंग से संचालन, क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं उपरोक्त के तहत जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक कार्यालय व संस्था व औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए तथा निरीक्षण के दौरान कोविड हेल्प डेस्क विधिवत संचालन न पाए जाने पर संबंधित  के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिसके जिम्मेदार स्वयं होंगे l  |  
|   तेज रफ्तार कार हाईवे से अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में पलटा चालक व यात्री बाल बाल बचे Posted: 29 Sep 2020 04:47 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा  तेज रफ्तार कार हाईवे से अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में पलटा चालक व यात्री  बाल बाल बचे कटरा बाजार, गोण्डा। इसी को कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।' लखनऊ-गोण्डा हाईवे पर तेज रफ्तार के चलते एक चौपहिया वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार चालक व यात्री बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि जरवल रोड की तरफ से गोण्डा की ओर जा रहा एक चौपहिया वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर भूलियापुर मोड़ के पास हाईवे की पटरी से उतरकर नीचे खेतों में पलट गया। इस दुर्घटना में गाड़ी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन गाड़ी का चालक तथा यात्री सुरक्षित बच गये। गाड़ी पलटने की आवाज सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।  |  
|   यातायात पुलिस वाराणसी ने चलाया अभियान Posted: 29 Sep 2020 04:45 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी यातायात पुलिस वाराणसी ने चलाया अभियान दूसरे वाहनों के नम्बर प्लेट अपने वाहन पर फर्जी तरीके से लगाकर चलने वालों की अब खैर नहीं। दूसरों के वाहनों के नम्बर प्लेट अपने वाहन पर फर्जी तरीके से लगाकर चलने वाले वाहनों की टैªफिक पुलिस ने जारी की सूची। लगातार करायी जा रही है चेकिंग। पकड़े जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध लिखा जायेगा मुकदमा। पिछले 10 दिनांे से टैªफिक पुलिस का काली फिल्म के विरूद्ध जोरदार अभियान जारी। अभियान के कारण काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों में आयी कमी। काली फिल्म अभियान के दौरान अब तक कुल 455 वाहनों के विरूद्ध की जा चुकी है कार्यवाही। 100 प्रतिशत हेलमेट एवं सीट बेल्ट का लक्ष्य पूर्ण करने के बाद टैªफिक पुलिस का अगला लक्ष्य शहर को काली फिल्म वाले वाहनों से मुक्त कराना। इससे अपराध एवं महिला अपराधों में आयेगी कमी। पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी स्वयं काली फिल्म वाहनों के विरूद्ध अभियान के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस समस्त यातायात निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/मु0आ0(प्रो0) की, की जा रही है समीक्षा तथा दिये जा रहे हैं दिशा-निर्देश।  |  
|   गोण्डा: घरेलू कलह की वजह से पत्नी को गोली मारकर खुद को मारी गोली दोनों की हुई मौत Posted: 29 Sep 2020 04:40 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा  घरेलू कलह की वजह से पत्नी को गोली मारकर खुद को मारी गोली दोनों की हुई मौत गोंडा:  यूपी के गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब दस बजे परिवारिक विवाद में पति ने पहले पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मार दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे मौत हो गयी। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।  पुलिस ने मृतक पति पत्नी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गए। वही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारी जांच में जुट गए है। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पेड़राही गांव निवासी 45 बर्षीय कुलदीप सिंह सुबह घर से तैयार होकर दुकान पर जा रहे थे। कुछ दूर आने के बाद फिर वापस घर गए। इस दौरान पति-पत्नी में कुछ विवाद हो गया। इस पर कुलदीप सिंह ने पहले अपनी पत्नी नीलम सिंह को गोली मार दी। इसके बाद स्वयं को भी गोली मार ली। गांव में कुलदीप अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। उनके पिता कामता सिंह का इलाज चल रहा था इसलिए वह बड़े बेटे प्रदीप सिंह व पत्नी के साथ गोंडा में ही रह रहे थे।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है।अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेडरही गाव में परिवारिक विबाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मार ली इस घटना में दोनों की मौत हो गयी है पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गई है।  |  
|   गोण्डा: एडवोकेट महबूब अहमद को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया Posted: 29 Sep 2020 04:37 PM PDT राकेश सिंह गोण्डा  एडवोकेट महबूब अहमद को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया बभनजोत गोन्डा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुसंशा पर  जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के अफजल खान के द्वारा ग्राम पंचायत भावपुर के मजरा रेन्डवलिया निवासी महबूब अहमद एडवोकेट को तीसरी बार गौरा विधानसभा क्षेत्र का अल्पसंख्यक सभा का विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। महबूब अहमद एडवोकेट के नियुक्त होने पर पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह,एम एल सी महफूज खान, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष आनन्द स्वरूप, उर्फ पप्पू यादव,ब्लाक प्रमुख बभनजोत ओमप्रकाश सिंह,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा तसलीम खान,उपजा के जिलाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान, युवा नेता डिम्पल सिंह,जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू, विधानसभा अध्यक्ष गौरा डाक्टर अब्दुस्सलाम,सपा के वरिष्ठ नेता माहिम बाबा, सहित अनेकों ने बधाइयां दी है।  |  
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now.  |  Email delivery powered by Google | 
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |