Pradesh Police Activity |
| दोहरी हत्याकांड या अधंविश्वासवश में दी गई नरबलि एक अनसूलझी पहेली Posted: 06 Sep 2020 07:57 AM PDT अभिषेक आइजक शहड़ोल। जिला मुख्यालय से लगे कुछ ही दूरी पर ग्राम हर्री मे एक घटना घटी जो दिल दहला देने वाली घटना थी जो पुरे आस पास के क्षेत्रों में अभी तक सनसनी फैली हुई थी। मामला पिछले माह 28 अगस्त को डबल मर्डर एक ही परिवार के पिता- पुत्र के सनसनीखेज घटना से पूरे ईलाके में दहशत फैल गई थी। सोहागपुर थाना ईलाके के ग्राम हर्री में रहनें वाले सुशील यादव पिता और सूरज यादव पुत्र की धारदार हथियारों से हत्या कर उनके घर से थोड़ी ही दूर पर खून से लथपथ लाश मिली थी। दोनों मृतकों के हाथ पीछे से बंधे हुये थे। मसलन उक्त हत्याये किसी अंधविश्वास के वशीभूत दी गई नरबलि तो नहीं। जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि अपराधियों नें इस घटना को कितनी बेरहमी से अंजाम दिया होगा। पुलिस विभाग का सराहनीय कार्य इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। और हर एंगल पर पुलिस अपनी जांच कर रही थी और आखिर सफ़लता मिल हि गई। इसी दौरान जब पुलिस को पता चला कि मृतक सुशील गांजे के लत मे दिन भर डुबा रहेता था उसके कई ऎसे साथी थे जिसके कारण असामाजिक तत्वों का मृतकों के घर आना-जाना भी लगातार बना रहता था। इसी दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि घटना की रात पास के ही ग्राम हरदी का रहनें वाला बदमाश कोमल यादव घटना के बाद से ही फरार हैं अपनें कुछ साथियों के साथ देखा गया है और पता लगते ही पुलिस नें कोमल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसनें अपनें साथियों अनिल यादव , पिंटू यादव , और एक नाबालिक साथी के साथ पूरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही आरोपी के पास से मृतकों के घर से लूटी गई सामग्रियां और कुछ नगद सहित घटना में प्रयुक्त हथियार व एक वाहन भी जप्त कर लिया है। वहीं नाबालिक आरोपी नें भी अपनें पिता के सामनें अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अभी तक दो गिरफ्तार दो फरार दो फरार आरोपियों पिंटू व अनिल की पुलिस लगातार तलाश कर रही है साथ ही इनपर पांच – पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई है। पुलिस नें कहा है कि जल्द से जल्द ही यह आरोपी भी उनकी गिरफ्त में होगें। |
| झगराखण्ड पुलिस की कड़ी कार्यवाही । Posted: 06 Sep 2020 04:18 AM PDT प्रदीप कुशवाहा कोरिया (झगराखण्ड) पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के आदेशानुसार हमेशा की तरह अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिस के पालन में एसडीओपी कर्ण कुमार उइके के नेतृत्व में झगड़ाखांड थाना प्रभारी विजय सिंह पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 4/9/2020 को मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को पकड़ा जो कि यह दोनों व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 डीजे 7278 से खूँगापानी की तरफ से झगड़ाखांड की ओर महुआ शराब बिक्री करने के लिए आ रहे थे मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी किया गया यह दो व्यक्ति लेदरीघाट होकर मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोककर नाम और पता पूछा गया एक ने अपना नाम कृष्णा एवं राजेश साहू निवासी झगड़ाखांड बताया जिनके कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर दो नग 5 लीटर वाला सफेद प्लास्टिक जरकिन के अंदर 5,5 लीटर महुआ शराब लगभग 10 लीटर भरा हुआ था गाड़ी में पीछे बैठने वाला व्यक्ति के पास 5 लीटर वाला एक पीले रंग का जरकिन ओर सफेद रंग के जरकिन मैं 5, 5 लीटर महुआ शराब भरा हुआ मिला करीब 10 लीटर अवैध शराब दोनों आरोपियों से 4 जरकिन में कुल 20 लीटर महुआ शराब मिला जिसकी कीमत लगभग 2400/-रुपये आंकी गयी है। आरोपियों के विरुद्ध 34(2) 46 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई समस्त कार्यवाही में झगड़ाखांड थाना प्रभारी विजय सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बागिस, जेंडर तिर्की, आरक्षक संजय पांडे, कमलेश साहू, राजेश मिश्रा, ललित यादव, एवं नगर सैनिक उमाशंकर मिश्रा भूपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही। |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |

