तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए मुख्यमंत्री जी कितने दिनों का समय सीमा चाहिए क्या अपनी बातों पर विश्वास नहीं है , Omprakash Rajbhar

Posted: 06 Sep 2020 08:14 PM PDT


Lucknow 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर के कहा कि 
yogiadityanath  अधिकारियों को निर्देश दे रहे है कि कोई भी फाइल एक सप्ताह से ज्यादा दिन तक टेबल पर नही रहनी चाहिए जबकि मुख्यमंत्री जी के दफ्तर में 26.05.2018 से सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट की फ़ाइल पड़ी है,आज तक सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाए, 


गंगा घाटों पर गूंजा दो गज की दूरी, मास्क व साफ - सफाई है जरूरी

Posted: 06 Sep 2020 05:01 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

कोरोना से बचाव को घाटों पर चला जागरूकता अभियान 

गंगा घाटों पर गूंजा  दो गज की दूरी, मास्क व साफ - सफाई है जरूरी 

नाविकों और पुरोहितों को बांटे गए मास्क 

पितृपक्ष की वजह से घाटों पर बढ़ती भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण के खिलाफ एहतियात बरतने की अपील करते हुए रविवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने लाउडस्पीकर के माध्यम से कहा कि इसकी सिर्फ एक दवा है - दो गज की दूरी, मास्क पहनना और साफ सफाई । कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए नाविकों , पुरोहितों और पूजन सामग्री बेच रहे दुकानदारों को मास्क का वितरण किया गया । गंगा और घाटों की सफाई के लिए लोगों से अपील कर जागरूक किया गया । श्री गंगाष्टकम का पाठ कर गंगा से कोरोना के जड़ मूल से विनाश के लिए गुहार लगाई गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा और घाटों पर साफ सफाई रखने से हमें कोरोना जैसी कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है । गंगा रूपी भारत की वैभवशाली संपदा का संरक्षण करना अनिवार्य ही नहीं बल्कि अपरिहार्य है ।  कोरोना महामारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय मास्क लगाना व शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना है । राष्ट्र की उन्नति के लिए हमें कोरोना से बचकर अपने परिवार की सुरक्षा भी करनी है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, सहसंयोजक शिवम अग्रहरी रामप्रकाश जायसवाल, सत्यम जायसवाल , नाविक, पुरोहित एवं दुकानदार बंधु उपस्थित रहे । 

राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे / सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत,  सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी , ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी !

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से सूचना जारी , रेलवे की चलेगी कौन कौन सी और गाड़ियां

Posted: 06 Sep 2020 04:57 PM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से सूचना जारी , रेलवे की चलेगी कौन कौन सी और गाड़ियां
 


गोरखपुर 06 सितम्बर 2020  रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से निम्न विषेष गाड़ियों का संचलन 12 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक लिये किया जायेगा। ये गाड़ियां पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल एवं विषेष गाड़ियों के अतिरिक्त है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।
-  05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विषेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23-10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23-27 बजे,बादषाहनगर से 23-42 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00-21 बजे, बुढ़वल से 00-48 बजे, गोण्डा से 2-20 बजे, मनकापुर से 2-+48 बजे] बस्ती से 4-03 बजे, खलीलाबाद से 4-30 बजे, मगहर से 4-44 बजे, सीहापार हाल्ट से 4-54 बजे, सहजनवा से 5-08 बजे, जगतबेला से 5-23 बजे, डोमिनगढ़ से 5-43 बजे] गोरखपुर से 6-35 बजे,गोरखपुर कैंट से   6-50 बजे, चैरी चैरा से 7-10 बजे, गौरीबाजार से 7-22 बजे, देवरिया सदर से 7-42 बजे, भटनी से 8-10 बजे,सलेमपुर से 8-23 बजे,लाररोड से 8-36 बजे,बेल्थरा रोड 8-54 बजे, किड़िहरापुर से 9-21 बजे, इंदारा से 9-42 बजे,मऊ से 10-02 बजे, दुल्लहपुर से 10-28 बजे ,जखनियां से 10-45 बजे] सादात से 11-08 बजे, औंड़िहार से 11-37 बजे, सारनाथ से 12-06 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12-35 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी 13 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17-00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17-12 बजे, औंड़िहार से 17-35 बजे सादात से 17-55 बजे, जखनियां से 18-11 बजे, दुल्लहपुर से 18-23 बजे, मऊ से 18-50 बजे, इंदारा से 19-05 बजे, किड़िहरापुर से 19-18 बजे,बेल्थरा रोड से 19-35 बजे,लाररोड से 19-58 बजे, सलेमपुर से 20-13 बजे,भटनी से 20-45 बजे, देवरिया सदर से 21-+10 बजे, गौरीबाजार से 21-35 बजे,चैरी चैरा से 21-50 बजे, गोरखपुर से 23-05 बजे, डोमिनगढ़ से 23-18 बजे, जगतबेला से 23-32 बजे दूसरे दिन खलीलाबाद से 00-10 बजे, बस्ती से 00-40 बजे, मनकापुर से 01-38 बजे,गोण्डा से 02-20 बजे, बुढ़वल 3-28 बजे, बाराबंकी से 4-17 बजे,गोमतीनगर से 4-52 बजे,बादषाहनगर से 5-05 बजे, लखनऊ सिटी से 5-20 बजे छूटकर लखनऊ जं. 5-45 बजे पहुॅचेगी। 05008/05007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 शयनयान के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-     02571 गोरखपुर-दिल्ली हमसफर विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से प्रत्येक शनिवार,रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 18-45 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 19-31 बजे,नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) से 19-56 बजे, बढ़नी से 20-31 बजे, बलरामपुर से 21-30 बजे,गोण्डा से 22-40 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 1-20 बजे,कानपुर सेन्ट्रल से 02-45 बजे छूटकर दिल्ली 08-50 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02572 दिल्ली-गोरखपुर हमसफर विषेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार,शनिवार एवं रविवार को अगली सूचना तक दिल्ली से 20-00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00-55 बजे,लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 2-30 बजे,गोण्डा से 5-25 बजे बलरामपुर से 6-11 बजे,बढ़नी से 7-18 बजे, नौगढ़ (सिद्धार्थनगर) से 7-50 बजे, आनन्दनगर से 8-20 बजे छूटकर गोरखपुर 9-35 बजे पहुॅचेगी। 02571/02572 गोरखपुर-दिल्ली- गोरखपुर हमसफर विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
-     02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से प्रत्येक शनिवार] एवं सोमवार को अगली सूचना तक गोरखपुर से 06-35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 7-17 बजे,बस्ती से 7-44 बजे] मनकापुर से 8-30 बजे,गोण्डा से 9-05 बजे,बाराबंकी से 10-29 बजे बादषाहनगर से 11-04 बजे, ऐषबाग से 11-50 बजे,उन्नाव से 12-42 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13-22 बजे, पोखरायां से 14-25 बजे, ऊरई से    15-07 बजे, झांसी से 16-55 बजे,ललितपुर से 18-01 बजे] भोपाल से 21-10 बजे, इटारसी से 23-05 बजे] दूसरे दिन घोरा डोंगरी से 00-09 बजे,बेतुल से 00-55 बजे] अमला से 1-22 बजे, पनधुर्ना से 2-19 बजे] नागपुर से 4-00 बजे, सेवाग्राम से 5-00 बजे,हिंगनघाट से 5-40 बजे] चन्द्रपुर से 7-17 बजे बल्हारषाह से 9-10 बजे सिरपुर कागजनगर से 9-59 बजे- बेलमपल्ली से 10-36 बजे मंचेरल से 10-52 बजे, रामगुंडम से 11-03 बजे काजीपेट से 12-27 बजे सिकन्दराबाद से 15-20 बजे बेगमपेट से 15-30 बजे,रायचुर से 20-20 बजे, मंथरालयम रोड से 20-50 बजे,अडोनी से 21-20 बजे, गुन्तकल से 22-20 बजे,अनन्तपुर से 23-50 बजे छूटकर तीसरे दिन यषवन्तपुर से 4-45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 14 सितम्बर] 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को अगली सूचना तक यषवन्तपुर से 17-20 बजे प्रस्थान कर अनन्तपुर से 21-10 बजे,गुन्तकल से 22-35 बजे,अडोनी से 23-15 बजे, मंथरालयम रोड 23-55 बजे,दूसरे दिन रायचुर से 00-25 बजे, बेगमपेट से 06-25 बजे,सिकन्दराबाद से 7-20 बजे, काजीपेट से 9-16 बजे,रामगुंडम से 10-30 बजे,मंचेरल से 11-00 बजे, बेलमपल्ली से 11-40 बजे, सिरपुर कागजनगर से    12-07 बजे,बल्हारषाह से 13-25 बजे, चन्द्रपुर से 13-45 बजे] हिंगनघाट से 14-55 बजे,सेवाग्राम से   15-35 बजे, नागपुर से 17-10 बजे, पनधुर्ना से 18-25 बजे,अमला से 19-35 बजे] बेतुल से 19-50 बजे, घोरा डोंगरी से 20-30 बजे, इटारसी से 22-20 बजे,तीसरे दिन भोपाल से 00-05 बजे, ललितपुर से   3-07 बजे] झांसी से 4-28 बजे,ऊरई से 5-56 बजे,पोखरायां से 6-35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 8-20 बजे, उन्नाव से   8-44 बजे ,ऐषबाग से 10-03 बजे, बादषाहनगर से 10-23 बजे, बाराबंकी से 11-05 बजे, गोण्डा से 12-25 बजे,मनकापुर से 12-51 बजे, बस्ती से 13-47 बजे खलीलाबाद से 14-11 बजे छूटकर गोरखपुर 15-05 बजे पहुॅचेगी। शनिवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विशेष गाड़ी एवं सोमवार को 02592 यषवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04,शयनयान श्रेणी के 11,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे जबकि सोमवार को 02591 गोरखपुर-यषवन्तपुर विशेष गाड़ी एवं वृहस्पतिवार को 02592 यषवन्तपुर- गोरखपुर विशेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-    05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी 12 सितम्बर,2020 से अगली सूचना तक गोरखपुर से प्रतिदिन 22-45 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23-13 बजे, गौरीबाजार से 23-26 बजे, देवरिया  सदर से 23-45 बजे,दूसरे दिन भटनी से 00-20 बजे,सलेमपुर से 00-33 बजे] बेल्थरा रोड से 1-01 बजे, इंदारा से 1-27 बजे, मऊ से 1-50 बजे, दुल्लहपुर से 2-33 बजे,औंड़िहार से 3-37 बजे,वाराणसी सिटी से 4-18 बजे, वाराणसी से 4-35 बजे,मंडुवाडीह से 5-00 बजे,भुल्लनपुर से 5-05 बजे, माधोसिंह से 5-52 बजे ज्ञानपुर रोड से 6-10 बजे,हंडिया खास से 6-59 बजे, प्रयागराज रामबाग से 8-22 बजे, प्रयागराज से 8-45 बजे,भरवारी से 09-20 बजे, सिराथु से 9-38 बजे खागा से 10-00 बजे, फतेहपुर से 10-30 बजे, बिन्दकी रोड से 10-54 बजे,कानपुर सेन्ट्रल से 11-55 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 13-20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक कानपुर अनवरगंज से प्रतिदिन 16-40 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 17-00 बजे, बिन्दकी रोड से 17-45 बजे,फतेहपुर से 18-15 बजे] खागा से 18-42 बजे,सिराथु से 19-05 बजे, भरवारी से 19-25 बजे, प्रयागराज से 21-10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 21-20 बजे, हंडिया खास से 22-10 बजे,ज्ञानपुर रोड से 22-40 बजे, माधोसिंह से 23-00 बजे, भुल्लनपुर 23-59 बजे, अगले दिन मंडुवाडीह से 00-08 बजे, वाराणसी से 00-35 बजे, वाराणसी सिटी से 00-45 बजे,औंड़िहार से 1-22 बजे, मऊ जं. 2-25 बजे, बेल्थरा रोड से 3-06 बजे, सलेमपुर से 3-50 बजे, भटनी से 4-25 बजे,देवरिया सदर से 4-45 बजे, गौरी बाजार से 5-20 बजे, चैरी चैरा से 5-35 बजे छूटकर गोरखपुर 6-55 बजे पहुॅचेगी। 
05004/05003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपूर विषेष गाड़ी में एस.एल.आर. के 02,सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
  


                                                      

ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ जी के आदर्शो को सदैव राष्ट्र अनुसरण करेगा:-कमलेश पासवान

Posted: 06 Sep 2020 08:33 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ जी के आदर्शो को सदैव राष्ट्र अनुसरण करेगा:-कमलेश पासवान


बांसगांव लोकसभा के भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने आज गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंच कर ब्रह्मलीन महंत द्विग्विजयनाथ जी महाराज और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किए।
महंथ द्विग्विजयनाथ जी के 51वीं और पूर्व सांसद व राष्ट्र संत ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ जी के छठे पुण्यतिथि पर बांसगांव लोकसभा के भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंच कर ब्रह्मलीन महंत द्विग्विजयनाथ जी महाराज और पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत श्री पासवान ने कहा कि गोरक्षपीठ के महंथ व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलते हुये अयोध्यानागरी में हिदू धर्म के आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम जी की स्थापना सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशानिर्देश में  विकास के पथ पर सदैव अग्रणी हो रहा है यही हम सभी का राष्ट्रीय स्तर पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

सांसद रवि किशन हुए ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के श्रद्धांजलि सभा में शामिल

Posted: 06 Sep 2020 07:25 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

सांसद रवि किशन हुए ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ के श्रद्धांजलि सभा में शामिल  


गोरखपुर,6 सितम्बर । रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हिस्सा लिया।
 सांसद रवि किशन ने कहा कि 
महंत जी का जीवन ही लोककल्याण के लिए था।उन्होंने हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए संघर्ष किया।वे  आमजन में लोकप्रिय और मृदुभाषी थे।लोगों से जब भी मिलते तो ' का पठ्ठे   का हाल बा'   कहकर उनका हाल चाल पूछते,जो लोगों को दिलोंं से जोड़ता था।

योग व दर्शन के मर्मज्ञ महंतजी के राजनीति में आने का मकसद हिंदू समाज की कुरीतियों को दूर करना और राम मंदिर आंदोलन को गति देना रहा है। हिन्दू धर्म में ऊंच-नीच दूर करने के लिए उन्होंने लगातार सहभोज के आयोजन किए। इसके लिए उन्होंने बनारस में संतों के साथ डोमराजा के घर जाकर भोजन किया और समाज की एकजुटता का संदेश दिया।

हिंदू समाज की एकता ही उनके प्रवचन के केंद्र में होती थी। वह मूलत: इतिहास और रामचरितमानस का सहारा लेते थे। श्रीराम का शबरी, जटायु, निषादराज व गिरीजनों से व्यवहार का उदाहरण देकर दलित-गरीब लोगों को गले लगाने की प्रेरणा देते रहे।

आज आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा में हमें उन्हें याद करने के साथ साथ उनके विचारो ,उनके आदर्शो को भी आत्मसात करना होगा।

कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के PRO से एक करोड़ की रंगदारी,मांगी गई नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज

Posted: 06 Sep 2020 07:02 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

कैबिनेट मंत्री  रमापति शास्त्री के PRO से  एक करोड़ की रंगदारी,मांगी गई नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज

गोण्डा। समाज़ कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के जन सम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश दूबे को मोबाइल पर मैसेज भेज कर एक करोड़ रुपए की मांग की गई है। रुपए न देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी गई है।

इस मामले में श्री दूबे की तहरीर पर शनिवार को नवाबगंज  पुलिस द्वारा मुक़दमा दर्ज करते हुए मामले की जांच  शुरू की है। तहरीर के अनुसार बीते 26 अगस्त को दिन मे ग्यारह बजकर 29 मिनट पर मोबाइल नम्बर 9151320800से 1819004855 पर  श्री दूबे के मोबाइल पर टैक्स मैसेज आया जिसमे एक करोड़ रूपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी इसके पढ ही रहे थे कि दोबारा फोन आ गया लेकिन आवाज नही आयी।इस धमकी का मैसेज आया था।इसके फ़ौरन बाद मैसेज भेजने वाले व्यक्ति द्वारा फोन भी किया गया था पर निजी व्यस्तता के चलते काल अटैण्ड नही हो पाया था। मैसेज पढ़ने के बाद जब पीआरओ द्वारा मैसेज भेजने वाले के नंबर पर काल किया तो मोबाइल स्वीच आफ था। जो अब तक बंद चल रहा है।

अपनी माँ भाभी और दो भतीजों सहित पांच लोगों पर धारदार हथियार से बोला हमला भाभी की हुई मौत आरोपी फरार

Posted: 06 Sep 2020 06:59 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

अपनी माँ भाभी और दो भतीजों सहित पांच लोगों पर धारदार हथियार से बोला  हमला भाभी की हुई मौत आरोपी फरार

गोण्डा। नगरकोतवाली क्षेत्र में देर शाम को  सगे बेटे ने अपनी माँ भाभी और दो भतीजो सहित पांच लोगों पर धारदार हथियार बाँके  से हमला कर दिया जिस में भाभी की मौत हो गई और मां दो भतीजो की  हालत गम्भीर बनी हुई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक  अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ मौके पर पहुचे है आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा है,एस पी ने आरोपी पर रासुका लगाने की बात कही है। 
नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास वार्ड संख्या  प्रथम कालोनी  निवासी मकान संख्या 517  भानू यादव के घर पर शनिवार देर शाम उसके सगे भाई पंकज यादव  ने छत  पर खेल रहे भतीजा 3 वर्षीय अनुभव यादव,8वर्षीय आयुष यादव पर धार दार बाके से  हमला करने लगा। बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने के लिए  दौड़ी उस की भाभी 30 वर्षीय रेनू यादव और मां  60 वर्षीय राजवंती पत्नी राम मूर्ति यादव पर हमला कर दिया। जिस में चारो बुरी तरह से घायल हो गए। चिल्लाने की  आवाज सुनकर  बचाने के लिए  दौड़े  वही के  राजनाथ शुक्ला पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद फरार हो गया । घर पर आसपास के तमाम लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोग  घायल अवस्था मे चारो लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया।  डॉक्टर एम के गुप्ता ने  रेनू को देखने के बाद  मृत्यु घोषित कर दिया। अनुभव और  राजवंती की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस फरार  आरोपी पंकज यादव  की तलाश कर रही है।पुलिस को आरोपी के द्वारा जिस बाँके से हमला किया था उसे बरामद कर लिया है। 
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया है कि घायलो को होश में आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण के बारे में सही तरीके से पता चल पावेगा वैसे अब तका जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार पंकज की शादी नही हो रही थी शायद इसको लेकर परिवार में अक्सर कुछ विवाद हुआ करता था। मामले की जांच की जा रही है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा तथा उसके ऊपर रासुका लगाया जयेगा। 

मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 06 Sep 2020 06:56 AM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार 
    
      पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन पर अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.09.2020 को प्र0नि0 अवधेश कुमार थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 328/20 धारा 363,366,366क,376  धारा 5/6, 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1. लवकुश यादव पुत्र राजाराम यादव नि0 पूरेशुक्ल मजरे बहोरखा थाना मुसाफिरखाना को तिराहा पटई का पुरवा हाईवे के पास से तथा अभियुक्त 2.अजय मिश्रा पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा नि0 बूबूपुर थाना जगदीशपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना मुसाफिरखाना पुलिस चुकी
 द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

Post Bottom Ad

Pages